शुक्रवार, 8 सितंबर 2017

बाड़मेर,पुलिस सकारात्मक सोच के साथ अपराध रोकने को प्रभावी कार्रवाई करेंःकटारिया



बाड़मेर,पुलिस सकारात्मक सोच के साथ अपराध रोकने को प्रभावी कार्रवाई करेंःकटारिया
बाड़मेर, 08 सितंबर। अपराध रोकने के लिए पुलिस सकारात्मक सोच के साथ प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई करें। प्रकरणांे की जांच के दौरान एफएसएल टीम का प्राथमिकता से इस्तेमाल किया जाए। ताकि पीडि़त को त्वरित गति से राहत मिल सके। नियमित रूप से समीक्षा करते हुए कमियांे को दूर करने का प्रयास करें। गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे बाड़मेर एवं जैसलमेर के पुलिस अधिकारियांे की समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही। इस दौरान शिक्षा राज्य मंत्री प्रो.वासुदेव देवनानी भी मौजूद रहे।

इस दौरान गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि अपराधांे को नियंत्रित करने के लिए जन प्रतिनिधि सकारात्मक सहयोग करें। उन्हांेने कहा कि दर्ज होने वाले प्रकरणांे की प्राथमिकता से जांच की जाए। यह प्रयास किया जाए कि कोई अपराधी छूटे नहीं और निर्दाेष फंसे नहीं। उन्हांेने कहा कि सुधार की सदैव गुजाइंश रहती है, ऐसे मंे सुधार के साथ बेहतरीन कार्य पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए। उन्हांेने कहा कि प्रदेश मंे अगस्त माह तक 9 फीसदी कमी दर्ज की गई है। ऐसा सबके प्रयासांे से हो पाया है। उन्हांेने बाड़मेर एवं जैसलमेर के पुलिस अधिकारियांे को बेहतरीन प्रयास करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि पुलिस मंे भर्ती होने वाले युवाआंे को अंवेक्षण संबंधित प्रशिक्षण दिलाया जाए। उन्हांेने कार्य के प्रति लापरवाही बरतने वाले एवं अपेक्षा के अनुरूप परिणाम नहीं देने वाले पुलिस कार्मिकांे के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि नियमित रूप से मालखाना निस्तारित करने के साथ बंदियांे की पेशियां निर्धारित समय पर करवाई जाए। उन्हांेने कहा कि प्रत्येक माह मंे एक-दो बार नाकेबंदी की जाए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी भी फील्ड मंे रहे। उन्हांेने सीएलजी को मजबूत करने के साथ पुलिस अधिकारियांे को नियमित रूप से जन सुनवाई आयोजित करने के निर्देश दिए। इस मौके पर गृहमंत्री ने कानून व्यवस्था, अपराध के साथ ही पेडिंग मामलों के बारे में चर्चा कर फीडबेक लिया और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।

इस दौरान राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी ने कहा कि पुलिस बेहतरीन कार्य कर रही है। उन्हांेने कहा कि भ्रष्टाचार को रोकने के लिए समन्वित प्रयास करने होंगे। उन्हांेने पुलिस थानांे का परिसीमन करवाकर आमजन को राहत दिलाने की जरूरत जताई। सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने कहा कि गरीब व्यक्ति को न्याय दिलाने के लिए दर्ज होने वाले मामलांे मंे सही जांच की जाए। उन्हांेने कु्रड आयल प्रकरण की जांच करवाने के साथ अवैध खनन के मामलांे मंे प्रभावी कार्रवाई करवाने का अनुरोध किया। बैठक मंे संसदीय सचिव लादूराम विश्नोई ने रामजी का गोल पुलिस चौकी मंे कार्मिकांे की नियुक्ति एवं मेगा हाइवे पर गडडों से हादसे होने की आशंका जताई। पुलिस महानिरीक्षक हवासिंह घुमरिया ने कहा कि समीक्षा बैठक के दौरान दिए गए निर्देशांे की पालना सुनिश्चित करने के साथ बेहतरीन कार्य करने का प्रयास किया जाए। उन्हांेने कहा कि लापरवाही बरतने वाले कार्मिकांे के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाएगी। उन्हांेने उपस्थित होने वाले जन प्रतिनिधियांे एवं अधिकारियांे का आभार जताया। इससे पहले बाड़मेर एसपी डा.गगनदीप सिंगला एवं जैसलमेर एसपी गौरव यादव ने संबंधित जिलांे मंे अपराध की स्थिति एवं पुलिस की ओर से विभिन्न प्रकरणांे मंे की गई कार्रवाई के बारे मंे विस्तार से प्रस्तुतिकरण दिया। उन्हांेने बताया कि पुलिस की ओर से विभिन्न प्रकार के नवाचार किए गए है। बैठक मंे जैसलमेर जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, बाड़मेर जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, विधायक कैलाश चौधरी, हमीरसिंह भायल, मेवाराम जैन, तरूणराय कागा, छोटूसिंह भाटी, यूआईटी चैयरमैन डा.प्रियंका चौधरी, नगर परिषद बाड़मेर के सभापति लूणकरण बोथरा, जैसलमेर नगर परिषद की सभापति कविता खत्री, बालोतरा के सभापति रतन खत्री, पुलिस जबावदेही समिति के मदनसिंह, रूपसिंह राठौड़ समेत विभिन्न जन प्रतिनिधियांे ने पुलिस की गतिविधियांे के संबंध मंे सुझाव दिए। इस दौरान विधायक तरूणराय कागा समेत कई जन प्रतिनिधियांे ने चौहटन रूट पर चलने वाली रोडवेज की बसांे को बाड़मेर शहर मंे प्रवेश देने का मामला उठाया। बैठक के दौरान शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह, जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते समेत विभिन्न जन प्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

टास्क फोर्स की बैठक आज
बाड़मेर, 8 सितंबर। सघन मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम एवं उप राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस (पल्स पोलियों अभियान 17 सितम्बर, 2017) के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला टास्क फोर्स की बैठक जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता में 9 सितंबर को प्रातः 11.30 बजे कलेक्ट्रट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. कमलेश चौधरी ने दी।

राजस्थान निर्यात पुरस्कार योजना के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित
बाडमेर, 8 सितम्बर। जिले के उत्कृष्ठ निर्यातकों को उनकी एक्पोर्ट परफोरमेन्स के आधार पर चयनित करने एवं पुरूस्कृत करने के उद्देश से राजस्थान निर्यात पुरस्कार योजना के अन्तर्गत वितीय वर्ष 2015-16 एवं 2016-17 में किये गये निर्यात के आधार पर अलग-अलग वर्षवार आवेदन पत्र आमन्त्रित किए गए है।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबनधक के.सी. सैनी ने बताया कि योजनान्तर्गत आवेदक इकाई जिस वर्ष के लिये आवेदन कर रही है यदि वह इकाई आवेदन वर्ष के पूर्व में दो वर्षो में चयनित है तो उस इकाई को उस वर्ष के लिए पात्र नहीं माना जाएगा। आवेदन पत्र जिला उद्योग कार्यालय बाडमेर एवं विभागीय वेबसाईटीजजचरूध्पदकनेजतपमेण् तंरंेजींदण् हवअण्पदध् बवदजमदजध्पदकनेजतपमेध्कवपण्ीजउस पर उपलब्ध है। आवेदन पत्र दो प्रतियों में स्व प्रमाणित कर 10 अक्टूबर, 2017 तक जिला उद्योग केन्द्र कार्यालय में जमा कराए जा सकते है।



जिला विधिक चेतना समिति का गठन

बाडमेर, 8 सितम्बर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण विनियम 1999 के विनियम 49 के बाध्यकारी प्रावधानों की पालना में जिला विधिक चेतना समिति का गठन किया गया है।

अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सैशन न्यायाधीश) बालोतरा मदन गोपाल व्यास ने बताया कि इसमंे जिला एवं सैशन न्यायाधीश बालोतरा पदेन अध्यक्ष, अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन बालोतरा पदेन सदस्य, पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बालोतरा पदेन सचिव, जिला समाज कल्याण अधिकारी पदेन सदस्य, जन सम्पर्क अधिकारी पदेन सदस्य, राजेन्द्रपालसिंह अधिवक्ता, कैलाश चन्द्र माहेश्वरी अधिवक्ता, ओम प्रकाश बांठिया सी.ए., सदस्य, सीमा मण्डोत अधिवक्ता महिला सदस्य, बाबुलाल मेघवाल अधिवक्ता अनुसूचित जाति सदस्य, मेवाराम भील अधिवक्ता अनुसूचित जन जाति सदस्य होंगे।

बाड़मेर,गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरूरतःदेवनानी



बाड़मेर,गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरूरतःदेवनानी
बाड़मेर, 08 सितंबर। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। सरकारी विद्यालयों में शैक्षणिक उन्नयन के लिए जनप्रतिनिधि और अधिकारी मिलकर मिशन की भावना से अपना रचनात्मक योगदान दें। शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने शुक्रवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल स्कूल सलाहकार समिति की बैठक के दौरान यह बात कही।

शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार ने सभी जिलों में स्कूल सलाहकार समिति का गठन इस उद्देश्य से किया है कि जनप्रतिनिधि, अधिकारी, शिक्षाविद्, अभिभावक एवं स्कूली शिक्षा के विशेषज्ञ साथ-साथ कार्य करते हुए सरकारी विद्यालयों के सुदृढ़ीकरण में अपनी सक्रिय भूमिका निभा सकें। उन्होंने समिति सदस्यों से आग्रह किया कि वे प्रतिमाह कम-से-कम एक विद्यालय में जाए तथा व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए अपने सुझाव दें। शिक्षा राज्यमंत्री ने शिक्षा अधिकारियों को निर्देंश दिए कि वे अपने ब्लॉक के विद्यालयों में सुविधाओं के विकास के लिए लक्ष्य तय कर कार्य करें। उन्होंने मॉनिटरिंग कमेटी की बैठकों का समय पर आयोजन सुनिश्चित करने के साथ शिक्षा विभाग के सभी कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने के निर्देंश दिये। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में कार्यरत प्रधानाचार्यों एवं अध्यापकों के कार्यों का मूल्यांकन, बच्चों के परीक्षा परिणाम के आधार पर होगा।

शिक्षा राज्यमंत्री ने देवनानी ने कहा कि विद्यालयांे मंे कक्षा कक्ष निर्माण के लिए नाबार्ड से 2.50 करोड़ का ऋण लिया गया है। उन्हांेने कहा कि आगामी समय मंे शिक्षकांे की कमी पूरी हो जाएगी। उन्हांेने बताया कि शिक्षक भर्ती 2013 की काउसंलिंग होने से 8 हजार शिक्षकांे की नियुक्ति होगी। इसी तरह द्वितीय श्रेणी के 9 हजार तथा लेवल द्वितीय की विज्ञप्ति जारी कर 7500 शिक्षकांे की भर्ती की जाएगी। उन्हांेने कहा कि शाला दर्शन एवं विद्यार्थियांे की मांग के अनुसार बीएड एवं एसटीसी करने वाले विद्यार्थियांे को विद्यालय का आवंटन किया जाएगा। बैठक के दौरान राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी, संसदीय सचिव लादूराम विश्नोई, सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी, जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, विधायक मानवेन्द्रसिंह, हमीरसिंह भायल, कैलाश चौधरी समेत विभिन्न जन प्रतिनिधियांे एवं समिति सदस्यांे ने सुझाव दिए। इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि विद्यालयांे मंे आधारभूत सुविधाआंे के विकास के लिए माध्यमिक स्कूलांे मंे 3.69 करोड़ एवं प्राथमिक विद्यालयांे के लिए 18 लाख की राशि स्वीकृत की गई है। उन्हांेने कहा कि बाड़मेर जिले मंे जन प्रतिनिधियांे की ओर से शैक्षणिक सुविधाएं मुहैया कराने के लिए समुचित सहयोग किया जा रहा है। बैठक के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एवं प्रारंभिक शिक्षा के अलावा समिति के गैर सरकारी सदस्य, शिक्षाविद एवं स्कूली शिक्षा के विशेषज्ञ मौजूद रहें।

बाडमेर,आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध अभियान 4 प्रकरण दर्ज, 131 बोतल बीयर एवं 20 बोतल देशी शराब जब्त



बाडमेर,आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध अभियान

4 प्रकरण दर्ज, 131 बोतल बीयर एवं 20 बोतल देशी शराब जब्त


बाडमेर, 8 सितम्बर। आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध अभियान के दौरान जिले में 4 प्रकरण राजस्थान आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत दर्ज किए गये, जिनमें 131 बोतल बीयर एवं 20 बोतल देशी मदिरा जब्त की गयी। चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

जिला आबकारी अधिकारी देवेन्द्र दशोरा ने बताया कि अभियान के दौरान मदिरा दुकान अनुज्ञाधारियों द्वारा अनुज्ञा पत्र की शर्तो का उल्लंघन करने पर 5 दुकानों के अनुज्ञाधारियों के विरूद्ध अनुज्ञा पत्र की शर्तो के उल्लंघन के अभियोग दर्ज किये गये।

बाड़मेर शहीद दिवस आज ग्रुप फ़ॉर पीपल शहीद स्थल पर करेगा विशाल रक्तदान शिविर,शहीदों के परिजनों का सम्मान।।

बाड़मेर शहीद दिवस आज   ग्रुप फ़ॉर पीपल शहीद स्थल पर करेगा विशाल रक्तदान शिविर,शहीदों के परिजनों का सम्मान।।

बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फ़ॉर पीपल नौ सितंबर शहीद दिवस पर  रेलवे स्टेशनं गडरारोडपर  विशाल रक्तदान शिविर आयोजित करेगा साथ ही शहीद हुए  1 7 जनों के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा। ।

ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया कि  भारत पाक युद्ध के दौरान शहीद हुए 17 रेलवे कर्मचारी शहीदों की याद में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।साथ ही समस्त 17 शहीदों के वीरांगनाओ  और  परिवार जनों को सम्मानित किया जाएगा। ।समारोह में ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठोड सहित कई लोग मौजूद रहेंगे ,उन्होंने बताया कि रक्तदान शिविर में शहीद परिवार   के साथ रेलवे यूनियन,मजदूर संघ,सीमा सुरक्षा बल, रामसर ,गगरिया ,गडरा ,जयसिंधर आदि गाँवो के ग्रामीण रक्तदान करेंगे ,  युद्ध के दौरान साहसिक कार्यो को अंजाम देते हुए जिले के रेलवे कर्मचारियो के साथ बड़ी  संख्या में सिविलियन भी शहीद हुए थे।। 

गुरुवार, 7 सितंबर 2017

बाड़मेर शहीद दिवस पर रक्त दान शिविर के बेनर्स का विमोचन किया गडरा में

बाड़मेर शहीद दिवस पर रक्त दान शिविर के बेनर्स का विमोचन किया गडरा में 



बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फ़ॉर पीपल द्वारा 9 सितंबर को शहीद दिवस पर गडरा रॉड शहीद स्मारक स्थल पर आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर के बेनर्स का विमोचन गडरा रोड में विकास अधिकारी गणपत लाल सुथार  द्वारा किया गया।इस अवसर पर सुथार ने कहा की भारत पाक युद्ध के शहीदों को रक्तदान शिविर सच्ची श्रद्धांजलि हैं।उन्होंने कहा कि देश की खातिर जान गंवाने वाले रेलवे शहीद पूरी तरह उपेक्षित हैं।उन्होंने कहा कि ग्रुप द्वारा शहीद परिवारो को सम्मानित करने की पहल सराहनीय हैं।  इस अवसर पर ग्रुप के शेखर माहेश्वरी,शेर सिंह सोढा तामलोर,पुर सिंह राठौड़,सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।।रक्तदान  के प्रति लोगो का उत्साह देखते बन रहा हैं।सुखदेव ,प्रेम सिंह सोढा,वीरम सिंह,जय कुमार भूतड़ा,कपिल भूतड़ा,शंकर शनगीपुर,शेखर भूतड़ा,पेमाराम,सलीम खान सहित ग्रामीण उपस्थित थे ,

ग्रुप सदस्यों ने रामसर ,गगरिया और गडरारोड में आम जन से मिलकर रक्तदान शिविर में सहयोग की अपील की ,ग्रामीण इलाको में  के प्रति उत्साह  देखा गया ,खासकर युवा वर्ग  प्रति सहयोग की भावना के साथ जुड़े इसी तरह रामसर मुख्यालय पर सवाई सिंह राठौड़,शंकर लाल खत्री सहित मौजिज लोगो ने बेनर का विमोचन किया।गागरिया में हसन खान समेजा,रोशन खान अजबानी ने ग्रामीणों के साथ बेनर का विमोचन किया।

इसी तरह बाड़मेर में ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठोड ने बैनर का विमोचन किया  संयोजक चन्दन सिंह भाटी,महेश पनपालिया,नरेंद्र खत्री ,मदन बारूपाल ,आदिल भाई, राजेन्द्र लहुआ,आईदान सिंह इन्दा,महेंद्र सिंह तेजमालता,आसाराम,जसवंत सिंह चौहान,रमेश सिंह इन्दा,विरमाराम सहित ग्रुप के कई सदस्य उपस्थित थे।।

बाड़मेर शहीद दिवस पर रक्त दान शिविर के बेनर्स का विमोचन ।। उपेक्षित रेलवे शहीदों को रक्तदान शिविर सच्ची श्रद्धांजलि राठौड़

बाड़मेर शहीद दिवस पर रक्त दान शिविर के बेनर्स का विमोचन ।।

उपेक्षित रेलवे शहीदों को रक्तदान शिविर सच्ची श्रद्धांजलि राठौड़

बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फ़ॉर पीपल द्वारा 9 सितंबर को शहीद दिवस पर गडरा रॉड शहीद स्मारक स्थल पर आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर के बेनर्स का विमोचन ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़ द्वारा किया गया।इस अवसर पर राठौड़ ने कहा की भारत पाक युद्ध के शहीदों को रक्तदान शिविर सच्ची श्रद्धांजलि हैं।उन्होंने कहा कि देश की खातिर जान गंवाने वाले रेलवे शहीद पूरी तरह उपेक्षित हैं।उन्होंने कहा कि ग्रुप द्वारा शहीद परिवारो को सम्मानित करने की पहल सराहनीय हैं। इस अवसर पर संयोजक चन्दन सिंह भाटी,महेश पनपालिया,नरेंद्र खत्री ,मदन बारूपाल ,आदिल भाई, राजेन्द्र लहुआ,आईदान सिंह इन्दा,महेंद्र सिंह तेजमालता,आसाराम,जसवंत सिंह चौहान,रमेश सिंह इन्दा,विरमाराम सहित ग्रुप के कई सदस्य उपस्थित थे।।ग्रुप सदस्यों ने रामसर ,गगरिया और गडरारोड में आम जन से मिलकर रक्तदान शिविर में सहयोग की अपील की ,ग्रामीण इलाको में  के प्रति उत्साह  देखा गया ,खासकर युवा वर्ग  प्रति सहयोग की भावना के साथ जुड़े।गडरारोड में विकास अधिकारी गणपत लाल सुथार ने बेनर का विमोचन किया इस अवसर पर ग्रुप के शेखर माहेश्वरी,शेर सिंह सोढा तामलोर,पुरसिंह राठौड़,सुखदेव ,प्रेम सिंह सोढा,वीरम सिंह,जय कुमार भूतड़ा,कपिल भूतड़ा,शंकर शनगीपुर,शेखर भूतड़ा,पेमाराम,सलीम खान सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।।रक्तदान  के प्रति लोगो का उत्साह देखते बन रहा हैं।



बाड़मेर 1965 के युद्ध वीर शहीदों के नाम रिकार्ड में सम्मानजनक करने को ग्रुप फ़ॉर पीपल की पहल

बाड़मेर 1965 के युद्ध वीर शहीदों के नाम रिकार्ड में सम्मानजनक करने को ग्रुप फ़ॉर पीपल की पहल

बाड़मेर भारत पाकिस्तान के मध्य 1965 और 1971 में हुए युद्ध के दौरान शहीद हुए 17 रेलवे कार्मिक शहीदों के नाम रिकॉर्ड में सम्मानजनक करने को लेकर ग्रुप फ़ॉर पीपल आगे आया।ग्रुप द्वारा देश के प्रधानमंत्री को इस बारे में अवगत कराने के साथ मुद्दा उच्च स्तर पर उठाया जाएगा।ग्रुप फ़ॉर पीपल अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़ ने बतायाकि देश की रक्षार्थ अपने प्राण न्योछावर करने वाले बाड़मेर जिले के शहीदों के नाम रिकॉर्ड में अपमानजनक रूप से दर्ज हैं।उन्होंने बताया कि देश की रक्षा करते हुए शहीदों को भी अगर हम सम्मान नही दे सकते तो यह दुर्भाग्यपूर्ण ह्योग।उन्होंने बताया कि बाड़मेर जिले में भारत पाक युद्ध के दौरान बम बारी और रेल पटरियां ठीक करते शहीद हुए 17 शहीदों के नाम रिकॉर्ड में सम्मानजनक रूप से दर्ज नही हैं।

: युद्ध मे पाकिस्तानी बमबारी से शहीद हुए शहीदों के नाम निम्न प्रकार अपमानजनक रूप से दर्ज है।इनमे शहीद माला पुत्र रूपा, भंवरिया पुत्र जोरा, मघा पुत्र उम्मेदा,हुकमा पुत्र जगमाल,चीमा पुत्र प्रह्लाद,करना पुत्र गुल्ला,रावत पुत्र हिमता, लाला पुत्र अनदा ,जेहा पुत्र खंगार इन नामो का दुरुस्तीकरण कर सम्मानजनक रूप से दर्ज करने तथा शहीद चुन्नीलाल,माधो सिंह,चिमन सिंह के पिता का नाम साथ दर्ज नही है।उन्होंने बताया कि शहीद के प्रति आमजन की आस्था और श्रद्धा जुड़ी हैं।लम्बे समय से शहीदों के परिजन शहीदों के नामो के दुरुस्तीकरण की मांग कर रहे हैं। शहीदों का अपमान सहन नही होगा।उन्होंने बताया कि जल्द प्रधानमंत्री,रक्षा मंत्री,ग्रह मंत्री सहित मुख्यमंत्री को इस बारे में अवगत कराया जाएगा।ग्रुप सदस्य शहीदों के नामो के दुरुस्तीकरण को लेकर प्रधानमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सुपुर्द करेगा।

बाड़मेर प्रधानाध्यापकों की प्रथम वाक्पीठ का शुभारंभ



बाड़मेर  प्रधानाध्यापकों की प्रथम वाक्पीठ का शुभारंभ


पंचायत समिति बाड़मेर परिक्षैत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों /शाला प्रभारियों की सत्र 2017-18 की प्रथम वाक्पीठ का उद्घाटन राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गेहॅू (जालीपा) में हुआ।

वाक्पीठ के आयोजन सचिव रसीद खान गौरी प्रधानाध्यापक ने बताया कि उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि मानवेन्द्र सिंह विधायक शिव, अध्यक्षता तनसिंह चैहान समाजसेवी, बाड़मेर विशिष्ट अतिथि शंकरलाल खोरवाल, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा बाड़मेर, केप्टन हीरसिंह भाटी, अध्यक्ष राजपूत सेवा समिति बाड़मेर, वाक्पीठ के सरक्षक कृष्णसिंह महेचा, बी.ई.ई.ओ. बाड़मेर, बन्नाराम चैधरी, प्रदेशाध्यक्ष शिक्षक संघ प्रगतिशील, नारायण सिंह भाटी, वरिष्ट व्याख्याता डाईट, श्रीराम चैधरी, श्रवण कुमार छंगाणी, दीपक कुमार ए.बी.ई.ओ., बाड़मेर, किशनलाल, सदस्य जिला परिषद बाड़मेर, मोहन कंवर, सरंपच जालीपा, नजीर मोहम्मद, पूर्व सदर मुस्लिम समाज बाड़मेर उपस्थित रहे।

वाक्पीठ अध्यक्ष छगनसिंह लूणू ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह ने उपस्थित ग्रामवासियों व संस्था प्रधानों को संबोधित करते हुए उपलब्ध संसाधनों से प्रगति के पथ पर अग्रसर रहने की बात कही व मिड-डे-मील कार्यक्रम को ग्राम पंचायतों को दिलावाने हेतु उच्च स्तर तक आवाज पहुचाने का आश्वासन दिया। केप्टन हीरसिंह भाटी ने शिक्षा, चिकित्सा एवं रक्षा को एक पवित्र पेशा मानते हुए मानव समाज को गति प्रदान करने की बात कही, बी.ई.ई.ओ. कृष्णसिंह महेचा ने अभिभावको से आग्रह किया कि वे राजकीय विद्यालयों में प्रतिमाह होने वाली एस.एम.सी. बैठकों में उपस्थित होकर अपने विद्यालय की गतिविधियों व बालकों की प्रगति की समीक्षा करें व शाला प्रभारी शिक्षा के नवाचारों द्वारा बालक का सर्वागीण विकास करने की बात कही। जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा बाड़मेर ने विभाग द्वारा दिए दायित्वों का भली भांति निर्वहन करने की बात कही। शिक्षक नेता बन्नाराम चैधरी ने माध्यमिक शिक्षा के सभी पद भरने पर राज्य सरकार की प्रंशसा की लेकिन प्रारम्भिक शिक्षा के विद्यालयों में भी इसी अनुरूप व्यवस्था करने की बात कही। वाक्पीठ उद्घाटन सत्र उपरांत दीपक कुमार जोशी व्याख्याता डाईट द्वारा एस.आई. क्यू.ई. पर विस्तार से चर्चा करते हुए प्रधानाध्यापकों की इससे संबंधित समस्याओं का निराकरण भी बताया तथा अन्य वक्ताओं ने अपनी वार्ताओ द्वारा सदन का मार्गदर्शन किया। वाक्पीठ कार्यक्रम के मंच संचालन का कार्य अध्यापक देवेन्द्र कुमार अवस्थी ने करते हुए समस्त गेहॅू ग्राम वासियों के तन,मन एवं धन से दिए सहयोग की बात कही। आयोजन विद्यालय के स्टाफ गिरधारीलाल, सुनील परमार, गोविन्द शर्मा, व महिला शिक्षिकाओं नीता चंचलानी, मरजीना शेख व सुनयना दाधीच ने भी समारोह के सफल संचालन में अपना योगदान दिया। आयोजन सचिव ने इस अवसर पर बताया कि समाजसेवी तनसिंह चैहान के द्वारा विद्यालय में 10 पंखें व जिला परिषद सदस्य किशनलाल ने विद्यालय में 2 लाख के कार्य करवाने की घोषणा की।

बाड़मेर 1 निलम्बित उचित मूल्य दुकानदार का प्राधिकार पत्र किया निरस्त एवं 4 उचित मूल्य दुकानदारों के प्राधिकार पत्र किये निलम्बित

बाड़मेर   1 निलम्बित उचित मूल्य दुकानदार का प्राधिकार पत्र किया निरस्त एवं 4 उचित मूल्य दुकानदारों के प्राधिकार पत्र किये निलम्बित


जिला रसद  कार्यालय द्वारा पूर्व में सांगाराम पुत्र उदाराम, उचित मूल्य दुकानदार, जाखड़ो की ढ़ाणी (खड़ीन) द्वारा वितरण कार्य में अनियमितताऐं किये जाने के कारण उसको जारी प्राधिकार पत्र निलम्बित किया जाकर उनके खिलाफ विभागीय प्रकरण दर्ज किया गया। प्रकरण की सुनवाई के दौरान बार-बार उचित मूल्य दुकानदार को जरिये नोटिस सूचित किये जाने के पष्चात् भी उचित मूल्य दुकानदार द्वारा पेषी पर उपस्थित होकर अपना पक्ष प्रस्तुत नही करने पर उनको जारी प्राधिकार पत्र निरस्त किया गया।
इसी क्रम में माह अगस्त 2017 में पोष मषीन द्वारा किये गये आॅन लाईन वितरण कार्य की समीक्षा करने पर वेदमल पुत्र अषोक कुमार उचित मूल्य दुकानदार बालेवा (गड़रारोड़), अबन खां पुत्र सखी खां उचित मूल्य दुकानदार उतरबा (गड़रारोड़), महिपालसिंह पुत्र दानसिंह उचित मूल्य दुकानदार मगरा (गड़रारोड़) द्वारा पोष मषीन का समय पर संचालन नही करते हुए बहुत ही कम ट्रांजेक्षन कर उपभोक्ताओं को रसद सामग्री से वंचित रखा जाना पाया, साथ ही रणछोड़राम पुत्र वीराराम उचित मूल्य दुकानदार कम्मों का बाड़ा (समदड़ी) द्वारा उपभोक्ताओं को रसद सामग्री उपलब्घ नही करवाने एवं वितरण कार्य में अनियमितता करने पर उनको जारी प्राधिकार पत्र निलम्बित किये गये।
जिले के समस्त उचित मूल्य दुकानदारों को निर्देष दिये जाते है कि वे रसद सामग्री का वितरण शतप्रतिषत पोष मषीन के माध्यम से प्रतिमाह करे, किसी प्रकार की लापरवाही बरतने पर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लायी जावेगी। 
    

जालोर, क्षतिग्रस्त बांधों व नहरों की तात्कालिक मरम्मत के लिए 15 कार्यों के प्रस्तावों का अनुमोदन



जालोर, क्षतिग्रस्त बांधों व नहरों की तात्कालिक मरम्मत के लिए 15 कार्यों के प्रस्तावों का अनुमोदन

जालोर, 7 सितम्बर। जिला कलक्टर एलएन सोनी की अध्यक्षता में गुरूवार को हुई जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण की बैठक में अतिवृष्टि व बाढ़ से क्षतिग्रस्त बांधों व नहरों की तात्कालिक मरम्मत के लिए 15 कार्यों के प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया।

बैठक में जिले में मानसून अवधि माह जुलाई, 2017 में अत्यधिक वर्षा के कारण जलप्लावन व जलभराव के कारण उत्पन्न बाढ़ की स्थिति के दौरान जल संसाधन विभाग के क्षतिग्रस्त बांध व नहर के प्रस्ताव सम्बन्धित एजेन्सी तथा उपखण्ड स्तरीय कमेटी के अनुमोदन पश्चात् प्राप्त प्रस्तावों पर विचार-विमर्श कर निर्णय लिया गया। जिले में जालोर, आहोर, सायला, भीनमाल, जसवन्तपुरा व रानीवाड़ा तहसील क्षेत्रा में अतिवृष्टि व बाढ़ से क्षतिग्रस्त बांधों व नहरों की तात्कालिक मरम्मत के लिए 15 कार्यों के प्रस्ताव का अनुमोदन कर आपदा प्रबन्धन एवं सहायता विभाग जयपुर को भिजवाने का निर्णय लिया गया। बैठक में जिला प्रमुख वन्नेसिंह गोहिल, जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना, अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बी.एल.विश्नोई उपस्थित थे।

---000---

केबल टीवी पर अनाधिकृत टीवी चेनल्स का प्रसारण एवं पुनप्र्रसारण नहीं होगा
जालोर, 7 सितम्बर। भारत सरकार के निर्देशानुसार जिले में केबल नेटवर्क पर अनाधिकृत टीवी चेनल्स का प्रसारण एवं पुनप्र्रसारण नहीं होगा।

अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट एवं केबल टीवी डिजीटाइजेशन प्रोग्राम के नोडल अधिकारी नरेश बुनकर ने बताया कि केन्द्र सरकार के ध्यान में आया है कि कतिपय केबल आॅपरेटर अपने केबल नेटवर्क पर कुछ टीवी चेनल्स का प्रसारण करते हैं जो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा अधिकृत नहीं है। ऐसे अनाधिकृत टीवी चेनल का प्रसारण व पुनप्र्रसारण केबल टीवी अधिनियम 1995 एवं इसके अन्तर्गत बने नियम 6(6) का उल्लंघन है जिस पर कार्यवाही की जा सकती है। केन्द्र सरकार के निर्देशानुसार ऐसे किसी टीवी चेनल का प्रसारण केबल आॅपरेटर्स द्वारा जिले में नहीं किया जा सकता जो नियमान्तर्गत अधिकृत नहीं है।

उन्होंने जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने क्षेत्रा के केबल टीवी आॅपरेटर्स को पाबन्द करें कि वे केवल अधिकृत चेनल का ही प्रसारण करें तथा अनाधिकृत चेनल का प्रसारण नहीं करना सुनिश्चित करें।

---000---

गृह मंत्राी 8 सितम्बर को भीनमाल आएंगे
जालोर, 7 सितम्बर। राज्य के गृह एवं न्याय, गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा, जेल, आपदा प्रबन्धन एवं सहायता मंत्राी गुलाबचन्द कटारिया 8 सितम्बर को भीनमाल आएंगे।

जिला कलक्टर ने बताया कि मंत्राी गुलाबचन्द कटारिया 8 सितम्बर को दोपहर 4 बजे बाड़मेर से प्रस्थान कर वाया सांचैर होते हुए भीनमाल पहुंचेंगे जहां वे रात्रि विश्राम करेंगे। मंत्राी कटारिया 9 सितम्बर को प्रातः 8 बजे भीनमाल से जीरावला (सिरोही) के लिए प्रस्थान करेंगे।

----000---

डीलरों की मासिक नक्शे जमा करवाने के लिए बैठक शुक्रवार को
जालोर, 7 सितम्बर। जिले की जालोर, सायला, आहोर व रानीवाड़ा तहसील के डीलरों की मासिक नक्शे जमा कराने के लिए बैठक 8 सितम्बर शुक्रवार को आयोजित की जायेगी।

जिला रसद अधिकारी सम्पतराज वडेरा ने बताया कि जिले में माह सितम्बर, 2016 से राशन सामग्री का वितरण पूर्णतः पीओएस मशीन से होने के कारण राशन सामग्री का हिसाब मिलान के लिए एवं राशन कार्ड का समानीकरण करने के लिए 8 सितम्बर को जालोर,सायला, आहोर व रानीवाड़ा तहसीलों के उचित मूल्य दुकानदारों की बैठक रखी गई है। निर्धारित कार्यक्रम के तहत जालोर व सायला तहसील के डीलरों की बैठक जालोर मार्केटिंग सोसायटी जालोर में, आहोर तहसील की आहोर मार्केटिंग सोसायटी आहोर व रानीवाड़ा तहसील की रानीवाड़ा मार्केटिंग सोसायटी रानीवाड़ा में 8 सितम्बर को प्रातः 11 बजे आयोजित की जायेगी।

उन्होंने सभी डीलरों को निर्देशित किया है कि वे माह अगस्त 2017 के राशन वितरण के मासिक नक्शे एवं सितम्बर 2016 से स्टाॅक रजिस्टर एवं योजनावार राशनकार्ड साथ लाकर अनिवार्य रूप से बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चित करें ताकि माह सितम्बर 2017 का गेहूं आवंटन पोस मशीन में आॅनलाइन किया जा सके। अनुपस्थित रहने वाले डीलर्स की राशन सामग्री की आपूर्ति रोकी जाकर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जायेगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी स्वयं डीलर की होगी।

----000---

तीन डीलरों के प्राधिकार पत्रा निलम्बित
जालोर, 7 सितम्बर। जिला रसद अधिकारी ने गंभीर अनियमितता बरतने पर तीन डीलरों का प्राधिकार पत्रा तुरन्त प्रभाव से अग्रिम आदेश तक निलम्बित किया है।

जिला रसद अधिकारी सम्पतराज वडेरा ने बताया कि सांचैर प्रवर्तन निरीक्षक की जांच रिपोर्ट के आधार पर कोड ग्राम सेवा सहकारी समिति कोड तथा बावरला के उचित मूल्य दुकानदार शंकराराम द्वारा गंभीर अनियमितता बरतने पर राजस्थान खा़द्यान्न एवं अन्य आवश्यक पदार्थ (वितरण का विनियमन) आदेश 1976 के तहत जारी प्राधिकार पत्रा तुरन्त प्रभाव से अग्रिम आदेश तक निलम्बित किया गया है।

उन्होंने बताया कि प्राप्त शिकायत के आधार पर गंभीर अनियमितता बरतने पर बागोड़ा के डीलर बागोड़ा ग्राम सेवा सहकारी समिति का प्राधिकार पत्रा तुरन्त प्रभाव से निलम्बित किया हैं तथा दुकान की वैकल्पिक व्यवस्था बागोड़ा की नजदीकी डीलर ललिता कुमारी को दी गई हैं। ---000---

रात्रि चैपाल शुक्रवार को नरसाणा में
जालोर, 7 सितम्बर। जिला कलक्टर एल.एन.सोनी 8 सितम्बर शुक्रवार को बागोड़ा उपखण्ड के नरसाणा ग्राम में सायं 5.30 बजे रात्रि चैपाल करेंगे।

रात्रि चैपाल में जिला कलक्टर ग्रामीणों की समस्याओं का सुनेंगे तथा मौके पर समस्याओं का समाधान करेंगे। इस दौरान विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी व ब्लाॅक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

----000---

जैसलमेर, भारतीय सीमा के अंदर पाकिस्तानी लोकल सिम के उपयोग पर प्रतिबंध



पंचायती राज संस्थाओं के उपचुनाव के लिए रिटर्निंग

एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त



जैसलमेर, 07 सितम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत)(कलक्टर) कैलाष चन्द मीना ने एक आदेष जारी कर जिले में पंचायती राज संस्थाओ के उपचुनाव के लिए पंचायत समिति सदस्य के निर्वाचन के लिए रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किए है। आदेष के अनुसार पंचायत समिति जैसलमेर के लिए उपखण्ड अधिकारी हंसमुख कुमार को रिटर्निंग अधिकारी एवं तहसीलदार जैसलमेर को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया है।

-----000------

बीसूका की बैठक 13 सितम्बर को
जैसलमेर, 07 सितम्बर। बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना की अध्यक्षता में 13 सितम्बर को अपरान्ह् 4 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है। प्रभारी बीसूका डाॅ.बी.एल.मीणा ने यह जानकारी दी।

-----000------

जैसलमेर, भारतीय सीमा के अंदर पाकिस्तानी लोकल सिम के उपयोग पर प्रतिबंध
जैसलमेर, 07 सितम्बर। जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट कैलाष चन्द मीना ने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए एक आदेष जारी कर जैसलमेर जिले में लगने वाली पाकिस्तानी इलाके में लगे मोबाईल टावरों का नेटवर्क भारतीय सीमा के अंदर 3-4 किलोमीटर तक आने के कारण जिसमें पाकिस्तानी लोकल सिम से पाकिस्तानी नेटवर्क के जरिए आसानी से सम्पर्क किया जा सकता है। उन्होंने इसके फलस्वरुप राष्ट्रीय सुरक्षा पर आंषकित खतरे को दृष्टिगत रखते हुए पाकिस्तानी लोकल सिम के उपयोग करने पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाया गया है।

जिला मजिस्टेªट मीना द्वारा जारी किए गए आदेषानुसार सीमावर्ती जैसलमेर जिले में किसी भी क्षेत्र जहाॅं से कि पाकिस्तानी लोकल सिम से पाकिस्तानी नेटवर्क जरिए सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है, में कोई भी व्यक्ति पाकिस्तानी लोकल सिम का उपयोग नहीं कर सकेगा और न ही किसी को इसके उपयोग करने की अनुमति दी जाएगी। इस आदेष का उल्लंघन करने पर दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति के खिलाफ विधि के प्रावधानों के अनुसार आवष्यक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। उल्लेखनीय है कि यह आदेष आगामी छः माह की अवधि के लिए प्रभावषील रहेगा।

----000----



अब एप के जरिए मिलिए शिक्षा राज्य मंत्राी वासुदेव देवनानी से

अब एप के जरिए मिलिए शिक्षा राज्य मंत्राी वासुदेव देवनानी से 

अजमेर, 7 सितम्बर। राजस्थान के शिक्षा राज्यमंत्राी और शिक्षा विभाग को जानना है तो अब सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी सम्पर्क साधा जा सकता है। केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्राी श्री प्रकाश जावडे़कर ने आज माकड़वाली में शिक्षा राज्यमंत्राी श्री वासुदेव देवनानी के एप का शुभारम्भ किया। इस एप का नाम “वासुदेव देवनानी एप“ रखा गया है। इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड किया सकता है। यह एप राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त अलवर के मोहम्मद इमरान ने तैयार किया है।

शिक्षा राज्यमंत्राी से सोशल मीडिया के जरिए तैयार किए गए इस एप मंे कई अहम जानकारियां और सम्पर्क माध्यम है। एप में शिक्षा से जुड़े समाचारों के लिए न्यूज फीड फोल्डर तैयार किया गया। 

अजमेर, अब अभिभावकों को पता होगा बच्चे की शिक्षा का स्तर - श्री जावडे़कर



अजमेर, अब अभिभावकों को पता होगा बच्चे की शिक्षा का स्तर - श्री जावडे़कर

स्मार्ट क्लास, स्पोर्टस, स्किल डवलपमेंट व सेंसेविटी से बदलेगी राजस्थान की शिक्षा -श्री देवनानी

माकड़वाली में विवेकानन्द माॅडल स्कूल का लोकार्पण

केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्राी ने की राजस्थान की शिक्षा की प्रशंसा

देश की शिक्षा में होगा आमूलचूल परिवर्तन, युवाओं की प्रतिभा निखारने पर रहेगा फोकस

अजमेर, 7 सितम्बर। केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्राी श्री प्रकाश जावडे़कर ने कहा कि प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश की शिक्षा आमूलचूल परिवर्तन के दौर से गुजर रही है। प्रधानमंत्राी का न्यू इण्डिया का स्वप्न शिक्षा के जरिए साकार होगा। हमारा फोकस युवाओं को चुनौती स्वीकार करने के योग्य बनाने के साथ ही उनकी प्रतिभा निखारने पर भी है। शीघ्र ही सभी स्कूलों में लर्निंग आउटकम की नीति लागू होगी। इसके तहत अभिभावकों को पता होगा कि हमारा बच्चा जिस कक्षा में है। उसमें उसकी पढ़ाई का स्तर और विभिन्न विषयों में उसकी जानकारी कितनी होनी चाहिए। यह जानकारी हैण्डबुक के जरिए शिक्षकों के पास तो होगी ही, अभिभावकों को भी पता रहेगा। उन्होंने राजस्थान की शिक्षा की प्रशंसा करते हुए कहा कि यहां शिक्षा और शिक्षकों की उन्नति के लिए शानदार काम हुआ है।

केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्राी श्री प्रकाश जावडे़कर ने आज माकड़वाली गांव मंे शिक्षा राज्यमंत्राी श्री वासुदेव देवनानी के साथ 6.5 करोड़ की लागत से बने स्वामी विवेकानंद माॅडल स्कूल का लोकार्पण किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री जावडे़कर ने कहा कि केन्द्र सरकार देश की शिक्षा को युवानुकूल व युगानुकूल बनाने के लिए कई सकारात्मक परिवर्तन करने जा रही है। इसके तहत सभी स्कूलों में लर्निग आउटकम की नीति लागू होगी। इसके तहत अभिभावकों को अपने बच्चे की शिक्षा का स्तर पता होगा। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि प्रतिदिन अपने बच्चों से पूछें कि आज आपके शिक्षक स्कूल आए या नहीं, स्कूल में क्या पढ़ाया गया और स्कूल के बाद आपने घर पर दो घण्टे अध्ययन किया या नहीं। यह सोशल आॅडिट है जो शिक्षा को बेहतर करेगी।

उन्होंने कहा कि अब देश में वह माहौल बन रहा है। जब प्राइवेट स्कूलों को सरकारी स्कूलों से प्रतिस्पद्र्धा करनी पड़ेगी । राजस्थान इसका जीता जागता उदाहरण है जहां 17 लाख बच्चों का नामांकन सरकारी स्कूलों में बढ़ा है। उन्होंने कहा कि देश में सभी अप्रशिक्षित शिक्षकों के लिए दूरस्थ शिक्षा के जरिए बीएड की शुरूआत की गई है। वर्ष 2019के पश्चात एक भी अप्रशिक्षित शिक्षक स्कूलों में नहीं पढ़ा पायेगा। उन्होंने शिक्षा का अधिकार अधिनियम में सुधार की घोषणा करते हुए कहा कि अब कक्षा पांच और आठ में भी परीक्षाएं होगी। केन्द्र सरकार ने दसवीं में भी वैकल्पिक बोर्ड परीक्षा की व्यवस्था पिछले साल ही समाप्त कर दिया है।

श्री जावडे़कर ने मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे और शिक्षा राज्य मंत्राी श्री वासुदेव देवनानी द्वारा शिक्षा के क्षेत्रा में किए जा रहे नवाचारों की प्रशंसा करते हुए कहा कि राजस्थान ने बहुत अच्छा काम किया है। उन्होंने कहा कि 30 साल पहले आॅपरेशन ब्लैक बोर्ड ने देश की शिक्षा को नई गति दी थी। अब समय आ गया है जब स्कूलों को आॅपरेशन डिजीटल बोर्ड से जोड़ दिया जाए। केन्द्र सरकार सबको शिक्षा, अच्छी शिक्षा के इरादे के साथ काम कर रही है। उन्होंने शिक्षकों से आग्रह किया कि वे विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा प्रदान करें तथा सरकारी स्कूलों में शिक्षा के उन्नयन के लिए सहयोग करें।

शिक्षा राज्यमंत्राी श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द माॅडल स्कूूल ग्रामीण क्षेत्रों में अंगे्रजी माध्यम की शिक्षा के क्षेत्रा में एक नई क्रांति के वाहक बनेेंगे। विवेकानन्द का जीवन हमें चरित्रा का गठन मनोबल और बुद्धि का विकास तथा स्वावलम्बी बनना सिखाता है। राज्य सरकार ने भी इन्हीं मूल मंत्रों को ध्यान में रखकर अपनी शिक्षा नीति को आगे बढ़ाया है। हमने पाठ्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों के ज्ञान का आधार मजबूत किया। वही शिक्षकों की समस्याओं का निस्तारण उन्हें राहत प्रदान की। राज्य मंे एक लाख शिक्षकों का प्रमोशन किया गया है। यह शिक्षकों की मेहनत ही है कि हमारे परीक्षा परिणाम में 16.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में अभिभावकों का विश्वास बढ़ा है। यह मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में टीम राजस्थान एजूकेशन की जीत है। सरकारी स्कूलों में 17 लाख नामांकन बढ़े है। उन्होंने कहा कि आगामी 25 सितम्बर से 2 अक्टूबर तथा 12 जनवरी 2018 से 23 जनवरी तक प्रदेश की स्कूलों में शिक्षा सम्बलन का कार्यक्रम चलाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि राजस्थान की शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए सरकार फोर एस फार्मूले पर काम कर रही है। यह फोर एस यह स्मार्ट क्लास रूम, स्पोर्टस, स्किल डवलपमेंट और सेंसिविटी । इसके आधार पर विद्यार्थियों का सम्पूर्ण विकास होगा। शिक्षा व्यवस्था विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने में सहयोग करेंगी। शिक्षा को सुचारू रखने के लिए नई भर्तियों के साथ ही रिक्त पदों को भी भरा जा रहा है। वर्तमान में राज्य में शिक्षकों के सिर्फ 24 प्रतिशत पद खाली है शीघ्र ही यह आंकड़ा घटकर 11 प्रतिशत रह जाएगा।

शिक्षा सचिव श्री नरेश पाल गंगवार ने राजस्थान में शिक्षा की स्थिति एवं नवाचारों की जानकारी दी। जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत, एडीए अध्यक्ष श्री शिवशंकर हेड़ा, अध्यक्ष श्री अरविन्द यादव, प्रो. बी.पी.सारस्वत, श्री ओमप्रकाश भड़ाना, प्रधान श्रीमती सुनिता रावत, संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना, पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती मालिनी अग्रवाल, जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल, पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र सिंह चैधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी, स्कूली बच्चे एवं शिक्षक उपस्थित थे।



राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष 9 सितम्बर को अजमेर आएंगे
अजमेर 7 सितम्बर। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष प्रो. रामशंकर कटारिया आगामी 9 सितम्बर को प्रातः 10.30 बजे अजमेर पहुंचेगे। निर्धारित कार्यक्रमानुसार वे प्रातः 11 बजे आॅल इण्डिया एससी/एसटी रेल्वे एम्पलोइज एसोसिएशन के साथ बैठक लेंगे तथा दोपहर एक बजे उत्तर पश्चिम रेल्वे के डीआरएम/ सीडब्ल्यूएम के साथ सर्किट हाउस मंे बैठक लेंगे। दोपहर पश्चात 3 बजे वे जिला मजिस्ट्रेट, पुलिस अधीक्षक, जिला सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के साथ अनुसूचित जाति एवं जनजाति योजना के संबंध में समीक्षा करेंगे।

राजस्व मण्डल के अध्यक्ष 8 को लेंगे राजस्व अधिकारियों की बैठक
अजमेर 7 सितम्बर। राजस्व मण्डल के अध्यक्ष श्री वी. श्रीनिवास आगामी 8 सितम्बर को दोपहर 2 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के समस्त राजस्व अधिकारियों की बैठक लेंगे। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने सभी अधिकारियों को पूर्ण तैयारियों के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए।


भेड़ निष्क्रमण संबंधी बैठक 8 सितम्बर को
अजमेर, 7 सितम्बर। अजमेर संभाग में भेड़ निष्क्रमण के नियंत्राण एवं सुचारू रूप से संचालन के संबंध में आगामी 8 सितम्बर को प्रातः 11.30 बजे संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी। यह जानकारी अतिरिक्त संभागीय आयुक्त श्री के.के.शर्मा ने दी।



अजमेर डेयरी की वार्षिक साधारण सभा की बैठक 22 को

वर्ष 2018-19 का 700 करोड़ का बजट प्रस्तावित

अजमेर, 7 सितम्बर। अजमेर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि., अजमेर की 27 वीं वार्षिक आमसभा आगामी 22 सितम्बर को प्रातः 11.00 बजे, जवाहर रंगमंच पर आयोजित की जाएगी। जिसमें जिले के 700 दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों के अध्यक्ष भाग लेगें। आमसभा में वर्ष 2018-19 के लिए 700 करोड़ रू. के बजट प्रस्तावों को पारित किया जाएगा। आमसभा के पश्चात् दोपहर 1.00 बजे आजाद पार्क, अजमेर में सरस महाकुम्भ का आयोजन भी प्रस्तावित हैं।

अजमेर डेयरी के अध्यक्ष श्री रामचन्द्र चैधरी ने बताया कि 22 सितम्बर 2017 को सुबह 11 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक जवाहर रंगमंच पर अजमेर डेयरी की आम सभा होगी। आमसभा में सात सौ दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों के प्रतिनिधि भाग लेगें। इस अवसर पर एक साल के लेखे-जोखे, गत वर्ष के बजट, खर्च एवं आगामी वित्तीय वर्ष 2018-19 के करीब सात सौ करोड़ रू. के बजट का अनुमोदन किया जाएगा। जिसके आधार पर डेयरी का व्यय निर्धारित होगा। इस दौरान वित्तीय वर्ष 2015-16 के आॅडिट आक्षेपो की अनुपालना की जाएगी। श्री चैधरी ने बताया कि जिले में पशुधन की कंरट से मृत्यु होने पर, किसी भी वाहन दुर्घटना अथवा बाडे में आग से मृत्यु होने पर पशुपालक को भैंस पर 25000/- रू. एवं गाय पर 15000/- की आर्थिक सहयोग देने का प्रस्ताव पास किया जाएगा। इसके लिए पुलिस में एफआईआर दर्ज होनी जरूरी होगी तथा पटवारी/तहसीलदार का प्रमाणन किया हुआ होना जरूरी होगा।

श्री चैधरी ने बताया कि आमसभा के दौरान एक अक्टूबर 2017 से पशुपालकों के लिए सरस डेयरी की ओर से आरोग्य बीमा योजना लागू करने का प्रस्ताव है। गत वर्ष में हुए अध्यक्ष व संचालक मण्डल के व्यय का अनुमोदन किया जाएगा। आमसभा द्वारा दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के वित्तीय वर्ष 2016-17 के अर्जित लाभांश, बोनस दुग्ध के भाव से वितरित करने का प्रस्ताव पारित किया जाएगा। संघ की हिस्सा राशि 30 करोड़ रू. से बढ़ाकर 50 करोड़ रूपए करने का प्रस्ताव भी शामिल है। इसके अलावा आम सभा इस बैठक के दौरान 16 प्रस्ताव पास किए जाएगे।

सरस महाकुंभ - आजाद पार्क, अजमेर में होगा

श्री चैधरी ने बताया कि आमसभा के बाद दोपहर 1.00 बजे से आजाद पार्क में सरस महाकुंभ का आयोजन भी प्रस्तावित हैं। जिसे मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे की स्वीकृति के बाद आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य सभा, सांसद, श्री भूपेन्द्र जी यादव, करेगे। जिसमें जिले के मंत्राी, विधायक एवं अन्य जन प्रतिनिधि शामिल होगे। इस अवसर पर राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री दिलीप रथ, राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम के प्रबन्ध संचालक श्री अशोक डलवाई एवं राजस्थान को-आॅपरेटिव डेयरी फैडरेशन के प्रबन्ध संचालक श्री राजेश यादव शामिल होगे। उन्होंने बताया कि इसी दिन एनसीडीसी द्वारा 253 करोड़ रू. के स्वीकृत ऋण के अन्तर्गत अजमेर डेयरी के 10 लाख लीटर प्रतिदिन क्षमता के प्रोसेसिंग प्लांट एवं 30 एमटी प्रतिदिन क्षमता के पाउड़र प्लांट के भूमि पूजन एवं शिलान्यास का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है। इस कार्यक्रम में भारत सरकार के राष्ट्रीय डेयरी विकास परियोजना के अन्तर्गत अजमेर डेयरी की स्वीकृत 12 करोड़ 95 लाख रू. की स्वीकृत परियोजना एवं राष्ट्रीय डेयरी योजना के अन्तर्गत सात करोड़ रू. की योजना का शुभारम्भ कराया जायेगा। तीनों योजनाओं में 274 करोड़ रू. की लागत लायेगी। एनपीडीडी एवं एनडीपी द्वितीय योजना के अन्तर्गत 20 करोड रू. के लागत की 500 दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियां पर आॅटोमेटिक मिल्क कलेक्शन यूनिट 1.50 लाख रू. एवं 250 बीएमसी वाली समितियों पर मिलावट की जांच करने वाली 3.0 लाख रू. की लागत की मिल्कोस्क्रीन (डेनमार्क निर्मित) मशीन उपलब्ध करवाई जावेगी। इसके अतिरिक्त जिले के पशुपालको को नस्ल सुधार, पशुआहार एवं चारा पद्धति की नवीनतम तकनीक की जानकारी देने के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण देने का भी प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि अजमेर डेयरी दो वर्ष के भीतर डेनमार्क की पद्धति को पूर्ण रूप से अपना लेगी एवं देश के चुनिन्दा अत्याधुनिक डेयरी की श्रेणी में आ जायेगी।

जैसलमेर, जिले में विषेष योग्यजन पंजीयन मंे लक्ष्य के अनुरूप पंजीयन नहीं होने को जिला कलक्टर ने लिया गंभीर



जैसलमेर, जिले में विषेष योग्यजन पंजीयन मंे लक्ष्य के अनुरूप

पंजीयन नहीं होने को जिला कलक्टर ने लिया गंभीर

महिला एवं बाल विकास, षिक्षा एवं विकास अधिकारियों को

7 दिवस में पंजीयन में बढोतरी लाने के दिये सख्त निर्देष


जैसलमेर, 07 सितम्बर। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पण्डित दीनदयाल उपाध्याय विषेष योग्यजन षिविर-2017 के कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसका मुख्य उद्देष्य विषेष योग्यजनों को सषक्तिकरण करना एवं सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से उन्हें लाभान्वित करना है। उन्होंने दिव्यांग पंजीयन की प्रगति की समीक्षा करते हुए बताया कि जिले में लक्ष्य के अनुरूप 16748 दिव्यांगों का पंजीयन करना था लेकिन अभी तक 5 हजार 265 दिव्यांगों का ही पंजीयन हुआ है। उन्होंने इस धीमी प्रगति पर कडी नाराजगी व्यक्त की एंव तीनो विकास अधिकारियों, नगरीय निकाय के अधिकारियों, आंगनवाडी सुपरवाईजर एवं सीडीपीओ तथा जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक एवं प्रारम्भिक व ब्लाॅक षिक्षा अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे एक सप्ताह का भ्रमण कार्य बनाकर लक्ष्य के अनुरूप शत्-प्रतिषत दिव्यांग बच्चों का पंजीयन करवाना सुनिष्चित करें।

जिला कलक्टर मीना ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित विषेष योग्यजन पंजीयन की प्रगति समीक्षा बैठक के दौरान यह निर्देष दिये। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुराग भार्गव के साथ ही षिक्षा, महिला एवं बाल विकास, नगरीय निकाय,पंचायतीराज के विकास अधिकारी उपिस्थत थें।

उन्होंने विषेष योग्यजन के पंजीयन की प्रगति विभागवार समीक्षा के दौरान विषेष रूप से षिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे उच्च माध्यमिक, माध्यमिक व प्राथमिक विद्यालयों में संस्था प्रधानों को पाबंद कर जो 21 प्रकार की विकलांगता तय की गई है उसी अनुरूप जितने भी बच्चें दिव्यांग है उनका शत्-प्रतिषत पंजीयन हो इस बात पर विषेष जोर दें। उन्होंने कहा कि 7 दिवस में पंजीयन में बढोतरी नहीं होने पर संबंधित के खिलाफ कार्यवाही भी अमल में लाइ्र जाएगी। उन्होंने इस कार्य को गंभीरता से करने के निर्देष दिये।

उन्होंने इसी प्रकार सीडीपीओ एवं महिला सुपरवाईजर को सख्त निर्देष दिये कि वे भी 7 दिवस तक नियमित रूप से अपने क्षेत्र मे भ्रमण कर उनके अधीन आने वाले सभी आंगनवाडी केन्द्रों पर जाकर जितने भी बच्चे दिव्यांग है उनका पंजीयन हो एवं प्रतिदिन पंजीयन में बढोतरी लाकर यह सुनिष्चित कर ले कि कोई भी दिव्यांग पंजीयन से वंचित नहीं रहें। उन्होंने महिला एवं बाल विकास द्वारा दिव्यांग पंजीयन में अच्छी प्रगति नहीं लाने पर 17 सीसीए के तहत महिला सुपरवाईजर को नोटिस जारी करने के सहायक निदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता को निर्देष दिये साथ ही सख्त हिदायत दी कि इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही को बर्दास्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने पोकरण एवं जैसलमेर शहरी क्षेत्र की महिला पर्यवेक्षक को निर्देष दिये कि वे आज से ही शहर की कच्ची बस्तीयों में भ्रमण कर जो भी बच्चे दिव्यांग है उनका पंजीयन करावें।

जिला कलक्टर ने विकास अधिकारियों को भी निर्देष दिये कि वे भी एक सप्ताह तक पंचायत वार भ्रमण कार्यक्रम बनाकर ग्रामसेवको को पाबंद करके अधिक से अधिक दिव्यांग का पंजीयन हो एवं कोई भी दिव्यांग व्यक्ति पंजीयन से वंचित नहीं रहे इसको ध्यान में रखते हुए कार्य को संपादित करें ताकि जिले में दिव्यांगों के पंजीयन में अच्छी उपलब्धि अर्जित हो।

उन्होंने नगरीय निकाय के अधिकारियों को भी निर्देष दिये कि शहरी क्षेत्र में विषेष रूप से कच्ची बस्तीयों में भ्रमण कर अपने कार्मिकों के माध्यम से अधिक से अधिक दिव्यांगजनों का पंजीयन करवाना सुनिष्चित कर लें। उन्होंने इसके लिए वार्ड पार्षदों का भी पूरा सहयोग लेने के निर्देष दिये।

सहायक निदेषक हिम्मतसिंह कविया ने बताया कि यूआईडी के पंजीयन के लक्ष्य के अनुरूप जिले में 16 हजार 748 दिव्यांगों का पंजीयन होना है जिसके विरूद्व अब तक जिले में 5 हजार 265 दिव्यांगों का ही पंजीयन हुआ है। उन्होंने इस संबंध में विषेष रूप से षिक्षा विभाग के अधिकारियों को विषेष प्रयास कर विद्यालयों में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों का अधिक से अधिक पंजीयन कराने, महिला सुपरवाईजर को आंगनवाडी केन्द्रों पर पंजीकृत दिव्यांगों का अधिकाधिक पंजीयन की बात कही ताकि जिले में दिव्यांगों के पंजीयन में बढोतरी आवें। उन्होंनें संबंधित अधिकारियों को 15 सितम्बर से पूर्व निर्धारित प्रपत्र में दिव्यांगों के पंजीयन की सूचना प्रस्तुत करने की बात कही।

-----000------

जिला कलक्टर मीना ने रमसा एवं आदर्ष विद्यालय में शैक्षणिक गतिविधियों की समीक्षा की

क्लिक योजना में अधिक से अधिक विद्यालयों में आईसीटी लैब संचालित के दिये निर्देष

खेल मैदान विकसित हो, सभी विद्यालयों में लगें नेपकिन डिस्पेन्सर मषीन

जैसलमेर, 07 सितम्बर। जिला कलक्टर कैलाषचन्द मीना ने जिला स्तरीय निष्पादक समिति की बैठक में राष्ट्रीय माध्यमिक षिक्षा अभियान आदर्ष विद्यालय की गतिविधियों की विस्तार से समीक्षा की एवं अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे विद्यालयों में षिक्षा की गुणवता पर विषेष ध्यान देवें। उन्होंने रमसा के तहत विद्यालयों में हो रहे विकास कार्यो की गुणवता पर विषेष ध्यान देने के निर्देष दिये एवं इसके साथ ही जिला षिक्षा अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला षिक्षा अधिकारी को निर्देष दिये कि वे माह में दो बार औचक निरीक्षण करें एवं उनकी गुणवता जाचें। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुराग भार्गव के साथ ही षिक्षा विभाग के अधिकारी एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

जिला कलक्टर ने बैठक के दौरान विषेष रूप से 5 बिन्दुओं पर जोर देते हुए जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक को निर्देष दिये कि वे जिले में अधिक से अधिक विद्यालयों में आईसीटी लैब की स्थापना करवाना सुनिष्चित करें। इसके साथ ही सभी माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में सेनेटरी नेपकिन डिस्पेन्सर मषीन स्थापित करने, जो विद्यालय अभी भी विद्युत कनेक्षन से वंचित है उनका विद्युत कनेक्षन करानें, कच्ची बस्तीयों में ब्लाॅक षिक्षा अधिकारियों के माध्यम से सर्वे करवाकर ऐसे बच्चे जो अभी भी विद्यालय नहीं जा रहे है उनको विद्यालयी षिक्षा से जोडने, जिन विद्यालयों में खेल मैदान विकसित नहीं हुए है उनको विकसित कराने के निर्देष दिये। उन्होंने ब्लाॅक षिक्षा अधिकारी जैसलमेर व पोकरण को निर्देष दिये कि वे नगरीय निकाय के सहयोग से कच्ची बस्तीयों में सर्वे कर षिक्षा से वंचित बच्चों को स्कूली षिक्षा से जोडावें एवं इस कार्य को प्राथमिकता से करें।

विद्यालयों में शीघ्र करें विद्युत कनेक्षन

उन्होंनंे बैठक में जिन छः आदर्ष विद्यालयों में विद्युत कनेक्षन नहीं है इसके लिए विकास अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे पंचायत के माध्यम से डिमाण्ड राषि जमा करवाकर शीघ्र ही विद्युत कनेक्षन विद्युत विभाग से करावें। उन्होंनंे विकास अधिकारी जैसलमेर को निर्देष दिये कि वे बाहला उच्च माध्यमिक विद्यालय मे शीघ्र ही विद्युत कनेक्षन की कार्यवाही करें। उन्होंने आदर्ष विद्यालय के रेटिंग वाले सभी सूत्रों में शत्-प्रतिषत उपलब्धि अर्जित करने के निर्देष दिये।

नामांकन में बढोतरी लावें



जिला कलक्टर ने षिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे विद्यालयों में विद्यार्थियों के नामांकन में वृद्वि लाने के लिए विषेष प्रयास करें एवं अभी भी जो बच्चें विद्यालय नहीं आ रहें है उनका सही ढंग से सर्वे करवाकर उनको भी स्कूली षिक्षा से जोडने की कार्यवाही करें। उन्होंने शारदे बालिका छात्रावास सोनू, नाचना एवं भादरिया में जहां 100-100 बालिकाओं के लिए स्वीकृति है लेकिन नाचना में 60, सोनू में 18 तथा भादरिया में 26 बालिकाएं ही नामांकित है जो बहुत कम है। उन्होंनें इस संबंध में निर्देष दिये कि वे विषेष प्रयास कर इन विद्यालयों में बालिकाओं के नामांकन में बढोतरी लावें ताकि बालिका षिक्षा को और अधिक बढावा मिलें।

समय पर हो विकास कार्य



उन्होंने रमसा के तहत विभिन्न विद्यालयों में स्वीकृत विकास कार्यो को समय पर पूरी गुणवता के साथ करानें, समय पर फर्नीचर की खरीद करने के निर्देष दिये। साथ ही एमएसडीपी कार्य के अन्तर्गत भी समय पर विकास कार्यो को कराने के निर्देष दिये।

मुख्यमंत्री जन सहभागिता योजना का अधिक से अधिक करें प्रचार-प्रसार



जिला कलक्टर ने षिक्षा विभाग के अधिकारियो को निर्देष दिये कि वे मुख्यमंत्री जन सहभागिता विद्यालय विकास योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें ताकि इस योजना में भामाषाह बढ-चढ कर भाग ले एवं विद्या के क्षेत्र में अपना अनुकरणीय सहयोग दें।

बोर्ड का परिणाम रहें शत्-प्रतिषत

उन्होंने षिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे सभी संस्था प्रधानों को पाबंद करें कि विद्यालयों में बच्चों को अच्छी षिक्षा अर्जित करावें एवं यह सुनिष्चित करें कि सभी माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय बोर्ड परीक्षा परिणाम शत्-प्रतिषत रहें।

प्रगति की दी जानकारी



जिला षिक्षा अधिकारी मनीराम मीणा, अतिरिक्त जिला षिक्षा अधिकारी कमलकिषोर व्यास ने बैठक में रमसा की गतिविधियों के साथ ही आदर्ष विद्यालय की गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की।

-----000-----

शिक्षा राज्य मंत्री देवनानी शुक्रवार को जैसलमेर आएंगे

जैसलमेर, 07 सितम्बर। शिक्षा राज्य मंत्री प्रो.वासुदेव देवनानी दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को सांय जैसलमेर आएंगे। अतिरिक्त निजी सचिव सुनील कुमार अग्रवाल ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्राथमिक, माध्यमिक शिक्षा एवं भाषा एवं पुस्तकालय विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार) प्रो.वासुदेव देवनानी शनिवार को प्रातः 8ः30 बजे पूनमसिंह स्टेडियम में आयोजित शहीद पूनमसिंह भाटी के बलिदान दिवस श्रद्वांजलि समारोह में उपस्थित रहेगें। इसके बाद वे शनिवार को ही प्रातः 10ः15 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला विद्यालय सलाहकार समिति की बैठक लेंगें। षिक्षा राज्यमंत्री देवनानी उसके बाद दोपहर 1ः30 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक हमीरा में रमसा द्वारा नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करेगें। वे वहां से जोधपुर के लिए प्रस्थान करेगें।

-----000-----

जिले में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के लिए गुरूवार को लोक सूचना जारी
जैसलमेर, 07 सितम्बर। पंचायती राज संस्थाओं में रिक्त पदों पर उपचुनाव कराने के लिए लोक सूचना गुरूवार, 7 सितम्बर को जारी कर दी गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी(पंचायत)(कलक्टर) कैलाष चन्द्र मीना ने बताया कि निर्वाचन विभाग द्वारा जारी किए गए उपचुनाव कार्यक्रम के अनुसार पंचायत समिति सदस्यों के उपचुनाव के लिए गुरूवार को लोक सूचना जारी कर दी है। इसके साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी एवं नाम निर्देषन पत्र प्रस्तुत करने की अन्तिम तिथि 11 सितम्बर, सोमवार को प्रातः 11 बजे से अपरान्ह् 3 बजे तक रहेगी। नाम निर्देषन पत्रों की संवीक्षा मंगलवार, 12 सितम्बर को पूर्वान्ह् 11ः30 बजे होगी, नाम निर्देषन पत्र वापस लेने की अन्तिम तिथि 13 सितम्बर, बुधवार को दोपहर 3 बजे तक है। चुनाव चिन्ह्ों का आवंटन बुधवार, 13 सितम्बर को दोपहर 3 बजे बाद किया जाएगा एवं मतदान यदि आवष्यक हुआ तो 22 सितम्बर, शुक्रवार को प्रातः 8 बजे से सांय 5 बजे तक होगा तथा मतों की गणना 25 सितम्बर, सोमवार को की जाएगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पंच/सरपंचों के लिए उपचुनाव कार्यक्रम के अनुसार गुरूवार को ही लोक नोटिस जारी कर दिया है। उपचुनाव के लिए नाम निर्देषन पत्रों की प्राप्ति 13 सितम्बर, बुधवार को प्रातः 8 बजे से 11 बजे तक की जा सकेगी व नाम निर्देषन पत्रों की संवीक्षा उसी दिन पूर्वान्ह् 11ः30 बजे से की जाएगी। अभ्यर्थिता वापसी भी उसी दिन अपरान्ह् 3 बजे तक ली जा सकेगी। मतदान यदि आवष्यक हुआ तो 18 सितम्बर सोमवार को प्रातः 8 बजे से सांय 5 बजे तक होगा एवं मतों की गणना उसी दिन मतदान समाप्ति के तुरन्त पष्चात कर दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि जिले में पंचायत समिति जैसलमेर के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 1 में पंचायत समिति सदस्य तथा पंचायत समिति जैसलमेर के ग्राम पंचायत बाहला के वार्ड संख्या 7, नाचना के 13 तथा पंचायत समिति सम की ग्राम पंचायत बईया के वार्ड संख्या 8, रामा के वार्ड संख्या 2, मोढा के वार्ड संख्या 1, झिंनझिंनयाली के वार्ड संख्या 3 तथा रायमला के वार्ड संख्या 3 के रिक्त पदों पर उपचुनाव होगें।

आदर्ष आचार संहिता लागू

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन विभाग द्वारा पंचायतीराज संस्थाओं के उपचुनाव के लिए जारी की गई अधिसूचना के साथ ही संबंधित क्षेत्र में आदर्ष आचार संहिता लागू हो गई है। उन्होंने जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पाटी, इण्डियन नेषनल कांग्रेस ई, बहुजन समाज पार्टी व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को पत्र प्रेषित कर कहा कि वे संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्ष आचार संहिता की पालना सुनिष्चित करावें।

-----000----

ग्राम पंचायत ओला में रात्रि चैपाल शुक्रवार को
जैसलमेर, 07 सितम्बर। ग्राम पंचायत ओला में रात्रि चैपाल का आयोजन शुक्रवार, 08 सितम्बर को रखा गया है। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना रात्रि चैपाल में ग्रामीणों की परिवेदनाएॅं सुनेंगे एवं उनका समाधान करेंगे। ग्राम पंचायत क्षेत्र के ग्रामीणजनों से आह्वान किया कि वे रात्रि चैपाल में अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर अपनी समस्याओं को रखें ताकि उनका विभागीय अधिकारियों द्वारा निराकरण किया जा सकें।

-----000-----

गृह मंत्री कटारिया आज बाड़मेर आएंगे पुलिस लाइन में शक्ति द्वार का लोकार्पण करेंगे



गृह मंत्री कटारिया आज बाड़मेर आएंगे

पुलिस लाइन में शक्ति द्वार का लोकार्पण करेंगे

बाड़मेर, 07 सितंबर। गृह एवं न्याय, गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा, जेल, आपदा प्रबन्ध एवं सहायता विभाग मंत्री गुलाबचन्द कटारिया एक दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार को बाड़मेर आएंगे।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गृह एवं न्याय मंत्री कटारिया 8 सितम्बर को प्रातः 7.00 बजे राजकीय कार द्वारा जोधपुर से प्रस्थान कर प्रातः 10.00 बजे बाडमेर पहुंचेगे। वे प्रातः 10.30 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हाॅल में बाडमेर/जैसलमेर पुलिस समीक्षा बैठक लेंगे तथा दोपहर 2.30 बजे पुलिस लाइन में शक्ति द्वार का लोकार्पण करने के बाद 4.00 बजे बाडमेर से भीनमाल के लिए प्रस्थान कर जाएगें।

-0-

अन्र्तराष्ट्रीय काॅल्स का

करना होगा इन्द्राज


बाड़मेर, 7 सितम्बर। जिले में आपराधिक एवं अवांछनीय गतिविधियों पर रोक लगाने एवं दूर संचार के माध्यम से महत्वपूर्ण गोपनीय सूचनाएं प्रेषित करने से रोकने के लिए जिले की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा के समीप स्थित क्षेत्रों के टेलीफोन बूथों पर की जाने वाली अन्तर्राष्ट्रीय फोन काॅल्स का इन्द्राज करना आवश्यक होगा। इस संबंध में जिला मजिस्टेªेट शिवप्रसाद मदन नकाते ने पब्लिक टेलीफोन बूथों के धारकों को आदेश जारी किए है।

जिला मजिस्ट्रेट नकाते ने राष्ट्रीय उच्च मार्ग संख्या 15 के पश्चिम में स्थित सभी पीसीओ एवं बाड़मेर शहर के पीसीओ के माध्यम से किए जाने वाले अन्तर्राष्ट्रीय काॅल के लिए पीसीओ के मालिकों तथा एजेन्टों को पृथक से एक रजिस्टर आवश्यक रूप से संधारित करने के आदेश जारी करते हुए हिदायत दी है कि वे अपने बूथ से किए जाने वाले प्रत्येक अन्तर्राष्ट्रीय काॅल का पूर्ण विवरण सहित इन्द्राज करेंगे। उन्हें यह भी हिदायत दी है कि वे उक्त प्रकार के काॅल करने वाले प्रत्येक व्यक्ति के काॅल किए जाने से पूर्व निर्धारित प्रपत्र में सूचना प्राप्त करेंगे तथा रिकार्ड संधारित करते हुए सूचना प्रति सप्ताह संबंधित थानाधिकारी को आवश्यक रूप से प्रस्तुत करेंगे तथा इसकी सूचना क्षेत्र के उपखण्ड मजिस्ट्रेट को भी देंगे। साथ ही वे किसी संदिग्ध व्यक्ति द्वारा टेलीफोन करने पर उसकी सूचना तत्काल निकट के पुलिस थाना या पुलिस अधीक्षक को देंगे।

बूथ धारकों द्वारा संधारित उक्त रजिस्टर की समय समय पर तहसीलदार, कार्यपालक मजिस्टेªट, पुलिस, सीमा सुरक्षा बल एवं सुरक्षा एजेन्सियों के अधिकारियों द्वारा जांच की जाएगी। उक्त आदेशों की अवहेलना करने पर संबंधित व्यक्ति को भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के तहत दण्ड भुगतना पड़ सकता है। यह आदेश आगामी दो माह के लिए प्रभावशील रहेगा।

-0-

पैरोल सलाहकार समिति की बैठक 14 को

बाडमेर, 7 सितम्बर। जिला पैरोल सलाहकार समिति की मासिक बैठक जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता में 14 सितम्बर को सायं 5.00 बजे आयोजित की जाएगी।

शिक्षा राज्य मंत्री देवनानी आज बाड़मेर आएंगे
बाड़मेर, 07 सितंबर। शिक्षा राज्य मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी एक दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को बाड़मेर आएंगे। इस दौरान बोथिया जागीर मंे नवनिर्मित विद्यालय भवन के लोकार्पण के बाद जिला मुख्यालय पर जिला विद्यालय सलाहकार समिति की बैठक लेंगे।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्राथमिक, माध्यमिक शिक्षा एवं भाषा एवं पुस्तकालय विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग राज्य मंत्री प्रो.वासुदेव देवनानी गुरूवार को रात्रि 11.45 बजे मालाणी एक्सप्रेस से जयपुर से रवाना होकर शुक्रवार को प्रातः 9.45 बजे बाड़मेर पहुंचेंगे। जहां से प्रातः 10 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे। इसके उपरांत वे प्रातः 11.50 बजे राउप्रावि मूलोणी मेघवालांे की ढाणी बोथिया जागीर के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण एवं दोपहर 12.45 बजे राउप्रावि बोथिया के सामने मैदान पर अपना संस्थान की ओर से पौधारोपण एवं मंचीय कार्यक्रम मंे शामिल होंगे। राज्य मंत्री देवनानी शुक्रवार शाम 4 बजे कलेक्टेªट मंे जिला विद्यालय सलाहकार समिति की बैठक लेंगे। इसके पश्चात् शाम 5.30 बजे बाडमेर से जैसलमेर के लिए प्रस्थान कर जाएगें।

-0-

जिला स्तरीय जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक 14 को
बाड़मेर, 7 सितम्बर। आम जन की परिवेदनाओं की सुनवाई एवं समस्याओं के समाधान के लिए जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता में जिला स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन 14 सितम्बर को प्रातः 10 बजे अटल सेवा केन्द्र में किया जाएगा। जन सुनवाई के साथ जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक भी आयोजित की जाएगी।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल. नेहरा ने बताया कि जन सुनवाई में जिला स्तरीय अधिकारी भाग लेकर मौके पर ही प्राप्त होने वाली परिवेदनाओें एवं समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित करेंगे। संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।

-0-