बुधवार, 6 सितंबर 2017

बाड़मेर, उप चुनाव के लिए रिटर्निग एवं सहायक रिटर्निग अधिकारी नियुक्त

बाड़मेर, उप चुनाव के लिए रिटर्निग एवं सहायक रिटर्निग अधिकारी नियुक्त

बाड़मेर, 06 सितंबर। जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने राजस्थान पंचायतीराज नियम 1994 के नियम 58 के तहत प्रदत शक्तियांे का प्रयोग करते हुए पंचायत समिति सदस्यांे के रिक्त पदांे पर उप चुनाव करवाने के लिए रिटर्निग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निग अधिकारी नियुक्त किए है।
जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से जारी किए आदेश के अनुसार बाड़मेर पंचायत समिति के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 14 एवं 20 के लिए उपखंड मजिस्ट्रेट एवं तहसीलदार, शिव पंचायत समिति के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 7 के लिए उपखंड मजिस्ट्रेट शिव एवं तहसीलदार, गडरारोड़ पंचायत समिति के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 15 के लिए उपखंड मजिस्ट्रेट रामसर एवं गडरारोड़ तहसीलदार, बालोतरा पंचायत समिति के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 2 के लिए उपखंड मजिस्ट्रेट बालोतरा एवं तहसीलदार पचपदरा को क्रमशः रिटर्निग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निग अधिकारी नियुक्त किया गया है। रिटर्निग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निग अधिकारियांे को निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पंचायत उप चुनाव के दौरान चुनाव प्रक्रिया संपादित करने के निर्देश दिए गए है। इनको 7 से 13 सितंबर तक संबंधित पंचायत समिति मुख्यालय मंे बैठकर नाम निर्देशन पत्र संबंधित कार्य संपन्न करने के लिए निर्देशित किया गया है।

प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर
ग्राम समृद्वि एवं स्वच्छता पखवाड़ा मनाने के निर्देश

बाड़मेर, 06 सितंबर। प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आगामी 1 से 15 अक्टूबर के मध्य ग्राम समृद्वि एवं स्वच्छता पखवाड़ा मनाने के निर्देश दिए गए है। इसके जरिए स्वच्छता के प्रति जागृति लाई जानी है।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 2 अक्टूबर को ग्राम सभा मंे पखवाड़े के दौरान संपादित की जाने वाली गतिविधियांे की जानकारी ग्रामीणांे को देने के निर्देश दिए गए है। उनके मुताबिक पखवाडे़ के दौरान 12 अक्टूबर को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई जानी है। इसके तहत प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियांे की सूची का पठन, नव स्वीकृत अवासांे का भूमि पूजन एवं निर्मित आवासांे का गृह प्रवेश, लाभार्थियांे को देय अनुदान राशि प्राप्त होने का सत्यापन, प्रधानमंत्री आवास योजना की सामान्य जानकारी एवं देय लाभो की जानकारी के लिए बैनर, फ्लैक्स, होर्डिग प्रिंट करवाकर प्रत्येक ग्राम पंचायत कार्यालय पर प्रदर्शित करने एवं राजस्थान संपर्क पोर्टल, सीएम हैल्प लाइन पर प्रदर्शित प्रकरणांे का पखवाड़े के दौरान अनिवार्य रूप से समाधान करवाने के निर्देश दिए गए है।

मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए केरोसीन आवंटन के निर्देश
बाड़मेर, 06 सितंबर। प्रदेश में मौसमी एवं जलजनित बीमारियों की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की मांग के आधार पर सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत वांछित केरोसीन वितरण व्यवस्था में शिथिलता प्रदान की गई है। इस संबंध में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की उपायुक्त एवं उप शासन सचिव प्रीति माथुर ने आंवटन आदेश जारी कर संबंधित जिला कलक्टर्स एवं जिला रसद अधिकारियों को निर्देश दिया हैं कि आवंटन के अनुरूप केरोसीन 25.20 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करावें।
विकास योजनाआंे की समीक्षा बैठक अब 11 को
बाड़मेर, 06 सितंबर। जिला परिषद द्वारा संचालित विभिन्न ग्रामीण विकास योजनाआंे की समीक्षात्मक बैठक अब 11 सितंबर को दोपहर 12.30 बजे जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित की जाएगी।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि पूर्व में उक्त बैठक 7 सितंबर को निर्धारित की गई थी जो अब 11 सितंबर को 12.30 बजे आयोजित की जाएगी। बैठक में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान,स्वच्छ भारत मिशन,सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना समेत विभिन्न विकास योजनाआंे की समीक्षा की जाएगी। संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें