गुरुवार, 7 सितंबर 2017

बाड़मेर,संभागीय आयुक्त लाहोटी ने जेल एवं उपखंड कार्यालय का निरीक्षण किया



बाड़मेर,संभागीय आयुक्त लाहोटी ने जेल एवं उपखंड कार्यालय का निरीक्षण किया
बाड़मेर, 07 सितंबर। संभागीय आयुक्त रतन लाहोटी ने गुरूवार को बाड़मेर उपखंड अधिकारी कार्यालय एवं जेल का निरीक्षण किया। उन्हांेने इससे पहले जिला कलक्टर से बाड़मेर जिले से संबंधित विभिन्न मामलांे के बारे मंे जानकारी ली।

संभागीय आयुक्त रतन लाहोटी ने गुरूवार शाम को बाड़मेर उपखंड अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई एवं उपखंड अधिकारी चेतन कुमार त्रिपाठी से उपखंड कार्यालय मंे संपादित किए जा रहे कार्याें की जानकारी लेने के साथ आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके उपरांत संभागीय आयुक्त लाहोटी ने बाड़मेर जेल का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली। उन्हांेने संबंधित अधिकारियांे को समुचित सुरक्षा इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इससे पहले संभागीय आयुक्त लाहोटी ने जिला कलक्टर कार्यालय मंे जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते से जिले मंे संचालित विभिन्न परियोजनाआंे एवं जन कल्याणकारी योजनाआंे की प्रगति की जानकारी ली।

बुधवार, 6 सितंबर 2017

बाड़मेर PAK के कब्जे में था भारत का ये रेलवे स्टेशन, रेल कर्मचारियों पर बरसे थे बम

बाड़मेर   PAK के कब्जे में था भारत का ये रेलवे स्टेशन, रेल कर्मचारियों पर बरसे थे बमPAK के कब्जे में था भारत का ये रेलवे स्टेशन, रेल कर्मचारियों पर बरसे थे बम
भारत-पाकिस्तान के बीच वर्ष 1965 में युद्ध के दौरान राजस्थान सीमा पर दोनों सेनाओं के बीच जोरदार युद्ध हुआ। पाकिस्तानी सेना ने भारत के अंतिम रेलवे स्टेशन मुनाबाव पर कब्जा कर लिया था। जवाबी हमले को रोकने के लिए पाकिस्तान की भीषण बमबारी से रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया। गडरा में सेना तक गोला-बारूद व रसद पहुंचाने के लिए रेल कर्मचारियों ने ट्रैक की मरम्मत कर दी, लेकिन इस दौरान हुई बमबारी में सत्रह रेल कर्मचारी शहीद हो गए। इसके बावजूद रेलवे कर्मचारियों ने रेल को गडरा पहुंचा ही दिया। सेना को इससे मिली आपूर्ति के दम पर इस मोर्चे पर युद्ध का नजारा ही बदल गया और भारतीय सेना ने न केवल मुनाबाव वापस हासिल किया, वरन पाकिस्तान में प्रवेश कर गई। मुनाबाव पर पाकिस्तान का अधिकार...

- वर्ष 1965 के युद्ध में मराठा लाइट इन्फैन्ट्री को एक दस्ते को रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण मुनाबाव भेजा गया। पाकिस्तानी तोपखाने और वायुसेना के भीषण हमले के कारण वे केवल अपनी चौकी की ही रक्षा कर पाए। मराठा लाइट इन्फैन्ट्री के सैनिकों की बहादुरी के कारण इस चौकी को मराठा हिल के नाम से पहचाना जाता है। दुश्मन की भारी गोलाबारी के कारण मुनाबाव में अन्य सैनिक नहीं पहुंच पाए। पाकिस्तान ने गडरा जाने वाले रेल मार्ग को उड़ा दिया। सहायता नहीं पहुंचने के कारण आठ सितम्बर 1965 को मुनाबाव पर पाकिस्तान का अधिकार हो गया।

रेल कर्मचारियों ने दिखाई हिम्मत

- गडरा रेल लाइन के क्षतिग्रस्त होने के कारण इस मोर्चे पर तैनात सैनिकों की सप्लाई लाइन पूरी तरह से कट गई। भारत का प्रमुख लक्ष्य सप्लाई लाइन को तैयार करना था ताकि सीमा पर डटे जवानों तक निर्बाध आपूर्ति हो सके।

- ऐसे हालात में गडराा क्षेत्र में तैनात रेल कर्मचारियों ने ट्रैक को ठीक करने का बीड़ा उठाया। उन्होंने पाकिस्तानी वायुसेना की भीषण बमबारी के बीच ट्रैक को फिर से शुरू कर दिया।

- ट्रैक ठीक होते ही पाकिस्तान की बमबारी में चौदह रेल कर्मचारी शहीद हो गए। अब बमबारी के बीच बाड़मेर से हथियारों से लदी ट्रेन को गडरा पहुंचाने की चुनौती थी।

- चालक चुन्नीलाल, फायरमैन चिमनसिंह और माधोसिंह ने यह बीड़ा उठाया। बमबारी के बीच वे ट्रेन को गडर ा पहुंचाने में सफल रहे। वापसी के दौरान पाकिस्तानी घुसपैठियों के सिग्नल में गड़बड़ करने के कारण उनकी ट्रेन एक इंजन से जा टकराई।

- इस हादसे में तीनों रेलकर्मी मारे गए। इनमें से माधोसिंह की शादी महज पंद्रह दिन पूर्व ही हुई थी। उसका अवकाश रद्द कर बीच में बुलाया गया था।

रेल कर्मचारियों की हिम्मत से बढ़ा सैनिकों का मनोबल

- बेसब्री के साथ हथियारों की आपूर्ति का इंतजार कर रहे मोर्चे पर डटे सैनिकों को जब रेल कर्मचारियों की बहादुरी और शहीद होने का पता चला तो वे इसका बदला लेने के लिए पाकिस्तानी सेना पर टूट पड़े।

- इसके बाद भारतीय सेना ने इस मोर्चे पर नई कहानी लिखी। सेना ने न केवल मुनाबाव पर वापस कब्जा जमाया बल्कि पाकिस्तान में काफी दूरी तक प्रवेश कर लिया।

- इस युद्ध में शहीद हुए रेल कर्मचारियों की स्मृति में हर वर्ष आठ सितम्बर को गडरा में शहीद मेला आयोजित होता है। इसमें बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग पहुंचते है।

3 बच्चों के साथ पति-पत्नी ने खाया जहर, चार लोगो की मौत, एक की हालत नाजुक

3 बच्चों के साथ पति-पत्नी ने खाया जहर, चार लोगो की मौत, एक की हालत नाजुक
3 बच्चों के साथ पति-पत्नी ने खाया जहर, चार लोगो की मौत, एक की हालत नाजुक

जयपुर. बुधवार को शहर के करधनी इलाके में पति-पत्नी ने अपने तीन बच्चों के साथ कमरे में बंद करके जहर खा लिया। दस बजे तक जब किसी ने घर का दरवाजा नहींं खोला तो छत के रास्ते एक रिश्तेदार और पड़ोसी घर में घूसे तब घटना का पता लगा। मौके पर एकत्रित हुए पड़ोसियों ने घर के मुखिया डूंगरराम जांगिड़, पत्नी सुमन, बेटा जितेन्द्र, धर्मेंद्र व बेटी खुशी को एसएमएस हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने सुमन,जितेन्द्र व खुशी को मृत घोषित कर दिया। और डूंगरराम व धर्मेंद्र को इलाज के लिए भर्ती किया था। लेकिन कुछ देर बाद डूंगरराम ने भी दम तोड़ दिया। बेटे धर्मेंद्र की हालत नाजुक है। बहन घर पहुंची तो हुआ खुलासा...




- डूंगरराम की बड़ी बहन ने बताया कि सुबह करीब आठ बजे वो मिठाई मंगवाने उनके घर आई थी, लेकिन किसी ने दरवाजा नहीं खोला। वो ये सोचकर वापस लौट गई की बच्चे स्कूल कॉलेज चले गए होंगे, सुमन नहा रही होगी और डूंगर सो रहा होगा।

- उसके बाद बह दूसरे भाई जगदीश घर चली गई। जहां से जगदीश ने भी डूंगरराम के मोबाइल पर फोन किया था, लेकिन किसी तरह का जवाब नही मिला।

- दो घंटे बाद करीब दस बजे भंवरी देवी वापस डूंगरराम के घर जाकर फिर से गेट बजाया। नहीं खोला तो शक हो गया उसके पड़ोसियों की मदद से छत पर पहुंचे और ऊपर वाले कमरे का बार-बार गेट खटखटाया तो कुछ देर बाद धर्मेन्द्र ने गेट खोला।

- गेट खुलते ही देखा तो सब की आंखे फटी रह गई। देखा कि कोई बेड पर तो कोई नीचे पर्श पर पड़े हुए थे। और सब के मुंह में झााग आ रखे थे।

- भंवरी देवी जोर-जोर से चिल्लाई तो आस-पास से इक्कठे हुए लोगों ने अलग-अलग गाड़ियों से पांचों को लएसएमएस हॉस्पिटल ले गए।

- बता दें कि डूंगरराम की बड़ी बहन भंवरी देवी घर के पास की ही कॉलोनी में रहती है।

सुसाइड नोट भी मिला

- घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें एक बाबा का जिक्र किया गया है।

- जिसमें लिखा है कि उन्होंने लोगों से करीब 55 लाख उधार लेकर महला नाम की जगह के एक बाबा को दिए थे। जो रुपए डूब गए।

- ब्याज बढ़ने के कारण उन पर पैसे लौटाने का दबाव था।

5 साल की थी बेटी बेटे कर रहे थे ग्रेजुएशन

- डीसीपी अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि डूंगरराम मुलत: नागौर के डिडवाना स्थित लुणोदा गांव के रहने वाले थे।

- पिछले 20 साल से जयपुर में करधनी स्थित सर्वोदय एनक्लेव में रहकर प्रोपर्टी का काम करते थे। उनके दो बेटे व एक बेटी थी।

- बड़े बेटे जितेन्द्र ने इसी साल ग्रेजुएशन करी थी, छोटे बेटा धर्मेंद्र ग्रेजुएशन कर रहा था। बेटी खुशी 5वीं कक्षा में पढ़ाई कर रही थी।

- बुधवार सुबह डूंगरराम ने पहली मंजिल मे कमरे के अंदर से कुंदी लगाकर पुरे परिवार ने जहर पी लिया।

फिर शर्मसार हुई दिल्ली, चलती कार में उज्बेकिस्तान की महिला के साथ दुष्कर्म

फिर शर्मसार हुई दिल्ली, चलती कार में उज्बेकिस्तान की महिला के साथ दुष्कर्म


नई दिल्ली [ वसंत कुंज नॉर्थ थाना क्षेत्र में उज्बेकिस्तान की 26 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की छानबीन कर रही है।
फिर शर्मसार हुई दिल्ली, चलती कार में उज्बेकिस्तान की महिला के साथ दुष्कर्म



पीड़ित महिला ने पुलिस को शिकायत में बताया है कि वह वसंत कुंज इलाके में रहती है। सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे वह वसंत कुंज इलाके में स्थित मॉल से निकलकर साकेत स्थित मॉल में ऑटो से जा रही थी। इसी बीच ऑटो खराब हो गया। वह सड़क पर दूसरे ऑटो का इंतजार कर रही थी। तभी सफेद रंग की कार में तीन युवक आए और जबरन उठाकर ले गए।




युवक उसे करीब एक घंटे तक इलाके में घूमाते रहे और चलती कार में दुष्कर्म किया। बाद में उसे खिड़की एक्सटेंशन में सुनसान इलाके में फेंककर फरार हो गए। पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

बाड़मेर शहीद दिवस पर रक्त दान शिविर के बेनर्स का विमोचन ।। उपेक्षित रेलवे शहीदों को रक्तदान शिविर सच्ची श्रद्धांजलि राठौड़

बाड़मेर शहीद दिवस पर रक्त दान शिविर के बेनर्स का विमोचन ।।

उपेक्षित रेलवे शहीदों को रक्तदान शिविर सच्ची श्रद्धांजलि राठौड़


बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फ़ॉर पीपल द्वारा 9 सितंबर को शहीद दिवस पर गडरा रॉड शहीद स्मारक स्थल पर आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर के बेनर्स का विमोचन ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़ द्वारा किया गया।इस अवसर पर राठौड़ ने कहा की भारत पाक युद्ध के शहीदों को रक्तदान शिविर सच्ची श्रद्धांजलि हैं।उन्होंने कहा कि देश की खातिर जान गंवाने वाले रेलवे शहीद पूरी तरह उपेक्षित हैं।उन्होंने कहा कि ग्रुप द्वारा शहीद परिवारो को सम्मानित करने की पहल सराहनीय हैं। इस अवसर पर संयोजक चन्दन सिंह भाटी,महेश पनपालिया,नरेंद्र खत्री ,मदन बारूपाल ,आदिल भाई, राजेन्द्र लहुआ,आईदान सिंह इन्दा,महेंद्र सिंह तेजमालता,आसाराम,जसवंत सिंह चौहान,रमेश सिंह इन्दा,विरमाराम सहित ग्रुप के कई सदस्य उपस्थित थे।।

इसी तरह रामसर मुख्यालय पर सवाई सिंह राठौड़,शंकर लाल खत्री सहित मौजिज लोगो ने बेनर का विमोचन किया।गागरिया में हसन खान समेजा,रोशन खान अजबानी ने ग्रामीणों के साथ बेनर का विमोचन किया।

बाड़मेर राज्य भारत स्काउट व गाइड ध्वजारोहण के साथ शिविर प्रारम्भ

बाड़मेर राज्य भारत स्काउट व गाइड ध्वजारोहण के साथ शिविर प्रारम्भ 

बाड़मेर राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय बाडमेर के तत्वावधान में जिला स्तरीय राज्य पुरस्कार प्रशिक्षण शिविर निमडी माताजी का मन्दिर बाडमेर में आज दुसरे दिवस पर ध्वजारोहण के साथ शिविर प्रारम्भ हुआ।

अगले सत्र में पायनियरिंग प्रोजेक्ट, लाॅक बुक की जानकारी, ले आउट गेजेक्ट, केम्प क्राप्ट की जानकारी चुन्नीलाल मीणा, नारायणराम सौलंकी, गोरधनराम, अणदाराम, चुनाराम, धर्मवीर, धारीवाल, दलाराम, ट्रेनिंग काउन्सलर्स द्वारा स्काउट/ गाइड को विभिन्न विधाओं की जानकारी दी।

सी.ओ. स्काउट योगेन्द्रसिंह राठौड़ ने शिविर के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश देकर इनकी उत्तरोत्तर प्रगति की कामना की। मुख्य अतिथि पूर्व राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त रोवर श्री मगसिंह राजपुरोहित लखा ने बताया की शिविर में सिखी बाते अपने जीवन में उतारकर अपने जीवन को उज्जवल बानाया जा सकता है। लक्ष्य निर्धारित करने से ही लक्ष साधना प्राप्त होती है।

बाड़मेर कौन सुनेगा संविदा कार्मिको का दर्द

बाड़मेर कौन सुनेगा संविदा कार्मिको का दर्द

बाड़मेर जिलें में चिकित्सा विभाग में पिछले 10 वर्षो से कार्यरत विभिन्न
संवर्ग के संविदा कार्मिक अल्प मानदेय पर कार्यरत है। जिनसे उनके कार्य
(विभाग के समस्त कार्यक्रमों/योजना की समस्त आॅन लाईन/आॅफ लाईन
रिपोर्टिग) के अतिरिक्त नियमित कर्मचारियों का कार्य भी लिया जा रहा है।
पिछले दस वर्षो में मात्र 50 प्रतिशत मानदेय वृद्धि की गई है, जो कि समान
अवधि में मंहगाई की अपेक्षा बहुत ही कम है जबकि इसी अवधि में राज्य व
जिला स्तरीय संविदा कार्मिको को 120 प्रतिशत तक मानदेय वृद्धि दी गई है।
इसके अतिरिक्त नियमित कर्मचारियों की तरह ही सेवा देने के उपरान्त नियमित
कर्मचारियों को देय सुविधाओं का अभाव है। इन संविदा कार्मिको द्वारा अपने
जीवन का स्वर्णिम समय विभाग को समर्पित किया है। अब जीवन के इस पड़ाव में
जब परिवार की समस्त जिम्मेदारियाॅ इनके कंधों पर है, जो कि दिये जा रहे
मानदेय में र्निवहन करना संभव नहीं हो पा रहा है। अपनी आजीविका हेतु नवीन
व्यवसाय आदि भी प्रारंभ करना कठिन है।
तत्कालीन राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2013 में सीधी भर्ती निकाल कर इन पदों
का सृजन कर बोनस अंको का लाभ देते हुए विज्ञप्ति जारी की थी। इसके साथ ही
पूर्व सरकार द्वारा पैरामेडिकल कार्मिको को भी बोनस अंकों का लाभ देते
हुए भर्ती जारी की गई थी, जिसे वर्तमान सरकार ने पूर्ण करवा दिया जबकि
कार्यालय में काम करने वाले अन्य सवंर्ग के संविदा कार्मिको को भर्ती से
वंचित रखा गया है। वर्तमान सरकार द्वारा सूराज संकल्प पत्र के पेज संख्या
12 एवं बिन्दु संख्या 5 पर कर्मचारी कल्याण की घोषणा में एक उच्च स्तरीय
मंत्री मण्डल समिति बनाकर नियमितीकरण का वादा संविदा कार्मिको से किया
गया था। किन्तु सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने को है फिर भी संविदा कार्मिको
के नियमितिकरण की प्रक्रिया प्रारंभ नहीं की गई है। इन वर्षो में विभाग
के संविदा कार्मिको द्वारा विभागीय उच्चाधिकारियों को समय समय पर पत्र
द्वारा अपनी व्यथा से अवगत करवाया गया, किन्तु विभाग द्वारा भी इन
कार्मिको की सुध नहीं ली गई।
ऐसी विषम परिस्थितियों में इन संविदा कार्मिको द्वारा अपने हक के लिए
सरकार द्वारा किये गये वादों को पूर्ण कराने हेतु मजबूरन दिनांक
25.08.2017 को श्रीमान् जिला कलक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री राजस्थान
सरकार को अपनी मांगो का ज्ञापन सौपकर दिनांक 28.08.17 से सामूहिक अवकाश
पर रह कर कार्य बहिष्कार किया जा रहा है। जिससे विभाग की समस्त आॅन
लाईन/आॅफ लाईन रिपोर्टिग का कार्य ठप्प पड़ा है। जिससे विभिन्न योजनाओं से
मिलने वाला लाभ आम जनता को नहीं मिल पा रहा है। संविदा कार्मिको द्वारा
अपने हक के लिये किये जा रहे प्रयासों को दमनकारी नीति से दमन करने का
प्रयास किया जा रहा है। जिससे की कार्मिको में और अधिक रोष व्याप्त है।
इसी के चलते दिनांक 07.09.2017 को रैली का आयोजन कर क्षेत्र के समस्त जन
प्रतिनिधियों को ज्ञापन दिया जायेगा।

बाड़मेर,शिक्षा राज्य मंत्री देवनानी कल बाड़मेर आएंगे



बाड़मेर,शिक्षा राज्य मंत्री देवनानी कल बाड़मेर आएंगे
बाड़मेर, 06 सितंबर। शिक्षा राज्य मंत्री प्रो.वासुदेव देवनानी एक दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को बाड़मेर आएंगे। इस दौरान बोथिया मंे विद्यालय भवन के लोकार्पण के बाद जिला मुख्यालय पर जिला विद्यालय सलाहकार समिति की बैठक लेंगे।

अतिरिक्त निजी सचिव सुनील कुमार अग्रवाल ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्राथमिक, माध्यमिक शिक्षा एवं भाषा एवं पुस्तकालय विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग राज्य मंत्री प्रो.वासुदेव देवनानी गुरूवार को रात्रि 11.45 बजे मालाणी एक्सप्रेस से जयपुर से रवाना होकर शुक्रवार को प्रातः 9.45 बजे बाड़मेर पहुंचेंगे। जहां से प्रातः 10 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे। इसके उपरांत वे प्रातः 11.50 बजे राउप्रावि मूलोणी मेघवालांे की ढाणी बोथिया जागीर के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण एवं दोपहर 12.45 बजे राउप्रावि बोथिया के सामने मैदान पर अपना संस्थान की ओर से पौधारोपण एवं मंचीय कार्यक्रम मंे शामिल होंगे। राज्य मंत्री देवनानी शुक्रवार शाम 4 बजे कलेक्टेªट मंे जिला विद्यालय सलाहकार समिति की बैठक लेंगे। इसके उपरांत शाम 5.30 बजे जैसलमेर के लिए रवानगी का कार्यक्रम निर्धारित है।

तीखी बात भारत के लिए बड़ा सिर-दर्द हैं रोहिंग्या मुसलमान !



तीखी बात

भारत के लिए बड़ा सिर-दर्द हैं रोहिंग्या मुसलमान !

रोहिंग्या मुसलमान बहुत गरीब हैं, वक्त के मारे हुए हैं, भूख, कुपोषण और रोगों के शिकार हैं, दाने-दाने को मोहताज हैं। इनकी व्यथा को जितना अनुभव किया जाए, उतना कम है। ये दुनिया के सबसे सताए हुए लोग हैं, इस बात को संयुक्त राष्ट्र संघ भी कह चुका है किंतु बर्मा, बांग्लादेश, इण्डोनेशिया, थाईलैण्ड तथा भारत कोई भी देश इन लोगों को स्वीकार करने को तैयार नहीं है। आखिर क्यों ! मानवाधिकार वादी बुद्धिजीवी चाहे कितना ही प्रलाप क्यों न कर लें किंतु वास्तविकता यह है कि रोहिंग्या मुसलमान अपनी बुरी स्थिति के लिए स्वयं ही जिम्मेदार हैं। ये लोग मूलतः बांग्लादेश के रहने वाले हैं तथा जिस तरह करोड़ों बांग्लादेशी भारत में घुस कर रह रहे हैं, उसी प्रकार ये भी रोजी-रोटी की तलाश में बांग्लादेश छोड़कर बर्मा में घुस गए। 1962 से 2011 तक बर्मा में सैनिक शासन रहा। इस अवधि में रोहिंग्या मुसलमान चुपचाप बैठे रहे किंतु जैसे ही वहां लोकतंत्र आया, रोहिंग्या मुसलमान बदमाशी पर उतर आए।

जून 2012 में बर्मा के रखाइन प्रांत में रोहिंग्या मुसलमानों ने एक बौद्ध युवती से बलात्कार किया। जब स्थानीय बौद्धों ने इस बलात्कार का विरोध किया तो रोहिंग्या मुसलमानों ने संगठित होकर बौद्धों पर हमला बोल दिया। इसके विरोध में बौद्धों ने भी संगठित होकर रोहिंग्या मुसलमानों पर हमला कर दिया। इस संघर्ष में लगभग 200 लोग मारे गए जिनमें रोहिंग्या मुसलमानों की संख्या अधिक थी। तब से दोनों समुदायों के बीच हिंसा का जो क्रम आरम्भ हुआ, वह आज तक नहीं थमा। रोहिंग्या मुसलमानों ने नावों में बैठकर थाइलैण्ड की ओर पलायन किया किंतु थाइलैण्ड ने इन नावों को अपने देश के तटों पर नहीं रुकने दिया। इसके बाद रोहिंग्या मुसलमानों की नावें इण्डोनेशिया की ओर गईं और वहाँ की सरकार ने रोहिंग्या मुसलमानों को शरण दी।

रोहिंग्या मुसलमानों ने बर्मा में रोहिंग्या रक्षा सेना का निर्माण करके अक्टूबर 2016 में बर्मा के 9 पुलिस वालों की हत्या कर दी तथा कई पुलिस चौकियों पर हमले किए। इसके बाद से बर्मा की पुलिस रोहिंग्या मुसलमानों को बेरहमी से मारने लगी और उनके घर जलाने लगी इस कारण बर्मा से रोहिंग्या मुसलमानों के पलायन का नया सिलसिला आरम्भ हुआ। वर्तमान में लगभग 20 हजार रोहिंग्या मुसलमान बर्मा तथा बांग्लादेश की सीमा पर स्थित नाफ नदी के तट पर डेरा डाले हुए हैं। वे भूख से तड़प रहे हैं तथा उन्हें जलीय क्षेत्रों में रह रहे सांप भी बड़ी संख्या में काट रहे हैं। उनमें से अधिकतर बीमार हैं तथा तेजी से मौत के मुंह में जा रहे हैं।

बहुत से रोहिंग्या मुसलमानों ने भागकर बांग्लादेश में शरण ली किंतु भुखमरी तथा जनसंख्या विस्फोट से संत्रस्त बांग्लादेश रोहिंग्या मुसलमानों का भार उठाने की स्थिति में नहीं है, इसलिए इन्हें वहाँ भोजन, पानी रोजगार कुछ भी प्राप्त नहीं हुआ और हजारों रोहिंग्या मुसलमानों ने भारत की राह पकड़ी। भारत का पूर्वी क्षेत्र पहले से ही बांग्लादेश से आए मुस्लिम शरणार्थियों से भरा हुआ है, अतः भारत नई मुस्लिम शरणार्थी प्रजा को स्वीकार करने की स्थिति में नहीं है।

तुर्की के राष्ट्रपति रचैब तैयब बांग्लादेश जाकर इस समस्या का समाधान करना चाहते हैं तथा वे अंतर्राष्ट्रीय मंचों के माध्यम से रोहिंग्या मुसलमानों को बर्मा में ही रहने देने के लिए बर्मा की राष्ट्रपति आंग सान सू ची पर दबाव बनाना चाहते हैं। इस बीच अफगानिस्तान की नोबल पुरस्कार विजेता मलाला ने ट्वीट जारी कर सू ची की निंदा करते हुए कहा है कि मैं बर्मा में रोहिंग्या मुसलमानों के उत्पीड़न के समाचारों से दुखी हूँ। सू ची की कठिनाई यह है कि यदि वह रोहिंग्या मुसलमानों का कठोरता से दमन जारी नहीं रखती हैं तो बर्मा में 50 सालों के संघर्ष के बाद आया लोकतंत्र खतरे में पड़ जाएगा तथा बर्मा की सेना, लोकतांत्रिक शासन व्यवस्था को कमजोर घोषित करके पुनः सत्ता पर अधिकार जमा लेगी।

इसी बीच भारत में भी कम्युनिस्ट विचारधारा तथा मानवाधिकारों की पैरवी करने वाले संगठनों से जुड़े बुद्धिजीवियों के धड़ों ने भारत सरकार पर दबाव बनाना आरम्भ कर दिया है कि रोहिंग्या मुसलमानों को भारत स्वीकार करे। प्रश्न ये है कि इस बात की क्या गारण्टी है कि रोहिंग्या मुसलमान आगे चलकर भारत के लिए सिरदर्द सिद्ध नहीं होंगे! जबकि आगे चलकर देखने की जरूरत नहीं है, वे आज ही भारत के लिए सिरदर्द बन चुके हैं।

- डॉ. मोहनलाल गुप्ता

www.rajasthanhistory.com

अजमेर,6.5 करोड़ के माॅडल स्कूल का लोकार्पण कल केन्द्रीय मानव विकास संसाधन मंत्राी प्रकाश जावड़ेकर करेंगे शुभारम्भ



अजमेर,6.5 करोड़ के माॅडल स्कूल का लोकार्पण कल

केन्द्रीय मानव विकास संसाधन मंत्राी प्रकाश जावड़ेकर करेंगे शुभारम्भ

अंग्रेजी माध्यम में होती है पढ़ाई, निजी स्कूलों को मिल रही कड़ी टक्कर

शिक्षा राज्यमंत्राी श्री देवनानी ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा


अजमेर, 6 सितम्बर। अजमेर शहर के पास माकड़वाली गांव में 6.50 करोड़ की लागत से तैयार स्वामी विवेकानन्द राजकीय माॅडल विद्यालय का लोकार्पण कल केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्राी श्री प्रकाश जावड़ेकर करेंगे। शिक्षा राज्यमंत्राी श्री वासुदेव देवनानी ने आज स्कूल में व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा कल होने वाले कार्यक्रम की समीक्षा की। विद्यालय में अंग्रेजी माध्यम से ग्रामीण विद्यार्थियों को शिक्षा दी जा रही है।

शिक्षा राज्यमंत्राी श्री वासुदेव देवनानी ने आज माकड़वाली स्थित स्वामी विवेकानन्द राजकीय माॅडल विद्यालय में कल होने वाले लोकार्पण समारोह की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने उपखण्ड अधिकारी अंकित कुमार एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ समारोह स्थल का निरीक्षण किया। श्री देवनानी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समय रहते सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएं।

विद्यालय का लोकार्पण कल 7 सितम्बर को प्रातः 9.30 बजे किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केन्द्रीय मानव विकासा संसाधन मंत्राी श्री प्रकाश जावड़ेकर, अध्यक्ष शिक्षा राज्यमंत्राी श्री वासुदेव देवनानी तथा अतिविशिष्ट अतिथि महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्राी श्रीमती अनिता भदेल होंगी। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि संसदीय सचिव श्री सुरेश सिंह रावत, जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया, महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत, एडीए अध्यक्ष श्री शिव शंकर हेड़ा, श्रीनगर प्रधान श्रीमती सुनिता रावत, अध्यक्ष प्रो. बी.पी.सारस्वत, श्री अरविंद यादव, श्री ओमप्रकाश भडाना, पंचायत समिति सदस्य श्रीमती कमलेश शर्मा, सरपंच माकड़वाली श्री महेन्द्र सिंह रावत होंगे।

शिक्षा राज्यमंत्राी श्री देवनानी ने उप निदेशक माध्यमिक शिक्षा श्री सीताराम गर्ग, उपनिदेशक प्रारम्भिक श्री जीवराज जाट, जिला शिक्षा अधिकारी श्री कैलाश चंद झंवर, श्री तेजकरण उपाध्याय, रमसा के अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक श्री रामनिवास गालव, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती दर्शना शर्मा एवं श्री अमित शर्मा आदि को निर्देश दिए कि लोकार्पण समारोह पूरी गरिमा के साथ आयोजित किया जाए।

रमसा के एडीपीसी श्री गालव ने बताया कि केन्द्र सरकार की योजना के तहत संचालित इस अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में ग्रामीण क्षेत्रों के 240 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। विद्यालय निर्माण पर करीब 6.5 करोड़ रूपए की लागत आयी है। विद्यालय को पूरी तरह आधुनिकतम शिक्षा तकनीक के आधार पर संचालित किया जा रहा है।




केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्राी श्री प्रकाश जावडेकर गुरूवार को अजमेर मंे

अजमेर 6 सितम्बर। केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्राी श्री प्रकाश जावडेकर गुरूवार 7 सितम्बर को प्रातः 9.30 बजे जयपुर से अजमेर पहुंचंेगे । वे यहां प्रातः 10 बजे माकड़वाली गांव में स्वामी विवेकानंद राजकीय माॅडल विद्यालय का लोकार्पण करेंगे। केन्द्रीय मंत्राी प्रातः 11.30 बजे पुनः जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगे।




महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी स्कीम

पीसांगन पंचायत समिति क्षेत्रा में 24 लाख 76 हजार के दो कार्य स्वीकृत


अजमेर 6 सितम्बर। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी स्कीम के तहत पंचायत समिति पीसांगन में दो कार्यो के लिए 24 लाख 76 हजार रूपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि पीसांगन पंचायत समिति क्षेत्रा में सूरजकुंड से श्मशान की ओर ग्रेवल सड़क व रिटेनिग वाॅल पर 11 लाख 96 हजार की राशि व्यय की जाएगी जबकि खादेड़ियों की ढ़ाणी वाले तिराहे से नांद सीमा की और गे्रवल सड़क व रिटेनिग वाॅल निर्माण पर 12 लाख 80 हजार रूपये व्यय होंगे।




विधायक स्थानीय क्षेत्रा विकास कार्यक्रम

केकड़ी क्षेत्रा में 25 लाख के पांच कार्य तथा पुष्कर क्षेत्रा में 11 लाख के तीन कार्य स्वीकृत

अजमेर 6 सितम्बर। विधायक स्थानीय क्षेत्रा विकास कार्यक्रम के तहत केकड़ी विधायक एवं संसदीय सचिव श्री शत्राुघ्न गौतम की अनुशंसा पर केकड़ी क्षेत्रा में 20 लाख रूपये के चार कार्यो की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। जबकि 5 लाख रूपये के एक कार्य के लिए प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई । इसी प्रकार पुष्कर विधायक एवं संसदीय सचिव श्री सुरेश सिंह रावत की अनुशंसा पर तीन कार्यो के लिए 11 लाख रूपये की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि केकड़ी क्षेत्रा में स्वीकृत 20 लाख रूपये के कार्यो में ग्राम प्रान्हेड़ा बालाजी मंदिर के पास खुला बरामदा निर्माण, राजकीय वरिष्ठ उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय सावर में चार दीवारी निर्माण व मरम्मत कार्य, ग्राम फतेहगढ़ में रेगर मोहल्ले में खुला तिबारा निर्माण कार्य तथा ग्राम जावला के जोताया चैराहे पर खुला तिबारा निर्माण कार्य पर पांच-पांच लाख रूपये की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। जबकि नगर पालिका सरवाड़ में स्थित नंदी गौशाला में टीन शेड निर्माण पर पांच लाख रूपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है।

जिला कलक्टर ने बताया कि पुष्कर क्षेत्रा में स्वीकृत 11 लाख रूपये के कार्यो में राजकीय प्राथमिक विद्यालय शाही का बाडिया में अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय आगला कांकड की चार दीवारी निर्माण पर तीन-तीन लाख रूपये व्यय होंगे। जबकि ग्राम गुढ़ा ग्राम पंचायत कडेल में सांस्कृतिक केन्द्र भवन निर्माण पर 5 लाख रूपये की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई।




राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष 9 सितम्बर को अजमेर आएंगे
अजमेर 6 सितम्बर। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष प्रो. रामशंकर कटारिया आगामी 9 सितम्बर को प्रातः 10.30 बजे अजमेर पहुंचेगे। निर्धारित कार्यक्रमानुसार वे प्रातः 11 बजे आॅल इण्डिया एससी/एसटी रेल्वे एम्पलोइज एसोसिएशन के साथ बैठक लेंगे तथा दोपहर एक बजे उत्तर पश्चिम रेल्वे के डीआरएम/ सीडब्ल्यूएम के साथ सर्किट हाउस मंे बैठक लेंगे। दोपहर पश्चात 3 बजे वे जिला मजिस्ट्रेट, पुलिस अधीक्षक, जिला सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के साथ अनुसूचित जाति एवं जनजाति योजना के संबंध में समीक्षा करेंगे।




मोहर्रम की तैयारियों संबंधी बैठक 7 को

अजमेर, 6 सितम्बर। इस साल आयोजित किए जाने वाले मोहर्रम 2017 की प्रशासनिक व्यवस्थाओं की तैयारी संबंधी बैठक 7 सितम्बर को प्रातः 11 बजे जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के समिति कक्ष में आयोजित की जाएगी।







राजस्व मण्डल के अध्यक्ष 8 को लेंगे राजस्व अधिकारियों की बैठक

अजमेर 6 सितम्बर। राजस्व मण्डल के अध्यक्ष श्री वी. श्रीनिवास आगामी 8 सितम्बर को दोपहर 2 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के समस्त राजस्व अधिकारियों की बैठक लेंगे। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने सभी अधिकारियों को पूर्ण तैयारियों के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए।




भेड़ निष्क्रमण संबंधी बैठक 8 सितम्बर को

अजमेर, 6 सितम्बर। अजमेर संभाग में भेड़ निष्क्रमण के नियंत्राण एवं सुचारू रूप से संचालन के संबंध में आगामी 8 सितम्बर को दोपहर 3 बजे संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी। यह जानकारी अतिरिक्त संभागीय आयुक्त श्री के.के.शर्मा ने दी।


स्कउट/गाइड ने दिया नशामुक्ति का संदेश

अजमेर 6 सितम्बर। स्थानीय संघ तोपदड़ा के तत्वावधान में 5 दिवसीय तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर संचालक उम्मेद सिंह राठौड़ सहा. लीडर ट्रेनर ने बताया कि शिविर में पायनियरिंग फस्र्ट एड, मेपिंग, अनुमान लगाना, समाज सेवा में स्काउट, गाइड की भूमिका आदि विषयों पर विस्तार से प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

आज प्रातः 9 बजे संस्था के प्रधान मोहनलाल साबू व वी.के. अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया। श्री साबू ने स्काउट, गाइड को देश का सुनागरिक बन कर सेवा के मार्ग प्रशस्त करना है। 10 बजे स्काउट, गाइड ने नशामुक्ति का आयोजन किया। श्री साबू व विनोद घारू सी.ओ. व वी.के. अग्रवाल ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली तोपदड़ा, कचहरी रोड़, सूचना केन्द्र अजमेर क्लब, कलेक्ट्रेट , बस स्टेण्ड, कचहरी रोड़ पुनः तोपदडा पहुंची। स्काउट, गाइड ने नशामुक्ति के नारों द्वारा जागरूकता का संदेश दिया। रैली मंे पवन स्वामी चतरूदेवी, नन्दराम नुवाद, गरीमा मौर्य, जसोदा कुमारी, मेघा चैहान, परमेश्वर बरकेस्या स्काउट मास्टर, गाइड कैप्टेन का सहयोग रहा।




बैंकर्स की टाउनहाॅल मिटिंग आयोजित

अजमेर, 6 सितम्बर। चालू एवं बचत बैंक खातों को आधार के साथ जोड़ने के लिए जिले के समस्त बैंकर्स की टाउनहाॅल मिटिंग बुधवार को जिला परिषद के पं. दीनदयाल उपाध्याय सभागार में आयोजित हुई।

जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री आर.सी. टेलर ने बताया कि जिलेवासियों के समस्त खातों को आधार के साथ जोड़ा जाएगा। यह कार्य 31 दिसम्बर 2017 तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके पश्चात आधार से नहीं जुड़ने वाले खातों को निष्क्रिय की श्रेणी में डाला जाएगा। चालू एवं बचत बैंक खातों के साथ-साथ जन धन योजना एवं महात्मा गांधी नरेगा से जुड़े खातों को भी आधार से लिंक किया जाएगा। आधार आधारित भुगतान प्रक्रिया (एबीपीएस) अपनायी जाएगी।

इस अवसर पर जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री संजय माथुर, प्रधानमंत्राी आवास योजना के प्रभारी श्री सुनिल जैन, नाबार्ड के जिला विकास अधिकारी श्री बी.बी.खरवंदा सहित विभिन्न बैंकों के जिला समन्वयक उपस्थित थे।

जालोर पंचायती राज संस्थाआंे में रिक्त पदों पर उप चुनाव 18 सितम्बर को



जालोर पंचायती राज संस्थाआंे में रिक्त पदों पर उप चुनाव 18 सितम्बर को

µ7 सितम्बर को जारी होगी लोक सूचना, 13 सितम्बर को भरे जाएंगे नाम निर्देशन पत्रा


जालोर 6 सितम्बर। जिले में पंचायती राज संस्थाओं मंे रिक्त हुए 13 वार्ड पंचों के पदों पर उप चुनाव के लिए 18 सितम्बर को मतदान होगा। इसके लिए 7 सितम्बर को लोक सूचना जारी की जाएगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) एलएन सोनी ने बताया कि जिले में 31 मई, 2017 तक रिक्त हुए जालोर पंचायत समिति की मेडा उपरला ग्राम पंचायत के वार्ड सं. 6 (अ.ज.जा. महिला), आहोर पंचायत समिति की चवरछा ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 5 (अ.ज.जा. महिला) व बांकली ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 8 (अ.ज.जा.), सायला पंचायत समिति की तूरा ग्राम पंचायत के वार्ड नं. 5 (सामान्य) व तालियाना ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 5 (अ.जा.), भीनमाल पंचायत समिति की नादिया ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 3 (सामान्य), रानीवाड़ा पंचायत समिति की सेवाड़ा ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 5 (अ.जा.), भाटीप ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 1 (सामान्य) व दहीपुर ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 4 (अन्य पिछड़ा वर्ग), सांचैर पंचायत समिति की लाछीवाड़ ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 4 (अन्य पिछड़ा वर्ग) व वार्ड संख्या 5 (सामान्य) एवं चितलवाना पंचायत समिति की वीरावा ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 7 (सामान्य) में वार्ड पंच के पद उप चुनाव करवाये जाएंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) सोनी ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उप चुनाव के लिए घोषित कार्यक्रम के अनुसार जिले में पंचायती राज संस्थाओं में रिक्त हुए 13 पंचों के उप चुनाव के निर्धारित कार्यक्रमानुसार 7 सितम्बर गुरूवार को लोक नोटिस जारी किया जायेगा। 13 सितम्बर बुधवार को प्रातः 8 बजे से प्रातः 11 बजे तक नाम निर्देशन पत्रों की प्राप्ति, प्रातः 11.30 बजे से नाम निर्देशनों की संवीक्षा तथा दोपहर 3 बजे तक अभ्यर्थिता वापिस ली जायेगीं जरूरी होने पर 18 सितम्बर सोमवार को प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान करवाया जाकर मतदान समाप्ति के तुरन्त पश्चात् मतगणना करवाई जायेगी।

---000---

उपचुनाव के लिये प्रभारी व सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त


जालोर 6 सितम्बर। जिले म­ पंचायत राज संस्थाओं के रिक्त पदों के उप चुनाव को सुचारू एवं व्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने के लिये जिला निर्वाचन अधिकारी ने विभिन्न चुनाव अनुभागों का गठन कर प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों को नियुक्त किया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी एल.एन.सोनी ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में पंचायत राज संस्थाओं के रिक्त पदों के लिए 18 सितम्बर को होने वाले उपचुनावों के लिए विभिन्न चुनाव अनुभागों का गठन किया जाकर प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। अतिरिक्त जिला कलेक्टर को समन्वय एवं नियंत्राण अनुभाग का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है वहीं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को चुनाव नियुक्ति एवं प्रशिक्षण अनुभाग का प्रभारी अधिकारी तथा अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) मुकेश सोलंकी को प्रशिक्षण का सहायक प्रभारी अधिकारी लगाया गया है।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार चुनाव यातायात अनुभाग व सामान्य व्यवस्था का जालोर उपखण्ड मजिस्ट्रेट को प्रभारी अधिकारी व जिला परिवहन अधिकारी जालोर को सहायक अतिरिक्त प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया हैं। कम्प्यूटर अनुभाग में जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी संजय रामेदव को प्रभारी अधिकारी व सहायक सूचना एवं विज्ञान अधिकारी लादेश शर्मा को सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार सामान्य व्यवस्था का प्रभारी अधिकारी जालोर उपखण्ड मजिस्ट्रेट व सहायक प्रभारी अधिकारी जालोर तहसीलदार को नियुक्त किया गया है। जिला रसद अधिकारी को चुनाव स्टोर, ईवीएम तथा पीओएल अनुभाग का प्रभारी अधिकारी एवं आईटीआई के अधीक्षक को सहायक प्रभारी अधिकारी एवं नोडल आॅफिसर ईवीएम नियुक्त किया गया है। उन्हांेने बताया कि जालोर कोषाधिकारी कानाराम प्रजापत व जालोर के सहायक कोषाधिकारी अर्जुनसिंह को मतपत्रा अनुभाग का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है तथा जिला परिषद के लेखाधिकारी मगन परिहार व चुनाव अनुभाग के सहायक लेखाधिकारी हरीराम मीणा को चुनाव लेखा का प्रभारी अधिकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। ई-मित्रा जालोर के उप निदेशक मनीष भाटी व संगणक रघुवीरसिंह सोलंकी को चुनाव सांख्यिकीय अनुभाग का प्रभारी अधिकारी बनाया गया है तथा जीडब्लूडी के सहायक अभियन्ता महेन्द्र कुमार को नियन्त्राण कक्ष का प्रभारी अधिकारी व आचार संहिता का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। मीडिया प्रकोष्ठ में जिला जन सम्पर्क अधिकारी को प्रभारी अधिकारी व वरिष्ठ लिपिक अशोक दवे को सहायक प्रभारी बनाया गया है। उन्होंने नियुक्त प्रभारी व सहायक प्रभारी अधिकारियों को आवंटित कार्यों का निर्वहन चुनाव नियमों के अनुरूप पूर्ण निष्ठा के साथ यथासमय सम्पन्न करवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।

-----000----

जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण की बैठक गुरूवार को
जालोर, 6 सितम्बर। जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण की बैठक जिला कलक्टर एल.एन.सोनी की अध्यक्षता में 7 सितम्बर गुरूवार को प्रातः 11 बजे कलेक्टर कक्ष में आयोजित की जायेगी।

जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट नरेश बुनकर ने बताया कि आपदा प्रबन्धन एवं सहायता विभाग राजस्थान के निर्देशानुसार जिले में वर्ष 2017 में अत्यधिक वर्षा के कारण जल प्लावन व जल भराव आदि से उत्पन्न बाढ़ स्थिति से क्षतिग्रस्त जल संसाधन विभाग के अधीन परिसम्पतियों बांध व नहरें आदि की तात्कालिक मरम्मत करवाने के लिए उपखण्ड स्तरीय कमेटी से अनुमोदन होकर प्राप्त क्षतिग्रस्त कार्यो के प्रस्ताव का अनुमोदन कर सहायता विभाग को भिजवाने के लिए जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण की बैठक 7 सितम्बर गुरूवार को प्रातः 11 बजे जिला कलक्टर की अध्यक्षता में आयोजित की जायेगी।

---000---

सिद्धेश्वर ग्राम के उचित मूल्य दुकानदार का प्राधिकार पत्रा निलम्बित

जालोर, 6 सितम्बर। जिला रसद अधिकारी ने गंभीर अनियमितता बरतने पर सिद्धेश्वर ग्राम के उचित मूल्य दुकानदार मफाराम का प्राधिकार पत्रा तुरन्त प्रभाव से अग्रिम आदेश तक निलम्बित किया है।

जिला रसद अधिकारी सम्पतराज वडेरा ने बताया कि राजस्थान सम्पर्क पोर्टल से प्राप्त शिकायत की जांच में पाई गई गंभीर अनियमितताओं के आधार पर सिद्धेश्वर ग्राम के उचित मूल्य दुकानदार मफाराम का प्राधिकार पत्रा तुरन्त प्रभाव से अग्रिम आदेश तक निलम्बित किया गया है।

---000----

एमजेएसए की आमुखीकरण एवं प्रशिक्षण कार्यशाला सम्पन्न

जालोर, 6 सितम्बर। मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तृतीय चरण की जिला स्तरीय एक दिवसीय आमुखीकरण एवं प्रशिक्षण कार्यशाला मंगलवार को जिला परिषद सभागार में सम्पन्न हुई।

कार्यशाला में जिला कलक्टर एल.एन.सोनी ने राज्य स्तर पर प्रशिक्षण प्राप्त मास्टर ट्रेनरों को मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तृतीय चरण के सम्बन्ध में अधिकारियों को विस्तृत जानकारी देने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को मौके पर किए जाने वाले कार्य का सर्वे कर डीपीआर तैयार करने की बात कही। जिला कलक्टर ने अधिकारियों को अभियान के तृतीय चरण में चयनित जिले की 36 ग्राम पंचायतों के 76 ग्रामों में सरपंच एवं ग्रामसेवक की सहभागिता से व्यक्तिगत लाभार्थियों के कार्यो को तय समय सीमा में गंभीरता के साथ करवाने के निर्देश दिए। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने उपस्थित अधिकारियों को कार्य से पूर्व ग्रामीण सहभागिता को दृष्टिगत रखते हुए करवाये जाने वाले कार्यो की जियो टैगिंग कर कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के पश्चात् ही स्वीकृति जारी करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के अधीक्षण अभियन्ता दिलीप वर्मा ने मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तृतीय चरण के कार्यो एवं आईईसी गतिविधियों की सम्पूर्ण प्रक्रिया, सामुदायिक रैली, चित्राकला, निबन्ध, पोस्टर, प्रश्नोतरी, रथ यात्रा आदि को पाॅवर प्वांइट प्रजेन्टेशन के माध्यम से विस्तार पूर्वक जानकारी दी। पंचायती राज के अधिशाषी अभियन्ता रिनेश सिंघवी ने शुरू होने वाले कार्यो के सम्बन्ध में महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत करवाये जाने वाले श्रेणी-4 एवं कन्वर्जेन्स के कार्यो को गुणवत्ता की जांच करने के पश्चात् ही करवाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने ब्लाॅक स्तर पर अभियान के अध्यक्ष की सहमति से ही कार्य करवाने की बात कही। कार्यशाला में कृषि, वन, सिंचाई, उद्यान विभाग के मास्टर ट्रेनरों ने मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तृतीय चरण की प्रक्रिया के बारे मंे प्रोजेक्टर के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी।

इस अवसर पर रानीवाड़ा उपखण्ड अधिकारी हनुमानसिंह, बागोड़ा उपखण्ड अधिकारी रैणु सैनी सहित सभी पंचायत समितियों के विकास अधिकारी व पंचायती राज विभाग के सहायक अभियन्ताओं सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।

---000---

बाडमेर, साइबर क्राइम पर अवेयरनेस कार्यशाला आज से -एमबीसी राजकीय महिला महाविद्यालय बाडमेर में होगा आयोजन



बाडमेर, साइबर क्राइम पर अवेयरनेस कार्यशाला आज से

-एमबीसी राजकीय महिला महाविद्यालय बाडमेर में होगा आयोजन

बाडमेर, 06 सितंबर। एमबीसी राजकीय महिला महाविद्यालय, बाडमेर में साइबर क्राइम पर तीन दिवसीय अवेयरनेस कार्यशाला का शुभारंभ गुरूवार को प्रातः 9 बजे से होगा। राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद, विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विभाग, भारत सरकार की ओर से आयोजित इस कार्यशाला में कई विशेषज्ञ साइबर क्राइम से जुडे विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालेंगे।

कार्यशाला की स्थानीय संयोजक कालेज की प्राचार्या डॉ ललिता मेहता ने बताया कि एमबीसी राजकीय महिला महाविद्यालय, बाडमेर, भारत विकास परिषद-वीर दुर्गादास शाखा, बाड़मेर, एमकेबी स्कूल जयपुर एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यशाला में देश भर से कई विषय विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया है जो विभिन्न तकनीकी सत्रों में थ्योरी एवं प्रेक्टीकल के माध्यम से प्रतिभागियों को साइबर क्राइम के सम्भावित खतरों से बचने के तरीके बताएंगे तथा यह भी बताएंगे कि कहां और कैसे इन खतरों की सम्भावना ज्यादा होती है। कार्यशाला के समन्वयक विज्ञान संचारक तरूणकुमार जैन ने बताया कि वैज्ञानिक दृष्टिकोण के सामाजिक सरोकारों के तहत भारत सरकार के डिजिटल इंडिया मिशन को आम जनता तक और बेहतर तरीके से पहुंचाने के लिए राजस्थान के लगभग आधा दर्जन जिलों में इस प्रकार की कार्यशालाओं का आयोजन किया जाना है। उन्होने बताया कि एक ओर जहां भारत का नागरिक सभी आवश्यक विभागों और सेवाओं के डिजिटलीकरण से लाभान्वित हो रहा है वहीं उनके मन में बढते साइबर क्राइम के खतरों की चिंता बनी रहती है। इसी चिंता से मुक्ति के लिए इस प्रकार की कार्यशालाओं का आयोजन किए जाने की योजना बनाई गई है। बाडमेर में आयोजित की जा रही यह कार्यशाला पांचवीं है, अभी तक कोटा, श्रीगंगानगर, अजमेर एवं जयपुर में इस प्रकार की कार्यशालाएं आयोजित की जा चुकी हैं। कार्यक्रम में सह संयोजक एवं भारत विकास परिषद् वीर दुर्गादास राठौड़ शाखा बाड़मेर के अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीनारायण जोषी ने बताया कि कार्यषाला मंे बाड़मेर शहर के सरकारी एवं निजी महाविद्यालयों के प्राचार्य एवं प्रवक्ता के साथ विभिन्न विभागों जिला प्रषासन, पुलिस विभाग, षिक्षा विभाग, अजीम प्रेमजी फाउन्डेषन एवं अन्य संस्थाओं से संभागी उपस्थित रहेंगे।

जैसलमेर, जिला कलक्टर मीना ने आसकन्द्रा में रात्रि चैपाल में सुनी ग्रामीणों की परिवेदनाएं



जैसलमेर, जिला कलक्टर मीना ने आसकन्द्रा में रात्रि चैपाल में सुनी ग्रामीणों की परिवेदनाएं

एक माह में ग्रामीणों को मिलेगा नहर का मीठा पानी

राजश्री के भुगतान करने की दी हिदायत

जैसलमेर, 06 सितम्बर। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने मंगलवार को ग्राम पंचायत आसकन्द्रा में आयोजित रात्रि चैपाल के दौरान ग्रामीणों की परिवेदनाएं सुनी वहीं उनसे गांव की मुख्य समस्याओं की जानकारी ली एवं उनका समाधान करने का विष्वास दिलाया। उन्होंने चैपाल के दौरान क्षेत्र की पेयजल, विद्युत आपूर्ति के साथ ही अन्य राजकीय व्यवस्थाओं की जानकारी ली तो ज्ञात हुआ कि यहां बालिका के जन्म पर राजश्री का भुगतान प्राप्त नहीं हुआ। जिला कलक्टर ने इसे गंभीरता से लिया एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के साथ ही एएनएम को निर्देष दिये कि वे कल ही पोकरण एवं नाचना में यहां की गर्भवती महिलाआंे ने संस्थागत प्रसव करवाया एवं जिनके बालिका हुई उसकी पूरी सूचना प्राप्त कर कल ही उनके भुगतान की कार्यवाही करें। उन्होंने इस प्रकार की देरी पर नाराजगी व्यक्त की एवं कडे निर्देष दिये कि वे भविष्य में राजश्री का भुगतान समय पर करावें।

मिलेगा नहर का मीठा पानी

जिला कलक्टर ने ग्रामीणांे को नहर का मीठे पानी की आपूर्ति कराने के संबंध मंे मांग की तो उन्होंने अधिषाषी अभियंता जलदाय से जानकारी ली तो बताया कि एक माह में आसकन्द्रा वासियों को नहर का फिल्टर मीठा पानी उपलब्ध करा दिया जाएगा। इस प्रकार ग्रामीणों को मीठे पानी की सौगात रात्रि चैपाल के बदोलत मिली। चैपाल में उपखण्ड अधिकारी पोकरण रणसिंह, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामेष्वर प्रसाद मीणा, उपायुक्त उपनिवेषन नाचना नरेन्द्रकुमार चैधरी, विकास अधिकारी धनदान देथा, सरपंच आसकन्द्रा श्रीमती सुनीता गोस्वामी के साथ ही अच्छी संख्या में ग्रामीणजन एवं जिलाधिकारी उपस्थित थें।

बुधवार से ही चालू हो आंगनवाडी केन्द्र

जिला कलक्टर ने ग्रामीणों से आंगनवाडी केन्द्र के संचालन एवं बच्चों को मिलने वाले पोषाहार की जानकारी ली तो ज्ञात हुआ कि यहां तीन मे से दो केन्द्र काफी समय से बन्द है। उन्हांेने इसको गंभीरता से लिया एवं मौके पर ही क्षेत्रीय उप निदेषक महिला एवं बाल विकास व महिला सुपरवाईजर को वहां रात में रूककर बुधवार को ही आंगनवाडी केन्द्र में बच्चांे के लिए पोषाहार चालू करने के कडे निर्देष दिये एवं हिदायत दी कि किसी भी सूरत में आंगनवाडी केन्द्र बंद नहीं होना चाहिए।

15 दिन में हो शौचालयों की स्वीकृति

जिला कलक्टर ने विकास अधिकारी एवं ग्राम सेवक को निर्देष दिये कि वे जिन परिवारों के वहां शौचालय निर्माण होना है उनमें महानरेगा में 15 दिवस में शौचालय निर्माण की स्वीकृति जारी करके नवंबर माह तक शत्-प्रतिषत घरांे में शौचालय निर्माण करने की कार्यवाही करावंे।

कार्यो का किया सत्यापन

उन्होंने चैपाल के दौरान महानरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत कार्यो एवं उन पर लगे श्रमिकों की जानकारी ग्रामीणों से ली तो बताया कि महानरेगा में तीन नाडी कार्य चल रहे है जिस पर 210 श्रमिक कार्यरत है।

पषुओं के स्वास्थ्य का बीमा करावें

जिला कलक्टर ने सहायक निदेषक पषुपालन को निर्देष दिये वे ऊष्ट विकास योजना में जो ऊंट पालक लाभान्वित हुए है उनको राषि का भुगतान करावें। इसके साथ ही ऊंटों एवं पषुओं में फैली बीमारी के लिए नाचना से पषु चिकित्सा टीम भेजकर उसका उपचार करावें वहीं पषुपालकों के पषुओं का स्वास्थ्य बीमा करावें।

सहकारी समिति खाद बीज विक्रय करावें

उन्हांेने चैपाल के दौरान ग्रामीणों को वर्ष 2016 के फसल खराबे के लिए मिली मुआवजा सहायता राषि की जानकारी ली तो बताया कि उन्हें मुआवजा राषि के चेक मिले है। उन्होंने सहकारी समिति के सुपरवाईजर को निर्देष दिये कि वे 15 दिन में खाद बीज का लाईसेंस लेकर रबी फसल में किसानों को उचित दर पर खाद बीज उपलब्ध कराने की व्यवस्था करावें।

एक माह में चारों ढाणियां हो विद्युतीकरण

जिला कलक्टर ने ग्रामीणांे से पण्डित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना में विद्युतीकरण के लिए चयनित ढाणियों की जानकारी तो बताया कि यहां 7 ढाणियां चयनित की गई है जिसमें से 3 ढाणियों में विद्युतीकरण का कार्य हो गया है लेकिन 4 ढाणियांे में अभी तक खंभे भी नहीं लगे है। इस संबंध में जिला कलक्टर ने अधिषाषी अभियंता विद्युत को निर्देष दिये कि वे एक माह में चारों में ढाणियों में खंभे लगवाकर इनको भी विद्युतीकरण से जोड दें। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे घरेलू विद्युत कनेक्षन के लिए आवेदन करें ताकि उन्हें घर की बिजली का लाभ मिल सकें।

इन्होंने रखी परिवेदनाएं

चैपाल के दौरान सरपंच श्रीमती सुनीता गोस्वामी एवं अन्य ग्रामीणों ने आसकन्द्रा में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्वीकृत करानें, बालिका षिक्षा के लिए यहां छात्रावास खोलने, आबादी भुमि विस्तार करने, खेतों में जाने के लिए रास्तें की सुविधा उपलब्ध कराने के संबंध में प्रार्थना-पत्र पेष किए।

योजनाओं की दी जानकारी

चैपाल के दौरान विभागीय अधिकारियों ने राज्य सरकार की फ्लेगषिप एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी प्रदान की एवं ग्रामीणो को इसका अधिक से अधिक लाभ उठानें का आग्रह किया। जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे चैपाल के दौरान व्यक्तिगत लाभदायी योजनाओं की पूर्ण सूचना, विभाग की मुख्य समस्या की जानकारी के साथ चैपाल में उपस्थित होवें ताकि वे ग्रामीणों को सही जवाब दे सके। कार्यक्रम का संचालन उप निदेषक सांख्यिकी डाॅ.बी.एल.मीणा ने किया।

-----000-----

राजस्व एवं उपनिवेषन अधिकारियों की बैठक गुरूवार को

जैसलमेर, 06 सितम्बर। राजस्व एवं उपनिवेषन अधिकारियों की बैठक जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना की अध्यक्षता में 07, गुरूवार को सांय 6 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है। जिला कलक्टर ने यह जानकारी दी। जिले के सभी राजस्व और उपनिवेषन अधिकारियों को निर्देषित किया गया है कि वे बैठक में नियत समय पर अपडेट सूचनाओं के साथ आवष्यक रुप से उपस्थित होना सुनिष्चित करावें।

-----000-----

विषेष योग्यजन चिन्ह्किरण और पंजीकरण की समीक्षा बैठक गुरूवार को

जैसलमेर, 06 सितम्बर। पण्डित दीनदयाल उपाध्याय विषेष योग्यजन षिविर 2017 के प्रथम चरण के विषेष योग्यजनों ेक चिन्हीकरणएवं पंजीयन कार्य की प्रगति की समीक्षा के लिए 07, गुरूवार को दोपहर 12 बजेे जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना की अध्यक्षता में रखी गई है। यह जानकारी सहायक निदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हिम्मतसिंह कविया ने दी।

-----000-----

अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस 8 शुक्रवार सितंबर को

साक्षरता दिवस समारोह के साथ मनाया जाएगा




जैसलमेर, 06 सितम्बर। अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के उपलक्ष में साक्षरता के प्रति जागरूकता बढाने तथा संचालित कार्यक्रम की समीक्षा के लिए जिला स्तर साक्षरता दिवस कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

जिला साक्षरता एवं सत्त षिक्षाधिकारी राजकुमार विष्नोई ने बताया कि निर्धारित किए गए कार्यक्रम के अनुसार जिला लोक षिक्षा समिति साक्षर भारत मिषन जैसलमेर के तत्वावधान में 7 सितम्बर गुरुवार को प्रातः 8ः30 बजे हनुमान चैराहा से डाक बंगलो तक मानवा श्रृंखला का आयोजन होगा। इसी प्रकार 8 सितम्बर शुक्रवार को अपरान्ह 2ः00 बजे अटल सेवा केन्द्र- जिला परिषद जैसलमेर में अन्र्तराष्ट्रीय साक्षरता दिवस समारोह का आयोजन रखा गया है। उन्होंने बताया कि इस समारोह के दौरान जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल , जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना और मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद एवं सचिव, जिला लोक षिक्षा समिति अनुराग भार्गव विषिष्ट अतिथि के रुप में मौजूद रहेंगे।

--000--

बाड़मेर, उप चुनाव के लिए रिटर्निग एवं सहायक रिटर्निग अधिकारी नियुक्त

बाड़मेर, उप चुनाव के लिए रिटर्निग एवं सहायक रिटर्निग अधिकारी नियुक्त

बाड़मेर, 06 सितंबर। जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने राजस्थान पंचायतीराज नियम 1994 के नियम 58 के तहत प्रदत शक्तियांे का प्रयोग करते हुए पंचायत समिति सदस्यांे के रिक्त पदांे पर उप चुनाव करवाने के लिए रिटर्निग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निग अधिकारी नियुक्त किए है।
जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से जारी किए आदेश के अनुसार बाड़मेर पंचायत समिति के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 14 एवं 20 के लिए उपखंड मजिस्ट्रेट एवं तहसीलदार, शिव पंचायत समिति के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 7 के लिए उपखंड मजिस्ट्रेट शिव एवं तहसीलदार, गडरारोड़ पंचायत समिति के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 15 के लिए उपखंड मजिस्ट्रेट रामसर एवं गडरारोड़ तहसीलदार, बालोतरा पंचायत समिति के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 2 के लिए उपखंड मजिस्ट्रेट बालोतरा एवं तहसीलदार पचपदरा को क्रमशः रिटर्निग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निग अधिकारी नियुक्त किया गया है। रिटर्निग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निग अधिकारियांे को निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पंचायत उप चुनाव के दौरान चुनाव प्रक्रिया संपादित करने के निर्देश दिए गए है। इनको 7 से 13 सितंबर तक संबंधित पंचायत समिति मुख्यालय मंे बैठकर नाम निर्देशन पत्र संबंधित कार्य संपन्न करने के लिए निर्देशित किया गया है।

प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर
ग्राम समृद्वि एवं स्वच्छता पखवाड़ा मनाने के निर्देश

बाड़मेर, 06 सितंबर। प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आगामी 1 से 15 अक्टूबर के मध्य ग्राम समृद्वि एवं स्वच्छता पखवाड़ा मनाने के निर्देश दिए गए है। इसके जरिए स्वच्छता के प्रति जागृति लाई जानी है।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 2 अक्टूबर को ग्राम सभा मंे पखवाड़े के दौरान संपादित की जाने वाली गतिविधियांे की जानकारी ग्रामीणांे को देने के निर्देश दिए गए है। उनके मुताबिक पखवाडे़ के दौरान 12 अक्टूबर को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई जानी है। इसके तहत प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियांे की सूची का पठन, नव स्वीकृत अवासांे का भूमि पूजन एवं निर्मित आवासांे का गृह प्रवेश, लाभार्थियांे को देय अनुदान राशि प्राप्त होने का सत्यापन, प्रधानमंत्री आवास योजना की सामान्य जानकारी एवं देय लाभो की जानकारी के लिए बैनर, फ्लैक्स, होर्डिग प्रिंट करवाकर प्रत्येक ग्राम पंचायत कार्यालय पर प्रदर्शित करने एवं राजस्थान संपर्क पोर्टल, सीएम हैल्प लाइन पर प्रदर्शित प्रकरणांे का पखवाड़े के दौरान अनिवार्य रूप से समाधान करवाने के निर्देश दिए गए है।

मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए केरोसीन आवंटन के निर्देश
बाड़मेर, 06 सितंबर। प्रदेश में मौसमी एवं जलजनित बीमारियों की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की मांग के आधार पर सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत वांछित केरोसीन वितरण व्यवस्था में शिथिलता प्रदान की गई है। इस संबंध में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की उपायुक्त एवं उप शासन सचिव प्रीति माथुर ने आंवटन आदेश जारी कर संबंधित जिला कलक्टर्स एवं जिला रसद अधिकारियों को निर्देश दिया हैं कि आवंटन के अनुरूप केरोसीन 25.20 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करावें।
विकास योजनाआंे की समीक्षा बैठक अब 11 को
बाड़मेर, 06 सितंबर। जिला परिषद द्वारा संचालित विभिन्न ग्रामीण विकास योजनाआंे की समीक्षात्मक बैठक अब 11 सितंबर को दोपहर 12.30 बजे जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित की जाएगी।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि पूर्व में उक्त बैठक 7 सितंबर को निर्धारित की गई थी जो अब 11 सितंबर को 12.30 बजे आयोजित की जाएगी। बैठक में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान,स्वच्छ भारत मिशन,सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना समेत विभिन्न विकास योजनाआंे की समीक्षा की जाएगी। संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

बाड़मेर, प्रत्येक नागरिक स्वच्छ भारत मिशन मंे सक्रिय भागीदारी निभाएंः नकाते

बाड़मेर, प्रत्येक नागरिक स्वच्छ भारत मिशन मंे सक्रिय भागीदारी निभाएंः नकाते
जिला कलक्टर नकाते ने अजीत मंे रात्रि चौपाल के दौरान सुनी आमजन की समस्याएं
बाड़मेर, 06 सितंबर। प्रत्येक घर मंे शौचालय निर्माण के साथ उसका उपयोग करते हुए आमजन स्वच्छ भारत मिशन मंे सक्रिय भागीदारी निभाएं। बाड़मेर जिले को खुले मंे शौच से मुक्त करवाकर ओडीएफ घोषित करवाने के लिए समन्वित प्रयास करने होंगे। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने मंगलवार को अजीत ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान आमजन को संबोधित करते हुए यह बात कही।
जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि घरों में शौचालय निर्माण नहीं होने से गंदगी एवं बीमारियां पैदा होती है। उन्हांेने ग्रामीणों से जागरूक होकर प्रत्येक घर में शौचालय निर्माण करवाने का आहवान किया। उन्हांेने राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाआंे की जानकारी देते हुए आमजन को लाभांवित होने का अनुरोध किया। जिला कलक्टर ने इस दौरान ग्रामीणांे की जन समस्याएं सुनने के साथ संबंधित विभागीय अधिकारियांे को समस्याआंे का प्राथमिकता से समाधान करने के निर्देश दिए। रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणांे ने खाद्य सुरक्षा योजना मंे नाम जुड़वाने, पानी की पाइप लाइन बिछाने, रोड़ लाइट लगवाने समेत विभिन्न प्रकार की समस्याएं प्रस्तुत की। रात्रि चौपाल के दौरान सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल ने केन्द्र एवं राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाआंे की जानकारी देते हुए कहा कि राज्य सरकार ने रात्रि चौपाल के जरिए आमजन की समस्याआंे का स्थानीय स्तर पर समाधान करने की पहल की है। उन्हांेने जिला कलक्टर एवं प्रशासनिक अधिकारियांे को संवेदशीलता के साथ आमजन की समस्याएं सुनने एवं समाधान करने के लिए आभार जताया। इस दौरान पूर्व विधायक कानसिंह कोटड़ी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, उप महानिरीक्षक मुद्रांक जीतेन्द्रसिंह नरूका, उपखंड अधिकारी अंजूम ताहिर समा, विकास अधिकारी करनाराम चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने इससे पहले भलरो का बाड़ा मंे जन सुनवाई के दौरान आमजन की समस्याएं सुनकर विभागीय अधिकारियांे को समाधान के निर्देश दिए।


ग्राम पंचायतों को मिलेगा पुरस्कार, आवेदन 20 सितंबर तक
बाड़मेर, 06 सितंबर। ग्राम पंचायतांे को प्रोत्साहित करने के लिए पंचायती राज मंत्रालय ग्राम पंचायतों को तीन पुरस्कार देगा। इसके लिए केंद्र पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार योजना शुरू की गई है।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि पंचायत सशक्तिरण पुरस्कार 24 अप्रैल 2018 को दिए जाएगे। इसके तहत दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार, नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुरस्कार एवं महात्मा गांधी नरेगा योजना पुरस्कार दिए जाने है। इसके लिए आन लाइन उपलब्ध प्रश्नावली मंे आवेदन करना होगा। आवेदन पत्र का अब पूरा प्रारूप पंचायती राज विभाग की बेवसाइट ूूूण्चंदबींलंजंूंतकण्हवअण्पद पर अपलोड कर दिया गया है। आवेदन की अंतिम तिथि 20 सितंबर है। आवेदन के साथ कम से कम पांच दस्तावेज भी अपलोड करने जरूरी होंगे। पुरस्कार 24 अप्रैल 2018 को दिए जाएंगे।
दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कारः पंचायतों को नौ विषयों की प्रश्नावली में से किसी एक जिसमें पंचायत ने बेहतर काम किया हो उसे भरना है। जिला परिषद या पंचायत समिति की ओर से सामान्य प्रश्नावली में आवेदन होगा। यह पंचायतों के सभी 3 स्तरों के सामान्य और विषयगत श्रेणियों के लिए दिया जाता है।
नानाजी देशमुख गौरव ग्राम सभा पुरस्कार: इसमें सभी ग्राम पंचायतें उपलब्ध प्रश्नावली में अपना आवेदन करेगी। नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुरस्कार ग्राम पंचायतों को ग्रामसभा के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिया जाता है।
महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजनाः सभी ग्राम पंचायतें मौजूद प्रश्नावली में आवेदन करेंगी। एमजीएन आरईजीएस गतिविधियों के क्रियान्वयन में श्रेष्ठ कार्य के लिए ग्राम पंचायतों को यह पुरस्कार एमओ आरडी की ओर से दिया जाएगा।

दिशा की बैठक आज, सांसद करेंगे विकास योजनाआंे की समीक्षा
बाड़मेर, 06 सितंबर। डिस्ट्रिक डेवलपमेंट कोर्डिनेशन एंड मोनेटरिंग कमेटी दिशा की बैठक कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे गुरूवार को दोपहर 3 बजे सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी की अध्यक्षता मंे आयोजित होगी।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि इस दौरान गत बैठक की कार्यवाही विवरण के अनुमोदन के साथ ग्रामीण विकास मंत्रालय की विभिन्न योजनाआंे की वर्ष 2017-18 की माह अगस्त 2017 तक की प्रगति की समीक्षा एवं क्रियान्वयन पर चर्चा की जाएगी। बैठक मंे संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

सांसद आदर्श ग्राम योजना संबंधित बैठक कल
बाड़मेर, 06 सितंबर। सांसद आदर्श ग्राम योजना संबंधित समीक्षा बैठक 8 सितंबर को जिला कलक्टर कार्यालय मंे प्रातः 10.30 बजे रखी गई है।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी की अध्यक्षता मंे आयोजित होने वाली बैठक के दौरान प्रथम चरण मंे चयनित ग्राम पंचायत बायतू भोपजी एवं द्वितीय चरण मंे चयनित लीलसर ग्राम पंचायत मंे कराए जाने वाले विकास कार्याें की समीक्षा की जाएगी। इस दौरान पूर्व की बैठक मंे दिए गए निर्देशांे की पालना एवं संबंधित सूचनाआंे के साथ विभागीय अधिकारियांे को उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।