रविवार, 3 सितंबर 2017

राष्ट्रपति ने साबरमती आश्रम में बापू का चरखा चलाने से किया विनम्रता पूर्वक इंकार



राष्ट्रपति ने साबरमती आश्रम में बापू का चरखा चलाने से किया विनम्रता पूर्वक इंकार
अहमदाबाद, 03 सितंबर   राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज यहां महात्मा गांधी के साबरमती आश्रम के दौरे के दौरान बापू के निवास हृदयकुंज के बरामदे में रखे उस प्रख्यात चरखे को चलाने से विनम्रता पूर्वक इंकार कर दिया जिसे इस आश्रम का दौरा कर चुके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग समेत लगभग सभी देशी विदेशी मेहमान चला चुके हैं।

आश्रम ट्रस्ट की चेयरमेन श्रीमती ईला भट्ट ने बताया कि श्री कोविंद गांधी जी के चित्र पर सूत की पारंपरिक माला डालते हुए और प्रतिमा पर फूलहार डालते हुए भावुक हो गये थे। उनसे जब हृदय कुंज में रखा चरखा कांतने का आग्रह किया गया तो उन्होंने विनम्रता पूर्वक यह कहते हुए इंकार कर दिया कि नियमत: इसे चलाने का अधिकार उसे है जो नियमित तौर पर खादी पहनता हो। चूकि वह ऐसा नहीं करते इसलिए वह इसके अधिकारी नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें