सोमवार, 19 दिसंबर 2016

ACP प्रद्युम्न की हार्ट अटैक से मौत; बंद होगा CID, जानें क्या है हकीकत...

ACP प्रद्युम्न की हार्ट अटैक से मौत; बंद होगा CID, जानें क्या है हकीकत...
CID ACP Pradyuman Dies due to Heart attack On Serial

एंटरटेनमेंट डेस्क। TV के पॉपुलर शो सीआईडी के चाहने वालों के लिए बुरी खबर है। अब उन्हें एसीपी प्रद्युम्न का वो डायलॉग 'कुछ तो गड़बड़ है' सुनने को नहीं मिलेगा। दरअसल, शो में एसीपी प्रद्युम्न का किरदार निभाने वाले लोगों के चहेते शिवाजी साटम की दिल का दौरा (हार्टअटैक) पड़ने से मौत हो जाएगी। इसके साथ ही ये खबर भी है कि यह शो 2017 में बंद हो सकता है। शो के बंद होने की वजह कलाकारों की बढ़ती फीस को बताया जा रहा है। हालांकि इस बारे में अभी तक टीवी सीरियल और चैनल के प्रोड्यूसरों की ओर से कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है। 26 दिसंबर वाले एपिसोड में हो जाएगी एसीपी की मौत...

खबरों के मुताबिक, एसीपी प्रद्युम्न की मौत वाला एपिसोड 26 दिसंबर को ऑन एयर किया जाएगा। इसमें एसीपी की हार्ट अटैक से मौत को दिखाया जाएगा और इसके बाद शो के इस किरदार का हमेशा के लिए अंत हो जाएगा।




एसीपी और दया बढ़ाना चाहते हैं फीस...

दरअसल, शिवाजी साटम और दया शेट्टी सीरियल के आने वाले सीजन के लिए अपनी फीस बढ़ाकर तीन गुना करना चाहते हैं। एक एंटरटेनमेंट पोर्टल की खबर के मुताबिक शोमेकर्स फिलहाल इनकी फीस बढ़ाने के स्थिति में नहीं हैं। ऐसे में अब इस शो को बंद करने की तैयारी चल रही है।




18 सालों से चल रहा है 'सीआईडी'

बता दें कि 18 साल से चल रहे इस शो में शिवाजी साटम एसीपी प्रद्युम्न और दयानंद शेट्टी इंस्पेक्टर दया का किरदार निभा रहे हैं। सीआईडी सीरियल साल 1998 में शुरू हुआ था। यह टीवी के सबसे पॉपुलर सीरियल्स में से एक है।

घर से पढ़ने निकली थीं लड़कियां, दूसरे दिन इस हालत में मिली दोनों की लाश

घर से पढ़ने निकली थीं लड़कियां, दूसरे दिन इस हालत में मिली दोनों की लाश
students dead body found.

बिलासपुर.दो स्टूडेंट्स की लाशें शहर से 15 किमी दूर बांध में संदिग्ध हालात में मिलीं। शाम को लापता हुई स्टूडेंट में से एक स्कूल से जबकि, दूसरी कोचिंग सेंटर से घर जाने के निकली थी। देर शाम तक उनका पता नहीं चला तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की और थाने में भी में जानकरी दी थी। इस बीच सूचना मिली कि दोनों का स्कूल बैग और सैंडल घुनघुट्‌टा डेम के किनारे मिला है। एक के आंख और नाक से ब्लीडिंग, दूसरे के नाक में झाग...


- पुलिस के मुताबिक, अंबिकापुर के पटरिया की रहने वाली 19 साल की अंजली शर्मा होलीक्राॅस स्कूल में 12वीं में पढ़ती थी।
- मोहल्ले की ही 17 साल की सुरभि सिंह गंगापुर स्थित नेहरू विद्या मंदिर में 12 वीं में पढ़ती है। बुधवार को अंजली स्कूल गई थी। सुरभि गंगापुर में कोचिंग करने गई थी।
- शाम को दोनों अपने-अपने इंस्टीट्यूट से घर जाने के लिए निकली, लेकिन पहुुंची नहीं। दोनों का घर-पड़ोस में ही है। घर नहीं पहुंचने पर देर शाम को परिजनों ने उनकी तलाश की लेकिन पता नहीं चला।
- इसी बीच एक युवक ने परिजनों को जानकारी दी कि दोनों का स्कूल बैग और सामान घुनघुट्‌टा बांध के किनारे पड़ा हुआ है। युवक के साथ परिजन रात में ही घुनघुट्‌टा बांध पहुंचे।
- बांध के किनारे एक पत्थर के पास दोनों स्टूडेंट का स्कूल बैग व सामान मिला। पुलिस भी पहुंची लेकिन रात होने से पानी में उनकी तलाश नहीं हो पाई।
- सुबह पुलिस ने दोनों स्टूडेंट को तलाशने गोताखोरों को बांध में उतारा। किनारे से करीब 10 फीट अंदर दाेनों स्टूडेंट की लाशें एक ही जगह पर मिलीं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

एक के आंख और नाक से ब्लीडिंग, दूसरे के नाक में झाग

- दोनों स्टूडेंट की लाश संदिग्ध हालत में मिली है। एक स्टूडेंट की आंख अौर नाक से ब्लीडिंग भी हुई है। उसके चेहरे में चोट के हल्के निशान हैं।
- दूसरी स्टूडेंट की नाक से झाग निकला हुआ था। दोनों का शरीर अकड़ गया है। मौत की अभी सही वजह सामने नहीं आई है। पुलिस डूबने से मौत की आशंका जता रही है।

बांध के किनारे पत्थर के पास दोनों की सैंडल और स्कूल बैग मिला

- दोनों स्टूडेंट का स्कूल बैग और सैंडल बांध के किनारे एक पत्थर के पास रखा हुआ था। यहां से करीब 10 मीटर दूर बांध के अंदर उनकी लाशें मिली हैं।
- पुलिस इससे आशंका जता रही है कि स्टूडेंट पत्थर के पास सामान रखकर बांध में उतरी होंगी और डूब गई ,लेकिन दोनों के सैंडल एक ही जगह पर व्यवस्थित होने से इसको लेकर शक पैदा हो रहा है।

बहन की मौत के पांच दिन बाद मिली भाई की लाश, रस्सी से बंधे थे हाथ

बहन की मौत के पांच दिन बाद मिली भाई की लाश, रस्सी से बंधे थे हाथ

#Breakingnews, #latest news, News, rajasthan news, #rajasthan, rajasthan latest news,  dainik bhaskar, Breaking news, jaipur news live, jaipur news hindi news paper, love,  crime news, jaipur news update, bhaskar.com, hindi news, daily news in jaipur, today news in jaipur, jaipur news hindi, jaipur local news, jaipur news latest, jaipur news live, jaipur newspaper, Masala news,
कोटा। बहन की मौत के बाद बैंगलुरू से गायब हुए उसके भाई का शव कोटा के हैंगिंग ब्रिज के नीचे चंबल नदी में मिला। लड़के के हाथ रूमाल से बंधे थे और गले में बेल्ट का फंदा लगा था। शव के पास मिले वोटर आईडी, मोबाइल अन्य दस्तावेजों के आधार पर उसकी पहचान हो सकी है। पुलिस ने प्रथम दृष्टया इसे हत्या मानकर जांच शुरू कर दी है। क्या है पूरा मामला...

- कोटा के आरकेपुरम सेक्टर-बी में रहने वाले विक्रांत शर्मा के पिता राजेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि विक्रांत आरटीयू से बीटेक पासआउट स्टूडेंट था। विक्रांत सॉफ्टवेयर इंजीनियर की नौकरी तलाशने बड़ी बहन मोनालिसा शर्मा के पास बैंगलुरू गया था।

- मोनालिसा सॉफ्टवेयर इंजीनियर थी, जो पिछले करीब 3 सालों से बैंगलुरू में एक नामी कंपनी में काम कर रही थी।

बहन की मौत के बाद से ही गायब था विक्रांत




- 9 दिसंबर को बहन की जहर खाने से आकस्मिक मौत हो गई थी। इसके बाद से विक्रांत गायब हो गया। परिजनों ने थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।

- बैंगलुरू पुलिस लगातार उसके मोबाइल को ट्रेस कर रही थी, लेकिन मोबाइल स्विच ऑफ होने के कारण पुलिस को कोई खास सफलता नहीं मिल पाई थी।




पूरी तरह टूट चुका हूं मैं

- राजेन्द्र शर्मा, मृतक के पिता बोले 5 दिन पहले बेटी मोनालिसा की मौत हुई थी, उसके कारणों का अभी तक कोई पता नहीं चला है।

- पुलिस वाले कुछ नहीं बता रहे, पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी नहीं आई है। बेटा विक्रांत भी उसी दिन से गायब है, बैंगलुरू के पुलिस थाने में रिपोर्ट करवाई थी।

- इस बीच पता चला कि कोटा में उसकी हत्या हो गई? बेटी और बेटा दोनों नहीं रहे... मैं पूरी तरह टूट चुका हूं।

अधिकतम 36 घंटे पहले डूबा विक्रांत




- शव की सूचना सबसे पहले निगम गोताखोरों को मिली। गोताखोर विष्णु शृंगी और उनकी टीम ने हैंगिंग ब्रिज के नीचे पुराने पंप हाउस के पास से शव निकाला।

- शृंगी ने बताया कि शव देखने पर लगता है कि शव अधिकतम 36 घंटे पहले हाथ गला बांधकर नदी में फेंका गया है। सूचना पर आईपीएस चूनाराम जाट, सीआई शोकत अली खान सहित पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।

चूरू नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपित को सात वर्ष का कठोर कारावास



चूरू नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपित को सात वर्ष का कठोर कारावास


अपर सेशन न्यायाधीश साहबराम मोटयार ने नाबालिग से दुष्कर्म के चार वर्ष पुराने मामले की शनिवार को सुनवाई करते हुए दोष सिद्ध होने पर आरोपित को सात वर्ष के कठोर कारावास से दंडित किया है।

नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपित को सात वर्ष का कठोर कारावास

प्रकरण के मुताबिक सरदारशहर तहसील के गांव कीकासर निवासी 13 वर्षीय नाबालिग पीडि़ता 23 सितंबर 2012 को घर के आंगन में मां के साथ सो रही थी। परिजन जब सुबह उठे तो पीडि़ता बिस्तर पर नहीं मिली। पीडि़ता की बहन ने बताया, कल दिन में गांव के ही आरोपित विनोद नायक ने घर आकर पिता व भाइयों के बारे में पूछताछ की थी। परिजनों ने ग्रामीणों को साथ लेकर पीडि़ता की तलाश शुरू की तो घर से मुरडिय़ा रोड तक आरोपित विनोद व पीडि़ता के पदचिन्ह मिले। आरोपित अपने घर पर नहीं मिला। इससे पहले भी आरोपित ने पीडि़ता को बहला-फुसलाकर ले जाने का प्रयास किया था।




पीडि़ता के चाचा की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध दुष्कर्म का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने पीडि़ता को श्रीगंगानगर से दस्तयाब कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।




अनुसंधान के बाद पुलिस ने न्यायालय में मामले का चालान पेश कर दिया। मामले में कुल 13 गवाह परीक्षित करवाए गए। मामले की सुनवाई के दौरान गवाहों व साक्ष्यों के आधार पर दोष सिद्ध होने पर न्यायालय ने आरोपित को विभिन्न धाराओं में सात वर्ष के कठोर कारावास व अर्थदंड की सजा सुनाई। मामले में सरकार की ओर से पैरवी अपर लोक अभियोजक एडवोकेट रोशन सिंह राठौड़ ने की।

एक हैवान ने नाबालिग से इस तरह किया दुष्कर्म, जानकर हो जाएंगे हैरान

एक हैवान ने नाबालिग से इस तरह किया दुष्कर्म, जानकर हो जाएंगे हैरान


चूरू तारानगर गांव साहवा में एक नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म करने का मामला शुक्रवार रात थाने में दर्ज कराया गया है। पुलिस के मुताबिक गांव साहवा निवासी 15 वर्षीय नाबालिग छात्रा शुक्रवार शाम छह बजे साहवा रोडवेज बस स्टैंड पर मोबाइल की दुकान से बैट्री लाने गई थी। इसके बाद वह वापस घर आ रही थी। रास्ते में साहवा निवासी रामलाल माली ने छात्रा के पास गाड़ी रोककर उसे घर छोडऩे का झांसा दिया। उसने गाड़ी में बैठने से मना कर दिया।

एक हैवान ने नाबालिग से इस तरह किया दुष्कर्म, जानकर हो जाएंगे हैरान


रामलाल छात्रा को जबरन गाड़ी में डालकर उसे भादरा की ओर ले गया और उससे दुष्कर्म किया। छात्रा को गाड़ी में ले जाते समय रुपाराम व मगाराम ने आरोपित को देख लिया था। उन्होंने गाड़ी को रोकने की कोशिश की लेकिन उसने गाड़ी नहीं रोकी और वह गाड़ी को कच्चे रास्ते पर भगा ले गया। सूनसान जगह झाडिय़ों में ले जाकर नाबालिग से दुष्कर्म किया। उसके साथ मारपीट भी की।




रुपाराम ने घर पर आकर छात्रा की मां को इसकी जानकारी दी। उसकी मां ने तलाश की तो छात्रा कच्चे रास्ते पर सुनसान जगह रोती मिली। छात्रा ने मां को दुष्कर्म की दास्तान बताई। पुलिस ने पीडि़ता की मां की रिपोर्ट पर रामलाल के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शनिवार को चूरू के भरतीया अस्पताल में पीडि़त छात्रा का मेडिकल भी करवाया।

डेमो पिक

सरकारी नौकरियों की खान है चूरू का यह मुस्लिम परिवार, जानिए इनकी सफलता के राज

 सरकारी नौकरियों की खान है चूरू का यह मुस्लिम परिवार, जानिए इनकी सफलता के राज


सीकर. यूं तो कामयाबी का कोई पैमाना नहीं है, परन्तु कोई पिता तब खुद को सफल मान सकता है जब उसकी संतान अच्छी तालीम लेकर उससे भी एक कदम आगे निकल जाए। आइए हम मिलवाते हैं आपको एक ऐसे ही परिवार से, जो सरकारी नौकरियों की खान है। ... आगे की स्लाइड्स में देखें इस परिवार की अधिक तस्वीरें




यह परिवार है चूरू जिले की ढाढर ग्राम पंचायत का गांव राणासर के मुस्ताक खां का। मुस्ताक के 5 बेटा-बेटी डॉक्टर-इंजीनियर और बहुएं एईएन-आरजेएस के रूप में सेवाएं दे रही हैं। तालीम के मामले में पिछड़े मुस्लिम समाज के लिए यह परिवार मिसाल है।




-----

जानिए कौन किस पद पर है कार्यरत




-मुस्ताक खां इसी साल चूरू जिले के सरदारशहर की राउमावि भानीपुरा के प्रधानाचार्य पद से रिटायर हुए हैं।

-इनकी बड़ी बेटी रहीशा बानो एमए/बीएड डिग्रीधारी है। वर्तमान में गांव जसरासर के राउमावि में वरिष्ठ शिक्षिका है।

-दूसरे नम्बर का बेटा डॉ. नवाब अली खां बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं मेडिकल कॉलेज में अस्सिटेंट प्रोफेसर हैं।

-तीसरे नम्बर के बेटे फारूक अली खां ने आईआईटी बीएचयू से कैमिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की। सउदी अरब की एक नामी पेट्रोलिंग कम्पनी में सीनियर इंजीनियर हैं।

-चौथे नम्बर के बेटे आरिफ खान भी डॉक्टर हैं। पीबीएम अस्पताल में बतौर सीनियर डेमोस्टेटर सेवाएं दे रहे हैं।

-पांचवे नम्बर का बेटा इमरान खां पिता व बड़े भाइयों-बहन की तरह सफल नहीं हो सका। सीनियर के बाद डी फार्मा कर रहा है।

-छठे नम्बर के बेटे इरशाद अली खां ने अच्छी तालीम हासिल की है। एमबीबीएम पूरी कर चुके हैं।

-सबसे छोटी बेटी जुबेदा बानो भी बड़े भाइयों की राह पर चल रही है। एबीबीएस करने के बाद जुबेदा जोधपुर मेडिकल कॉलेज से पैथोलॉजी में पीजी कर रही हैं।







----------




बहुएं व दामाद भी कामयाब




बहुएं व दामाद की कामयाबी भी इस परिवार में चार चांद लगा रही हैं। बड़े बेटे नवाब खां की पत्नी रूबिना खां बीकानेर में एईएन और बेटे आरिफ खां की पत्नी यास्मिन का आरजेएस में चयन हो चुका है। फिलहाल यास्मिन जोधपुर में प्रशिक्षण ले रही हैं। रहीशा बानो के पति भी वरिष्ठ शिक्षक हैं। इनके अलावा बेटे फारूक अली की पत्नी सिबा खान दिल्ली में रहकर आईएएस की तैयारी कर रही है।




-------

यह है सफलता का राज




मुस्ताक खां बताते हैं कि वे गणित के शिक्षक रहे हैं। उनका अपने बच्चों की पढ़ाई में गणित पर विशेष जो रहा। मुस्ताक खां का मानना है कि गणित के सवालों को हल करने ट्रिक्स अगर कोई विद्यार्थी समझ ले तो उसे प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिलने के चांस बढ़ जाते हैं।

अजमेर जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय को मिली एक एम्बूलेंस



अजमेर जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय को मिली एक एम्बूलेंस

अजमेर, 19 दिसम्बर। जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय के लिए सोमवार को पावर ग्रिड काॅर्पोरेशन के माध्यम से एक एम्बूलेंस उपलब्ध करवायी गई। एम्बूलेंस के लोकार्पण अवसर पर संसदीय सचिव श्री सुरेश सिंह रावत एवं जिला कलक्टर श्री गौैरव गोयल ने एम्बूलेंस की चाबी चिकित्सालय के अधीक्षक डाॅ. पी.सी.वर्मा को सौंपी।

जिला कलक्टर ने बताया कि पावर ग्रिड काॅर्पोरेशन द्वारा सामाजिक दायित्व फण्ड के अन्तर्गत लगभग 10 लाख रूपए की लागत से बनी नई एम्बूलेंस जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय को उपलब्ध करवायी गई। काॅर्पोरेशन द्वारा इस तरह की 10 एम्बूलेंस राजस्थान के विभिन्न चिकित्सालयों को उपलब्घ करवायी गई है। इससे संभाग के मरीजों को सुविधा प्राप्त होगी।

इस अवसर पर पावर ग्रिड काॅर्पोरेशन के महाप्रबंधक अनिल कुमार कक्कड़, मानव संसाधन अधिकारी श्री एस.एम.वशिष्ठ, उप महाप्रबंधक उपेन्द्र सिंह, मुख्य प्रबंधक उदय कुमार, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. लाल थदानी उपस्थ्ति थे।




चरागाह में किया जाएगा वृक्षारोपण
अजमेर, 19 दिसम्बर। जिले के चरागाहों में पंचायत समितियों के माध्यम से वृक्षारोपण करवाने के लिए जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने सोमवार को विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में निर्देश प्रदान किए।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में चरागाहों में हरितिमा विकसित करने के लिए वृक्षारोपण आवश्यक है। पंचायत समिति द्वारा अपने क्षेत्रा के चरागाहों में वृक्षारोपण किया जाएगा। पौधों को लगाने के साथ-साथ उनके पानी एवं सुरक्षा की व्यवस्था करवायी जाएगी। जिले के किसानों को मृदा स्वास्थ्य की जानकारी के द्वारा लाभान्व्ति करने के लिए कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री निकिया गोहाएन, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अबु सूफियान चैहान, जिला रसद अधिकारी दीप्ति शर्मा उपस्थित थे।




पोस्टल बैलेट सिस्टम की संभाग स्तरीय कार्यशाला आयोजित
अजमेर, 19 दिसम्बर। सेवा नियोजित मतदाताओं के विधिक प्रावधानों, इलेक्ट्रोनिक ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम तथा उनकी मतगणना के संबंध में संभाग स्तरीय कार्यशाला सोमवार को संभागीय आयुक्त हनुमान सहाय मीना की अध्यक्षता तथा अजमेर जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गौरव गोयल के निर्देशन में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सभागार में आयोजित हुई।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री किशोर कुमार ने बताया कि सेवा नियोजित मतदाताओं के पंजीयन एवं उनके द्वारा इलेक्ट्रोनिक माध्यम से डाक मतपत्रों के द्वारा मतदान की सुविधा के संबंध में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में इलेक्ट्रोनिक ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम ( ईटीपीबीएस) के माध्यम से मतदान करने की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। कार्यशाला में भाग लेने वाले संभाग के समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारयों ने ईटीपीबीएस की मतगणना के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर के रूप में अजमेर उपखण्ड मजिस्ट्रेट जय नारायण ने प्रशिक्षण प्रदान किया।

तीर्थ नगरी पुष्कर में गनाहेड़ा अटल सेवा केंद्र में आज विशाल भव्य मेघा विधिक चेतना जन

तीर्थ नगरी पुष्कर में गनाहेड़ा अटल सेवा केंद्र में आज विशाल भव्य मेघा विधिक चेतना जन 


लोककल्याणकारी शिविर का जिला एंव सेशन एंव न्यायाधीश विष्णु दत्त शर्मा ने किया शुभारम्भ ।शिविर में पुष्कर सहित आस पास के ग्रामो से काफी संख्या में लोग शिविर में आमजन को काफी राहत मिली। पूर्णकालिक सचिव ,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अजमेर राकेश गोरा और पुष्कर न्यायालय के मजिस्ट्रेट एंव अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति अजित कुड़ी ने शिविर में होने वाले कार्यो की तथा उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ लाल थदानी ने स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी दी। शिविर में 93 ग्रामीणों के विधवा, वृद्धावस्था, दिव्यांग पेंशन फॉर्म 71 श्रमिकों को श्रम पंजीयन कार्ड बनाये गए । 18 विकलांगों को ट्राई साइकिल दी गई 56 पैरा लीगल वालंटियर को पहचान पत्र, 16 महिलाओं को राजश्री योजना के तहत चिकित्सा विभाग द्वारा चैक वितरित किये गए । स्कूली बच्चो को सरपँच द्वारा वस्त्र बांटे गए। अनेक लाभार्तियो का शिविर में भामाशाह कार्ड ,पेंशन फॉर्म, राशन कार्ड भूमि व् कृषि संबंधी समस्याओं का निराकरण किया गया। अतिथियों द्वारा 150 बच्चों को विटामिन ए का घोल भी पिलाया गया । समन्यायाधीश एस एन टेलर सीजीएम डुगलाराम कस्वा एसडीएम मनमोहन व्यास जिला विधिक प्राधिकरण के राकेश गोरा पुष्कर न्यायालय के न्यायाधीश अजित कुड़ी पालिकाध्यक्ष कमल पाठक गनाहेड़ा सरपंच अनीता मेघवंशी ईओ गजेंद्र सिंह रलावता नायब तहसीलदार मनीषा बेरवाल समाज कल्याण विभाग उपनिदेशक संजय सावलानी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी जनप्रतिनिधि सहित काफी संख्या में लोग मौजूद है। सभी अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया।

अजमेर,स्वदेशी सुरक्षा अभियान 12 जनवरी से



अजमेर,स्वदेशी सुरक्षा अभियान 12 जनवरी से
अजमेर, 19 दिसम्बर। स्वदेशी जागरण मंच द्वारा राज्य में युवा दिवस 12 जनवरी 2017 से स्वदेशी सुरक्षा अभियान का शुभारम्भ किया जाएगा।

स्वदेशी जागरण मंच के विभाग संयोजक अरूण कुमार अरोड़ा ने बताया कि आनासागर स्थित आदर्श विद्या निकेतन मे ंआयोजित प्रदेश कार्य समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि 12 जनवरी 2017 युवा दिवस से पूरे प्रदेश में मंच के कार्यकर्ताओं, सामाजिक तथा स्वयं सेवी संगठनों के कार्यकर्ताओं के साथ स्वदेशी सुरक्षा अभियान चलाया जाएगा। अभियान के दौरान विदेशी विशेष रूप से चीन निर्मित वस्तुओं के पूर्ण बहिष्कार के लिए नागरिकों से आग्रह किया जाएगा। इस दौरान कैशलेस डिजीटल पैमेंट में आने वाली बाधाओं का निराकरण करने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही साईबर सुरक्षा के बारे में आमजन को जागरूक किया जाएगा। मंच द्वारा राज्य तथा केन्द्र सरकार के साथ चर्चा कर स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए स्वदेशी वस्तुओं की खरीद को प्रोत्साहित करने के बारे में अवगत कराया जाएगा।

बनाए जाएंगे स्वदेशी समर्थक परिवार

उन्होंने बताया कि 12 जनवरी को आरम्भ होने वाले अभियान के दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर सम्पर्क कर हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। साथ ही परिवारों को स्वदेशी वस्तुओ का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। दो माह तक चलने वाले इस अभियान में स्वदेशी वस्तुओं का समर्थन एवं उपयोग करने वाले परिवारों को चिन्हित कर स्वदेशी समर्थक परिवार से नवाजा जाएगा।

बैठक में मंच के उत्तर भारत संगठक श्री सतीश कुमार तथा प्रदेश संयोजक श्री धर्मेन्द्र दुबे ने अपने विचार व्यक्त किए।

बाडमेर ।ढाट माहेश्वरी पंचायत की आमसभा सम्पन्न



बाडमेर ।ढाट माहेश्वरी पंचायत की आमसभा सम्पन्न
बाडमेर । स्थानीय ढाट माहेश्वरी पंचायत की आमसभा स्थानीय ढाट माहेश्वरी भवन सं 1 में सैकडो समाज के सदस्यो की उपस्थिति में रविवार को सम्पन्न हुई जिसमें सचिव दशरथ शारदा द्वारा आय -व्यय का अनुमानित बजट प्रस्तुत कर समाज द्वारा अनुमोदित करवाया गया। समाज के हितार्थ कई विभागो का गठन किया गया जिसमें शिक्षा विभाग अर्जुन साझीरा, चिकित्सा अर्जुन राठी, मंिदर कमेटी राधेश्याम राठी, सास्कृतिक मुकेश राठी, भवन निर्माण व स्टोर, , मनोज शारदा, युद्विष्टर, मोहन, सूचना विनोद सयोजक हितेश भट्ट को मनोनित किया गया इसके साथ ही युवा व महिला मण्डल के गठन की प्रक्रिया शुरू की गई ओर समाज की तरफ से दो अॅाडिटरो की नियुक्ति की गई एवं समाज की उन्नति के लिए विभिन्न सदस्यो ने अपने सुझावो से समाज को लाभान्वित किया इस अवसर पर सहसचिव हरीश चाण्डक, उपाध्यक्ष अजय राठी, कोषाध्यक्ष गणेश केला सहित समस्त कार्यकारणी ने समाज के विकास में अपना योगदान देने का संकल्प लिया अन्त में अध्यक्ष वासूदेव राठी द्वारा समस्त माहेश्वरी बन्धुओ को आभार वक्त किया । कार्यक्रम का संचालन सचिव दशरथ शारदा द्वारा किया गया।

बाड़मेर एनडीपीएस, एससी/एसटी एक्ट व बलात्कार के प्रकरण में वांछित अपराधी ठाकराराम स्काॅर्पियो सहित दस्तयाब



बाड़मेर एनडीपीएस, एससी/एसटी एक्ट व बलात्कार के प्रकरण में वांछित अपराधी ठाकराराम स्काॅर्पियो सहित दस्तयाब
वर्ष 2016 की समाप्ति से पूर्व जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर डाॅ. गगनदीप सिगंला के निर्देषन में वांछित अपराधियों की धर-पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थानाधिकारी पुलिस थाना सदर श्री जयराम नि.पु. द्वारा एन.डी.पी.एस. एक्ट तथा एस.सी. एस.टी एक्ट के दो प्रकरणों तथा महिला थाना बाड़मेर में बलात्कार के प्रकरण में वांछित कुख्यात अपराधी ठाकराराम पुत्र तुलछाराम जाति जाट निवासी गंगासरा को दिनांक 18.12.16 को सरहद रावतसर में नाकाबंदी करके दस्तयाब किया। मुलजिम ठाकराराम के कब्जा से एक स्काॅर्पियो संदिग्ध अवस्था में बरामद की गई है, जिसके बारे में जांच जारी है। मुलजिम ठाकराराम की तलाष पीछले सालभर से की जा रही थी।

बाड़मेर पुलिस पिछले 6 माह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारीयो/कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत किया जाकर किया सम्मानित



बाड़मेर पुलिस

पिछले 6 माह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारीयो/कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत किया जाकर किया सम्मानित


पुलिस अधीक्षक बाड़मेर डाॅ. गगनदीप सिंगला द्वारा जिले के विभिन्न थाना, चैकी तथा साईबर सैंल में तैनात पुलिस अधिकारीयों व जवानों को उनके द्वारा वर्ष 2016 में पिछले 6 माह के दौरान जिले में घटित विभिन्न घटनाओ ब्लाइड मर्डर क्रमष पुलिस थाना बायतु में दिपाराम हत्या प्रकरण, पुूलिस थाना पचपदरा में गोमाराम हत्या प्रकरण, पुलिस थाना बाडमेर ग्रामीण में भावना हत्या प्रकरण का पर्दाफास करने, पुलिस थाना बालोतरा में एमजी गोल्ड ज्वैलर्स के शोैरूम में दिन दहाडे डकैती करने, पुलिस थाना पचपदारा में अन्र्तराज्य डम्पर लुट गिरोह का पर्दाफास करनेे, पुलिस थाना बालोतरा मेू व्यापारी से 3.50 लाख रूपये लूटने के प्रकरण तथा पुलिस थाना बायतु में कार लुट के प्रकरण का पर्दाफास करने, पुलिस थाना कोतवाली बाडमेर में मोटर साईकिल चोरी की वारदातो का खुलाषा करने, पुलिस थाना सिणधरी में वाहन चोरी के दो प्रकरणों का खुलाषा करने तथा दो हजार रूपये का ईनामी कुख्यात डोडा तस्कर खरथाराम को गिरफतार करने व पुलिस थाना गुडाूमालानी में 10 वर्षाे से फरार 2000/-रूपये का ईनामी अपराधी रामदेव को गिरफतार करने के अतिरिक्त भारी मात्रा मे अवैध शराब व मादक पदार्थो की बरामदगी करने में सफलता हासिल कर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कुल 119 पुलिस अधिकारियो/मुलाजमानों को पुलिस लाईन बाड़मेर में कम्युनिटी हाॅल में सम्मान समारोह आयोजित कर नकद ईनाम मय प्रंषंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित किये गये अधिकारियों व कर्मचारियों की सूचि संलग्न है।

इसी क्रम में पुलिस लाईन के आवासीय क्वार्टरों में अपने प्रांगण में तथा आसपास के इलाकों में स्वस्थ भारत निर्माण के परिप्रेक्ष्य में साफ सफाई कर एक मिसाल कायम करने के उपलक्ष में पुलिस अधिकारीयों/कर्मचारियों के परिवारजनों की महिलाओं का हौसला अफजाई हेतु प्रषस्ति पत्र मय मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया ताकि अन्य परिवारजन भी साफ सफाई की तरफ विषेष ध्यान देकर स्वस्थ भारत का निर्माण करें। समान्नित की सूची सलंन है।

इस मौके पर जिले के विभिन्न थानों के थानाधिकारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर, वृताधिकारी बाड़मेर, संचित निरीक्षक पुलिस लाईन तथा अन्य अधिकारी/मुलाजमान उपस्थित रहें।

बाड़मेर आज होगा ग्राम पंचायतों में विशेष ग्रामसभा का आयोजन



बाड़मेर आज होगा ग्राम पंचायतों में विशेष ग्रामसभा का आयोजन

बाड़मेर, 19 दिसंबर। जिले की सभी ग्राम पंचायतों में मंगलवार 20 दिसंबर को विशेष ग्रामसभा का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान बेरोजगार ग्रामीण युवा दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत कौशल प्रशिक्षण के लिए ऑन स्पॉट पंजीयन कर सकेंगे। इस संबंध मंे ग्रामीण विकास विभाग के सचिव राजीव सिंह ठाकुर ने संबधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए है।

जिले के प्रभारी सचिव एवं ग्रामीण विकास विभाग के सचिव राजीवसिंह ठाकुर ने बताया कि विशेष ग्रामसभा के माध्यम से अधिक से अधिक युवाओं का कौशल प्रशिक्षण के लिए पंजीयन कराने के निर्देश दिए गए है ताकि युवाआंे को रोजगार प्राप्ति के अवसर सुनिश्चित हो। उन्होंने विशेष तौर पर ग्रामसभा में दलितों, विशेष योग्यजन, महिला आशार्थियों, बंधुआ मजदूरों सहित विभिन्न वर्गों की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला परिषद् के अधिकारियों को निर्देश दिए है। इस संबंध मंे कौशल, नियोजन एंव उद्यमिता आयुक्त कृष्ण कुणाल ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से सभी जिलों के जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रत्येक ग्रामसभा में अधिक से अधिक युवा आशार्थी अपना पंजीयन कराएं, जिससे यह आयोजन सफल हो सकें। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि विशेष ग्रामसभा में आए युवा आशार्थियों के डेटाबेस आवश्यक रूप से बनाएं जिससे वे कौशल विकास की सभी योजनाओं का फायदा ले सकें तथा विभाग भी उन्हें प्रशिक्षण से जुड़ी सभी सूचनाओं से अवगत करा सकें। उन्होंने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम पूर्णतया निःशुल्क रहेगा। उल्लेखनीय है कि दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत 15 से 35 वर्ष के बेरोजगार ग्रामीण युवाओं को विभिन्न आर्थिक क्षेत्र जैसे सूचना एवं प्रौद्योगिकी, बैंकिग तथा लेखांकन, रिटेल इत्यादि में कौशल प्रशिक्षण प्राप्त करवाया जाता है। साथ ही प्रशिक्षण प्रदाता द्वारा प्रत्येक बैच के 70 प्रतिशत प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण पश्चात् निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए जाते हैं।

कृषि एवं उद्यानिकी विभाग का शिविर आज
बाड़मेर, 19 दिसंबर। राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य मंे मंगलवार को आदर्श स्टेडियम मंे कृषि एवं उद्यानिकी विभाग की ओर से एक दिवसीय शिविर लगाया जाएगा। इस दौरान कृषि एवं उद्यानिकी विभाग की विभिन्न योजनाआंे की जानकारी दी जाएगी।

बाड़मेर संसदीय सचिव ने नया सवेरा शिविर का अवलोकन किया



बाड़मेर संसदीय सचिव ने नया सवेरा शिविर का अवलोकन किया
बाड़मेर, 19 दिसंबर। आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पायलाकला मंे चल रहे नया सवेरा नशा मुक्ति शिविर का सोमवार को संसदीय सचिव लादूराम विश्नोई ने अवलोकन किया।

इस दौरान संसदीय सचिव लादूराम विश्नोई ने नशा मुक्ति शिविर मंे उपस्थित लोगांे से बातचीत कर नशा मुक्ति के लिए उनकी पहल को सराहनीय बताया। इस दौरान शिविर प्रभारी डॉ दिनेश जाम्भाणी ने उपलब्ध कराई जा रही समस्त सुविधाओं से अवगत करवाया। इस अवसर पर तेजपाल सिंह राठौड़, प्रभुराम चौधरी समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

जन सहभागिता से विकास योजनाआंे का प्रभावी क्रियान्वयन करेंः नेहरा
-जिला स्तरीय रिफ्रेशर टीओटी प्रशिक्षण के तहत ब्लाक संदर्भ समूह को विकेन्द्रित आयोजना के विविध पहलूआंे से रूबरू कराया गया।

बाड़मेर, 19 दिसंबर। जन सहभागिता से आवश्यकता के अनुरूप विकास योजनाएं बनाकर उसकी क्रियान्विति सुनिश्चित करें। इसके लिए ब्लाक संदर्भ समूह पूर्ण मनोयोग एवं निष्ठा के साथ ग्राम पंचायत विकास मंे भागीदारी निभाएं। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने सोमवार को जिला परिषद सभागार मंे जिला स्तरीय रिफ्रेशर टीओटी के तहत ब्लाक संदर्भ समूह प्रशिक्षण के संभागियांे को संबोधित करते हुए यह बात कही।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने कहा कि राज्य वित्त आयोग एवं चौदहवें वित्त आयोग के लिए आगामी 11 जनवरी तक निर्धारित प्रारूप मंे कार्य योजना तैयार करवाएं। उन्हांेने कहा कि नागरिकांे की बुनियादी जरूरतांे की पूर्ति के लिए ग्राम पंचायत योजना का जमीनी स्तर पर निर्माण कर प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाना है। उन्हांेने कहा कि उपलब्ध संसाधनांे के अनुसार ग्राम पंचायत विकास योजना का निर्माण करने के साथ ग्राम पंचायत की निजी आय मंे बढोतरी के लिए व्यवहारिक गतिविधियांे का भी समावेश किया जाए। प्रशिक्षण के दौरान जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक हीरालाल मालू, जिला परिषद के लेखाधिकारी ताराचंद चौहान, सहायक सांख्यिकी अधिकारी नखताराम ने प्रशिक्षण के दौरान पंचायतांे की ओर से संचालित विकास योजनाआंे की निधियांे एवं वित्त आयोग अनुदान के साझा उपयोग तथा पंचायतांे की निजी आय बढ़ाने के विविध पहलूआंे के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.गुंजन सोनी ने 14 वें केन्द्र वित्त आयोग, पांचवे राज्य वित्त आयोग अनुदान निधियांे के मुख्य विकास योजना एवं निधियांे के साझा उपयोग के बारे मंे जानकारी दी। उन्हांेने ब्लाक स्तर पर आयोजित होने वाले विक्रेन्दित प्रशिक्षण संबंधित वित्तीय दिशा निर्देशांे से अवगत कराया।

प्रशिक्षण के दौरान जैंडर संवेदी ग्राम पंचायत विकास नियोजन, स्वयं सहायता समूहांे एवं सामुदायिक संगठनांे की ग्राम पंचायत तथा ग्राम पंचायत विकास नियोजन मंे भागीदारी, सांसद एवं विधायक आदर्श ग्राम योजना मंे चयनित पंचायतांे,गांवांे को जेंडर मैत्रीपूर्ण पंचायत के रूप मंे विकसित करने के साथ ब्लाक समूहांे मंे ब्लाक स्तर पर प्रस्तावित प्रशिक्षण माडयूल के साझा वाचन के साथ टीम कार्य योजना निर्माण के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी गई।

बाडमेरदुर्घनाओं मे मृत व्यक्तियों के परिजनों को आर्थिक सहायता स्वीकृत



बाडमेर जिला पैरोल सलाहकार समिति की बैठक 22 को

बाडमेर, 19 दिसम्बर। जिला पैरोल सलाहकार समिति की मासिक बैठक जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता में 22 दिसम्बर को दोपहर 3.00 बजे जिला कलक्टर कार्यालय में आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि संबंधित अधिकारियों को वांछित सूचनाएं 20 दिसम्बर तक भिजवाने तथा निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

-0-

जिला स्तरीय औद्योगिक समिति की बैठक 29 को
बाडमेर, 19 दिसम्बर। जिला स्तरीय औद्योगिक समिति की बैठक जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता में 29 दिसम्बर को दोपहर 4.00 बजे जिला कलक्टर कार्यालय में आयोजित कीे जाएगी।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक धनश्याम गुप्ता ने बताया कि उक्त बैठक में गत बैठक की कार्यवाही विवरण की पुष्टि, गत बैठक में लिये गये महत्वपूर्ण निर्णयों की अनुपालना, विभिन्न विभागों में लम्बित प्रकरणों पर विचार विमर्श सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी।

-0-

शिक्षा विभाग द्वारा विशेष प्रदर्शनी का आयोजन

शिक्षा विभाग से संबंधित विभिन्न योजनाओं की दी जानकारी


बाडमेर, 19 दिसम्बर। राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में स्थानीय आदर्श स्टेडियम में माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा विशेष प्रदर्शनी लगाई जाकर शिक्षा विभाग द्वारा गत तीन वर्षो में किये गये कार्यो को प्रदर्शित किया गया।

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ओम प्रकाश शर्मा ने राज्य सरकार द्वारा संचालित शिक्षा विभाग से संबंधित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दतेे हुए सभी गणमान्य नागरिकों को अपने बच्चों को सरकारी विद्यालयों में पढाने एवं सरकारी योजनाओं के लाभ लेने की बात कही। उन्होने बताया कि विगत तीन वर्षो में सरकारी स्कुलों का स्तर निजी स्कुलों से कई गुना ज्यादा बेहतर हुआ है एवं सभी सरकारी विद्यालयों में सुविधाओं, संसाधनों एवं परीक्षा परिणामों में मात्रात्मक एवं गुणात्मक सुधार हुआ है। आदर्श विद्यालयों में सभी सुविधाएं प्रदान की गई है।

प्रदर्शनी में अति. जिला शिक्षा अधिकारी धनराज व्यास द्वारा राज्य सरकार द्वारा शिक्षा जगत में किये गये विभिन्न नवाचारों को प्रदर्शित किया गया एवं विद्यार्थियों से संबंधित विभिन्न योजनाओं गार्मी पुरस्कार, इन्दिरा प्रियदर्शनी अवार्ड, आपकी बेटी योजना, लेपटाॅप योजना, साइकिल योजना, ट्रान्सफर वाउचर योजना से विद्यार्थियों को अवगत कराया गया। व्याख्याता नरेश जांगिड एवं व0अ0 देवेन्द्र चैधरी द्वारा विज्ञान के विभिन्न माॅडलों को प्रदर्शित करते हुए विज्ञान अध्ययन को सरल रूप से प्रदर्शित किया एवं विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति जागरूकता एवं ललक उत्पन्न की। कपिल लोपरोड ने शिक्षा विभाग द्वारा संचालित शारदे बालिका छात्रावास, कस्तुरबा गांधी विद्यालयों के बारे में जानकारी दी गई।

प्रदर्शनी में शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न समस्याओं का निस्तारण किया गया जिसमें अमृत धनदे, रामुराम चैधरी, किशनलाल एवं अन्य कार्मिकों द्वारा सहयोग किया गया।

-0-

दुर्घनाओं मे मृत व्यक्तियों के परिजनों को आर्थिक सहायता स्वीकृत

बाडमेर, 19 दिसम्बर। विभिन्न दुर्घटनाओं में व्यक्तियों की मृत्यु हो जाने पर मृतकों के परिजनों को राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से पचास-पचास हजार रूपये की राशि आर्थिक सहायता के रूप में स्वीकृत की गई है।

जिला कलक्टर (आपदा प्रबन्धन एवं सहायता) सुधीर शर्मा ने बताया कि उम्मेदाराम पुत्र भूराराम नाई निवासी गांधी नगर बाडमेर तथा घमण्डाराम पुत्र रूपाराम जाट निवासी आदर्श धारासर तहसील चैहटन की मृत्यु हो जाने पर उनके परिजनों को पचास-पचास हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से स्वीकृत की गई है।

-0-