शनिवार, 26 अगस्त 2017

जैसलमेर,जिला कलक्टर ने तेजपाला रात्रि चैपाल में सुनी ग्रामीणांे की परिवेदनाएं दस बेरिसांे के जीर्णोद्वार की दी सौगात



जैसलमेर,जिला कलक्टर ने तेजपाला रात्रि चैपाल में सुनी ग्रामीणांे की परिवेदनाएं

दस बेरिसांे के जीर्णोद्वार की दी सौगात
नहरी क्षेत्र में बसे लोगों को मिलगी सोलर प्लेट बिजली सुविधा

जैसलमेर, 26 अगस्त। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने शुक्रवार को नहरी क्षेत्र की ग्राम पंचायत तेजपाला में अटल सेवा केन्द्र प्रांगण में आयोजित रात्रि चैपाल में ग्रामीणों की परिवेदनाएं सुनी एवं उनका समाधान का विष्वास दिलाया। ग्रामीणांे ने तेजपाला में मीठे पानी की बेरियों के मरम्मत की मांग की तो जिला कलक्टर ने वर्ष में 10 बेरियों के जीर्णोद्वार के प्रस्ताव लेकर इस कार्य को प्राथमिकता से करा दंे ताकि लोगों को मीठा पानी मिलें। इस प्रकार यह चैपाल तेजपाला वासिंदांे के लिए लाभदायी रही।

सोलर प्लेट विद्युत सुविधा का दें लाभ

चैपाल के दौरान तेजपाला, नगा, बरडा के ग्रामीणों ने कहा कि यहां के अधिकांष लोग मुरब्बों में रहते है इसलिए उन्हें विद्युत सुविधा मुहैया कराई जावें। जिला कलक्टर ने मौके पर ही इस क्षेत्र का सर्वे कर मुरब्बों पर बैठे लोगों से सहमति पत्र प्राप्त कर उन्हें सोलर आधारित विद्युत की सुविधा का लाभ प्रदान करावें वहीं वंचित रही ढाणियों का पण्डित दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना के द्वितीय चरण में लेकर उन्हें भी विद्युतीकृत करावें। रात्रि चैपाल में जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, उपखण्ड अधिकारी हंसमुख कुमार, उपायुक्त उप निवेषन जैसलमेर मोहनदान रतनू, विकास अधिकारी सुखराम विष्नोई, सहायक निदेषक सांख्यिकी डाॅ.बी.एल.रमण, सरपंच श्रीमती जमना कंवर के साथ ही विभागीय अधिकारी एवं अच्छी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थें।

पषुओं का कराएं स्वास्थ्य बीमा

चैपाल के दौरान ग्रामीणों को जिला कलक्टर मीना ने कहा कि पषु स्वास्थ्य बीमा योजना में उनके पषुओं का बीमा करावंे। साथ ही सहायक निदेषक पषुपालन को निर्देष दिये कि वे कल ही बीमा एजेण्ट को तेजपाला लाकर पषुपालको के पषुओं का बीमा करावें एवं सांय तक कितने पषुओं का बीमा किया उसकी रिपोर्ट पेष करें।

कार्यो का करवाया पठन, ग्रामसेवक को दी सख्त हिदायत

जिला कलक्टर ने चैपाल के मौके पर महानरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, अपना खेत-अपना काम योजना में स्वीकृत कार्यो एवं उन पर कार्य रत श्रमिकांे का पठन ग्राम सेवक से करवाया एवं उनका सत्यापन ग्रामीणों से किया। ग्रामीणों ने ग्रामसेवक के मुख्यालय पर नहीं रहने की षिकायत की तो जिला कलक्टर ने इस गंभीरता से लिया एवं सख्त हिदायत दी कि वे मुख्यालय पर रहकर लोगों को योजना का लाभ पहंुचावें। उन्होंने ग्रामीणांे को प्रधानमंत्री आवास का निर्माण शीघ्र पूरा कराने की बात कही।

शत प्रतिषत हो दिव्यांगों का पंजीयन

जिला कलक्टश्र ने मौके पर दिव्यांग पंजीयन की जानकारी ली तो पाया कि अभी तक 19 दिव्यांगों का ही पंजीयन हुआ है। उन्हांेने इस पर नाराजगी जताई एवं प्रधानाध्यापक, ग्रामसेवक, आंगनवाडी कार्यकर्ता को सख्त निर्देष दिये कि वे 21 प्रकार की जो दिव्यांगता निर्धारित की है उसमें पात्र दिव्यांगों का कल ही अटल सेवा केन्द्र ईमित्र पर शत प्रतिषत पंजीयन करवाना सुनिष्चित करावें।

चारागाह भूमि की स्वीकृति करावें

चैपाल के दौरान ग्रामीणों ने बेरियों के पास चारागाह भूमि आंवटन की मांग की तो इस संबंध मंे जिला कलक्टर ने उपायुक्त उपनिवेषन को इसकी जांच कर चारागाह भूमि के प्रस्ताव लेकर स्वीकृति कराने के निर्देष दिये।

बडडा के पेयजल आपूर्ति हो सुचारू

चैपाल के दौरान बडडा के ग्रामीणांे ने पानी की समस्या से अवगत कराया तो जिला कलक्टर ने सहायक अभियंता जलदाय को निर्देष दिये कि वे कल ही पाईपलाइन से पेयजल आपूर्ति कर लोगों को पीने का मीठा पानी समय पर उपलब्ध करावें।

विद्यालय भवन की होगी मरम्मत

जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने लक्ष्मणसिंह की ढाणी में राजकीय प्राथमिक विद्यालय के भवन की मरम्मत करानंे का विष्वास दिलाया वहीं बेरियों का जीर्णोद्वार हो इसके लिए भी पूरा सहयोग करने की बात कही।

फोगिंग स्प्रे व डीडीटी का होगा छिडकाव

चैपाल मंे ग्रामीणों ने इस क्षेत्र में बबूल की झाडिया अधिक होने से मच्छरों का प्रकोप अधिक है इसलिए डीडीटी स्प्रे कराने की मांग की। जिला कलक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को इस क्षेत्र में शीघ्र ही फोगिंग स्प्रे व डीडीपी का छिडकाव कराने के निर्देष दिये।

योजनाआंे की दी जानकारी

चैपाल के दौरान विभागीय अधिकारियों ने राज्य सरकार की फ्लेगषिप योजनाओं के साथ ही कल्याणकारी एवं अनुदानित योजनाआंे की विस्तार से जानकारी दी तथा उसका पूरा लाभ उठानें का आग्रह किया।

चैपाल रही सुकुनदायी

इस प्रकार तेजपाला वासिंदों के लिए जिला कलक्टर की चैपाल राहतदायी रही एवं उनकी समस्याआंे का निस्तारण भी हुआ। ग्रामीणों ने नहर पर तेजपाला के पास बना पुलिया की मरम्मत कराने एवं सडक का पेचवर्क कराने की बात कही। इस संबंध में विष्वास दिलाया कि नहर परियोजना के अधिकारियों से वार्ता कर पुलिया मरम्मत की कार्यवाही कराई जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें