बाड़मेर प्रधानाध्यापकों की प्रथम वाक्पीठ का शुभारंभ
पंचायत समिति बाड़मेर परिक्षैत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों /शाला प्रभारियों की सत्र 2017-18 की प्रथम वाक्पीठ का उद्घाटन राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गेहॅू (जालीपा) में हुआ।
वाक्पीठ के आयोजन सचिव रसीद खान गौरी प्रधानाध्यापक ने बताया कि उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि मानवेन्द्र सिंह विधायक शिव, अध्यक्षता तनसिंह चैहान समाजसेवी, बाड़मेर विशिष्ट अतिथि शंकरलाल खोरवाल, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा बाड़मेर, केप्टन हीरसिंह भाटी, अध्यक्ष राजपूत सेवा समिति बाड़मेर, वाक्पीठ के सरक्षक कृष्णसिंह महेचा, बी.ई.ई.ओ. बाड़मेर, बन्नाराम चैधरी, प्रदेशाध्यक्ष शिक्षक संघ प्रगतिशील, नारायण सिंह भाटी, वरिष्ट व्याख्याता डाईट, श्रीराम चैधरी, श्रवण कुमार छंगाणी, दीपक कुमार ए.बी.ई.ओ., बाड़मेर, किशनलाल, सदस्य जिला परिषद बाड़मेर, मोहन कंवर, सरंपच जालीपा, नजीर मोहम्मद, पूर्व सदर मुस्लिम समाज बाड़मेर उपस्थित रहे।
वाक्पीठ अध्यक्ष छगनसिंह लूणू ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह ने उपस्थित ग्रामवासियों व संस्था प्रधानों को संबोधित करते हुए उपलब्ध संसाधनों से प्रगति के पथ पर अग्रसर रहने की बात कही व मिड-डे-मील कार्यक्रम को ग्राम पंचायतों को दिलावाने हेतु उच्च स्तर तक आवाज पहुचाने का आश्वासन दिया। केप्टन हीरसिंह भाटी ने शिक्षा, चिकित्सा एवं रक्षा को एक पवित्र पेशा मानते हुए मानव समाज को गति प्रदान करने की बात कही, बी.ई.ई.ओ. कृष्णसिंह महेचा ने अभिभावको से आग्रह किया कि वे राजकीय विद्यालयों में प्रतिमाह होने वाली एस.एम.सी. बैठकों में उपस्थित होकर अपने विद्यालय की गतिविधियों व बालकों की प्रगति की समीक्षा करें व शाला प्रभारी शिक्षा के नवाचारों द्वारा बालक का सर्वागीण विकास करने की बात कही। जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा बाड़मेर ने विभाग द्वारा दिए दायित्वों का भली भांति निर्वहन करने की बात कही। शिक्षक नेता बन्नाराम चैधरी ने माध्यमिक शिक्षा के सभी पद भरने पर राज्य सरकार की प्रंशसा की लेकिन प्रारम्भिक शिक्षा के विद्यालयों में भी इसी अनुरूप व्यवस्था करने की बात कही। वाक्पीठ उद्घाटन सत्र उपरांत दीपक कुमार जोशी व्याख्याता डाईट द्वारा एस.आई. क्यू.ई. पर विस्तार से चर्चा करते हुए प्रधानाध्यापकों की इससे संबंधित समस्याओं का निराकरण भी बताया तथा अन्य वक्ताओं ने अपनी वार्ताओ द्वारा सदन का मार्गदर्शन किया। वाक्पीठ कार्यक्रम के मंच संचालन का कार्य अध्यापक देवेन्द्र कुमार अवस्थी ने करते हुए समस्त गेहॅू ग्राम वासियों के तन,मन एवं धन से दिए सहयोग की बात कही। आयोजन विद्यालय के स्टाफ गिरधारीलाल, सुनील परमार, गोविन्द शर्मा, व महिला शिक्षिकाओं नीता चंचलानी, मरजीना शेख व सुनयना दाधीच ने भी समारोह के सफल संचालन में अपना योगदान दिया। आयोजन सचिव ने इस अवसर पर बताया कि समाजसेवी तनसिंह चैहान के द्वारा विद्यालय में 10 पंखें व जिला परिषद सदस्य किशनलाल ने विद्यालय में 2 लाख के कार्य करवाने की घोषणा की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें