सोमवार, 14 अगस्त 2017

बाड़मेर 53 किलो पोस्त डोडा बरामद करने में सफलता, तस्करो द्वारा पुलिस पर फायरिंग कर हुए फरार, सभी आरोपी नामजद



बाड़मेर 53 किलो पोस्त डोडा बरामद करने में सफलता, तस्करो द्वारा पुलिस पर फायरिंग कर हुए फरार, सभी आरोपी नामजद
दिनांक 12.08.2017 की रात्री में श्री सुरेष सारण उनि थानाधिकारी पुलिस थाना धोरीमना मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर ईतला पर सरहद सारणो की ढाणी मे दमाराम सारण के घर के पास पहूचे तो घर के आगे एक स्क्रापियो एस 10 बंरग सफेद बिना नम्बरी खड़ी थी। ढाणी से तीन व्यक्ति व दो औरते निकलकर स्क्रापियो गाडी मे बेठने लगे तब स्क्रापियो गाडी से करीब 20 कदम की दूरी पर पुलिस पार्टी को देखने पर दोड़कर स्क्रापियो के ड्राईवर सीट पर प्रकाष पुत्र दमाराम जाति सारण निवासी सारणो का तला भलीसर, उसके पास आगे की सीट पर तेजाराम पुत्र चुनाराम जाति जाट निवासी भाउड़ा व औरतो के साथ पिछे सीट पर स्वरूपाराम उर्फ स्वरूपसिह पुत्र दौलाराम जाति जाट निवासी बानो की बेरी दुधू द्वारा स्क्रापियो सरकारी जीप के पास से कट मारकर सारणो का तला की तरफ भाग गये जिनका पिछा किया गया मगर रास्ता उबर खाबर कच्चा रास्ता होने से स्क्रापियो गाडी में भाग गये। जिसपर वापस दमाराम सारण के घर पहच कर घर की नियमानुसार तलाषी के दौरान वही स्क्रापियो गाडी ै10 बिना नम्बरी व एक बोलेरो कैम्पर गाडी नम्बर आर जे 04 जीए 9355 मे सवार होकर प्रकाष, स्वरूपाराम उर्फ स्वरूपसिह, प्रकाष का भाई सुरेष , पपू,तेजाराम व चार अन्य वापिस आये व गाडी मे से प्रकाष सारण, स्वरूपाराम उर्फ स्वरूपसिह, तेजाराम नीचे उतरे। प्रकाष सारण ने थानाधिकारी व हमरा स्टाफ पर पिस्टल तानकर धमकी दी कि आप चुप चाप चले जाओ नही तो आपको जिन्दा नही जाने देगे एवं जान से खत्म करने के लिए निषाना बनाकर प्रकाष ने पिस्टल से तीन फायर किये जो गोलीयो पुलिस पार्टी के पास से निकली तथा वे लोग अपनी स्क्रापियो व केम्फर गाडी मे बेठकर भाग गये। तत्पष्चात दमाराम के घर तलाषी के दौरान दो कटटो मे 53 किलोग्राम पोस्त डोडा बरामद किया गया। बाद बरामदगी कार्यवाही के रवाना होकर मुल्जिमानो की तलाष पतारसी करते हुए सरहद बाछड़ाउ पहूचे तो रोड़ पर साईड मे उक्त वारदात मे प्रयुक्त बोलेरो कैम्पर गाडी खड़ी लाॅक की हुई मिली जिसको कब्जा पुलिस मे ली गयी। इस सम्बध में पुलिस थाना धोरीमना पर मुकदमा नम्बर 218 दिनांक 13.08.17 धारा 8/15 छक्-च्ै ।बज 1985 , 147, 148, 307, 332, 353/149 भादस व 3/25 आमर्स एक्ट मे दर्ज करने में सफलता हासिल की गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें