शुक्रवार, 25 अगस्त 2017

चूरू पुलिस थाना राजगढ के दौहरे हत्या काण्ड के मुख्य आरोपी सहित अब तक चार गिरफ्तार।



चूरू पुलिस थाना राजगढ के दौहरे हत्या काण्ड के मुख्य आरोपी सहित अब तक चार गिरफ्तार।
दिनांक 15.08.17 के वक्त 09.35 एएम पर श्री प्रवीण कुमार पुत्र श्री राजवीर जाति जाट उम्र 24 साल निवासी राघा छोटी ने हाजीर थाना होकर इस आषय की पेष की कि मैं प्रवीण पुत्र राजवीर जाति जाट निवासी राघा छोटी का रहने वाला हुं। हमारे गांव राघा छोटी में नरेन्द्र निवासी ढंलाली ने शराब का ठेका ले रखा है जिसकी दुकान पर मेरा चाचा आन्नद पुत्र भोलाराम सैल्समैन के तौर पर कार्य कर रहा था और मेरे पापा राजवीर पुत्र भोलाराम जाट ठेका की गाडी पर ड्राईवर के तौर पर कार्य करता था और आॅफीस और दुकान किराये पर दे रखी थी आज रात्री करीब 11.30 बजे से 12 बजे के बीच में हमारे यहां घटना हुई जिसमें रविन्द्र उर्फ (मिन्टु) पुत्र जलेसिहं राघा बडी निवासी, कालु पुत्र सोमवीर जाति जाट निवासी बिसलाण, सुनिल चमार राघा बडी, सोमवीर पुत्र हरपाल निवासी राघा छोटी, बलवान जाट राघा बडी वा रवि पुत्र मैहताप गांव बिसलाण वा 5-7 अन्य तीन गाडीयों में भरकर आये जिसमें एक सफेद बोलेरो वा एक सफेद कैम्पर गाडी तथा व जीप डी0ई0 मेजर आर जे 10 9211 में भरकर आये आते ही रविन्द्र (मिन्टु) के हाथ में बंदुक थी आते ही शराब ठेकेदार और उनके बीच कहा सुनी हो गई साथ में दो तीन और बंदुक लेकर आये हुवे थै जब कहा सुनी आपसी लडाई में बदल गई तब मेरे पापा वा चाचा वा भाई मोहित और मैं प्रवीण आपसी बचाव करनें के लिये आगे आये तो उन्होनें गुस्से में आकर मेरे पापा के पेट में गोली मार दी और दुसरे साथीयों ने हम पर फायर कर दिये जिसमें एक चाचा के लगी और जब हम लोगों ने उनकों पकडनें का प्रयास किया तो गोली चलाते हुवे भाग गये इसी दौराना पापा राजवीर और चाचा आन्नदवीर की मौके पर ही मोत हो गई। फिर हम और ठेकेदार मिलकर राजगढ अस्पताल लाये और हम सभी मिलकर उचित कार्यवाही की मांग करते है। इन सबके पिछे ठेके को लेकर आपसी विवाद करते रहते थै। और गाली गलोच और मारनें की पहले भी एक दो बार धमकी देकर गया था मिन्टु के साथ यह विवाद चल रहा था और अन्य लोगों को मैं देखकर पहचान सकता हुं। वगैर वगैरा पर एफआईआर नं0 347/17 धारा 302,147,148,149 भादंसं व 27 आम्र्स एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान थाना अधिकारी श्री अनिल विष्नोई पु0नि0 द्वारा शुरू किया गया।

दौराने अनुसंधान थानाधिकारी द्वारा सोमवीर उर्फ कालू निवासी बिसलान को पूर्व में दिनांक 15.08.2017 को गिरफ्तार किया जा चुका था। तत्पश्चात थानाधिकारी राजगढ श्री अनिल विश्नोई को दिनांक 25.08.2017 को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि इस हत्याकाण्ड के मुख्य आरोपीगण सोनी धर्मशाला रतनगढ में छुपे हुए है। जिस इत्तला पर थानाधिकारी राजगढ श्री अनिल विश्नोई ने अपने निर्देशन में गठित हथियारबन्द टीम सहित रतनगढ़़ पहुच कर थानाधिकारी रतनगढ श्री अरविन्द कुमार पु0नि0 व श्री सुरेन्द्र कुमार उप निरीक्षक पुलिस थाना रतनगढ की इमदाद से सोनी धर्मशाला रतनगढ में तलाशी ली गई तो तलाशी के दौरान दोहरे हत्याकाण्ड का मुख्य अभियुक्त 1.रविन्द्र उर्फ मिन्टीयां पुत्र जिले सिंह जाति जाट उम्र 33 साल, 2.प्रवीन्द्र उर्फ कालू पुत्र सोमवीर जाति जाट निवासी बीसलान, 3.बलवान पुत्र रामस्वरूप जाति जाट निवासी राघा बडी को गिरफ्तार किया गया है जिनसे पूछताछ व अनुसंधान जारी है। इन आरोपीगण की गिरफ्तारी हेतु श्री सुरेन्द्र कुमार कानि. साईबर सैल जिला चूरू को भी स्पेषल टीम में शामिल किया गया था। जिसकी अहम भूमिका रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें