मंगलवार, 29 अगस्त 2017

जैसलमेर जिप्सम का अवैध खनन कर परिवहन करने वालो के खिलाफ जिला पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी

 जैसलमेर जिप्सम का अवैध खनन कर परिवहन करने वालो के खिलाफ जिला पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी 


जिप्सम का अवैध खनन कर परिवहन करने वालो के खिलाफ मोहनगढ पुलिस की कार्यवाही एक ट्रेलर अवैध जिप्सम से भरा जब्त

समस्त थानाधिकारीयो को जिप्सम का अवैध खनन कर परिवहन करने वालो के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने के दे रखे है  निर्देश

      ज्ञात रहे कि जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव द्वारा जिप्सम के अवैध खनन कर परिवहन करने वालो के खिलाफ कडी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए , उक्त निर्देशो की पालना में मोहनगढ थानाधिकारी श्री महेन्द्रसिंह निरीक्षक पुलिस के निर्देशन में श्री वीरसिंह सउनि मय जाब्ता द्वारा दिनांक 28.08.2017 की रात्री को ताडाना गाॅव के पास से जिप्सम का अवैध खनन कर परिवहन करने वालो के खिलाफ लगातार कार्यवाही करते हुए एक ट्रेलर आरजे 19 जीसी 9329 में 25 टन अवैध जिप्सम से भरे हुए को जब्त कर वाहन चालक व वाहन स्वामी के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया।  

                
     ’जिला पुलिस जैसलमेर की ओर से लगातार अवैध जिप्सम का खनन कर परिवहन करने वालो के खिलाफ  कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी, तथा थानाधिकारी पुलिस थाना नोख व नाचना एवं मोहनगढ को लगातार टीम वर्क की भावना से कार्य कर अवैध खनन कर जिप्सम परिवहन करने वालो पर नकेल कसने के दिये गये है निर्देश।’

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें