गुरुवार, 7 सितंबर 2017

बाड़मेर शिक्षा मंत्री श्री वासुदेव देवनानी आज बाड़मेर में



बाड़मेर शिक्षा मंत्री श्री वासुदेव देवनानी आज बाड़मेर में 
बाड़मेर दिनांक 08/09/2017 शुक्रवार को राजस्थान के शिक्षा मंत्री श्री वासुदेव देवनानी बोथिया आएंगे, प्रातः 11:15 पर B.L.M.C.L. द्वारा निर्मित भवन रा. उ. प्रा. वि. मुलोनी मेघवालो की ढाणी, बोथिया का लोकार्पण करेंगे उसके बाद बोथिया स्कूल के सामने अपना संस्थान एवं ग्राम पंचायत कपूरड़ी के सहयोग से 508 पौधे लगाएंगे, पशचात रा. उ. प्रा. वि. बोथिया में ग्राम पंचायत द्वारा करवाये गये विकास कार्यो का लोकार्पण करेंगे तत्पश्चात ेस्थनीय जनता को मंच से सम्बोधित करेंगे, कार्यकर्म में ललित जी शर्मा ( अध्यक्ष अपना संस्थान एवं प्रान्त संधचालक ) अयश श्री गणेशनाथ जी महाराज के पावन सानिध्य में शिव विधायक श्री मानवेन्द्र सिंह जी की अध्यक्षता एवं बाड़मेर विधायक श्री मेवाराम जैन, श्री उमेश गुप्ता M.D. (B.L.M.C.L.) बलंकल एवं अनिल सूद सहायक प्रबंधक (S.W.M.L.) के विशिष्ठ आतिथ्य के रूप में उपस्थित रहेंगे | कार्यकर्म के पश्चात माननीय मंत्री जी आम जन की समस्या सुनेगे व भोजन करने के बाद 3:30 बोथिया से रवाना होंगे |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें