शनिवार, 2 सितंबर 2017

जालोर, मेगा विधिक चेतना एवं लोककल्याणकारी शिविर रविवार को रामसीन में राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति डाॅ. विरेन्द्र कुमार माथुर करेंगे शिरकत



जालोर, मेगा विधिक चेतना एवं लोककल्याणकारी शिविर रविवार को रामसीन में

राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति डाॅ. विरेन्द्र कुमार माथुर करेंगे शिरकत

जालोर, 2 सितम्बर। जिला सेवा विधिक प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में 3 सितम्बर रविवार को रामसीन में मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर का आयोजन किया जायगा जिसमे राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति व जालोर क्षेत्रा के निरीक्षण न्यायाधीश डाॅ. विरेन्द्र कुमार माथुर उपस्थित रहेंगे। शिविर में सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न जनकल्याणाकारी योजनाओं में पात्रा व्यक्तियों को लाभाविन्त किया जायेगा।

जिला एवं सत्रा न्यायाधीश कमलचन्द नाहर ने बताया कि रामसीन उप तहसील मुख्यालय पर 3 सितम्बर रविवार को प्रातः 10 बजे स्थानीय सुपाश्र्वनाथ राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय परिसर में मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर का आयोजन किया जायेगा। शिविर में उच्च न्यायालय के माननीय न्यायाधिपति एवं निरीक्षण न्यायाधीश डा. विरेन्द्र कुमार माथुर उपस्थित रहेंगे। शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाकर लोगों को लाभाविन्त किया जायेगा।

जिला कलक्टर एल.एन. सोनी ने बताया कि मेगा विधिक चेतना शिविर में राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न योजनाओं में पात्रा एवं चिन्हित व्यक्तियों को लाभाविन्त किया जायेगा। शिविर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा विशेष योग्यजनों को ट्राई साईकिले, बैशाखियाॅ, छडी व श्रवण यन्त्रा सहित विभिन्न जरूरत मंद लोगों को पालनहार योजना से लाभाविन्त किया जायेगा । चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा विशेष योग्यजनों की जांच की जाकर प्रमाण पत्रा प्रदान किए जाएंगे। । शिविर में वरिष्ठ नागरिकों को वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, लेबर कार्ड वितरण, विशेष योग्यजन पेंशन एवं पट्टो का वितरण किया जायेगा। इसी प्रकार श्रम कल्याण विभाग द्वारा श्रमिक कल्याण योजना में श्रमिकों का पंजीयन, अनुजा निमग (एससीडीसी) द्वारा ऋण एवं विभिन्न योजनाओं का लाभ, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा नंद घर योजना व खिलौने व अन्य सामग्री वितरण, कृषि विभाग द्वारा कृषि उपकरण व मिनी किट वितरण, विद्युुत विभाग द्वारा बीपीएल बिजली कनेक्शन एवं एलईडी वितरण, लीड बैंक द्वारा विभिन्न ऋण स्वीकृतियां, चिकित्सा विभाग द्वारा सिलिकोसिस बीमारी से ग्रसित को बीपीएल कार्ड व मेडिकल टीम द्वारा जनरल चेक, शिक्षा विभाग द्वारा बालिकाओं को साईकिल वितरण व लेपटाॅप वितरण, परिवहन विभाग व रोडवेज द्वारा रियायती पास तथा रिपलेक्टर लगाये जाने आदि का कार्य किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि शिविर स्थल पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया जायेगा जिसमें विभिन्न रोगियों की जांच की जाकर निःशुल्क दवाईयां आदि भी दी जायेगी। उन्होंने सम्बन्धित सभी अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे शिविर में प्रातः 10 बजे अपने विभाग से सम्बन्धित योजना के साथ लाभार्थियों को साथ लेकर उपस्थित होना सुनिश्चित करें तथा शिविर का यथेष्ट प्रचार प्रसार भी करें। जिला विधिक सेवा प्राधिकरणर के पूर्णकालिक सचिव पवन कुमार काला ने बताया कि शिविर में राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर द्वारा संचालित कार्यो तथा विधिक सम्बन्धी आवश्यक जानकारी दी जायेगी।

----000----

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें