शनिवार, 26 अगस्त 2017

रामदेवरा मेले में चिकित्सा सुविधा के पुख्ता एवं बेहतरीन प्रबन्ध



रामदेवरा मेले में चिकित्सा सुविधा के पुख्ता एवं बेहतरीन प्रबन्ध

चिकित्सक कर रहे हैं सेवा भावना से मेलार्थियों का उपचार

अब तक 22 हजार 562 रोगियों का किया गया निःषुल्क उपचार


रामदेवरा , 26 अगस्त। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग रामदेवरा मेले में मेला प्रारभ होने से पूर्व 8 अगस्त से ही स्वास्थ्य सेवा प्रारंभ कर दी गई जिससे यहां आने वाले मेलार्थियों को चिकित्सा सुविधा का भरपूर लाभ मिल रहा है। मेले के दौरान लगाए गये अस्थाई रुप से संचालित उपस्वास्थ्य केन्द्र एवं 8 स्वास्थ्य केन्द्रों द्वारा मेले में कार्यरत चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा अब तक 22 हजार 562 रोगियों का आवष्यक उपचार किया जा चुका हैं।

मेला प्रभारी एवं उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. प्रकाष चैधरी ने बताया कि मेले में कुल 8 स्वास्थ्य चैकियां मेलार्थियों के उपचार के लिए संचालित की जा रही हैं इसमें मुख्य चिकित्सालय रामदेवरा , स्वास्थ्य चैकी मेला चैक, मुख्य मंदिर ,रामसरोवर तालाब , पुलिस थाने के सामने वीआईपी रोड़ तथा रेल्वे स्टेषन ,नोखा धर्मषाला और पोंकरण रोड़ पर चैबीस घण्टे उपचार की व्यवस्था मुहैया कराईी जा रही है जहां चिकित्सक बीमार मेलार्थियों का उपचार कर रहे है। वहीं पैदल यात्रियों की मरहमपट्टी एवं मलहम इत्यादि लगा कर उनका मनोभाव से उपचार कर रहे है।

इसी प्रकार जोधपुर रोड़ , नाचना फांटा -बीकानेर रोड़ , नोखा धर्मषाला, पंच पीपली एवं मेला मैदान में संचालित स्वास्थ्य चैकियों पर सौलह घंटे उपचार की व्यवस्था हो रही है। उन्होंने बताया कि मेले में गंभीर रोगियों को रैफर करने के लिए 4 एम्बूलैंस वाहन , तीन 108 एम्बूलैष तथा एक 104 एम्बुलैंष सेवा सुविधा तैनात हैं। उन्होंनं बताया कि दुर्घटना संभावित क्षेत्र जोधपुर रोड पर लवां एवं डेडीया में विषेष तौर पर एक 108 रोगी वाहन लगाया गया है जिससे दुर्घटनाग्रस्त रोगियों को तत्काल चिकित्सा सुविधा मिल सकें एवं निकटतम चिकित्सालय में पहुंचाया जा सकें।

उन्होंने बताया कि मेलार्थियों की चिकित्सा सुविधा के लिए 6 विषेषज्ञ चिकित्सक सेवाएॅ रामदेवरा अस्पताल व पोकरण स्वास्थ्य केन्द्रों पर अपनी चिकित्सा सेवाए देकर रोगियों का उपचार कर रहे है। मेले में लगभग 25 चिकित्सा अधिकारी एवं 90 पैरामेडिकल स्टाफ चिकित्सा सेवा के लिए तैनात है। सभी रोगियों को निःषुलक दवाईयां उपलब्ध कराई जा रही हैं एवं निःषुल्क जांच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

उन्होंने बताया कि मेले में खा़द्य सामग्री की जांच के लिए भी एक खाद्य सुरक्षा अधिकारी लक्ष्मीनारायण गुप्ता तैनात हैं जो समय-समय पर दुकानों पर भ्रमण कर खाद्य व पानी की सैम्पल जांच ले रहे हैं। अब तक खाद्य अधिकारी द्वारा कई दुकानों की जांच की जाकर उनको शु़द्व खाद्य सामग्री रखने की हिदायत दी गई। उनके द्वारा अब तक 10 सैम्पल लिए जाकर 443 किलोग्राम सड़ी-गली सामग्री व मीठाई का नष्टीकरण करवाया गया।

जलषुद्विकरण पर भी मेले में विषेष ध्यान दिया जा रहा है जिसके तहत अब तक जलषुद्धिकरण के 465 घरेलू एवं सार्वजनिक में ब्लिचिंग पाउडर व 57 एमएलओ गढडों में डलवाया जा चुका हैं। स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का आमजन को जानकारी देने के लिए मेला परिसर में प्रदर्षनी लगाई गई हैं जिसमें योजना संबंधी प्रचार साहित्य का वितरण किया जा रहा है वहीं बेटी बचाओ प्रदर्षनी भी मेलार्थियों के लिए आकर्षण का केन्द्र बनी हुई हैं। रामदेवरा में कीटनाषक डीडीटी स्प्रे भी करवा दिया गया हैं।

--000--

बाबा के मेले में नुक्कड़ नाटक -सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण
रामदेवरा , 26 अगस्त। गीत एवं नाटक प्रभाग, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल (म.प्र.) एवं घूमर लोककला नाटक दल नागौर के तत्वावधान में मेला प्रषासन व सरपंच ग्राम पंचायत रामदेवरा के निर्देषानुसार नुक्कड़ नाटक लोककलाकारों द्वारा स्वच्छ भारत मिषन योजना और बेटी बचाओ बेटी पढाओ के अन्तर्गत शुक्रवार को मेलामैदान स्थित रंगमंच पर शानदार लोकगीतों, लोकवाद्यों के माध्यम से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण कर बाबा के दरबार में आए हजारों श्रृद्धालुओं का भरपूर मनोरंजन किया एवं उन्हें स्वच्छता का सन्देष दिया गया। इस अवसर पर मेलाधिकारी रणसिंह , अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामेष्वरलाल मीणा , विकास अधिकारी नारायण सुथार ,सरपंच रामदेवरा श्रीमती भूरीदेवी मीना तथा ग्रामसेवक ईच्छालाल के साथ ही मेला प्रषासन/ग्रामपंचायत रामदेवरा के कई पदाधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

घूमर लोककला नाटक दल नागौर के दल प्रभारी सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मेले में आए मेलार्थियों को राज्य एवं केन्द्र सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं जैसे बेटी बचाओ बेटी पढाओ, स्वच्छ भारत मिषन इत्यादि विषयों पर आधारित कार्यक्रमों का नुक्कड़ नाटक के द्वारा अधिकाधिक प्रचार-प्रसार किया जाएगा।

---000---



बाबा के मेले के दौरान भादवासुदी पंचमी को श्रृद्धालुओं के छोटे -छोटे

पदैल यात्रियों के संघ पहुंचने लगे , पैदलयात्री संघों ही रही चहल पहल

रामदेवरा , 26 अगस्त। जगविख्यात बाबा अंतर प्रांतीय बाबा रामदेव जी के 633 वें भादवा मेले के अवसर पर भादवासुदी पंचमी को भी छोटे-छोट पैदलयात्री संघों के रुप में अनवरत रुप से श्रृद्धालूगण बाबा की समाधी के दर्षन करने के लिए रामदेवरा पहुंच रहे है। शनिवार को उज्जैन मध्यप्रदेष ,सिरसा ,पंजाब , हरियाणा एवं इत्यादि अन्य प्रांतों से भी आए जातरुओं की चहल -पहल रही। जिला कलक्टर महोदय कैलाष चन्द मीना के दिषा-निर्देषों की अनुपालना में संपूर्ण मेले में इस बार मेला प्रषासन/ग्रामपंचायत की ओर से सफाई व्यवस्था के प्रति विषेष ध्यान दिया जा रहा है। मेले में मेलार्थियों की सुविधा के लिए सूचना केन्द्रों की स्थापना की गई है। पैदल आए मेलार्थियों को मेला मजिस्टेªेट कार्यालय के माध्यम से उनकी सुविधा के लिए अलग से प्रवेष पास जारी कर प्रदान किया जा रहा है। मेलेे के सफल आयोजन में नियुक्त सभी सहायक मेलाधिकारी/पुलिस विभाग के अधिकारीगण तथा ग्रामपंचायत के सरपंच/उपसरपंच तथा ग्रामसेवक आदि अपनी-अपनी सेवाएॅं प्रदान कर रहे है।

मेलाधिकारी रणसिंह ने बताया कि अब तक लाखों की संख्या में श्रृद्धालूगण बाबा रामसापीर की समाधी के सुविधापूर्वक एवं शांतिपूर्ण ढंग से दर्षन कर चुके है। उन्होंने बताया कि मेले में देष के कौने-कौने से आए मेलार्थियों को मेला प्रषासन द्वारा पुलिस जाब्ता के माध्यम से सुव्यवस्थित ढंग से लाईनों में खड़ा कर उनकी बारीनुसार सुगमता से दर्षन व्यवस्था सुलभ कराई गई है। बाबा के दर्षनार्थियों की सुविधा हेतु निज मंदिर से नौखा धर्मषाला चैराहा तक बेहतरीन ढंग से घुमावदार बैरीकेटिंग की जाकर छाया व्यवस्था कर विभिन्न पंक्तियों में दर्षन कराने की व्यवस्था की गई है। बाबा की असीम अनुकम्पा से संपूर्ण मेला क्षेत्र में अब सुरक्षा के बेहतरीन कढ़े प्रबंधन के कारण कानून एवं शांति व्यवस्था सुव्यवस्थि होने से मेलां शांतिपूर्ण ढंग से संचालित हो रहा है।

उन्होंने सभी मेला प्रषासनिक एवं पुलिस प्रषासनिक अधिकारियों को गंभीरता से लेते हुए आगामी सप्तमी से दषमी तक की अवधि में दूर-दराज से रामदेवरा पहुंचने वाले विषाल पैदल जातरु संघों के शीघ्र आगमन को दृष्टिगत रखते हुए को सुव्यवस्थित ढंग से कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखते हुए उन्हें सुगमतापूर्वक दर्षन कराए जाने के निर्देष प्रदान किए। उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारीगण मेला व्यवस्थाओं को सुचारु रुप से बनाए रखने को लेकर उन्हें सौंपे गए दायित्वों का वे पूर्ण जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करना सुनिष्चत करें।

मेलाधिकारी ने बताया कि मुख्य मंदिर में मैटल डिटेक्टर से यात्रियेंा की जांच की जा रही है। मेले की सामाजिक सुरक्षा औ अवांछनीय गतिविधियों पर पैनी नजर रखने के लिए संपूर्ण मेला क्षेत्र में आवष्यकतानुसार कैमरे/सी.सी.टी.वी.कैमरे स्थापित किए गए है जिसमें एक टी.वी. मेलामजिस्टेªट के कक्ष में तथा दूसरा टी.वी. पुलिस नियंत्रण कक्ष में लगाए गए है। जिसके माध्यम से मेले में हो रही हर गतिविधियों पर पूर्ण सतर्कता के साथ विषेष ध्यान रखा जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि सभी धर्मषाला ,होटलों में मेटल डिटेक्टर सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था महैया कराई गई है। बाबा के मेले में उचित कानून व्यवस्था के तहत मेला क्षेत्र में धारा 144 लागू की जा चुकी है तथा रामसरोवर तालाप पर भौजन बनाने , दुकान स्थापित करने तथा मेले में गंदगी फैलाने आदि पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है।

--000---

मेले के दौरान 4102 रोगियों को प्रदान की गई निःषुल्क आयुर्वेद चिकित्सा
रामदेवरा , 26 अगस्त। अंतर प्रातीय बाबा रामसापीर के मेले में आयुर्वेद विभाग जैसलमेर के द्वारा दो आयुूर्वेदिक चिकित्सा षिविर संचालित किए जा रहे है जो मेले में आए श्रृद्धालुओं का आवष्यकतानुसार आयुर्वेदिक पद्धति से उपचार कर रहे है।

षिविर प्रभारी डाॅ.ताम्बलराम ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मेले में आयुर्वेदिक सेवाएॅं सुचारु ढंग से सुसम्पादि की जा रही है। उन्होनंे बताया कि औषधालय परिसर पीएचसी व एक मेला चैक तथा दूसरा षिविर रेल्वे स्टेषन पर चल रहा है। मेले में अब तक कुल 4102 रोगियों को निःषुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा प्रदान की जा चुकी है जिसमें 3080 पुरुष ओर 1022 महिला रोगी सम्मिलित है।

----000---

मेले मेे अनेको स्वयंसेवी संस्थाएॅं बढचढ कर दे रही सराहनीय सेवाए
रामदेवरा , 26 अगस्त। बाबा के मेले में देष के कौने-कौने से रामदेवरा आने वाले कई श्रृद्धालुओं के लिए स्वयंसेवी संस्थाएॅं बढचढ कर अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। रामदेवरा मेले में जातरुओं की तनमन से सेवाएॅं कार्य करने में महन्त प्रेमनाथ जी , ओमप्रकाष गुंसाई ओर बीकानेर के सामाजिक कार्यकर्ता एवं एडवोकेट हीरालाल हर्ष की अहम् भूमिकाएॅं है।

जिसमें रामदेव अन्नक्षेत्र ,बाबा भली करे संस्था रामदेवरा तथा भल्ला फाउण्डेषन बीकानेर , सूरत -गुजरात से आए चैपड़ा परिवार ,इत्यादि कई स्वयंसेवी संस्थाएॅं जैसे जोधपुर सेवा समिति ,जैसलमेर माहेष्वरी समाज ,घांची समाज जोधपुर ,श्रीगंगानगर रामदेव समिति के अलावा अन्य अनेकों सामाजिक संस्थाएॅं आगे आकर निःस्वार्थ भावना से बाबा के दराबार में आए श्रृद्वालुओं के लिए को स्वच्छ भौजन , मीठे पानी के साथ ही उनके नाष्ते तथा उपचार की निःषुल्क व्यवस्थाएॅं प्रदान कर पुण्यलाभ अर्जित कर रही है। उल्लेखनीय है कि मेले में जन जागृति सेवा संस्थान सिरसा की ओर से संपूर्ण मेलो क्षेत्र में सेवादार जगह-जगह घूम फिर कर बड़े मनोयोग एवं सेवाभाव से सफाई व्यवस्था में जुटे हुए है। ---000---



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें