मंगलवार, 15 अगस्त 2017

अजमेर, 71 वां स्वाधीनता दिवस समारोह जिला स्तरीय समारोह में शिक्षा राज्य मंत्राी ने झण्ड़ारोहण किया




अजमेर, 71 वां स्वाधीनता दिवस समारोह

जिला स्तरीय समारोह में शिक्षा राज्य मंत्राी ने झण्ड़ारोहण किया

उल्लेखनीय सेवाओं के लिए 141 व्यक्तियों को किया सम्मानित


अजमेर, 15 अगस्त। अजमेर जिला मुख्यालय पर 71 वां स्वाधीनता दिवस समारोह पटेल मैदान में आयोजित किया गया जहां शिक्षा राज्य मंत्राी श्री वासुदेव देवनानी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा 141 व्यक्तियों को उल्लेखनीय सेवाओं के लिए प्रशस्ति पत्रा प्रदान कर सम्मानित भी किया गया। राज्यपाल का संदेश पठन अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार ने किया।

समारोह में शिक्षा राज्यमंत्राी ने अपने उद्धबोधन में कहा कि हम सभी संकल्प ले कि स्वतंत्राता की बलिवेदी पर शीश चढ़ाने वालों भारतीय संतानों के सपनो को साकार करने में कोई कसर नही छोड़ेगे। उन्होंने पूर्व केन्द्रीय मंत्राी लोकप्रिय सांसद सांवरलाल जाट को लोकतन्त्रा का सजग प्रहरी बताया। वे जनसेवा को प्राथमिकता देते हुए अंतिम सांस तक किसानों की आवाज उठाते रहे।

उन्होंने कहा कि हम यह संकल्प करे कि पं. दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद दर्शन के उद्देश्यों के अनुकूल अन्त्योदय के सिद्धांत अनुसार गरीबों के कल्याण हेतु पूर्ण मनोयोग से कार्य करेंगे। हम सभी उनकी स्मृति में यह वर्ष “गरीब कल्याण वर्ष“ के रूप में मना रहे है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्राी नरेन्द्र मोदी ने संकल्प से सिद्धि का मंत्रा हमे दिया है। इस दिवस को “संकल्प दिवस“ के रूप में मानते हुए 9 अगस्त 1942 के अंगे्रजों भारत छोड़ो की 75 वर्ष पूरे होने पर आज गदंगी, भ्रष्टाचार, जातिवाद, साम्प्रदायिकता, आंतकवाद के विरूद्ध भारत छोड़ो आंदोलन चलाना होगा। इस लक्ष्य को प्राप्त करने का प्रण लें। यह लक्ष्य आजादी के 75 वर्ष पूरे होने तक 2022 तक पूरा करेंगे। प्रधानमंत्राी श्री मोदी करेगे या मरेंगे की तर्ज पर करेंगे और करके रहेंगे का नारा दिया है।

उन्होंने कहा कि राजस्थान इस समय विकास की नई करवट ले रहा है। मुख्यमंत्राी वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में एक नया राजस्थान निर्मित हो रहा है। शिक्षा, आर्थिक ़क्षेत्रा, औद्योगिक क्षेत्रा प्रशासन में पारदर्शिता, जल संरक्षण, चिकित्सा, शिक्षा क्षेत्रा में राजस्थान देश का राॅल माॅडल बनता जा रहा है। हाल ही में फेस्टीवल आॅफ एज्यूकेशन के जरिए राजस्थान के प्रयास सुदूर देशों तक पहुंचे है। इसकी देश के व विदेश के शिक्षाविदों ने सराहना की है। परीक्षा परिणाम तथा नामांकन के साथ -साथ विद्यादान कोष, अक्षम पेटिका, ज्ञानसंकल्प पोर्टल के प्रयास अपने आप में अनूठे हैं। मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान से भू-जल स्तर में वृद्धि हुई है।

उन्होंने कहा कि पूरा अजमेर जिला विकास का आज नया अध्याय लिख रहा है। स्मार्ट सिटी, हृदय योजना, अमृत योजना, प्रसाद योजना से करोड़ो के विकास कार्य हो रहे है। आनासागर के चारो ओर पाथवे, महाराणा प्रताप स्मारक, सुभाष उद्यान का कायाकल्प, झलकारी बाई स्मारक, नगर वन उद्यान, विज्ञान उद्यान, पासपोर्ट का केन्द्र, नया बाजार में बना रहा पार्किग, माकड़वाली में माॅडल स्कूल, कबड्डी अकेडमी का डे बोर्डिग केन्द्र, हमारे आराध्य श्रीजी महाराज के नाम पर सलेमाबाद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का नामकरण कर उनके पावन चरणों में श्रद्धांजलि दी है। मुख्यमंत्राी की मंशा के अनुसार हैप्पी इंडेक्स में वृद्धि हो तथा सभी सुखी हो स्वस्थ रहे खुशहाल जीवन बिताए। इसी से सबका साथ और सबका विकास होगा।



परेड, व्यायाम एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन

स्वाधीनता दिवस समारोह में परेड, व्यायाम एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। समारोह के मुख्य अतिथि शिक्षा राज्यमंत्राी श्री वासुदेव देवनानी ने परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। मार्च पास्ट के परेड कमांडर संचित निरीक्षक श्री सुरेश कुमार डाबरिया थे। हाड़ी रानी बटालियन ने उप निरीक्षक श्री कन्हैयालाल, राजस्थान पुलिस प्लाटून ने श्री ओम प्रकाश एवं श्रीमती प्रीति रत्नू, राजकीय रेलवे पुलिस ने श्री राधेश्याम, होम गार्ड प्लाटून ने प्लाटून कमांडर श्री भंवर सिंह भाटी एवं श्री ओम प्रकाश राजकीय महाविद्यालय एनसीसी ने श्री विकास गौरा, राजकीय महाविद्यालय राज नेवल प्लाटून ने श्री रामावतार चैधरी, राष्ट्रीय मिलेट्री स्कूल ने श्री देवेन्द्र मदियान, हरी सुन्दर बालिका विद्यालय स्काउट ने सुरी भावना परिहार तथा राजकीय ओसवाल स्कूल स्काउट ने मौहम्मद शहनवाज के नेतृत्व में मार्च पास्ट किया। परेड में राजस्थान पुलिस प्रथम, हाडी रानी बटालियन द्वितीय तथा रेलवे पुलिस तृतीय स्थान पर रही।

इसी प्रकार 8 बैण्ड समूहों ने अपने कौमी तराने प्रस्तुत किए। इसमें केन्द्रीय पुलिस बल का बैण्ड प्रथम, सेंट स्टीफन का द्वितीय तथा हरी सुन्दर बालिका का तृतीय स्थान पर रहा। केन्द्रीय पुलिस बल ने श्री थम बहादुर राजस्थान पुलिस ने श्री योगेन्द्र, सोफिया स्कूल ने सिमरन चिश्ती, सेंट स्टीफन स्कूल ने सोमेश रामरखयानी, हरी सुन्दर बालिका स्कूल ने हर्षा सोनी, सेंट पाॅल स्कूल ने अविशा भटनागर, गुरूकुल स्कूल ने चेष्टा भाटी तथा एचकेएच स्कूल ने सुन्दर लाल के नेतृत्व में बैण्ड वादन प्रस्तुत किया।

समारोह मंे जिले के 8 विद्यालयों की लगभग 230 छात्राओं ने सामूहिक गीत नृत्य प्रस्तुत किया। उन्होंने सर पर हिमालय का छत्रा है ........ देश नहीं ऐसा अन्यत्रा है......गीत पर मनोरम नृत्य से सबका मन मोह लिया। नृत्य में एक लय के साथ थिरकते कदमों तथा सधे हुए हाथों से तिरंगे के साथ सैल्यूट किया।

व्यायाम प्रदर्शन रहा आकर्षण का केन्द्र

स्वाधीनता दिवस समारोह में स्कूली विद्यार्थियों का व्यायाम प्रदर्शन सभी के आकर्षण का केन्द्र रहा। योग व व्यायाम प्रशिक्षक श्री यतीन्द्र शास्त्राी के नेतृत्व में पतंजलि योग सेवा समिति, आर्य वीर दल तथा आर्य वीरांगना दल ने रस्सी पर व्यायाम आदि का प्रदर्शन किया। युवाओं के प्रदर्शन देखकर स्टेडियम में मौजूद सभी दर्शकों ने जोरदार तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्द्धन किया।




घुड़सवारी के करतब रहे रोमांचक

समारोह में घुड़सवारी के रोमांचक करतबों ने लोगों का मन मोह लिया। पशुपालन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी डाॅ. प्रवीण परिहार के नेतृत्व में घूड़सवारी के नायाब प्रदर्शन हुए। इसमें बादल, बिजली, वर्षा, केसर, तुषार, गजराज, करण तथा कंचन नामक अश्वों ने अपनी प्रस्तुति दी। इनके करतबों में व्यक्तिगत टेंट पैगिंग, ट्रीपल पैगिंग, फाॅयर जम्पिंग, फास्ट ग्लोपिंग स्पीड तथा स्टेण्डिंग सैल्यूट शामिल थे। प्रदर्शन में पुलिस लाइन, संस्कृति स्कूल, रेयान इन्ट्रनेशनल स्कूल, डीएवी स्कूल तथा डाॅ. नवीन परिहार ने सहयोग प्रदान किया।

इस मौके पर शिक्षा विभाग के छात्रा छात्राओं द्वारा सामुहिक व्यायाम प्रदर्शन का किया गया। सामूहिक व्यायाम में विद्यार्थियों ने विभिन्न मुद्राओं तथा फर स्टीक के उपयोग से इसे आकर्षक रूप प्रदान किया।

स्वतंत्राता सैनानियों का अभिनन्दन

स्वतंत्राता दिवस समारोह में शिक्षा राज्यमंत्राी श्री वासुदेव देवनानी ने जिले के स्वतंत्राता सैनानियों एवं उनके परिजनों का शाॅल ओढ़ाकर स्वागत एवं अभिनन्दन किया। इनमें श्रवण लाल प्रजापति, ईसर सिंह बेदी, शोभाराम गहरवार, जानकी गोकलानी, कटोरी देवी, जानकी देवी, ताहीरा, लेखा गुप्ता, रामकली, चम्पा देवी के साथ-साथ वीरांगना नारी श्रीमती मदीना बानो एवं पूर्व सैनिक श्री हाजी रूस्तम खान शामिल थे।

इस मौके पर जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया, अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री शिव शंकर हेड़ा, नगर निगम के महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत, उप महापौर श्री संपत सांखला, अजमेर डेयरी अध्यक्ष श्री रामचन्द्र चैधरी, पूर्व सांसद श्री रासा सिंह रावत, कर बोर्ड चेयरमेन श्री वी. श्रीनिवास, संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना, पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती मालिनी अग्रवाल, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त श्री के.के.शर्मा, जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार, अबु सूफियान चैहान, अरविंद कुमार सेंगवा सहित प्रो. बी.पी.सारस्वत एवं अरविंद यादव उपस्थित थे।







सहायक जन सम्पर्क अधिकारी श्री गुर्जर सम्मानित

अजमेर, 15 अगस्त। सहायक जन सम्पर्क अधिकारी श्री भानु प्रताप सिंह गुर्जर को स्वाधीनता दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय समारोह में सम्मानित किया गया।

श्री गुर्जर को पटेल मैदान में आयोजित समारोह में राजकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों के व्यापक प्रचार -प्रसार में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए उन्हें शिक्षा राज्यमंत्राी श्री वासुदेव देवनानी ने प्रमाण पत्रा प्रदान कर सम्मानित किया गया।







शहीद स्मारक पर शहीदों को याद कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये

अजमेर, 15 अगस्त। स्वाधीनता दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय पर शिक्षा राज्य मंत्राी श्री वासुदेव देवनानी ने मुख्य समारोह से पूर्व शहीद स्मारक जाकर शहीदों को याद किया तथा श्रद्धा सुमन अर्पित किये।

इस मौके पर नगर निगम के महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत, जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल, जिला पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र सिंह, उप महापौर श्री संपत सांखला, नगर निगम के आयुक्त श्री हिमांशु गुप्ता सहित संबंधित अधिकारीगण ने भी इस मौके पर पुष्प चक्र अर्पित किये।




अनेक स्थानों पर हुआ झण्डारोहण

अजमेर, 15 अगस्त। स्वाधीनता दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय पर अनेक स्थानों पर झण्डारोहण हुआ।

स्वामी विवेकानन्द राजकीय माॅडल विद्यालय में शिक्षा राज्यमंत्राी श्री वासुदेव देवनानी ने, संभागीय आयुक्त कार्यालय एवं निवास पर संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीणा ने, जिला कलक्टर कार्यालय एवं निवास पर जिला कलक्टर श्री गौरव गौयल ने , जिला परिषद में जिला प्रमुख वन्दना नोगिया ने, अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. मुख्यालय पर प्रबंध निदेशक श्री एम.आर. विश्नोई ने, सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय सूचना केन्द्र पर उप निदेशक ( जन सम्पर्क ) श्री महेश चन्द्र शर्मा ने झण्डारोहण किया।

बाडमेर, राजस्व राज्यमंत्री चौधरी ने ली सलामी, स्वतन्त्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया



बाडमेर, राजस्व राज्यमंत्री चौधरी ने ली सलामी, स्वतन्त्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया

वायुसेना के स्काई डाइवर ने दी शानदार पैरोदुपिंग एवं पैरासैलिंग की प्रस्तुति

बाडमेर, 15 अगस्त। स्वतन्त्रता दिवस का जिला स्तरीय समारोह मंगलवार को आदर्श स्टेडियम में हर्षोल्लास से मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि राजस्व राज्यमंत्री अमराराम चौधरी ने प्रातः 9 बजे ध्वजारोहरण कर परेड का निरीक्षण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजस्व राज्यमंत्री चौधरी ने सभी लोगों को 71 वें स्वतन्त्रता दिवस पर हार्दिक बधाई तथा शुभकामनाएं दी। उन्होने देश को आजादी दिलवाने वाले तमाम बहादुर देशभक्त क्रांतिकारियों और स्वतन्त्रता सैनानियों तथा शहीद सैनिकों को नमन किया। उन्होने जिले के शहीदों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होने कहा कि यह आजादी हमें लम्बे समय के संघर्ष और लाखों करोड़ों देशवासियों के बलिदान के बाद ही मिली है, अतः हमें इस आजादी की कीमत को पहचानना जरूरी है। उन्होने कहा कि आज भी हमारी इस आजादी की रक्षा के लिए लाखों सैनिक हमारी सीमाओं पर अपनी जान जोखिम में डाल कर अपना फर्ज निभा रहे है।

राजस्व राज्यमंत्री चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया के कारण हर गांव तक तकनीकी का विस्तार हो रहा है। उन्होने कहा कि कुछ देश विरोधी ताकतें हमारे देश को तोडने, उसमें अलगाववाद उत्पन्न करने और देश में अशांति का वातावरण बनाने का प्रयास कर रही है जो कभी भी सफल नहीं हो सकते। उन्होने कहा कि आपसी भाईचारे की भावना से अपने देश और राज्य की एकता और अखण्डता की रक्षा का संकल्प करें। उन्होने कहा कि इस बार बाडमेर जिले पर इन्द्र भगवान की मेहरबानी से अच्छी बरसात हुई है, किसानों के चेहरों पर रौनक आई है। अतिवृष्टि के क्षेत्रों में प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस एवं स्वयं सेवी संस्थाओं ने सहयोग दिया है।

इससे पहले परेड कमाण्डर पुलिस निरीक्षक पुष्पेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में बी.एस.एफ., राजस्थान पुलिस, राजस्थान महिला पुलिस, अरबन होम गार्ड, सीनियर एवं जूनियर एन.सी.सी. दल, स्टुडेन्ट पुलिस दल, एन.एस.एस. स्वयं सेविका दल तथा स्काउट की टुकडियां ने परेड में हिस्सा लिया। मार्च पास्ट के पश्चात् अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई महामहिम राज्यपाल के सन्देश का पठन किया। इस दौरान स्थानीय शिक्षण संस्थाओं के लगभग पन्द्रह सौ बालक बालिकाओं द्वारा सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन किया गया इसके पश्चात् इन्हीं बालक बालिकाओं की ओर से समूह गान की प्रस्तुति दी गई। व्यायाम प्रदर्शन का निर्देशन वरिष्ठ उप जिला शिक्षा अधिकारी शा.शि. गोपालसिंह राठौड तथा समूह गान का निर्देशन दीपसिंह भाटी ने किया। इसी कडी में स्थानीय शिक्षण संस्थाओं के लगभग 100 बालचर आकर्षक पिरामिड का प्रदर्शन किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में रचनात्मक कार्यो मेें विशेष योगदान देने वाले व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह के दौरान स्वतंत्रता सेनानियांे एवं शहीदांे के परिजनांे का सम्मान किया गया। इसी तरह जिले के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में बीएसएफ के सजे धजे ऊंटों ने आकर्षक कैमल टेटू शो की प्रस्तुति दी। समारोह के दौरान सीमा सुरक्षा बल के दैनिक उपयोगी वस्तुओं पर आधारित बैण्ड के जरिये उम्दा प्रस्तुति दी गई। मुख्य समारोह में पहली बार वायुसेना के स्काई डाइवर की ओर से 6000 से 8000 फीट की उचाई से पैरोदुपिंग एवं पैरासैलिंग की शानदार प्रस्तुति दी गई। इस दौरान सीमा सुरक्षा बल एवं वायुसेना के महिला जवानांे की कैमल सफारी दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह दल 1368 किलोमीटर का सफर पूर्ण कर 49 दिन बाद 2 अक्टूम्बर को वाघा बोर्डर पहुंचेगा।

इसके बाद विभिन्न विद्यालयों की बालिकाओं की ओर सामूहिक लोक नृत्य की प्रस्तुति दी गई। इस दौरान जिले की प्रसिद्ध गेर दलों की ओर से आकर्षक प्रस्तुति दी गई। इसके उपरांत विभिन्न शिक्षण संस्थाओं एवं सरकारी विभागों की ओर तैयार झांकियों का प्रदर्शन किया गया। समारोह के दौरान परेड में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहने वालों तथा गैर दलों को पुरस्कृत किया गया।

प्रातःकालीन कार्यक्रम का संचालन डा.बंशीधर तातेड़ एवं रामकुमार जोशी ने किया। समारोह के दौरान जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, विधायक मेवाराम जैन, पूर्व विधायक जालमसिंह रावलोत, यूआईटी चैयरमेन डा.प्रियंका चौधरी, नगर परिषद सभापति लूणकरण बोथरा, जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, सीमा सुरक्षा बल के महानिरीक्षक ए.के.तौमर, वायुसेना के एयर आफिस कमाण्डिंग संजय शर्मा, उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम, पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिगला, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई समेत जन प्रतिनिधि, सेना, सीमा सुरक्षा बल, वायूसेना के अधिकारियांे के साथ विभागीय अधिकारी तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

समूचे जिले मंे स्वतन्त्रता दिवस पूर्ण हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ मनाया गया। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण किया वहीं जिला परिषद में जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर मुख्य चौराहों एवं सरकारी भवनों पर आकर्षक रोशनी की व्यवस्था की गई।

मेरी GF बुला रही है, मुझे मारना चाहती है, वॉट्सऐप पर लिख गायब हुआ प्रेमी

मेरी GF बुला रही है, मुझे मारना चाहती है, वॉट्सऐप पर लिख गायब हुआ प्रेमी

मेरी GF बुला रही है, मुझे मारना चाहती है, वॉट्सऐप पर लिख गायब हुआ प्रेमी
श्रीगंगानगर. मेरी प्रेमिका मुझे मारने के लिए नहर पर बुला रही है, मैं जा रहा हूं। यह सुसाइड नोट घर पर छोड़कर निकला शादीशुदा युवक अब तक घर वापस नहीं पहुंचा है। युवक सुरेश (30) पुत्र जगदीश सुथार बुधवार रात से ही लापता है। खास बात है कि युवक ने यह सुसाइड नोट अपनी प्रेमिका की फोटो के साथ व्हाट्सअप ग्रुपों में भी डाला है। ग्रुपों में यह खबर फैली तो युवक के परिजनों को पता चला कि ऐसी घटना हो गई। पापा मुझे माफ करना, मेरी कॉल डिटेल निकलवा लेना’

- सुरेश ने बुधवार को सुसाइड नोट लिख घर से चला गया था।

- सुसाइड नोट में लिखा कि मेरा किसी लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है और वह लड़की अन्य दो लड़कों के साथ मिलकर मुझको सूरतगढ़ ब्रांच की नहर पर बुला रही है और मुझे मारना चाहती है।

- सभी को मेरा शुक्रिया। पापा मुझे माफ कर देना और फोन की कॉल डिटेल निकाल लेना।

- यह सुसाइड नोट लिखकर सुरेश ने वाट्सएप ग्रुपों में भी डाल दिए। वाट्सएप ग्रुप में मैसेज पढ़कर लोगों ने उसके घर सूचना दी।

- इसके बाद परिजन दौड़कर नहर पर गए तो वहां सुरेश नहीं मिला। उसका मोबाइल मिल गया। जिससे परिजनों ने रातभर अपने स्तर पर तलाश की। मगर उसका कोई सुराग नहीं मिला।

- सुबह परिजनों ने इसकी सूचना थाने में दी।

नहर में 70 किलोमीटर तक की तलाश

- जाखड़ांवाली चौकी प्रभारी एएसआई हंसराज धानक ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना कर सूरतगढ़ ब्रांच नहर में करीब 70 किलोमीटर तक नहर रास्ते जाकर देखा तो कुछ नहीं मिला।

- दोपहर को गोताखोर बुलाकर नहर में तलाश जारी थी। दोपहर को एसआई बनवारीलाल ने चक दो जेडब्ल्यू पहुंचकर लड़के के परिजनों से मिलकर पूछताछ की।

- लड़की जिसका सुरेश ने जिक्र किया, उससे भी एसआई बनवारीलाल ने पूछताछ की। मगर उन्होंने कुछ भी नहीं बताया।

विवाहित है सुरेश,एक बेटा एक बेटी भी हैं




- जानकारी अनुसार सुरेश विवाहित है और उसके एक पुत्र और एक पुत्री है। सुरेश के भाई सुभाष ने पीलीबंगा थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई हैं।

- वहीं घर में सुरेश की पत्नी कविता, पुत्री ज्योति, पुत्र भास्कर, दादा, मम्मी, पापा का रो-रो कर बुरा हाल है। समाचार लिखे जाने तक गोताखोर तलाश में जुटे थे।

नाकाबंदी के दौरान ट्रोले ने मारी पुलिस की जीप को टक्कर, 5 पुलिसकर्मी घायल

नाकाबंदी के दौरान ट्रोले ने मारी पुलिस की जीप को टक्कर, 5 पुलिसकर्मी घायल
जयपुर।कोटपूतली शहर में एनएच 8 पर श्याम मंदिर के सामने एक ट्राले ने पुलिस की गश्ती दल की जीप को टक्कर मार दी। जिससे जीप सवार 5 सिपाही घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि नारेहड़ा से एक कार चोरी होने की सूचना मिली थी। जिससे नाकाबंदी कर रहे थे। अचानक तेज गति से आ रहे ट्राले ने जीप को टक्कर मार दी। जिससे 5 सिपाही घायल हो गए।

नाकाबंदी के दौरान ट्रोले ने मारी पुलिस की जीप को टक्कर, 5 पुलिसकर्मी घायल




-घायल पुलिसकर्मियों को बीडीएम हॉस्पिटल में भर्ती कराया और 3 को गंभीर हालत में जयपुर रैफर कर दिया।

- कोटपूतली के बीडीएम अस्पताल में सिपाही भवानी और पूरन का में इलाज जारी। वहीं एसआई दुर्गा प्रसाद और जीप के चालक देवेंद्र और सिपाही संजय कुमार को जयपुर रैफर किया गया है।

- पुलिस ने ट्राले को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया। क्षेत्र में पुलिस जीप पर टक्कर मारने की 4 माह में तीसरी घटना है।

1 ही लड़की से इश्क कर बैठे 2 भाई, एेसे हुआ एकतरफा प्यार का END

1 ही लड़की से इश्क कर बैठे 2 भाई, एेसे हुआ एकतरफा प्यार का END

1 ही लड़की से इश्क कर बैठे 2 भाई, एेसे हुआ एकतरफा प्यार का END
कानपुर. यूपी के कानपुर में रविवार को एक शख्स ने रेलवे ट्रैक पर ट्रैन से कटकर जान दे दी। बताया जा रहा है कि 2 भाई एक ही लड़की से प्यार करते थे। इस बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा चल रहा था। जिससे नाराज भाई ने ये कदम उठा लिया। रेलवे ट्रैक से डेडबॉडी के टुकड़ों को दूसरे भाई ने खुद उठाया।




दोस्त की तरह रहते थे भाई...

- गोविन्द नगर थाना क्षेत्र के गुजैनी आई ब्लॉक में रहने वाली प्रभा शर्मा अपने परिवार के साथ रहती है। प्रभा के पति श्याम सुन्दर की 4 साल पहले मौत हो चुकी है।

- फैमिली में 4 बेटे नीतू (29), मनु (25), अनूप (20), मयंक (18) और 2 बेटियां लाली और ममता रहती है। चारों बेटे प्राइवेट नौकरी करते हैं वहीं, दोनों बहनें पढाई करती हैं।

- अनूप और मयंक दोनों में खूब पटती थी। दोनों साथ-साथ रहते थे। इतना ही, नही दोनों साथ में नौकरी भी करते थे।

एक तरफा मोहब्बत में गई जान

- जानकारी के मुताबिक, अनूप और मयंक एक लड़की को पसंद करते थे। अनूप की उस लड़की से अक्सर फोन पर बात होती थी। यह जानने के बाद भी मयंक उस लड़की से एक तरफा प्यार करने लगा।

- जिसको लेकर दोनों में झगड़ा होने लगा था। भाई नीतू ने कहा, ''रविवार को हमारी छुट्टी थी और मैं घर ही था। शाम साढ़े 5 बजे एक लड़के ने बताया - झांसी रेलवे लाइन पर अनूप ने सुसाइड कर लिया है।''

- ''मैं फौरन दौड़कर मौके पर पहुंचा तो देखा, मेरे भाई की बॉडी 2 टुकड़ों में पटरियों के बीच पड़ी हुई थी और कुछ ही देर में पुलिस भी आ गई।''

- ''एक ट्रेन मेरे भाई की बॉडी के ऊपर से गुजरकर गई। यह मुझसे देखा नहीं गया। दूसरी ट्रेन फिर आ रही थी, मैंने फौरन उसकी बॉडी को रेलवे ट्रैक से हटाया।''

पुलिस ने क्या कहा

- गोविन्द नगर इंस्पेक्टर रणवीर सिंह ने कहा, ''एक युवक ने झांसी रेलवे ट्रैक पर सुसाइड किया है। उसके बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सुसाइड की वजह अभी खुलकर सामने नहीं है। मामले की जांच की जा रही है। परिजनों की तरफ से अभी कोई तहरीर नहीं आई है।''

3 साल में अनगिनत फैसले लिए, सवा लाख करोड़ का कालाधन पकड़ा: मोदी

3 साल में अनगिनत फैसले लिए, सवा लाख करोड़ का कालाधन पकड़ा: मोदी
नई दिल्ली. 15 अगस्त के मौके पर नरेंद्र मोदी ने चौथी बार लाल किले से देश को संबोधित किया। मोदी ने कहा कि मैं लोगों को 71वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई देता हूं। आज जन्माष्टमी का पर्व भी है। मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत में ही गोरखपुर ट्रेजडी का जिक्र किया। 2022 में अभी पांच साल हैं, आजादी के दीवानों का सपना पूरा करने के लिए ये वक्त काम आ सकता है। हमें सवा सौ करोड़ देश वासियों के संकल्प से, पुरुषार्थ से, त्याग और तपस्या से न्यू इंडिया बनाना है। उन्होंने कहा कि कश्मीर की समस्या न तो गाली से और न गोली से हल होगी। लोगों को गले लगाकर मसले सुलझाएंगे। मोदी की स्पीच के अपडेट्स...

- 08:14 AM: "अनगिनत फैसले हमने 3 साल में किए। एक बात अहम है कि जब आप इतना बड़ा बदलाव करते हैं तो रुकावटें आती हैं। ट्रेन भी ट्रैक बदलती है तो स्पीड कम हो जाती है। आज हम देश को नए ट्रैक पर ले जा रहे हैं, लेकिन स्पीड कम नहीं हुई है। कोई भी नई व्यवस्था लाने में हम सफल हुए हैं और आगे भी ऐसे कदम उठाएंगे। 21वीं सदी में भारत को आगे बढ़ाने का सबसे बड़ा क्षेत्र पूर्वी हिंदुस्तान है। मैन पावर, प्राकृतिक संपदा और संकल्प के धनी हैं। बिहार, बंगाल, आसाम, उड़ीसा ऐसे राज्य हैं, जिन्हें आगे बढ़ा़कर देश को नई दिशा में ले जाने के लिए हम संकल्पबद्ध हैं।"

- 08:12 AM:"कभी कभी आस्था के नाम पर लोग ऐसा काम करते हैं कि देश का ताना-बाना उलझ जाता है। ये गांधी और बुद्ध की भूमि है। सबको साथ लेकर चलना हमारी परंपरा का हिस्सा है। आस्था के नाम पर हिंसा को बल नहीं दिया जा सकता है। ये देश स्वीकार नहीं कर सकता है। मैं देशवासियों से आग्रह करूंगा कि तब भारत छोड़ो नारा था, आज भारत जोड़ो नारा है। हर व्यक्ति, तबके और समाज के साथ आगे बढ़ना है।"

- 08:11 AM: "वो बहनें जो तीन तलाक की वजह से पीड़ित हैं, उन्होंने आंदोलन खड़ा किया। पूरे देश में तीन तलाक के खिलाफ एक माहौल बना। इस आंदोलन को चलाने वाली बहनों का हृदय से अभिनंदन करता हूं। उनकी इस लड़ाई में हिंदुस्तान पूरी मदद करेगा, वे सफल होंगी, ऐसा मुझे भरोसा है।"

- 08:10 AM: "21वीं सदी की जरूरतों के हिसाब से मैन पावर के विकास के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं। नौजवानों को बिना गारंटी बैंकों से पैसा चले, इसके लिए अभियान चलाया। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के कारण करोड़ों नौजवान पैरों पर खड़े हुए हैं। नौजवान दूसरों को रोजगार दे रहा है। वर्ल्ड क्लास यूनिवर्सिटी बनाने के लिए हमने 20 यूनिवर्सिटियों कहा कि हम आपको 1000 करोड़ की मदद करेंगे। पिछले 3 साल में 6 आईईटी, 7 आईआईएम, 8 नए ट्रिपल आईटी खोलने का काम किया है। माताएं और बहनें भी रात में काम कर सकें, इसलिए लेबल लॉ में बदलाव का कदम उठाया। मेटरनिटी लीव 12 हफ्ते से 26 हफ्ते कर दिया गया।"

- 08:05 AM: "लाल बहादुर शास्त्री ने जय-जवान जय किसान का मंत्र दिया था। हमारे किसान ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। रिकॉर्ड फसल का उत्पादन कर रहा है। दाल का उत्पादन रिकॉर्ड हुआ है। हिंदुस्तान में कभी भी दाल खरीदने की परंपरा ही नहीं थी। इस बार मेरे देश के किसानों ने दाल उत्पादन करके गरीबों को पौष्टिक खाना देने का काम किया तो सरकार ने 16 लाख टन दाल खरीदी। पीएम फसल बीमा योजना किसानों का सुरक्षा कवच है। किसान इस योजना से जुड़ गए हैं। ये संख्या पौने छह करोड़ तक पहुंची है। 21 योजनाएं हमने पूरी कीं, आने वाले समय में 50 योजनाएं पूरी होंगी। 2019 से पहले 99 योजनाएं पूरी करके हम किसान के खेत तक पानी पहुंचाने का काम करेंगे। बीज से बाजार तक जब तक हम किसानों को व्यवस्था नहीं देते हैं, उनका भाग्य नहीं बदल सकते हैं। हर साल लाखों करोड़ों की सब्जी-फसल बर्बाद होती है। हमने एफडीआई को बढ़ावा दिया, इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा दिया। प्रधानमंत्री संपदा योजना शुरू की है। बीज से बाजार तक किसानों के लिए व्यवस्था शुरू करेंगे और करोड़ों किसानों का जीवन बदलेंगे।"

- 08:03 AM: "लोकतंत्र को हमने मतपत्र तक सीमित कर दिया। न्यू इंडिया में तंत्र से लोक नहीं, लोगों से तंत्र चले ऐसा लोकतंत्र न्यू इंडिया की पहचान बने। ऐसा न्यू इंडिया चाहते हैं। स्वराज्य जन्मसिद्ध अधिकार है, लोकमान्य तिलक ने कहा था। नए इंडिया में सुराज्य हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है नारा होना चाहिए। स्वराज्य से सुराज्य की ओर बढ़ना चाहिए। सब्सिडी छोड़ना, नोटबंदी हर फैसले में सवा सौ करोड़ देशवासियों ने धैर्य दिखाया, विश्वास जताया। आज भ्रष्टाचार पर नकेल लगाने में हम सफल हो रहे हैं।"

- 08:00 AM: "जेम नाम का एक पोर्टल बनाया है। ट्रांसपैरेंसी लाने में सरकार को सफलता है। आज बिचौलियों की जरूरत नहीं है। योजनाओं की रफ्तार बढ़ी है। किसी काम में देरी हो जाती है तो केवल प्रोजेक्ट में विलंब नहीं होता, सबसे ज्यादा नुकसान गरीबों को होता है। हम 9 महीने के भीतर मंगलयान को पहुंचा सकते हैं, लेकिन सरकार के कामकाज का लेखा लेते वक्त मुझे पता चला कि 42 साल पुराना 70 किलोमीटर का प्रोजेक्ट रेलवे का अटका था। तब गरीब के मन में सवाल उठता है। इसमें बदलाव लाने के लिए हमने नई टेक्नोलॉजी को जोड़कर बदलाव लाने का प्रयास किया। यूरिया, केरोसिन के लिए राज्य-केंद्र में तनाव था। हमने पहले दिन से इस दिशा में काम किया। मैं जानता हूं कि देश के विकास में राज्यों का कितना महत्व है। कॉपरेटिव फेडरलिज्म और कॉम्पिटीटिव फेडरलिज्म पर काम किया। इसी लाल किले से देश के एक प्रधानंमत्री ने राज्यों की बिजली पर चिंता जाहिर की थी। हमने उसका समाधान मिलकर किया। जीएसटी के साथ-साथ स्मार्ट सिटी, स्वच्छता अभियान, टॉयलेट और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस जैसे मुद्दों पर राज्यों ने मिलकर हमारे साथ कदम बढ़ाया।"

- 7:59 AM: "जम्मू कश्मीर का विकास, उन्नति, सपनों को पूरा करने का प्रयास.. ये जम्मू-कश्मीर की सरकार के साथ हर आदमी का काम है। कश्मीर को फिर से स्वर्ग बनाएं, इसको लेकर हम प्रतिबद्ध हैं। बयानबाजी होती है, एक-दूसरे को गाली देने को तैयार रहता है। मुट्ठीभर अलगाववादी नए फैसले लेते हैं, पैंतरे करते हैं। न गाली से समस्या सुलझने वाली है, ना गोली से सुलझने वाली है, समस्या सुलझने वाली है गले लगाने से। इस संकल्प को लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं। आतंकवाद के खिलाफ नर्मी नहीं बरती जाएगी। बार-बार हमने कहा है कि आप मुख्य धारा में आइए। लोकतंत्र में बात करने का अधिकार है। मुख्यधारा ही हर किसी के जीवन में नई ऊर्जा भर सकती है। हमारे सुरक्षा बलों के प्रयास से बड़ी मात्रा में नौजवानों ने सरेंडर किया मुख्यधारा से जुड़ने की कोशिश की। आज भारत सरकार ऐसी वेबसाइट लॉन्च कर रही है, जिसमें गैलेंट्री अवार्ड पाने वालों के लिए पोर्टल शुरू किया जा रहा है। देश की नई पीढ़ी को वीर बलिदानियों के बारे में जानकारी मिलेगी।"

- 7:55 AM: "गुड गवर्नेंस की दिशा में बल देने का परिणाम है कि आज निर्णयों के तेज गति आई है। आज भारत की साख विश्व में बढ़ रही है। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई हम लड़ रहे हैं। आज इस लड़ाई में हम अकेले नहीं है, कई देश हमें मदद कर रहे हैं। उनकी गतिविधि के संबंध में हमें जानकारी दे रहा है। हम विश्व के साथ कंधे से कंधा मिलाकर लड़ाई लड़ रहे हैं। हम उन देशों का हृदय से अभिनंदन करना चाहता हूं। ये कदम भी शांति और सुरक्षा में नया आयाम जोड़ रहे हैं।"

- 7:50 AM: "गरीबों को लूटने वाले लोग आज भी चैन की नींद नहीं सो पा रहे हैं। गरीबों, मेहनतकशों को ईमानदारी की प्रेरणा मिल रही है। आज ईमानदारी का उत्सव मनाया जा रहा है। बेनामी संपत्ति रखने वाले, कितने सालों तक कानून लटके पड़े थे। कम समय में हमने 800 करोड़ रुपए से ज्यादा बेनामी संपत्ति सरकार ने जब्त कर ली। ये सामान्य आदमी के मन में एक विश्वास पैदा करता है कि देश ईमानदार लोगों के लिए है। 30-40 साल से हमारी सेना के लिए वन रैंक वन पेंशन का मामला लटका हुआ था, हमने इसे पूरा किया। इससे उनकी ताकत बढ़ जाती है। जीएसटी के जरिए नई ताकत मिली, नया परिणाम सामने आया। जीएसटी की सफलता के लिए कोटि-कोटि मानवों की कला लगी है, टेक्नोलॉजी लगी है। इतने बड़े देश में जीएसटी का रोल आउट होना अपने आप में दुनिया को चौंकाने वाला है। आज दोगुनी रफ्तार से सड़कें बन रही हैं, रेल लाइन बनाई जा रही है, जो गांव अंधेरे में थे वहां बिजली पहुंचाई जा रही है। देश उजाले की तरफ बढ़ रहा है। 29 करोड़ गरीबों के बैंक अकाउंट खुलते हैं, 9 करोड़ किसानों को सॉइल हेल्थ कार्ड मिलता है, ढाई करोड़ माताओं को गैस कनेक्शन मिलता है। देश प्रगति की ओर बढ़ रहा है। युवाओं को 8 करोड़ से ज्यादा लोन की स्वीकृति मिलती है। कर्ज पर ब्याज में कमी होती है, महंगाई रुकती है, घर के लिए कम ब्याज पर पैसे मिलते हैं, तब देश आगे बढ़ता है। देश आगे बढ़ेगा इस विश्वास से आम आदमी जुड़ता है।"

- 7:45 AM: "अर्जुन ने जब कृष्ण से सवाल पूछे तो उन्होंने कहा कि मनुष्य का मन जैसा होता है, परिणाम भी वैसा ही आता है। हम पहले निराशा से पले-बढ़े, अब हमें आत्मविश्वास से आगे बढ़ना है। निराशा से उबरना है। चलता है का जमाना चला गया, अब आवाज यही उठे कि बदला है, बदल रहा है और बदल सकता है। यही विश्वास हमारे भीतर होगा तो हम भी उस विश्वास के अनुसार बदलेंगे। साधक हो साधन और सामर्थ्य हो और संसाधन हो। जब ये त्याग और तपस्या से जुड़ जाते हैं, कर गुजरने के इरादे से जुड़ जाते हैं तो संकल्प सिद्धि में बदल जाता है।"

- 7:42 AM: "न्यू इंडिया जो सुरक्षित, समृद्ध और शक्तिशाली हो। जहां हर किसी को समान अवसर मौजूद हो। जहां आधुनिक विज्ञान और तकनीकि में भारत का दबदबा हो। आजादी का संग्राम हमारे लिए भावना से जुड़ा हुआ है। आजादी की लड़ाई के वक्त किसान, शिक्षक और मजदूर अपना काम करते थे। लेकिन, उनके मन में भाव था कि जो भी काम कर रहा हूं वो आजादी के लिए कर रहा हूं। परिवार में भी खाना रोज पकता है, व्यंजन सभी बनते हैं, लेकिन जब ये खाना भगवान के सामने चढ़ा दिया जाता है, तो वो प्रसाद बन जाता है। हम परिश्रम करते हैं, लेकिन मां भारती के लिए हम हमारे हर काम को राष्ट्रभाव और भक्ति से समर्पित कर देते हैं तो परिणाम की ताकत बढ़ जाती है। हम सब उस बात को लेकर आगे चलें। 2018 को 1 जनवरी आएगी। ये सामान्य एक जनवरी नहीं है, मैं नहीं मानता। 21वीं शताब्दी में जन्म लेने वालों के लिए, नौजवानों के लिए ये निर्णायक वर्ष है। वो 18 साल के जब-जब होंगे, वे 21वीं सदी के भाग्यविधाता होंगे। मैं उनका सम्मान और अभिनंदन करता हूं। आप देश की विकास यात्रा में भागीदार बनिए, देश आपको निमंत्रण देता है।"

- 7:40 AM: "2022 में अभी पांच साल हैं, आजादी के दीवानों का सपना पूरा करने के लिए ये वक्त काम आ सकता है। हमें सवा सौ करोड़ देश वासियों के संकल्प से, पुरुषार्थ से, त्याग और तपस्या से न्यू इंडिया बनाना है। भगवान कृष्ण कितने ही सामर्थ्यवान थे, जब ग्वाले उनके साथ खड़े हो गए तो गोवर्धन उठा लिया। राम जी को लंका जाना था, छोटे-छोटे वानर उनके साथ खड़े हो गए, रामसेतु बन गया लंका जीत ली। एक मोहनदास थे, लोग उनके साथ खड़े हो गए, सूत की कतली काटते थे, आजादी ले ली। सवा सौ करोड़ देशवासियों में कोई छोटा-बड़ा नहीं है। हर कोई अपनी जगह से 2022 के लिए नए इंडिया का संकल्प ले।"

- 7:38 AM: "मेरे प्यारे देशवासियों, ये वर्ष आजाद भारत के लिए खास साल है। ये वर्ष है जब चंपारण और साबरमती की शताब्दी का वर्ष है। ये वर्ष है जब लोकमान्य तिलक जी ने गणेशोत्सव शुरू किया था, उसे भी 125वां वर्ष है। ये इतिहास की ऐसी तारीख है, जिसका स्मरण हमें देश के लिए कुछ करने की प्रेरणा देता है। हम आजादी के 70 वर्ष और 2022 में आजादी के 75 साल का जश्न है। 1942 से 1945 के बीच हमने आजादी के लिए ऐसी लड़ाई लड़ी कि 5 साल में अंग्रेजों ने देश छोड़ दिया।"

- 7:36 AM:"कभी प्राकृतिक आपदाएं हमारे लिए चुनौती बन जाती है। अच्छी वर्षा देश को फलने-फूलने में बहुत योगदान देती है, लेकिन जलवायु परिवर्तन का नतीजा है कि कभी-कभी ये प्राकृतिक आपदा संकट भी बन जाती है। पिछले दिनों देश के कई हिस्सों में प्राकृतिक आपदा का संकट आया, पिछले दिनों अस्पताल में हमारे मासूम बच्चों की मौत हुई। इस संकट की घड़ी में सवा सौ करोड़ देशवासियों की संवेदनाएं साथ हैं। मैं देशवासियों को भरोसा दिलाता हूं कि इस संकट के वक्त जन सामान्य की सुरक्षा के लिए कुछ भी करने में हम कमी नहीं रहने देंगे।"

- 7:34 AM: "आज पूरा देश स्वंत्रता दिवस के साथ जन्माष्टमी मना रहा है। मैं देख रहा हूं कि मेरे सामने बहुत बड़ी मात्रा में बाल कन्हैया भी मौजूद हैं। सुदर्शन चक्रधारी मोहन से लेकर चरखाधारी मोहन तक हमारी सांस्कृतिक ऐतिहासिक विरासत के हम धनी हैं। देश की आजादी के लिए, आन-बान-शान के लिए, गौरव के लिए जिन लोगोें ने अपना योगदान दिया है। यातनाएं झेली हैं, बलिदान दिया है, त्याग और तपस्या की है। ऐसे सभी महापुरुषों को, माताओं-बहनों को मैं लाल किले की प्राचीर से सवा सौ करोड़ देशवासियों की ओर से शत-शत नमन करता हूं।"

तीनों सेनाओं के चीफ रहे मौजूद

- गॉर्ड ऑफ ऑनर के बाद पीएम की अगवानी डिफेंस मिनिस्टर और उनके जूनियर मिनिस्टर के अलावा तीनों सेनाओं के सेनाध्यक्ष ने की। जीओसी दिल्ली पीएम को लाल किले की प्राचीर तक ले गए। यहां पीएम राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

21 तोपों की सलामी

- ध्वज फहराने के बाद 2281 फील्ड रेजीमेंट के जवान 21 तोपों की सलामी दी गई। इसके लीडर लेफ्टिनेंट कर्नल आदित्य कुमार देवरानी रहे।

- राष्ट्रगान आर्मी बैंड ने बजाया। इसको मेजर भास्कर सिंह रावत कमांड किया। बैंड गढ़वाल राइफल रेजिमेंट था।

- ध्वजारोहण में सात सौ कैडेट ने भी हिस्सा लिया। 3500 गर्ल्स और 5000 ब्वॉयज स्टूडेंट्स ने राष्ट्रगान गाया।

इंडिपेंडेंस डे पर झूठे वादे करना बंद करें मोदी: कांग्रेस

- इंडिपेंडेंस डे के एक दिन पहले कांग्रेस ने कहा कि नरेंद्र मोदी आजादी के दिन झूठे वादे करना बंद करें। कांग्रेस ने कहा कि हमें उम्मीद है कि इस बार मोदी पिछले तीन साल में किए गए वादों का हिसाब देंगे।

- कांग्रेस के सीनियर स्पोक्सपर्सन आनंद शर्मा ने कहा- हम उम्मीद करते हैं कि मोदी इकोनॉमी की हालत, इन्वेंस्टमेंट्स में आई कमी और रोजगार के कम होते मौकों पर अपनी बात रखेंगे। वो ये भी बताएंगे कि उन्होंने जनता से किए गए कितने वादे तीन साल में पूरे किए हैं।

मोदी ने आइडिया देने को कहा था

- मोदी ने 15 अगस्त की स्पीच को लेकर लोगों से सुझाव देने को कहा था।

- 30 जुलाई को मन की बात में मोदी ने लोगों से कहा था कि उन्हें 15 अगस्त को लाल किले से देश के लोगों से बात करने का मौका मिलेगा। मैं केवल एक माध्यम हूं। केवल एक शख्स ही भाषण नहीं देगा बल्कि ये देश के 125 करोड़ लोगों की आवाज होगी।

- अफसरों की मानें तो इसको लेकर 'Narendra Modi App' और 'MyGov' पोर्टल पर कई सुझाव आए हैं।

- "नरेंद्र मोदी ऐप पर 6 हजार से ज्यादा सुझाव आए, वहीं माइगॉव पोर्टल पर लोगों की तरफ से 2 हजार सुझाव मिले।"

किन विषयों पर सुझाव मिले?

- ज्यादातर सुझाव शिक्षा, स्वच्छ भारत, पर्यावरण सुरक्षा, डिजिटाइजेशन और बेटी पढ़ाओ को लेकर मिले।

- बता दें कि मोदी आपसी सहयोग से शासन (पार्टिसिपेटिव गवर्नेंस) की बात करते हैं। वे हमेशा कई मुद्दों पर लोगों और एक्सपर्ट्स से सुझाव मांगते हैं।

ऐसी रही सिक्युरिटी

- पुलिस फोर्स के अलावा 500 स्पेशल कमांडो लाल किले पर तैनात थे। सिक्युरिटी के लिए इस इलाके को 16 सेक्टर्स में बांटा गया है। हर सेक्टर का सिक्युरिटी इंचार्ज एसीपी लेवल का अफसर ने संभाली। तीन सेक्टर का एक जोन होगा। इसकी जिम्मेदारी डीसीपी लेवल के अफसर की होगी।

- लाल किले के आसपास 600 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए। इनमें से 100 एचडी कैमरे हैं।

मोदी के नाम सबसे लंबी स्पीच देने का रिकॉर्ड, तोड़ा था नेहरू का रिकॉर्ड

- मोदी 2014 से अब तक तीन बार लाल किले से देश को संबोधित कर चुके हैं। 2014 में उन्होंने 65 मिनट लंबी स्पीच दी थी। इसके बाद 2015 में 86 मिनट 10 सेकंड की स्पीच देकर पंडित जवाहरलाल नेहरू के 1947 में दिए 72 मिनट के भाषण का रिकॉर्ड तोड़ा था। मोदी ने यह स्पीच सुबह 7.34 बजे पर शुरू की थी और 9.08 बजे खत्म की। इसके बाद उन्होंने 2016 में 95 मिनट की स्पीच दी थी।

- इससे पहले, अटल बिहारी वाजपेयी ने छह बार लाल किले से स्पीच दी। साल 2002 में 25 मिनट और 2003 में 30 मिनट की स्पीच दी थी। उनकी सबसे लंबी स्पीच 30 मिनट की रही।

- वहीं, मनमोहन सिंह ने 10 बार स्पीच दी। उनका सबसे छोटा भाषण 31 मिनट का रहा। वहीं, सबसे लंबी स्पीच 50 मिनट की रही।

दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

इन रास्तों पर सुबह 5-9 बजे तक ट्रैफिक बंद रहेगा

#नेताजी सुभाष मार्ग पर दिल्ली गेट से छत्ता रेल तक।

#लोथियन रोड पर जीपीओ दिल्ली से छत्ता रेल तक।

#श्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्ग पर एचसीसेन मार्ग से यमुना बाजार चौक।

#चांदनी चौक पर फव्वारा चौक से लाल किला चौक तक।

#निषाद राज मार्ग से होकर रिंग रोड होते हुए नेताजी सुभाष मार्ग तक।

#लिंक रोड पर ऐसप्लेंडे रोड से नेताजी सुभाष मार्ग।

मोदी का भाषण सुनने यह चीजें साथ लेकर नहीं जाएं

- कैमरा, रिमोट कंट्रोल, कार-चाबी, छाता, हैंडबैग, ब्रीफकेस, ट्रांजिस्टर, सिगरेट लाइटर, टिफिन बॉक्स, पानी की बोतल ले जाना बैन है।

स्वतंत्रता दिवस के संबोधन में वसुंधरा राजे बोलीं- हमें स्वतंत्रता के दायरे को व्यापक करना होगा

स्वतंत्रता दिवस के संबोधन में वसुंधरा राजे बोलीं- हमें स्वतंत्रता के दायरे को व्यापक करना होगा
स्वतंत्रता दिवस के संबोधन में वसुंधरा राजे बोलीं- हमें स्वतंत्रता के दायरे को व्यापक करना होगा

जयपुर. मंगल वार की सुबह पिंकसिटी जयपुर के एमएमएस स्टेडियम में 71वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। यहां राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। सीएम वसुंधरा राजे के साथ यहां सभी बड़े अफसर और नेता मौजूद रहे। जानें सीएम वसुंधरा राजे ने क्या कहा...

- राजे ने कहा की आज के दिन हम स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी दोनों मना रहे हैं।

- हमने स्वतंत्रता के दायरे को व्यापक करना होगा।

- साथ ही उन्होंने कहा कि हमने राजस्थान को वन न्यू यंग राजस्थान को बनाने का मौका है।

- आगे राजे बोलीं कि विरासत में मिली आर्थिक तंगियों के बावजूद हम राजस्थान को आगे ले गए।

- सरकारी स्कूलों का परिणाम बहतर हुआ। लोगों ने सरकारी स्कूलों को प्राथमिक्ता थी।

- राजे बोलीं आज प्रदेश में ही नही पूरे देश में 45 फीसदी यंग जेनरेशन है। जिसमें जोश और उमंग है। मुझे आपकी काबिलियत पर भरोसा है। जरूर है कि युवा राजस्थान को आगे बढ़ाने में काम करें। वे अच्छे कामों में दिमाग लगाएं। जब दूसरे देशों के युवा ऐसा कर सकते हैं तो हम क्यों नहीं।

- सरकारी क्षेत्र में 1 लाख 18 हजार नौकरियां दी हैं। आने वाले समय में नई भर्तियां भी होती रहेगी।

- आईटी के क्षेत्र में कई नवाचार किया है। प्रदेश के कई क्षेत्र में डिजी फेस्ट का आयोजन किया जाएगा। जिसकी शुरुआत कोटा से हो रही है।

भामाशाह योजना से महिलाओं को घर का मुखिया माना गया




- भामाशाह योजना से महिलाओं को आर्थिक आजादी है। उन्हें घर का मुखिया माना गया।

- कोई भूखा नहीं सोए इसके लिए अन्नापूर्णा योजना चलाई गई। जिससे कम दामों में खाना मिल सके।

- राजनीति से प्रदेश का विकास नहीं होगा। हमे राजनीति से ऊपर उठकर देखना होगा।

- प्रदेश के विकास के लिए सबको साथ आने की जरूरत है। हम सब राजस्थान के विकास के लिए कृतसंकल्प हैं।

अफसरों को पुलिस पद से किया सम्मानित

- इससे पहले मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने परेड का निरीक्षण किया।

- संबोधन के बाद आला अफसरों को उनके साहस के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया।

- इसके बाद रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। फिर राजस्थान पुलिस के जांबाजों ने डेयरडेविल शो का भी प्रदर्शन किया।

सोमवार, 14 अगस्त 2017

बाड़मेर स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आज़ादी के दीवाने शहीदों को श्रद्धांजलि और दीपदान आयोजित।

बाड़मेर स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आज़ादी के दीवाने शहीदों को श्रद्धांजलि और दीपदान आयोजित।










बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फ़ॉर पीपल द्वारा स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शहीद स्मारक पे शहीदों की याद में दीपदान कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठोड़ ने बतौया की ग्रुप सदस्यो ने शहीद स्मारक पहुंच स्मारक की सफाई कर साफ पानी से धुलाई की।गंदगी से अटे स्मारक की सदस्यो ने दो घन्टे श्रमदान कर साफ किया।गग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी,डॉ लक्ष्मीनारायण जोशी,रणवीर सिंह भादू,छोटू सिंह पंवार,नरेंद्र खत्री,मनीष जैन,आदिल भाई,जय परमार ,राजेन्द्र लहुआ,स्वरुप सिंह भाटी,भवानी शर्मा,सुरेंद्र सिंह ,भोम सिंह बलाई,अशोक मंगस,सहित कई सदस्यो ने दीपक जला शहीदों को याद किया।भारत माता की जय,शहीद अमर रहे,वन्दे मातरम के नारों से स्मारक गूंज उठा।सभी सदस्यो ने दो मिनट मौन रख शहीदों को नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की।शहीद स्मारक पर बाड़मेर के नागरिक श्रद्धांजलि देने बड़ी तादाद में पहुंचे।।

बाडमेर, उल्लेखनीय सेवाआंे के लिए 53 लोग जिला स्तर पर होंगे सम्मानित



बाडमेर, उल्लेखनीय सेवाआंे के लिए 53 लोग जिला स्तर पर होंगे सम्मानित

बाडमेर, 14 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आदर्श स्टेडियम मंे आयोजित होने वाले जिला स्तरीय मुख्य समारोह के दौरान विभिन्न क्षेत्रांे मंे उल्लेखनीय कार्य करने वाले 53 व्यक्तियांे एवं संगठनांे को सम्मानित किया जाएगा। राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी इनको प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करेंगे।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि उपखंड शिव के कनिष्ठ अभियंता भूराराम धनदे, राप्रावि चौधरियांे की ढाणी के तृतीय श्रेणी अध्यापक राजेन्द्रसिंह राठौड़, उपखंड कार्यालय बाड़मेर के राजेश कुमार वर्मा, सहायक यातायात निरीक्षक एवं प्रबंधक यातायात ओमप्रकाश, सेवानिवृत पुलिस अधिकारी नथाराम, वाहन चालक सवाईसिंह, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कोष कार्यालय किशनसिंह, मुख्य प्रबंधक कलेक्ट्रेट एसबीआई संजय कुमार ठाकुर, छात्रा सोनू मेहता पुत्र डा.हरीश मेहता, जलदाय विभाग के बेलदार घेवरचंद, वार्ड 35 के पार्षद बादलसिंह दहिया, सोनड़ी निवासी भाखरसिंह सोढ़ा, फिफ्टी विलेजर्स संस्थान, बीसीसीबीलिमिटेड के वाहन चालक लालसिंह, पंचायत समिति सिणधरी के विकास अधिकारी हीरालाल कलबी, राजकीय आदर्श उमावि पारलू के प्रधानाचार्य कैलाश कुमार जाटोल, ग्रामसेवक पंचायत समिति बाड़मेर मूलाराम पूनिया, ग्राम पंचायत राणीगांव के सरपंच उगमसिंह, जिला कलक्टर कार्यालय के सहायक कार्यालय अधीक्षक तीर्थदास लालवानी, गुड़ामालानी के समाजसेवी अमराराम चौधरी, कौमी एकता कमेटी के प्रतिनिधि सदस्य सुरेश जाटोल, हरसाणी निवासी जेतमालसिंह पुत्र दौलतसिंह, राउमावि लोहारवा के व्याख्याता रूपसिंह जाखड़, पंचायत समिति बायतू के लिपिक ग्रेड द्वितीय पूनमचंद, नारायण सेवा संस्थान,बालोतरा, लेखाधिकारी द्वितीय जिला कलक्टर कार्यालय यशकुमार जोरम, जूडो कोच राउमावि सुथारो का तला,गरल खेमाराम चौधरी, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन नगर परिषद के जिला प्रबंधक भंवर खान, भारत विकास परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष प्रोफेसर रामकुमार जोशी, होटल गुड़ाल के प्रबंधक पुरूषोतम खत्री, जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 12 की छात्रा कविता कुमारी, शैक्षिक प्रकोष्ठ अधिकारी महेश कुमार दादाणी, पंचायत समिति गुड़ामालानी के कनिष्ठ सहायक आशीष यादव, ग्राम पंचायत मंडापुरा के सरपंच प्रेमप्रकाश, ग्राम पंचायत कीटनोद की सरपंच कुमारी सरोज, सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के सहायक जनसपंर्क अधिकारी मदन बारूपाल, राउप्रावि खाजूपुरा, खोखसर के प्रबोधक कृष्ण बाना,राउमावि धोरीमन्ना के व्याख्याता भागीरथ गोसाई, दी सेट्रल कापरेटिव बैंक लिमिटेड शाखा पाटोदी के शाखा प्रबंधक मुकनाराम प्रजापत, ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड निंबलकोट पूनमाराम चौधरी, खारी हाल अरणियाली के पटवारी जयकिशन, पचपदरा के कार्यवाहक तहसीलदार सुरेन्द्र, गुड़ामालानी उपखंड अधिकारी नाथूसिंह राठौड़, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के कानिस्टेबल प्रेम कुमार, विशाला पुलिस चौकी के कानिस्टेबल जीतराम मीणा, अगासड़ी निवासी जमाल खान पुत्र काबल खान, जोधपुर डिस्काम के कनिष्ठ अभियंता राणमल खत्री, सहायक अभियंता जोधपुर डिस्काम हीराराम, राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक ओमसिंह राठौड़, इंडियन ओवरसीज बैंक के प्रबंधक गिरीराजसिंह,शारीरिक शिक्षक राउप्रावि मीठड़ीखुर्द फरससिंह, नाकोड़ा ट्रस्ट बालोतरा, भू अभिलेख निरीक्षक अरणियाली रामाकिशन को सम्मानित किया जाएगा।

Attachments area

अजमेर,जन्माष्टमी पर कृष्ण भक्तों को सरकार का तोहफा सलेमाबाद स्कूल अब जाना जाएगा श्रीजी महाराज के नाम से - श्री देवनानी

अजमेर,जन्माष्टमी पर कृष्ण भक्तों को सरकार का तोहफा 
सलेमाबाद स्कूल अब जाना जाएगा श्रीजी महाराज के नाम से - श्री देवनानी


अजमेर, 14 अगस्त। राज्य सरकार ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर कृष्ण भक्तों को तोहफा दिया है। अजमेर मंे किशनगढ़ के पास आदर्श ग्राम सलेमाबाद का राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अब जगतगुरू निम्बार्काचार्य श्री श्रीजी महाराज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के नाम से जाना जाएगा। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे के विशेष निर्देश पर राज्य सरकार ने स्कूल के नाम परिवर्तन को हरी झण्डी दे दी है। 
शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्राी श्री वासुदेव देवनानी ने बताया कि ब्रह्मलीन श्रीजी महाराज का शिक्षा के प्रचार एवं प्रसार में अतुलनीय योगदान रहा है। श्रीजी ने जीवनपर्यन्त शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रयास किया। आदर्श ग्राम सलेमाबाद में श्रीजी महाराज द्वारा स्कूल के लिए करीब 18 हजार वर्ग मीटर भूमि दान में देने के साथ ही प्राथमिक विद्यालय भवन का सम्पूर्ण खर्च भी वहन किया गया। 
श्री देवनानी ने बताया कि श्रीजी महाराज ने देववाणी संस्कृत और हिन्दी के प्रचार-प्रसार के लिए सतत् प्रयास और सहयोग दिया। राज्य में श्रीजी का आध्यात्मिक और साहित्यिक योगदान सदा याद किया जाएगा। ग्राम के स्कूल का नाम परिवर्तन करने के लिए ग्राम पंचायत सलेमाबाद द्वारा आग्रह किया गया था। इस आग्रह को स्वीकार करते हुए राज्य सरकार ने स्कूल का नाम जगतगुरू निम्बार्काचार्य श्री श्रीजी महाराज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय करने की स्वीकृति जारी की है। 
उन्होंने बताया कि स्कूल के श्रीजी महाराज के नाम पर होने से विद्यार्थियों को निश्चित रूप से प्रेरणा मिलेगी।
दसवीं के पाठ्यक्रम में श्रीजी का पाठ
शिक्षा राज्यमंत्राी श्री वासुदेव देवनानी ने बताया कि सम्पूर्ण देश को आध्यात्मिक और साहित्यिक दृष्टि से एक नया पथ देने वाले ब्रह्मलीन ़जगतगुरू निम्बार्काचार्य को सदैव याद किया जाता रहेगा। अध्यात्म और साहित्य के क्षेत्रा में श्रीजी महाराज के योगदान एवं व्यक्तित्व से युवा पीढ़़़़़़़ी को परिचित कराने तथा प्रेरणा देने के लिए श्रीजी का पाठ दसवी कक्षा के पाठ्यक्रम में जोड़ा जा रहा है। 


स्वाधीनता दिवस समारोह कल, शिक्षा राज्य मंत्राी श्री वासुदेव करेंगे ध्वजारोहण 
अजमेर, 14 अगस्त।  स्वाधीनता दिवस समारोह कल पूरे जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। जिला स्तरीय मुख्य समारोह अजमेर के पटेल स्टेडियम में आयोजित होगा। शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्य मंत्राी श्री वासुदेव देवनानी कल प्रातः 9.05 बजे पटेल मैदान में स्वाधीनता दिवस समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। 
शिक्षा राज्य मंत्राी श्री देवनानी प्रातः  9.05 बजे ध्वजारोहण करने के पश्चात परेड का निरीक्षण कर मार्चपास्ट की सलामी लेंगे। इस अवसर पर मार्चपास्ट, लोकनृत्य,राज्यपाल का सन्देश पठन, स्वतंत्राता सैनानियों का सम्मान, पारितोषिक वितरण, सामूहिक नृत्य, व्यायाम एवं राष्ट्रगान होगा। संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना प्रातः 8.15 बजे अपने निवास स्थान पर झण्डारोहण  तथा कार्यालय में प्रातः 8.30 बजे झण्डा फहराएंगे। जिला कलक्टर    श्री गौरव गोयल प्रातः 7.30 बजे अपने निवास पर तथा 8.30 बजे कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण करेंगे। शिक्षा राज्यमंत्राी श्री देवनानी प्रातः 7.45 बजे माकड़वाली स्थित विवेकानन्द माॅडल स्कूल में ध्वजारोहण करेंगे। 


जन्माष्टमी पर सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में झांकी व भजन संध्या कल 
अजमेर, 14 अगस्त। श्री कृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्राता दिवस पर कल हरिभाऊ उपाध्याय नगर (मुख्य) विकास समिति एवं सिद्धेश्वर महिला मण्डल द्वारा विशेष आयोजन किए जाएगें। समिति के सचिव राजीव गुप्ता ने बताया कि प्रातः 11.30 बजे अध्यक्ष श्री अवधेश तिवाड़ी द्वारा बालाजी उद्यान में झण्ड़ारोहण किया जाएगा। शाम को उद्यान प्रांगण में आकर्षक झांकियां सजायी जाएगी तथा भजन संध्या का आयोजन होगा। रात्रि 12 बजे आरती व प्रसाद वितरण होगा। कार्यक्रम का संयोजक श्री लक्ष्मण सिंह चूंड़ावत को बनाया गया है। 


संस्था प्रधान जारी करें समस्त पालनहारों को अध्ययन प्रमाण पत्रा- जिला कलक्टर 
अजमेर 14 अगस्त । जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने सोमवार को विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में निर्देश प्रदान किए कि जिले की समस्त शैक्षिणक संस्थाओं के संस्था प्रधान अपने यहां अध्ययनरत पालनहार के पात्रा विद्यार्थियों का अध्ययन प्रमाण पत्रा तुरन्त प्रभाव से जारी करेंगे। उन्होंने कहा कि शैक्षिणक वर्ष 2016-17 में अध्ययनरत पालनहार विद्यार्थियों के अध्ययन प्रमाण पत्रा संबंधित संस्था प्रधान द्वारा निर्धारित प्रारूप में बनाया जाएगा तथा इसे विद्यार्थियों को उपलब्ध करवाया जाएगा। संस्था प्रधान विद्यार्थी की जन्म तिथि का दस्तावेजों से मिलान करने के उपरान्त ही प्रमाण पत्रा जारी करेंगे। जिले में 9 हजार 949 पालनहार पंजीकृत है। इनमें से 5 हजार 86 विद्यार्थियों के अध्ययन प्रमाण पत्रा जिला प्रशासन को प्राप्त हुए है। अध्ययन प्रमाण पत्रा जमा कराने वाले विद्यार्थियों को ही पालनहार राशि जारी की गई है। अध्ययन प्रमाण पत्रा संस्था प्रधान से प्राप्त कर जिला सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग कार्यालय में जमा कराने पर ही राशि खाते में जमा करवायी जाएगी। 
उन्होंने कहा की शैक्षिणक सत्रा 2017-18 से पालनहार योजना का एसएसओ पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा। पूर्व में लाभ प्राप्त कर रहे पालनहार विद्यार्थियों को ई-मित्रा केन्द्र के माध्यम से एसएसओ पोर्टल पर अपना पंजीयन करना होगा। इसके पश्चात अपनी आईडी को एसजेएमएस पोर्टल से एसएसओ पोर्टल पर स्थानान्तरित करना होगा। पालनहार द्वारा आईडी स्थानान्तरित नहीं करने पर फरवरी के पश्चात की राशि उपलब्ध नहीं करवायी जाएगी। 
उन्होंने कहा कि एसएसओ पोर्टल पर आईडी स्थानान्तरित करने के लिए वर्तमान में पालनहार की राशि जमा होने वाले खाते की पासबुक, भामाशाह कार्ड, सही जन्मतिथि अंकित आधार कार्ड तथा 2017-18 का अध्ययन प्रमाण पत्रा आवश्यक होगा। आॅनलाइन आईडी ट्रांसफर की रसीद की प्रति जिला कार्यालय में जमा करानी होगी। 
उन्होंने कहा कि जिले के समस्त विद्यालयों के शौचालयों की साफ सफाई सुनिश्चित की जाए। शौचालय विद्यालय समय में रोजाना खोला जाना आवश्यक है। ये क्रियाशील रहे तथा विद्यार्थी इनका उपयोग करें। यह उत्तरदायित्व संबंधित संस्था प्रधान का होगा। अजमेर नगर निगम के अधिकारियों को नसीराबाद रोड स्थित डम्पींग यार्ड की फेंसिंग करने तथा पशुओं को अन्दर घूसने से रोकने के लिए गार्ड लगाने के साथ-साथ सड़क से दूर कचरा फैंकने के लिए कहा। 
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार,  अबु सूफियान चैहान, सहायक कलक्टर श्रीमती श्वेता यादव, नगर निगम के आयुक्त श्री हिमांशु गुप्ता सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। 

अजमेर जिले में वर्षा
अजमेर 14 अगस्त । जल संसाधन विभाग के अनुसार एक जून से अब तक अजमेर में 340, श्रीनगर 300, गेगल में 184, पुष्कर में 286, गोविन्दगढ़ में 222, बूढ़ा पुष्कर में 166, नसीराबाद में 502, पीसांगन में 310, मांगलियावास में 454, किशनगढ़ में 291, बांदरसिदरी में 251.5, रूपनगढ़ में 398, अराई मंे 458, ब्यावर में 710 एम.एम. वर्षा रिकाॅर्ड की गई है। 
इसी प्रकार जवाजा में 423, टाॅटगढ़ में 572, सरवाड़ में 326, केकड़ी में 472, सावर में 262, भिनाय में 416, मसूदा में 441.5, बिजयनगर में 513, नारायणसागर में 377 एम.एम. वर्षा दर्ज की गई। जिले में अब तक 387.36 एम. एम. औसत वर्षा रिकार्ड की गई है।


बांधो में पानी की स्थिति
अजमेर 14 अगस्त । जल संसाधन विभाग के अनुसार अजमेर के आनासागर में 13, फाॅयसागर में 9.4, रामसर में 2.4, शिविसागर न्यारा 9.9, पुष्कर में 6.7, राजियावास में 3.3, मकरेड़ा मे 12.1, अजगरा में 2.3, ताज सरोवर अरनिया में 5.7, मदन सरोवर घानवा में 4.6, पारा में  7.2, नारायण सागर खारी में 1.9, देह सागर बडली में 8.6, न्यू बरोल में 1.6 तथा मान सागर जोताया में 4 फीट पानी है। 
इसी तरह भीम सागर तिहारी में 4.4, खानपुरा तालाब 4, चैरसियावास में 1.5, खीरसमंद रामसर में 2.2, लाकोलाव टैंक हनौतिया में 4, पुराना तालाब बलाड़ मे 3.8, जवाजा तालाब में 11.6, काली शंकर तालाब मे 4, देलवाड़ा तालाब मे 3.6, छोटा तालाब चाट में 6, बूढ़ा पुष्कर में 5.3, कोड़िया सागर अरांई में 4.3, जवाहर सागर सिरोंज में 3, सुरखेली सागर अरांई में 3, बिजयसागर लाम्बा में 3.9, विजयसागर फतेहगढ़ 3.6, बांके सागर सरवाड़ में 7.8 फीट, सावर सागर दोथली में 1.10 तथा नया सागर मोठी में 1.05 फीट पानी है। 

बाड़मेर, -बीएसएफ का कैमल टेटू शो,डेजर्ट कमांडो और वायुसेना के स्काई डाइवर के करतब रहेंगे आकर्षण का केन्द्र।



बाड़मेर, स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह आज,राजस्व राज्य मंत्री चौधरी करेंगे ध्वजारोहण

-बीएसएफ का कैमल टेटू शो,डेजर्ट कमांडो और वायुसेना के स्काई डाइवर के करतब रहेंगे आकर्षण का केन्द्र।

बाड़मेर, 14 अगस्त। स्वतन्त्रता दिवस का जिला स्तरीय मुख्य समारोह मंगलवार को आदर्श स्टेडियम में हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। इस दौरान मुख्य अतिथि राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी प्रातः 9 बजे ध्वजारोहरण कर परेड का निरीक्षण करेंगे तथा उसके बाद मार्च पास्ट की सलामी लेंगे।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि जिला स्तरीय मुख्य समारोह के दौरान सीमा सुरक्षा बल का कैमल टेटू शो, डेजर्ट कमांडो एवं वायुसेना के स्काई डाइवर की ओर से दिखाए जाने वाले पैरोदुपिंग एवं पैरासैलिंग के करतब मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहेंगे। इस दौरान सीमा सुरक्षा बल एवं वायुसेना के महिला जवानांे की कैमल सफारी दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। यह कैमल सफारी बाड़मेर से रवाना होकर वाघा बोर्डर पहुंचेगी। जिला कलक्टर ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार प्रातः 9 बजे जिला स्तरीय मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी ध्वजारोहरण कर परेड का निरीक्षण करेंगे तथा मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। इसके पश्चात् परेड कमाण्डर पुलिस निरीक्षक पुष्पेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में बी.एस.एफ., राजस्थान पुलिस, राजस्थान महिला पुलिस, अरबन होम गार्ड, सीनियर एवं जूनियर एन.सी.सी. दल, स्टुडेन्ट पुलिस दल, एन.एस.एस. स्वयं सेविका दल तथा स्काउट की टुकडियां परेड में हिस्सा लेगी। मार्च पास्ट के पश्चात् अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई महामहिम राज्यपाल के सन्देश का पठन करेंगे। इस दौरान स्थानीय शिक्षण संस्थाओं के लगभग पन्द्रह सौ बालक बालिकाओं द्वारा सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन किया जाएगा। इन्हीं बालक बालिकाओं की ओर से समूह गान की प्रस्तुति दी जाएगी। स्थानीय शिक्षण संस्थाओं के लगभग 100 बालचर आकर्षक पिरामिड का प्रदर्शन करेंगे।

जिला कलक्टर नकाते ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि के उपस्थित जन समुदाय को सम्बोधित करने के बाद विभिन्न क्षेत्रों में रचनात्मक कार्यो मेें विशेष योगदान देने वाले व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। समारोह के दौरान स्वतंत्रता सेनानियांे एवं शहीदांे के परिजनांे का सम्मान किया जाएगा। इसी कड़ी में बीएसएफ के सजे धजे ऊंट आकर्षक कैमल टेटू शो की प्रस्तुति देंगे। इसके बाद विभिन्न विद्यालयों की बालिकाओं की ओर सामूहिक लोक नृत्य की प्रस्तुति दी जायेगी। इस दौरान जिले की प्रसिद्ध गेर दलों की ओर से आकर्षक प्रस्तुति दी जाएगी। इसके उपरांत विभिन्न शिक्षण संस्थाओं एवं सरकारी विभागों की ओर तैयार झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा।

जिला कलक्टर ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दोपहर 2 बजे आदर्श स्टेडियम मंे जिला प्रशासन एवं क्रिकेट संघ बाड़मेर के मध्य मैत्री क्रिकेट मैच तथा राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल स्टेशन रोड़ मंे सांय 7.30 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रमांे का आयोजन होगा। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने अधिकाधिक लोगांे से मुख्य समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम मंे शामिल होने की अपील की है। इधर, स्वतंत्रता दिवस का समारोह जिले भर मंे हर्षाेल्लास से मनाया जाएगा। जिला कलक्टर कार्यालय पर स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, जिला परिषद मंे जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, सीमा सुरक्षा बल सेक्टर मुख्यालय पर उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम, जिला पुलिस कार्यालय मंे पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला ध्वजारोहण करेंगे।

जिला कलक्टर ने दी स्वतन्त्रता दिवस की शुभकामनाएं

बाडमेर, 14 अगस्त। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने स्वतन्त्रता दिवस के उपलक्ष में बाडमेर जिले के समस्त जिलेवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी है। उन्होंने स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर सम्पूर्ण जिले के लिए चहुंमुखी विकास एवं सुख समृद्धि की मंगल कामना व्यक्त की है।

स्वतन्त्रता दिवस पर कानून व्यवस्था के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त
बाड़मेर, 14 अगस्त। कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट शिवप्रसाद एम नकाते ने एक आदेश जारी कर स्वतन्त्रता दिवस पर आदर्श स्टेडियम में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय कार्यक्रम एवं सीनियर सैकण्डरी स्कूल स्टेशन रोड बाडमेर में रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा समस्त जिला क्षेत्र बाडमेर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय कार्यक्रमों में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 22 के तहत क्षेत्रवार मजिस्ट्रेट नियुक्त किए है।

जारी आदेश के अनुसार उपखण्ड मजिस्ट्रेट बाडमेर को आदर्श स्टेडियम बाडमेर, सीनियर सैकण्डरी स्कूल स्टेशन रोड बाडमेर, तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट बाडमेर को तहसील क्षेत्र बाडमेर के अन्य समस्त क्षेत्र, उपखण्ड मजिस्ट्रेट बालोतरा को थाना क्षेत्र बालोतरा एवं बालोतरा कस्बा, उपखण्ड मजिस्ट्रेट शिव को तहसील क्षेत्र शिव, उपखण्ड मजिस्ट्रेट बायतु को तहसील क्षेत्र बायतु, उपखण्ड मजिस्ट्रेट सिवाना को तहसील क्षेत्र सिवाना, उपखण्ड मजिस्ट्रेट चौहटन को तहसील क्षेत्र चौहटन, उपखण्ड मजिस्ट्रेट गुडामालानी को तहसील क्षेत्र गुडामालानी, उपखण्ड मजिस्ट्रेट धोरीमना को तहसील क्षेत्र धोरीमना, उपखण्ड मजिस्ट्रेट रामसर को तहसील क्षेत्र रामसर एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट सिणधरी को तहसील क्षेत्र सिणधरी के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसी तरह तहसील क्षेत्र पचपदरा ग्रामीण, सेडवा, समदडी, गिडा एवं गडरारोड के लिए संबंधित तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट को मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। उक्त मजिस्ट्रेट्स को निर्देश दिए गए है कि वे 15 अगस्त को अपने क्षेत्र में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय कार्यक्रम के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने की पालना सुनिश्चित करेंगे। कार्यक्रम के ऑवर ऑल इन्चार्ज अपर जिला मजिस्ट्रेट होंगे।

जैसलमेर,स्वाधीनता दिवस समारोह मुख्य समारोह में उत्कृष्ट कार्य के लिए 21 जने होगें सम्मानित

जिला कलक्टर मीना करेगें कलेक्ट्रेट पर ध्वजारोहण


जैसलमेर, 14 अगस्त। स्वाधीनता दिवस समारोह 2017 के अवसर पर मंगलवार को 15 अगस्त को जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रातः 8ः30 बजे ध्वजारोहण करेगें।

ध्वजारोहण समारोह में पुलिस गार्ड द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी जाएगी। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित सभी कार्यालयों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहेगें। राष्ट्रीय पर्व पर जिला कलक्टेªेट कार्यालय व परिसर में स्थित अन्य सभी कार्यालयों में पदाधिकारीगण/कर्मचारीगण को समय पर उपस्थित रहने के लिए निर्देषित किया गया है।


स्वाधीनता दिवस समारोह  मुख्य समारोह में उत्कृष्ट कार्य के लिए 21 जने होगें सम्मानित

जैसलमेर, 14 अगस्त। स्वर्ण नगरी जैसलमेर में राष्ट्रीय पर्व- 15 अगस्त, मंगलवार को स्वाधीनता दिवस समारोह के अवसर पर शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि जन जाति क्षेत्रीय विकास राज्यमंत्री श्रीमती कमसा मेघवाल द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में की गई सराहनीय एवं उत्कृष्ठ सेवाओं के लिए जिले के 21 व्यक्तियों को प्रषंसा-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।

अतिक्ति जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने बताया कि स्वाधीनता दिवस समारोह में गांव हमीरा के अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लोक कलाकार घेवर खान मांगणियार को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर लोकवाद्य कमायचा में राजस्थान प्रदेष का राज्य स्तर पर प्रतिनिधित्व करने के लिए उपलक्ष में , खेल जगत में क्रमषः बास्केटबाॅल खिलाड़ी हेमन्त नायक , अभिमन्यु भादु तथा विकास मीणा को खेलो इण्डिया राष्ट्रीय स्तरीय बास्केटबाॅल प्रतियोगिता 2017 में 14 वर्ष वर्ग हैदराबाद में कांस्य पदक प्राप्त करने पर की उत्कृष्ठ सेवाओं के लिए सम्मानित किया जाएगा। इसी प्रकार श्रीजवाहिर चिकित्सालय जैसलमेर में कार्यरत फिजियोथेरेपी चिकित्सक डाॅ. हितेष चैधरी को अस्थि एवं न्यूरो संबंधित रोगियों के उपचार केे क्षेत्र में लगन एंवं निष्ठा से कार्य करने के उपलक्ष में की गई सराहनीय उल्लेखनीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया जाएगा।

समारोह के दौरान पीजीटी इतिहास (स्नातकोत्तर षिक्षक ) मुकेष कुमार को उनकेे शैक्षणिक उत्कृष्ठता कार्यो , सफाई कार्मिक अषोक कुमार को सर्किट हाउस में पूर्ण लगन एवं निष्ठापूर्वक बेहतरीन ढंग से सफाई करने , सैन्टपाॅल स्कूल जैसलमेर के राधव बोहरा को विज्ञान मंथन परीक्षा में राजस्थान में दूसरा स्थान अर्जित करने के लिए , एस.बी.के. राजकीय महाविद्यालय जैसलमेर के श्रवणसिंह पुत्र मनोहर सिंह एनसीसी गणतंत्र दिवस षिविर 2017 नई दिल्ली व एनसीसी के राष्ट्रीय एकता षिविर रायपुर (छतीसगढ) में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करने के लिए उनकी सराहनीय सेवाओं व कार्यो के लिए सम्मानित किया जाएगा। समारोह में एस.बी.के राजकीय महाविद्यालय के तगाराम पुत्र श्री हुकमाराम को भारतीय स्काउट गाईड पष्चिमी क्षेत्र पलवल हरियाणा में राष्ट्रपति रोवर अवार्ड षिविर 2017 में भाग लेकर राष्ट्रपति रोवर अवार्ड में सफलता हासिल के उपलक्ष में व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र श्रीमोहनगढ़ की एएनएम श्रीमती कमलफुल को टीकाकरण नसबंदी अभियान के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने पर ,सहायक अभियंता प्रथम अधीक्षक( प व स) जोधपुर डिस्काॅम पोकरण नटवरलाल जोषी को विभाग के राजस्व वसूली कार्य विभागीय कार्य में दक्षता से कार्य करने पर उन्हें प्रषंसा-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जिला कलक्टर कार्यालय जैसलमेर में कार्यरत सहायक लेखाधिकारी द्वितीय मुकेष कुमार चैहान को राजकीय कार्य पूर्ण निष्ठा एवं लगन से सुसम्पादित करने , राउमावि कोटड़ी (राज. विज्ञान) के व्याख्याता तनेसिंह को उत्कृष्ठ शैक्षणिक कार्य करने पर , प्रोग्रामर विक्रमदान को कोषालय जैसलमेर में तकनीकी एवं आईएफएमएस गतिविधियों का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन करने के लिए ,नगरपरिषद जैसलमेर के सफाईकर्मी सुखाराम पुत्र लच्छीराम को उनके द्वारा राजकीय कार्य पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से करने पर , आयुर्वेद चिकित्साधिकारी पोकरण ताम्बलराम जुईया को आयुर्वेद चिकित्सा के क्षेत्र में निष्ठा और लगन से कार्य करने पर , अध्यापक रा.बा.उ.प्रा.वि. देवीकोट के अध्यापक पदमदान रतनू को विद्यालय के बालिकाओं के शत-प्रतिषत नामांकन एवं ठहराव एवं भामाषाहों को प्रेरित करने के उपलक्ष मेें ,पुलिस अधीक्षक कार्यालय जैसलमेर में कार्यरत लक्ष्मीनारायण धोबी को राजकीय कार्य पूर्ण निष्ठा व लगन से करने के लिए ,सूचना सहायक डीओआईटी जैसलमेर सत्यपालसिंह कुषवाहा को राजकीय कार्य कर्तव्यनिष्ठा से पूर्ण करने तथा ग्रामपंचायत नीम्बा-बीदा के अकबरखां को ग्रामीण पेयजल वितरण व्यवस्था को समाजसेवी के रुप बेहतरीन कार्य करने के लिए प्रषंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।

स्वाधीनता दिवस पर जैसलमेर वासियों को बधाई

जैसलमेर, 14 अगस्त। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना , जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, पोकरण विधायक शैतानसिंह भाटी, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, नगरपरिषद् जैसलमेर सभापति श्रीमती कविता खत्री तथा नगर विकास न्यास जैसलमेर के अध्यक्ष डाॅ. जितेन्द्रंिसंह भाटी ने राष्ट्रीय पर्वे स्वाधीनता दिवस के उपलक्ष्य में समस्त जैसलमेर जिला वासियों को हार्दिक बधाई दी है और शुभकामनाएं व्यक्त की हैं।

उन्होंनेे कहा है कि यह दिन देश की आजादी के लिए बलिदान हो गए शहीदों का पावन स्मरण करते हुए एकता और अखण्डता के साथ देश के समग्र विकास में अधिकाधिक समर्पित भागीदारी के संकल्पों की याद दिलाता है। उन्होंने इस राष्ट्रीय पर्व को समारोहपूर्वक हर्षोल्लास और गरिमामय ढंग से मनाने का संदेष दिया।


पेयजल व विद्युत आपूर्ति बेहतर ढंग से करने पर दिया जोर

जैसलमेर, 14 अगस्त। जिला कलक्टर कैलाषचन्द मीना ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में पेयजल व्यवस्था , विद्युत आपूर्ति व मौसमी बीमारियों की रोकथाम तथा नगरपरिषद , सार्वजनिक निर्माण विभाग से संबंधित बिन्दुओं पर आयोजित हुई साप्ताहिक समीक्षा बैठक में विस्तार से चर्चा करते हुए उपस्थित विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे समय रहते विभागीय मापदण्डों के अनुरुप अति संवेदनषील होकर बेहतरीन ढंग से तत्परता से कार्य करना सुनिष्चित करावें।


जिला कलक्टर ने जिले में शहरी एवं ग्रामीणांचल में पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देष प्रदान किए कि वे किसी भी क्षेत्र में प्रभावित हुई जलापूर्ति एवं विद्युत व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाए रखें। उन्होंने जिले में हाल ही में हुई वर्षाती जल के कारण उत्पन्न हुई मौसमी बीमारियों से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को मलेरिया ,डेंगू जैसी भयावह बीमारियों से बचने के लिए लोगों का आवष्यक उपचार करें व पर्याप्त दवाईयों की उपलब्धता रखने तथा अधिकाधिक फोगिग स्प्रे करवाना सुनिष्चित करावें। उन्होंने े उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को भणियाणा क्षेत्र में 108 एम्बुलेंष सेवा की व्यवस्था करने के निर्देष प्रदान किए। जिला कलक्टर ने विद्युत विभाग के अधिकारी को बकाया विद्युत कनेक्षन के कार्यो को यथाषीघ्र निस्तारण करने की आवष्यकता जताई।
उन्होंने बैठक में विषेष रुप से निकट भविष्य में प्रदेष की मुख्यमंत्री महोदया की संभावित दौरे को ध्यान में रखते हुए जिले में अब तक हुई प्रगति के बारे में फीडबेक लिया एवं कहा कि संबंधित विभागीय अधिकारीगण अपने-अपने विभाग के बकाया कार्यो को सर्वोच्च प्राथमिकता से अभी से चाक चैबन्द होकर गंभीरता से कार्य पूर्ण कर लेना सुनिष्चित करें तथा वांछित अत्यावष्यक सूचनाएॅं अपडेट रखने को कहा। जिला कलक्टर ने जग विख्यात बाबा रामदेचरा मेले में आने वाले लाखों श्रृद्धालुओं को सुविधापूर्वक पर्याप्त विद्युत एवं जलापूर्ति समुचित ढंग से करने के निर्देष दिए।

जिला कलक्टर ने बैठक के दौरान नगरपरिषद जैसलमेर के आर.ओ. को सख्त निर्देष दिऐ इसे अत्यंत गंभीरता से लिया कि वे आज ही तत्काल नगर में जहां कही पर भी सोनार दुर्ग एवं अन्य प्रमुख चैराहों एवं स्थलों पर लगे बिना अनुमती के स्थापित होर्डिग्स को अतिषीघ्र हटवाने के निर्देष दिए। उन्होने नगर में सड़क मार्गो , नाली-नालों इत्यादि की बेहतरीन ढंग से सफाई करवाने पर विषेष जोर दिया। उन्होने चिकित्सा विभाग रामदेवरा मेले के दौरान आने वाले बाबा के भक्तों को चैबीसौं घंटे बेहतरीन ढंग से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाए प्रदान करने के निर्देष दिए।

जैसलमेर सम के बाषिदों से सीधे रूबरू होगें प्रधानमंत्री



जैसलमेर सम के बाषिदों से सीधे  रूबरू होगें प्रधानमंत्री

जैसलमेर, 14 अगस्त। रेडियो पर मन की बात करने वाले देष के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त को सीमावर्ती जैसलमेर जिले के सम गांव के बांषिदों से टीवी के परदे के जरिये रुबरुं होगें और उनसे ’ सीधी बात ’’ करेंगे।

जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने बताया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए सभी आवष्यक बंदोबस्त पूर्ण कर लिए गए है तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी को सम्पूर्ण कार्यक्रम के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के लिए दूरदर्षन की जैसलमेर पहुंची टीम ने सम का शनिवार सायं दौरा किया व रविवार को रिर्हसल किया।




--000--




जैसलमेर, स्वाधीनता दिवस समारोह आज शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में होगा जिला स्तरीय मुख्य समारोह



जैसलमेर, स्वाधीनता दिवस समारोह आज

शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में होगा

जिला स्तरीय मुख्य समारोह


जैसलमेर, 14 अगस्त। स्वर्ण नगरी जैसलमेर में राष्ट्रीय पर्व स्वाधीनता दिवस- 15 अगस्त, मंगलवार को शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में समारोहपूर्वक मनाया जायेगा। स्वाधीनता दिवस के उपलक्ष में मंगलवार को प्रातः 7 से 7ः45 बजे तक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा नगर में प्रभात फेरी निकाली जायेगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने बताया कि जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रातः 9ः05 बजे मुख्य अतिथि जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्यमंत्री श्रीमती कमसा मेघवाल द्वारा शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में ध्वजारोहण किया जायेगा और परेड का निरीक्षण किया जायेगा एवं मार्च पास्ट की जाएगी। इसके साथ ही अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वारा महामहिम राज्यपाल का संदेश पठन किया जायेगा।

समारोह के दौरान नगर में स्थित विभिन्न विद्यालयों के लगभग 1000 छात्र-छात्राओं द्वारा शानदार सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन प्रस्तुत किया जायेगा। इसी प्रकार बालचरों एवं गल्र्स गाइड द्वारा पिरामिड निर्माण का प्रदर्शन प्रस्तुतीकरण किया जायेगा। विद्यार्थियों द्वारा लेज्यिम एवं डम्बल्स घोष का प्रदर्षन किया जाएगा।

समारोह में उल्लेखनीय एवं सराहनीय सेवाओं के लिए प्रशंसा पत्र प्रदान किये जायेगे। वही श्रीमती किशनी देवी मगनीराम मोहता राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं द्वारा सामूहिक सांस्कृतिक नृत्य पेष किया जायेगा। स्वाधीनता दिवस समारोह की कडी में मंगलवार को अपरान्ह 4ः30 बजेः से 5ः30 बजे तक पुलिस लाईन मैदान में जिला प्रषासन व नगरपरिषद के मध्य वाॅलीबाॅल मैच का आयोजन होगा। इसके साथ ही स्वाधीनता दिवस की सायं को 8 बजे शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में बाल कलाकारो द्वारा भव्य देष भक्ति से ओतप्रौत सांस्कृतिक कार्यक्रम पेष किये जाएंगे।



--000--

बाड़मेर 53 किलो पोस्त डोडा बरामद करने में सफलता, तस्करो द्वारा पुलिस पर फायरिंग कर हुए फरार, सभी आरोपी नामजद



बाड़मेर 53 किलो पोस्त डोडा बरामद करने में सफलता, तस्करो द्वारा पुलिस पर फायरिंग कर हुए फरार, सभी आरोपी नामजद
दिनांक 12.08.2017 की रात्री में श्री सुरेष सारण उनि थानाधिकारी पुलिस थाना धोरीमना मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर ईतला पर सरहद सारणो की ढाणी मे दमाराम सारण के घर के पास पहूचे तो घर के आगे एक स्क्रापियो एस 10 बंरग सफेद बिना नम्बरी खड़ी थी। ढाणी से तीन व्यक्ति व दो औरते निकलकर स्क्रापियो गाडी मे बेठने लगे तब स्क्रापियो गाडी से करीब 20 कदम की दूरी पर पुलिस पार्टी को देखने पर दोड़कर स्क्रापियो के ड्राईवर सीट पर प्रकाष पुत्र दमाराम जाति सारण निवासी सारणो का तला भलीसर, उसके पास आगे की सीट पर तेजाराम पुत्र चुनाराम जाति जाट निवासी भाउड़ा व औरतो के साथ पिछे सीट पर स्वरूपाराम उर्फ स्वरूपसिह पुत्र दौलाराम जाति जाट निवासी बानो की बेरी दुधू द्वारा स्क्रापियो सरकारी जीप के पास से कट मारकर सारणो का तला की तरफ भाग गये जिनका पिछा किया गया मगर रास्ता उबर खाबर कच्चा रास्ता होने से स्क्रापियो गाडी में भाग गये। जिसपर वापस दमाराम सारण के घर पहच कर घर की नियमानुसार तलाषी के दौरान वही स्क्रापियो गाडी ै10 बिना नम्बरी व एक बोलेरो कैम्पर गाडी नम्बर आर जे 04 जीए 9355 मे सवार होकर प्रकाष, स्वरूपाराम उर्फ स्वरूपसिह, प्रकाष का भाई सुरेष , पपू,तेजाराम व चार अन्य वापिस आये व गाडी मे से प्रकाष सारण, स्वरूपाराम उर्फ स्वरूपसिह, तेजाराम नीचे उतरे। प्रकाष सारण ने थानाधिकारी व हमरा स्टाफ पर पिस्टल तानकर धमकी दी कि आप चुप चाप चले जाओ नही तो आपको जिन्दा नही जाने देगे एवं जान से खत्म करने के लिए निषाना बनाकर प्रकाष ने पिस्टल से तीन फायर किये जो गोलीयो पुलिस पार्टी के पास से निकली तथा वे लोग अपनी स्क्रापियो व केम्फर गाडी मे बेठकर भाग गये। तत्पष्चात दमाराम के घर तलाषी के दौरान दो कटटो मे 53 किलोग्राम पोस्त डोडा बरामद किया गया। बाद बरामदगी कार्यवाही के रवाना होकर मुल्जिमानो की तलाष पतारसी करते हुए सरहद बाछड़ाउ पहूचे तो रोड़ पर साईड मे उक्त वारदात मे प्रयुक्त बोलेरो कैम्पर गाडी खड़ी लाॅक की हुई मिली जिसको कब्जा पुलिस मे ली गयी। इस सम्बध में पुलिस थाना धोरीमना पर मुकदमा नम्बर 218 दिनांक 13.08.17 धारा 8/15 छक्-च्ै ।बज 1985 , 147, 148, 307, 332, 353/149 भादस व 3/25 आमर्स एक्ट मे दर्ज करने में सफलता हासिल की गई।