3 बच्चों के साथ पति-पत्नी ने खाया जहर, चार लोगो की मौत, एक की हालत नाजुक
जयपुर. बुधवार को शहर के करधनी इलाके में पति-पत्नी ने अपने तीन बच्चों के साथ कमरे में बंद करके जहर खा लिया। दस बजे तक जब किसी ने घर का दरवाजा नहींं खोला तो छत के रास्ते एक रिश्तेदार और पड़ोसी घर में घूसे तब घटना का पता लगा। मौके पर एकत्रित हुए पड़ोसियों ने घर के मुखिया डूंगरराम जांगिड़, पत्नी सुमन, बेटा जितेन्द्र, धर्मेंद्र व बेटी खुशी को एसएमएस हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने सुमन,जितेन्द्र व खुशी को मृत घोषित कर दिया। और डूंगरराम व धर्मेंद्र को इलाज के लिए भर्ती किया था। लेकिन कुछ देर बाद डूंगरराम ने भी दम तोड़ दिया। बेटे धर्मेंद्र की हालत नाजुक है। बहन घर पहुंची तो हुआ खुलासा...
- डूंगरराम की बड़ी बहन ने बताया कि सुबह करीब आठ बजे वो मिठाई मंगवाने उनके घर आई थी, लेकिन किसी ने दरवाजा नहीं खोला। वो ये सोचकर वापस लौट गई की बच्चे स्कूल कॉलेज चले गए होंगे, सुमन नहा रही होगी और डूंगर सो रहा होगा।
- उसके बाद बह दूसरे भाई जगदीश घर चली गई। जहां से जगदीश ने भी डूंगरराम के मोबाइल पर फोन किया था, लेकिन किसी तरह का जवाब नही मिला।
- दो घंटे बाद करीब दस बजे भंवरी देवी वापस डूंगरराम के घर जाकर फिर से गेट बजाया। नहीं खोला तो शक हो गया उसके पड़ोसियों की मदद से छत पर पहुंचे और ऊपर वाले कमरे का बार-बार गेट खटखटाया तो कुछ देर बाद धर्मेन्द्र ने गेट खोला।
- गेट खुलते ही देखा तो सब की आंखे फटी रह गई। देखा कि कोई बेड पर तो कोई नीचे पर्श पर पड़े हुए थे। और सब के मुंह में झााग आ रखे थे।
- भंवरी देवी जोर-जोर से चिल्लाई तो आस-पास से इक्कठे हुए लोगों ने अलग-अलग गाड़ियों से पांचों को लएसएमएस हॉस्पिटल ले गए।
- बता दें कि डूंगरराम की बड़ी बहन भंवरी देवी घर के पास की ही कॉलोनी में रहती है।
सुसाइड नोट भी मिला
- घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें एक बाबा का जिक्र किया गया है।
- जिसमें लिखा है कि उन्होंने लोगों से करीब 55 लाख उधार लेकर महला नाम की जगह के एक बाबा को दिए थे। जो रुपए डूब गए।
- ब्याज बढ़ने के कारण उन पर पैसे लौटाने का दबाव था।
5 साल की थी बेटी बेटे कर रहे थे ग्रेजुएशन
- डीसीपी अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि डूंगरराम मुलत: नागौर के डिडवाना स्थित लुणोदा गांव के रहने वाले थे।
- पिछले 20 साल से जयपुर में करधनी स्थित सर्वोदय एनक्लेव में रहकर प्रोपर्टी का काम करते थे। उनके दो बेटे व एक बेटी थी।
- बड़े बेटे जितेन्द्र ने इसी साल ग्रेजुएशन करी थी, छोटे बेटा धर्मेंद्र ग्रेजुएशन कर रहा था। बेटी खुशी 5वीं कक्षा में पढ़ाई कर रही थी।
- बुधवार सुबह डूंगरराम ने पहली मंजिल मे कमरे के अंदर से कुंदी लगाकर पुरे परिवार ने जहर पी लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें