गुरुवार, 7 सितंबर 2017

बाड़मेर शहीद दिवस पर रक्त दान शिविर के बेनर्स का विमोचन ।। उपेक्षित रेलवे शहीदों को रक्तदान शिविर सच्ची श्रद्धांजलि राठौड़

बाड़मेर शहीद दिवस पर रक्त दान शिविर के बेनर्स का विमोचन ।।

उपेक्षित रेलवे शहीदों को रक्तदान शिविर सच्ची श्रद्धांजलि राठौड़

बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फ़ॉर पीपल द्वारा 9 सितंबर को शहीद दिवस पर गडरा रॉड शहीद स्मारक स्थल पर आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर के बेनर्स का विमोचन ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़ द्वारा किया गया।इस अवसर पर राठौड़ ने कहा की भारत पाक युद्ध के शहीदों को रक्तदान शिविर सच्ची श्रद्धांजलि हैं।उन्होंने कहा कि देश की खातिर जान गंवाने वाले रेलवे शहीद पूरी तरह उपेक्षित हैं।उन्होंने कहा कि ग्रुप द्वारा शहीद परिवारो को सम्मानित करने की पहल सराहनीय हैं। इस अवसर पर संयोजक चन्दन सिंह भाटी,महेश पनपालिया,नरेंद्र खत्री ,मदन बारूपाल ,आदिल भाई, राजेन्द्र लहुआ,आईदान सिंह इन्दा,महेंद्र सिंह तेजमालता,आसाराम,जसवंत सिंह चौहान,रमेश सिंह इन्दा,विरमाराम सहित ग्रुप के कई सदस्य उपस्थित थे।।ग्रुप सदस्यों ने रामसर ,गगरिया और गडरारोड में आम जन से मिलकर रक्तदान शिविर में सहयोग की अपील की ,ग्रामीण इलाको में  के प्रति उत्साह  देखा गया ,खासकर युवा वर्ग  प्रति सहयोग की भावना के साथ जुड़े।गडरारोड में विकास अधिकारी गणपत लाल सुथार ने बेनर का विमोचन किया इस अवसर पर ग्रुप के शेखर माहेश्वरी,शेर सिंह सोढा तामलोर,पुरसिंह राठौड़,सुखदेव ,प्रेम सिंह सोढा,वीरम सिंह,जय कुमार भूतड़ा,कपिल भूतड़ा,शंकर शनगीपुर,शेखर भूतड़ा,पेमाराम,सलीम खान सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।।रक्तदान  के प्रति लोगो का उत्साह देखते बन रहा हैं।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें