बाड़मेर मोदी के लाइव को जनता के साथ भाजपा नेताओं ने भी बनाई दूरी।टाउन हॉल रहा खाली।*
*बाड़मेर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उदयपुर दौरे की 13 जिलो में लाइव कार्यक्रम को लेकर न तो जनता में उत्साह देखा गया न ही भाजपा के चुने हुए जनप्रतिनिधियो में ।टाउन हॉल की पूरे कार्यक्रम के दौरान कुर्सियां खाली रही।भाजपा नेताओं को स्पष्ठ निर्देश थे कि लाइव कार्यक्रम से आम जन को जोडा जाए।इस कार्यक्रम में बाड़मेर जिले की 257 करोड़ की सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया।कार्यक्रम में भाजपा के जिला अध्यक्ष डॉ जालम सिंह रावलोत,सहित विधायक ,सांसद,कई पदाधिकारी कार्यक्रम में मौजूद नही थे।सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी एक बार आये जरूर मगर तुरन्त वापस निकल गए।।विधायक तरुण कागा जरूर कार्यक्रम में उपस्थित रहे।जब पार्टी के जन प्रतिनिधि अपने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को तवज्जो न दे तो बेचारी पब्लिक को दोष क्यों दे।।हालांकि प्रति पुष्टि जिला प्रभारी रमेश सिंह इन्दा ,महामंत्री कैलाश कोटडिया ,नगर अध्यक्ष मोहन कुर्डिया ने जरूर अपने सीमित प्रयास किये।मोदी की लाइव सभा पार्टी लाइन के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही थी।मगर हालात वही ढाक के तीन पात।*
*बाड़मेर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उदयपुर दौरे की 13 जिलो में लाइव कार्यक्रम को लेकर न तो जनता में उत्साह देखा गया न ही भाजपा के चुने हुए जनप्रतिनिधियो में ।टाउन हॉल की पूरे कार्यक्रम के दौरान कुर्सियां खाली रही।भाजपा नेताओं को स्पष्ठ निर्देश थे कि लाइव कार्यक्रम से आम जन को जोडा जाए।इस कार्यक्रम में बाड़मेर जिले की 257 करोड़ की सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया।कार्यक्रम में भाजपा के जिला अध्यक्ष डॉ जालम सिंह रावलोत,सहित विधायक ,सांसद,कई पदाधिकारी कार्यक्रम में मौजूद नही थे।सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी एक बार आये जरूर मगर तुरन्त वापस निकल गए।।विधायक तरुण कागा जरूर कार्यक्रम में उपस्थित रहे।जब पार्टी के जन प्रतिनिधि अपने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को तवज्जो न दे तो बेचारी पब्लिक को दोष क्यों दे।।हालांकि प्रति पुष्टि जिला प्रभारी रमेश सिंह इन्दा ,महामंत्री कैलाश कोटडिया ,नगर अध्यक्ष मोहन कुर्डिया ने जरूर अपने सीमित प्रयास किये।मोदी की लाइव सभा पार्टी लाइन के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही थी।मगर हालात वही ढाक के तीन पात।*