रविवार, 3 सितंबर 2017

बाड़मेर। 108 दीपो की महाआरती सोमवार को

बाड़मेर। 108 दीपो की महाआरती सोमवार को 

बाड़मेर। सिद्धि विनायक युवा ग्रुप के तत्वाधान में हमीरपुरा चौक में आयोजित हो रहे गणपति महोत्सव में आज विघ्नहर्ता गणेश जी की 108 दीपो की महाआरती का आयोजन किया जायेगा । शंकर माली ने बताया की गणेशोत्सव के ग्यारवे दिन हमीरपुरा चौक के पण्डाल में बिराजे सिद्धि विनायक के समक्ष  मंगलवार शाम 108 दीपो से महाआरती जायेगी।  

बाड़मेर।युवाओ की टोली विरात्रा पैदल रवाना

बाड़मेर।युवाओ की टोली विरात्रा पैदल रवाना 

बाड़मेर। आजाद युवा ग्रुप के युवाओ की टोली आजाद चौक से पैदल विरात्रा स्थित वांकल माता के दर्शनार्थ गाजे बाजे के साथ रवाना हुईं। युवाओ ने बताया कि रविवार प्रात: वांकल माता की पूजा अर्चना के पश्चात पद यात्रा गाजे बाजे के साथ रवाना हुई जो विरात्रा पहुचकर वांकल माँ की पूजा अर्चना कर अमन चैन व खुशहाली की कामना करेगे। 

जैसलमेर रामदेवरा मुख्यमंत्री ने टिकट लेकर देखा पेनोरमा



जैसलमेर रामदेवरा मुख्यमंत्री ने टिकट लेकर देखा पेनोरमा
श्रीमती राजे ने कहा कि मैंने स्वयं टिकट लेकर पेनोरमा में बाबा की जीवन-गाथा का अवलोकन किया है। आप सभी से मेरा निवेदन है कि इस पेनोरमा को देखें और बाबा के जीवन से प्रेरणा लें। साथ ही इस विरासत के रखरखाव और सुन्दरता को वैसा ही बनाए रखें, जैसा आज है।

मुस्कुराते रहने का दिया संदेश

मुख्यमंत्री ने उपस्थित जनसमूह से बाबा रामदेव के 36 की 36 कौमों और हर मजहब को साथ लेकर चलने के संदेश से प्रेरणा लेने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि हम सभी मुस्कुराकर एक-दूसरे से मिले, प्रेम फैलायें और नये राजस्थान के निर्माण का संकल्प लें।




मुझ पर बाबा का आशीर्वाद प्रदेश की खुशहाली के लिए जो मांगा वो मिला - मुख्यमंत्री



श्रीमती राजे ने किया लोकदेवता बाबा रामदेव पेनोरमा का उद्घाटन

मुझ पर बाबा का आशीर्वाद प्रदेश की खुशहाली के लिए जो मांगा वो मिला - मुख्यमंत्री




जयपुर/जैसलमेर, 03 सितम्बर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा है कि मेरे ऊपर लोकपूज्य बाबा रामदेव का आशीर्वाद है। मैंने जब भी प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि के लिए बाबा से कुछ मांगा है तो मुझे कभी खाली हाथ नहीं रहना प़डा है। उन्होंने कहा कि बाबा रामदेव की कृपा से आज न केवल पश्चिमी राजस्थान बल्कि पूरा प्रदेश फल-फूल रहा है।

श्रीमती राजे रविवार को रामदेवरा में लोकदेवता बाबा रामदेव पेनोरमा का उद्घाटन करने के बाद समारोह को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि रामसापीर के आशीर्वाद से पश्चिमी राजस्थान में तेल के विपुल भण्डार मिले। उन्हीं के आशीर्वाद से प्रदेश में देश की पहली रिफाइनरी-कम- पेट्रोकेमिकल काॅम्प्लेक्स लगने जा रहा है। साथ ही लाइमस्टोन और ग्रेनाइट की खदानें भी मिली हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा रामदेवजी के पेनोरमा के दर्शन कर देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु उनके जीवन से प्रेरणा ले सकंेगे। हमारी नई पीढ़ी धार्मिक महत्व के आस्था केन्द्रों में जाये और यहां की संस्कृति को समझे। इसी उद्देश्य से हमारी सरकार ने लोक देवताओं तथा महापुरूषों के गौरवशाली इतिहास को पूरे विश्व में विख्यात करने के लिये पेनोरमा निर्माण का काम हाथ में लिया है।

श्रीमती राजे ने कहा कि जोधपुर से रामदेवरा तक पैदल आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 209 किमी पदमार्ग में से जोधपुर शहर में 5 किमी तथा शेष मार्ग में से 19 किमी को छोड़कर कच्चा पैदल मार्ग पूरा बन गया है। उन्होंने निर्देश दिये कि हर साल मेले से पहले श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए पैदल मार्ग की समुचित साफ-सफाई करवाई जाये।

मुख्य नहर के दोनों तरफ 5 हाॅर्स पावर के कनेक्शन मिलेंगे

मुख्यमंत्री ने कहा कि क्षेत्र में मुख्य नहर के दोनों तरफ एक किलोमीटर तक 5 हाॅर्स पावर क्षमता वाले विद्युत कनेक्शन अगले तीन वर्ष तक प्राथमिकता के आधार पर जारी किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि इसके लिए डिमाण्ड नोट की कार्यवाही जल्द ही की जायेगी।

इस अवसर पर राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री ओंकार सिंह लखावत ने प्रदेश में धार्मिक स्थलों एवं आस्था केन्द्रों के विकास के लिए प्रदेश सरकार की ओर से किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी। श्रीमती राजे ने पेनोरमा के निर्माण में सराहनीय योगदान के लिए प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री टीकमचंद बोहरा सहित विभिन्न व्यक्तियों को सम्मानित भी किया।

मुख्यमंत्री ने बाबा रामदेव पेनोरमा की शिलापटिट्का का अनावरण कर पेनोरमा का लोकार्पण किया। उन्होंने पेनोरमा परिसर में मोलासर का पौधा भी लगाया और वन विभाग के अधिकारियों को पेनोरमा परिसर में छायादार पौधारोपण करवाने के निर्देश दिये। अवलोकन कर मूर्तियों, पेन्टिंग्स में वर्णित बाबा की जीवनी, प्रेरणादायी प्रसंग और गौरवशाली गाथा के बारे में जानकारी प्राप्त की।

इस अवसर पर राजस्व, उपनिवेशन एवं पुनर्वास राज्यमंत्री श्री अमराराम, विधायक श्री शैतानसिंह राठौड, मन्दिर समिति अध्यक्ष श्री भौमसिंह तंवर, राजस्थान राज्य बीज निगम के अध्यक्ष श्री शम्भूसिंह खेतासर, अतिरिक्त मुख्य सचिव वन एवं पर्यावरण श्री एनसी गोयल, सहित प्रशासनिक अधिकारी एवं अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने बाबा रामदेव मन्दिर में पूजा अर्चना कर प्रदेष में खुषहाली की कामना की

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने जैसलमेर यात्रा के दौरान रविवार को रामदेवरा में सुप्रसिद्ध लोक देवता बाबा रामदेव की पूजा अर्चना की। उन्होंने बाबा की समाधि के दर्षन किए और देष-प्रदेष की खुषहाली की कामना की।

श्रीमती राजे को मन्दिर के पुजारी श्री कमल छंगाणी ने मन्त्रोचार के साथ विधिवत् पूजा अर्चना करवाई। उन्होंने बाबा रामदेव मन्दिर परिसर में स्थित कचहरी में भी श्रद्धा के साथ पूजा की। उन्होंने मंदिर परिसर स्थित बाबा की अनन्य भक्त डालीबाई के मन्दिर में भी दर्षन कर चुनरी चढ़ाई।

मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर में बाबा के दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं से यात्रा मार्ग, रामदेवरा एवं मंदिर परिसर में विकसित की गई सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने सरोवर में पर्याप्त पानी होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रशासनिक एवं मंदिर समिति के अधिकारियों को सरोवर की नियमित साफ-सफाई के निर्देश भी दिये। श्रीमती राजे ने मंदिर में बाबा रामदेव का प्रसिद्ध भजन ’खम्मा-खम्मा........रूणिचेरा धणिया’ भी पूरे भक्ति-भाव से सुना।

जैसलमेर,मुख्यमंत्री ने पूर्व विधायक भाटी और समाजसेवी गोरधन सिंह के निधन पर संवेदना व्यक्त की

जैसलमेर,मुख्यमंत्री ने पूर्व विधायक भाटी और समाजसेवी

गोरधन सिंह के निधन पर संवेदना व्यक्त की

जैसलमेर, 03 सितम्बर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने जैसलमेर के पूर्व विधायक श्री किषनसिंह भाटी के निधन पर उनके पैतृक गांव सत्याया पहुंचकर संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय भाटी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्वांजलि दी और उनके परिजनों से मुलाकात कर उन्हें दुःख की घड़ी में सम्बल प्रदान करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईष्वर से प्रार्थना की।

श्रीमती राजे पूर्व विधायक के निजी आवास पर महिलाओं की बैठक में शामिल हुईं और उन्होंने परिवार की महिलाओं एवं स्वर्गीय भाटी के पुत्रों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय भाटी ने एक सजग प्रतिनिधि के रूप में जैसलमेर की जनता की सेवा की है।

मुख्यमंत्री श्रीमती राजे ने इसके बाद सत्याया गांव में ही समाजसेवी श्री गोरधनसिंह के निधन पर उनके घर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा परिवार की महिलाओं एवं अन्य परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की।

इस दौरान पोकरण विधायक शैतानसिंह राठौड़, समाजसेवी श्री जुगलकिषोर व्यास, मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अनुराग भार्गव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जयनारायण मीणा सहित ग्रामीण उपस्थित थे।---

राष्ट्रपति ने साबरमती आश्रम में बापू का चरखा चलाने से किया विनम्रता पूर्वक इंकार



राष्ट्रपति ने साबरमती आश्रम में बापू का चरखा चलाने से किया विनम्रता पूर्वक इंकार
अहमदाबाद, 03 सितंबर   राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज यहां महात्मा गांधी के साबरमती आश्रम के दौरे के दौरान बापू के निवास हृदयकुंज के बरामदे में रखे उस प्रख्यात चरखे को चलाने से विनम्रता पूर्वक इंकार कर दिया जिसे इस आश्रम का दौरा कर चुके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग समेत लगभग सभी देशी विदेशी मेहमान चला चुके हैं।

आश्रम ट्रस्ट की चेयरमेन श्रीमती ईला भट्ट ने बताया कि श्री कोविंद गांधी जी के चित्र पर सूत की पारंपरिक माला डालते हुए और प्रतिमा पर फूलहार डालते हुए भावुक हो गये थे। उनसे जब हृदय कुंज में रखा चरखा कांतने का आग्रह किया गया तो उन्होंने विनम्रता पूर्वक यह कहते हुए इंकार कर दिया कि नियमत: इसे चलाने का अधिकार उसे है जो नियमित तौर पर खादी पहनता हो। चूकि वह ऐसा नहीं करते इसलिए वह इसके अधिकारी नहीं है।

बाड़मेर पानी तो महारानी की मेहरबानी से आ गया।पानी से पेट कैसे भरूँ।।फकाकस्सी में है धोधे ख़ाँ*

बाड़मेर पानी तो महारानी की मेहरबानी से आ गया।पानी से पेट कैसे भरूँ।।फकाकस्सी में है धोधे ख़ाँ*


*बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक मदन बारूपाल के साथ*

बाड़मेर अन्तराष्ट्रीय स्तर का पश्चिमी सरहद की शान कहै जाने वाले अलगोजा वादक धोधे खां महारानी वसुंधरा राजे को दुआएं देते नही थकता।मगर साथ ही निराश भी है कि उसे पेंशन की राशि जितनी मिलती है उससे पेट नही भरता।।*

*धोधे खान से आज एक समारोह में मुलाकात हो गई।वही जिंदादिल अंदाज़,हंसमुख चेहरा।जिसके पीछे दर्द छुपा हुआ।।कहने को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के विवाह समारोह में अलगोजा बजा रातों रात चर्चा में आये धोधे आज अपना जीवन फकाकसी मे गुजार रहा।।उन्होंने बताया कि महारानी ने मुझे ट्यूबवेल करा के दिया।उनके मात पिता को धन्यवाद।टीबी वेल पिछले कई महीनों से बिजली की खराबी के कारण बन्द पड़ा हैं।धोरीमन्ना सहायक अभियंता को भी बोला ।अभी ठीक नही किया।बरसात के पानी पर अभी निर्भर हैं। उसने कहा कि कलेक्टर को बोला नही।में किसी अधिकारी के पेट पर लात नही मारना चाहता।।ठीक कर देगा ।आज नही तो महीने में।।धोधे खान को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने गक्त साल अपने बाड़मेर दौरे के दौरान खास तौर से ट्यूब वेल स्वीकृत किया था।मुख्यमंत्री की घोषणा तो पूरी हो गई।मगर अब ट्यूब वेल खराब पड़ा हैं।*

*धोधे खान के अनुसार उसे 500 रुपए पेंशन मिलती है।इन पेसो से उसके बीड़ी के बंडल भी नही आते।।एक टाइम इधर उधर से मांग के अपना जीवन यापन कर रहा।बात करते करते उसकी आँखों से आंसू छलक पड़े।उसने बताया कि पानी से पेट नही भरता साहब।।नाम बहुत हैं।नाम से घर का गुजारा नही होता।।पेंशन राशि बढा दे तो अहसान है।।*

*धोधे खान बाड़मेर ही नही राजस्थान की सांस्कृतिक धरोहर है।एक मात्र अलगोजा वादक हैं। राष्ट्रीय धरोहर को फकाकसी में दिन गुजरने पड़े।इससे ज्यादा दुर्भाग्य कुछ हो नही सकता।सरकारी योजना से जोड़ उसे लाभ दिया जा सकता है।।पिच्यासी साल की उम्र में धोधे खान का जोश बरकरार हैं।।*

पहले लड़की से की दोस्ती, फिर रेप का मोबाइल पर फोटो खींचकर देने लगा धमकी

पहले लड़की से की दोस्ती, फिर रेप का मोबाइल पर फोटो खींचकर देने लगा धमकी

पहले लड़की से की दोस्ती, फिर रेप का मोबाइल पर फोटो खींचकर देने लगा धमकी
श्रीगंगानगर. पुरानी आबादी निवासी एक युवती का अपहरण कर दुष्कर्म और मोबाइल पर आपत्तिजनक हालत में फोटो खींचकर धमकी देने के आराेप में महिला थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। घटना 23 और 31 अगस्त की दिन में हुई। आईसी एसएचओ कविता पूनियां मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि युवती की मां शुक्रवार शाम को थाने पहुंची और घटना के बारे में बताया।

- युवती की मां ने बताया कि उनके पड़ोस में संजू नाम का लड़का रहता है। आरोपी अमर दास उसका दोस्त है इसलिए उसके घर आता रहता था। आरोपी अमरदास ने पीड़िता के घर भी आना शुरू कर दिया और पीड़िता की पुत्री को बहकाकर दोस्ती कर ली। आरोपी ने 23 अगस्त को संजू के मोबाइल पर फोन कर पीड़िता की पुत्री से बात की और बताया कि आरोपी की मां का एक्सीडेंट हो गया है।

- आरोपी पीड़िता युवती को बाइक पर लेकर जिला अस्पताल के लिए रवाना हुआ। तब संजू भी आरोपी के साथ था। रास्ते में आरोपी ने पीड़िता युवती को मिठाई देते हुए कहा कि यह प्रसाद है। पीड़िता ने वह प्रसाद खा लिया जिससे उसकी तबीयत खराब होने लगी। इस पर आरोपी ने पीड़िता से कहा कि सुखाड़िया सर्किल पर डॉक्टर को दिखाकर दवा ले लेते हैं।

- पीड़िता युवती को डॉक्टर को दिखाने के बहाने एक मोबाइल की दुकान के ऊपर चौबारे में ले गए। वहां आरोपी अमरदास ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया और मोबाइल पर अश्लील फोटो खींच लिए। आरोपी ने पीड़िता को धमकी दी कि अगर उसने किसी को बताया तो उसके अश्लील फोटो मोहल्ले में बंटवाकर बदनामी कर देंगे। इसके बाद युवती को वापस घर छोड़ दिया।

- इस हादसे के बाद युवती डरी-सहमी रहने लगी। डर के मारे उसने किसी को कुछ नहीं बताया। आरोपी ने 31 अगस्त को दोबारा पीड़िता का अपहरण किया और उसी चौबारे में ले जाकर दुष्कर्म कर सुखाड़िया सर्किल पर लावारिस छोड़कर भाग गया।

- पीड़िता को बेसुध हालत में लोगों ने तपोवन अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया है। पीड़िता के बयान दर्ज कर स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया है। सोमवार को मजिस्ट्रेट बयान दर्ज कराए जाएंगे। आरोपी वारदात के बाद से फरार चल रहे हैं।

महिला की दिनदहाड़े घर में गला रेतकर हत्या, CCTV फुटेज से मिल सकता है सुराग

महिला की दिनदहाड़े घर में गला रेतकर हत्या, CCTV फुटेज से मिल सकता है सुरागमहिला की दिनदहाड़े घर में गला रेतकर हत्या, CCTV फुटेज से मिल सकता है सुराग
अजमेर.कायड़ रोड स्थित जय हनुमान कॉलोनी में शुक्रवार को महिला की दिनदहाड़े उसी के घर में गला रेतकर हत्या के मामले में पुलिस आरोपी की पहचान नहीं कर सकी है। मामले में पुलिस की जांच कई दिशाओं में है। वारदात के दौरान मृतका के घर के आसपास देखी गई सिल्वर कलर की संदिग्ध कार सीसी टीवी कैमरे में जाते हुए दिखाई दी है। पुलिस टोल नाकों के सीसी टीवी कैमरों में भी संदिग्ध कार के बारे में तफ्तीश कर रही है।

शनिवार को मृतका कला पाठक के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया है। प्रारंभिक तौर पर डाक्टरों ने गले में धारदार हथियार से जख्म मौत का कारण माना है। मृतका को नशीली या जहरीली वस्तु का सेवन तो नहीं कराया गया? इसकी पुष्टि के लिए बिसरा एफएसएल जांच के लिए सुरक्षित रखा गया है। एसपी राजेंद्र सिंह के अनुसार मामले की तफ्तीश विभिन्न बिंदुओं पर की जा रही है, शीघ्र ही नतीजा सामने आएगा।

पुलिस का मानना- हत्या लूट के इरादे से नहीं, रंजिश हो सकती है वजह

- वारदात के दौरान कलावती पाठक घर में अकेली थी। अज्ञात हत्यारों ने उस समय हत्या की जब वह किचन में चाय बना रही थी। चाकू या अन्य हथियार से महिला का गला रेता गया है। उसकी चीख दबाने के लिए हत्यारों ने मुंह पर टेप चिपका कर उसी की साड़ी मुंह पर लपेट दी थी। प्रारंभिक तौर पर सामने आया है कि वारदात से पूर्व कार में सवार दो लोग महिला के घर आए थे। इलाके के लोगोंं के इस बयान के आधार पर पुलिस तफ्तीश में जुटी है। - एफएसएल टीम ने भी घटनास्थल से फिंगर प्रिंट और अन्य साक्ष्य एकत्र किए हैं। मृतका 52 वर्षीय कलावती है। प्रथम दृष्टया हत्या की वजह रंजिश मानी जा रही है। मगर पुलिस ने लूट के इरादे से हत्या होने की बात से इनकार किया है। खास बात यह कि हत्या लूट के इरादे से होती तो घर का कीमती सामान गायब होता मगर जांच में यह तथ्य सामने नहीं आया।

पुलिस खंगाल रही है मृतका और उसके परिजन के परिचितों को

- काॅलोनी के लोगों ने पुलिस को बताया है कि कार में दो लोग कलावती के घर आए थे। घटनास्थल पर पानी से भरे दो गिलास भी मिले हैं और चाय के गिलास भी मिले। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि कलावती ने आगंतुकों को बैठाया था और चाय बनाने के लिए किचन में गई थी। इस दौरान हत्यारों ने उसका मुंह भींचकर घसीटते हुए पास ही कमरे में ले गए, जहां हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी।

- पति मनोहर पाठक एमडीएस यूनिवर्सिटी में कर्मचारी है। बेटा विनोद निजी फायनेंस कंपनी में जॉब करता है। पाठक के चार भाई हैं। कलावती का पीहर भी उत्तराखंड में ही है। पाठक की तीन संतानों में दो बेटियां है और एक पुत्र विनोद है। एक बेटी का विवाह हो चुका है वह ससुराल में है, जबकि दूसरी बेटी पुणे में जॉब कर रही है, उसकी शादी दो माह बाद होनी है। बेटा विनोद अजमेर में प्राइवेट कंपनी में काम करता है।

ब्रिटिश सैनिकों के लिए 80 के दशक में बना था कमाठीपुरा, ऐसी थी LIFE

ब्रिटिश सैनिकों के लिए 80 के दशक में बना था कमाठीपुरा, ऐसी थी LIFE

ब्रिटिश सैनिकों के लिए 80 के दशक में बना था कमाठीपुरा, ऐसी थी LIFE
मुंबई.देश का दूसरा सबसे बड़ा रेड लाइट एरिया कमाठीपुरा में आज भी हजारों सेक्स वर्कर्स बद से बदतर जिंदगी बिता रही हैं। भले ही अंग्रेजों ने अपने सैनिकों के लिए इस रेड लाइट एरिया को ‘कम्फर्ट जोन’ के रूप में तैयार करवाया था, लेकिन ये जगह सेक्स वर्कर्स के लिए नर्क से कम नहीं हैं। 1980 में अमेरिकी फोटोग्राफर मैरी एलेन मार्क ने कमाठीपुरा की लाइफ को अपने कैमरे में कैद कर उन्हें मिलने वाली प्रताड़नाओं के बारे में बताया था। जानिए क्या दिखाया अमेरिकी फोटोग्राफर ने...
ब्रिटिश सैनिकों के लिए 80 के दशक में बना था कमाठीपुरा, ऐसी थी LIFE
- मैरी एलेन मार्क ने कमाठीपुरा में खींची फोटोज को 'द केज गर्ल्स ऑफ़ बॉम्बे' नाम दिया था।

- उनकी ये फोटो सीरीज दुनिया भर में बेहद मशहूर हुई थी। जिसे खींचने उन्होंने तीन माह रेड लाइट एरिया में बिताए थे।

- फोटो सीरीज में सेक्स वर्कर्स को होने वाली बीमारियां, अत्याचार और गरीबी को दिखाया गया था।

1980 में कैसे थे रेड लाइट एरिया के हालत...
ब्रिटिश सैनिकों के लिए 80 के दशक में बना था कमाठीपुरा, ऐसी थी LIFE
-आज की तुलना में 1980 में कमाठीपुरा में बड़ी तादाद में सेक्स वर्कर्स काम किया करती थीं। इनमें से कुछ बार गर्ल्स भी थीं।

-बताया जाता है कि उस वक्त सेक्स वर्कर्स के रिहैबिलिटेशन पर सरकार और एनजीओ सक्रिय नहीं थे।

- लेकिन समय के साथ देश-विदेश के कई एनजीओ यहां आए और कई सेक्स वर्कर्स की लाइफ भी बदली।

- आज कई सेक्स वर्कर्स के बच्चे देश-विदेश में पढ़-लिख रहे हैं, जबकि कुछ वर्कर्स इस बिजनेस को छोड़ चुकी हैं।
ब्रिटिश सैनिकों के लिए 80 के दशक में बना था कमाठीपुरा, ऐसी थी LIFE
अंडरवर्ल्ड का बड़ा अड्डा...

-बताया जाता है कि 80-90 के दशक में इस इलाके में अंडरवर्ल्ड का बोलबाला था।

-दाऊद इब्राहिम, छोटा राजन, विक्की गोस्वामी समेत कई बड़े गैंगस्टर्स यहां आते जाते थे।

- जिस कारण यहां देह व्यापार के अलावा ड्रग्स और कई अवैध धंधे पनपने लगे।

अब क्या है स्थिति...
ब्रिटिश सैनिकों के लिए 80 के दशक में बना था कमाठीपुरा, ऐसी थी LIFE
- कमाठीपुरा अब ह्यूमन ट्रैफिकिंग(मानव तस्करी) का बड़ा अड्डा बनता जा रहा है।

- बांग्लादेश और अन्य राज्यों से लाई जाने वाली महिलाओं को नशे की लत लगा दी जाती है।

- उन्हें तब तक छोटे अंधेरे कमरे में इंजेक्शन देकर बंद रखा जाता है जब तक उनका विल पावर खत्म न हो जाए।

- जवान दिखने के लिए टैबलेट्स भी दी जाती हैं। इन टैबलेट्स का सेवन न करने पर लड़कियों को बेचैनी होती है।

- एक रात में इन लड़कियों को 5 से 8 कस्टमर्स को परोसा जाता है। यदि लड़कियां सेक्स करने से मना करती है तो उन्हें पीटा जाता है।

शिमला: भूस्खलन, कई गाड़ियां मलबे में समाई

शिमला: भूस्खलन, कई गाड़ियां मलबे में समाई
PICS: यहां सड़केंं बन जाती हैं तालाब, दरकती हैं पहाड़ियां; जान जोखिम में डालते हैं लोग


चंडीगढ़-शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार को भीषण भूस्खलन हुआ। इसमें सड़क से गुजर रहे 7 वाहन और एक मंदिर का कुछ हिस्सा मलबे में दब गया। हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हादसा शिमला के नजदीक ढली टनल के पास हुआ। पुलिस के अनुसार तीन लोगों को घटनास्थल से बचाया गया है। यातायात को संजौली की तरफ मोड़ दिया गया है। इस इलाके में पिछले तीन दिनों से भारी बारिश का दौर जारी है। यह राजमार्ग प्रदेश के कई पर्यटन केंद्रों को जोड़ता है। इसमें कुफरी, नालधेरा, सेब क्षेत्र जुब्बल, नरकंडा, खड़ापाथर और समूचा किन्नौर जिला शामिल है।

LIVE: राष्ट्रपति भवन में शपथग्रहण समारोह शुरू, इन मंत्रियों का हुआ प्रमोशन

LIVE: राष्ट्रपति भवन में शपथग्रहण समारोह शुरू, इन मंत्रियों का हुआ प्रमोशन
LIVE: राष्ट्रपति भवन में शपथग्रहण समारोह शुरू, इन मंत्रियों का हुआ प्रमोशन

नई दिल्ली (  आज नरेंद्र मोदी कैबिनेट का तीसरा और संभवत: आखिरी विस्तार हो रहा है। पीएम मोदी, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह सहित भाजपा नेता शपथ ग्रहण समारोह के लिए राष्ट्रपति भवन में मौजूद हैं।




इन मंत्रियों का हुआ है प्रमोशन, कैबिनेट मंत्री के रूप में ली शपथ




सबसे पहले कैबिनेट मंत्री के रूप में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शपथ ली।

बिजली मंत्री पीयूष गोयल ने भी कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली।

वाणिज्य और उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली।

अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कैबिनेट मंत्री के रूप में ली शपथ।

इन नए चेहरों ने ली राज्य मंत्रियों के रूप में शपथ




नए मंत्रियों में सबसे पहले शिव प्रताप शुक्ल ने शपथ ली। जिसके बाद अश्विनी कुमार चौबे, वीरेंद्र कुमार, डॉ. वीरेंद्र कुमार, अनंत कुमार हेगड़े, राजकुमार सिंह, हरदीप सिंह पुरी, गजेंद्र सिंह शेखावत, सत्यपाल सिंह और अल्फोंस कन्ननथनम ने पद और गोपनीयता की शपथ ली।




इससे पहले सहयोगी दलों की सरकार में भागीदारी को लेकर शनिवार शाम तक असमंजस बना रहा। जदयू और शिवसेना ने स्पष्ट कर दिया कि शनिवार शाम तक उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है। बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने पटना में कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार के बारे में मुझे मीडिया से ही जानकारी मिली है। इस पर औपचारिक रूप से मेरी किसी से बात नहीं हुई है। शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने भी कहा कि मैंने इसके बारे में किसी से कुछ नहीं पूछा है। न तो हमें किसी का संदेश मिला है और न ही हमें सत्ता की लालच है। पिछले विस्तार में भी शिवसेना ने कैबिनेट मंत्री का पद नहीं दिए जाने को लेकर विरोध जताया था। हालांकि, उनका एक कैबिनेट मंत्री पहले से सरकार में शामिल है। जदयू से भी आरसीपी सिंह और संतोष कुशवाहा को सरकार में शामिल किए जाने की चर्चा चल रही थी।




शुक्रवार की रात संघ प्रमुख मोहन भागवत से चर्चा के बाद भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को दिनभर वरिष्ठ पदाधिकारियों और कुछ मंत्रियों के साथ मशविरा किया। रात में उन्होंने प्रधानमंत्री से भी मुलाकात की। बताते हैं कि जिन्हें शामिल होना है, उन्हें शाम के बाद फोन जाने शुरू हुए।




नए मंत्रियों को सरकार में शामिल किए जाने के साथ ही तीन-चार मंत्रियों के विभाग भी बदले जा सकते हैं। शुक्रवार को भी केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर वित्त मंत्री अरुण जेटली, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी विचार-विमर्श में जुटे थे। शनिवार शाम गडकरी ने अलग से जाकर प्रधानमंत्री से मुलाकात की।




नेता से नौकरशाह तक




शिव प्रताप शुक्ल : उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सदस्य। आठ वर्षो तक राज्य सरकार में मंत्री रहे हैं। आपातकाल के दौरान 19 महीने जेल में रहे।




अश्विनी कुमार चौबे : बिहार के बक्सर से लोकसभा सदस्य। राज्य सरकार में आठ वर्षो तक मंत्री रहे। जेपी आंदोलन से राजनीति की शुरुआत।




राजकुमार सिंह : 1975 बैच के पूर्व आइएएस अधिकारी। बिहार के आरा से लोकसभा में। केंद्रीय गृह सचिव और रक्षा उत्पादन सचिव रहे हैं।




वीरेंद्र कुमार : मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ से सांसद। दलित नेता कुमार छह बार सांसद और कई संसदीय समितियों के सदस्य रहे हैं।




अनंत कुमार हेगड़े : कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ से लोकसभा में। 28 साल की उम्र में पहली बार सांसद बनने के बाद लोकसभा में यह पांचवीं पारी है।




हरदीप सिंह पुरी : 1974 बैच के आइएफएस अधिकारी। संयुक्त राष्ट्र समेत कई देशों में भारत के राजदूत रहे। हिंदू कॉलेज, दिल्ली में पढ़ाई के समय जेपी आंदोलन में सक्रिय रहे हैं।




गजेंद्र सिंह शेखावत : जोधपुर, राजस्थान से लोकसभा सदस्य। टेक्नो-सैवी और प्रगतिशील किसान माने जाते हैं। बास्केट बॉल के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी रहे हैं।




सत्यपाल सिंह : उत्तर प्रदेश के बागपत से अजीत सिंह को हराकर सांसद बने। 1980 बैच के आइपीएस अधिकारी सिंह मुंबई, पुणे और नागपुर के पुलिस आयुक्त रह चुके हैं।




अल्फोंस कन्ननथनम : 1979 बैच के आइएएस अफसर और केरल के भाजपा नेता। 1989 में उनके डीएम रहते कोट्टायम सौ फीसद साक्षरता वाला देश का पहला शहर बना था।

शनिवार, 2 सितंबर 2017

राजस्थान से गजेंद्र सिंह शेखावत सहित नो मंत्री होंगे मोदी केबिनेट में शामिल


राजस्थान से गजेंद्र सिंह शेखावत सहित नो मंत्री होंगे मोदी केबिनेट में शामिल 

नई दिल्ली.. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अपनी कैबिनेट में तीसरा बड़ा फेरबदल करेंगे। न्‍यूज एजेंसी के मुताबिक मोदी के कैबिनेट में 9 नए चेहरे शामिल होंगे। ... इनमें बिहार के दिग्‍गज सांसद अश्विनी चौबे भी शामिल हैं। इसके अलावा हरदीप सिंह पुरी, गजेंद्र सिंह शेखावत, सत्‍या पाल सिंह, शिव प्रताप शुक्ला, वीरेंद्र कुमार, अनंत कुमार हेगड़े, अल्फ़ोंसन... कन्ननधनम और राज कुमार सिंह भी शपथ ले सकते हैं। वहीं इस बारे में मुबंई के पूर्व पुलिस कमिश्नर और बागपत से सांसद सत्‍यपाल सिंह ने कहा कि उन्‍हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। लेकिन पार्टी और पीएम द्वारा दी गई हर जिम्‍मेदारी के लिए तैयार हूं। ...

  




जालोर, मेगा विधिक चेतना एवं लोककल्याणकारी शिविर रविवार को रामसीन में राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति डाॅ. विरेन्द्र कुमार माथुर करेंगे शिरकत



जालोर, मेगा विधिक चेतना एवं लोककल्याणकारी शिविर रविवार को रामसीन में

राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति डाॅ. विरेन्द्र कुमार माथुर करेंगे शिरकत

जालोर, 2 सितम्बर। जिला सेवा विधिक प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में 3 सितम्बर रविवार को रामसीन में मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर का आयोजन किया जायगा जिसमे राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति व जालोर क्षेत्रा के निरीक्षण न्यायाधीश डाॅ. विरेन्द्र कुमार माथुर उपस्थित रहेंगे। शिविर में सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न जनकल्याणाकारी योजनाओं में पात्रा व्यक्तियों को लाभाविन्त किया जायेगा।

जिला एवं सत्रा न्यायाधीश कमलचन्द नाहर ने बताया कि रामसीन उप तहसील मुख्यालय पर 3 सितम्बर रविवार को प्रातः 10 बजे स्थानीय सुपाश्र्वनाथ राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय परिसर में मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर का आयोजन किया जायेगा। शिविर में उच्च न्यायालय के माननीय न्यायाधिपति एवं निरीक्षण न्यायाधीश डा. विरेन्द्र कुमार माथुर उपस्थित रहेंगे। शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाकर लोगों को लाभाविन्त किया जायेगा।

जिला कलक्टर एल.एन. सोनी ने बताया कि मेगा विधिक चेतना शिविर में राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न योजनाओं में पात्रा एवं चिन्हित व्यक्तियों को लाभाविन्त किया जायेगा। शिविर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा विशेष योग्यजनों को ट्राई साईकिले, बैशाखियाॅ, छडी व श्रवण यन्त्रा सहित विभिन्न जरूरत मंद लोगों को पालनहार योजना से लाभाविन्त किया जायेगा । चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा विशेष योग्यजनों की जांच की जाकर प्रमाण पत्रा प्रदान किए जाएंगे। । शिविर में वरिष्ठ नागरिकों को वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, लेबर कार्ड वितरण, विशेष योग्यजन पेंशन एवं पट्टो का वितरण किया जायेगा। इसी प्रकार श्रम कल्याण विभाग द्वारा श्रमिक कल्याण योजना में श्रमिकों का पंजीयन, अनुजा निमग (एससीडीसी) द्वारा ऋण एवं विभिन्न योजनाओं का लाभ, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा नंद घर योजना व खिलौने व अन्य सामग्री वितरण, कृषि विभाग द्वारा कृषि उपकरण व मिनी किट वितरण, विद्युुत विभाग द्वारा बीपीएल बिजली कनेक्शन एवं एलईडी वितरण, लीड बैंक द्वारा विभिन्न ऋण स्वीकृतियां, चिकित्सा विभाग द्वारा सिलिकोसिस बीमारी से ग्रसित को बीपीएल कार्ड व मेडिकल टीम द्वारा जनरल चेक, शिक्षा विभाग द्वारा बालिकाओं को साईकिल वितरण व लेपटाॅप वितरण, परिवहन विभाग व रोडवेज द्वारा रियायती पास तथा रिपलेक्टर लगाये जाने आदि का कार्य किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि शिविर स्थल पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया जायेगा जिसमें विभिन्न रोगियों की जांच की जाकर निःशुल्क दवाईयां आदि भी दी जायेगी। उन्होंने सम्बन्धित सभी अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे शिविर में प्रातः 10 बजे अपने विभाग से सम्बन्धित योजना के साथ लाभार्थियों को साथ लेकर उपस्थित होना सुनिश्चित करें तथा शिविर का यथेष्ट प्रचार प्रसार भी करें। जिला विधिक सेवा प्राधिकरणर के पूर्णकालिक सचिव पवन कुमार काला ने बताया कि शिविर में राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर द्वारा संचालित कार्यो तथा विधिक सम्बन्धी आवश्यक जानकारी दी जायेगी।

----000----

मुख्यमंत्री आज जैसलमेर आएगी



मुख्यमंत्री आज जैसलमेर आएगी
जैसलमेर, 02 सितम्बर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे 3 सितम्बर, रविवार को जैसलमेर आएगी। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने बताया कि यात्रा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्रीमती राजे रविवार को प्रातः 10 बजे दिल्ली से विषेष विमान से प्रस्थान कर प्रातः 11 बजे फलौदी एयरफोर्स बेस पहुंचेगी। वहां से प्रातः 11ः05 बजे हेलीकाॅप्टर से रवाना होकर प्रातः 11ः20 बजे रामदेवरा पहंुचेगी। मुख्यमंत्री रामदेवरा में बाबा रामसा पीर की समाधि के दर्षन कर पूजा अर्चना करेगी उसके बाद मुख्यमंत्री लोक देवता रामदेवजी के नवनिर्मित पेनोरमा का लोकापर्ण करेगी।

मुख्यमंत्री रामदेवरा से दोपहर 12ः30 बजे हेलीकाॅप्टर से रवाना होकर 12ः45 बजे सत्याया पहुंचेगी वहां पूर्व विधायक किषनसिंह भाटी के निधन पर परिजनों को शोक संवेदना व्यक्त करेगी। मुख्यमंत्री वहां से 1ः30 बजे रवाना होकर दोपहर 2 बजे होटल सूर्यागढ जैसलमेर पहंुचेगी एवं वहां इण्डियन हेरीटेज होटल्स एषोसिएषन के छठे वार्षिक सम्मेलन कार्यक्रम में उपस्थित रहेगी। मुख्यमंत्री अपरान्ह 4 बजे जैसलमेर से जयपुर के लिए विषेष विमान से प्रस्थान करेगी।

------000-----

मुख्यमंत्री की यात्रा के संबंध में सभी प्रषासनिक तैयारियां पूर्ण
जैसलमेर, 02 सितम्बर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे की रविवार, 3 सितम्बर की रामदेवरा, सत्याया एवं जैसलमेर यात्रा के संबंध में सभी प्रषासनिक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने तीनों स्थलांे पर लगाएं गए प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे सभी व्यवस्थाएं चाक चैबन्द बनाएं रखें। पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि इस यात्रा के संबंध में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए है एवं यात्रा स्थलांे पर पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा जाब्ता तैनात रहेगा।

------000-----

जिला स्तरीय अधिकारी विभागीय योजनाओं की जानकारी सहित उपस्थित रहेगें
जैसलमेर, 02 सितम्बर। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने एक आदेष जारी कर मुख्यमंत्री की रविवार, 3 सितम्बर प्रातः 11 बजे रामदेवरा एवं दोपहर 2 बजे होटल सूर्यगढ के कार्यक्रम के दौरान समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देषित किया है कि वे अपने विभाग से संबंधित समस्त जानकारी के साथ प्रातः 10 बजे रामदेवरा एवं मुख्यमंत्री महोदया के रामदेवरा से प्रस्थान के उपरान्त होटल सूर्यागढ में उपस्थित रहना सुनिष्चित करेगें।

------000-----

जिले के प्रभारी मंत्री एवं राजस्व उपनिवेषन मंत्री रविवार को रामदेवरा में
जैसलमेर, 02 सितम्बर। जिले के प्रभारी मंत्री एवं राजस्व, उपनिवेषन, पुनर्वास एवं देवस्थान राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री अमराराम चैधरी रविवार, 3 सितम्बर को रामदेवरा में मुख्यमंत्री महोदया द्वारा किए जाने वाले लोकदेवता बाबा रामदेव पेनोरमा उद्घाटन समारोह में उपस्थित रहेगें।

------000-----