शनिवार, 26 अगस्त 2017

बाड़मेर सेवारत चिकित्सकों का दो घण्टे का कार्य बहिष्कार शुरू, मरीज हुये परेशान



बाड़मेर  सेवारत चिकित्सकों का दो घण्टे का कार्य बहिष्कार शुरू, मरीज हुये परेशान
चिकित्सकों की मांगे नहीं माने जाने पर सामूहिक अवकाश की दी चेतावनी
बाड़मेर 26 अगस्त। अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ के आह्वान पर जिलेभर के 220 चिकित्सकों द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को समर्थन में शनिवार को प्रातः 8 से 10 बजे दो घण्टे का कार्य बहिष्कार किया जिससे जिलेभर की करीब 30 हजार की दैनिक मरीज प्रभावित हुए। अध्यक्ष राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ बाड़मेर के डाॅ जोगेष चैधरी ने बताया कि ये बहिश्कार आगामी 29 अगस्त तक जारी रहेगा। उन्होने कहा कि अगर सरकार ने हमारी मांगो पर विचार नही किया गया तो 30 अगस्त को राज्य के समस्त सेवारत चिकित्सक एक दिवस का सामुहिक अवकाष लेकर अपना विरोध दर्ज करायेगे। डाॅ चैधरी ने बताया कि इस दौरान आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर इन्डोर,आउटडोर सहित अन्य सेवाएं बाधित रहीं। उन्होने बताया कि मौसमी बिमारियों के चलमे मरीजों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। वर्तमान में चल रही मौसमी बिमारियों के चलते षहर के साथ साथ गांवो में मरीजो की भारी भीड़ चिकित्सालयों में रहती है। ऐसे में चिकित्सको का कार्य बहिश्कार करना आमजन के लिए परेषानी को सबब बन रहा है। जहां एक ओर इन्डोर में भर्ती मरीज डाक्टर की राह तकते नजर आये। वहीं आउटडोर में सुबह 8 बजे पहुॅचे मरीज पर्ची लेकर डाक्टर्स को इधर-उधर ढ़ुंढते नजर आये। चैधरी ने बताया कि संघ द्वारा दो घण्टे के कार्य बहिष्कार के आह्वान के तहत शनिवार से मंगलवार तक लगातार दो घण्टे चिकित्सा सेवाएं बाधित रहेगी। डाॅ चैधरी ने बताया कि आमजन को परेशानी का सामना ना करना पड़े इसके लिये गंभीर मरीजों कोे आपातकालीन सेवाएं निरन्तर जारी रखी जायेगी।

आगामी रणनिति को लेकर बैठक आज- आखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ के प्रदेष अध्यक्ष डाॅ अजय चैधरी एवं राज्य की पुरी कार्यकारणी की बैठक रविवार को षाम को भगवान महावीर टाउन हाॅल में आयोजित की जायेगी। बैठक में सभी 33 मांगो पर विस्तार से चर्चा की जायेगी। डाॅ चैधरी ने बताया कि इनमें से प्रमुख राजस्थान में डाॅक्टर्स का मेडिकल का केण्डर गठन करना,केन्द्र के समान वेतनमान,चिकित्सको की सुरक्षा सुनिष्चित करवाना,समस्त चिकित्सालयों को एक पारी में संचालित करवाना,पीजी कोर्स में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का लागु करवाना सहित मुख्य मार्गो को लेकर चर्चा करते हुए आगामी रणनिति तय की जायेगी।

बालोतरा उमरलाई के मोहन देवासी ने पुणे में की राजस्थान प्रवासी सर्व समाज को 108 एबुलेंस भेंट



बालोतरा उमरलाई के मोहन देवासी ने पुणे में की राजस्थान प्रवासी सर्व समाज को 108 एबुलेंस भेंट



बालोतरा समीपवर्ती उमरलाई के समाजसेवी व माजीसा मित्र मंडल उमरलाई के अध्यक्ष मोहन देवासी ने पुणे के राजस्थान प्रवासियो के सर्व समाज को 108 एबुंलेंस भेंट की

माजीसा मित्र मंडल के उपाध्यक्ष नरपतसिंह सोलंकी उमरलाई ने बताया कि मोहन राम पुत्र श्री रूपाराम जी भीम देवासी उमरलाई ने प्रवासियों की लंबे समय की परेशानियों को देखकर सर्व समाज को 108 एबुलेंस देकर अनूठी पहल की इस सेवा से गरीब व असक्षम लोगो को फायदा मिलेगा

मोहन देवासी हमेशा छोटे मोटे धार्मिक कार्यो आगे रहते है

देवासी राईका समाज ट्रस्ट फुलेशवर महादेव मंदिर भोजापुर,राईका बाग़ आलंदी पुना, समस्त देवासी रबारी राईका समाज,श्री जेतेशवर युवा मंडल पुणे, राजपूत समाज,सुथार समाज,राजपुरोहित समाज व अन्यो समाजो के पदाधिकारियों ने देवासी को अनूठी पहल कायम करने पर आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया

इस दौरान बलदेवसिंह राजपुरोहित सरवड़ी, फुलेस्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष मोडाराम देवासी उपाध्यक्ष रामलाल देवासी ,बाबूलाल देवासी,दिनेश मुकेश राजपुरोहित , गजेंद्र सिंह भाटी सेदरिया सोमाराम चौधरी विशाल रामावत जोराराम लाभूराम वगताराम वनाराम देवासी भगवा सेना ग्रामीण जिला अध्यक्ष भेरूसिंह सरवड़ी भेराराम देवासी बामसीन नारायण राम ,राम देवासी अराबा नारायणसिंह धांधल कुशीप धीरज सुथार आंसू देवासी पत्रकार आदि समाज के लोग मौजूद रहे

जैसलमेर,जिला कलक्टर ने तेजपाला रात्रि चैपाल में सुनी ग्रामीणांे की परिवेदनाएं दस बेरिसांे के जीर्णोद्वार की दी सौगात



जैसलमेर,जिला कलक्टर ने तेजपाला रात्रि चैपाल में सुनी ग्रामीणांे की परिवेदनाएं

दस बेरिसांे के जीर्णोद्वार की दी सौगात
नहरी क्षेत्र में बसे लोगों को मिलगी सोलर प्लेट बिजली सुविधा

जैसलमेर, 26 अगस्त। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने शुक्रवार को नहरी क्षेत्र की ग्राम पंचायत तेजपाला में अटल सेवा केन्द्र प्रांगण में आयोजित रात्रि चैपाल में ग्रामीणों की परिवेदनाएं सुनी एवं उनका समाधान का विष्वास दिलाया। ग्रामीणांे ने तेजपाला में मीठे पानी की बेरियों के मरम्मत की मांग की तो जिला कलक्टर ने वर्ष में 10 बेरियों के जीर्णोद्वार के प्रस्ताव लेकर इस कार्य को प्राथमिकता से करा दंे ताकि लोगों को मीठा पानी मिलें। इस प्रकार यह चैपाल तेजपाला वासिंदांे के लिए लाभदायी रही।

सोलर प्लेट विद्युत सुविधा का दें लाभ

चैपाल के दौरान तेजपाला, नगा, बरडा के ग्रामीणों ने कहा कि यहां के अधिकांष लोग मुरब्बों में रहते है इसलिए उन्हें विद्युत सुविधा मुहैया कराई जावें। जिला कलक्टर ने मौके पर ही इस क्षेत्र का सर्वे कर मुरब्बों पर बैठे लोगों से सहमति पत्र प्राप्त कर उन्हें सोलर आधारित विद्युत की सुविधा का लाभ प्रदान करावें वहीं वंचित रही ढाणियों का पण्डित दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना के द्वितीय चरण में लेकर उन्हें भी विद्युतीकृत करावें। रात्रि चैपाल में जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, उपखण्ड अधिकारी हंसमुख कुमार, उपायुक्त उप निवेषन जैसलमेर मोहनदान रतनू, विकास अधिकारी सुखराम विष्नोई, सहायक निदेषक सांख्यिकी डाॅ.बी.एल.रमण, सरपंच श्रीमती जमना कंवर के साथ ही विभागीय अधिकारी एवं अच्छी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थें।

पषुओं का कराएं स्वास्थ्य बीमा

चैपाल के दौरान ग्रामीणों को जिला कलक्टर मीना ने कहा कि पषु स्वास्थ्य बीमा योजना में उनके पषुओं का बीमा करावंे। साथ ही सहायक निदेषक पषुपालन को निर्देष दिये कि वे कल ही बीमा एजेण्ट को तेजपाला लाकर पषुपालको के पषुओं का बीमा करावें एवं सांय तक कितने पषुओं का बीमा किया उसकी रिपोर्ट पेष करें।

कार्यो का करवाया पठन, ग्रामसेवक को दी सख्त हिदायत

जिला कलक्टर ने चैपाल के मौके पर महानरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, अपना खेत-अपना काम योजना में स्वीकृत कार्यो एवं उन पर कार्य रत श्रमिकांे का पठन ग्राम सेवक से करवाया एवं उनका सत्यापन ग्रामीणों से किया। ग्रामीणों ने ग्रामसेवक के मुख्यालय पर नहीं रहने की षिकायत की तो जिला कलक्टर ने इस गंभीरता से लिया एवं सख्त हिदायत दी कि वे मुख्यालय पर रहकर लोगों को योजना का लाभ पहंुचावें। उन्होंने ग्रामीणांे को प्रधानमंत्री आवास का निर्माण शीघ्र पूरा कराने की बात कही।

शत प्रतिषत हो दिव्यांगों का पंजीयन

जिला कलक्टश्र ने मौके पर दिव्यांग पंजीयन की जानकारी ली तो पाया कि अभी तक 19 दिव्यांगों का ही पंजीयन हुआ है। उन्हांेने इस पर नाराजगी जताई एवं प्रधानाध्यापक, ग्रामसेवक, आंगनवाडी कार्यकर्ता को सख्त निर्देष दिये कि वे 21 प्रकार की जो दिव्यांगता निर्धारित की है उसमें पात्र दिव्यांगों का कल ही अटल सेवा केन्द्र ईमित्र पर शत प्रतिषत पंजीयन करवाना सुनिष्चित करावें।

चारागाह भूमि की स्वीकृति करावें

चैपाल के दौरान ग्रामीणों ने बेरियों के पास चारागाह भूमि आंवटन की मांग की तो इस संबंध मंे जिला कलक्टर ने उपायुक्त उपनिवेषन को इसकी जांच कर चारागाह भूमि के प्रस्ताव लेकर स्वीकृति कराने के निर्देष दिये।

बडडा के पेयजल आपूर्ति हो सुचारू

चैपाल के दौरान बडडा के ग्रामीणांे ने पानी की समस्या से अवगत कराया तो जिला कलक्टर ने सहायक अभियंता जलदाय को निर्देष दिये कि वे कल ही पाईपलाइन से पेयजल आपूर्ति कर लोगों को पीने का मीठा पानी समय पर उपलब्ध करावें।

विद्यालय भवन की होगी मरम्मत

जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने लक्ष्मणसिंह की ढाणी में राजकीय प्राथमिक विद्यालय के भवन की मरम्मत करानंे का विष्वास दिलाया वहीं बेरियों का जीर्णोद्वार हो इसके लिए भी पूरा सहयोग करने की बात कही।

फोगिंग स्प्रे व डीडीटी का होगा छिडकाव

चैपाल मंे ग्रामीणों ने इस क्षेत्र में बबूल की झाडिया अधिक होने से मच्छरों का प्रकोप अधिक है इसलिए डीडीटी स्प्रे कराने की मांग की। जिला कलक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को इस क्षेत्र में शीघ्र ही फोगिंग स्प्रे व डीडीपी का छिडकाव कराने के निर्देष दिये।

योजनाआंे की दी जानकारी

चैपाल के दौरान विभागीय अधिकारियों ने राज्य सरकार की फ्लेगषिप योजनाओं के साथ ही कल्याणकारी एवं अनुदानित योजनाआंे की विस्तार से जानकारी दी तथा उसका पूरा लाभ उठानें का आग्रह किया।

चैपाल रही सुकुनदायी

इस प्रकार तेजपाला वासिंदों के लिए जिला कलक्टर की चैपाल राहतदायी रही एवं उनकी समस्याआंे का निस्तारण भी हुआ। ग्रामीणों ने नहर पर तेजपाला के पास बना पुलिया की मरम्मत कराने एवं सडक का पेचवर्क कराने की बात कही। इस संबंध में विष्वास दिलाया कि नहर परियोजना के अधिकारियों से वार्ता कर पुलिया मरम्मत की कार्यवाही कराई जाएगी।

रामदेवरा मेले में चिकित्सा सुविधा के पुख्ता एवं बेहतरीन प्रबन्ध



रामदेवरा मेले में चिकित्सा सुविधा के पुख्ता एवं बेहतरीन प्रबन्ध

चिकित्सक कर रहे हैं सेवा भावना से मेलार्थियों का उपचार

अब तक 22 हजार 562 रोगियों का किया गया निःषुल्क उपचार


रामदेवरा , 26 अगस्त। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग रामदेवरा मेले में मेला प्रारभ होने से पूर्व 8 अगस्त से ही स्वास्थ्य सेवा प्रारंभ कर दी गई जिससे यहां आने वाले मेलार्थियों को चिकित्सा सुविधा का भरपूर लाभ मिल रहा है। मेले के दौरान लगाए गये अस्थाई रुप से संचालित उपस्वास्थ्य केन्द्र एवं 8 स्वास्थ्य केन्द्रों द्वारा मेले में कार्यरत चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा अब तक 22 हजार 562 रोगियों का आवष्यक उपचार किया जा चुका हैं।

मेला प्रभारी एवं उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. प्रकाष चैधरी ने बताया कि मेले में कुल 8 स्वास्थ्य चैकियां मेलार्थियों के उपचार के लिए संचालित की जा रही हैं इसमें मुख्य चिकित्सालय रामदेवरा , स्वास्थ्य चैकी मेला चैक, मुख्य मंदिर ,रामसरोवर तालाब , पुलिस थाने के सामने वीआईपी रोड़ तथा रेल्वे स्टेषन ,नोखा धर्मषाला और पोंकरण रोड़ पर चैबीस घण्टे उपचार की व्यवस्था मुहैया कराईी जा रही है जहां चिकित्सक बीमार मेलार्थियों का उपचार कर रहे है। वहीं पैदल यात्रियों की मरहमपट्टी एवं मलहम इत्यादि लगा कर उनका मनोभाव से उपचार कर रहे है।

इसी प्रकार जोधपुर रोड़ , नाचना फांटा -बीकानेर रोड़ , नोखा धर्मषाला, पंच पीपली एवं मेला मैदान में संचालित स्वास्थ्य चैकियों पर सौलह घंटे उपचार की व्यवस्था हो रही है। उन्होंने बताया कि मेले में गंभीर रोगियों को रैफर करने के लिए 4 एम्बूलैंस वाहन , तीन 108 एम्बूलैष तथा एक 104 एम्बुलैंष सेवा सुविधा तैनात हैं। उन्होंनं बताया कि दुर्घटना संभावित क्षेत्र जोधपुर रोड पर लवां एवं डेडीया में विषेष तौर पर एक 108 रोगी वाहन लगाया गया है जिससे दुर्घटनाग्रस्त रोगियों को तत्काल चिकित्सा सुविधा मिल सकें एवं निकटतम चिकित्सालय में पहुंचाया जा सकें।

उन्होंने बताया कि मेलार्थियों की चिकित्सा सुविधा के लिए 6 विषेषज्ञ चिकित्सक सेवाएॅ रामदेवरा अस्पताल व पोकरण स्वास्थ्य केन्द्रों पर अपनी चिकित्सा सेवाए देकर रोगियों का उपचार कर रहे है। मेले में लगभग 25 चिकित्सा अधिकारी एवं 90 पैरामेडिकल स्टाफ चिकित्सा सेवा के लिए तैनात है। सभी रोगियों को निःषुलक दवाईयां उपलब्ध कराई जा रही हैं एवं निःषुल्क जांच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

उन्होंने बताया कि मेले में खा़द्य सामग्री की जांच के लिए भी एक खाद्य सुरक्षा अधिकारी लक्ष्मीनारायण गुप्ता तैनात हैं जो समय-समय पर दुकानों पर भ्रमण कर खाद्य व पानी की सैम्पल जांच ले रहे हैं। अब तक खाद्य अधिकारी द्वारा कई दुकानों की जांच की जाकर उनको शु़द्व खाद्य सामग्री रखने की हिदायत दी गई। उनके द्वारा अब तक 10 सैम्पल लिए जाकर 443 किलोग्राम सड़ी-गली सामग्री व मीठाई का नष्टीकरण करवाया गया।

जलषुद्विकरण पर भी मेले में विषेष ध्यान दिया जा रहा है जिसके तहत अब तक जलषुद्धिकरण के 465 घरेलू एवं सार्वजनिक में ब्लिचिंग पाउडर व 57 एमएलओ गढडों में डलवाया जा चुका हैं। स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का आमजन को जानकारी देने के लिए मेला परिसर में प्रदर्षनी लगाई गई हैं जिसमें योजना संबंधी प्रचार साहित्य का वितरण किया जा रहा है वहीं बेटी बचाओ प्रदर्षनी भी मेलार्थियों के लिए आकर्षण का केन्द्र बनी हुई हैं। रामदेवरा में कीटनाषक डीडीटी स्प्रे भी करवा दिया गया हैं।

--000--

बाबा के मेले में नुक्कड़ नाटक -सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण
रामदेवरा , 26 अगस्त। गीत एवं नाटक प्रभाग, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल (म.प्र.) एवं घूमर लोककला नाटक दल नागौर के तत्वावधान में मेला प्रषासन व सरपंच ग्राम पंचायत रामदेवरा के निर्देषानुसार नुक्कड़ नाटक लोककलाकारों द्वारा स्वच्छ भारत मिषन योजना और बेटी बचाओ बेटी पढाओ के अन्तर्गत शुक्रवार को मेलामैदान स्थित रंगमंच पर शानदार लोकगीतों, लोकवाद्यों के माध्यम से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण कर बाबा के दरबार में आए हजारों श्रृद्धालुओं का भरपूर मनोरंजन किया एवं उन्हें स्वच्छता का सन्देष दिया गया। इस अवसर पर मेलाधिकारी रणसिंह , अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामेष्वरलाल मीणा , विकास अधिकारी नारायण सुथार ,सरपंच रामदेवरा श्रीमती भूरीदेवी मीना तथा ग्रामसेवक ईच्छालाल के साथ ही मेला प्रषासन/ग्रामपंचायत रामदेवरा के कई पदाधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

घूमर लोककला नाटक दल नागौर के दल प्रभारी सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मेले में आए मेलार्थियों को राज्य एवं केन्द्र सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं जैसे बेटी बचाओ बेटी पढाओ, स्वच्छ भारत मिषन इत्यादि विषयों पर आधारित कार्यक्रमों का नुक्कड़ नाटक के द्वारा अधिकाधिक प्रचार-प्रसार किया जाएगा।

---000---



बाबा के मेले के दौरान भादवासुदी पंचमी को श्रृद्धालुओं के छोटे -छोटे

पदैल यात्रियों के संघ पहुंचने लगे , पैदलयात्री संघों ही रही चहल पहल

रामदेवरा , 26 अगस्त। जगविख्यात बाबा अंतर प्रांतीय बाबा रामदेव जी के 633 वें भादवा मेले के अवसर पर भादवासुदी पंचमी को भी छोटे-छोट पैदलयात्री संघों के रुप में अनवरत रुप से श्रृद्धालूगण बाबा की समाधी के दर्षन करने के लिए रामदेवरा पहुंच रहे है। शनिवार को उज्जैन मध्यप्रदेष ,सिरसा ,पंजाब , हरियाणा एवं इत्यादि अन्य प्रांतों से भी आए जातरुओं की चहल -पहल रही। जिला कलक्टर महोदय कैलाष चन्द मीना के दिषा-निर्देषों की अनुपालना में संपूर्ण मेले में इस बार मेला प्रषासन/ग्रामपंचायत की ओर से सफाई व्यवस्था के प्रति विषेष ध्यान दिया जा रहा है। मेले में मेलार्थियों की सुविधा के लिए सूचना केन्द्रों की स्थापना की गई है। पैदल आए मेलार्थियों को मेला मजिस्टेªेट कार्यालय के माध्यम से उनकी सुविधा के लिए अलग से प्रवेष पास जारी कर प्रदान किया जा रहा है। मेलेे के सफल आयोजन में नियुक्त सभी सहायक मेलाधिकारी/पुलिस विभाग के अधिकारीगण तथा ग्रामपंचायत के सरपंच/उपसरपंच तथा ग्रामसेवक आदि अपनी-अपनी सेवाएॅं प्रदान कर रहे है।

मेलाधिकारी रणसिंह ने बताया कि अब तक लाखों की संख्या में श्रृद्धालूगण बाबा रामसापीर की समाधी के सुविधापूर्वक एवं शांतिपूर्ण ढंग से दर्षन कर चुके है। उन्होंने बताया कि मेले में देष के कौने-कौने से आए मेलार्थियों को मेला प्रषासन द्वारा पुलिस जाब्ता के माध्यम से सुव्यवस्थित ढंग से लाईनों में खड़ा कर उनकी बारीनुसार सुगमता से दर्षन व्यवस्था सुलभ कराई गई है। बाबा के दर्षनार्थियों की सुविधा हेतु निज मंदिर से नौखा धर्मषाला चैराहा तक बेहतरीन ढंग से घुमावदार बैरीकेटिंग की जाकर छाया व्यवस्था कर विभिन्न पंक्तियों में दर्षन कराने की व्यवस्था की गई है। बाबा की असीम अनुकम्पा से संपूर्ण मेला क्षेत्र में अब सुरक्षा के बेहतरीन कढ़े प्रबंधन के कारण कानून एवं शांति व्यवस्था सुव्यवस्थि होने से मेलां शांतिपूर्ण ढंग से संचालित हो रहा है।

उन्होंने सभी मेला प्रषासनिक एवं पुलिस प्रषासनिक अधिकारियों को गंभीरता से लेते हुए आगामी सप्तमी से दषमी तक की अवधि में दूर-दराज से रामदेवरा पहुंचने वाले विषाल पैदल जातरु संघों के शीघ्र आगमन को दृष्टिगत रखते हुए को सुव्यवस्थित ढंग से कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखते हुए उन्हें सुगमतापूर्वक दर्षन कराए जाने के निर्देष प्रदान किए। उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारीगण मेला व्यवस्थाओं को सुचारु रुप से बनाए रखने को लेकर उन्हें सौंपे गए दायित्वों का वे पूर्ण जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करना सुनिष्चत करें।

मेलाधिकारी ने बताया कि मुख्य मंदिर में मैटल डिटेक्टर से यात्रियेंा की जांच की जा रही है। मेले की सामाजिक सुरक्षा औ अवांछनीय गतिविधियों पर पैनी नजर रखने के लिए संपूर्ण मेला क्षेत्र में आवष्यकतानुसार कैमरे/सी.सी.टी.वी.कैमरे स्थापित किए गए है जिसमें एक टी.वी. मेलामजिस्टेªट के कक्ष में तथा दूसरा टी.वी. पुलिस नियंत्रण कक्ष में लगाए गए है। जिसके माध्यम से मेले में हो रही हर गतिविधियों पर पूर्ण सतर्कता के साथ विषेष ध्यान रखा जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि सभी धर्मषाला ,होटलों में मेटल डिटेक्टर सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था महैया कराई गई है। बाबा के मेले में उचित कानून व्यवस्था के तहत मेला क्षेत्र में धारा 144 लागू की जा चुकी है तथा रामसरोवर तालाप पर भौजन बनाने , दुकान स्थापित करने तथा मेले में गंदगी फैलाने आदि पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है।

--000---

मेले के दौरान 4102 रोगियों को प्रदान की गई निःषुल्क आयुर्वेद चिकित्सा
रामदेवरा , 26 अगस्त। अंतर प्रातीय बाबा रामसापीर के मेले में आयुर्वेद विभाग जैसलमेर के द्वारा दो आयुूर्वेदिक चिकित्सा षिविर संचालित किए जा रहे है जो मेले में आए श्रृद्धालुओं का आवष्यकतानुसार आयुर्वेदिक पद्धति से उपचार कर रहे है।

षिविर प्रभारी डाॅ.ताम्बलराम ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मेले में आयुर्वेदिक सेवाएॅं सुचारु ढंग से सुसम्पादि की जा रही है। उन्होनंे बताया कि औषधालय परिसर पीएचसी व एक मेला चैक तथा दूसरा षिविर रेल्वे स्टेषन पर चल रहा है। मेले में अब तक कुल 4102 रोगियों को निःषुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा प्रदान की जा चुकी है जिसमें 3080 पुरुष ओर 1022 महिला रोगी सम्मिलित है।

----000---

मेले मेे अनेको स्वयंसेवी संस्थाएॅं बढचढ कर दे रही सराहनीय सेवाए
रामदेवरा , 26 अगस्त। बाबा के मेले में देष के कौने-कौने से रामदेवरा आने वाले कई श्रृद्धालुओं के लिए स्वयंसेवी संस्थाएॅं बढचढ कर अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। रामदेवरा मेले में जातरुओं की तनमन से सेवाएॅं कार्य करने में महन्त प्रेमनाथ जी , ओमप्रकाष गुंसाई ओर बीकानेर के सामाजिक कार्यकर्ता एवं एडवोकेट हीरालाल हर्ष की अहम् भूमिकाएॅं है।

जिसमें रामदेव अन्नक्षेत्र ,बाबा भली करे संस्था रामदेवरा तथा भल्ला फाउण्डेषन बीकानेर , सूरत -गुजरात से आए चैपड़ा परिवार ,इत्यादि कई स्वयंसेवी संस्थाएॅं जैसे जोधपुर सेवा समिति ,जैसलमेर माहेष्वरी समाज ,घांची समाज जोधपुर ,श्रीगंगानगर रामदेव समिति के अलावा अन्य अनेकों सामाजिक संस्थाएॅं आगे आकर निःस्वार्थ भावना से बाबा के दराबार में आए श्रृद्वालुओं के लिए को स्वच्छ भौजन , मीठे पानी के साथ ही उनके नाष्ते तथा उपचार की निःषुल्क व्यवस्थाएॅं प्रदान कर पुण्यलाभ अर्जित कर रही है। उल्लेखनीय है कि मेले में जन जागृति सेवा संस्थान सिरसा की ओर से संपूर्ण मेलो क्षेत्र में सेवादार जगह-जगह घूम फिर कर बड़े मनोयोग एवं सेवाभाव से सफाई व्यवस्था में जुटे हुए है। ---000---



बाड़मेर 7.5 लाख चोरी का पर्दाफाष दो गिरफ्तार



बाड़मेर 7.5 लाख चोरी का पर्दाफाष दो गिरफ्तार
कस्बा सिणधरी दिनांक 11.08.2017 को दिन दहाडे सोना चांदी व नकदी चोरी का पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर पर्दाफाष कर दो को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक बाडमेर डाॅ गगनदीव सिंगला ने बताया कि दिनांक 11.08.2017 को प्रार्थी श्री जगदीष पुत्र श्री रतनलाल जाति सोनी निवासी सिणधरी चैसिरा पुलिस थाना सिणधरी ने उपस्थित थाना सिणधरी होकर एक रिपोर्ट पेष की कि कल दिनांक 11.08.2017 को दिन में 12.30 बजे मैं परिवार सहित मेरे भाई शिवलाल के घर तीज का प्रोग्राम होने के कारण वहां चले गये तथा प्रोग्राम पूरा होने पर रात में करीब 8.40 बजे पर वापस घर आये तब पता चला कि अज्ञात चोरो द्वारा घर के ताले तोडकर व घर में घुसकर सोने चांदी के जेवरात व 61000/- रूपये रोकड़ चोरी कर ले गये वगैरा पर प्रकरण दर्ज किया जांच शुरू की गई।

पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रकरण को गंम्भीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कैलाषदान रतनु बालोतरा व पुलिस उप अधीक्षक गुडामालानी श्री रामनिवास सुडा के सुपरविजन में थानाधिकारी श्री देवीचंद ढाका पुलिस थाना सिणधरी के नेतृत्व मे श्री प्रेमकुमार सउनि, श्री महिराम कानि, श्री खंगाराम कानि, श्री नरेन्द्रसिह कानि देवाराम कानि, रमेष राव कानि की टीम का गठन किया जाकर गहनता से जांच शुरू की गई जांच के दौरान श्री ललित कुमार पुत्र श्री हरिराम जाति सोनी निवासी सिवाना व श्री कुलदीप पुत्र श्री जुगराज जाति नाई निवासी सिवाना को घटना के दिन कस्बा सिणधरी मे देखा गया। ललित तथा कुलदीप से गहनता से पुछताछ करने पर उन्होने घटना को अजाम देना स्वीकार किया। घटना करते समय घटना स्थल पर बाहर निगरानी रखने के लिए एक विधि से संघर्षरत बालक तथा श्री कुलदीप का सहारा लिया गया। ललित ने श्री जगदीष सोनी के घर में घुस कर ताले तोड़कर लौहे की अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात तथा 61000/- रूपये नकदी चुरा लिए। विधि से संघर्षरत बालक के कब्जा से 42.530 ग्राम सोने के जेवरात, 643.310 ग्राम चांदी व 17000/- रूपये रोकड व ललित सोनी के कब्जा से जेवरात व गला हुआ सोना कुल 88.410 ग्राम व गली हुई चांदी 1 किलो तथा 37000/- रोकड व कुलदीप नाई के कब्जा से 5000/- रूपये इस प्रकार कुल 59000/- रूपये बरामद किए गए।







सगी बहन से भाई ने किया रेप, लड़की ने भाभी को बताई उसकी काली करतूत

सगी बहन से भाई ने किया रेप, लड़की ने भाभी को बताई उसकी काली करतूत


लुधियाना.मुंडियां के रामनगर इलाके में सगी नाबालिग बहन से रेप करने वाले भाई को थाना जमालपुर की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद भी घर के निकट ही घूम रहा था। जब परिवार के लोगों ने आरोपी को देखा तो पुलिस को सूचित किया। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

सगी बहन से भाई ने किया रेप, लड़की ने भाभी को बताई उसकी काली करतूत


थाना जमालपुर के एसएचओ अवतार सिंह ने बताया कि आरोपी को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रामनगर के इलाके में परिवार रहता है। पीड़िता के तीन भाई हैं। वारदात के समय दो भाई ड्यूटी पर गए हुए थे और उनकी पत्नियां घर पर ही थीं। आरोपी अकेला ही पिछले कमरे में सो रहा था। उसने बहाने से अपनी नाबालिग बहन को माचिस देने के बहाने अपने पास बुला लिया और इसके बाद उसको पकड़ लिया। जब लड़की ने शोर मचाने की कोशिश की तो आरोपी ने उसका मुंह बंद कर दिया, ताकि वह शोर न मचा सके। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पीड़िता ने अपनी भाभी को बताया जिसने उसने उसके भाइयों को बताया। उन्होंने पुलिस को सूचित किया। जांच अफसर ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल करवाया गया है और आरोपी का भी शुक्रवार को मेडिकल करवाया जाएगा।

'पागल से हो गई मेरी शादी', ये लिख नई दुल्हन ने ऐसे खत्म की अपनी जिंदगी

'पागल से हो गई मेरी शादी', ये लिख नई दुल्हन ने ऐसे खत्म की अपनी जिंदगी
'पागल से हो गई मेरी शादी', ये लिख नई दुल्हन ने ऐसे खत्म की अपनी जिंदगी

भिवाड़ी (अलवर)।अलवर के भिवाड़ी में शनिवार को एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसकी शादी को तीन माह ही हुए थे। मामला पति-पत्नी में मनमुटाव का बताया जा रहा है। महिला एक कंपनी में नौकरी करती थी तो पति व्यापारी है। विवाहिता ने सुसाइड नोट भी छोड़ा है। इसमें उसने लिखा है कि उसकी शादी एक पागल से हो गई है। जानिए क्या है मामला ...

- भिवाड़ी की कॉसमॉस सोसायटी में मोनिका अपने पति पंकज के साथ रहती थी। मोनिका की तीन माह पहले ही शादी हुई थी।

- मोनिका पलवल में एक कंपनी में परचेस डिपॉर्टमेंट में नौकरी करती थी तथा पंकज की भिवाड़ी में गिफ्ट शॉप है।

- वह रोज सुबह जल्दी उठ जाती थी। शनिवार को पंकज शॉप पर गया उसके बाद वह घर पर अकेली थी। वह सुबह से ही घर के बाहर नहीं आई तो पड़ोसियों को शक हुआ।

- इस पर उन्होंने मोनिका के पीहर वालों को बुला लिया। पीहर वाले आए तो पाया कि दरवाजा लॉक नहीं था। आवाज देने पर भीतर से कोई जवाब नहीं मिला। इस पर वे मोनिका के कमरे में गए। धक्का देने पर दरवाजे की कुंडी खुल गई। अंदर देखा तो उनके होश उड़ गए। मोनिका पंखे पर फांसी का फंदा लगाकर लटकी थी। कमरे में लाइट व एसी चल रहा था।

- अपनी बेटी को फांसी पर लटका देख पीहर वाले रोने लगे। पड़ोसियों ने पुलिस को फोन कर दिया। थोड़ी ही देर में फूलबाग थाना पुलिस व तहसीलदार अरविंद कालिया पहुंच गए।

- उन्होंने शव को उतारा तथा पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

पति-पत्नी में नहीं बनती थी

- पुलिस ने आस-पास के लोगों से इस बारे में पूछताछ की। लोगों ने पुलिस को बताया कि मोनिका व उसके

सिरसा में राम रहीम के डेरे में घुसी सेना, अंदर सैकड़ों समर्थक होने की आशंका

सिरसा में राम रहीम के डेरे में घुसी सेना, अंदर सैकड़ों समर्थक होने की आशंका

सिरसा में राम रहीम के डेरे में घुसी सेना, अंदर सैकड़ों समर्थक होने की आशंका
पानीपत। सिरसा में गुरमीत राम रहीम के डेरे में आर्मी दाखिल हो गई है। यहां उसके सैकड़ों समर्थकों के मौजूद होने की आशंका है। इसके अलावा प्रदेश में डेरा अनुयायियों के हिंसक होने के बाद बिगड़े शनिवार को हालात कंट्रोल में हैं। विभिन्न जगह पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स मोर्चा संभाले हुए है।​ सिरसा, पंचकूला और कैथल में कर्फ्यू जारी है। हालात पर चर्चा के लिए दिल्ली में गृह मंत्री राजनाथ सिंह हाईलेवल मीटिंग कर रहे हैं। इसमें होम सक्रेटरी, नेशनल सिक्युरिटी एडवायजर अजीत डोभाल और आईबी चीफ भी मौजूद हैं। जानें कहां कैसे हैं हालात...




सिरसा

- शहर में कर्फ्यू तीसरे दिन भी जारी है, लेकिन कुछ वक्त के लिए जरूरी काम निपटाने के लिए ढील दी गई है। ऐेसे में आवागमन देखा गया।

- सूचना मिली है कि डेरा सच्चा सौदा पर कब्जा किए जाने की तैयारियां चल रही हैं। आर्मी डेरे में दाखिल हो गई है।

- यहां सैकड़ों समर्थकों के मौजूद होने की आशंका है। आर्मी के साथ रैपिड एक्शन फोर्स और पुलिस के जवान भी हैं। यहां से राम रहीम के समर्थकों काे बाहर निकालकर डेरा की तलाशी ली जाएगी।

कैथल

- कैथल में कर्फ्यू में दोपहर 2 बजे तक की ढील दी गई है। शहर और जिले में हालात सामान्य हैं, लेकिन फोर्स चप्पे-चप्पे पर नजर बनाए हुए है।

- इसी बीच सुबह करीब पौने 11 बजे हरियाणा पुलिस और बीएसएफ के करीब 300 जवानों ने कैथल शहर के जींद रोड स्थित डेरा सच्चा सौदा के नामचर्चा घर पर कब्जा ले लिया। यहां से भारी मात्रा में लाठियां-गंडासियां, पेट्रोल और बीयर की बोतलें मिली हैं।

- जानकारी है कि एक-एक करके जिलेभर के नामचर्चा घरों पर फोर्स कब्जा करने की नीति बना रही है।

फतेहाबाद

- फतेहाबाद के साहिल नामक युवक और एक महिला की सिरसा में भड़की हिंसा के बीच मौत हो जाने का समाचार है। साहिल की डेड बॉडी को रात में ही तो महिला की डेड बॉडी काे शनिवार सुबह यहां के नागरिक अस्पताल में लाया गया।

- स्थिति न बिगड़ें इसके लिए अस्पताल के बाहर फोर्स तैनात है, वहीं एसडीएम सतबीर जांगू, एसएचओ सहित कई अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं।

- पुलिस के अनुसार रतिया के रहने वाला साहिल कुमार सिरसा डेरे में गया हुआ था। जैसे ही दोपहर को डेरा प्रमुख को दोषी करार देने के बाद गिरफ्तार किया गया तो यह सूचना मिलते ही सिरसा डेरे में जमा समर्थक बिफर गए।

- डेरे पर तैनात फोर्स ने परिस्थितियां बिगड़ते दिखी तो फायरिंग कर डाली, जिसमें साहिल को दो छाती के पास तो दो मुंह के आस-पास चार गोलियां लगी।

- एंबुलेंस के जरिए उसे उसे सिरसा से हिसार की तरफ रवाना कर दिया, लेकिन बीच रास्ते में साहिल ने दम तोड़ दिया। एंबुलेंस उसे लेकर फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया।

कुरुक्षेत्र

- कुरुक्षेत्र में भी फोर्स ने मिर्जापुर और पिपली स्थित डेरा सच्चा सौदा के दो नामचर्चा घरों को खाली कराकर सील कर दिया है।

कई और जगह स्कूलों की छुट्टी की गई

- प्रदेश में बिगड़े हालात के बाद रोहतक, भिवानी, पानीपत, सोनीपत और जींद में स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है। जगह-जगह फोर्स तैनात है, जो हालात पर नियंत्रण बनाए हुए है।

- बाबा राम रहीम को शुक्रवार रात को रोहतक की सुनारियां स्थित जिला जेल लाया गया था, जो अब 28 अगस्त तक यहीं रहेंगे।

PAK कोर्ट ने हिंदू लड़की को मुस्लिम पति के साथ रहने की मंजूरी दी

PAK कोर्ट ने हिंदू लड़की को मुस्लिम पति के साथ रहने की मंजूरी दी

इस्लामाबाद.पाकिस्तान ने 21 साल की हिंदू लड़की को मुस्लिम पति के साथ रहने की इजाजत दे दी है। लड़की ने कोर्ट में कहा था कि वो नए मजहब को अपनी इच्छा से कबूल कर रही है और वो अपने पैरेंट्स के साथ रहना नहीं चाहती है। अपनी बात को साबित करने के लिए लड़की ने कोर्ट में अरबी में प्रार्थनाएं पढ़ीं। इस्लामाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस शौकत अजीज सिद्दीकी ने पुलिस को कपल को सिक्युरिटी देने का निर्देश दिया है। लड़की की फैमिली ने लगाया था किडनैपिंग का आरोप...


PAK कोर्ट ने हिंदू लड़की को मुस्लिम पति के साथ रहने की मंजूरी दी, national news in hindi, national news

- द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक, "मारिया, जिसका हिंदू नाम अनूशी था, उसके परिवार ने आरोप लगाया कि एक मुस्लिम लड़के ने लड़की को जबरदस्ती किडनैप किया और उसे इस्लाम में कनवर्ट कराया। इसके बाद उससे शादी कर ली।"

- "मारिया ने कोर्ट में अरबी प्रार्थनाएं पढ़ी और कोर्ट में ये साबित किया कि उसने अपनी मर्जी से इस्लाम कुबूल किया है। उसने कहा कि इस्लमा कुबूल करने के लिए उस पर किसी तरह का दबाव नहीं डाला गया।"

कोर्ट के कहने पर फैमिली से मिली

- "मारिया अपने पति बिलावल अली भुट्टो के साथ कोर्ट पहुंची। उसने कोर्ट से कहा कि अपनी मर्जी से शादी करने के बाद उसे खतरा है और हमें प्रोटेक्शन दिया जाए।'

- "जब कोर्ट ने मारिया से कहा कि वो अपने पैरेंट्स से मिल ले तो उसने मना कर दिया। लेकिन, बाद में कोर्ट के निर्देश पर उसने पर्सनल सेक्रेटरी के दफ्तर में फैमिली से 40 मिनट तक मुलाकात की।"

फैमिली ने कहा- पति छोड़ देगा

- रिपोर्ट के मुताबिक, "मारिया की मां ने कोर्ट से कहा कि बेटी कुछ वक्त के लिए परिवार के साथ रहने दिया जाए ताकि हम उसे समझा सकें। उन्होंने ये भी कहा कि मारिया का पति कुछ वक्त बाद उसे छोड़ देगा।"

- "जस्टिस सिद्दीकी ने कहा कि मेरे नजरिए से मारिया की कस्टडी फैमिली को नहीं दी जा सकती है। इन हालात में उसे इस्लाम से वापस हिंदू धर्म कुबूल करने के लिए मजबूर किया जा सकता है। अगर वो अपनी कोशिशों में कामयाब हो जाते हैं तो इस लड़की की जिंदगी के लिए आगे खतरा हो सकता है।"

इस टेंडेंसी पर कोर्ट ध्यान दे- PAK हिंदू काउंसिल

- पाकिस्तान मुस्लिम लीग (N) के मेंबर और पाकिस्तान हिंदू काउंसिल के संरक्षक रमेश कुमार ने कहा कि इस तरह की सोच केवल मैरिज कॉन्ट्रैक्ट में दाखिल होने के लिए है और कोर्ट को इस तरफ ध्यान देना चाहिए, क्योंकि ये ट्रेंड समाज के मजबूत धागे को कमजोर कर रहा है।

- कुमार ने कहा, "करो-कारी (परिवार को बेइज्जत करने के लिए कपल की हत्या) हिंदू समाज में खत्म हो चुकी है और मारिया का इस बारे में डर निराधार है।'

- कोर्ट ने जब कुमार से पूछा कि वो क्या पति-पत्नी की कस्टडी लेने के लिए तैयार हैं तो उन्होंने कहा कि वो केवल मारिया की कस्टडी ले सकते हैं ताकि उसे समझाया जा सके। इस पर जस्टिस सिद्दीकी ने कहा कि दोनों इस्लामाबाद में साथ रह सकते हैं और इस दौरान उन्हें पुलिस प्रोटेक्शन दी जाए।

शुक्रवार, 25 अगस्त 2017

चूरू पुलिस थाना राजगढ के दौहरे हत्या काण्ड के मुख्य आरोपी सहित अब तक चार गिरफ्तार।



चूरू पुलिस थाना राजगढ के दौहरे हत्या काण्ड के मुख्य आरोपी सहित अब तक चार गिरफ्तार।
दिनांक 15.08.17 के वक्त 09.35 एएम पर श्री प्रवीण कुमार पुत्र श्री राजवीर जाति जाट उम्र 24 साल निवासी राघा छोटी ने हाजीर थाना होकर इस आषय की पेष की कि मैं प्रवीण पुत्र राजवीर जाति जाट निवासी राघा छोटी का रहने वाला हुं। हमारे गांव राघा छोटी में नरेन्द्र निवासी ढंलाली ने शराब का ठेका ले रखा है जिसकी दुकान पर मेरा चाचा आन्नद पुत्र भोलाराम सैल्समैन के तौर पर कार्य कर रहा था और मेरे पापा राजवीर पुत्र भोलाराम जाट ठेका की गाडी पर ड्राईवर के तौर पर कार्य करता था और आॅफीस और दुकान किराये पर दे रखी थी आज रात्री करीब 11.30 बजे से 12 बजे के बीच में हमारे यहां घटना हुई जिसमें रविन्द्र उर्फ (मिन्टु) पुत्र जलेसिहं राघा बडी निवासी, कालु पुत्र सोमवीर जाति जाट निवासी बिसलाण, सुनिल चमार राघा बडी, सोमवीर पुत्र हरपाल निवासी राघा छोटी, बलवान जाट राघा बडी वा रवि पुत्र मैहताप गांव बिसलाण वा 5-7 अन्य तीन गाडीयों में भरकर आये जिसमें एक सफेद बोलेरो वा एक सफेद कैम्पर गाडी तथा व जीप डी0ई0 मेजर आर जे 10 9211 में भरकर आये आते ही रविन्द्र (मिन्टु) के हाथ में बंदुक थी आते ही शराब ठेकेदार और उनके बीच कहा सुनी हो गई साथ में दो तीन और बंदुक लेकर आये हुवे थै जब कहा सुनी आपसी लडाई में बदल गई तब मेरे पापा वा चाचा वा भाई मोहित और मैं प्रवीण आपसी बचाव करनें के लिये आगे आये तो उन्होनें गुस्से में आकर मेरे पापा के पेट में गोली मार दी और दुसरे साथीयों ने हम पर फायर कर दिये जिसमें एक चाचा के लगी और जब हम लोगों ने उनकों पकडनें का प्रयास किया तो गोली चलाते हुवे भाग गये इसी दौराना पापा राजवीर और चाचा आन्नदवीर की मौके पर ही मोत हो गई। फिर हम और ठेकेदार मिलकर राजगढ अस्पताल लाये और हम सभी मिलकर उचित कार्यवाही की मांग करते है। इन सबके पिछे ठेके को लेकर आपसी विवाद करते रहते थै। और गाली गलोच और मारनें की पहले भी एक दो बार धमकी देकर गया था मिन्टु के साथ यह विवाद चल रहा था और अन्य लोगों को मैं देखकर पहचान सकता हुं। वगैर वगैरा पर एफआईआर नं0 347/17 धारा 302,147,148,149 भादंसं व 27 आम्र्स एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान थाना अधिकारी श्री अनिल विष्नोई पु0नि0 द्वारा शुरू किया गया।

दौराने अनुसंधान थानाधिकारी द्वारा सोमवीर उर्फ कालू निवासी बिसलान को पूर्व में दिनांक 15.08.2017 को गिरफ्तार किया जा चुका था। तत्पश्चात थानाधिकारी राजगढ श्री अनिल विश्नोई को दिनांक 25.08.2017 को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि इस हत्याकाण्ड के मुख्य आरोपीगण सोनी धर्मशाला रतनगढ में छुपे हुए है। जिस इत्तला पर थानाधिकारी राजगढ श्री अनिल विश्नोई ने अपने निर्देशन में गठित हथियारबन्द टीम सहित रतनगढ़़ पहुच कर थानाधिकारी रतनगढ श्री अरविन्द कुमार पु0नि0 व श्री सुरेन्द्र कुमार उप निरीक्षक पुलिस थाना रतनगढ की इमदाद से सोनी धर्मशाला रतनगढ में तलाशी ली गई तो तलाशी के दौरान दोहरे हत्याकाण्ड का मुख्य अभियुक्त 1.रविन्द्र उर्फ मिन्टीयां पुत्र जिले सिंह जाति जाट उम्र 33 साल, 2.प्रवीन्द्र उर्फ कालू पुत्र सोमवीर जाति जाट निवासी बीसलान, 3.बलवान पुत्र रामस्वरूप जाति जाट निवासी राघा बडी को गिरफ्तार किया गया है जिनसे पूछताछ व अनुसंधान जारी है। इन आरोपीगण की गिरफ्तारी हेतु श्री सुरेन्द्र कुमार कानि. साईबर सैल जिला चूरू को भी स्पेषल टीम में शामिल किया गया था। जिसकी अहम भूमिका रही है।

बाड़मेर ट्रक से 1550 कार्टन अवैध शराब की बरामद,

बाड़मेर ट्रक से 1550 कार्टन अवैध शराब की बरामद,


बाड़मेर
एसपी डॉ.गगनदीप सिंगला के निर्देश पर बड़ी कार्रवाही
गुड़ामालानी पुलिस की बड़ी कार्यवाही,
अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा,
ट्रक से 1550 कार्टन अवैध शराब की बरामद,
एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,
मेगा हाईवे पर हुई कार्यवाही
एसएचओ जयकिशन सोनी के नेतृत्व में हुई कार्यवाही।

मारवाड़ रत्न पुरस्कारों के आवेदन की घोषणा एक अन्तर्राष्ट्रीय, चार राष्ट्रीय व दस राज्य स्तरीय/क्षेत्रीय पुरस्कार आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2017

मारवाड़ रत्न पुरस्कारों के आवेदन की घोषणा

एक अन्तर्राष्ट्रीय, चार राष्ट्रीय व दस राज्य स्तरीय/क्षेत्रीय पुरस्कार

आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2017




जोधपुर। 560वें जोधपुर स्थापना दिवस समारोह पर मेहरानगढ़ म्यूज़ियम ट्रस्ट की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली प्रतिभाओें को प्रदान किये जाने वाले मारवाड़ रत्न पुरस्कार 2017-18 के लिए आवेदन आमन्त्रित किये गये हैं।

मेहरानगढ़ म्यू़ज़यम ट्रस्ट के निदेशक करणी सिंह जसोल ने बताया कि मेहरानगढ़ म्यूज़ियम ट्रस्ट द्वारा मेहरानगढ़ पुरस्कार 2017-18 के तहत प्रतिवर्ष दिये जाने वाले मारवाड़ रत्न पुरस्कार के लिए आवेदन आमन्त्रित किये गये हैं। इन पुरस्कारों के तहत अन्तर्राष्ट्रीय पुरस्कार के तहत अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर किसी भी विदेषी मूल के नागरिक द्वारा मारवाड़ के लिए स्थायी महत्त्व की सेवाओं के लिए ‘‘महाराज सर प्रतापसिंहजी सम्मान’’ राष्ट्रीय पुरस्कारों में समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए ‘‘राव जोधाजी सम्मान’’, विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए ‘‘महाराजा हनवन्तसिंहजी सम्मान’’, नागरिक अथवा रक्षाकर्मियों के लिए असाधारण बहादुरी के क्षेत्र में ‘‘मेजर दलपतसिंहजी (हाइफा हीरो) सम्मान’’, राजस्थान के लोक साहित्य एवं जातीय संगीत की विधा और मौखिक परम्पराओं के लिए अनुसंधान और योगदान के क्षेत्र में ‘‘पद्मश्री कोमलजी कोठारी सम्मान’’ प्रदान किया जायेगा।

इसके साथ ही राज्य स्तरीय एवं क्षेत्रीय पुरस्कारों में राजस्थानी लोक संगीत के क्षेत्र में ‘‘महाराजा विजयसिंहजी सम्मान’’, शैक्षणिक और साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए ‘‘महाराजा मानसिंहजी सम्मान’’ मानव निर्मित या प्राकृतिक विरासत के संरक्षण के क्षेत्र में ‘‘महाराजा उम्मेदसिंहजी सम्मान’’ महिला सषक्तिकरण की दिषा में उत्कृष्ट योगदान के लिए ‘‘राजदादीसा बदन कंवर भटियाणीजी सम्मान’’, बालिका षिक्षा को बढ़ावा देने में उल्लेखनीय योगदान हेतु ‘‘एच.एच. राजमाता कृष्णाकुमारीजी सम्मान’’, क्षेत्रीय संस्कृति और विरासत के संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिए क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु ‘‘एच.एच. महाराजा श्री गजसिंहजी (द्वितीय) सम्मान’’, खेल के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए ‘‘चिरंजीव युवराज शिवराजसिंहजी सम्मान’’, पत्रकारिता (प्रकाषित/इलेक्ट्रोनिक्स/साईबर) के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए ‘‘मुहता नैणसी सम्मान’’, राजस्थानी गद्द साहित्य को बढ़ावा देने के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु ‘‘पद्मश्री सीतारामजी लाळस

सम्मान’’ व राजस्थानी काव्य को बढ़ावा देने के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु ‘‘ डॉ नारायण सिंहजी भाटी ’मालूँगा’ सम्मान’’ प्रदान किया जायेगा।




उक्त पुरस्कारों के लिए आवेदन मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट की वेबसाइट www.mehrangarh.org से डाउनलोड कर सकते हैं अथवा ई-मेल dirmmpp@mehrangarh.org से भी मंगवा सकते हैं अथवा व्यक्तिगत रूप से भी मेहरानगढ़ से प्राप्त किये जा सकते हैं।




उपरोक्त आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2017 है। तत्पष्चात् आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे।।

बाड़मेर क्रूड ऑयल प्रकरण।।केयर्न इंडिया * *2014 में जिस कम्पनी के टैंकर चोरी करते थे ठेका फिर उसी को।इस बार बाड़मेर के बड़े नेता की भागीदारी।*

बाड़मेर  क्रूड ऑयल प्रकरण।।केयर्न इंडिया *

*2014 में जिस कम्पनी के टैंकर चोरी करते थे ठेका फिर उसी को।इस बार बाड़मेर के बड़े नेता की भागीदारी।*

*बाड़मेर केयर्न के मातहतों की मिलीभगत के करोड़ो के क्रूड ऑयल घोटाले से सबक लेने की बजाय कंपनी ने एक बार फिर तेल परिवहन का ठेका 2014 की चोरी में जिस कम्पनी के 4 टैंकर नागाणा में पकड़े गए थे उसी को दे दिया।मजे की बात इस बार इस कम्पनी में बाड़मेर के बड़े राजनेता के बेटे की भागीदारी इस शर्त पे रखी है कि कोई लफड़ा पुलिस या अन्य होता है तो वो ही संभालेंगे।यह सनसनी खेज खुलासा अग्रवाम एस ट्रांसपोर्ट कम्पनी के मैनेजर सोनू भाई से हमारे खास व्यक्ति की हुई बातचीत में हुआ।ये सोनू भाई वही है जिन्होंने 2014 में नागाणा पुलिस द्वारा पकड़े गए चार टेंकरो की सेटिंग ग्रामीण थानाधिकारी की उपस्थित में करीब एक लाख अस्सी हजार रुपये सुविधा षुल्क देकर किया तथा करीब 27 लाख की पेनल्टी भरी थी।उस वक़्त टेंडर किसी और के नाम था मगर टैंकर इसी कंपनी के चलते थे।।इस बार भी जो टेंडर दिया वो अग्रवल कम्पनी को दिया जिसके लिए बाड़मेर के रिकको में टेंकर बॉडी तैयार हो रही ।कंपनी ने माहौल खराब देखते हुए सुरक्षित कदम उठाया।बाड़मेर के एक राजनेता को पार्टनर बना उनके पुत्र को भागीदार बना लीज डीड बना ली।केयर्न के अधिकारी इस संदर्भ में बात करने से कतरा रहे हैं हमारे पास जो ऑडियो है उससे स्पष्ट है कि केयर्न ने फिर ठेका दागी फर्म को दिया।*

*बाड़मेर अराजकता का माहौल।मूलभूत सुविधाओं को भी तरसे शहरवासी।बेदर्द अधिकारी।*



बाड़मेर अराजकता का माहौल।मूलभूत सुविधाओं को भी तरसे शहरवासी।बेदर्द अधिकारी।*



*बाड़मेर बाड़मेर शहर में पिछले कुछ समय से अराजकता का माहौल हो गया।शहरवासी मूलभूत सुविधाओं को तरस गए।विभागीय अधिकारी इतने बेदर्द हो गए उन्हें नागरिकों की समस्याए सुनाई नही दे रही।राजनीति वरदहस्त के चलते अधिकारी अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाह हो गए।शहर में लम्बे समय से पेयजल की समस्या चल रही ।जनता परेज़हां हो रही कोई सुनने वाला नही।क्योंकि विभाग के आला अधिकारी निकृष्ट होते हुए वर्षो से राजनीतिक वरदहस्त से जमे है।बैठकों में खरी खरी सुनने के बाद भी कोई असर नही।जनता 500 रुपये देकर टैंकर डलवा रही।पेयजल बाधा के प्रेसि नोट निकाल रहे है मगर विभाग से ही निजी टैंकर भरवा रहे।कलेक्टर के आदेश हवा हो रहे है।इन अधिकारियों और कर्मचारियों की टैंकर मालको से बंधी बंधी है।।कलेक्टर को शहर के गली मोहलो में जाकर जनता से रूबरू होना चाहिए।*




*आयुक्त बदलने के साथ जेसा अनुमान था नगर परिषद बिना धणी धोरी हो गई।सभापति के बारे में कुछ भी लिखना कलम का अपमान लगता है।आयुक्त छूटी पे चल रहे।आर ओ बाड़मेर आते ही वसूली पे लग गए।कल प्रभारी मंत्री के सामने आर ओ का विधायक ने लताड़ा ।बेशर्मी की हद हो गई।आर ओ के चेहरे पे शिकन नही शहर सड़ रहा है।बाड़मेर शहर में राय कॉलोनी,इंदिरा नगर,शास्त्री नगर जसए इलाके डेंगू जॉन में है।स्थतिया जल्द बेकाबू होने वाली है।शायद अधिकारियों को आभास नही।शहर के हालात बदतर हो गए।कोई सुनने वाला नही।।बाबुओं के भरोसे नगर परिषद चल रही।आयुक्त को बाड़मेर रहना नही बार बार बाड़मेर से अवकाश के बहाने भाग रहे।*




मंत्रालयिक कर्मचारियो की 18 दिन से हड़ताल चल रही।सरकारी दफ्तरों में आम आदमी के काम नही हो रहे।कोई परवाह नही।कोई वैकल्पिक व्यवस्था प्रशासन द्वारा नही की गई।।बाबू हड़ताल पे है तो आपका कोई काम नही होगा।।बोले तो जिमेदार अधिकारी बोलते फ़ाइल तो बाबू ही पुट आप करेगा।तभी काम ह्योग।




*बिजली विभाग की मार सबसे बड़ी।बिना कोई कारण जब चाहे तब बिजली काट दी जाती कोई नही बोलता।विभाग के अधिकारियों को विभाग से मोबाइल मील हुए ।घण्टी जाती है मगर उठाते नही।राजवेस्ट कॉलोनी में पिछले तीन दिन से लाइट नही शास्त्री नगर वालो की अंगुलिया ऊंची करवा दी ।आम लोगो को परेशान किया जा रहा है।पब्लिक को।।पब्लिक बेचारी करे भी तो क्या।शांत पब्लिक के धैर्य का इम्तिहान लिए जा रहे शायद।।अंडर ग्राउंड केबलों से जुड़े DP में चिंगारिया निकलती।किसी बड़े हादसे का इंतज़ार हो रहा है।।*




*राज सरकार की मुखिया आम जन को राहत देने की डींगें हाँकरहे तो धरातल पे कोई काम नही हो रहे।दूरसंचार विभाग के हालत बुरे है।*




*लम्बी फेहरिस्त है क्या क्या लिखे।।लम्बे समय से एक ही स्थान पे जमे अधिकारी अपना वक़्त निकाल रहे।उन्हें पब्लिक ग्रीवेंस से कोई नतलब।।जब तक ये लोग नही हटेंगे तब तक काम नही होने।*




*जिला कलेक्टर साहब शहर भी आपका कार्य क्षेत्र है।इस पे भी नजर इनायत करे।लोगो को जोड़ने का काम करे।*))

राजस्थान के स्कूलों की ऊंची छलांग, स्वच्छता में देश में तीसरे स्थान पर



राजस्थान के स्कूलों की ऊंची छलांग, स्वच्छता में देश में तीसरे स्थान पर

शिक्षा राज्य मंत्राी श्री देवनानी ने दी टीम एजुकेशन को बधाई

स्वच्छ भारत अभियान में राजस्थान की बड़ी उपलब्धि

अजमेर, 25 अगस्त। केन्द्र सरकार के स्वच्छ भारत अभियान के तहत राजस्थान के स्कूलों ने ऊंची छलांग लगायी है। ‘स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2016-17’ पहल के अंतर्गत राजस्थान का देश के सर्वोच्च तीन राज्यों में स्थान बना है। भारत सरकार के ‘स्वच्छ विद्यालय’ राष्ट्रीय पुरस्कार के तहत देशभर में राजस्थान का तमिलनाडू और आंध्रप्रदेश के बाद तीसरा स्थान रहा है।

शिक्षा राज्य मंत्राी श्री वासुदेव देवनानी ने बताया कि राजस्थान इस उपलब्धि से अपने को गौरवान्वित महसूस करता है । स्वच्छता में निरंतर आगे भी ऐसे ही प्रयास जारी रखे जाएंगे। उन्होंने स्वच्छ विद्यालयों में देशभर में राजस्थान की इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर ‘स्वच्छ विद्यालय’ रैंकिंग में राजस्थान का यह स्थान प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी के ‘स्वच्छ भारत’ अभियान की ‘स्वच्छ विद्यालय’ पहल की बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे के कुशल नेतृत्व को श्रेय देते हुए टीम एजुकेशन, सभी विद्यालयों के संस्था प्रधानों को बधाई दी हैं।

श्री देवनानी ने बताया कि ‘स्वच्छ विद्यालय’ पुरस्कार के अंतर्गत देश के विभिन्न राज्यों के 643 विद्यालयों को पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया था। इनमें से बाद में विभिन्न मानंदडों के आधार पर केवल 172 राजकीय विद्यालयों को ही राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार के लिए चयनित किया गया। उन्होंने बताया कि यह महत्वपूर्ण है कि देशभर में राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार के लिए चुने गए 172 विद्यालयों में भी राजस्थान के 15 विद्यालयों को स्वच्छता के विभिन्न मानदंडों पर सर्वोत्कृष्ट मानते हुए उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत करने का निर्णय भारत सरकार ने लिया है।

श्री देवनानी ने बताया कि राजस्थान के चयन किए गए इन 15 राजकीय विद्यालयों को भारत सरकार द्वारा प्रत्येक को 50-50 हजार रूपये की नकद राशि तथा प्रशस्ती पत्रा देकर आगामी 1 सितम्बर को राजधानी दिल्ली के केन्द्रीय विद्यालय नम्बर 2 के डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन आॅडिटोरियम में पुरस्कृत किया जाएगा।

राष्ट्रीय ‘स्वच्छ विद्यालय’ पुरस्कार के तहत राष्ट्रीय स्तर पर देशभर के विभिन्न राज्यों के विद्यालयो में स्वच्छ पेयजल, शौचालय, साबुन सहित हाथ धोने की समुचित व्यवस्था, स्वच्छता के अंतर्गत विद्यालयों की समुचित रख-रखाव व्यवस्था, स्वच्छता के अंतर्गत विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों की आदतों में आए सकारात्मक बदलाव आदि मानदंडों पर पुरस्कार पात्राता के लिए नामांकित किया गया था। इसके अंतर्गत जहां 90 से 100 प्रतिशत तक स्वच्छता पाई गई उन विद्यालयों को उत्कृष्ट मानते हुए ‘ग्रीन’, जहां 75 से 89 प्रतिशत तक स्वच्छता पाई गई उन्हें बहुत अच्छी श्रेणी का मानते हुए ‘ब्ल्यू’ तथा जहां 51 प्रतिशत से 74 प्रतिशत तक स्वच्छता अनुभूत की गई उन्हें अच्छे की श्रेणी में माना गया।

शिक्षा राज्य मंत्राी ने बताया कि यह और भी महत्वपूर्ण है कि भारत सरकार ने राजस्थान के 201 विद्यालयों को ‘ग्रीन’ और ‘ब्ल्यू’ श्रेणी में रेंकिग देते हुए उन्हें स्वच्छता में उत्कृष्ट और बहुत अच्छा माना है।
शहर में होंगे अरबों रूपए के विकास कार्य - श्री देवनानी

शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने किया निर्माण कार्य का शुभारम्भ

रामदेव नगर माकड़वाली रोड क्षेत्रा में बनेगी 57 लाख रूपए की लागत से मिसिंग लिंक सड़क

अजमेर 25 अगस्त। शिक्षा राज्य मंत्राी श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में राज्य सरकार शहरों में सड़क, पानी और बिजली सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए गम्भीरता से कार्य कर रही है। अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्रा में पिछले साढ़े तीन सालों में अरबों रूपए के विकास कार्य हुए हैं। स्मार्ट सिटी व अन्य योजनाओं के तहत 2600 करोड़ रूपए के विकास कार्य करवाए जाएंगे। विकास की यह गति आगे भी बरकरार रहेगी।

शिक्षा राज्यमंत्राी श्री देवनानी ने शुक्रवार को रामदेव नगर माकड़वाली रोड क्षेत्रा में 57 लाख रूपए लागत से मिसिंग लिंक सड़क के निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया। यहां क्षेत्रावासियों द्वारा उनका अभिनन्दन भी किया गया। श्री देवनानी ने कहा कि सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा मिसिंग लिंक योजना के तहत इस सड़क का निर्माण करवाया जा रहा है। इससे क्षेत्रा की सड़के एवं यातायात सुगम होगा। उन्होंने कहा कि विकास निरन्तर प्रक्रिया है। कई अन्य सड़कों का भी सुधार किया जा रहा है।

श्री देवनानी ने कहा कि सरकार जनता की आवश्यकताओं को पूर्ण करने के लिए प्रतिज्ञाबद्ध है। सब मिलकर ही स्वच्छ सुन्दर और विकसित राज्य का निर्माण कर रहे है। जिसमें अजमेर का योगदान महत्वपूर्ण होगा। उन्होंने सरकार द्वारा अजमेर में किए गए विकास कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि विधानसभा क्षेत्रा अजमेर उत्तर में अरबों रूपए के कार्य हुए हैं। आगामी दिनो में अजमेर में 26 अरब की राशि से स्मार्ट सिटी व अन्य योजनाओं के तहत कार्य करवाए जाएंगे। आगामी 50 वर्षों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर विकास कार्यों की योजना बनाई जा रही है।

इस अवसर पर श्री अरविंद यादव, स्थानीय पार्षद श्री दीपेन्द्र लालवानी, श्री बलराम हरलानी, श्री दयाल सिवासिया एवं श्री रवि सिवासिया सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।






नियुक्त कार्यपालक मजिस्ट्रेट में संशोधन

अजमेर, 25 अगस्त। छात्रा संघ चुनाव के दौरान कानून, शान्ति एवं समूचित सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए नियुक्त कार्यपालक मजिस्ट्रेटों में बदलाव किया गया है।

जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि 28 अगस्त को प्रातः 7 बजे से मतदान समाप्ति तक तथा 4 सितम्बर को प्रातः 11 बजे मतगणना आरम्भ होने से लेकर विजयी उम्मीदवारों को शपथ दिलवाने तक कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए। नियुक्त अधिकारियों में संशोधन करते हुए सम्राट पृथ्वीराज चैहान राजकीय महाविद्यालय तथा डीएवी काॅलेज ब्यावर रोड के लिए सहायक कलक्टर श्रीमती श्वेता यादव के स्थान पर जिला रसद अधिकारी श्रीमती दीप्ति शर्मा को लगाया गया है। इसी प्रकार श्रमजीवी महाविद्यालय वैशाली नगर में एडीए उपायुक्त श्रीकृष्णावतार त्रिवेदी के स्थान पर स्थानीय निकाय विभाग के उप निदेशक श्री राजवीर सिंह चैधरी को नियुक्त किया गया है।



जिला स्तरीय औद्योगिक समिति की बैठक 30 अगस्त को
अजमेर, 25 अगस्त। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय औद्योगिक समिति की बैठक 30 अगस्त को कलेक्ट्रेट सभागार में होगी। यह जानकारी जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री सी.बी.नवल ने दी।