बाड़मेर सेवारत चिकित्सकों का दो घण्टे का कार्य बहिष्कार शुरू, मरीज हुये परेशान
चिकित्सकों की मांगे नहीं माने जाने पर सामूहिक अवकाश की दी चेतावनी
बाड़मेर 26 अगस्त। अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ के आह्वान पर जिलेभर के 220 चिकित्सकों द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को समर्थन में शनिवार को प्रातः 8 से 10 बजे दो घण्टे का कार्य बहिष्कार किया जिससे जिलेभर की करीब 30 हजार की दैनिक मरीज प्रभावित हुए। अध्यक्ष राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ बाड़मेर के डाॅ जोगेष चैधरी ने बताया कि ये बहिश्कार आगामी 29 अगस्त तक जारी रहेगा। उन्होने कहा कि अगर सरकार ने हमारी मांगो पर विचार नही किया गया तो 30 अगस्त को राज्य के समस्त सेवारत चिकित्सक एक दिवस का सामुहिक अवकाष लेकर अपना विरोध दर्ज करायेगे। डाॅ चैधरी ने बताया कि इस दौरान आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर इन्डोर,आउटडोर सहित अन्य सेवाएं बाधित रहीं। उन्होने बताया कि मौसमी बिमारियों के चलमे मरीजों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। वर्तमान में चल रही मौसमी बिमारियों के चलते षहर के साथ साथ गांवो में मरीजो की भारी भीड़ चिकित्सालयों में रहती है। ऐसे में चिकित्सको का कार्य बहिश्कार करना आमजन के लिए परेषानी को सबब बन रहा है। जहां एक ओर इन्डोर में भर्ती मरीज डाक्टर की राह तकते नजर आये। वहीं आउटडोर में सुबह 8 बजे पहुॅचे मरीज पर्ची लेकर डाक्टर्स को इधर-उधर ढ़ुंढते नजर आये। चैधरी ने बताया कि संघ द्वारा दो घण्टे के कार्य बहिष्कार के आह्वान के तहत शनिवार से मंगलवार तक लगातार दो घण्टे चिकित्सा सेवाएं बाधित रहेगी। डाॅ चैधरी ने बताया कि आमजन को परेशानी का सामना ना करना पड़े इसके लिये गंभीर मरीजों कोे आपातकालीन सेवाएं निरन्तर जारी रखी जायेगी।
आगामी रणनिति को लेकर बैठक आज- आखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ के प्रदेष अध्यक्ष डाॅ अजय चैधरी एवं राज्य की पुरी कार्यकारणी की बैठक रविवार को षाम को भगवान महावीर टाउन हाॅल में आयोजित की जायेगी। बैठक में सभी 33 मांगो पर विस्तार से चर्चा की जायेगी। डाॅ चैधरी ने बताया कि इनमें से प्रमुख राजस्थान में डाॅक्टर्स का मेडिकल का केण्डर गठन करना,केन्द्र के समान वेतनमान,चिकित्सको की सुरक्षा सुनिष्चित करवाना,समस्त चिकित्सालयों को एक पारी में संचालित करवाना,पीजी कोर्स में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का लागु करवाना सहित मुख्य मार्गो को लेकर चर्चा करते हुए आगामी रणनिति तय की जायेगी।