गुरुवार, 7 सितंबर 2017

बाड़मेर एनएचएम संविदा कार्मिको ने रैली व प्रदर्षन कर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन कलक्टर को सौपा

बाड़मेर एनएचएम संविदा कार्मिको ने रैली व प्रदर्षन कर मुख्यमंत्री के नाम का
ज्ञापन कलक्टर को सौपा



बाड़मेर :- जिलें में चिकित्सा विभाग में पिछले 10 वर्षो से अल्प मानदेय
पर कार्यरत विभिन्न संवर्ग के संविदा  कार्मिको ने जिला स्वास्थ्य भवन से
रैली निकालकर शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए रैली कलेक्ट्रेट पहुंची
जहां संविदा कार्मिको ने सरकार के विरोध में  नारे लगाये। और मुख्यमंत्री
के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया।

गुरूवार को एनएचएम के समस्त संविदा कार्मिको ने सुबह सीएमएचओ आफिस के आगे
एकत्रित हुए और वहां से एकत्रित समस्त संविदा कार्मिको ने रैली निकाल शहर
के मुख्य मार्गो से होते हुए कलेक्ट्री पंहुची जहां रैली सभा में तब्दिल
हो गई वहां राजस्थान एनएचएम प्रबन्धकीय कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष
उमेदाराम ने संविदा कार्मिको को सम्बोधित करते हुए हमारी एक मात्र मांग
सभी संविदा कार्मिक को स्थाई करने की है अगर सरकार ने हमारी मांगे नही
मानी तो हम जयपुर में  विधानसभा का घेराव करेगे।

सुनीता आशा सहयोगीनी  ने सम्बोधित करते हुए कहा कि पिछले दस वर्षो में
नाम मात्र की मानदेय वृद्धि की गई है, जो समान अवधि में मंहगाई की
अपेक्षा बहुत ही कम है जबकि इसी अवधि में राज्य व जिला स्तरीय संविदा
कार्मिको को 120 प्रतिशत तक मानदेय वृद्धि दी गई है। इसके अतिरिक्त
नियमित कर्मचारियों की तरह ही सेवा देने के उपरान्त नियमित कर्मचारियों
को देय सुविधाओं का अभाव है। इन संविदा कार्मिको द्वारा अपने जीवन का
स्वर्णिम समय विभाग को समर्पित किया है। अब जीवन के इस पड़ाव में जब
परिवार की समस्त जिम्मेदारियॉ इनके कंधों पर है, जो कि दिये जा रहे
मानदेय में र्निवहन करना संभव नहीं हो पा रहा है। अपनी आजीविका हेतु नवीन
व्यवसाय आदि भी प्रारंभ करना कठिन है।

जिला सचिव जोगेष शर्मा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि तत्कालीन राज्य सरकार
द्वारा वर्ष 2013 में सीधी भर्ती निकाल कर इन पदों का सृजन कर बोनस अंको
का लाभ देते हुए विज्ञप्ति जारी की थी। इसके साथ ही पूर्व सरकार द्वारा
पैरामेडिकल कार्मिको को भी बोनस अंकों का लाभ देते हुए भर्ती जारी की गई
थी, जिसे वर्तमान सरकार ने पूर्ण करवा दिया जबकि विभाग में ही काम करने
वाले अन्य सवंर्ग के संविदा कार्मिको को भर्ती से वंचित रखा गया है।
वर्तमान सरकार द्वारा सूराज संकल्प पत्र के पेज संख्या 12 एवं बिन्दु
संख्या 5 पर कर्मचारी कल्याण की घोषणा में एक उच्च स्तरीय मंत्री मण्डल
समिति बनाकर नियमितीकरण का वादा संविदा कार्मिको से किया था। किन्तु
सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने को है फिर भी संविदा कार्मिको के नियमितिकरण
की प्रक्रिया प्रारंभ नहीं की गई है।

कलक्टर को मुख्यमंत्री के नाम का दिया ज्ञापन

गुरूवार को समस्त संविदा कार्मिक ने रैली निकालकर कलेक्ट्री के आगे
प्रदर्षन करने के बाद एक प्रतिनिधित्व मण्डल कलक्टर को ज्ञापन देने गया
और कलेक्टर से अपनी मांगो के बारे में बताते हुए ज्ञापन दिया।

सांसद को दिया ज्ञापन

जिला सरंक्षक देवाराम चोधरी ने बताया की कलेक्ट्री के आगे प्रदर्षन के
दोरान समस्त संविदा कार्मिको से बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम
चौधरी ने वार्ता की एवं संविदा कार्मिको की मांग को सुनी और उन्होने
समस्त संविदा कार्मिको एवं आशा सहयोगिनीयो को आशवाशन दिया कि आपकी मांगे
मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार तक आवश्यक रूप से पहुचाई जायेगी और जल्द
नियमितिकरण करवाने के लिये प्रयास करूंगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें