मंगलवार, 29 अगस्त 2017

बाड़मेर राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम

बाड़मेर राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. कमलेश चैधरी के निर्देशानुसार
राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय स्टेशन राॅड बाडमेर में राष्ट्रीय किशोर
स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान डाॅ. खेताराम
सोनी प्रभारी अधिकारी उजाला क्लिनिक (स्त्री रोग विशेषज्ञ) ने किशोरी
बालिकाओं को महावारी के दौरान साफ सफाई के बारे में विस्तार से जानकारी
दी। सचिन भार्गव जिला कार्यक्रम प्रबधंक ने कार्यक्रम के दौरान किशोरी
बालिकाओं को बताया कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा समय-समय पर स्वास्थ्य
जांच केंप का आयोजन किया जाता है जिसमें प्रत्येक व्यक्ति चाहे वो किसी
उम्र का हो उसे अपना स्वास्थ्य जांच अवश्य कराना चाहिए ताकि समय पर
बिमारी का उपचार एवं पता लगाया जा सके। स्वास्थ्य जांच केंप मंे रक्तचाप,
वजन, कैंसर, डायबिटीज आदि बिमारीयों के बारे में परामर्श के साथ मुक्त
चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है। जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी ने
बताया कि किशोरावस्था के दौरान खान-पान रहन-सहन तथा देनिक दिनचर्या के
बारे में विस्तारपुर्वक जानकारी प्रदान कि जिसमें प्रत्येक व्यक्ति को
सुबह को भोजन करके ही स्कुल आना चाहिए जिससे कि दिनभर पढाई एवं अन्य
कार्यो में पुर्ण रूप से ध्यान दे सके क्योंकि कमजोरी के कारण चक्कर आना,
पढाई में मन नहीं लगना, आयु के हिसाब से स्वास्थ्य एवं शरीर का विकास ना
होना आदि के कारण भविष्य प्रभावित होता है।  आप व्यक्तिगत  श्री कुलदीप
कुमार सोनी आरकेएसके काउन्सलर के द्वारा यह जानकारी प्रदान कि गई कि
राजकीय जिला चिकित्सालय के एमसीएच विंग के कमरा न. 24 में उजाला क्लिनिक
कि स्थापना कि गई है जिसमें किशोर एवं किशोरीयों के स्वास्य संबधी
जानकारी प्राप्त करने के लिए सम्पर्क कर सकते है। विधालय के प्रधानाचार्य
श्री चैनाराम चैधरी के द्वारा कार्यक्रम के सफल संचालन में पूर्ण सहयोग
प्रदान किया गया विधालय के सहयोग से निबंध प्रतियोगिता, पोस्टर
प्रतियोगिता, प्रश्नोतरी का आयोजन किया गया। निंबध प्रतियोगिता में प्रथम
स्थान कमला को द्वितीय लीला तृतीय ममता को पुरस्कृत किया  गया। पोस्टर
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान इशिता शर्मा द्वितीय स्थान कृतिका तृतीय
स्थान वर्षा को पुरस्कृत किया गया इसके अतिरिक्त प्रशनोतरी का आयोजन कर
10 छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती कविता माहेश्वरी के द्वारा किया । कार्यक्रम
के सफल संचालन हेतु श्रीमती कवता माहेश्वरी की प्रशंसा कि गई। कार्यक्रम
को प्रभावी बनाने के लिए स्वास्थ्य जांच केंप का आयोजन किया गया जिसमें
लगभग 90 छात्राओं की स्वास्थ्य जांच कि गई। कार्यक्रम के दौरान श्री
भंवरलाल काउन्सलर, श्री प्रेमसिंह निर्मोही (एल.टी.) श्रीमती मौली
(एएनएम) तथा विधालय का अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।








कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें