बाड़मेर 7.5 लाख चोरी का पर्दाफाष दो गिरफ्तार
कस्बा सिणधरी दिनांक 11.08.2017 को दिन दहाडे सोना चांदी व नकदी चोरी का पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर पर्दाफाष कर दो को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक बाडमेर डाॅ गगनदीव सिंगला ने बताया कि दिनांक 11.08.2017 को प्रार्थी श्री जगदीष पुत्र श्री रतनलाल जाति सोनी निवासी सिणधरी चैसिरा पुलिस थाना सिणधरी ने उपस्थित थाना सिणधरी होकर एक रिपोर्ट पेष की कि कल दिनांक 11.08.2017 को दिन में 12.30 बजे मैं परिवार सहित मेरे भाई शिवलाल के घर तीज का प्रोग्राम होने के कारण वहां चले गये तथा प्रोग्राम पूरा होने पर रात में करीब 8.40 बजे पर वापस घर आये तब पता चला कि अज्ञात चोरो द्वारा घर के ताले तोडकर व घर में घुसकर सोने चांदी के जेवरात व 61000/- रूपये रोकड़ चोरी कर ले गये वगैरा पर प्रकरण दर्ज किया जांच शुरू की गई।
पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रकरण को गंम्भीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कैलाषदान रतनु बालोतरा व पुलिस उप अधीक्षक गुडामालानी श्री रामनिवास सुडा के सुपरविजन में थानाधिकारी श्री देवीचंद ढाका पुलिस थाना सिणधरी के नेतृत्व मे श्री प्रेमकुमार सउनि, श्री महिराम कानि, श्री खंगाराम कानि, श्री नरेन्द्रसिह कानि देवाराम कानि, रमेष राव कानि की टीम का गठन किया जाकर गहनता से जांच शुरू की गई जांच के दौरान श्री ललित कुमार पुत्र श्री हरिराम जाति सोनी निवासी सिवाना व श्री कुलदीप पुत्र श्री जुगराज जाति नाई निवासी सिवाना को घटना के दिन कस्बा सिणधरी मे देखा गया। ललित तथा कुलदीप से गहनता से पुछताछ करने पर उन्होने घटना को अजाम देना स्वीकार किया। घटना करते समय घटना स्थल पर बाहर निगरानी रखने के लिए एक विधि से संघर्षरत बालक तथा श्री कुलदीप का सहारा लिया गया। ललित ने श्री जगदीष सोनी के घर में घुस कर ताले तोड़कर लौहे की अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात तथा 61000/- रूपये नकदी चुरा लिए। विधि से संघर्षरत बालक के कब्जा से 42.530 ग्राम सोने के जेवरात, 643.310 ग्राम चांदी व 17000/- रूपये रोकड व ललित सोनी के कब्जा से जेवरात व गला हुआ सोना कुल 88.410 ग्राम व गली हुई चांदी 1 किलो तथा 37000/- रोकड व कुलदीप नाई के कब्जा से 5000/- रूपये इस प्रकार कुल 59000/- रूपये बरामद किए गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें