गुरुवार, 7 सितंबर 2017

बाड़मेर में चलेगा सघन मिषन इन्द्रधनुष:ः



बाड़मेर में चलेगा सघन मिषन इन्द्रधनुष:ः
बाड़मेर नरेन्द्र मोदी माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार के दिशा निर्देशानुसार दिसम्बर 2018 तक 90 प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य पूर्ण करने हेतु राजस्थान राज्य के 12 जिलों का चयन किया गया है, जिसमें जिला बाड़मेर में सघन मिशन इन्द्रधनुष के तहत 90 प्रतिशत का लक्ष्य प्राप्त करने हेतु 7 अक्टूबर 17, 7 नवम्बर 17, 7 दिसम्बर 17 एवं 7 जनवरी 17 के चार चरणों के द्वारा 7 कार्यदिवसों में कार्यक्रम चलाया जायेगा।

सघन मिशन इन्द्रधनुष के सफल संचालन हेतु आज दिनांक 7.9.2017 को मुख्य सचिव राजस्थान सरकार की अध्यक्षता में विडियों काॅन्फ्रेन्स के माध्यम से समीक्षा की गई। समीक्षा के उपरान्त श्री शिवप्रसाद एम. नकाते, जिला कलक्टर बाड़मेर के द्वारा निर्देशित किया गया कि स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के द्वारा किये जा रहे हेड काउण्ट सर्वे, ड्यू लिस्ट और माइक्रोप्लान की गुणवत्ता को बनायेे रखने हेतु ब्लाॅक तथा जिला स्तर से किये गये हेड काउण्ट सर्वे का सत्यापन किया जायेगा। जिसमें महिला बाल विकास विभाग, पंचायती राज, राजस्व विभाग के जिला एवं ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों के द्वारा भौतिक सत्यापन किया जायेगा।

सघन मिशन इन्द्रधनुष में बाड़मेर तथा बालोतरा शहरी क्षेत्र के हेड काउण्ट सर्वे को शत-प्रतिशत करने के लिये आंगनबाडी कार्यकर्ता तथा एएनएम की ड्यूटी लगाई जायंे जिसके कि शहरी क्षेत्र में स्लम एरिया, कन्सट्रक्शन साईट्स, इण्डस्ट्रीयल एरिया का सर्वे पूर्ण किया जा सके। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. कमलेश चैघरी को निर्देशित किया कि उन समस्त क्षेत्रों को चिन्हित किया जाये जहां पूर्ण टीकाकरण का प्रतिशत कम हो और वहां पर सघन मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम के तहत सत्र लगाये जाये जिससे टीकाकरण से वंचित लाभार्थियों का टीकाकरण करवाया जा सके। ऐसे क्षेत्रों का भी चिन्हिकरण किया जाये जहां पर टीकाकरण करवाने से मना किया जाता है उन क्षेत्रों में कम्युनिकेशन प्लान बनाकर प्रचार-प्रसार गतिविधियां आयोजित की जायें।

बैठक के दौरान डाॅ. प्रीत मोहिन्दर सिंह जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा सघन मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम के अन्तर्गत की गई गतिविधियों से अवगत कराया तथा यह भी बताया कि इस कार्यक्रम में अन्य विभागों का सहयोग अति आवश्यक है।

बाड़मेर शिक्षा मंत्री श्री वासुदेव देवनानी आज बाड़मेर में



बाड़मेर शिक्षा मंत्री श्री वासुदेव देवनानी आज बाड़मेर में 
बाड़मेर दिनांक 08/09/2017 शुक्रवार को राजस्थान के शिक्षा मंत्री श्री वासुदेव देवनानी बोथिया आएंगे, प्रातः 11:15 पर B.L.M.C.L. द्वारा निर्मित भवन रा. उ. प्रा. वि. मुलोनी मेघवालो की ढाणी, बोथिया का लोकार्पण करेंगे उसके बाद बोथिया स्कूल के सामने अपना संस्थान एवं ग्राम पंचायत कपूरड़ी के सहयोग से 508 पौधे लगाएंगे, पशचात रा. उ. प्रा. वि. बोथिया में ग्राम पंचायत द्वारा करवाये गये विकास कार्यो का लोकार्पण करेंगे तत्पश्चात ेस्थनीय जनता को मंच से सम्बोधित करेंगे, कार्यकर्म में ललित जी शर्मा ( अध्यक्ष अपना संस्थान एवं प्रान्त संधचालक ) अयश श्री गणेशनाथ जी महाराज के पावन सानिध्य में शिव विधायक श्री मानवेन्द्र सिंह जी की अध्यक्षता एवं बाड़मेर विधायक श्री मेवाराम जैन, श्री उमेश गुप्ता M.D. (B.L.M.C.L.) बलंकल एवं अनिल सूद सहायक प्रबंधक (S.W.M.L.) के विशिष्ठ आतिथ्य के रूप में उपस्थित रहेंगे | कार्यकर्म के पश्चात माननीय मंत्री जी आम जन की समस्या सुनेगे व भोजन करने के बाद 3:30 बोथिया से रवाना होंगे |

बाड़मेर बैंकर्स अधिकाधिक जरूरतमंद लोगांे को लाभांवित करेंःचौधरी



बाड़मेर बैंकर्स अधिकाधिक जरूरतमंद लोगांे को लाभांवित करेंःचौधरी

-सांसद ने कहा कि बैंकर्स की धीमी प्रगति को गंभीरता से लिया जाएगा।


बाड़मेर, 07 सितंबर। सभी बैकर्स सरकार की ओर से प्रायोजित ऋण योजनाओं में जरूरतमंद लोगों को अधिकाधिक ऋण प्रदान करें। इसमंे किसी भी प्रकार की कौताही नहीं बरती जाए। सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार मंे आयोजित जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक के दौरान यह बात कही।

इस दौरान सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने बैंकिंग गतिविधियांे एवं सरकार की ओर से प्रायोजित ऋण योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि बैंक प्रतिनिधियांे को बैंकर्स की ओर से समुचित सुविधाएं दी जाए, ताकि वे जन कल्याणकारी योजनाआंे को प्रगति मंे सहयोग दे सके। उन्हांेने भुगतान मंे लापरवाही बरतने वाले बैंक प्रतिनिधियांे के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। सांसद चौधरी ने ऋण वितरण मंे धीमी प्रगति पर विभिन्न बैंकों के प्रबंधकों से सीधे संवाद करते हुए कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने चालू वित्तीय वर्ष के लक्ष्यों की प्राप्ति की दिशा में सकारात्मक सोच के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के समस्त प्रकरणों को शीघ्र निस्तारित करें। उन्हांेने कहा कि रोड़ा एक्ट के मामलांे मंे आवश्यक कार्रवाई के लिए उपखंड अधिकारियांे को निर्देशित किया गया है। उन्हांेने बैंकर्स को मध्यम वर्ग को लंबी अवधि का ऋण वितरण करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने बैंकिंग प्रतिनिधियांे की सेवाओ के बारे मे कहा कि उनका समय गांवांे के अनुसार निर्धारित किया जाए ताकि ग्राहको को समय पर बीसी सेवाए मिल सके। उन्हांेने जन शिकायतों का त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर नकाते ने सामाजिक सुरक्षा योजनाआंे की अधिकाधिक प्रचार-प्रसार के लिए बैंकांे मंे होर्डिग्स लगाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सहायक महाप्रबन्धक आरबीआई आर पी पालीवाल ने बैंकर्स को आरबीआई की ओर से समय-समय पर जारी नियमांे की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बैंकर्स को भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देश अनुसार वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए गतिविधियां आयोजित की जानी चाहिए। नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक दिनेश प्रजापति ने कहा कि बैंकर्स जरूरतमंद छोटे-छोटे लोगों को अधिकाधिक ऋण दें। साथ ही कृषकों को वेयर हाउस आदि के लाभ सुविधाएं बताएं। बैठक के दौरान एसबीआई अग्रणी बैंक मुख्य प्रबंधक अशोक कुमार गीगल ने विभिन्न योजनाआंे की प्रगति की जानकारी दी। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा समेत विभिन्न बैंकर्स उपस्थित रहे। बैठक मंे आईसीआईसी बैंक के अधिकारियांे को खाता धारकांे को पासबुक उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए। इस दौरान एसबीआई एवं आरसेटी की ओर से प्रकाशित पुस्तक का विमोचन किया गया।

संतृष्ट नहीं होने पर अन्य बैंक मंे खाता परिवर्तित करवाएं
बाड़मेर, 07 सितंबर। बैंकिंग सेवाआंे से संतुष्ठ नहीं होने पर अन्य बैंकांे मंे अपना खाता अथवा भुगतान जमा करवाने की प्रक्रिया परिवर्तित करवाई जा सकती है।

जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं जिला स्तरीय समन्वय समिति के दौरान आईईसीआई बैंक की सेवाआंे को लेकर विभिन्न सदस्यांे की ओर से उठाए गए मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बैंकर्स को बेहतरीन सेवाएं देने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि अगर किसी बैंकर्स की सेवाआंे से खाता धारक संतुष्ठ नहीं है तो अपना खाता परिवर्तित करवा सकता है। इसके अलावा अगर किसी दूसरे खाते मंे अपना भुगतान जमा करवाना चाहता है तो आधार सीडिंग के जरिए परिवर्तित करवा सकता है।

आमजन तक पहुंचंे कल्याणकारी योजनाआंे का फायदाःचौधरी

-विकास योजनाओं के क्रियान्वयन मंे लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बाड़मेर, 07 सितंबर। जन कल्याणकारी योजनाआंे का फायदा अधिकाधिक आमजन तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। जन कल्याणकारी योजनाओं की क्रियान्विति में किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बाड़मेर जिले को ओडीएफ घोषित करवाने के लिए समन्वित प्रयास किए जाए। सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक के दौरान यह बात कही।

सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार जन कल्याणकारी योजनाआंे के क्रियान्वयन को लेकर बेहद गंभीर है। इसकी नियमित रूप से मोनेटरिंग की जा रही है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत बाड़मेर जिले को खुले मंे शौच से मुक्त घोषित करवाने के लिए जन प्रतिनिधि भी सक्रिय योगदान करें। उन्हांेने सरकारी योजनाआंे की जानकारी आमजन तक पहुंचाने के निर्देश दिए। सांसद ने कहा कि अधिकारी सरकारी योजनाआंे के क्रियान्वयन को लेकर गंभीरता से कार्य करें। सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने मनरेगा मंे कार्य स्वीकृत करवाने, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत स्वीकृत कार्य पूर्ण करवाने एवं बारिश से क्षतिग्रस्त हुई सड़कांे की मरम्मत करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने इस दौरान विभिन्न योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि सभी लाभार्थियांे को निर्धारित समयावधि मंे पेंशन का भुगतान सुनिश्चित किया जाए। उन्हांेने गलत खातांे मंे जमा हुई पेंशन का भुगतान वास्तविक पेंशनरांे को करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत स्वीकृत कार्याें को प्राथमिकता से पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने बताया कि दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत बाड़मेर जिले मंे आयल पेट्रो केमिकल, हैंडीक्राफ्ट से संबंधित नए टेªड प्रारंभ होने वाले है। उन्हांेने पांच वर्ष से पुरानी सड़कांे के मरम्मत के प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने ग्रामीण विकास मंत्रालय की ओर से संचालित विकास योजनाआंे की प्रगति की जानकारी दी। उन्हांेने कहा कि बाड़मेर जिले को 31 दिसंबर तक ओडीएफ घोषित करवाने के प्रयास किए जा रहे है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत बजट की कोई कमी नहीं है। इस दौरान सेड़वा प्रधान पदमाराम मेघवाल ने सेड़वा मंे बैंक सेवाएं नहीं मिलने एवं कोनरा सरपंच साकर खान ने बीएसआर दरांे के कारण विकास कार्य प्रभावित होने का मामला उठाया। बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, जिला रसद अधिकारी अशोक संेगवा, उप महानिरीक्षक मुद्रांक जीतेन्द्रसिंह नरूका समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

सांसद आदर्श ग्राम योजना संबंधित बैठक अब 11 को
बाड़मेर, 07 सितंबर। सांसद आदर्श ग्राम योजना संबंधित समीक्षा बैठक अब 11 सितंबर को जिला कलक्टर कार्यालय मंे प्रातः 10.30 बजे आयोजित होगी।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी की अध्यक्षता मंे पूर्व में उक्त बैठक 8 सितंबर को निर्धारित की गई थी, जो अब 11 सितंबर को प्रातः 10.30 बजे आयोजित कीे जाएगी। उक्त बैठक के दौरान प्रथम चरण मंे चयनित ग्राम पंचायत बायतू भोपजी एवं द्वितीय चरण मंे चयनित लीलसर ग्राम पंचायत मंे कराए जाने वाले विकास कार्याें की समीक्षा की जाएगी। इस दौरान पूर्व की बैठक मंे दिए गए निर्देशांे की पालना एवं संबंधित सूचनाआंे के साथ विभागीय अधिकारियांे को उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

पंचायतीराज उप चुनाव के लिए लोक सूचना जारी
बाड़मेर, 07 सितंबर। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पंचायतीराज संस्थाआंे के उप चुनाव के तहत पंचायत समिति सदस्य, पंच चुनाव के लिए गुरूवार को निर्वाचन के लिए लोक सूचना जारी कर दी गई है।

जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि बाड़मेर पंचायत समिति मंे पंचायत समिति सदस्य 14 एवं 20, ग्राम पंचायत रामसर का कुआं मंे वार्ड 3 के लिए वार्ड पंच, जाखड़ो की ढाणी मंे वार्ड 5, सूरा चारणान मंे 11, गंगासरा मंे 5, बाड़मेर ग्रामीण मंे 21, रोहिली मंे 1, बाणियावास मंे वार्ड 2 , बड़नावा जागीर मंे वार्ड 1, भाखरसर मंे वार्ड 7, सिवाना मंे वार्ड 24, शिव पंचायत समिति मंे पंचायत समिति सदस्य 7, गडरारोड़ पंचायत समिति मंे पंचायत समिति सदस्य 15, बेरीगांव मंे वार्ड 9, लूणवा जागीर मंे वार्ड 3, इन्द्रोई मंे वार्ड 5, पांधी का पार मंे वार्ड 7, खारा राठौड़ान मंे वार्ड 4, सड़ा मंे वार्ड 8, बालोतरा मंे पंचायत समिति सदस्य संख्या 2, कनाना मंे वार्ड 10, नवातला बाखासर मंे वार्ड 2, पूंजासर मंे वार्ड 1, सारला मंे वार्ड 10, गिड़ा मंे वार्ड 2, मेहलू मंे वार्ड 1, मेघवालांे का तला मंे वार्ड 7 एवं नया सोमेसरा मंे वार्ड 4 मंे वार्ड पंच के लिए उप चुनाव होगा।

जैसलमेर रीण स्वीकृति के लिए साक्षात्कार का आयोजन आगामी 15 सितम्बर शुक्रवार को



जैसलमेर  रीण स्वीकृति के लिए साक्षात्कार का आयोजन

आगामी 15 सितम्बर शुक्रवार को




जैसलमेर ,07 सितम्बर। जिले में राजस्थान अनुसूचित जाति, जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम जैसलमेर द्वारा राष्ट्रीय निगम योजनाओं के अन्तर्गत वर्ष 2017-18 में ़ऋण स्वीकृत के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और सफाई कर्मचारी वर्ग के लोगों से आवेदन-पत्र किए गये थे। इन आवेदन-पत्रों की संवीक्षा एवं पात्र व्यक्तियों को ऋण स्वीकृत करने के लिए आगामी 15 सितम्बर शुक्रवार को सुबह 11 बजे साक्षात्कार का आयोजन रखा गया है।

परियोजना प्रबन्धक, अनुजा निगम जैसलमेर हिम्मतसिंह कविया ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ग के जिन व्यक्तियों ने ़ऋण प्राप्ति के लिए कार्यालय परियोजना प्रबन्धक, राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम लि. जैसलमेर में आवेदन-पत्र प्रस्तुत किए है वे सभी उक्त निर्धारित की गई तिथि को अपने मूल दस्तावेजों के साथ नियत समय पर अनुजा निगम कार्यालय में साक्षात्कार बाबत आवष्यक रुप से उपस्थित होवें।

उन्होंने बताया कि साक्षात्कार के दौरान अनुपस्थित पाए जाने पर प्रार्थी के आवेदन-पत्र पर किसी प्रकार का कोई विचार नहीं किया जाएगा।

---000---

बाड़मेर एनएचएम संविदा कार्मिको ने रैली व प्रदर्षन कर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन कलक्टर को सौपा

बाड़मेर एनएचएम संविदा कार्मिको ने रैली व प्रदर्षन कर मुख्यमंत्री के नाम का
ज्ञापन कलक्टर को सौपा



बाड़मेर :- जिलें में चिकित्सा विभाग में पिछले 10 वर्षो से अल्प मानदेय
पर कार्यरत विभिन्न संवर्ग के संविदा  कार्मिको ने जिला स्वास्थ्य भवन से
रैली निकालकर शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए रैली कलेक्ट्रेट पहुंची
जहां संविदा कार्मिको ने सरकार के विरोध में  नारे लगाये। और मुख्यमंत्री
के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया।

गुरूवार को एनएचएम के समस्त संविदा कार्मिको ने सुबह सीएमएचओ आफिस के आगे
एकत्रित हुए और वहां से एकत्रित समस्त संविदा कार्मिको ने रैली निकाल शहर
के मुख्य मार्गो से होते हुए कलेक्ट्री पंहुची जहां रैली सभा में तब्दिल
हो गई वहां राजस्थान एनएचएम प्रबन्धकीय कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष
उमेदाराम ने संविदा कार्मिको को सम्बोधित करते हुए हमारी एक मात्र मांग
सभी संविदा कार्मिक को स्थाई करने की है अगर सरकार ने हमारी मांगे नही
मानी तो हम जयपुर में  विधानसभा का घेराव करेगे।

सुनीता आशा सहयोगीनी  ने सम्बोधित करते हुए कहा कि पिछले दस वर्षो में
नाम मात्र की मानदेय वृद्धि की गई है, जो समान अवधि में मंहगाई की
अपेक्षा बहुत ही कम है जबकि इसी अवधि में राज्य व जिला स्तरीय संविदा
कार्मिको को 120 प्रतिशत तक मानदेय वृद्धि दी गई है। इसके अतिरिक्त
नियमित कर्मचारियों की तरह ही सेवा देने के उपरान्त नियमित कर्मचारियों
को देय सुविधाओं का अभाव है। इन संविदा कार्मिको द्वारा अपने जीवन का
स्वर्णिम समय विभाग को समर्पित किया है। अब जीवन के इस पड़ाव में जब
परिवार की समस्त जिम्मेदारियॉ इनके कंधों पर है, जो कि दिये जा रहे
मानदेय में र्निवहन करना संभव नहीं हो पा रहा है। अपनी आजीविका हेतु नवीन
व्यवसाय आदि भी प्रारंभ करना कठिन है।

जिला सचिव जोगेष शर्मा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि तत्कालीन राज्य सरकार
द्वारा वर्ष 2013 में सीधी भर्ती निकाल कर इन पदों का सृजन कर बोनस अंको
का लाभ देते हुए विज्ञप्ति जारी की थी। इसके साथ ही पूर्व सरकार द्वारा
पैरामेडिकल कार्मिको को भी बोनस अंकों का लाभ देते हुए भर्ती जारी की गई
थी, जिसे वर्तमान सरकार ने पूर्ण करवा दिया जबकि विभाग में ही काम करने
वाले अन्य सवंर्ग के संविदा कार्मिको को भर्ती से वंचित रखा गया है।
वर्तमान सरकार द्वारा सूराज संकल्प पत्र के पेज संख्या 12 एवं बिन्दु
संख्या 5 पर कर्मचारी कल्याण की घोषणा में एक उच्च स्तरीय मंत्री मण्डल
समिति बनाकर नियमितीकरण का वादा संविदा कार्मिको से किया था। किन्तु
सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने को है फिर भी संविदा कार्मिको के नियमितिकरण
की प्रक्रिया प्रारंभ नहीं की गई है।

कलक्टर को मुख्यमंत्री के नाम का दिया ज्ञापन

गुरूवार को समस्त संविदा कार्मिक ने रैली निकालकर कलेक्ट्री के आगे
प्रदर्षन करने के बाद एक प्रतिनिधित्व मण्डल कलक्टर को ज्ञापन देने गया
और कलेक्टर से अपनी मांगो के बारे में बताते हुए ज्ञापन दिया।

सांसद को दिया ज्ञापन

जिला सरंक्षक देवाराम चोधरी ने बताया की कलेक्ट्री के आगे प्रदर्षन के
दोरान समस्त संविदा कार्मिको से बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम
चौधरी ने वार्ता की एवं संविदा कार्मिको की मांग को सुनी और उन्होने
समस्त संविदा कार्मिको एवं आशा सहयोगिनीयो को आशवाशन दिया कि आपकी मांगे
मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार तक आवश्यक रूप से पहुचाई जायेगी और जल्द
नियमितिकरण करवाने के लिये प्रयास करूंगा।

जैसलमेर लाठी थाना क्षेत्र के चाचा गांव (आर्मी फिल्ड फायरिंग रेंज) एरिया मे गोवंश तस्करी का मामला



जैसलमेर लाठी थाना क्षेत्र के चाचा गांव (आर्मी फिल्ड फायरिंग रेंज) एरिया मे गोवंश तस्करी का मामला
घटना के संक्षिप्त हालातः-

 दिनांक 23.08.2017 को रात्रि के समय जरिये टेलीफोन इत्तिला मिली कि ‘‘जगतम्बा सेवा समिति भादरियाराय के बैलो को ले जाने के लिए ट्रक आरजे 19 जीबी 2371 मे भर रहे है।’’ वगैरा इत्तिला पर तत्परतापूर्वक पुलिस थाना लाठी से पुलिस जाब्ता मौके पर सरहद चाचा पहुंचे तब तक मुल्जिम ट्रक छोड़कर भाग गये। पुलिस जाब्ता द्वारा गौवंशीय बैलों को सुरक्षित करवाया तथा मौके पर ट्रक रेत में फंसा होने एवं रात्रि होने से कब्जा पुलिस में लिया जाकर उसी स्थान पर सुरक्षित रखा गया, उसी रोज सुबह घटनास्थल पर काफी लोग एकत्रित होने पर वृताधिकारी वृत पोकरण व थानाधिकारी पुलिस थाना पोकरण को अविलम्ब मौके पर भिजवाया गया जिनके द्वारा मौके पर उपस्थित लोगों को उक्त घटना में शरीक मुल्जिमान की अतिशीघ्र गिरफ्तारी करने का आवश्वासन दिया जाकर कानून व्यवस्था बनाये रखी।

 इसी सम्बन्ध में प्रार्थी पेम्पसिंह राजपुत निवासी भादरिया हाल व्यवस्थापक भादरिया मंदिर गौशाला की रिपोर्ट पर अपराध संख्या 67 दिनांक 24.08.2017 धारा 3,5,6,8,9,10 राज0 गोवंशीय अधि0 1995 पुलिस थाना लाठी में दर्ज किया जाकर प्रकरण का अनुसंधान श्री माणकराम निपु थानाधिकारी पुलिस थाना पोकरण को सुपुर्द किया गया।

 उक्त प्रकरण में पुलिस द्वारा विशेष टीमो का गठन कर आधुनिक तकनीक की सहायता से गोवंश तस्करो की पहचान कर पोकरण, फलोदी, लोहावट, जोधपुर आदि क्षेत्रो मे निरन्तर तलाश कर अब तक 06 मुल्जिमान की गिरफ्तारी की जा चुकी है। जिसमे ट्रक चालक गनीखां, गोवंश का निर्यात करने वाले मुख्य तीन आरोपियो मे से अभि0 इलियास खां पुत्र मेहबुब खां मुसलमान निवासी होपारडी को गिरफ्तार किया जा चुका है तथा 03 स्थानीय सहयोगियो को गिरप्तार किया जा चुका है।

 गिरफ्तार किये गये आरोपी गनीखां पुत्र अमीरद्वीन निवासी मोरिया पुलिस थाना लोहावट के विरूद्व पुलिस थाना शिवगंज जिला सिरोही, पुलिस थाना पचपदरा बाडमेर, पुलिस थाना सिणधरी व पुलिस थाना ब्यावर मे कुल 04 मामले गोवंश तस्करी के दर्ज है। इसी तरह अभि0 इलियासखां के विरूद्व पुलिस थाना बिलाडा जोधपुर, पुलिस थाना पचपदरा जिला बाडमेर, पुलिस थाना फलोदी जोधपुर मे कुल 03 मामले गोवंश तस्करी के दर्ज है।

 इनमे से अभि0 गनीखां को थाना शिवगंज सिरोही के गोवंश तस्करी के मामले मे सजा हो चुकी है, मगर सजा भुगतायी जाना शेष होने से अभि0 वर्ष 2015 से पुलिस गिरफ्तारी से फरार चल रहा है जिसके विरूद्व शिवगंज न्यायालय से स्थाई गिरप्तारी वारण्ट जारी हो रखा है। जो अब लाठी प्रकरण मे गिरफ्तारी के बाद उक्त सजा भी भुगतेगा। उपरोक्त मुल्जिमान का पुराने विचाराधिन मामलो मे वांछित होने तथा गोवंश तस्करी के और मामलो मे संलिप्त होने से इन्कार नही किया जा सकता।

 उपरोक्त मुल्जिमान के विरूद्व पूर्व मे दर्ज प्रकरणो से यह स्पष्ट होता है की उक्त मुल्जिमान गोवंश तस्करी के आदतन अपराधी है। जिन्होने लाठी प्रकरण से पूर्व जालोर गुजरात बाॅर्डर पर आई बाढ से रास्ते खराब होने के कारण पहले रास्ते की रैकी की, रास्ता खराब होने के कारण लाठी क्षेत्र से गोवंश भरकर जोधपुर सिरोही आबुरोड के रास्ते से गुजरात मे सप्लाई देना चाहते थे।

 यह प्रकरण एक तरीके से ब्लांइड था जिसको श्रीमान पुलिस अधीक्षक जैसलमेर के निर्देशन मे श्री नानकसिंह वृताधिकारी वृत पोकरण, माणकराम विश्नोई नि0पु0 थानाधिकारी पुलिस थाना पोकरण व उनकी टीम ने अथक प्रयास कर मामले को उजागर किया एंव प्रकरण को सफल बनाने के प्रयास निरन्तर जारी है।

बाड़मेर,संभागीय आयुक्त लाहोटी ने जेल एवं उपखंड कार्यालय का निरीक्षण किया



बाड़मेर,संभागीय आयुक्त लाहोटी ने जेल एवं उपखंड कार्यालय का निरीक्षण किया
बाड़मेर, 07 सितंबर। संभागीय आयुक्त रतन लाहोटी ने गुरूवार को बाड़मेर उपखंड अधिकारी कार्यालय एवं जेल का निरीक्षण किया। उन्हांेने इससे पहले जिला कलक्टर से बाड़मेर जिले से संबंधित विभिन्न मामलांे के बारे मंे जानकारी ली।

संभागीय आयुक्त रतन लाहोटी ने गुरूवार शाम को बाड़मेर उपखंड अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई एवं उपखंड अधिकारी चेतन कुमार त्रिपाठी से उपखंड कार्यालय मंे संपादित किए जा रहे कार्याें की जानकारी लेने के साथ आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके उपरांत संभागीय आयुक्त लाहोटी ने बाड़मेर जेल का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली। उन्हांेने संबंधित अधिकारियांे को समुचित सुरक्षा इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इससे पहले संभागीय आयुक्त लाहोटी ने जिला कलक्टर कार्यालय मंे जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते से जिले मंे संचालित विभिन्न परियोजनाआंे एवं जन कल्याणकारी योजनाआंे की प्रगति की जानकारी ली।

बुधवार, 6 सितंबर 2017

बाड़मेर PAK के कब्जे में था भारत का ये रेलवे स्टेशन, रेल कर्मचारियों पर बरसे थे बम

बाड़मेर   PAK के कब्जे में था भारत का ये रेलवे स्टेशन, रेल कर्मचारियों पर बरसे थे बमPAK के कब्जे में था भारत का ये रेलवे स्टेशन, रेल कर्मचारियों पर बरसे थे बम
भारत-पाकिस्तान के बीच वर्ष 1965 में युद्ध के दौरान राजस्थान सीमा पर दोनों सेनाओं के बीच जोरदार युद्ध हुआ। पाकिस्तानी सेना ने भारत के अंतिम रेलवे स्टेशन मुनाबाव पर कब्जा कर लिया था। जवाबी हमले को रोकने के लिए पाकिस्तान की भीषण बमबारी से रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया। गडरा में सेना तक गोला-बारूद व रसद पहुंचाने के लिए रेल कर्मचारियों ने ट्रैक की मरम्मत कर दी, लेकिन इस दौरान हुई बमबारी में सत्रह रेल कर्मचारी शहीद हो गए। इसके बावजूद रेलवे कर्मचारियों ने रेल को गडरा पहुंचा ही दिया। सेना को इससे मिली आपूर्ति के दम पर इस मोर्चे पर युद्ध का नजारा ही बदल गया और भारतीय सेना ने न केवल मुनाबाव वापस हासिल किया, वरन पाकिस्तान में प्रवेश कर गई। मुनाबाव पर पाकिस्तान का अधिकार...

- वर्ष 1965 के युद्ध में मराठा लाइट इन्फैन्ट्री को एक दस्ते को रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण मुनाबाव भेजा गया। पाकिस्तानी तोपखाने और वायुसेना के भीषण हमले के कारण वे केवल अपनी चौकी की ही रक्षा कर पाए। मराठा लाइट इन्फैन्ट्री के सैनिकों की बहादुरी के कारण इस चौकी को मराठा हिल के नाम से पहचाना जाता है। दुश्मन की भारी गोलाबारी के कारण मुनाबाव में अन्य सैनिक नहीं पहुंच पाए। पाकिस्तान ने गडरा जाने वाले रेल मार्ग को उड़ा दिया। सहायता नहीं पहुंचने के कारण आठ सितम्बर 1965 को मुनाबाव पर पाकिस्तान का अधिकार हो गया।

रेल कर्मचारियों ने दिखाई हिम्मत

- गडरा रेल लाइन के क्षतिग्रस्त होने के कारण इस मोर्चे पर तैनात सैनिकों की सप्लाई लाइन पूरी तरह से कट गई। भारत का प्रमुख लक्ष्य सप्लाई लाइन को तैयार करना था ताकि सीमा पर डटे जवानों तक निर्बाध आपूर्ति हो सके।

- ऐसे हालात में गडराा क्षेत्र में तैनात रेल कर्मचारियों ने ट्रैक को ठीक करने का बीड़ा उठाया। उन्होंने पाकिस्तानी वायुसेना की भीषण बमबारी के बीच ट्रैक को फिर से शुरू कर दिया।

- ट्रैक ठीक होते ही पाकिस्तान की बमबारी में चौदह रेल कर्मचारी शहीद हो गए। अब बमबारी के बीच बाड़मेर से हथियारों से लदी ट्रेन को गडरा पहुंचाने की चुनौती थी।

- चालक चुन्नीलाल, फायरमैन चिमनसिंह और माधोसिंह ने यह बीड़ा उठाया। बमबारी के बीच वे ट्रेन को गडर ा पहुंचाने में सफल रहे। वापसी के दौरान पाकिस्तानी घुसपैठियों के सिग्नल में गड़बड़ करने के कारण उनकी ट्रेन एक इंजन से जा टकराई।

- इस हादसे में तीनों रेलकर्मी मारे गए। इनमें से माधोसिंह की शादी महज पंद्रह दिन पूर्व ही हुई थी। उसका अवकाश रद्द कर बीच में बुलाया गया था।

रेल कर्मचारियों की हिम्मत से बढ़ा सैनिकों का मनोबल

- बेसब्री के साथ हथियारों की आपूर्ति का इंतजार कर रहे मोर्चे पर डटे सैनिकों को जब रेल कर्मचारियों की बहादुरी और शहीद होने का पता चला तो वे इसका बदला लेने के लिए पाकिस्तानी सेना पर टूट पड़े।

- इसके बाद भारतीय सेना ने इस मोर्चे पर नई कहानी लिखी। सेना ने न केवल मुनाबाव पर वापस कब्जा जमाया बल्कि पाकिस्तान में काफी दूरी तक प्रवेश कर लिया।

- इस युद्ध में शहीद हुए रेल कर्मचारियों की स्मृति में हर वर्ष आठ सितम्बर को गडरा में शहीद मेला आयोजित होता है। इसमें बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग पहुंचते है।

3 बच्चों के साथ पति-पत्नी ने खाया जहर, चार लोगो की मौत, एक की हालत नाजुक

3 बच्चों के साथ पति-पत्नी ने खाया जहर, चार लोगो की मौत, एक की हालत नाजुक
3 बच्चों के साथ पति-पत्नी ने खाया जहर, चार लोगो की मौत, एक की हालत नाजुक

जयपुर. बुधवार को शहर के करधनी इलाके में पति-पत्नी ने अपने तीन बच्चों के साथ कमरे में बंद करके जहर खा लिया। दस बजे तक जब किसी ने घर का दरवाजा नहींं खोला तो छत के रास्ते एक रिश्तेदार और पड़ोसी घर में घूसे तब घटना का पता लगा। मौके पर एकत्रित हुए पड़ोसियों ने घर के मुखिया डूंगरराम जांगिड़, पत्नी सुमन, बेटा जितेन्द्र, धर्मेंद्र व बेटी खुशी को एसएमएस हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने सुमन,जितेन्द्र व खुशी को मृत घोषित कर दिया। और डूंगरराम व धर्मेंद्र को इलाज के लिए भर्ती किया था। लेकिन कुछ देर बाद डूंगरराम ने भी दम तोड़ दिया। बेटे धर्मेंद्र की हालत नाजुक है। बहन घर पहुंची तो हुआ खुलासा...




- डूंगरराम की बड़ी बहन ने बताया कि सुबह करीब आठ बजे वो मिठाई मंगवाने उनके घर आई थी, लेकिन किसी ने दरवाजा नहीं खोला। वो ये सोचकर वापस लौट गई की बच्चे स्कूल कॉलेज चले गए होंगे, सुमन नहा रही होगी और डूंगर सो रहा होगा।

- उसके बाद बह दूसरे भाई जगदीश घर चली गई। जहां से जगदीश ने भी डूंगरराम के मोबाइल पर फोन किया था, लेकिन किसी तरह का जवाब नही मिला।

- दो घंटे बाद करीब दस बजे भंवरी देवी वापस डूंगरराम के घर जाकर फिर से गेट बजाया। नहीं खोला तो शक हो गया उसके पड़ोसियों की मदद से छत पर पहुंचे और ऊपर वाले कमरे का बार-बार गेट खटखटाया तो कुछ देर बाद धर्मेन्द्र ने गेट खोला।

- गेट खुलते ही देखा तो सब की आंखे फटी रह गई। देखा कि कोई बेड पर तो कोई नीचे पर्श पर पड़े हुए थे। और सब के मुंह में झााग आ रखे थे।

- भंवरी देवी जोर-जोर से चिल्लाई तो आस-पास से इक्कठे हुए लोगों ने अलग-अलग गाड़ियों से पांचों को लएसएमएस हॉस्पिटल ले गए।

- बता दें कि डूंगरराम की बड़ी बहन भंवरी देवी घर के पास की ही कॉलोनी में रहती है।

सुसाइड नोट भी मिला

- घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें एक बाबा का जिक्र किया गया है।

- जिसमें लिखा है कि उन्होंने लोगों से करीब 55 लाख उधार लेकर महला नाम की जगह के एक बाबा को दिए थे। जो रुपए डूब गए।

- ब्याज बढ़ने के कारण उन पर पैसे लौटाने का दबाव था।

5 साल की थी बेटी बेटे कर रहे थे ग्रेजुएशन

- डीसीपी अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि डूंगरराम मुलत: नागौर के डिडवाना स्थित लुणोदा गांव के रहने वाले थे।

- पिछले 20 साल से जयपुर में करधनी स्थित सर्वोदय एनक्लेव में रहकर प्रोपर्टी का काम करते थे। उनके दो बेटे व एक बेटी थी।

- बड़े बेटे जितेन्द्र ने इसी साल ग्रेजुएशन करी थी, छोटे बेटा धर्मेंद्र ग्रेजुएशन कर रहा था। बेटी खुशी 5वीं कक्षा में पढ़ाई कर रही थी।

- बुधवार सुबह डूंगरराम ने पहली मंजिल मे कमरे के अंदर से कुंदी लगाकर पुरे परिवार ने जहर पी लिया।

फिर शर्मसार हुई दिल्ली, चलती कार में उज्बेकिस्तान की महिला के साथ दुष्कर्म

फिर शर्मसार हुई दिल्ली, चलती कार में उज्बेकिस्तान की महिला के साथ दुष्कर्म


नई दिल्ली [ वसंत कुंज नॉर्थ थाना क्षेत्र में उज्बेकिस्तान की 26 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की छानबीन कर रही है।
फिर शर्मसार हुई दिल्ली, चलती कार में उज्बेकिस्तान की महिला के साथ दुष्कर्म



पीड़ित महिला ने पुलिस को शिकायत में बताया है कि वह वसंत कुंज इलाके में रहती है। सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे वह वसंत कुंज इलाके में स्थित मॉल से निकलकर साकेत स्थित मॉल में ऑटो से जा रही थी। इसी बीच ऑटो खराब हो गया। वह सड़क पर दूसरे ऑटो का इंतजार कर रही थी। तभी सफेद रंग की कार में तीन युवक आए और जबरन उठाकर ले गए।




युवक उसे करीब एक घंटे तक इलाके में घूमाते रहे और चलती कार में दुष्कर्म किया। बाद में उसे खिड़की एक्सटेंशन में सुनसान इलाके में फेंककर फरार हो गए। पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

बाड़मेर शहीद दिवस पर रक्त दान शिविर के बेनर्स का विमोचन ।। उपेक्षित रेलवे शहीदों को रक्तदान शिविर सच्ची श्रद्धांजलि राठौड़

बाड़मेर शहीद दिवस पर रक्त दान शिविर के बेनर्स का विमोचन ।।

उपेक्षित रेलवे शहीदों को रक्तदान शिविर सच्ची श्रद्धांजलि राठौड़


बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फ़ॉर पीपल द्वारा 9 सितंबर को शहीद दिवस पर गडरा रॉड शहीद स्मारक स्थल पर आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर के बेनर्स का विमोचन ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़ द्वारा किया गया।इस अवसर पर राठौड़ ने कहा की भारत पाक युद्ध के शहीदों को रक्तदान शिविर सच्ची श्रद्धांजलि हैं।उन्होंने कहा कि देश की खातिर जान गंवाने वाले रेलवे शहीद पूरी तरह उपेक्षित हैं।उन्होंने कहा कि ग्रुप द्वारा शहीद परिवारो को सम्मानित करने की पहल सराहनीय हैं। इस अवसर पर संयोजक चन्दन सिंह भाटी,महेश पनपालिया,नरेंद्र खत्री ,मदन बारूपाल ,आदिल भाई, राजेन्द्र लहुआ,आईदान सिंह इन्दा,महेंद्र सिंह तेजमालता,आसाराम,जसवंत सिंह चौहान,रमेश सिंह इन्दा,विरमाराम सहित ग्रुप के कई सदस्य उपस्थित थे।।

इसी तरह रामसर मुख्यालय पर सवाई सिंह राठौड़,शंकर लाल खत्री सहित मौजिज लोगो ने बेनर का विमोचन किया।गागरिया में हसन खान समेजा,रोशन खान अजबानी ने ग्रामीणों के साथ बेनर का विमोचन किया।

बाड़मेर राज्य भारत स्काउट व गाइड ध्वजारोहण के साथ शिविर प्रारम्भ

बाड़मेर राज्य भारत स्काउट व गाइड ध्वजारोहण के साथ शिविर प्रारम्भ 

बाड़मेर राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय बाडमेर के तत्वावधान में जिला स्तरीय राज्य पुरस्कार प्रशिक्षण शिविर निमडी माताजी का मन्दिर बाडमेर में आज दुसरे दिवस पर ध्वजारोहण के साथ शिविर प्रारम्भ हुआ।

अगले सत्र में पायनियरिंग प्रोजेक्ट, लाॅक बुक की जानकारी, ले आउट गेजेक्ट, केम्प क्राप्ट की जानकारी चुन्नीलाल मीणा, नारायणराम सौलंकी, गोरधनराम, अणदाराम, चुनाराम, धर्मवीर, धारीवाल, दलाराम, ट्रेनिंग काउन्सलर्स द्वारा स्काउट/ गाइड को विभिन्न विधाओं की जानकारी दी।

सी.ओ. स्काउट योगेन्द्रसिंह राठौड़ ने शिविर के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश देकर इनकी उत्तरोत्तर प्रगति की कामना की। मुख्य अतिथि पूर्व राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त रोवर श्री मगसिंह राजपुरोहित लखा ने बताया की शिविर में सिखी बाते अपने जीवन में उतारकर अपने जीवन को उज्जवल बानाया जा सकता है। लक्ष्य निर्धारित करने से ही लक्ष साधना प्राप्त होती है।

बाड़मेर कौन सुनेगा संविदा कार्मिको का दर्द

बाड़मेर कौन सुनेगा संविदा कार्मिको का दर्द

बाड़मेर जिलें में चिकित्सा विभाग में पिछले 10 वर्षो से कार्यरत विभिन्न
संवर्ग के संविदा कार्मिक अल्प मानदेय पर कार्यरत है। जिनसे उनके कार्य
(विभाग के समस्त कार्यक्रमों/योजना की समस्त आॅन लाईन/आॅफ लाईन
रिपोर्टिग) के अतिरिक्त नियमित कर्मचारियों का कार्य भी लिया जा रहा है।
पिछले दस वर्षो में मात्र 50 प्रतिशत मानदेय वृद्धि की गई है, जो कि समान
अवधि में मंहगाई की अपेक्षा बहुत ही कम है जबकि इसी अवधि में राज्य व
जिला स्तरीय संविदा कार्मिको को 120 प्रतिशत तक मानदेय वृद्धि दी गई है।
इसके अतिरिक्त नियमित कर्मचारियों की तरह ही सेवा देने के उपरान्त नियमित
कर्मचारियों को देय सुविधाओं का अभाव है। इन संविदा कार्मिको द्वारा अपने
जीवन का स्वर्णिम समय विभाग को समर्पित किया है। अब जीवन के इस पड़ाव में
जब परिवार की समस्त जिम्मेदारियाॅ इनके कंधों पर है, जो कि दिये जा रहे
मानदेय में र्निवहन करना संभव नहीं हो पा रहा है। अपनी आजीविका हेतु नवीन
व्यवसाय आदि भी प्रारंभ करना कठिन है।
तत्कालीन राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2013 में सीधी भर्ती निकाल कर इन पदों
का सृजन कर बोनस अंको का लाभ देते हुए विज्ञप्ति जारी की थी। इसके साथ ही
पूर्व सरकार द्वारा पैरामेडिकल कार्मिको को भी बोनस अंकों का लाभ देते
हुए भर्ती जारी की गई थी, जिसे वर्तमान सरकार ने पूर्ण करवा दिया जबकि
कार्यालय में काम करने वाले अन्य सवंर्ग के संविदा कार्मिको को भर्ती से
वंचित रखा गया है। वर्तमान सरकार द्वारा सूराज संकल्प पत्र के पेज संख्या
12 एवं बिन्दु संख्या 5 पर कर्मचारी कल्याण की घोषणा में एक उच्च स्तरीय
मंत्री मण्डल समिति बनाकर नियमितीकरण का वादा संविदा कार्मिको से किया
गया था। किन्तु सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने को है फिर भी संविदा कार्मिको
के नियमितिकरण की प्रक्रिया प्रारंभ नहीं की गई है। इन वर्षो में विभाग
के संविदा कार्मिको द्वारा विभागीय उच्चाधिकारियों को समय समय पर पत्र
द्वारा अपनी व्यथा से अवगत करवाया गया, किन्तु विभाग द्वारा भी इन
कार्मिको की सुध नहीं ली गई।
ऐसी विषम परिस्थितियों में इन संविदा कार्मिको द्वारा अपने हक के लिए
सरकार द्वारा किये गये वादों को पूर्ण कराने हेतु मजबूरन दिनांक
25.08.2017 को श्रीमान् जिला कलक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री राजस्थान
सरकार को अपनी मांगो का ज्ञापन सौपकर दिनांक 28.08.17 से सामूहिक अवकाश
पर रह कर कार्य बहिष्कार किया जा रहा है। जिससे विभाग की समस्त आॅन
लाईन/आॅफ लाईन रिपोर्टिग का कार्य ठप्प पड़ा है। जिससे विभिन्न योजनाओं से
मिलने वाला लाभ आम जनता को नहीं मिल पा रहा है। संविदा कार्मिको द्वारा
अपने हक के लिये किये जा रहे प्रयासों को दमनकारी नीति से दमन करने का
प्रयास किया जा रहा है। जिससे की कार्मिको में और अधिक रोष व्याप्त है।
इसी के चलते दिनांक 07.09.2017 को रैली का आयोजन कर क्षेत्र के समस्त जन
प्रतिनिधियों को ज्ञापन दिया जायेगा।

बाड़मेर,शिक्षा राज्य मंत्री देवनानी कल बाड़मेर आएंगे



बाड़मेर,शिक्षा राज्य मंत्री देवनानी कल बाड़मेर आएंगे
बाड़मेर, 06 सितंबर। शिक्षा राज्य मंत्री प्रो.वासुदेव देवनानी एक दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को बाड़मेर आएंगे। इस दौरान बोथिया मंे विद्यालय भवन के लोकार्पण के बाद जिला मुख्यालय पर जिला विद्यालय सलाहकार समिति की बैठक लेंगे।

अतिरिक्त निजी सचिव सुनील कुमार अग्रवाल ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्राथमिक, माध्यमिक शिक्षा एवं भाषा एवं पुस्तकालय विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग राज्य मंत्री प्रो.वासुदेव देवनानी गुरूवार को रात्रि 11.45 बजे मालाणी एक्सप्रेस से जयपुर से रवाना होकर शुक्रवार को प्रातः 9.45 बजे बाड़मेर पहुंचेंगे। जहां से प्रातः 10 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे। इसके उपरांत वे प्रातः 11.50 बजे राउप्रावि मूलोणी मेघवालांे की ढाणी बोथिया जागीर के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण एवं दोपहर 12.45 बजे राउप्रावि बोथिया के सामने मैदान पर अपना संस्थान की ओर से पौधारोपण एवं मंचीय कार्यक्रम मंे शामिल होंगे। राज्य मंत्री देवनानी शुक्रवार शाम 4 बजे कलेक्टेªट मंे जिला विद्यालय सलाहकार समिति की बैठक लेंगे। इसके उपरांत शाम 5.30 बजे जैसलमेर के लिए रवानगी का कार्यक्रम निर्धारित है।

तीखी बात भारत के लिए बड़ा सिर-दर्द हैं रोहिंग्या मुसलमान !



