बाड़मेर राज्य भारत स्काउट व गाइड ध्वजारोहण के साथ शिविर प्रारम्भ
बाड़मेर राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय बाडमेर के तत्वावधान में जिला स्तरीय राज्य पुरस्कार प्रशिक्षण शिविर निमडी माताजी का मन्दिर बाडमेर में आज दुसरे दिवस पर ध्वजारोहण के साथ शिविर प्रारम्भ हुआ।
अगले सत्र में पायनियरिंग प्रोजेक्ट, लाॅक बुक की जानकारी, ले आउट गेजेक्ट, केम्प क्राप्ट की जानकारी चुन्नीलाल मीणा, नारायणराम सौलंकी, गोरधनराम, अणदाराम, चुनाराम, धर्मवीर, धारीवाल, दलाराम, ट्रेनिंग काउन्सलर्स द्वारा स्काउट/ गाइड को विभिन्न विधाओं की जानकारी दी।
सी.ओ. स्काउट योगेन्द्रसिंह राठौड़ ने शिविर के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश देकर इनकी उत्तरोत्तर प्रगति की कामना की। मुख्य अतिथि पूर्व राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त रोवर श्री मगसिंह राजपुरोहित लखा ने बताया की शिविर में सिखी बाते अपने जीवन में उतारकर अपने जीवन को उज्जवल बानाया जा सकता है। लक्ष्य निर्धारित करने से ही लक्ष साधना प्राप्त होती है।
बाड़मेर राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय बाडमेर के तत्वावधान में जिला स्तरीय राज्य पुरस्कार प्रशिक्षण शिविर निमडी माताजी का मन्दिर बाडमेर में आज दुसरे दिवस पर ध्वजारोहण के साथ शिविर प्रारम्भ हुआ।
अगले सत्र में पायनियरिंग प्रोजेक्ट, लाॅक बुक की जानकारी, ले आउट गेजेक्ट, केम्प क्राप्ट की जानकारी चुन्नीलाल मीणा, नारायणराम सौलंकी, गोरधनराम, अणदाराम, चुनाराम, धर्मवीर, धारीवाल, दलाराम, ट्रेनिंग काउन्सलर्स द्वारा स्काउट/ गाइड को विभिन्न विधाओं की जानकारी दी।
सी.ओ. स्काउट योगेन्द्रसिंह राठौड़ ने शिविर के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश देकर इनकी उत्तरोत्तर प्रगति की कामना की। मुख्य अतिथि पूर्व राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त रोवर श्री मगसिंह राजपुरोहित लखा ने बताया की शिविर में सिखी बाते अपने जीवन में उतारकर अपने जीवन को उज्जवल बानाया जा सकता है। लक्ष्य निर्धारित करने से ही लक्ष साधना प्राप्त होती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें