रविवार, 9 अप्रैल 2017

बाड़मेर.बाड़मेर शहर की हर डगर पर महावीर झांकी पर पुष्पवर्षा

बाड़मेर.बाड़मेर शहर की हर डगर पर महावीर झांकी पर पुष्पवर्षा
mahavir jayanti, digambar jain mandir, rathyatra, chandigarh, jain community
भगवान महावीर जयंती रविवार को जिलेभर में उल्लास के साथ मनाई गई। जैन धर्मावलंबियों की ओर से शहर में शोभायात्रा निकाल कर शहर को महावीरमय कर दिया। भगवान महावीर के जन्मोत्सव को लेकर थार नगरी जयकारों से गूंजी उठी। शहर में जगह-जगह शहरवासियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक ओसवाल श्री संघ के तत्वाधान में अहिंसा अवतार भगवान महावीर स्वामी के 2616 वें जन्म कल्याणक दिवस पर रविवार सुबह 8 बजे जैन न्याति नोहरे से शोभायात्रा रवाना हुई। शोभायात्रा जुलूस के रूप में शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई आराधना भवन पहुंची। जहां पर धर्मसभा में तब्दील हुई। शोभायात्रा में झांकियां, ढोल वादन, महावीर रथ, बैण्ड व भजन मंडलिया आकर्षण का केन्द्र रही। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष एवं बच्चे शामिल थे। गाजे-बाजे के साथ श्रद्धालुओं ने जयघोष के नारे लगाए।
कार्यक्रम के दौरान जैन न्याति नोहरे में आचार्य पीयूषसागर सूरीश्वर एवं साध्वी तीर्थगुणा की निश्रा में मंगलाचरण हुआ। पारणे के लाभार्थी मोतीलाल लूणिया परिवार, परमात्मा के रथ के लाभार्थी परिवार तेजमल संखलेचा परिवार तथा परमात्मा के जन्म का शंखनाद करने वाले लाभार्थी परिवार ओमप्रकाश बोथरा का श्री संघ की ओर से अभिनन्दन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, अध्यक्षता सभापति लूणकरण बोथरा, विशिष्ट अतिथि अमृतलाल जैन की ओर से पंच परमेष्ठी के प्रतीक स्वरूप जैन में ध्वजारोहण किया।
हरी झण्डी दिखा शोभायात्रा को किया रवाना
संघ प्रमुख की आेर से हरी झण्डी दिखाकर शोभायात्रा प्रारंभ की गई। शोभायात्रा जैन न्याति नोहरे से प्रारंभ होकर करमूजी की गली, महाबार रोड़, विद्यापीठ, ढ़ाणी बाजार, जवाहर चौैक, पुरानी सब्जी मण्डी, स्टेशन रोड़, अहिंसा सर्किल, सुभाष चौक होते हुए तेरापंथ भवन से आराधना भवन पहुंची। जहां पर धर्मसभा का आयोजन हुआ। मुनि सम्यक सागर ने भगवान महावीर के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवन पर चलने का संदेश दिया।
40 झांकियां, 51 तोरणद्वार से सुसज्जित
भगवान महावीर के जन्मोत्सव पर शहर में शोभायात्रा के दौरान उत्साह नजर आया। शहर के विभिन्न मार्गों से 51 तोरण द्वार लगाकर स्वागत किया गया। शोभायात्रा के दौरान 40 झांकियों को सजाया गया। भगवान महावीर के जन्मोत्सव पर गीतों, भजनों ने शहर को मंत्रमुग्ध कर दिया। युवाओं की टोली ने नृत्य कर मनमोहा।
साधर्मिक वात्सल्य का आयोजन
प्रभु महावीर के जन्मोत्सव घेवरचन्द-शान्तिदेवी तथा भाविका के वर्षीतप के अनुमोदनर्था विद्यापीठ मन्दिर के पास जैन श्री संघ के तत्वाधान में साधर्मिक स्वामीवात्सल्य का आयेाजन हुआ। लाभार्थी परिवार का अभिनंदन किया। श्री संघ के अध्यक्ष सम्पतराज बोथरा ने कहा कि तपस्वियों की अनुमोदना तारीफे काबिल है। मंच संचालन पवन संखलेचा ने किया।
2616 दीपकों की महाआरती संपन्न
भगवान महावीर के 2616 वें जन्मोत्सव दिवस के निमित्त जैन श्री संघ के तत्वाधान में गोधुलिक वेला में जैन न्याति नोहरे में 2616 दीपकों से प्रभु महावीर की महाआरती सजाई गई। लाभार्थी परिवार छगनलाल मेवाराम रूगामलजी घीया परिवार का श्री संघ की ओर से अभिनंदन किया गया।
शोभायात्रा में रहे मौजूद
केसरीमल पड़ाईया, बाबुलाल वडेरा, केवलचन्द भंसाली, राणामल संखलेचा, ओमप्रकाश, पवन संखलेचा, शंकरलाल धारीवाल, भूरचन्द धारीवाल, रतनलाल धारीवाल, रतनलाल बोहरा, मोहन बोहरा, रामलाल, बंशीधर पड़ाईया, हंसराज कोटडिया, देवीचन्द बोथरा, श्रवण मालू, महेन्द्र मालू, दिनेश गोठी, पारसमल नाहटा, मोहनलाल घीया, लीलचन्द छाजेड़, पारसमल छाजेड़, घेवरचन्द बोथरा, सुरेश वडेरा, लाधुराम छाजेड़, पारसमल भंसाली, बाबुलाल बोहरा, गौतमचन्द डुंगरवाल, बुधरचन्द भंसाली, सम्पत श्रीश्रीमाल, भंवरलाल सेठिया, सम्पतराज लूणिया, वीरचन्द वडेरा, पारसमल संखलेचा, लूणकरण सिंघवी, मुकेश अमन, भूरचन्द बोहरा, गौतम बोथरा, बाबुलाल श्रीश्रीमाल, हनुमान बोहरा, रतनलाल दांती, गेनमल गोगड़, मदन बोथरा, कैलाश धारीवाल, खेतमल तातेड़, संजय बोहरा, कैलाश कोटडिय़ा, जेठमल वडेरा, सुनील छाजेड़ सहित समाज के लोग मौजूद रहे।

जयपुर।आप भी जानिए, गैंगेस्टर आनंदपाल के 'एनकाउंटर' की पूरी सच्चाई



जयपुर।आप भी जानिए, गैंगेस्टर आनंदपाल के 'एनकाउंटर' की पूरी सच्चाई
आप भी जानिए, गैंगेस्टर आनंदपाल के 'एनकाउंटर' की पूरी सच्चाई

सोशल मीडिया पर दो दिन से राजस्थान के गैंगेस्टर आनंदपाल के 'एनकाउंटर' की खबर तेजी से वायरल हो रही है। खबर बताती है कि आखिरकार राजस्थान पुलिस को इस मोस्टवांटेड को मार गिराने में बड़ी कामयाबी मिली है। पिछले साल हिरासत से फरार होने के बाद से पुलिस के लिए सिरदर्द बने इस अपराधी को परबतसर में गोलियों से छलनी कर दिया गया।




दरअसल, सोशल मीडिया के उस्ताद खबरों को ट्विस्ट करने में किस तरह दिमाग खपा रहे हैं, इसी का ताजा उदाहरण है--गैंगेस्टर आनंदपाल के 'एनकाउंटर' की खबर। हम आपको बताएंगे इस खबर के पीछे की पूरी और असली कहानी। चूंकि आनंदपाल कुख्यात चेहरा है और सोशल मीडिया पर इसकी अपनी फैन फोलोइंग है। इसलिए आनंदपाल से जुड़ी खबरों में डिजिटल यूजर तत्काल दिलचस्पी दिखाते हैं। इसी को ध्यान में रखकर फर्जी एनकाउंटर को बड़े तरीके से प्रचारित किया गया। असल में एनकाउंटर तो हरियाणा में एक मोस्ट वांटेड का हुआ।







सच्चाई तो यह है कि हरियाणा में 50 हजार के इनामी मोस्टवांटेड सुरेंद्र ग्योंग को करनाल-कैथल पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया। इसके एनकाउंटर के फोटो मीडिया में आए। सुरेंद्र के पास जो कार मिली। उस पर राजस्थान का नंबर है। यह कार तिजारा, अलवर से खरीदी गई थी। यहीं से आनंदपाल के फर्जी एनकाउंटर की पटकथा लिखनी शुरू हुई।




सुरेंद्र ग्योंग का चेहरा-मोहरा आनंदपाल से मिलता-जुलता होने के कारण ही आनंदपाल के एनकाउंटर की कहानी गढ़ी गई और इसे सोशल मीडिया में प्रचारित कर दिया गया। एनकांउटर के फोटो देख हैरान लोग इसकी जानकारी लेने लगे कि आखिर यह सब कैसे हो गया ?

READ: आनंदपाल ने फेसबुक पर दी धमकी, कहा-जिनका टाइम नजदीक है, वो बचना शुरू कर दें




जब पड़ताल की गई तो पता चला कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे यह फोटो फर्जी हैं। इसमें फोटो-मॉर्फिंग का इस्तेमाल भी हो सकता है। पुलिस को साफ करना पड़ा कि दरअसल गोलियों से छलनी और पिस्टल से लैस जिस युवक के शव की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए, वह आनंदपाल नहीं है। बस, उसका हुलिया कुछ—कुछ कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल से मिल रहा है। इस वजह से सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे आनंदपाल समझ लिया।



यह है सच्चाई

गौरतलब है कि शनिवार को करनाल पुलिस ने इनामी अेपराधी सुरेंद्र ग्योंग को एनकाउंटर में मार गिराया। सुरेंद्र के खिलाफ 4 राज्यों में हत्या लूट, अपहरण और फिरौती जैसे मामले दर्ज हैं। सुरेंद्र 23 मई 2016 को झज्जर जेल से पैरोल पर आया था, लेकिन वह नहीं पहुंचा।



कोर्ट के भगोड़ा घोषित करने के बाद पुलिस तलाश कर रही थी। सुरेंद्र से दिल्ली पुलिस की वर्दी, हरियाणा पुलिस का आईकार्ड, लाल रंग के जूते व खाकी पगड़ी औश्र पुलिस का बेल्ट बरामद हुआ है। उसके कब्जे से दिल्ली व हरियाणा पुलिस की वर्दी तथा दो पिस्तौल बरामद हुई है। इनमें एक में 12 व दूसरी में 5 राउंड कारतूस भरे हुए मिले।

72वीं वाहिनी का गौरवषाली इतिहासःगौतम -सीमा सुरक्षा बल की 72वीं वाहिनी के स्थापना दिवस पर हुए कई आयोजन


72वीं वाहिनी का गौरवषाली इतिहासःगौतम
-सीमा सुरक्षा बल की 72वीं वाहिनी के स्थापना दिवस पर हुए कई आयोजन




बाड़मेर, 09 अप्रैल। सीमा सुरक्षा बल की 72वीं वाहिनी का गौरवशाली इतिहास रहा है। इस वाहिनी ने देश मंे विभिन्न स्थानांे पर तैनातगी के दौरान कई कीर्तिमान स्थापित किए है। जम्मू कश्मीर के अलावा नक्सल प्रभावित इलाकांे मंे भी वाहिनी ने बेहतरीन सेवाएं दी है। सीमा सुरक्षा बल बाड़मेर सेक्टर के उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम ने 72 वीं वाहिनी के 52वें स्थापना दिवस के अवसर पर यह बात कही।


इस दौरान उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम ने इस वाहिनी की ओर से देश के विभिन्न हिस्सांे मंे दी गई सेवाआंे का जिक्र करते हुए कहा कि इसके अधिकारियांे की कमान एवं जवानांे की डयूटी के प्रति समर्पण का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि जम्मू कश्मीर एवं नक्सल प्रभावित इलाकांे मंे बिना किसी नुकसान के अपनी सेवाएं दी। जबकि आमतौर पर इन इलाकांे मंे डयूटी देना काफी मुश्किल होता है। उन्हांेने सीमा सुरक्षा बल के गौरवशाली इतिहास एवं योगदान के बारे मंे जानकारी देते हुए कहा कि सीमा सुरक्षा बल हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। स्थापना दिवस समारोह मंे जिला कलक्टर सुधीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, सेक्टर मुख्यालय समादेष्टा शाम कपूर, 72 वाहिनी के समादेष्टा आशुतोष शर्मा, द्वितीय कमान अधिकारी बी.के.गिरी, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन, कैलाश कोटडि़या समेत सीमा सुरक्षा बल के विभिन्न अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक, जवान उपस्थित रहे। समारोह के दौरान सीमा सुरक्षा बल के जवानांे, परिजनांे एवं विभिन्न स्थानांे पर आए कलाकारांे ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियांे के जरिए समां बांध दिया। इस दौरान उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देने वाले बच्चांे को सम्मानित किया। कार्यक्रम मंे नन्हे-मुन्ने बच्चांे ने रेम्प के जरिए फैशन शो की भी प्रस्तुति दी।

बांग्लादेश की प्रधानमंत्राी शेख हसीना ने की दरगाह में जियारत भारत-बांग्लादेश संबंधों में प्रगाढ़ता एवं अमन-चैन की मांगी दुआ अजमेर में राजस्थानी परम्परानुसार हुआ स्वागत, दरगाह में भी हुआ अभिनन्दन

बांग्लादेश की प्रधानमंत्राी शेख हसीना ने की दरगाह में जियारत 
भारत-बांग्लादेश संबंधों में प्रगाढ़ता एवं अमन-चैन की मांगी दुआ
अजमेर में राजस्थानी परम्परानुसार हुआ स्वागत, दरगाह में भी हुआ अभिनन्दन 



अजमेर, 9 अप्रेल। बांग्लादेश की प्रधानमंत्राी शेख हसीना ने आज प्रसिद्ध सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में माथा टेका। उन्होंने भारत बांग्लादेश के संबंधों में प्रगाढ़ता एवं अमन-चैन की दुआ मांगी। उनका अजमेर पहुंचने पर राजस्थानी परम्परा के अनुसार ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया। दरगाह में भी उनका रेड कारपेट बिछाकर अभिनन्दन किया गया। 
बांग्लादेश की प्रधानमंत्राी शेख हसीना अपने प्रतिनिधि दल के साथ आज प्रातः अजमेर पहुंची । उन्होंने सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में माथा टेका एवं चादर पेश की। उन्होंने अमन-चैन व दोनों देशों के संबंधों में मजबूती की दुआ मांगी। उनके साथ आए प्रतिनिधि मण्डल ने भी मजार शरीफ पर अकीदत के फूल पेश किए। 
 ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में भी बांग्लादेश की प्रधानमंत्राी का दरगाह की परम्परा के अनुसार स्वागत किया गया। उनके आने से पहले पूरे दरगाह परिसर को खाली कराया गया। उनके स्वागत में मुख्य द्वार पर रेड कारपेट बिछाया गया। दरगाह के मुख्य द्वार पर दरगाह दीवान श्री जैनुअल आबेदीन, दरगाह नाजिम कर्नल मंसूर अली खान, सहायक नाजिम मोहम्मद आदिल, अंजुमन के पदाधिकारी प्रतिनिधि एवं खादिम श्री कलीमुद्दीन चिश्ती सहित अन्य खादिमों ने उनका इस्तकबाल किया। दरगाह की ओर से उन्हें प्रतीक चिन्ह भी भेंट किया गया। अंजुमन कमेटी द्वारा भी सम्मान पत्रा पढ़कर सुनाया तथा उन्हे भेंट किया। 
बांग्ला भाषा में लिखा संदेश
बांग्लादेश की प्रधानमंत्राी शेख हसीना ने अंजुमन की विजिट बुक में बांग्ला भाषा में अपना संदेश लिखा। 
“यह अल्लाह के वली का दरबार है। यहां आने से रूहानी फैहज मिलता है। दिल को सुकून मिलता है। यहां जो भी आता है , अपनी मुरादें पाता है। इनके दरबार में आने से अल्लाहताला हम सभी की दुआएं कबूल करता है। “
परम्परागत तरीके से गाजे-बाजे के साथ हुआ स्वागत 
बांग्लादेश की प्रधानमंत्राी शेख हसीना का अजमेर पहंुचने पर हेलीपेड पर राजस्थानी परम्परा के साथ स्वागत किया गया। संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना एवं महानिरीक्षक पुलिस अजमेर रेंज श्रीमती मालिनी अग्रवाल ने उनकी अगवानी की। उनके स्वागत में श्री सोहनलाल भाट एवं उनके दल ने कच्छी घोड़ी एवं कालबेलियां लोक नृत्य की पारम्परिक प्रस्तुति दी। इस प्रस्तुति से अभिभूत होकर प्रधानमंत्राी शेख हसीना ने लोक कलाकारों को रोककर उनके बीच में गई और फोटो खिचवायी। फोटो के पश्चात उन्होंने पुनः लोक कलाओं का रसास्वादन किया। 
प्रधानमंत्राी शेख हसीना को जयपुर प्रस्थान के समय संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना, पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती मालिनी अग्रवाल, जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल एवं पुलिस अधीक्षक श्री नितिनदीप ब्लग्गन सहित पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों ने 

शनिवार, 8 अप्रैल 2017

वौइस् ऑफ बाड़मेर के पोस्टर का विमोचन गायकी में जलवा बिखेरँगे थार के सितारे

वौइस् ऑफ बाड़मेर के पोस्टर का विमोचन

गायकी में जलवा बिखेरँगे थार के सितारे

बाड़मेर बाड़मेर में पहली बार होने जा रहे मेगा सिंगिंग टेलेंट हंट वौइस् ऑफ बाड़मेर के पोस्टर का विमोचन शनिवार को सादे समारोह में ग्रुप फ़ॉर पीपल के अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़,अन्तराष्ट्रीय लोक कलाकार और स्टार प्लस के टेलेंट हंट के प्रतिभागी रहे फकीरा खान,चन्दन सिंह भाटी,संजय शर्मा,महेशग पनपालिया,श्रीमती उषा पुरोहित,चन्द्र शेखर पुरोहित,मदन बारूपाल द्वारा किया गया।

  रिच हॉबी क्लासेज द्वारा ग्रुप फ़ॉर पीपल के सहयोग से आयोजित होने वाले इस मेगा सिंगिंग टेलेंट हंट के प्रतिभागियों के ऑडिसन्स 15 और 16 अप्रैल को बाड़मेर में रखा गया हैं।।इस अवसर पर आज़ाद सिंह राठौड़ ने कहा कि मरुधरा लोक गीत संगीत की खान हैं।यहां की कई प्रतिभाओं ने देश भर मे अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया हैं।अपने ही शहर में इन प्रतिभाओं को निखरने का मौका मिलेगा।उन्होंने कहा कि स्तरीय टेलेंट हंट प्रतियोगिता का आयोजन बड़े स्तर पर पहली बार हो रहा हैं।जिसके प्रति खास उत्साह हैं।।श्रीमती उषा पुरोहित ने कहा कि प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित होगी।पहला वर्ग 6 से 15 आयु और दूसरा 16 से 30 वर्ष की आयु का ह्योग।ऑडिसन्स में गायिकी क्षेत्र के ख्यातिनाम जज करेंगे।बाड़मेर के प्रतिभाओं को आगे भी अवसर मिलेगा।।फकीरा खान ने कहा कि बाड़मेर में इस तरह के नियमित प्रयास होने चाहिए।उन्होंने कहा कि इन दिनों बाड़मेर की कई प्रतिभाए देश के विभिन टेलेंट हंट कार्यक्रमो में अपनी उपस्थित दे रहे हैं।।नाएं गायकों के लिए यह सुनहरा अवसर हैं।आग्गे बढ़ने का।। उन्होंने कहा कि बाड़मेर में प्रतिभाओं की कमी नही हैं। प्रतिभाओं को उचित मंच की तलाश है जो वॉइस ऑफ बाड़मेर के माध्यम से उपलब्ध कराया जा रहा हैं।संजय शर्मा ने कहा कि अभिभावकों को जागरूक होकर इसका लाभ उठाना चाहिए।।


राजकीय विद्यालयों का नामांकन एक करोड़ करने का लक्ष्य - प्रो. देवनानी



राजकीय विद्यालयों का नामांकन एक करोड़ करने का लक्ष्य - प्रो. देवनानी


अजमेर, 7 अप्रेल। शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि राजकीय विद्यालयों में नामांकन में उत्तरोत्तर वृद्धि हुई है। इसी वृद्धि को कायम रखते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करके नामांकन वृद्धि की जाएगी। आगामी दो वर्षों में राज्य के राजकीय विद्यालयों में नामांकन को एक करोड़ करने का लक्ष्य रखा गया है। गत् वर्ष लगभग 82.3 लाख का नामांकन था। इससे पूर्व यह आंकड़ा लगभग 78 लाख रहा। उन्होंने यह बात राजकीय माध्यमिक विद्यालय चैरसियावास में 4 अतिरिक्त कक्षा कक्षों के शिलान्यास समारोह में कही। समारोह में नगर निगम के महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत भी उपस्थित थे।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार राजकीय विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए कृत संकल्पित है। इसी का परिणाम है कि गत् वर्षों में इन विद्यालयों के परीक्षा परिणाम तथा नामांकन में वृद्धि दर्ज की गई है। विद्यालयों को समस्त भौतिक एवं मानवीय संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। राजकीय विद्यालयों में विद्यार्थियों का शत प्रतिशत परिणाम होना चाहिए। विद्यार्थी 5वीं एवं 8वीं परीक्षा बोर्ड के माध्यम से देंगे इससे उनकी योग्यता में निखार आएगा। 8वीं बोर्ड का परिणाम आने तक विद्यार्थियों को 9वीं कक्षा में असथायी प्रवेश देकर अध्ययन करवाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि चैरसियावास माध्यमिक विद्यालय में लगभग 43 लाख की लागत से 4 कक्षा कक्ष बनेंगे। इनका उपयोग अध्ययन, कम्प्यूटर रूम एवं स्मार्ट क्लास के लिए किया जाएगा। विद्यालय की समस्त कक्षाओं को कम्प्यूटर एवं स्मार्ट क्लास का उपयोग लेना चाहिए। विद्यार्थियों में देश भक्ति की भावना विकसित करने के लिए उनमें बचपन से ही संस्कारों का निर्माण करने की आवश्यकता है। आंगनबाड़ी केन्द्रों को विद्यालय परिसर में संचालित करके पूर्व प्राथमिक शिक्षा प्रदान की जा रही है। इसके पश्चात 5 वर्ष तक की आयु के बच्चे विद्यालयों में प्रवेश ले सकेंगे। राजकीय विद्यालयों के अध्यापकों को समाज के प्रति कर्तव्यों का पालन करने में आगे रहना चाहिए। उन्हें नियमित तौर पर प्रतिदिन एक घण्टा अभिभावकों एवं विद्यार्थियों को विद्यालय समय के अतिरिक्त देना चाहिए।

उन्होंने कहा कि सरकार राज्य के विकास के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है। चैरसियावास गांव के विकास के लिए ईदगाह के बाहर से चैरसियावास तक 50 लाख की लागत से सड़क निर्माण तथा लगभग ढ़ाई किलोमीटर तक पेयजल पाईपलाइन बिछाई जाएगी।

इस अवसर पर नगर निगम के पार्षद श्री विरेन्द्र वालिया, दीपेन्द्र लालवानी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री कैलाश चंद झंवर, रमसा के एडीपीसी श्री रामनिवास गालव, अरविंद यादव, जय किशन पारवानी एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।



शुक्रवार, 7 अप्रैल 2017

बाड़मेर प्रभारी सचिव राजीव ठाकुर ने किया ग्रुप फॉर पीपल के परिण्डे अभियान का आगाज़

बाड़मेर प्रभारी सचिव राजीव ठाकुर ने किया ग्रुप फॉर पीपल के परिण्डे अभियान का आगाज़


बेजुबान पक्षियों के लिए दयाभाव रखे,घर घर परिण्डे लगे।

ग्रुप फ़ॉर पीपल के प्रयासो की की सराहना


बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फ़ॉर पीपल के बेजुबान पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था के लिए परिण्डे अभियान का आगाज़ जिला कलेक्टर परिसर में शुक्रवार शाम को प्रभारी सचिव राजीव सिंह ठाकुर,जिला कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा,मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम एल नेहरा ने परिण्डे बांध आगाज़ किया।उलेखनीय है ग्रुप फ़ॉर पीपल पिछले दो सालों से हर गर्मी के मौसम में पक्षियों के लिए परिण्डे लगाने का कार्य करते हैं।।इस अवसर पर ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी,संजय शर्मा,नरेंद्र खत्री,दुर्जन सिंह गुडिसर,जसवंत सिंह चौहान,राजेन्द्र लहुआ,दिग्विजय सिंह चुली,हाकम सिंह भाटी,जय परमार,जय श्री खत्री,मदन बारूपाल,जनसंपर्क निदेशक प्रदीप चौधरी, अधिशासी अभियंता कबीर ,सहित कई लोग उपस्थित थे।

इस अवसर पर राजीव ठाकुर ने कहा कि ग्रुप द्वारा सामाजिक सरोकार के सेवाकार्य किये जा रहे है।इनके प्रयासों से हज़ारो बेजुबान पक्षियों को जीवनदान मिलता हैं।भीषण गर्मी में मिट्टी के परिण्डे लगाने का कार्य सुखद हैं।उन्होंने आह्वान किया कि घर घर मे आम जन पक्षियों के लिए परिण्डे लगाए।उन्होंने कहा कज ग्रुप द्वारा नीम महोत्सव के तहत शानदार कार्य किया गया था।ठाकुर ने ग्रुप सदस्यो को लगायड गए परिंडों में नियमित पानी कक व्यवस्था की जिम्मीदरी निभाने को कहा।।जिला कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने कहा कि ग्रुप द्वारा नियमित रूप से सामाजिक सरोकार के सेवा कार्य किये जा रहे हैं।उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक परिण्डे लगाने के साथ नियमित रूप से उनमे पानी भरने की जिम्मीदरी निकटतम व्यक्ति को दे।उन्होंने कहा कि गक्त वर्ष सरहद पर ग्रुप द्वारा परिण्डे लगाने का नेक कार्य किया था। मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम एल नेहरा ने कहा कि सभी को पक्षियों के प्रति दया भाव रख परिण्डे लगाने का नेक कार्य करना चाहिए।ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़ ने बताया कि इस बार ग्रुप द्वारा दो हजार परिण्डे लगाए जाएंगे।पक्षियों के लिए पेयजल की स्थायी व्यवस्था पर भी विचार किया जा रहा हैं।।ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने सभी का आभार जताया।

बाड़मेर,पूर्व सैनिकों के लिए समस्या समाधान शिविर 12 को



बाड़मेर,पूर्व सैनिकों के लिए समस्या समाधान शिविर 12 को
बाड़मेर, 07 अप्रैल। पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए 12 अप्रैल को दोपहर 1 से 3 बजे तक कवास कलस्टर नम्बर 4 में शिविर का आयोजन किया जाएगा।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमाण्डर (से.नि.) हरदत्त शर्मा ने बताया कि उक्त शिविर में पूर्व सैनिकों, आश्रितों की पेंशन समस्या समाधान, राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा जारी नये आदेशों की जानकारी देना, पूर्व सैनिकों के बच्चों का भाग दो आदेश, रिलेशन प्रमाण पत्र, पीपीओं में पत्नि का नामांकन, केन्द्र एवं राज्य सरकार से विभिन्न प्रकार की सहायता राशि की जानकारी दी जाएगी। उन्होने सभी पूर्व सैनिकों, आश्रितों से सेना की डिसचार्ज बुक, पीपीओ, आधार कार्ड, बैंक पास बुक के साथ शिविर में उपस्थित होकर शिविर का लाभ उठाने का अनुरोध किया है।

एस.सी.वर्ग केे विद्यार्थियों को विदेशी विश्वविद्यालयों में पी.एच.डी. करने पर मिलेगी 25 लाख रूपए की वित्तीय सहायता राशि



एस.सी.वर्ग केे विद्यार्थियों को विदेशी विश्वविद्यालयों में पी.एच.डी.

करने पर मिलेगी 25 लाख रूपए की वित्तीय सहायता राशि

बाड़मेर, 07 अप्रैल। राज्य के अनुसूचित जाति वर्ग के छात्रों को विदेशी विश्वविद्यालयों व शैक्षणिक संस्थानोें से पी.एच.डी. स्तर पर अध्ययन के लिए आर्थिक सहायता देने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा ”अम्बेडकर अंतर्राष्ट्रीय छात्रवृत्ति“ योजना शुरू की गई है। प्रथम चरण में मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान के क्षेत्र में 5 शोधकर्ताओं को प्रति छात्र 25 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक रवि जैन ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा डॉ. भीमराव अम्बेडकर की गत 125 वीं जयन्ती के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में की गई घोषणा की अनुपालना में यह योजना शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि विदेशी विश्वविद्यालय में पी.एच.डी. में प्रवेश लेने पर तीन साल के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। प्रथम एवं द्वितीय वर्ष में 10-10 लाख तथा तृतीय वर्ष में 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र सचिव, अम्बेडकर पीठ, मूण्डला, जमवारामगढ़, जयपुर को प्रस्तुत करना होगा। आवेदन पत्रें की जाँच के लिए गठित समिति द्वारा जाँच कर राज्य स्तरीय अनुमोदन समिति को प्रस्तुत करेगी जो प्राप्त आवेदन पत्रों में से छात्रवृत्ति योजना के लिए 5 पात्र आवेदकों का चयन करेगी।

बाड़मेर चौहटन विकास अधिकारी एवं सहायक अभियंता को कारण बताओ नोटिस




बाड़मेर चौहटन विकास अधिकारी एवं सहायक अभियंता को कारण बताओ नोटिस
- प्रभारी सचिव ने राजीव सिंह ठाकुर ने शुक्रवार को विभिन्न ग्राम पंचायतांे मंे विकास कार्याें का निरीक्षण किया। उन्हांेने संबंधित विभागीय अधिकारियांे को विकास कार्याें मंे गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बाड़मेर, 07 अप्रैल। ग्रामीण विकास विभाग के शासन सचिव एवं बाड़मेर जिले के प्रभारी सचिव राजीव सिंह ठाकुर ने शुक्रवार को बाड़मेर जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतांे मंे विकास कार्याें का निरीक्षण किया। इस दौरान गोलियार ग्राम पंचायत मंे निर्माणाधीन ग्रेवल सड़क कार्य मंे अनियमितताएं पाए जाने पर चौहटन पंचायत समिति के विकास अधिकारी एवं सहायक अभियंता को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। वहीं संबंधित मेट को ब्लैकलिस्टेड करने के निर्देश दिए गए।

प्रभारी सचिव राजीव सिंह ठाकुर ने गोलियार ग्राम पंचायत मंे ग्रेवल सड़क से डोडाणियांे की ढाणी ग्रेवल सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रभारी सचिव ने संबंधित विभागीय अधिकारियांे को कार्य की गुणवत्ता एवं श्रमिकांे की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कार्य स्थल पर श्रमिकांे के पांच-पांच के गु्रप मंे नियोजित नहीं करने के अलावा 26 मंे से 16 श्रमिक ही उपस्थित पाए जाने को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी सचिव ठाकुर ने संबंधित मेट को ब्लैक लिस्टेड करने के निर्देश दिए। साथ ही चौहटन पंचायत समिति के विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार एवं सहायक अभियंता हनुमानराम चौधरी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसी तरह कनिष्ठ तकनीकी सहायक को अनुबंध समाप्त करने की चेतावनी दी गई। प्रभारी सचिव ठाकुर ने इससे पहले उन्हांेने बाड़मेर पंचायत समिति की बलाउ ग्राम पंचायत मंे निर्माणाधीन ग्राम पंचायत भवन एवं खाद्य सुरक्षा भंडार का निरीक्षण किया। इसके उपरांत उन्हांेने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत चीपल नाडी जीर्णाेद्वार कार्य का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियांे को निर्धारित समयावधि मंे कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। प्रभारी सचिव ठाकुर ने केरनाडा ग्राम पंचायत मंे निर्माणाधीन ग्राम पंचायत भवन एवं मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत प्रगतिरत दो टांका निर्माण कार्याें का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अधिशाषी अभियंता रामबाबू शर्मा,कबीर अख्तर, विकास अधिकारी नवलाराम चौधरी, राजेन्द्र कुमार, सहायक अभियंता रामलाल जैन, हनुमानराम चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। प्रभारी सचिव ठाकुर ने चौहटन कस्बे मंे माडल स्कूल मंे कंप्यूटर लैब एवं शैक्षणिक व्यवस्था का जायजा लिया। उन्हांेने कंप्यूटर लैब मंे इंटरनेट की सुविधा प्रारंभ करने के निर्देश दिए। इसी तरह सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से संचालित छात्रावास मंे खेल मैदान का निर्माण करवाने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियांे को दिए गए। इसी तरह सेाडियार एवं पंवारिया तला मंे भी ग्रेवल सड़क एवं अन्य प्रगतिरत विकास कार्याें का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान चौहटन एवं धनाउ पंचायत समिति मंे प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की प्रगति पर असंतोष जाहिर करते हुए प्रभारी सचिव ने आगामी सात दिन मंे आवास एवं मस्टररोल स्वीकृत के साथ प्रथम किश्त जारी करने के निर्देश दिए। शासन सचिव ठाकुर ने सनावड़ा मंे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर का निरीक्षण कर संपादित किए जा रहे कार्याें की जानकारी ली। उन्हांेने संबंधित विभागीय अधिकारियांे को जन कल्याणकारी योजनाआंे की जानकारी आमजन तक पहुंचाने एवं अधिकाधिक लोगांे को लाभांवित करने के निर्देश दिए।

बाड़मेर सरहदी इलाकांे मंे आधारभूत सुविधाएं विकसित करवाएंःठाकुर



बाड़मेर सरहदी इलाकांे मंे आधारभूत सुविधाएं विकसित करवाएंःठाकुर
-प्रभारी सचिव राजीवसिंह ठाकुर ने सौर एवं पवन ऊर्जा से विद्युत उत्पादन की संभावना तलाशने के निर्देश दिए।
बाड़मेर, 07 अप्रैल। सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत सरहदी इलाकांे मंे आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने की दिशा मंे काम किया जाए। ग्रामीण खेल प्रतिभाआंे को प्रोत्साहित करने के लिए खेल सुविधाएं मुहैया कराई जाए। ग्रामीण विकास विभाग के शासन सचिव एवं जिले के प्रभारी सचिव राजीव सिंह ठाकुर ने शुक्रवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर विकास योजनाआंे, कार्यक्रमांे एवं विभागीय गतिविधियांे की प्रगति संबंधित समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।

प्रभारी सचिव राजीव सिंह ठाकुर ने कहा कि जिले मंे सौर एवं पवन ऊर्जा के जरिए विद्युत उत्पादन की संभावना तलाशी जाए। उन्हांेने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत प्रगतिरत कार्याें की जानकारी लेते हुए मई माह तक समस्त कार्य पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। प्रभारी सचिव ने कहा कि ग्रामीण इलाकांे मंे चिकित्सकीय स्टाफ की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए उपखंड अधिकारियांे को भी आकस्मिक निरीक्षण करने के लिए निर्देशित किया जाए।

उन्हांेने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी हेमराज सोनी को पानी के टांकांे मंे दवा डालने के निर्देश दिए। प्रभारी सचिव ने जिले मंे बिजली, पानी की आपूर्ति, पंडित दीनदयाल विद्युतीकरण योजना, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, मेडिकल कालेज की प्रगति, ग्रामीण गौरव पथ, चिकित्सकांे की पद रिक्तता के बारे में भी विभागीय अधिकारियांे से जानकारी ली। बैठक मंे जिला कलक्टर सुधीर शर्मा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, जिला उप वन संरक्षण लक्ष्मणलाल, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक प्रदीप चौधरी, अधीक्षण अभियंता जी.आर.जीनगर, जी.आर.सिरवी, नेमाराम परिहार, अधिशाषी अभियंता मनरेगा कबीर अख्तर समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान प्रभारी सचिव ठाकुर ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियांे को सोडियार ग्राम पंचायत मंे क्षतिग्रस्त सड़क पर हादसे की आशंका जताते हुए मरम्मत करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने वन विभाग एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियांे को मनरेगा के तहत कार्यकारी एजेंसी बनकर विकास कार्य करवाने को कहा। उन्हांेने कहा कि पानी के अवैध कनेक्शन करने वालांे के खिलाफ पुलिस मंे मामला दर्ज करवाकर इसका प्रसार-प्रसार करवाया जाए। उन्हांेने आगामी गर्मी के मौसम मंे जलापूर्ति करने वाले टैंकरांे की जीयो टेगिंग करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिले मंे प्रगतिरत पेयजल परियोजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक निर्देश दिए गए।

जैसलमेर सोशल मिडिया पर गलत कमेन्ट्स करने वालों के विरूद्ध होगी कार्यवाही



जैसलमेर आमजन की सूविधा के लिए पुलिस कंट्रोल रूम में एक ओर टेलिफोन स्थापित
आमजन की सूविधा हेतु पूर्व में भी वाट्सएप्प, ट्वीटर एवं फैसबुक एकाउण्ट जारी
ज्ञात रहे कि आमजन की सूविधा के लिए पुलिस कंट्रोल रूम जैसलमेर में पूर्व में टेलिफोन नम्बर 02992-252100 एवं 100 स्थापित है। उक्त नम्बर 100, 112 एवं 1090 की सूविधा उपलब्ध होने के कारण टेलिफोन अधिक व्यस्त रहने के कारण महत्वपूर्ण को प्राप्त करने में समस्या होती थी। पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर गौरव यादव की पहल पर आमजन की सूविधा के लिए पुलिस कंट्रोल रूम पर नया टेलिफोन नम्बर 02992-250747 स्थापित किया गया है। जो कि 24 घण्टे आमजन की सूविधा हेतु उपलब्ध रहेगा।

इससे पूर्व भी पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर की पहल पर आमजन की सुविधा हेतु जिला पुलिस के वाट्सएप्प नम्बर 9530438560 जारी कर जिला पुलिस के ट्वीटर आईडी एवं फैसबुक पेज बनाया गया। उक्त समस्त सोशल एकाउण्टों से आप 24 घण्टे अपनी शिकायतें एवं सुझाव दे सकते है। जिसके निस्तारण हेतु पुलिस 24 घण्टे तत्पर है।







जैसलमेर सोशल मिडिया पर गलत कमेन्ट्स करने वालों के विरूद्ध होगी कार्यवाही
प्रायः देखने में आया है कि सोशल मिडिया पर लोगों द्वारा धार्मिक, सामाजिक, समुदाय एवं जातिगत मुद्दों को लेकर विभिन्न प्रकार के कमेन्ट्स किये जाते है जिसके कारण जिले में माहौल खराब होने के साथ-साथ साम्प्रदायिक स्थिति उत्पन्न होकर कानून एवं शांति व्यवस्था प्रभावित हो सकती है।

समस्त जिलेवासियों से अपील की जाती है कि सोशल मिडिया किसी धर्म, जाति, समाज एवं समुदाय को लेकर तथ्यहीन, असंगत, गलत कमेन्ट्स न करे जिससे जिले में साम्पद्रायिक माहौल खराब हो। जिले में सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने में पुलिस का हरसम्भव सहयोग करे तथा झुठी अफवाहे ना फैलाये तथा ना ही झुठी अफवाहों पर ध्यान दे। यदि

यदि किसी व्यक्ति द्वारा किये गये धार्मिक, सामाजिक, जातिगत कमेन्ट्स के कारण जिले की कानून व्यवस्था प्रभावित होती है तो उस शक्स के खिलाफ कठोर कानून कार्यवाही अमल में लाई जावेगी।

गुरुवार, 6 अप्रैल 2017

बाड़मेर शौर्य चक्र से नवाजे जाने वाले जाबांज जवान का 8 अप्रैल को होगा बाड़मेर में भव्य स्वागत



बाड़मेर शौर्य चक्र से नवाजे जाने वाले जाबांज जवान का 8 अप्रैल को होगा बाड़मेर में भव्य स्वागत



राष्ट्रीय जाट एकता मंच के जिलाध्यक्ष जोगिंदर बेनीवाल ने बताया कि बाड़मेर के जाबांज हवलदार हनुमान राम चौधरी सनावड़ा को राष्ट्रपति के हाथों से राष्ट्रपति भवन में गुरुवार को शौर्य चक्र नवाजा गया। जम्मू कश्मीर की कुंपवाडा में हुआ आतंकवादी हमले में हुई मुठभेड़ जिसको 13 घंटे बीत गये ऐसी में जवान हनुमान राम ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए। जबरदस्त फायरिंग का सामना करते हुए आतंकवादियों के नजदीक पहुंच तीनों आतंकवादियों को मार गिराया। ऐसे जाबांज जवान को राष्ट्रपति भवन में शौर्य्य चक्र से नवाजा गया । राष्ट्रीय जाट एकता मंच के जिला सचिव नरेंद्र चौधरी ने बताया में 8 अप्रैल को दोहपर 1 बजे बाड़मेर पहुंचने पर हरलाल जाट छात्रावास से महावीर भगवान टाउन हॉल तक देश भक्ति सॉन्ग के साथ DJ रैली निकाली जाएगी। इस दौरान थार नगरी के सैकड़ों लोग उपस्थित रहेंगे। राष्ट्रीय जाट एकता मंच के कार्यकर्ता DJ की देश भक्ति धुन पर नाच गा के देशभक्तों द्वारा भव्य रैली के रूप में स्थानीय महावीर टाउन हॉल ले जाया जाएगा। वहां पर प्रशासनिक अधिकारी, सैन्य अधिकारी ,राजनेताओं , वरिष्ठ लोगों,सनावड़ा के ग्रामीणों, व 36कॉम के लोगों द्वारा भव्य स्वागत समारोह रखा गया है

श्रीगंगानगर भू्रण लिंग जांच रैकेट का भंडाफोड़, तीन महिला दलाल सहित चार गिरफ्त में



श्रीगंगानगर भू्रण लिंग जांच रैकेट का भंडाफोड़, तीन महिला दलाल सहित चार गिरफ्त में



- नकली मशीन, नकली डॉक्टर, आंख पर पटï्टी बांधकर धोखाधड़ी के खेल में कोख उजाडऩे का गौरखधंधा



-दाई, कथित चिकित्सक, गृहणी और हॉस्पीटल प्रवक्ता शामिल, जिले में पांचवी, राज्य की 65वीं कार्रवाई



श्रीगंगानगर। भू्रण लिंग जांच करने वाले कुकर्मियों पर स्वास्थ्य विभाग की पीसीपीएनडीटी टीम का प्रहार जारी है। टीम ने कई दिनों के अथक प्रयासों और दो दिन लगातार भागदौड़ के बाद जिले में चल रहे लिंग जांच रैकेट का भंडाफोड़ किया है। एनएचएम के मिशन निदेशक नवीन जैन के निर्देशों पर की गई इस कार्रवाई में तीन महिलाओं सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है और आगामी जांच जारी है। बहरहाल, चारों आरोपियों से पूछताछ जारी है और शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। टीम ने नेतेवाला निवासी 50 वर्षीय दाई विमला देवी पत्नी लालचंद मेघवाल, अशोक नगर बी निवासी 45 वर्षीय मध्यस्थ शांतिदेवी पत्नी हंसराज सिंधी, अरायण निवासी 22 वर्षीय कथित चिकित्सक रेखा पुत्री ओम प्रकाश मेघवाल एवं एक डीबीएन ए 34 एमओडी निवासी 25 वर्षीय दलाल राकेश पुत्र शंकरलाल को गिरफ्तार किया गया है। कथित चिकित्सक रेखा वर्तमान में अशोक नगर बी, जनता कॉलोनी में रहती है, जो नर्स है। जबकि राकेश स्थानीय कई हॉस्पीटल में बतौर पीआरओ कार्यरत हैं। पूछताछ में पता चला है कि कई और हॉस्पीटलों के पीआरओ भी इस तरह के मामले में लिप्त हैं।




एमडी नवीन जैन ने बताया कि मुखबिर से इत्तला मिली थी कि श्रीगंगानगर में एक बड़ा रैकेट चल रहा है जो लिंग जांच व अर्बोशन करवाता है। पुष्टि के बाद टीम गठित कर दलाल राकेश से संपर्क साधा गया। जिस पर राकेश ने भू्रण लिंग जांच के लिए चालीस हजार रुपए की मांग करते हुए सौदा तय किया और बोगस ग्राहक को बुधवार को सुबह दस बजे सुखाडिय़ा सर्किल बुलाया। यहां से राकेश ने बोगस ग्राहक को शुभम हॉस्पीटल के पास पार्क में बुलाया। इसके बाद फिर से सुखाडिय़ा सर्किल भेजते हुए खुद रैकी करते हुए उनका पीछा करता रहा। राकेश ने सुखाडिय़ा सर्किल पर वाहन भेज बोगस ग्राहक व गर्भवती को नेतेवाला दाई बिमला देवी के घर ले गया। जहां दाई ने कहा कि आप देर से आए हो, मैंने अभी तीन महिलाओं को जांच के लिए बुलाया है। दाई व राकेश ने ग्राहक को गुरूवार सुबह दस बजे मीरा चौक मिलने के लिए कहा। यहां दाई ने आते ही गर्भवती महिला व ग्राहक को पैदल ही अशोक नगर की पतली गलियों में ले गई और मध्यस्थ महिला के घर ले गई। जहां से मध्यस्थ शांतिदेवी एकेली गर्भवती को बंद गलियों में से घुमाते हुए किराए पर रह रही कथित चिकित्सक रेखा के पास ले गई। अशोक नगर बी, जनता कॉलोनी स्थित मकान नंबर 320 में गर्भवती महिला की कथित जांच के बाद टीम ने कार्रवाई करते हुए तीनों महिलाओं व राकेश को गिरफ्तार कर लिया।




यूं करते है फर्जीवाड़ा




एमडी नवीन जैन ने बताया कि पकड़ी गई कथित महिला चिकित्सक लिंग जांच के मामले में फर्जीवाड़ा कर लोगों को गर्भ में लडक़ी बता अर्बोशन करवाती थी। गुरूवार को हुई कार्रवाई के दौरान गर्भवती महिला को रास्ता सही के बावजूद बंद व तंग गलियों ने घुमाते हुए रेखा की बजाए मध्यस्थ के के घर ले जाया गया। उसके घर भी रेखा ने गर्भवती के पहले आंखों पर पटï्टी बांधकर कर कमरे में ले गई। वहां जुगाड़ से तैयार की गई नकली मशीन से जांच की। वहां भी आंख पर कपड़ा डाल कर जांच की । इस दौरान कुछ भी नहीं बोली और इशारे के तौर पर मटका फोड़ा। जिसका मतलब गर्भ में लडक़ी है। इसके बाद दूसरे रस्तों से गर्भवती को सीधा मीरां चौक की तरफ जाने के लिए कह दिया गया। इसी दौरान दूसरी महिला ने अर्बोशन के अलग से रुपयों की मांग की और कहा कि कल सुबह खाली पेट आ जाना। इस दौरान टीम ने इशारा पाते ही आरोपितों को दबोच लिया।




ये रहे टीम में शामिल




एडिशनल एसपी रघुवीरसिंह के निर्देशन में गठित राज्यस्तरीय इस टीम का नेतृत्व सीआई हरीनारायण शर्मा ने किया। टीम में पुलिस निरीक्षक विक्रम शेवावत, पीसीपीएनडीटी बीकानेर प्रभारी महेंद्रसिंह चारण, पीसीपीएनडीटी बाड़मेर प्रभारी विक्रम चम्पावत, पीसीपीएनडीटी सीकर प्रभारी नंदलाल पूनिया, पीसीपीएनडीटी गंगानगर रणदीपसिंह, सीओआईईसी विनोद बिश्रोई, पुलिस कर्मी लालचंद, शंकरलाल, इंद्र यादव, राजीव आदि मौजूद रहे।

चूरू दलितों की बिन्दोली पर हमला करने वाले गिरफ्तार


चूरू दलितों की बिन्दोली पर हमला करने वाले गिरफ्तार 

प्रकरण का त्वरित निस्तारण




चूरू थानासाण्डवा के मौजागुन्दुसरमेकलदिनांक 5/4/2017 कोबाल्मिकीसमाज की डी.जे. बजाने की बातपरहुईमारपीट के नामजदचारोंआरोपी 1.जगदीषसिह पुत्र श्रीभंवरसिहउम्र 50 वर्ष 2. राजेन्द्रसिहपुत्र श्री लक्ष्मणसिहउम्र 21 वर्ष 3. गोपालसिहपुत्र श्रीजगदीषसिहउम्र 26 वर्ष एवंचैथाआरोपीबन्नेसिहपुत्र श्रीभंवरसिहउम्र 40 वर्षसभीजातीराजपूतनिवासीगणगुन्दुसरको घटना के मात्ऱ 20 घण्टेमेगिरफतारकरलिया। घटना के तथ्य इसप्रकाररहेकिकलदिनांक 5/4/2017 को ष्षांय 5.30 पीएमपररामनिवासपुत्र स्व. श्रीभागीरथरामजातिबाल्मिकीउम्र 35 वर्षनिवासीगुन्दुसर ने एक प्रथमसुचनारिपोर्टदीथीकिउसकेभतीजेविजय पुत्र लक्ष्मणराम के विवाह के अवसरपरगांवमेनिकालीजारहीबिन्दौरीमेजबवहबारात एवंडी.जे. कोलेकरगांवकीपरीक्रमा के दौरानजगदीषसिह के मकान के सामनेपहुंचेतोउपरोक्तचारोंव्यक्तियों ने जातिसुचकगालियां के साथडी.जे. बजानेपरआपतिकीतथाबारातमे ष्षामिललगभग 10-12 महिलापुरूषों के साथथापमुक्कों ,डण्डोंसेमारपीटकी।उक्तप्रथमसुचनारिपोर्टपरथानासाण्डवामेप्रकरण संख्या 41/17 धारा 341,323,354,143 भादस, 3 एससी/एसटी एक्ट मेदर्जहोकरअनुसंधानवृताधिकारीवृतसुजानगढकोदियागया। घटना की सूचनामिलतेहीतुरन्तथानाधिकारीसाण्डवाश्रीरामेष्वरविष्नोई ,सीओसुजानगढश्रीसुखवेन्द्रपाल,अतिरिक्तपुलिस अधीक्षक योगेन्द्रफौजदार एवं एसडीएमबीदासरतथातहसीलदारबीदासर ,घटनास्थलपरपहुंचे।


महानिरीक्षकपुलिसबीकानेररेंन्जश्रीविपिनकुमारपाण्डेमहोदय ने तुरन्तजिलापुलिस अधीक्षकश्रीराहुलबारहटकोनिर्देषदिए किअतिरिक्तपुलिस अधीक्षक योगेन्द्रफौजदार के नेतृत्वमेसीओसुजानगढ एवंथानाधिकारीसाण्डवा एवंचुनींदाजवानों की एक विषेषटीमगठितकरें, तथाटीमलगातारकैम्पसाण्डवाथानाहाजाइलाकामेकर ष्षीघ्रातिषीघ्रमुल्जिमानकीगिरफतारीकरेंतथाउक्तटीमकासुपरविजनजिलापुलिस अधीक्षकराहुलबारहटस्वयंकरें।श्रीमानआई.जी.पी. के आदेषानुसार एवं एस.पी. साहब के सुपरविजनमेसारीरातअलगअलगटीमगठितकरलगभग एक दर्जनलोगोकोउठाकरपुछताछकीजिनकीपुछताछ एवंअनुसंधानसेउक्तचारोंआरोपियोंकोअलगअलगस्थानोंसेराउण्ड अप किया।बादअनुसंधानप्रथम दृष्टयानिम्नतथ्य सामनेआए किगांवगुन्दुसरमेबाल्मिकीसमाजका एक परिवाररहताहैजिनके यहांवर्तमानमेविवाहकाकार्यक्रमहोरहाथा, इनकाआरोपी पक्ष से एक भूखण्डकाविवादचलरहाहै।उक्तभूखण्डबाल्मिकीसमाज के घर के बिल्कुलनजदीकहै, बाल्मिकीसमाजउक्तभूखण्डपरवर्षोसेअपनाकब्जाबतारहाहैजबकिउक्तआरोपी पक्ष उक्तभूखण्डकोअपनाबतारहेहै।इसक्रममेपूर्वमेथानासाण्डवापरअभियोग संख्या 29/11 धारा 188,447,427,379 भादसदर्जहुआ व अभियोग संख्या 37/11 धारा 147,148, 149, 341, 457,354 भादस,3 एससी/एसटी एक्ट मेदर्जकरायागया । तत्पष्चातपुलिसकीपहलपरउक्तभूखण्डको धारा 145 सीआरपीसीमेमाननीय उपखण्डअधिकारीबीदासर ने कुर्ककरदियाजिसमेआगामीतारीख 13.4.17 हैतथापेण्डिग उपखण्डकोर्टहै।उक्तरंजिष के मध्य नजरहरदोनो पक्षोंमेआपसीरंजिषकामाहौलबनाहुआथाजिसपरकलदिनांक 5.4.2017 कोबिन्दौरीनिकालेजानेपरडी.जे. की आवाज कम करनेडी.जे. घर के सामने नही बजानेदेनेपरकहासुनीहुईतथाआरोपी पक्ष ने जातिसूचकगंदीगालियांदेतेहुए मुस्तगीस पक्ष की महिला एवं यूवाओ के साथमारपीटकीजिन्हेंसीएचसीसाण्डवामेभर्तीकरायाजिनमेसे 7 व्यक्तियोंकोप्राथमिकउपचार के बादफ्रीकरदियातथाबाकीतीनकोराजकिय अस्पतालसुजानगढरैफरकरदियेजिनकीस्थितिपूर्णतयासहीहै।तथाउन्हेभीफ्रीकरदिया।उक्त घटना के बादगांवगुन्दुसरमेनिगरानीजारीहै।तथापूर्णतया ष्षान्तिहै।


उक्तप्रकरण के षीघ्रसफलनिस्तारण, तथात्वरितकार्यवाहीपरजिलापूलिस अधीक्षक चूरू श्रीराहुलबारहट ने एवंसाण्डवाइलाके के गणमान्य नागरीकों ने टीमको बधाईदीहै