तीखी बात

भारत के लिए बड़ा सिर-दर्द हैं रोहिंग्या मुसलमान !

रोहिंग्या मुसलमान बहुत गरीब हैं, वक्त के मारे हुए हैं, भूख, कुपोषण और रोगों के शिकार हैं, दाने-दाने को मोहताज हैं। इनकी व्यथा को जितना अनुभव किया जाए, उतना कम है। ये दुनिया के सबसे सताए हुए लोग हैं, इस बात को संयुक्त राष्ट्र संघ भी कह चुका है किंतु बर्मा, बांग्लादेश, इण्डोनेशिया, थाईलैण्ड तथा भारत कोई भी देश इन लोगों को स्वीकार करने को तैयार नहीं है। आखिर क्यों ! मानवाधिकार वादी बुद्धिजीवी चाहे कितना ही प्रलाप क्यों न कर लें किंतु वास्तविकता यह है कि रोहिंग्या मुसलमान अपनी बुरी स्थिति के लिए स्वयं ही जिम्मेदार हैं। ये लोग मूलतः बांग्लादेश के रहने वाले हैं तथा जिस तरह करोड़ों बांग्लादेशी भारत में घुस कर रह रहे हैं, उसी प्रकार ये भी रोजी-रोटी की तलाश में बांग्लादेश छोड़कर बर्मा में घुस गए। 1962 से 2011 तक बर्मा में सैनिक शासन रहा। इस अवधि में रोहिंग्या मुसलमान चुपचाप बैठे रहे किंतु जैसे ही वहां लोकतंत्र आया, रोहिंग्या मुसलमान बदमाशी पर उतर आए।

जून 2012 में बर्मा के रखाइन प्रांत में रोहिंग्या मुसलमानों ने एक बौद्ध युवती से बलात्कार किया। जब स्थानीय बौद्धों ने इस बलात्कार का विरोध किया तो रोहिंग्या मुसलमानों ने संगठित होकर बौद्धों पर हमला बोल दिया। इसके विरोध में बौद्धों ने भी संगठित होकर रोहिंग्या मुसलमानों पर हमला कर दिया। इस संघर्ष में लगभग 200 लोग मारे गए जिनमें रोहिंग्या मुसलमानों की संख्या अधिक थी। तब से दोनों समुदायों के बीच हिंसा का जो क्रम आरम्भ हुआ, वह आज तक नहीं थमा। रोहिंग्या मुसलमानों ने नावों में बैठकर थाइलैण्ड की ओर पलायन किया किंतु थाइलैण्ड ने इन नावों को अपने देश के तटों पर नहीं रुकने दिया। इसके बाद रोहिंग्या मुसलमानों की नावें इण्डोनेशिया की ओर गईं और वहाँ की सरकार ने रोहिंग्या मुसलमानों को शरण दी।

रोहिंग्या मुसलमानों ने बर्मा में रोहिंग्या रक्षा सेना का निर्माण करके अक्टूबर 2016 में बर्मा के 9 पुलिस वालों की हत्या कर दी तथा कई पुलिस चौकियों पर हमले किए। इसके बाद से बर्मा की पुलिस रोहिंग्या मुसलमानों को बेरहमी से मारने लगी और उनके घर जलाने लगी इस कारण बर्मा से रोहिंग्या मुसलमानों के पलायन का नया सिलसिला आरम्भ हुआ। वर्तमान में लगभग 20 हजार रोहिंग्या मुसलमान बर्मा तथा बांग्लादेश की सीमा पर स्थित नाफ नदी के तट पर डेरा डाले हुए हैं। वे भूख से तड़प रहे हैं तथा उन्हें जलीय क्षेत्रों में रह रहे सांप भी बड़ी संख्या में काट रहे हैं। उनमें से अधिकतर बीमार हैं तथा तेजी से मौत के मुंह में जा रहे हैं।

बहुत से रोहिंग्या मुसलमानों ने भागकर बांग्लादेश में शरण ली किंतु भुखमरी तथा जनसंख्या विस्फोट से संत्रस्त बांग्लादेश रोहिंग्या मुसलमानों का भार उठाने की स्थिति में नहीं है, इसलिए इन्हें वहाँ भोजन, पानी रोजगार कुछ भी प्राप्त नहीं हुआ और हजारों रोहिंग्या मुसलमानों ने भारत की राह पकड़ी। भारत का पूर्वी क्षेत्र पहले से ही बांग्लादेश से आए मुस्लिम शरणार्थियों से भरा हुआ है, अतः भारत नई मुस्लिम शरणार्थी प्रजा को स्वीकार करने की स्थिति में नहीं है।

तुर्की के राष्ट्रपति रचैब तैयब बांग्लादेश जाकर इस समस्या का समाधान करना चाहते हैं तथा वे अंतर्राष्ट्रीय मंचों के माध्यम से रोहिंग्या मुसलमानों को बर्मा में ही रहने देने के लिए बर्मा की राष्ट्रपति आंग सान सू ची पर दबाव बनाना चाहते हैं। इस बीच अफगानिस्तान की नोबल पुरस्कार विजेता मलाला ने ट्वीट जारी कर सू ची की निंदा करते हुए कहा है कि मैं बर्मा में रोहिंग्या मुसलमानों के उत्पीड़न के समाचारों से दुखी हूँ। सू ची की कठिनाई यह है कि यदि वह रोहिंग्या मुसलमानों का कठोरता से दमन जारी नहीं रखती हैं तो बर्मा में 50 सालों के संघर्ष के बाद आया लोकतंत्र खतरे में पड़ जाएगा तथा बर्मा की सेना, लोकतांत्रिक शासन व्यवस्था को कमजोर घोषित करके पुनः सत्ता पर अधिकार जमा लेगी।

इसी बीच भारत में भी कम्युनिस्ट विचारधारा तथा मानवाधिकारों की पैरवी करने वाले संगठनों से जुड़े बुद्धिजीवियों के धड़ों ने भारत सरकार पर दबाव बनाना आरम्भ कर दिया है कि रोहिंग्या मुसलमानों को भारत स्वीकार करे। प्रश्न ये है कि इस बात की क्या गारण्टी है कि रोहिंग्या मुसलमान आगे चलकर भारत के लिए सिरदर्द सिद्ध नहीं होंगे! जबकि आगे चलकर देखने की जरूरत नहीं है, वे आज ही भारत के लिए सिरदर्द बन चुके हैं।

- डॉ. मोहनलाल गुप्ता

www.rajasthanhistory.com