बाड़मेर संसदीय सचिव ने नया सवेरा शिविर का अवलोकन किया
बाड़मेर, 19 दिसंबर। आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पायलाकला मंे चल रहे नया सवेरा नशा मुक्ति शिविर का सोमवार को संसदीय सचिव लादूराम विश्नोई ने अवलोकन किया।
इस दौरान संसदीय सचिव लादूराम विश्नोई ने नशा मुक्ति शिविर मंे उपस्थित लोगांे से बातचीत कर नशा मुक्ति के लिए उनकी पहल को सराहनीय बताया। इस दौरान शिविर प्रभारी डॉ दिनेश जाम्भाणी ने उपलब्ध कराई जा रही समस्त सुविधाओं से अवगत करवाया। इस अवसर पर तेजपाल सिंह राठौड़, प्रभुराम चौधरी समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
जन सहभागिता से विकास योजनाआंे का प्रभावी क्रियान्वयन करेंः नेहरा
-जिला स्तरीय रिफ्रेशर टीओटी प्रशिक्षण के तहत ब्लाक संदर्भ समूह को विकेन्द्रित आयोजना के विविध पहलूआंे से रूबरू कराया गया।
बाड़मेर, 19 दिसंबर। जन सहभागिता से आवश्यकता के अनुरूप विकास योजनाएं बनाकर उसकी क्रियान्विति सुनिश्चित करें। इसके लिए ब्लाक संदर्भ समूह पूर्ण मनोयोग एवं निष्ठा के साथ ग्राम पंचायत विकास मंे भागीदारी निभाएं। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने सोमवार को जिला परिषद सभागार मंे जिला स्तरीय रिफ्रेशर टीओटी के तहत ब्लाक संदर्भ समूह प्रशिक्षण के संभागियांे को संबोधित करते हुए यह बात कही।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने कहा कि राज्य वित्त आयोग एवं चौदहवें वित्त आयोग के लिए आगामी 11 जनवरी तक निर्धारित प्रारूप मंे कार्य योजना तैयार करवाएं। उन्हांेने कहा कि नागरिकांे की बुनियादी जरूरतांे की पूर्ति के लिए ग्राम पंचायत योजना का जमीनी स्तर पर निर्माण कर प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाना है। उन्हांेने कहा कि उपलब्ध संसाधनांे के अनुसार ग्राम पंचायत विकास योजना का निर्माण करने के साथ ग्राम पंचायत की निजी आय मंे बढोतरी के लिए व्यवहारिक गतिविधियांे का भी समावेश किया जाए। प्रशिक्षण के दौरान जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक हीरालाल मालू, जिला परिषद के लेखाधिकारी ताराचंद चौहान, सहायक सांख्यिकी अधिकारी नखताराम ने प्रशिक्षण के दौरान पंचायतांे की ओर से संचालित विकास योजनाआंे की निधियांे एवं वित्त आयोग अनुदान के साझा उपयोग तथा पंचायतांे की निजी आय बढ़ाने के विविध पहलूआंे के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.गुंजन सोनी ने 14 वें केन्द्र वित्त आयोग, पांचवे राज्य वित्त आयोग अनुदान निधियांे के मुख्य विकास योजना एवं निधियांे के साझा उपयोग के बारे मंे जानकारी दी। उन्हांेने ब्लाक स्तर पर आयोजित होने वाले विक्रेन्दित प्रशिक्षण संबंधित वित्तीय दिशा निर्देशांे से अवगत कराया।
प्रशिक्षण के दौरान जैंडर संवेदी ग्राम पंचायत विकास नियोजन, स्वयं सहायता समूहांे एवं सामुदायिक संगठनांे की ग्राम पंचायत तथा ग्राम पंचायत विकास नियोजन मंे भागीदारी, सांसद एवं विधायक आदर्श ग्राम योजना मंे चयनित पंचायतांे,गांवांे को जेंडर मैत्रीपूर्ण पंचायत के रूप मंे विकसित करने के साथ ब्लाक समूहांे मंे ब्लाक स्तर पर प्रस्तावित प्रशिक्षण माडयूल के साझा वाचन के साथ टीम कार्य योजना निर्माण के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें