अजमेर, 71 वां स्वाधीनता दिवस समारोह
जिला स्तरीय समारोह में शिक्षा राज्य मंत्राी ने झण्ड़ारोहण किया
उल्लेखनीय सेवाओं के लिए 141 व्यक्तियों को किया सम्मानित
अजमेर, 15 अगस्त। अजमेर जिला मुख्यालय पर 71 वां स्वाधीनता दिवस समारोह पटेल मैदान में आयोजित किया गया जहां शिक्षा राज्य मंत्राी श्री वासुदेव देवनानी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा 141 व्यक्तियों को उल्लेखनीय सेवाओं के लिए प्रशस्ति पत्रा प्रदान कर सम्मानित भी किया गया। राज्यपाल का संदेश पठन अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार ने किया।
समारोह में शिक्षा राज्यमंत्राी ने अपने उद्धबोधन में कहा कि हम सभी संकल्प ले कि स्वतंत्राता की बलिवेदी पर शीश चढ़ाने वालों भारतीय संतानों के सपनो को साकार करने में कोई कसर नही छोड़ेगे। उन्होंने पूर्व केन्द्रीय मंत्राी लोकप्रिय सांसद सांवरलाल जाट को लोकतन्त्रा का सजग प्रहरी बताया। वे जनसेवा को प्राथमिकता देते हुए अंतिम सांस तक किसानों की आवाज उठाते रहे।
उन्होंने कहा कि हम यह संकल्प करे कि पं. दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद दर्शन के उद्देश्यों के अनुकूल अन्त्योदय के सिद्धांत अनुसार गरीबों के कल्याण हेतु पूर्ण मनोयोग से कार्य करेंगे। हम सभी उनकी स्मृति में यह वर्ष “गरीब कल्याण वर्ष“ के रूप में मना रहे है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्राी नरेन्द्र मोदी ने संकल्प से सिद्धि का मंत्रा हमे दिया है। इस दिवस को “संकल्प दिवस“ के रूप में मानते हुए 9 अगस्त 1942 के अंगे्रजों भारत छोड़ो की 75 वर्ष पूरे होने पर आज गदंगी, भ्रष्टाचार, जातिवाद, साम्प्रदायिकता, आंतकवाद के विरूद्ध भारत छोड़ो आंदोलन चलाना होगा। इस लक्ष्य को प्राप्त करने का प्रण लें। यह लक्ष्य आजादी के 75 वर्ष पूरे होने तक 2022 तक पूरा करेंगे। प्रधानमंत्राी श्री मोदी करेगे या मरेंगे की तर्ज पर करेंगे और करके रहेंगे का नारा दिया है।
उन्होंने कहा कि राजस्थान इस समय विकास की नई करवट ले रहा है। मुख्यमंत्राी वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में एक नया राजस्थान निर्मित हो रहा है। शिक्षा, आर्थिक ़क्षेत्रा, औद्योगिक क्षेत्रा प्रशासन में पारदर्शिता, जल संरक्षण, चिकित्सा, शिक्षा क्षेत्रा में राजस्थान देश का राॅल माॅडल बनता जा रहा है। हाल ही में फेस्टीवल आॅफ एज्यूकेशन के जरिए राजस्थान के प्रयास सुदूर देशों तक पहुंचे है। इसकी देश के व विदेश के शिक्षाविदों ने सराहना की है। परीक्षा परिणाम तथा नामांकन के साथ -साथ विद्यादान कोष, अक्षम पेटिका, ज्ञानसंकल्प पोर्टल के प्रयास अपने आप में अनूठे हैं। मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान से भू-जल स्तर में वृद्धि हुई है।
उन्होंने कहा कि पूरा अजमेर जिला विकास का आज नया अध्याय लिख रहा है। स्मार्ट सिटी, हृदय योजना, अमृत योजना, प्रसाद योजना से करोड़ो के विकास कार्य हो रहे है। आनासागर के चारो ओर पाथवे, महाराणा प्रताप स्मारक, सुभाष उद्यान का कायाकल्प, झलकारी बाई स्मारक, नगर वन उद्यान, विज्ञान उद्यान, पासपोर्ट का केन्द्र, नया बाजार में बना रहा पार्किग, माकड़वाली में माॅडल स्कूल, कबड्डी अकेडमी का डे बोर्डिग केन्द्र, हमारे आराध्य श्रीजी महाराज के नाम पर सलेमाबाद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का नामकरण कर उनके पावन चरणों में श्रद्धांजलि दी है। मुख्यमंत्राी की मंशा के अनुसार हैप्पी इंडेक्स में वृद्धि हो तथा सभी सुखी हो स्वस्थ रहे खुशहाल जीवन बिताए। इसी से सबका साथ और सबका विकास होगा।
परेड, व्यायाम एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन
स्वाधीनता दिवस समारोह में परेड, व्यायाम एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। समारोह के मुख्य अतिथि शिक्षा राज्यमंत्राी श्री वासुदेव देवनानी ने परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। मार्च पास्ट के परेड कमांडर संचित निरीक्षक श्री सुरेश कुमार डाबरिया थे। हाड़ी रानी बटालियन ने उप निरीक्षक श्री कन्हैयालाल, राजस्थान पुलिस प्लाटून ने श्री ओम प्रकाश एवं श्रीमती प्रीति रत्नू, राजकीय रेलवे पुलिस ने श्री राधेश्याम, होम गार्ड प्लाटून ने प्लाटून कमांडर श्री भंवर सिंह भाटी एवं श्री ओम प्रकाश राजकीय महाविद्यालय एनसीसी ने श्री विकास गौरा, राजकीय महाविद्यालय राज नेवल प्लाटून ने श्री रामावतार चैधरी, राष्ट्रीय मिलेट्री स्कूल ने श्री देवेन्द्र मदियान, हरी सुन्दर बालिका विद्यालय स्काउट ने सुरी भावना परिहार तथा राजकीय ओसवाल स्कूल स्काउट ने मौहम्मद शहनवाज के नेतृत्व में मार्च पास्ट किया। परेड में राजस्थान पुलिस प्रथम, हाडी रानी बटालियन द्वितीय तथा रेलवे पुलिस तृतीय स्थान पर रही।
इसी प्रकार 8 बैण्ड समूहों ने अपने कौमी तराने प्रस्तुत किए। इसमें केन्द्रीय पुलिस बल का बैण्ड प्रथम, सेंट स्टीफन का द्वितीय तथा हरी सुन्दर बालिका का तृतीय स्थान पर रहा। केन्द्रीय पुलिस बल ने श्री थम बहादुर राजस्थान पुलिस ने श्री योगेन्द्र, सोफिया स्कूल ने सिमरन चिश्ती, सेंट स्टीफन स्कूल ने सोमेश रामरखयानी, हरी सुन्दर बालिका स्कूल ने हर्षा सोनी, सेंट पाॅल स्कूल ने अविशा भटनागर, गुरूकुल स्कूल ने चेष्टा भाटी तथा एचकेएच स्कूल ने सुन्दर लाल के नेतृत्व में बैण्ड वादन प्रस्तुत किया।
समारोह मंे जिले के 8 विद्यालयों की लगभग 230 छात्राओं ने सामूहिक गीत नृत्य प्रस्तुत किया। उन्होंने सर पर हिमालय का छत्रा है ........ देश नहीं ऐसा अन्यत्रा है......गीत पर मनोरम नृत्य से सबका मन मोह लिया। नृत्य में एक लय के साथ थिरकते कदमों तथा सधे हुए हाथों से तिरंगे के साथ सैल्यूट किया।
व्यायाम प्रदर्शन रहा आकर्षण का केन्द्र
स्वाधीनता दिवस समारोह में स्कूली विद्यार्थियों का व्यायाम प्रदर्शन सभी के आकर्षण का केन्द्र रहा। योग व व्यायाम प्रशिक्षक श्री यतीन्द्र शास्त्राी के नेतृत्व में पतंजलि योग सेवा समिति, आर्य वीर दल तथा आर्य वीरांगना दल ने रस्सी पर व्यायाम आदि का प्रदर्शन किया। युवाओं के प्रदर्शन देखकर स्टेडियम में मौजूद सभी दर्शकों ने जोरदार तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्द्धन किया।
घुड़सवारी के करतब रहे रोमांचक
समारोह में घुड़सवारी के रोमांचक करतबों ने लोगों का मन मोह लिया। पशुपालन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी डाॅ. प्रवीण परिहार के नेतृत्व में घूड़सवारी के नायाब प्रदर्शन हुए। इसमें बादल, बिजली, वर्षा, केसर, तुषार, गजराज, करण तथा कंचन नामक अश्वों ने अपनी प्रस्तुति दी। इनके करतबों में व्यक्तिगत टेंट पैगिंग, ट्रीपल पैगिंग, फाॅयर जम्पिंग, फास्ट ग्लोपिंग स्पीड तथा स्टेण्डिंग सैल्यूट शामिल थे। प्रदर्शन में पुलिस लाइन, संस्कृति स्कूल, रेयान इन्ट्रनेशनल स्कूल, डीएवी स्कूल तथा डाॅ. नवीन परिहार ने सहयोग प्रदान किया।
इस मौके पर शिक्षा विभाग के छात्रा छात्राओं द्वारा सामुहिक व्यायाम प्रदर्शन का किया गया। सामूहिक व्यायाम में विद्यार्थियों ने विभिन्न मुद्राओं तथा फर स्टीक के उपयोग से इसे आकर्षक रूप प्रदान किया।
स्वतंत्राता सैनानियों का अभिनन्दन
स्वतंत्राता दिवस समारोह में शिक्षा राज्यमंत्राी श्री वासुदेव देवनानी ने जिले के स्वतंत्राता सैनानियों एवं उनके परिजनों का शाॅल ओढ़ाकर स्वागत एवं अभिनन्दन किया। इनमें श्रवण लाल प्रजापति, ईसर सिंह बेदी, शोभाराम गहरवार, जानकी गोकलानी, कटोरी देवी, जानकी देवी, ताहीरा, लेखा गुप्ता, रामकली, चम्पा देवी के साथ-साथ वीरांगना नारी श्रीमती मदीना बानो एवं पूर्व सैनिक श्री हाजी रूस्तम खान शामिल थे।
इस मौके पर जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया, अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री शिव शंकर हेड़ा, नगर निगम के महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत, उप महापौर श्री संपत सांखला, अजमेर डेयरी अध्यक्ष श्री रामचन्द्र चैधरी, पूर्व सांसद श्री रासा सिंह रावत, कर बोर्ड चेयरमेन श्री वी. श्रीनिवास, संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना, पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती मालिनी अग्रवाल, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त श्री के.के.शर्मा, जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार, अबु सूफियान चैहान, अरविंद कुमार सेंगवा सहित प्रो. बी.पी.सारस्वत एवं अरविंद यादव उपस्थित थे।
सहायक जन सम्पर्क अधिकारी श्री गुर्जर सम्मानित
अजमेर, 15 अगस्त। सहायक जन सम्पर्क अधिकारी श्री भानु प्रताप सिंह गुर्जर को स्वाधीनता दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय समारोह में सम्मानित किया गया।
श्री गुर्जर को पटेल मैदान में आयोजित समारोह में राजकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों के व्यापक प्रचार -प्रसार में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए उन्हें शिक्षा राज्यमंत्राी श्री वासुदेव देवनानी ने प्रमाण पत्रा प्रदान कर सम्मानित किया गया।
शहीद स्मारक पर शहीदों को याद कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये
अजमेर, 15 अगस्त। स्वाधीनता दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय पर शिक्षा राज्य मंत्राी श्री वासुदेव देवनानी ने मुख्य समारोह से पूर्व शहीद स्मारक जाकर शहीदों को याद किया तथा श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
इस मौके पर नगर निगम के महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत, जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल, जिला पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र सिंह, उप महापौर श्री संपत सांखला, नगर निगम के आयुक्त श्री हिमांशु गुप्ता सहित संबंधित अधिकारीगण ने भी इस मौके पर पुष्प चक्र अर्पित किये।
अनेक स्थानों पर हुआ झण्डारोहण
अजमेर, 15 अगस्त। स्वाधीनता दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय पर अनेक स्थानों पर झण्डारोहण हुआ।
स्वामी विवेकानन्द राजकीय माॅडल विद्यालय में शिक्षा राज्यमंत्राी श्री वासुदेव देवनानी ने, संभागीय आयुक्त कार्यालय एवं निवास पर संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीणा ने, जिला कलक्टर कार्यालय एवं निवास पर जिला कलक्टर श्री गौरव गौयल ने , जिला परिषद में जिला प्रमुख वन्दना नोगिया ने, अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. मुख्यालय पर प्रबंध निदेशक श्री एम.आर. विश्नोई ने, सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय सूचना केन्द्र पर उप निदेशक ( जन सम्पर्क ) श्री महेश चन्द्र शर्मा ने झण्डारोहण किया।