सोमवार, 14 अगस्त 2017

बाडमेर, उल्लेखनीय सेवाआंे के लिए 53 लोग जिला स्तर पर होंगे सम्मानित



बाडमेर, उल्लेखनीय सेवाआंे के लिए 53 लोग जिला स्तर पर होंगे सम्मानित

बाडमेर, 14 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आदर्श स्टेडियम मंे आयोजित होने वाले जिला स्तरीय मुख्य समारोह के दौरान विभिन्न क्षेत्रांे मंे उल्लेखनीय कार्य करने वाले 53 व्यक्तियांे एवं संगठनांे को सम्मानित किया जाएगा। राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी इनको प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करेंगे।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि उपखंड शिव के कनिष्ठ अभियंता भूराराम धनदे, राप्रावि चौधरियांे की ढाणी के तृतीय श्रेणी अध्यापक राजेन्द्रसिंह राठौड़, उपखंड कार्यालय बाड़मेर के राजेश कुमार वर्मा, सहायक यातायात निरीक्षक एवं प्रबंधक यातायात ओमप्रकाश, सेवानिवृत पुलिस अधिकारी नथाराम, वाहन चालक सवाईसिंह, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कोष कार्यालय किशनसिंह, मुख्य प्रबंधक कलेक्ट्रेट एसबीआई संजय कुमार ठाकुर, छात्रा सोनू मेहता पुत्र डा.हरीश मेहता, जलदाय विभाग के बेलदार घेवरचंद, वार्ड 35 के पार्षद बादलसिंह दहिया, सोनड़ी निवासी भाखरसिंह सोढ़ा, फिफ्टी विलेजर्स संस्थान, बीसीसीबीलिमिटेड के वाहन चालक लालसिंह, पंचायत समिति सिणधरी के विकास अधिकारी हीरालाल कलबी, राजकीय आदर्श उमावि पारलू के प्रधानाचार्य कैलाश कुमार जाटोल, ग्रामसेवक पंचायत समिति बाड़मेर मूलाराम पूनिया, ग्राम पंचायत राणीगांव के सरपंच उगमसिंह, जिला कलक्टर कार्यालय के सहायक कार्यालय अधीक्षक तीर्थदास लालवानी, गुड़ामालानी के समाजसेवी अमराराम चौधरी, कौमी एकता कमेटी के प्रतिनिधि सदस्य सुरेश जाटोल, हरसाणी निवासी जेतमालसिंह पुत्र दौलतसिंह, राउमावि लोहारवा के व्याख्याता रूपसिंह जाखड़, पंचायत समिति बायतू के लिपिक ग्रेड द्वितीय पूनमचंद, नारायण सेवा संस्थान,बालोतरा, लेखाधिकारी द्वितीय जिला कलक्टर कार्यालय यशकुमार जोरम, जूडो कोच राउमावि सुथारो का तला,गरल खेमाराम चौधरी, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन नगर परिषद के जिला प्रबंधक भंवर खान, भारत विकास परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष प्रोफेसर रामकुमार जोशी, होटल गुड़ाल के प्रबंधक पुरूषोतम खत्री, जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 12 की छात्रा कविता कुमारी, शैक्षिक प्रकोष्ठ अधिकारी महेश कुमार दादाणी, पंचायत समिति गुड़ामालानी के कनिष्ठ सहायक आशीष यादव, ग्राम पंचायत मंडापुरा के सरपंच प्रेमप्रकाश, ग्राम पंचायत कीटनोद की सरपंच कुमारी सरोज, सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के सहायक जनसपंर्क अधिकारी मदन बारूपाल, राउप्रावि खाजूपुरा, खोखसर के प्रबोधक कृष्ण बाना,राउमावि धोरीमन्ना के व्याख्याता भागीरथ गोसाई, दी सेट्रल कापरेटिव बैंक लिमिटेड शाखा पाटोदी के शाखा प्रबंधक मुकनाराम प्रजापत, ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड निंबलकोट पूनमाराम चौधरी, खारी हाल अरणियाली के पटवारी जयकिशन, पचपदरा के कार्यवाहक तहसीलदार सुरेन्द्र, गुड़ामालानी उपखंड अधिकारी नाथूसिंह राठौड़, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के कानिस्टेबल प्रेम कुमार, विशाला पुलिस चौकी के कानिस्टेबल जीतराम मीणा, अगासड़ी निवासी जमाल खान पुत्र काबल खान, जोधपुर डिस्काम के कनिष्ठ अभियंता राणमल खत्री, सहायक अभियंता जोधपुर डिस्काम हीराराम, राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक ओमसिंह राठौड़, इंडियन ओवरसीज बैंक के प्रबंधक गिरीराजसिंह,शारीरिक शिक्षक राउप्रावि मीठड़ीखुर्द फरससिंह, नाकोड़ा ट्रस्ट बालोतरा, भू अभिलेख निरीक्षक अरणियाली रामाकिशन को सम्मानित किया जाएगा।

Attachments area

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें