शुक्रवार, 18 अगस्त 2017

ये खूबसूरत महिला करेगी ऐसा काम, एक बार तो पुलिस को भी न हुआ यकीन

ये खूबसूरत महिला करेगी ऐसा काम, एक बार तो पुलिस को भी न हुआ यकीन


मेरठ.नौचंदी थाना क्षेत्र में एक रेडीमेड गारमेंट्स के शोरूम में चोरी करती युवती को दुकानदारों ने रंगे हाथ पकड़ लिया। पकड़े जाने पर पहले तो युवती ने खुद को बेकसूर बताते हुए हंगामा किया। पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद उसके तेवर ढीले हो गए। शर्ट चुराते हुए ऐसे हुई कैप्चर...

ये खूबसूरत महिला करेगी ऐसा काम, एक बार तो पुलिस को भी न हुआ यकीन


- मेरठ के जागृति विहार निवासी विशाल का रेडीमेड गारमेंट्स का शोरूम है। विशाल ने बताया, "बीते 27 जुलाई को एक युवती हमारी शॉप पर कपड़े खरीदने आई थी। हम उसे कपड़े दिखाते रहे और वो नजर चुराकर महंगे कपड़े पार करती रही। बाद में बोली- मुझे कुछ पसंद नहीं आ रहा और शॉप से चली गई। उसके जाने के बाद जब कपड़े समेटे तो पता चला कि वो कपड़े चुरा ले गई है। शॉप में लगे सीसीटीवी कैमरा में उसकी फुटेज पुलिस को दी थी, ताकि उसे पकड़ा जा सके।"

- "बुधवार शाम गढ़ रोड पर मेरे परिचित की गारमेंट शॉप है। उन्होंने मुझे उसी युवती के वहां होने की बात कही। मैं तुरंत वहां पहुंचा। उन्होंने बताया कि वो पड़ोस की दुकान में गई है। मैंने अन्य व्यापारियों के साथ मिलकर उसे शॉप से दो ब्रांडेड शर्ट चुराते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।"

- "पकड़े जाने पर वो कहने लगी कि मैंने कुछ नहीं किया। मुझे क्यों परेशान कर रहे हो। जब हमने पुलिस को बुलाया तो उनके सामने वो ढीली पड़ गई।"

रुड़की की रहनेवाली है चोरनी

- थाना नौचंदी प्रभारी अर्जुन सिंह ने बताया, "युवती ने अपना नाम नेहा निवासी रुड़की बताया है। उसके बताए नाम और एड्रेस की जांच की जा रही है। युवती द्वारा एक दो अन्य कपड़ों के शोरूम में भी कपड़े चुराने की शिकायत सामने आई है। इस संबंध में ड्यूक शोरूम के मालिक जरीन अख्तर और संदीप कुमार की ओर से तहरीर दी गई है। तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर युवती के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।"

पत्नी के थे भाई से रिलेशन, पति ने फंसाने के लिए रची ऐसी साजिश

पत्नी के थे भाई से रिलेशन, पति ने फंसाने के लिए रची ऐसी साजिश


मऊ.यहां यूपी एटीएस और जीआरपी ने 15 अगस्त से दो द‍िन पहले मऊ रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले शख्स को अरेस्ट किया। आरोपी ने अपने चचेरे भाई को फंसाने के लिए उसकी आईडी से एक सि‍म खरदी और लखनऊ जीआरपी के एडि‍शनल डीजीपी को कॉल कर धमकी दी।


पत्नी के थे भाई से रिलेशन, पति ने फंसाने के लिए रची ऐसी साजिश

'मेरी पत्नी मजबूर होकर उससे बनाती थी र‍िलेशन', एक साल पहले रची साजिश

- अरेस्ट हुए राजेश पटेल और अरविंद चचेरे भाई हैं।

- धमकी देने वाले राजेश ने बताया, पि‍छले दो साल से अरविंद ने मेरी फैमिली लाइफ खराब कर रखी थी। शुरू में वह मेरे सामने ही मेरी पत्नी को अंडरगार्मेंट्स गिफ्ट देता था। धीरे-धीरे अफेयर शुरू हो गया और दोनों के बीच अवैध संबध बन गए। मैंने इसका व‍िरोध किया तो पत्नी मान गई और दोबार ऐसा न करने की बात कही, लेकिन अरविंद उसे ब्लैकमेल करने लगा। इसके बाद मेरी पत्नी मजबूर होकर उससे र‍िलेशन बनाती रही।

- पत्नी को इस नर्क से न‍िकालने के लिए एक साल पहले मैंने अरविंद को सबक सिखाने का प्लान बनाया। वह फर्जी सिम बेचता था, इसकी वजह से वह एक बार जेल भी जा चुका है।

- मैंने उसकी आईडी पर ही एक सिम उसी से खरीदा। मैंने सोचा था- अगर उसकी आईडी के सिम से कुछ गलत काम करता हूं तो वही पकड़ा जाएगा।

- मैंने इंटरनेट से लखननऊ जीआरपी के एडि‍शनल डीजीपी का नंबर निकाला और उर्दू के शब्दों को इस्तेमाल करते हुए मऊ रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी।

- फोन पर मैंने कहा, ''हैलो, सलाम वालेकुम... दो दिन बाद मऊ स्टेशन को उड़ा दूंगा... रोक सको तो रोक लो।''

दोनों को भेजा गया जेल

- जीआरपी एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया, ''धमकी देने वाला अरविंद कुमार और राजेश पटेल चचेरे भाई हैं।

- दोनों के बीच पुरानी रंजिश पिछले दो साल से चल रही है। अरविंद को फंसाने के लिए ही एडि‍शनल डीजीपी जीआरपी लखनऊ के नंबर पर फोने करके धमकी दी थी। राजेश फर्जी सि‍म भी बेचने का काम करता है। दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

रोज 30 लोगों को मेरे पास भेजा जाता था: जीबी रोड से भागी लड़की की आपबीती

रोज 30 लोगों को मेरे पास भेजा जाता था: जीबी रोड से भागी लड़की की आपबीती

नई दिल्ली.जीबी रोड के कोठे से भागकर एक नेपाली लड़की दिल्ली महिला आयोग (DCW) के पास पहुंची। इसके बाद पुलिस ने उसकी मदद से जिस्मफरोशी के धंधे में शामिल आरोपियों को पकड़ लिया। 22 साल की पिंकी (बदला हुआ नाम) ने पुलिस को बताया कि उसके पास एक दिन में 30-30 लोगों को भेजा जाता था। लड़की नौकरी के झांसे में भारत आई...


रोज 30 लोगों को मेरे पास भेजा जाता था: जीबी रोड से भागी लड़की की आपबीती

- डीसीडब्ल्यू चीफ स्वाति जयहिंद ने बताया कि एनजीओ रेस्क्यू फाउंडेशन ने कमीशन से कॉन्टैक्ट किया। लड़की ने हमें पूरी आप बीती बताई, जिसके बाद पुलिस की मदद से कोठे पर रेड की गई। वहां से लड़कियों से देह व्यापार कराने वाली महिला को भी गिरफ्तार किया।

- पिंकी ने बताया कि 5 महीने पहले एक महिला उसे दुबई में काम दिलवाने के बहाने नेपाल से भारत लाई और फिर जीबी रोड पर बेच दिया। तब से 64 नंबर कोठे पर उससे देह व्यापार करवाया जा रहा था। मना करने पर एक महिला उससे मारपीट करती थी। कई दिन तक भूखा भी रखा गया।

10 साल की रेप विक्टिम ने दिया बेटी को जन्म, पथरी का बहाना बनाकर एडमिट किया गया था

10 साल की रेप विक्टिम ने दिया बेटी को जन्म, पथरी का बहाना बनाकर एडमिट किया गया था

10 साल की रेप विक्टिम ने दिया बेटी को जन्म, पथरी का बहाना बनाकर एडमिट किया गया था
चंडीगढ़.यहां के एक हॉस्पिटल में 10 साल की रेप विक्टिम ने बेटी को जन्म दिया। गुरुवार को सर्जरी से डिलिवरी कराई गई। उसे साइकोलॉजिकल ट्रॉमा से बचाने के लिए पथरी का बहाना बताकर डिलिवरी के लिए एडमिट किया गया था। अब लड़की और नवजात की हालत खतरे से बाहर है, उन्हें स्पेशल केयर में रखा गया है। लड़की के मामा ने उसका सेक्शुअल हैरेसमेंट किया था, जिससे वो प्रेग्नेंट हो गई। 32वें हफ्ते में सुप्रीम कोर्ट ने लड़की को अबॉर्शन की इजाजत देने से इनकार कर दिया था। लड़की को डिलिवरी का पता नहीं...

- जानकारी के मुताबिक, लड़की को पता नहीं है कि उसने बेटी को जन्म दिया, नवजात को उससे अलग रखा है। डिलिवरी से पहले विक्टिम से कहा गया कि उसके पेट में पथरी है, जिसे निकालने के लिए ऑपरेशन करना पड़ेगा।
- लड़की की डिलिवरी 35वें हफ्ते में कराई गई है, क्योंकि उसके पेट में पल रहे बच्चे का वजन 2.1 किलो से भी कम था। ऐसे में फुल टाइम नॉर्मल डिलिवरी के वक्त जान का खतरा रहता है।

अब आगे क्या होगा?

- नवजात को कुछ दिन तक डॉक्टरों की निगरानी में रखा जाएगा। इसके बाद चाइल्ड वेलफेयर कमेटी उसकी देखरेख करेगी, क्योंकि विक्टिम की फैमिली उसे चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के सुपुर्द कर चुकी है। इसलिए नवजात 2 महीने तक कमेटी के पास रहेगी।

- कमेटी के चेयरपर्सन रॉबर्ट नील ने बताया कि हम नवजात को गोद दिए जाने की पूरी जानकारी विक्टिम की फैमिली को देंगे। इसके लिए उनकी सहमति जरूरी है। बाद में इसके लिए वेबसाइट पर डिलेट डाली जाएगी।

क्या है मामला?

- चंडीगढ़ में 10 साल की लड़की से मामा ने रेप किया था। लड़की के पेट में दर्द हुआ और उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया। पता चला कि वो 3 महीने की प्रेग्नेंट थी।

- हॉस्पिटल में उसकी काउंसलिंग हुई तो पता चला कि उसके साथ मामा ने 6 से 7 बार रेप किया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि लड़की को देखरेख के लिए हॉस्पिटल में ही रखा गया।

SC ने अबॉर्शन की इजाजत नहीं दी

- लड़की की फैमिली ने जुलाई महीने में अबॉर्शन के लिए चंडीगढ़ कोर्ट में अर्जी लगाई थी, लेकिन इसकी इजाजत नहीं मिली। बाद में फैमिली सुप्रीम कोर्ट गई, लेकिन 32 हफ्ते की प्रेग्नेंसी होने के चलते यहां भी निराशा ही हाथ लगी। बता दें कि 26 हफ्ते के बाद कोर्ट की इजाजत के बगैर अबॉर्शन गैरकानूनी है।

- पीजीआई के मेडिकल बोर्ड ने कोर्ट को सौंपी रिपोर्ट में कहा था कि अबॉर्शन से लड़की और उससे पेट में पल रहे बच्चे को खतरा हो सकता है। डॉक्टरों की देखरेख पर संतोष जाहिर करते हुए सीजेआई जस्टिस खेहर और जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की बेंच ने पिटीशन खारिज कर दी।

बाड़मेर क्रूड तेल चोरी प्रकरण में गिरफ्तार 26 आरोपियों की जमानत याचिका खारिज



बाड़मेर क्रूड तेल चोरी प्रकरण में गिरफ्तार 26 आरोपियों की जमानत याचिका खारिज

गिरफ्तार 7 आरोपियों को 21 तक रिमांड पर लिया

बाड़मेर क्रूडतेल चोरी प्रकरण में बुधवार को 26 आरोपियों की अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या 1 बाड़मेर एच एन सारस्वत ने गुरुवार को जमानत अर्जी खारिज कर दी। इधर, एसओजी पुलिस ने गिरफ्तार सातों आरोपियों को 21 अगस्त तक पुलिस रिमांड पर लिया है। इनसे पुलिस गहन पूछताछ कर रही है। सरकार की ओर से अपर लोक अभियोजक गणपत गुप्ता प्रार्थी पक्ष से करनाराम चौधरी, विष्णु चौधरी, राजेश विश्नोई ने पैरवी की। अपर जिला एवं सेशन संख्या 1 के न्यायाधीश एच एन सारस्वत ने दोनों पक्षों की बहस के बाद निर्णय सुनाते हुए आदेश में कहा कि सभी आरोपियों ने मिलकर षड़यंत्र रचकर केयर्न कंपनी के साथ धोखाधड़ी कर टैंकर में प्रोड्यूस वाटर की जगह क्रूड ऑयल भरकर बीच रास्ते में बेचान किया। केंद्र राज्य सरकार को भी हानि पहुंचाई है। आरोपियों के जमानत आवेदन स्वीकार करने योग्य नहीं है।

इन 7 को 21 तक रिमांड पर लिया: एसओजीएएसपी रामदेव जलवानिया ने बताया कि पूछताछ के लिए गिरफ्तार किए गए 7 आरोपियों को 21 अगस्त तक रिमांड पर लिया है। इनमें गौतम राजपुरोहित, सर्वेयर ओमप्रकाश, अनलोडिंग पॉइंट के प्रमोद, जीपीएस मॉनिटरिंग के परबतसिंह, आदूराम, हुकमाराम, टैंकर के मालिक रावताराम जाट को गुरुवार कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है।

इन 26 आरोपियों की जमानत खारिज: नरपतसिंहपुत्र दौलतसिंह राजपूत बूठ जेतमाल, जोगाराम पुत्र जुगताराम जाट मंडावला, प्रहलादराम पुत्र अचला राम जाट सांवलोर, जगदीश पुत्र वरिंगाराम विश्नोई चाडी, ओमप्रकाश पुत्र धीराराम नगर, खेताराम पुत्र मोहनलाल मेघवाल, सुरेश पुत्र बाबूलाल मेघवाल घांधलावास, रुखमणाराम पुत्र नानगाराम जाट धोलानाडा, मोहनराम पुत्र मोटाराम जाट हाथीतला, खेमाराम पुत्र भाणाराम जाट निवासी ढूंढा, प्रमोद महला पुत्र बनवारीलाल, शेखपुरा झुंझनु, प्रहलादपुरी पुत्र तेजपुरी गुड़ामालानी, भोडाराम पुत्र लाधूराम विश्नोई नगर, सुरेश कुमार पुत्र शंकराराम नाई गुड़ामालानी, पूनमाराम पुत्र नरसिंगाराम जाट माडपुरा बरवाला, बांकाराम पुत्र रामाराम जाट भुरटिया, मनोज पुत्र नगाराम कानासर, भंवराराम पुत्र तुलछाराम ईशरोल, खानूराम पुत्र आदूराम भील उड़ासर, जयप्रकाश पुत्र तोलाराम भूरटिया, श्रीजीत पुत्र रामदास पुडुसेरी, पप्पूराम पुत्र हनुमानराम घोनरी नाडी, सताराम पुत्र रुपाराम जाट रतासर, धर्माराम पुत्र प्रहलादराम जाट कोसरिया, हुकमाराम पुत्र पूनमाराम जाट, पर्वतसिंह पुत्र फतेहसिंह राजपूत कोशलू, उकाराम पुत्र मावाराम देवासी निवासी सड़ा की जमानत खारिज की गई।

| बाड़मेर40 दिन पहले पति की मौत, पत्नी ने सदमे में फांसी लगाई


 | बाड़मेर40 दिन पहले पति की मौत, पत्नी ने सदमे में फांसी लगाई 

शहरकोतवाली थाना क्षेत्र के नेहरू नगर इलाके में एक विवाहिता ने पति की मौत के सदमे से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को मौके पर बुलाकर पोस्टमार्टम के बाद शव विवाहिता के पिता को सुपुर्द किया। थानाधिकारी सुराराम ने बताया कि सुनीता (24) पत्नी सुरेंद्र कुमार नायक नेहरू नगर ने गुरुवार सुबह 8.30 बजे घर के कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। दरअसल विवाहिता के पति सुरेंद्र कुमार की करीब 40 दिन पहले ब्रेन हेमरेज से मौत हो गई थी। इसके बाद से वह सदमे में थी। गुरुवार सुबह विवाहिता ने पहले चाय बनाई। इसके बाद एक कमरे में जाकर फांसी लगाकर मौत को गले लगा दिया। इस दौरान घर पर एक-दो लोग ही थे, सास-ससुर इलाज के लिए गुजरात गए हुए थे। विवाहिता को लटकते हुए देख तुरंत फंदे से नीचे उतारा और जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों पक्षों को मौके पर बुलाया और दोनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाया। विवाहिता की शादी हुए 2 साल हुए थे, कोई संतान नहीं थी। दोनों पक्षों की सहमति पर शव विवाहिता के पिता को सुपुर्द किया किया। 

बुधवार, 16 अगस्त 2017

बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपल सीमा सुरक्षा बल के साथ नीम महोत्सव आज केलनोर में आयोजित करेगा

बाड़मेर  ग्रुप फॉर पीपल सीमा सुरक्षा बल के साथ नीम महोत्सव आज केलनोर में आयोजित करेगा

बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपल गुरुवार को सीमा सुरक्षा बल के  कैमल सफारी दल के साथ केलनोर में नीम महोत्सव आयोजित कर सरहद पर पर्यावरण सरंक्षण का सन्देश देंगे , ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठोड  ने बताया की ग्रुप द्वारा सरहद पर सीमा सुरक्षा बल के साथ पर्यावरण सरंक्षण की अलख जगाने के उद्देश्य से सीमा चौकियों पर पौधे लगाने का निर्णय लिया गया था ,जिसकी शुरुआत गुरुवार को सीमा क्षेत्र के केलनोर से गुरुवार को शुरुआत की जाएगी ,उन्होंने बताया की सीमा सुरक्षा बल की महिला सशक्तिकरण को लेकर बाघा बॉर्डर तक कैमल सफारी आयोजित की जा रही हैं ,कैमल सफारी  में  शामिल महिला सदस्य नीम  महोत्सव के तहत  सरहद पर  पौधे लगाकर अभियान की शुरुआत करेंगे ,ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी के नेतृत्व में ग्रुप सदस्य नरेंद्र खत्री ,जय परमार ,मनीष जैन ,राजेंद्र लहुआ ,अशोक  मंगस केलनोर जायेंगे ,



देर रात तक चली पार्टी, सुबह मिली एयर होस्टेस की लाश

देर रात तक चली पार्टी, सुबह मिली एयर होस्टेस की लाश


कोलकाता: एक एयर होस्टेस का शव आज यहां के केश्तोपुर में स्थित उसके फ्लैट के सामने एक सड़क पर खून से लथपथ मिला। पुलिस को एक निजी एयरलाइन्स की कर्मचारी शिलांग निवासी खोंगसित कलारा बांशा राय का शव तड़के उसके फ्लैट के सामने पड़ा मिला। ऐसी आशंका है कि लगभग 20 वर्षीय यह महिला इमारत की चौथी मंजिल पर स्थित अपने फ्लैट की खिड़की से गिर गई। पुलिस ने उसकी दो महिला मित्रों को हिरासत में लिया है।

देर रात तक चली पार्टी, सुबह मिली एयर होस्टेस की लाश


तड़के चार बजे शव को देखने के बाद स्थानीय लोगों ने बेगुइहती पुलिस थाने को इस संबंध में सूचित किया। बिधनानगर पुलिस आयुक्त कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह पता चला है कि कलारा ने कल रात अपने फ्लैट पर एक पार्टी रखी थी जो देर रात तक चली। दो महिलाएं और एक पुरुष उसके फ्लैट पर गए थे। हमने 2 महिलाओं को हिरासत में लिया है। हम उनसे बात करके यह पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि वास्तव में हुआ क्या था।

अश्लील मैसेज भेजना युवक को पड़ा महंगा, घर बुलाकर युवती ने झाड़ू और चप्पल से पीटा

अश्लील मैसेज भेजना युवक को पड़ा महंगा, घर बुलाकर युवती ने झाड़ू और चप्पल से पीटा
अश्लील मैसेज भेजना युवक को पड़ा महंगा, घर बुलाकर युवती ने झाड़ू और चप्पल से पीटा
फिरोजाबाद युवती को फोन पर अश्लील मैसेज भेजना युवक को बहुत महंगा पड़ गया। युवती ने मिलने के लिए आरोपी को घर बुलाया। जैसे ही युवक पहुंचा युवती ने घर में बंद कर लिया और चप्पल, झाड़ू से जमकर पिटाई की। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।




मामला फिरोजाबाद जिले के थाना उत्तर के टापा पेठ का है। जहां युवती को आरोपी युवक द्वारा पिछले एक माह से अश्लील मैसेज और कॉल करके परेशान किया जा रहा था। परेशान होकर युवती ने युवक को घर मिलने बुलाया और मौका देखकर कमरे में बंद कर दिया। इस दौरान युवती ने पुलिस को मामले की सूचना दे दी। पुलिस के आने तक युवती ने आरोपी को झाड़ू, चप्पल और डंडों से जमकर पीटा। लगभग आधा घंटे तक आरोपी की पिटाई हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

बाड़मेर । गणेशोत्सव की तैयारी को लेकर सिद्धि विनायक ग्रुप के युवाओ में उत्साह

बाड़मेर । गणेशोत्सव की तैयारी को लेकर सिद्धि विनायक ग्रुप के युवाओ में उत्साह


रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर

बाड़मेर 16 अगस्त । स्थानीय हमीरपुरा चौक में सिद्धि विनायक युवा ग्रुप के तत्वधान में आयोजित होने वाले गणेशोत्सव की तैयारियां ग्रुप के युवाओ ने जोरो शोरो से शुरू कर दी है। खासतौर पर युवाओं ने गणेश प्रतिमा विराजमान करने की रूपरेखा बनाना शुरू कर दी है। पाण्डाल निर्माण, साज - सजावट आदि को लेकर युवाओ ने बैठकों का दौर शुरू कर दिया है। 25 अगस्त को श्रेष्ठ मुहूर्त में हमीपुरा चौक के पंडाल में सिद्धि विनायक की स्थापना होगी। शाम को आरती के बाद युवा डांडिया करते हुए भगवान गणेश की भक्ति आराधना करेंगे। गणेशोत्सव को लेकर सिद्धि विनायक ग्रुप के युवाओ में उत्साह नजर आ रहा है।

बाड़मेर। नन्द के आनन्द भयो, जय कन्हैया लाल की जयकारे से भक्ति मय हुई हमीरपुरा की धरा

बाड़मेर। नन्द के आनन्द भयो, जय कन्हैया लाल की जयकारे से भक्ति मय हुई हमीरपुरा की धरा



रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर 


बाड़मेर16 अगस्त । मंगलवार को हमीरपूरा मंठ में कृष्ण जन्माष्टमी बड़े ही हर्षो उल्लास के साथ मनाई गई। मंठ मे भक्ति संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया जो देर रात तक चला। भक्ति संगीत कार्यक्रम के अवसर पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। मंठ के महंत नारायणपूरी महाराज ने अपने सुरों की गंगा बहा पूरे मंठ प्रांगण को भक्ति मय कर दिया। निर्धारित समय पर शुरू हुई भक्ति संध्या में गणपति वंदना, श्री कृष्ण , माँ अम्बे के भजनों को सुना सबको भाव विभोर कर दिया।भक्ति में हिलोरे लेता मंठ प्रांगण में उत्साह जब आ गया जब संत नारायणपूरी ने नीत ऊठ देखू सपना थारा में कद दर्शण पाऊ म्हारी माँ,नन्द के आनन्द भयो, जय कन्हैया लाल की गाया तो वहां उपस्थित भक्तो ने श्री कृष्ण के जयकारो की गुंज से पूरे हमीरपुरा मठ को गुंजायमान कर दिया।





दही हांडी उत्सव हुआ आयोजित

जय माँ अम्बे युवा ग्रुप के तत्वधान मे स्थानीय हमीरपुरा मे दही हांडी उत्सव आयोजित किया गया । हमीरपुरा मंठ के महंत नारायणपूरी महाराज के द्वारा विधिवत भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुवात की।

जैसलमेर 14 अगस्त को सिन्ध स्मृति दिवस समारोह पूर्वक मनाया किया भारत माता का पूजन

जैसलमेर14 अगस्त को सिन्ध स्मृति दिवस समारोह पूर्वक मनाया किया भारत माता का पूजन


नवीन वाधवानी ।। मोबाइल नंबर = 9928202114

  



जैसलमेर 16 अगस्त 2017 भारतीय सिन्धु सभा तथा पूज्य झूलेलाल सिन्धी पंचायत जैसलमेर व सिन्धु युवा मण्डल द्वारा सोमवार सांय स्थानीय गांधी कॉलोनी स्थित पूज्य झूलेलाल मंदिर  मे सिंध स्मृति दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर भारत माता का पूजन कर सिंध प्रदेश के इतिहास, सभ्यता तथा सांस्कृतिक परम्पराओं की जानकारी दी गई। बच्चों ने सिंधी गीत व कविताएं प्रस्तुत की।
भारतीय सिन्धु सभा के अध्यक्ष आशाराम मूलचंदानी ने बताया कि 14 अगस्त 1947 को भारत का विभाजन कर सिन्ध प्रदेश पाकिस्तान को दे दिया गया। इसलिए विवश होकर सिन्ध छोडकर भारत मे आये हिन्दूओं द्वारा प्रतिवर्ष 14 अगस्त को सिन्ध स्मृति दिवस के रूप मे मनाया जाता है। उन्होने बताया कि सोमवार को सिन्ध स्मृति दिवस राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला संघ चालक त्रिलोक चन्द खत्री की अध्यक्षता में मनाया गया। मुख्यवक्ता विद्याभारती के जोधपुर प्रान्त के मंत्री अमृतलाल दैया थें। तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप में पूज्य झूलेलाल पंचायत के अध्यक्ष सांवलदास बृजाणी उपस्थित थें।
भारतीय सिन्धु सभा के जिला मंत्री किशोर तेजवानी ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां भारती के छायाचित्र के समक्ष दिप प्रज्जवलित कर तथा पुष्प अर्पित कर किया गया। भारतीय सिन्धु सभा के प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य हीरालाल साधवानी ने अतिथियों का परिचय प्रस्तुत किया। इस अवसर पर यशस्वी तेजवानी, क्रिस तेजवानी, लक्ष्य मूलचंदानी, मेहुल तथा प्रिंस तेजवानी तथा मीनाक्षी मूलचंदानी ने सिंधी गीत तथा कविताएं प्रस्तुत की। कार्यक्रम के आरंभ मे ़ऋषि तेजवानी तथा अशोक तेजवानी ने अतिथियों का स्वागत किया। समारोह के मुख्यवक्ता अमृतलाल दैया ने सिन्ध प्रदेश के इतिहास, भौगोलिक स्थिति, सिंधी सभ्यता तथा सांस्कृतिक परम्पराओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की। समारोह मे ऋषि तेजवानी, अशोक तेजवानी, नवीन वाधवानी, लोकेश साधवानी, कुन्दनलाल वाधवानी, सतुमल अठवानी, किशोर कुमार सिंधी, जय बृजाणी, केवल कुमार ठाकवानी तथा होतूमल सहित महिलाएं एवं बच्चे उपस्थित थें। हीरालाल साधवानी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

अजमेर,नवनियुक्त कनिष्ठ लेखाकारों का प्रशिक्षण आरम्भ



अजमेर,नवनियुक्त कनिष्ठ लेखाकारों का प्रशिक्षण आरम्भ

अजमेर, 16 अगस्त। नवनियुक्त कनिष्ठ लेखाकारों के प्रशिक्षण का द्वितीय चरण बुधवार को आरम्भ हुआ।

कोषाधिकारी एवं पाठ्यक्रम निदेशक श्री मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि कोष एवं लेखा विभाग, राजस्थान द्वारा नवनियुक्त 44 कनिष्ठ लेखाकारों के दस दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारम्भ बुधवार 16 अगस्त को राजस्व प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान, अजमेर में हुआ।

मुख्य अतिथि आयुर्वेद विभाग की निदेशक श्रीमती स्नेहलता पंवार ने प्रतिभागियों को प्रशिक्षण में ज्ञानार्जन के पश्चात् अपने कर्मक्षेत्रा में पूर्ण ईमानदारी, समर्पण एवं मनोयोग से कार्य करने का संदेश दिया। श्रीमती पंवार ने प्रशिक्षण एवं जीवन में ज्ञानार्जन, कौशल अर्जन एवं सकारात्मक एटीट्यूड की महत्ता को रोचक प्रसंगों के माध्यम से समझाया।

विशिष्ट अतिथि महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय के वित्त नियंत्राक श्री नरेन्द्र कुमार माथुर ने अपने प्रशिक्षण के संस्मरणों को साझा करते हुए प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया। श्री माथुर ने नियमों की पूर्ण जानकारी, उनकी समुचित व्याख्या एवं पारदर्शिता पर बल दिया। आयुर्वेद विभाग के वित्तीय सलाहकार श्री सूरज प्रकाश मोंगा ने प्रेरक प्रसंगों के माध्यम से कनिष्ठ लेखाकारों को एक अच्छा इंसान बनने की प्रेरणा प्रदान की।

कोषाधिकारी एवं पाठ्यक्रम निदेशक श्री मनोज कुमार शर्मा ने प्रशिक्षण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि कनिष्ठ लेखाकारों के न केवल व्यावहारिक प्रशिक्षण अपितु राजकोष से सम्बन्धित समस्त मोड्यूल्स के आॅनलाईन कम्प्यूटर पर प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है। प्रतिभागियों के मार्गदर्शन के लिए शंका समाधान सत्रा एवं वाट्स एप ग्रुप की भी सुविधा प्रदान की गयी है।

प्रशिक्षण के शुभारम्भ समारोह में अजमेर विकास प्राधिकरण की वित्त निदेशक श्रीमती रश्मि बिस्सा एवं राजस्व प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान की मुख्य लेखाधिकारी श्रीमती प्रतिभा चूण्डावत अन्त में अतिरिक्त कोषाधिकारी श्री हेमन्त कुमार गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम का संचालन पेंशनर समाज के अध्यक्ष श्री कश्मीर सिंह ने किया।




जन्माष्टमी पर्व आयोजित

अजमेर, 16 अगस्त। देवस्थान विभाग द्वारा गुसाई जी की घाटी स्थित किशनगढ़ मन्दिर में जन्माष्टमी पर्व का आयोजन किया गया।

देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त श्री गिरीश कुमार बचानी ने बताया कि विभाग द्वारा राजकीय आत्मनिर्भर मन्दिर श्री मदन गोपाल जी महाराज गुसाई जी की घाटी किशनगढ़ में जन्माष्टमी के अवसर पर भव्य रंगारंग भक्ति पर्व का आयोजन किया गया। इसके अन्तर्गत शाम को भजन संध्या का आयोजन किया गया। साथ ही स्थानीय कलाकारों एवं विद्यार्थियों द्वारा भगवान श्रीकृष्ण के जन्म से संबंधित झांकियों की प्रस्तुति दी गई। पर्व में बड़ी संख्या में श्रद्धालूओं ने सहभागिता निभाई। इस दौरान प्रतिभावान विद्यार्थियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्रा प्रदान किए गए। रात्रि को श्रीकृष्ण जन्म के समय श्रद्धालूओं में पंचामृत प्रसाद का वितरण किया गया। बुधवार को श्रद्धा एवं उल्लास के साथ नंदोत्सव मनाया गया।




फ्लेगशिप योजनाओं की दी जानकारी
अजमेर, 16 अगस्त। राज्य सरकार की फ्लेगशिप योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के लिए विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए।

आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग की उपनिदेशक श्रीमती पुष्पा सिंह ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही भामाशाह योजना, राजश्री योजना, स्वच्छ भारत मिशन जैसी विभिन्न फ्लेगशिप योजनाओं की जानकारी आम नागरिकों को प्रदान की गई। जिले में नियुक्त युवा विकास प्रेरक सुश्री रिया चैधरी के द्वारा सोफिया गल्र्स काॅलेज, आर्यन काॅलेज, इंजिनियरिंग काॅलेज के साथ मिलकर सिने माॅल, सीएसएस माॅल एवं कोटड़ा के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों में फ्लेगशिप योजनाओं को देशभक्ति गीतों के साथ आकर्षक तरीके से प्रस्तुत किया गया।




राजस्व मण्डल में हुआ ध्वजारोहण

अजमेर 16 अगस्त । स्वाधीनता दिवस के अवसर पर राजस्व मण्डल परिसर में अध्यक्ष श्री वी.श्रीनिवास द्वारा प्रातः 8.30 बजे ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर मण्डल परिसर में मण्डल के सदस्यगण, अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं राजस्व बार के सदस्यगण उपस्थित थे। स्वाधीनता दिवस के अवसर पर उपस्थित समस्त सदस्यों ने स्वच्छ भारत एवं भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने का संकल्प लिया।




अजमेर जिले में वर्षा

अजमेर 16 अगस्त । जल संसाधन विभाग के अनुसार एक जून से अब तक अजमेर में 340, श्रीनगर 300, गेगल में 184, पुष्कर में 286, गोविन्दगढ़ में 222, बूढ़ा पुष्कर में 166, नसीराबाद में 502, पीसांगन में 310, मांगलियावास में 454, किशनगढ़ में 291, बांदरसिदरी में 251.5, रूपनगढ़ में 398, अराई मंे 458, ब्यावर में 711 एम.एम. वर्षा रिकाॅर्ड की गई है।

इसी प्रकार जवाजा में 426, टाॅटगढ़ में 572, सरवाड़ में 326, केकड़ी में 472, सावर में 262, भिनाय में 416, मसूदा में 441.5, बिजयनगर में 513, नारायणसागर में 377 एम.एम. वर्षा दर्ज की गई। जिले में अब तक 387.52 एम. एम. औसत वर्षा रिकार्ड की गई है।




बांधो में पानी की स्थिति

अजमेर 16 अगस्त । जल संसाधन विभाग के अनुसार अजमेर के आनासागर में 13, फाॅयसागर में 9.4, रामसर में 2.3, शिविसागर न्यारा 9.9, पुष्कर में 6.6, राजियावास में 3.3, मकरेड़ा मे 12.1, अजगरा में 2.4, ताज सरोवर अरनिया में 5.10, मदन सरोवर घानवा में 4.6, पारा में 7.3, नारायण सागर खारी में 1.8, देह सागर बडली में 8.6, न्यू बरोल में 1.6 तथा मान सागर जोताया में 4 फीट पानी है।

इसी तरह भीम सागर तिहारी में 4.4, खानपुरा तालाब 3.6, चैरसियावास में 1.5, खीरसमंद रामसर में 2.2, लाकोलाव टैंक हनौतिया में 3.10, पुराना तालाब बलाड़ मे 3.8, जवाजा तालाब में 11.10, काली शंकर तालाब मे 4, देलवाड़ा तालाब मे 3.5, छोटा तालाब चाट में 5.10, बूढ़ा पुष्कर में 5.3, कोड़िया सागर अरांई में 4.3, जवाहर सागर सिरोंज में 3, सुरखेली सागर अरांई में 3, बिजयसागर लाम्बा में 3.9, विजयसागर फतेहगढ़ 3.6, बांके सागर सरवाड़ में 7.8 फीट, सावर सागर दोथली में 1.10 तथा नया सागर मोठी में 1.05 फीट पानी है।

बाड़मेर लिफ्ट परियोजना का रखरखाव, होगी दो दिन जलापूर्ति रहेगी बन्द

बाड़मेर लिफ्ट परियोजना का रखरखाव, होगी दो दिन जलापूर्ति रहेगी बन्द
बाड़मेर


बाड़मेर शहर और ग्रामीण इलाकों में बाड़मेर लिफ्ट केनाल परियोजना से जुड़े कनेक्शनों की जलापूर्ति आगामी दो दिनों तक आवश्यक रखरखाव के चलते बंद रहेगी। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग बाड़मेर व्रत के अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार ने बताया कि बाड़मेर लिफ्ट परियोजना के मोहनगढ़ एवम जीरो पॉइंट हैड वर्क्स पर दिनाक 17 अगस्त और 18 अगस्त को नियमित रखरखाव एवम तकनीकी खराबी के निराकरण के कारण आगामी दो दिनों के लिए शिव, निम्बला, भाडखा, चौखला एवम बाड़मेर ऑफटेंक से जुड़े बाड़मेर जिले के ग्रामीण क्षेत्र, शहरी क्षेत्र तथा आर्मी कैम्प जालीपा , जसाई आर्मी कैम्प, उतरलाई एयरफोर्स के इलाकों में नहरी पानी की जलापूर्ति बाधित रहेगी।

बाड़मेर सात साल से फरार स्थाई वारन्टी शैतानसिंह बन्धडा को गिरफ्तार करने में सफलता



बाड़मेर सात साल से फरार स्थाई वारन्टी शैतानसिंह बन्धडा को गिरफ्तार करने में सफलता
न्यायालय श्रीमान ए.सी.जे.एम कोर्ट बाड़मेर द्वारा कोर्ट कैष नम्बर 781/2000 में वर्ष 2011 को जारी स्थायी वारन्ट शैतानंिसह पुत्र गुमानसिंह जाति राजपूत निवासी बन्धड़ा पुलिस थाना गिराब जो सात साल से फरार चल रहा था जिसको आज दिनांक 16.08.2017 को श्री हुकमाराम उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना गिराब मय जाब्ता थाना गिराब द्वारा गिरफ्तार किया गया जो वारन्टी स्वामी का वेश धारण कर अपना नाम हरिओम रख कर खारीया मठ पुलिस थाना झिझनियाली में विगत कई सालो से रह रहा था जिसको न्यायालय श्रीमान ए.सी.जे.एम कोर्ट बाड़मेर के समक्ष पेश कर जे/सी करवाया गया।

अपहरण के प्रकरण में अभियुक्त गिरफ्तार

दिनांक 04.08.17 को मोजा दुधोडा से नाबालिक लडकी को शादी की नियत से बहला फुसला कर भगाकर ले जाने के सम्बन्ध में पुलिस थाना गिराब पर दर्ज प्रकरण संख्या 43 दिनांक 05.08.2017 धारा 363,366 (ए) भा.द.स. में अपहरणकर्ता भोमसिंह उर्फ भोमा पुत्र जुगतसिंह जाति राजपूत निवासी राजमथाई पुलिस थाना फलसुण्ड जिला जैसलमेर को श्री हुकमाराम उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना गिराब मय जाब्ता थाना गिराब द्वारा दिनांक 15.08.2017 को गिरफ्तार किया जाकर आज दिनांक 16.08.2017 को न्यायालय श्रीमान जे.एम. बाड़मेर के समक्ष पेश कर जे/सी करवाया गया।