शुक्रवार, 25 अगस्त 2017

बाड़मेर क्रूड ऑयल प्रकरण।।केयर्न इंडिया * *2014 में जिस कम्पनी के टैंकर चोरी करते थे ठेका फिर उसी को।इस बार बाड़मेर के बड़े नेता की भागीदारी।*

बाड़मेर  क्रूड ऑयल प्रकरण।।केयर्न इंडिया *

*2014 में जिस कम्पनी के टैंकर चोरी करते थे ठेका फिर उसी को।इस बार बाड़मेर के बड़े नेता की भागीदारी।*

*बाड़मेर केयर्न के मातहतों की मिलीभगत के करोड़ो के क्रूड ऑयल घोटाले से सबक लेने की बजाय कंपनी ने एक बार फिर तेल परिवहन का ठेका 2014 की चोरी में जिस कम्पनी के 4 टैंकर नागाणा में पकड़े गए थे उसी को दे दिया।मजे की बात इस बार इस कम्पनी में बाड़मेर के बड़े राजनेता के बेटे की भागीदारी इस शर्त पे रखी है कि कोई लफड़ा पुलिस या अन्य होता है तो वो ही संभालेंगे।यह सनसनी खेज खुलासा अग्रवाम एस ट्रांसपोर्ट कम्पनी के मैनेजर सोनू भाई से हमारे खास व्यक्ति की हुई बातचीत में हुआ।ये सोनू भाई वही है जिन्होंने 2014 में नागाणा पुलिस द्वारा पकड़े गए चार टेंकरो की सेटिंग ग्रामीण थानाधिकारी की उपस्थित में करीब एक लाख अस्सी हजार रुपये सुविधा षुल्क देकर किया तथा करीब 27 लाख की पेनल्टी भरी थी।उस वक़्त टेंडर किसी और के नाम था मगर टैंकर इसी कंपनी के चलते थे।।इस बार भी जो टेंडर दिया वो अग्रवल कम्पनी को दिया जिसके लिए बाड़मेर के रिकको में टेंकर बॉडी तैयार हो रही ।कंपनी ने माहौल खराब देखते हुए सुरक्षित कदम उठाया।बाड़मेर के एक राजनेता को पार्टनर बना उनके पुत्र को भागीदार बना लीज डीड बना ली।केयर्न के अधिकारी इस संदर्भ में बात करने से कतरा रहे हैं हमारे पास जो ऑडियो है उससे स्पष्ट है कि केयर्न ने फिर ठेका दागी फर्म को दिया।*

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें