बाडमेर जिला पैरोल सलाहकार समिति की बैठक 22 को
बाडमेर, 19 दिसम्बर। जिला पैरोल सलाहकार समिति की मासिक बैठक जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता में 22 दिसम्बर को दोपहर 3.00 बजे जिला कलक्टर कार्यालय में आयोजित की जाएगी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि संबंधित अधिकारियों को वांछित सूचनाएं 20 दिसम्बर तक भिजवाने तथा निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।
-0-
जिला स्तरीय औद्योगिक समिति की बैठक 29 को
बाडमेर, 19 दिसम्बर। जिला स्तरीय औद्योगिक समिति की बैठक जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता में 29 दिसम्बर को दोपहर 4.00 बजे जिला कलक्टर कार्यालय में आयोजित कीे जाएगी।
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक धनश्याम गुप्ता ने बताया कि उक्त बैठक में गत बैठक की कार्यवाही विवरण की पुष्टि, गत बैठक में लिये गये महत्वपूर्ण निर्णयों की अनुपालना, विभिन्न विभागों में लम्बित प्रकरणों पर विचार विमर्श सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी।
-0-
शिक्षा विभाग द्वारा विशेष प्रदर्शनी का आयोजन
शिक्षा विभाग से संबंधित विभिन्न योजनाओं की दी जानकारी
बाडमेर, 19 दिसम्बर। राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में स्थानीय आदर्श स्टेडियम में माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा विशेष प्रदर्शनी लगाई जाकर शिक्षा विभाग द्वारा गत तीन वर्षो में किये गये कार्यो को प्रदर्शित किया गया।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ओम प्रकाश शर्मा ने राज्य सरकार द्वारा संचालित शिक्षा विभाग से संबंधित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दतेे हुए सभी गणमान्य नागरिकों को अपने बच्चों को सरकारी विद्यालयों में पढाने एवं सरकारी योजनाओं के लाभ लेने की बात कही। उन्होने बताया कि विगत तीन वर्षो में सरकारी स्कुलों का स्तर निजी स्कुलों से कई गुना ज्यादा बेहतर हुआ है एवं सभी सरकारी विद्यालयों में सुविधाओं, संसाधनों एवं परीक्षा परिणामों में मात्रात्मक एवं गुणात्मक सुधार हुआ है। आदर्श विद्यालयों में सभी सुविधाएं प्रदान की गई है।
प्रदर्शनी में अति. जिला शिक्षा अधिकारी धनराज व्यास द्वारा राज्य सरकार द्वारा शिक्षा जगत में किये गये विभिन्न नवाचारों को प्रदर्शित किया गया एवं विद्यार्थियों से संबंधित विभिन्न योजनाओं गार्मी पुरस्कार, इन्दिरा प्रियदर्शनी अवार्ड, आपकी बेटी योजना, लेपटाॅप योजना, साइकिल योजना, ट्रान्सफर वाउचर योजना से विद्यार्थियों को अवगत कराया गया। व्याख्याता नरेश जांगिड एवं व0अ0 देवेन्द्र चैधरी द्वारा विज्ञान के विभिन्न माॅडलों को प्रदर्शित करते हुए विज्ञान अध्ययन को सरल रूप से प्रदर्शित किया एवं विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति जागरूकता एवं ललक उत्पन्न की। कपिल लोपरोड ने शिक्षा विभाग द्वारा संचालित शारदे बालिका छात्रावास, कस्तुरबा गांधी विद्यालयों के बारे में जानकारी दी गई।
प्रदर्शनी में शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न समस्याओं का निस्तारण किया गया जिसमें अमृत धनदे, रामुराम चैधरी, किशनलाल एवं अन्य कार्मिकों द्वारा सहयोग किया गया।
-0-
दुर्घनाओं मे मृत व्यक्तियों के परिजनों को आर्थिक सहायता स्वीकृत
बाडमेर, 19 दिसम्बर। विभिन्न दुर्घटनाओं में व्यक्तियों की मृत्यु हो जाने पर मृतकों के परिजनों को राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से पचास-पचास हजार रूपये की राशि आर्थिक सहायता के रूप में स्वीकृत की गई है।
जिला कलक्टर (आपदा प्रबन्धन एवं सहायता) सुधीर शर्मा ने बताया कि उम्मेदाराम पुत्र भूराराम नाई निवासी गांधी नगर बाडमेर तथा घमण्डाराम पुत्र रूपाराम जाट निवासी आदर्श धारासर तहसील चैहटन की मृत्यु हो जाने पर उनके परिजनों को पचास-पचास हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से स्वीकृत की गई है।
-0-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें