गुरुवार, 7 सितंबर 2017

जैसलमेर लाठी थाना क्षेत्र के चाचा गांव (आर्मी फिल्ड फायरिंग रेंज) एरिया मे गोवंश तस्करी का मामला



जैसलमेर लाठी थाना क्षेत्र के चाचा गांव (आर्मी फिल्ड फायरिंग रेंज) एरिया मे गोवंश तस्करी का मामला
घटना के संक्षिप्त हालातः-

 दिनांक 23.08.2017 को रात्रि के समय जरिये टेलीफोन इत्तिला मिली कि ‘‘जगतम्बा सेवा समिति भादरियाराय के बैलो को ले जाने के लिए ट्रक आरजे 19 जीबी 2371 मे भर रहे है।’’ वगैरा इत्तिला पर तत्परतापूर्वक पुलिस थाना लाठी से पुलिस जाब्ता मौके पर सरहद चाचा पहुंचे तब तक मुल्जिम ट्रक छोड़कर भाग गये। पुलिस जाब्ता द्वारा गौवंशीय बैलों को सुरक्षित करवाया तथा मौके पर ट्रक रेत में फंसा होने एवं रात्रि होने से कब्जा पुलिस में लिया जाकर उसी स्थान पर सुरक्षित रखा गया, उसी रोज सुबह घटनास्थल पर काफी लोग एकत्रित होने पर वृताधिकारी वृत पोकरण व थानाधिकारी पुलिस थाना पोकरण को अविलम्ब मौके पर भिजवाया गया जिनके द्वारा मौके पर उपस्थित लोगों को उक्त घटना में शरीक मुल्जिमान की अतिशीघ्र गिरफ्तारी करने का आवश्वासन दिया जाकर कानून व्यवस्था बनाये रखी।

 इसी सम्बन्ध में प्रार्थी पेम्पसिंह राजपुत निवासी भादरिया हाल व्यवस्थापक भादरिया मंदिर गौशाला की रिपोर्ट पर अपराध संख्या 67 दिनांक 24.08.2017 धारा 3,5,6,8,9,10 राज0 गोवंशीय अधि0 1995 पुलिस थाना लाठी में दर्ज किया जाकर प्रकरण का अनुसंधान श्री माणकराम निपु थानाधिकारी पुलिस थाना पोकरण को सुपुर्द किया गया।

 उक्त प्रकरण में पुलिस द्वारा विशेष टीमो का गठन कर आधुनिक तकनीक की सहायता से गोवंश तस्करो की पहचान कर पोकरण, फलोदी, लोहावट, जोधपुर आदि क्षेत्रो मे निरन्तर तलाश कर अब तक 06 मुल्जिमान की गिरफ्तारी की जा चुकी है। जिसमे ट्रक चालक गनीखां, गोवंश का निर्यात करने वाले मुख्य तीन आरोपियो मे से अभि0 इलियास खां पुत्र मेहबुब खां मुसलमान निवासी होपारडी को गिरफ्तार किया जा चुका है तथा 03 स्थानीय सहयोगियो को गिरप्तार किया जा चुका है।

 गिरफ्तार किये गये आरोपी गनीखां पुत्र अमीरद्वीन निवासी मोरिया पुलिस थाना लोहावट के विरूद्व पुलिस थाना शिवगंज जिला सिरोही, पुलिस थाना पचपदरा बाडमेर, पुलिस थाना सिणधरी व पुलिस थाना ब्यावर मे कुल 04 मामले गोवंश तस्करी के दर्ज है। इसी तरह अभि0 इलियासखां के विरूद्व पुलिस थाना बिलाडा जोधपुर, पुलिस थाना पचपदरा जिला बाडमेर, पुलिस थाना फलोदी जोधपुर मे कुल 03 मामले गोवंश तस्करी के दर्ज है।

 इनमे से अभि0 गनीखां को थाना शिवगंज सिरोही के गोवंश तस्करी के मामले मे सजा हो चुकी है, मगर सजा भुगतायी जाना शेष होने से अभि0 वर्ष 2015 से पुलिस गिरफ्तारी से फरार चल रहा है जिसके विरूद्व शिवगंज न्यायालय से स्थाई गिरप्तारी वारण्ट जारी हो रखा है। जो अब लाठी प्रकरण मे गिरफ्तारी के बाद उक्त सजा भी भुगतेगा। उपरोक्त मुल्जिमान का पुराने विचाराधिन मामलो मे वांछित होने तथा गोवंश तस्करी के और मामलो मे संलिप्त होने से इन्कार नही किया जा सकता।

 उपरोक्त मुल्जिमान के विरूद्व पूर्व मे दर्ज प्रकरणो से यह स्पष्ट होता है की उक्त मुल्जिमान गोवंश तस्करी के आदतन अपराधी है। जिन्होने लाठी प्रकरण से पूर्व जालोर गुजरात बाॅर्डर पर आई बाढ से रास्ते खराब होने के कारण पहले रास्ते की रैकी की, रास्ता खराब होने के कारण लाठी क्षेत्र से गोवंश भरकर जोधपुर सिरोही आबुरोड के रास्ते से गुजरात मे सप्लाई देना चाहते थे।

 यह प्रकरण एक तरीके से ब्लांइड था जिसको श्रीमान पुलिस अधीक्षक जैसलमेर के निर्देशन मे श्री नानकसिंह वृताधिकारी वृत पोकरण, माणकराम विश्नोई नि0पु0 थानाधिकारी पुलिस थाना पोकरण व उनकी टीम ने अथक प्रयास कर मामले को उजागर किया एंव प्रकरण को सफल बनाने के प्रयास निरन्तर जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें