बुधवार, 16 नवंबर 2016

अजमेर,राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष मनन चतुर्वेदी का अजमेर दौरा



अजमेर,राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष मनन चतुर्वेदी का अजमेर दौरा

किया राजकीय बालिका गृह का निरीक्षण

बच्चों के संग खेलकर मनाया बाल सप्ताह


अजमेर, 16 नवम्बर। राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती मनन चतुर्वेदी ने बुधवार को अजमेर में 14 नवम्बर से आयोजित होने हो रहें बाल सप्ताह के अन्तर्गत राजकीय बालिका गृह में बालिकाओं के साथ खेल खेले।

श्रीमती चतुर्वेदी ने कहा कि बाल दिवस 14 नवम्बर से 20 नवम्बर तक आयोग द्वारा बाल सप्ताह मनाया जा रहा है। इसमें राजकीय गृहों में रह रहे बच्चों को विभिन्न गतिविधियों से जोड़ा जाएगा। सात दिनों तक अलग-अलग गतिविधियां आयोजित की जाएगी। इससे बच्चों में खेल भावना का विकास होगा। बच्चे बचपन की मासूमियत के साथ जुड़ सकेंगे। बच्चों के सर्वांगीण विकास में खेल तथा पाठ्य सहगामी क्रियाओं का महत्वपूर्ण योगदान होता है। बच्चें देखभाल के अभाव में गलत रास्ता पकड़ सकते है। इनका बचाव करना समाज के प्रत्येक सजग नागरिक का उतरदायित्व है। अजमेर में आयोग के माध्यम से नशामुक्ति केन्द्र खोला जाएगा। शुरूआत में इसे किराए के भवन में संचालित करने की योजना है।

राजकीय बालिका गृह में निरीक्षण के दौरान बसंती तथा अन्य बालिकाओं द्वारा बनाएं गए चित्रों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इसके पश्चात उन्होंने बच्चों के साथ खेल खेले मेढक दौड़ में रविना प्रथम, चंचल द्वितीय, चुका और रजिया तृतीय रही। चमच दौड़ में लड्डू प्रथम, सोहेल द्वितीय और इमरान तृतीय तथा बोरा दौड़ में लडडू प्रथम, सोहेल द्वितीय और सुल्तान तृतीय स्थान पर रहे। बालिकाओं की बोरा दौड़ को रविना ने जीता। इसमें सुमन दूसरे और रिंकी तीसरे स्थान पर रही। पूर्व में राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष द्वारा अजमेर रेलवे स्टेशन पर नशे के चंगुल से मुक्त करवाए बालक से भी मिली।

विश वाॅल पर उकेरी बच्चों ने अपनी इच्छाएं

श्रीमती चतुर्वेदी ने बच्चों को अपनी इच्छाओं को पूरी करने वाली विश वाॅल पर अपनी आंकांक्षा लिखने के लिए प्रोत्साहित किया। बसंती ने पेंटर, यास्मीन ने डाक्टर, सुनिता ने सिंगर, नेहा ने एयर होस्टेस, जहाँआरा ने नृतकी, शकील ने बाल सुधारक, आफशा ने फौजी, सुल्तान ने मुम्बई में मैनेजर, असमां ने गरीबों का डाक्टर, फरिदा ने कलक्टर, मुर्शीद ने पुलिस अधीक्षक, विशाल, सोहेल और रविना ने पुलिस, रजिया और कोमल ने अध्यापक बनने की तमन्ना पूर्ण होने के लिए विश वाॅल पर लिखा।




---- और भावुकता से रो पड़ी मुर्शीद

लोहागल स्थित राजकीय बालिका गृह में बच्चों से मिलते हुए श्रीमती चतुर्वेदी 12वीं में अध्ययनरत मुर्शीद से मिली, मुर्शीद को गले लगाया और जादू की झप्पी देते समय दोनों की आंखें नम हो गई। ममता भरा मां का स्पर्श पाकर मुर्शीद अपनी भावनाएं नहीं रोक पायी और उसकी आंखों से अश्रू बहने लगे। चतुर्वेदी ने उसके आंसु पोंछे पुनः गले लगाया और प्रेम भरी मिठास से आगे बढ़ने का हौंसला दिया। बालिका गृह की अधीक्षक नारायणी वर्मा ने बताया कि मुर्शीद को उसकी मां का अबोध अवस्था में ही छोड़ गई थी। उसके पिता ने दो शादियां की जिनसे उसे मां के आंचल का सहारा मिला। बाल्यकाल में की गई शादी अमान्य होने के पश्चात आगे पढ़ने की ललक में पिता और परिवार का सहयोग नहीं मिला। मुर्शीद ने अजमेर की राह पकड़ी और बाल कल्याण समिति के माध्यम से राजकीय बालिका गृह में आ गई। वर्तमान में इसके द्वारा 12वीं कक्षा की पढ़ाई की जा रही है और पढ़ लिखकर पुलिस अधीक्षक बनने का सपना आंखों में बसाएं उसे पूर्ण करने के लिए पूरी मेहनत, लगन और ताकत से लगी हुई।

इस अवसर पर बाल कल्याण समिति की नुसरत नकवी, सरोज सरतावला, अल्प संख्यक आयोग की सदस्या लिनियन ग्रेस तथा जिला समाज कल्याण अधिकारी जय प्रकाश उपस्थित थे।

जालोर गोपालन राज्य मंत्राी देवासी गुरूवार को बैठक लेगें



जालोर गोपालन राज्य मंत्राी देवासी गुरूवार को बैठक लेगें

जालोर 16 नवम्बर - राज्य के गोपालन एवं देवस्थान राज्य मंत्राी ओटाराम देवासी 17 नवम्बर गुरूवार को सांचैर में नन्दीशाला के सम्बन्ध में प्रशासनिक अधिकारियों व गौशाला प्रबन्धन समिति के साथ बैठक करेंगे।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि राज्य के गोपालन एवं देवस्थान राज्य मंत्राी ओटाराम देवासी 17 नवम्बर गुरूवार को प्रातः 8 बजे सिरोही से प्रस्थान कर वाया मण्डार-रानीवाडा होते हुए प्रातः 11 बजे श्री हनुमान नंदीशाला सांचैर पहुंचेंगे जहां वे श्री हनुमान नंदीशाला गोलासन के सम्बन्ध में प्रशासनिक अधिकारियांे एवं गौशाला प्रबन्धन समिति के साथ बैठक में भाग लेंगे तत्पश्चात् वहां से प्रस्थान कर वाया रानीवाडा-भीनमालन-जालोर-आहोर होते हुए मुण्डारा (पाली) जायेंगे।

---000---

जिला परिषद सदस्य उप चुनाव के लिए दो नामांकन प्रस्तुत

जालोर 16 नवम्बर - जालोर जिला परिषद के निर्वाचन क्षेत्रा संख्या 31 के लिए होने वाले उप चुनाव के नाम निर्देशन की प्रक्रिया के अन्तर्गत बुधवार को एक अभ्यर्थी ने अपने दो नामांकन पत्रा रिटर्निग आफिसर के समक्ष प्रस्तुत किये।

रिटर्निग आफिसर अनिल गुप्ता ने बताया कि जिले में पंचायती राज संस्थाओं के रिक्त पदों के तहत जिला परिषद के निर्वाचन क्षेत्रा संख्या 31 (अजा महिला) के उप चुनाव के लिए बुधवार को प्यारेश्वरी पत्नि मंगलाराम निवासी अरणाय ने इंडियन नेशनल कांग्रेस की तरफ से अपने 2 नामांकन पत्रा प्रस्तुत किये।

---000---

तीन वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक सम्पन्न
जालोर 16 नवम्बर - जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में साप्ताहिक समीक्षा बैठक एवं राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए बैठक सम्पन्न हुई जिसमें जिले में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं एवं विकास कार्यो आदि की भी समीक्षा की गई।

जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि वे राज्य सरकार द्वारा संचालित विकासात्मक कार्यो एवं योजनाओं का समयबद्वता के साथ निस्तारण करना सुनिश्चित करें वही राजस्थान सम्पर्क पोर्टल के तहत 60 दिवस से अधिक अवधि के लम्बित मामलों का प्रथम प्राथमिकता से शत प्रतिशत निस्तारण करें। उन्होनें जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि जन हित से सम्बन्धित परिवेदनाओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की शिथिलता नही बरतें।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने पी.एस. नागा ने राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों की जानकारी देते हुए कहा कि जिला स्तरीय अधिकारी जिला दर्शन पुस्तिका के लिए तीन वर्ष में अर्जित उपलब्धियों की जानकारी आगामी 21 नवम्बर तक हार्ड एवं साफ्ट काॅपी में भिजवाना सुनिश्चित करें वही रोजगार मेले, स्वास्थ्य जांच शिविर एवं मोबाईल वेन आदि के लिए पूर्व तैयारियाॅं कर लेवे। उन्होनें उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि राजस्थान सम्पर्क पोर्टल एवं जिला स्तरीय तथा उपखण्ड स्तरीय सुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायतों के निस्तारणों के मामलों का भी क्रास वेरिफिकेशन अवश्य ही करें साथ ही राज्य सरकार के निर्देशानुसार सभी राजकीय कार्यालयों में सद्श्य स्थानों पर सूचना पट्टों का अंकन भी अनिवार्य रूप से करें।

बैठक में समाज कल्याण विभाग, रसद विभाग, शिक्षा विभाग, जालोर नगर परिषद, पशुपालन, आबकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं एमजेएसए आदि से सम्बन्धित कार्यो की समीक्षा भी की गई। बैठक में जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता कमलजीत, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता एन.के. माथुर, वाटर शेड के अधीक्षण अभियन्ता के.एल. मीना व रामचन्द्र चैटरानी, उप पुलिस अधीक्षक शैतान सिंह, जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियन्ता आशिष द्विवेदी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.एस.पी. शर्मा एवं जिला रसद अधिकारी सम्पतराज वढेरा सहित विभिन्न विभागों अधिकारी उपस्थित थें।

----000---

अल्पसंख्यक समुदाय से ऋण के लिए आवेदन आमन्त्रिात
जालोर 16 नवम्बर - अल्पसंख्यक मामलात विभाग द्वारा जिले के अल्पसंख्यक समुदाय के आर्थिक रूप से कमजोर आशार्थियों को कारोबारी एवं शैक्षिक ऋण उपलब्ध करवाने के लिए आवेदन आमन्त्रिात किये गये है।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहनलाल ने बताया कि अल्पसंख्यक समुदाय (मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई, जैन, बौद्ध, पारसी) के पात्रा आशार्थी जिन्होंने पूर्व में किसी बैंक अथवा सोसाईटी से कोई ऋण नहीं ले रखा हैं वे ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऋण आवेदन पत्रा जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय नर्मदा काॅलोनी जालोर से निःशुल्क प्राप्त कर सम्पूर्ण पूर्ति पश्चात् आवश्यक दस्तावेज सहित 30 नवम्बर तक कार्यालय में जमा करवा सकेंगे।

उन्होंने बताया कि ऋण आवेदकों के लिए जीवन बीमा करवाना तथा नाॅमिनेशन जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जालोर के नाम से होना अनिवार्य हैं साथ ही जिन ऋणियों द्वारा बिना सीटीएस की चैक बुक जमा की गई हैं वे नवीनतम सीटीएस चैक बुक कार्यालय में शीघ्र जमा करवा देवे तथा अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस को कार्यालय समय में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी व प्रोग्राम अधिकारी से सम्पर्क किया जा सकता है।

---000---

दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना बाडमेर जिले में 469.83 करोड़ से सुधरेगा विद्युत तंत्र



दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना

बाडमेर जिले में 469.83 करोड़ से सुधरेगा विद्युत तंत्र

बाड़मेर, 16 नवंबर। जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजनान्तर्गत 948.94 करोड़ से 10 जिलों में विद्युतीकरण एवं विद्युत तंत्र सुधार के कार्य करवाएं जाएंगे। बाड़मेर जिले मंे इस योजना केतहत 469.83 करोड़ रूपए खर्च होंगे।

प्रबंध निदेशक आरती डोगरा ने बताया कि विद्युत तंत्र सुधार एवं अविद्युतिकृत गांवों में घरेलू कनेक्शन जारी किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इन कार्यो के लिए टेंडर खोले जा चुके है। टेंडर निस्तारण अंतिम दौर की प्रकिया में हैं। अन्य प्रक्रियाओं के बाद विद्युत तंत्र बिछाने का कार्य शुरू होगा। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार की यह एक महत्ती योजना है जिसके तहत योजना के द्वितीय चरण के कार्य करवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि योजना में बी पी एल को निःशुल्क घरेलू कनेक्शन दिए जाएंगे।

यह होंगे कार्यः इस योजना के तहत दस जिलो में अविद्युतीकृत गांवों में विद्युतीकरण, संासद आदर्श गांव योजना के 11 गांवों में विद्युत कनेक्शन, फीडरों को अलग अलग करना, फीडर मीटरिंग कार्य, विद्युत तंत्र मजबूती एवं विद्युतीकृत क्षेत्र में छितराये आवासों को विद्युत कनेक्शन देनंे का कार्य किया जाएगा।

बाड़मेर में होंगे सर्वाधिक कार्यःयोजना के तहत सर्वाधिक 469.83 करोड की राशि बाड़मेर जिले के आठों ब्लॅाकों में व्यय होगी। बाड़मेर के बाड़मेर एवं शिव ब्लॅाक में 125.80 करोड, चौहटन तथा धोरीमन्ना ब्लॅाक में 125.73 करोड, सिणधरी व सिवाना में 101.08 करोड व बायतू व बालोतरा ब्लॅाक में 117.22 करोड की राशि से विद्युतिकरण एवं विद्युत तंत्र के कार्य करवाये जाएंगें।

11 सांसद आदर्श गांवों में होंगे कार्यः संासद आदर्श गांव योजना में संासदों द्वारा गोद लिए 11 गांवांें में विद्युतिकरण एवं बी पी एल कनेक्शन के कार्य करवाये जाएंगंे। जोधपुर सांसद के आदर्श गांव रामदेवरा, बाड़मेर सांसद के बायतू भोपजी, जालोर संासद के हाटी, पाली सांसद के बूसी, बीकानेर सांसद के भीकमपुर, गंगानगर संासद के भरजावाला, चूरू सांसद के भनीन, राज्यसभा सांसद रामनारायण डूडी के लूणास व नारायण पंचारिया के कल्याणसिंह की सिड व अभिषेक मनु सिंघवी के आदर्श गांव जालोर के माडोली में 3 करोड 2 लाख की राशि से कार्य होंगे।

फीडर मीटररिंग कार्यः योजना में 2587 फीडरों में मीटर लगाये जाएंगे। इसके तहत 3 लाख 18 हजार उपभोक्ताओं के एल टी मीटर लगाये जाएंगे जिस पर 135 करोड 11 लाख की राशि व्यय होंगी।

5177 गांवों में छितराये घरों में कनेक्शनः योजना में 5177 गांवों में छितराये व दूर-दूर स्थित आवासों को विद्युत कनेक्शन दिए जाएंगे। इसमें 558.75 करोड की राशि व्यय होगी।

तंत्र सुधार के होंगे कार्यः विद्युत तंत्र सुधार के कार्य करवाये जाएंगंे इसमें 33 के वी जी एस एस निर्माण, 11 के वी व 53 के वी लाइन कार्य होंगे। इन कार्यो पर 92 करोड 55 लाख की राशि व्यय होगी।

फीडर अलग करने के कार्यः विद्युत तंत्र मजबूती के लिए फीडर अलग अलग करने के कार्य पर 109 करोड 25 लाख की राशि व्यय होंगी।

15 अविद्युतिकृत गांव विद्युतिकृत होंगेः बाडमेर जिले के 13 एवं हनुमानगढ जिले के दो अविद्युतिकृत गांव जहंा किसी प्रकार का विद्युत तंत्र विकसित नहीं है वहंा विद्युतिकरण कार्य कर इन गांवों को रोशन किया जाएगा। इन कार्यो पर 2 करोड 6 लाख की राशि से 1842 ग्रामीण घरों में 566 बी पी एल को निःशुल्क कनेक्शन दिए जाएंगे।

बाड़मेर, मानवाधिकार आयोग अध्यक्ष आज समीक्षा बैठक लेंगे



बाड़मेर, मानवाधिकार आयोग अध्यक्ष आज समीक्षा बैठक लेंगे
बाड़मेर, 16 नवंबर। राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष प्रकाश टाटिया गुरूवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर बैठक के दौरान मानवाधिकार से संबंधित विषयांे एवं परिवादांे की समीक्षा करेंगे।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष प्रकाश टाटिया कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे प्रातः 11.30 बजे राज्य मानवाधिकार आयोग से संबंधित विषयांे एवं परिवादांे के संबंध मंे बैठक लेंगे। इस दौरान संबंधित अधिकारियांे को मानवाधिकार आयोग से संबंधित प्रकरणांे एवं अन्य सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है। उन्हांेने बताया कि इसके उपरांत मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष प्रकाश टाटिया बाड़मेर कारागृह का निरीक्षण करेंगे।

अष्टम् वार्षिक परीक्षा 2017

आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 20 नवम्बर निर्धारित
बाडमेर, 16 नवम्बर। अष्टम् वार्षिक परीक्षा 2017 अर्थात प्रारम्भिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा 2017 के आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है। आवेदन पत्र भरने की अन्तिम तिथि 20 नवम्बर,2016 निर्धारित है।

डाईट के प्रधानाचार्य खेताराम चौधरी ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर द्वारा प्राप्त लोगिन आईडी एवं पासवर्ड संबंधित बीईईओ कार्यालय बाडमेर, बालोतरा, बायतु, चौहटन, धोरीमना, शिव, सिणधरी, सिवाना, गडरारोड, धनाउ, सेडवा, गुडामालानी, समदडी, कल्याणपुर, पाटोदी, गिडा एवं रामसर को उपलब्ध करा दिए गए है। इन बीईईओ कार्यालयों द्वारा अपने परिक्षेत्र में आने वाली समस्त राजकीय, निजी (अंग्रेजी/हिन्दी माध्यम), संस्कृत, मदरसा व कस्तुरबा गांधी विद्यालयों को लोगिन आईडी व पासवर्ड उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित कर दिया गया है। उन्होने बताया कि जिन विद्यालयों के लोगिन आईडी एवं पासवर्ड माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर से प्राप्त नहीं हुए है वे विद्यालय संबंधित बीईईओ कार्यालय से प्रार्थना पत्र मय डाइस कोर्ड के अग्रेषित करवाकर जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा बाडमेर कार्यालय एवं डाइट कार्यालय बाडमेर को भी प्रेषित करें।

उन्होने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार इस परीक्षा में सभी विद्यालयों को भाग लेना अनिवार्य है। इस संबंध में जिले की समस्त विद्यालयों के संस्था प्रधानों को निर्देशित किया गया है कि वे माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर की वेबसाइट के आठवी परीक्षा 2017 के लिंक पर जाकर आवेदन पत्र भरने की कार्यवाही करेंगे। आवेदन पत्र लॉक करने से पहले चैक लिस्ट प्रिन्ट कर विद्यालय के परीक्षा प्रभारी, कक्षाध्यापक अथवा जानकार अध्यापक द्वारा चैक लिस्ट का प्रवेशांक रजिस्टर से नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्मतिथि इत्यादि का मिलान करने के साथ ही विद्यार्थी के फोटो, हस्ताक्षर एवं तृतीय भाषा आदि का सत्यापन करेंगे तथा त्रुटि होने पर संबंेिधत सूचनाओं को अपडेट कर पूर्णतः सन्तुष्ट होने के उपरान्त आवेदन पत्रों को लॉक करने की कार्यवाही करेंगे। आवेदन पत्रों में त्रुटि रहने पर समस्त जिम्मेवारी संबंधित संस्था प्रधान की रहेगी।

जैसलमेर, चिकित्सा विभाग की 5 ईण्डीकेटर योजनाओं में गुणात्मक कार्यवाही कर रेकिंग सुधारें -जिला कलक्टर



जैसलमेर, चिकित्सा विभाग की 5 ईण्डीकेटर योजनाओं में गुणात्मक

कार्यवाही कर रेकिंग सुधारें -जिला कलक्टर

चिकित्सा अधिकारी आमजन को बेहतर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं

से करें लाभान्वित, जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक आयोजित


जैसलमेर, 16 नवंबर । जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने चिकित्सा अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे चिकित्सा विभाग की योजनाओं एवं कार्यक्रमों जैसे-टीकाकरण,परिवार कल्याण, भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजनाओं,मुख्यमंत्री राजश्री योजना, जननी सुरक्षा योजना का प्रभावी क्रियान्वयन कर आमजन को बेहतर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं से लाभान्वित करें। उन्होंनें विभाग की 5 ईण्डीकेटर योजनाओं में गुणात्मक कार्यवाही करते हुए रेंकिंग में सुधार लावें। उन्होंनें विभाग की योजनाओं एवं कार्यक्रमों में किसी प्रकार की षिथिलता नहीं बरतनें के निर्देष दिए।

जिला कलक्टर शर्मा ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में यह निर्देष दिए। बैठक में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ.जे.आर.पंवार, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (प.क.) डाॅ.आर.पी.गर्ग, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य) डाॅ.मुरलीधर सोनी, खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. प्रकाष चैधरी, उपनिदेषक महिला एवं बाल विकास विभाग स्नेहलता चैहान एवं जिले के सामुदायिक एवं प्राथमिक चिकित्सा केन्द्रांे के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे।

फील्ड में भ्रमण कर प्रभावी करें माॅनेटरिंग

उन्होंनंे आरसीएचओं, उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, ब्लाॅक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को निर्देष दिए कि वे फील्ड मंे अधिक से अधिक भ्रमण करके स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लावें एवं सभी योजनाओं में शत-प्रतिषत उपलब्धि अर्जित करें। उन्होंनें कहा कि जिस अधिकारी का जो ड्यूटी चार्ट है उसी अनुरूप कार्य कर बेहतर परिणाम दें एवं जिलें को अच्छे अंक दिलावें। उन्होंनें यह भी निर्देष दिए कि जिन सीएससी एव पीएससी की रंेकिंग कम है उनकों 7 दिवस में नोटिस जारी करें एवं प्रगति नहीं लानें पर चार्जसीट प्रस्तावित करें।

झोलाछाप चिकित्सकों के विरूद्व करें आवष्यक कार्यवाही

जिला कलक्टर शर्मा ने चिकित्सा अधिकारियों को अपने क्षेत्र में झोलाछाप चिकित्सकों के विरूद्व आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिए। उन्होंनें आरसीएचओं को जिले में पीसीपीएनडीटी एक्ट की पालना सुनिष्चित करानें के निर्देष दिए। उन्होंनें महिला एंव बाल विकास विभाग एवं षिक्षा विभाग के अधिकारियों को विद्यालय एवं आंगनवाडी केन्द्रांे पर आयरन फोलिकएसिड गोलियों वितरण की रिपोर्टिंग प्रतिमाह चिकित्सा विभाग को उपलब्ध करानें के निर्देष दिए।

एक अंक में जिले की रेकिंग लावें

जिला कलक्टर ने बैठक के दौरान जननी सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री राजश्री योजना, भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना, जननी षिषु सुरक्षा कार्यक्रम, एफबीएनसी, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस, प्रसूति नियोजन दिवस,टीकाकरण कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि यह जिला रेटिंग में 24-25 से नीचे की रेकिंग में है जो बहुत ही चिन्तनीय बात है। उन्होंने सभी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे सभी योजनाओं में एक अंक में जिले को रेकिंग श्रेणी में लाएगंे।

लाभार्थियों को प्रोत्साहन राषि का समय पर करें भुगतान

जिला कलक्टर शर्मा ने जननी सुरक्षा योजना एवं मुख्यमंत्री राजश्री योजना के अन्तर्गत पात्र समस्त लाभार्थियों को प्रोत्साहन राषि का समय पर भुगतान करने के निर्देष दिए।

इन्ट्रीगेटेड एम्बुलेंस योजना की करें प्रभावी माॅनिटरिंग

जिला कलक्टर शर्मा ने चिकित्सा अधिकारियों को जिले में इन्ट्रीगेटेड एम्बुलेंस योजना अन्तर्गत संचालित 108 एवं 104 एम्बुलेंसों की माॅनिटरिंग करें एवं उनकी सेवाएं सन्तोषजनक नहीं होनंे पर आॅनलाईन एवं जिला स्तर पर समय पर रिपोर्ट प्रेषित ताकि उसकी सेवा में सुधार लाया जा सकें। उन्होंने भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना के पात्र लाभार्थियों को योजना अन्तर्गत केसलेस चिकित्सा सुविधा प्रदान करने तथा जिले के आदर्ष प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर गुणवता पूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के निर्देष दिए।

मौसमी बीमारियों के उपचार पर विषेष ध्यान दें

उन्होंनंे समस्त चिकित्सा अधिकारियांे को निर्देष दिए कि वे क्षेत्र में मौसमी बीमारियों के प्रति सजग रहें एवं समय पर उपचार की व्यवस्था सुनिष्चित करें। उन्होंनें यह भी हिदायत दी कि सभी चिकित्सा अधिकारी मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार रखें एवं चिकित्सालय के साफ-सफाई व्यवस्था पर विषेष ध्यान दें। उन्होंनें कहा कि जो दिषा-निर्देष बैठक में दिए गए है उसकी पालना समय पर सुनिष्चित करावें। उन्होंनंे ब्लाॅक मुख्य चिकित्सा अधिकारी पोकरण को निर्देष दिए कि वे फोगिंग मषीन को सही करवाकर नगरपालिका के सहयोग से पोकरण शहर में फोगिंग स्पे्र की कार्यवाही करावें।

आरसीएचओं डाॅ0.गर्ग नें बैठक में विभागीय योजनाओं की प्रगति पर प्रकाष डाला एवं जिला कलक्टर ने चिकित्सा अधिकारियों को टीम भावना से कार्य कर चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के निर्देष दिए। जिला कार्यक्रम पं्रबंधक एनएचएम आषीष खण्डेलवाल द्वारा जननी सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री राजश्री योजना, भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना, जननी षिषु सुरक्षा कार्यक्रम, एफबीएनसी, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस, प्रसूति नियोजन दिवस की प्रगति रिपोर्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

----000----

जिला गुणवता आष्वासन समिति की हुई पहली बैठक

एजेण्डे अनुरूप चिकित्सालयों में गुणात्मक सुधार लानें की कार्यवाही करंे-जिला कलक्टर


जैसलमेर, 16 नवंबर । जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता मंे जिला गुणवता आष्वासन समिति की प्रथम बैठक आयोजित हुई जिसमें उन्होंनें आरसीएचओं एवं डीपीएम को निर्देष दिए कि वे इस समिति के मुख्य एजेण्डे को सभी सदस्यों को प्रेषित करें एवं इसी अनुरूप कार्यवाही सुनिष्चित करावें। उन्होंनंे कहा कि इस समिति का मुख्य उद्देष्य जिला एवं सामुदायिक अस्पतालों में क्वालिटि एस्योरेन्ष की समीक्षा करनी है। बैठक में समिति सदस्य जुगतसिंह सोढा के साथ ही अन्य समिति सदस्य उपस्थित थें।

जिला कलक्टर नें संबंधित चिकित्सा अधिकारियों को निर्देष दिए कि चिकित्सा विभाग द्वारा इसके तहत जो मापदण्ड निर्धारित किए गए है उन सभी में आवष्यक कार्यवाही कर आॅनलाईन रिपोर्ट अपलोड करावें। उन्होंनें आरसीएचओं को निर्देष दिए कि वे अगली बैठक में पूर्ण तैयारी के साथ उपस्थित रहें एवं संबंधित चिकित्सालयों से प्रगति रिपोर्ट प्राप्त कर प्रस्तुत करें।

----000----

शुक्रवार को इन 6 पंचायतों में लगेंगें पंचायत षिविर
जैसलमेर ,16 नवंबर। राज्य सरकार के निर्देषानुसार जिले में चल रहें पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याणकारी षिविर कार्यक्रम के अनुसार 18 नवंबर,शुक्रवार को तीनों पंचायत समितियों के 6 ग्राम पंचायतों में पंचायत षिविर आयोजित होंगंे।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद एवं षिविर नोडल अधिकारी नारायणसिंह चारण ने बताया कि 18 नवंबर को पंचायत समिति जैसलमेर की ग्राम पंचायत हमीरा व काठोडी में पंचायत षिविर लगेगा। इसी प्रकार पंचायत समिति सम की ग्राम पंचायत खुईयाला व बांधा तथा पंचायत समिति सांकडा की ग्राम पंचायत गोमट व खेतोलाई में पंचायत षिविर रखे गए हैं। उन्होंनें इन ग्राम पंचायत क्षेत्र के ग्रामीणजनो से विषेष आग्रह किया है कि वे इन पंचायत षिविरों में अधिकाधिक संख्या में पंहुचकर इस सुअवसर का भरपूर लाभ उठावें एवं अपनी समस्या का निराकरण करावें।

----000----

राष्ट्रीय कौमी एकता सप्ताह 19 से 25 नवंबर तक, विविध कार्यक्रमों का आयोजन
जैसलमेर ,16 नवंबर। राज्य सरकार के निर्देषानुसार जिलंे में 19 नवंबर से कौमी एकता सप्ताह(राष्ट्रीय अखण्डता सप्ताह) के रूप में मनाया जाएगा। इस सप्ताह में विविध कार्यक्रम आयोजित होंगें एवं राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई जाएगी। सप्ताह के आयोजन के लिए आयोजन प्रभारी नियुक्त कर दिये है एवं उन्हें निर्देष दिए कि वे सफलता पूर्वक सप्ताह के दौरान निर्धारित कार्यक्रमों का आयोजन करें।

जिला कलक्टर मातादीन शर्मा बताया कि 19 नवंबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाएगा इस दिवस पर धर्मनिरपेक्षता, साम्प्रदायिकता विरोधी और अंहिंसा विषयांे को महत्व देते हुए विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा जिसके प्रभारी सहायक निदेषक सूचना एवं जन सम्पर्क होंगें। इसी प्रकार 20 नवंबर को अल्पसंख्यक कल्याण दिवस के रूप में मनाया जाएगा इस दिवस पर 15 सूत्री कार्यक्रमों पर जोर दिया जाएगा इसके प्रभारी सहायक निदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग होंगंे, 21 नवंबर को भाषाई सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जाएगा इसमें विद्यालयों में भाषाई सद्भावना से ओत-प्रोत कार्यक्रम आयोजित होंगें वहीं 22 नवंबर को कमजोर वर्ग दिवस के रूप में मनाया जाएगा इस दिन अनुसूचित जाति-जन जाति, कमजोर वर्ग के लोगों की सहायता के मदों का प्रचार-प्रसार किया जाएगा जिसके प्रभारी जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक एवं प्रारम्भिक होंगें।

इसी प्रकार 23 नवंबर को सांस्कृतिक एकता दिवस के रूप में मनाया जाएगा इस दिन विविधिता में एकता सांस्कृतिक संरक्षण एवं अखण्डता संबंधी कार्यक्रम आयोजित होगा। जिसके प्रभारी सचिव जिला साक्षरता समिति, जिला परियोजना समन्वय सर्व षिक्षा, युवा समन्वय नेहरू युवा केन्द्र होंगंे। 24 नवंबर को महिला दिवस के रूप में मनाया जाएगा इस दिवस पर महिलाओं के महत्व और राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका पर विचार विमर्ष किया जाएगा जिसके प्रभारी उपनिदेषक महिला एवं बाल विकास होंगें। 25 नवंबर को संरक्षण दिवस के रूप मंे मनाया जाएगा इस दिवस पर पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए जागरूकता पर बल दिया जाएगा जिसके प्रभारी उप वन संरक्षक डी0डी0पी होंगंे।

----000----

जिलें में 17 ग्रामदानी ग्रामांे की ग्राम सभा के अध्यक्षों एव कार्यपालिका सतितियों के सदस्यांे के निर्वाचन के लिए तहसीलदार जैसलमेर को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया

जैसलमेर ,16 नवंबर। निदेषक राजस्थान ग्रामदानी बोर्ड जयपुर के निर्देषो की पालना में जैसलमेर जिले के ग्रामीण ग्रामों के ग्राम सभाओं के अध्यक्षों एवं ग्राम सभा की कार्यपालिका समितियों का चुनाव करवाया जाना है। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने एक आदेष जारी कर इस निर्वाचन के लिए तहसीलदार जैसलमेर को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है।

जिला कलक्टर के आदेषानुसार तहसीलदार जैसलमेर को निर्देषित किया है कि वे 17 ग्रामदानी ग्राम तहसील जैसलमेर की ग्राम सभी की शीघ्र बैठक आयोजित कर निर्देषानुसार निर्वाचन प्रक्रिया अपनाते हुए मतपत्रों के माध्यम से चुनाव सम्पन्न कराए जाने की व्यवस्था सुनिष्चित करें। इसमें ग्रामदानी गांव लाणेला, कबीरबस्ती, देवा, सांवला, काठोडी, झाबरा मजरा भैरवा, भागू का गांव, जसुराना, चैधरिया, रिदवा, आकल, थईयात, हेमा, देउंगा, भादासार, डेलासर व भैरवा है।

----000----

कृषि उपज मण्डी जैसलमेर के चुनाव के लिए निर्वाचन नामावली का अस्थाई प्रकाषन

मतदाता सूची पर सुझाव एवं आपत्तियां आमन्त्रित

जैसलमेर ,16 नवंबर। प्राधिकृत अधिकारी निर्वाचन कृषि उपज मण्डी समिति(एसडीएम)जैसलमेर कैलाष चन्द्र शर्मा ने बताया कि कृषि उपज मण्डी जैसलमेर के सदस्यांे के चुनाव के लिए अस्थाई मतदाता सूची का प्रकाषन कर दिया गया है। उन्होंनें बताया कि अस्थाई मतदाता सूची कार्यालय समय में निर्वाचन अधिकारी प्राधिकारी तथा कृषि उपज मण्डी जैसलमेर के कार्यालय तथा पंचायत समिति जैसलमेर, सम, सांकडा के कार्यालय में निरीक्षण के लिए उपलब्ध है। व्यापाली/दलालों एवं इनकी मतदाता सूची का अस्थाई प्रकाषन गौण मण्डी कार्यालय एवं व्यापार संघ व संबंधित संघ को प्रति देकर किया जाना चाहिए।

उन्होंनें बताया कि सूचियों के नाम का समावेष करने के लिए कोई दावा करना चाहता हो तो या समावेष किए जाने की आपत्ति हो या किसी प्रविष्टि की विवरणियों पर कोई आपत्ति हो तो इसे 18 नवंबर से 2 दिसंबर 2016 सांय 5 बजे तक या इसके पूर्व दाखिल कर देनी है। देसा दावा या आपत्ति लिखित में की जा सकेगी।

----000----

बेटी बचाओ बटी बढाओ के लिए जागरूकता रैली निकाल दिया संदेष

मुख्य कार्यकारी अधिकारी चारण ने रैली को दिखाई हरी झण्डी



जैसलमेर ,16 नवंबर। बेटी बचाओ बटी बढाओ योजना के अन्तर्गत जैसलमेर जिले मेे महिलाओ के घटते लिंगानुपात तथा बेटीयो को पढाने एवं आगे बढाने के लिए जिला स्तर पर अमर शहीद सागरमल गोपा उच्च माध्यमिक विधालय से बालक-बालिकाओ की जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिह चारण ने बेटी बचाओ बेटी पढाओ की बालक बालिकाओ को शपथ दिलाई। इस जागरूकता रैली को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नारायणसिह चारण हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उपनिदेषक महिला बाल विकास अधिकारी स्नेहलता चैहान, प्रधानाचार्य नवलकिषोर गोयल, प्राध्यापक नरेन्द्र वासु तथा जिला समन्वयक किषोर बिस्सा के साथ ही अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

यह जागरूकता रैली अमर शहीद सागरमल गोपा उच्च माध्यमिक विधालय से गोपा चैक, मुख्य बाजार तक बेटी बचाओं-बेटी पढाओं के विभिन्न नारे लगाते हुए आमजन का संदेष दिया। इस रैली मे शहर की विभिन्न विधालयो के बालक बालिकाओ ने भाग लिया।

----000----

पोकरण में रोजगार षिविर शुक्रवार को

जैसलमेर ,16 नवंबर। पंचायत समिति सांकडा मुख्यालय पोकरण के परिसर में रोजगार षिविर का आयोजन 18 नवंबर, शुक्रवार को रखा गया है। जिला रोजगार अधिकारी भवानी प्रताप चारण ने बताया कि इस षिविर में जिले के होनहार नवयुवकों की सुरक्षा गार्ड, सुपरवाईजर के पद पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक बेरोजगार नवयुवक अपने साथ 10वीं पास की अंकतालिका व आवष्यक दस्तावेज साथ लेकर आवंे। भर्ती के लिए आयु 18 से 35 वर्ष है व शारीरिक फिट होना आवष्यक है।

----000-----

 

बालोतरा आई फोन की चाहत ने बनाया ‘‘लुटेरा’’ ‘‘बालोतरा में व्यापारी से हुई लूट का खुलासा’’



बालोतरा आई फोन की चाहत ने बनाया ‘‘लुटेरा’’

‘‘बालोतरा में व्यापारी से हुई लूट का खुलासा’’


कस्बा बालोतरा में दिनांक 26.07.2016 को किराणा व्यापारी श्री थानाराम पुत्र श्री डायाराम जाति चैधरी (पटेल) निवासी संजय कोलोनी गांधीपुरा बालोतरा शाम के समय अपनी किराणा दुकान को बन्द कर प्रत्येक रोज की तरह दिन के रूपयों का कलेक्शन लेकर घर जाते वक्त आबादी कोलोनी गांधीपुरा बालोतरा में मोटरसाईकिल पर सवार दो अज्ञात शक्स द्वारा श्री थानाराम के हाथ में ली हुई 3 लाख 40 हजार रूपयों व लेखा जोखा की डायरीयों से भरी कपड़े की थेली को झपट्टा मारकर लूट कर ले जाने की घटना पर प्रकरण संख्या 303/2016 धारा 392 भादसं पुलिस थाना बालोतरा में पंजिबद्ध कर अज्ञात मुलजिमान की तलाश शुरू की गई।

प्रकरण पंजिबद्ध होने के एक-दो माह तक अज्ञात मुलजिमान की दस्तयाबी नहीं होने पर किराणा एवं व्यापारिक वर्ग द्वारा ज्ञापन देकर विरोध प्रकट करने एवं कस्बा में व्यापारी वर्ग में रोष को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, जिला बाड़मेर द्वारा श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय, बालोतरा व श्रीमान वृताधिकारी महोदय, वृत बालोतरा के निर्देशन में श्री पुष्पेन्द्र वर्मा नि.पु. थानाधिकारी बालोतरा के नेतृत्व में श्री शेराराम स.उ.नि. तथा कानि0 चेतनराम 909 व उदयसिंह 1002 की एक विशेष टीम गठित कर लूट की वारदात करने वाले अज्ञात शक्सान की दस्तयाबी के प्रयास किये गये।

दौराने तलाश पतारसी कानि0 चेतनराम व उदयसिंह द्वारा अज्ञात शक्सान के सम्बन्ध में विश्वशनीय सूत्रों एवं मुखबीरान से सम्पर्क किया जाकर अज्ञात शक्सान की पहचान कर उन पर लगातार निगरानी रखी जाकर उनकी हर गतिविधि पर नजर रखी गई। ताबाद संदिग्ध मदन पुत्र सांवलराम जाति माली, उम्र 20 साल, निवासी गांधीपुरा, बालोतरा, समीर पुत्र रोशनखां जाति मुसलमान, उम्र 20 साल, निवासी मेघवालों का धोरा, बालोतरा व श्रवण उर्फ शिवीया पुत्र नरपतराम जाति मेघवाल, उम्र 21 साल, निवासी मेघवालों का धोरा, बालोतरा की गतिविधियों एवं उक्त वारदात में शरीकता होने की पूर्ण सम्भावना होने के सन्बन्ध में उच्च अधिकारीयों को निवेदन करने पर उक्त संदिग्ध मदन, समीर व श्रवण उर्फ शिवीया को दस्तयाब कर गहनता पूर्वक पुछताछ की गई तो उक्त तीनों द्वारा आपस में योजना बनाकर उक्त लूट की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया गया। जिस पर मुलजिमान को हस्ब कायदा गिरफ्तार कर गम्भीरता से पुछताछ की गई। वारदात में प्रयुक्त वाहन मोटरसाईकिल समीर पुत्र रोशनखां की होना बताया। मुलजिमान ने पूछताछ पर बताया कि उनके द्वारा घटना के पूर्व 6 दिन रैकी की एंव व्यापारी के दूकान को बन्द कर जाने का समय, व्यापारी की थैली पकड़ने की स्टाईल देखी, पश्चात लूट की घटना को अंजाम दिया। लूट की रकम से मुलजिमान आई फोन खरीदना चाहते थे। मुलजिमानो को बापर्दा रखा गया है जिनकी षिनाख्तगी परेड कराई जावेगी। मुलजिमान की निशादेही से लूटे गये 3 लाख 40 हजार रूपये की बरामदगी के प्रयास जारी है।

बाड़मेर पंचायत समिति की बैठक आज,नाहटा ने उपखंड अधिकारी का पदभार संभाला



बाड़मेर पंचायत समिति की बैठक आज,नाहटा ने उपखंड अधिकारी का पदभार संभाला


बाड़मेर, 16 नवंबर। बाड़मेर पंचायत समिति की साधारण बैठक 17 नवंबर गुरूवार को प्रातः 11 बजे पंचायत समिति सभागार मंे प्रधान श्रीमती पुष्पादेवी की अध्यक्षता मंे आयोजित होगी।

विकास अधिकारी नवलाराम चौधरी ने बताया कि इस दौरान गत बैठक की कार्यवाही के अनुमोदन, पानी, बिजली, महात्मा गांधी नरेगा की वार्षिक कार्य योजना के अनुमोदन के साथ पंचायतीराज विभाग को हस्तांतरित विभागांे से संबंधित कार्याें की समीक्षा की जाएगी।

नाहटा ने उपखंड अधिकारी का पदभार संभाला
बाड़मेर, 16 नवंबर। राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी विजयसिंह नाहटा ने रामसर उपखंड अधिकारी का पदभार संभाला। उपखंड अधिकारी नाहटा का कुछ समय पूर्व शेरगढ़ से रामसर उपखंड मुख्यालय पर स्थानांतरण हुआ था।

उपखंड अधिकारी विजयसिंह नाहटा इससे पहले उपखंड अधिकारी शेरगढ़, परियोजना प्रबंधक अजा निगम प्रतापगढ़,सहायक कलक्टर कुम्भेर,उपखंड अधिकारी नागौर, मेड़ता समेत विभिन्न पदांे पर सेवाएं दे चुके है। पदभार संभालने के बाद नाहटा ने बताया कि आमजन की समस्याआंे का प्राथमिकता से समाधान करने के साथ जन कल्याणकारी योजनाआंे से अधिकाधिक लोगांे को लाभांवित करवाने का प्रयास किया जाएगा।

बाड़मेर पुलिस जाब्ते के साथ अवैध पेयजल कनेक्शन हटवाने के निर्देश



बाड़मेर पुलिस जाब्ते के साथ अवैध पेयजल कनेक्शन हटवाने के निर्देश

-जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने आमजन की समस्याएं सुनकर समाधान के निर्देश दिए।

बाड़मेर, 16 नवंबर। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने मंगलवार को गुड़ामालानी पंचायत समिति की छोटू ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान आमजन की समस्याएं सुनी। उन्हांेने इस दौरान जलदाय विभाग के अधिकारियांे को पुलिस जाब्ते के साथ अवैध पेयजल कनेक्शन हटवाने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने जन कल्याणकारी योजनाआंे की जानकारी देते हुए कहा कि मौजूदा समय मंे ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविरांे का आयोजन किया जा रहा है। इसमंे विभिन्न विभागांे की ओर से मौके पर कई समस्याआंे का समाधान किया जा रहा है। उन्हांेने आमजन से जागरूक होकर सरकारी योजनाआंे से लाभांवित होने की अपील की। इस दौरान पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला ने पुलिस विभाग से संबंधित आमजन की समस्याएं सुनी। रात्रि चौपाल मंे ग्रामीणांे ने बिजली, पानी और सड़क मार्ग से संबंधित समस्याएं रखी। जिला कलेक्टर सुधीर शर्मा ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर संबंधित विभागीय अधिकारियों को समाधान के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उपखण्ड अधिकारी नाथूसिंह राठौड़ ने ग्रामीणों से सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के लाभ लेने की बात कही। विकास अधिकारी नाहरसिंह चौधरी ने विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। रात्रि चौपाल मंे ग्रामीणांे की ओर से अवैध कनेक्शनांे के कारण कई स्थानांे पर जलापूर्ति नहीं होने संबंधित समस्या से अवगत कराया गया। इस पर जिला कलक्टर शर्मा ने जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार एवं सहायक अभियंता दीपाराम को पुलिस जाब्ते के साथ अवैध कनेक्शन हटवाने के निर्देश दिएा। पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंघला ने आरजीटी एसआई राजेश बिश्नोई को भी जाप्ता उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर की रात्रि चौपाल में किसानांे क्षेत्र में कम वोल्टेज की समस्या का मुद्दा उठाया। उन्हांेने बताया कि नजदीक मंे जीएसएस नहीं होने से थ्री फेज विद्युत सप्लाई में कम वॉल्टेज की समस्या बनी हुई है। इसके कारण ट्यूबवेल पर पंप ऑपरेट नहीं हो पा रहे है वहीं कई बार कम वोल्टेज के कारण पंप जल जाते हैं। इस पर जिला कलेक्टर ने डिस्काम के अधिकारियांे को समस्या समाधान के निर्देश दिए। डिस्काम के अधिकारियांे ने बताया कि इसके लिए मीठी बेरी से अलग फीडर खिंचवाया जा रहा है उसके बाद समस्या का समाधान हो जाएगा। कई ग्रामीणों ने घरेलू कनेक्शन में कम वोल्टेज आने की समस्या की शिकायत की। इस पर डिस्काम के सहायक अभियंता ने बताया कि सर्वे करवाकर आवश्यकतानुसार अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगवाया जाएगा। रात्रि चौपाल में ग्रामीणों ने पशु चिकित्सा केंद्र को पंचायत मुख्यालय के नजदीक निर्माण कराने की मांग की। ग्रामीणांे ने बताया कि पशु चिकित्सा केंद्र के लिए भूमि का आवंटन हो रखा है जो मुख्यालय से 5 किमी दूर है। इस कलेक्टर ने पटवारी को बुलाकर कर मुख्यालय के नजदीक आबादी भूमि की जानकारी ली। रात्रि चौपाल मंे तहसीलदार जोधसिंह, कानूनगो प्रतापराम बिश्नोई ,डीएसओ कंवराराम , अधिशाषी अभियंता जेपी माथुर , पुलिस उप अधीक्षक रामनिवास सुंडा, एसआई राजेश बिश्नोई , गुड़ामालानी पंचायत समिति के उप प्रधान राणा कुलदीप ,सरपंच दुर्गादेवी गौड़ , जिला परिषद सदस्य पन्नी जाट ,समाजसेवी हनुमानराम बिश्नोई सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियांे के साथ जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

19 डॉक्टरों के रजिस्ट्रेशन 3 माह के लिए निलम्बित करने के निर्देश

19 डॉक्टरों के रजिस्ट्रेशन 3 माह के लिए निलम्बित करने के निर्देश
19 डॉक्टरों के रजिस्ट्रेशन 3 माह के लिए निलम्बित करने के निर्देश

जयपुर।चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र राठौड़ के निर्देश पर निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. बी.आर. मीणा ने बुधवार को राजस्थान मेडिकल काउंसिल के रजिस्ट्रार को पत्र लिखकर पीजी करने के बाद पदस्थापित स्थान पर ड्यूटी जॉइन नहीं करने वाले 19 डाॅक्टरों का रजिस्ट्रेशन निलंबित कर दिया है। यह निलंबन तीन माह के लिए होगा। क्यों हुआ निलंबन...




- डॉ. मीणा ने बताया कि निदेशालय के आदेश क्रमांक 526, 17 अगस्त व 465, 21 सितंबर के तहत पीजी के बाद व अन्य कारणों से चिकित्सकों का आदेशों की प्रतीक्षा से पदस्थापन किया था।

- अब 19 चिकित्सकों ने इन आदेशों की पालना में अब तक मूल पदस्थापन स्थान पर कार्यग्रहण नहीं किया है।

- कार्यग्रहण नहीं करने वाले 19 चिकित्सकों के एमबीबीएस, पीजी के रजिस्ट्रेशन आगामी 3 माह के लिए निलम्बित करने की कार्रवाई तुरंत ही करने के निर्देश दिए हैं।




इनके पंजीयन किए निलंबित

उन्होंने बताया कि इन 19 चिकित्सकों में डा. महेश कुमार, चिकित्सा अधिकारी (मनोरोग), डॉ. मनोहर लाल मीणा (मेडिसिन), डॉ. राजेंद्र बेड़ा (टीबी), डॉ. राघवेन्द्र सिंह (निश्चेतन), डॉ. जयपाल, डॉ. हंसराज मीणा (गायनी),डॉ. लक्ष्मीकांत मीणा (अस्थिरोग), डॉ. राजीव कुमार प्रजापति (निश्चेतन), डॉ. बजरंग सोनी (चर्मरोग), डॉ. सुनीता कुमावत (नेत्र रोग), डॉ. विक्रम मीणा (रेडियो-डायग्नोसिस), डॉ. संगीत चौधरी, डॉ. हितेश कुमार शर्मा (डीएमआरडी), डा. राधाकृष्ण मीणा, डॉ. अक्षिता अग्रवाल, डॉ. अमित मंगल, डॉ. पुनीत कुमार अवस्थी (रेडियो-डायग्नोसिस), डॉ. मंजू सैनी (गायनी) व डॉ. कमलेश कुमार शर्मा (निश्चेतन) शामिल हैं।

रीवा में प्रेग्नेंट नाबालिग लड़की ने एक 12 साल के लड़के पर रेप का केस दर्ज

रीवा में प्रेग्नेंट नाबालिग लड़की ने एक 12 साल के लड़के पर रेप का केस दर्ज

जबलपुर/ रीवा. एमपी के रीवा में प्रेग्नेंट नाबालिग लड़की ने एक 12 साल के लड़के पर रेप का केस दर्ज कराया है। मामले की जांच में पुलिस ने लड़के का मेडिकल टेस्ट करवाया। जब मेडिकल रिपोर्ट आई तो पुलिस की मुश्किलें घटने की बजाय और बढ़ गई। दरअसल रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी लड़का अभी किसी बच्चे का पिता बनने लायक नहीं है। जानें क्या है पूरा मामला...

- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामला सोहागी थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव का है। यहां की 16 साल की लड़की ने 11 नवंबर को महिला थाने आकर रेप की शिकायत दर्ज कराई थी।

- बताया गया है कि वह छह महीने की प्रेग्नेंट है। महिला थाना इंचार्ज ने जांच के बाद केस दर्ज कराने की सलाह दी तो लड़की जिद पर अड़ गई।

- इस पर महिला थाना में जीरो पर मुकदमा दर्ज कर सोहागी थाने फाइल भेज दी गई।

- दिनभर की पड़ताल के बाद पुलिस ने बालक को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

- अब इस मामले में पुलिस विक्टिम लड़की के नए सिरे से बयान दर्ज करेगी।

पिता नहीं बन सकता... बच्चा

- रेप जैसे सीरीयस आरोप से घिरे बच्चे का सोमवार को पुलिस ने मेडिकल कराया।

- मेडिकल रिपोर्ट के बारे में डाॅक्टरों ने डिटेल से तो कुछ नहीं बताया, लेकिन उनका कहना है कि 12 साल का बच्चा न तो रेप कर सकता है और न ही पिता बन सकता है।

- इस मामले में भी ऐसा ही है। इससे पुलिस की परेशानी काफी बढ़ गई है। उधर विक्टिम अभी भी अपने बयान पर कायम रहते हुए मामले में लड़के को ही गुनाहगार बता रही है।

ऑनर किलिंग में गई प्रेमी की जान, लड़की के घर बुलाने पर पहुंचा था लड़का

ऑनर किलिंग में गई प्रेमी की जान, लड़की के घर बुलाने पर पहुंचा था लड़का
ऑनर किलिंग में गई प्रेमी की जान, लड़की के घर बुलाने पर पहुंचा था लड़का

रांची(झारखंड).राजधानी के सिल्ली थाना इलाके में ऑनर कीलिंग का मामला सामने आया है। जिसमें प्रेमिका के पिता और भाइयों ने 22 साल के प्रेमी की हत्या पीट-पीटकर कर दी। इसके बाद वे लड़की को भी मार डालना चाहते थे, लेकिन इसमें वे कामयाब नहीं हो सके। पुलिस को आसपास के लोगों से पूछताछ में पता चला है कि लड़की के घरवालों को दोनों का मिलना-जुलना पसंद नहीं था। दाेनों एक-दूसरे से करते थे बेहद प्यार...

- रांची से 65 किलोमीटर दूर मुरी के कुटाम गांव में प्रेमिका संजोती से मिलने आए कुटाम के ही अमित महतो की हत्या कर दी गई थी।

- वहीं, प्रेमिका के बयान पर लड़की के पिता नारायण मांझी, सगे भाई संजय मांझी, राजू मांझी और चचेरे भाई परमेश्वर मांझी को गिरफ्तार कर लाश को गांव में धान की खेत से बरामद कर लिया है।

- मृतक के भाई राजेश महतो के बयान पर 302, 201 व 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। लड़की से भी पूछताछ जारी है।

- लाश का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दी गई है। वारदात के बाद लड़की को सुरक्षा कारणों से थाने में रखा गया है।

- एक ग्रामीण ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि युवती के भाई राजू मांझी के साथ अमित की गहरी दोस्ती थी। घटना की रात अमित के साथ कई युवकों ने मुर्गा बना कर शराब भी पी थी।

दाेनों एक-दूसरे से करते थे बेहद प्यार

- संजोती ने भास्कर को बताया कि अमित को खोने का गम मुझे काफी सता रहा है। फिलहाल मैं कुछ समझ नहीं पा रही हूं। वह 22 अक्टूबर को छुट्टी में कुटाम गांव आए थे।

- मुझे क्या पता था कि मुझसे मिलने आने पर इतना बड़ा कांड हो जाएगा। अगर मैं जानती कि मेरे अपनेे ही उसे मार डालेंगे तो मैं भी साथ रहती। चाहे क्यों न मुझे अपनी जान गंवानी पड़ती।

- हम शादीशुदा नहीं थे, पर अमित पत्नी से कम मेरा ख्याल नहीं रखते थे। मैं भी उनसे बेइंतहा प्यार करती थी। वे कर्नाटक में ठेकेदारी करते थे।

- रोज सुबह से देर रात तक समय निकाल कर फोन पर मेरा हाल-चाल लेते थे। जब मैं कहती कि खाना खा रही हूं तो कहते खाना बाद में खा लेना। पहले मुझसे बात करो और मैं भी ऐसा ही करती थी।

- मैं अपने रिश्तेदार के घर या त्योहार पर घूमने जाने की बात कहती तो वे मुझे जाने से मना करते थे और मैं मान भी जाती थी।

- इधर, सिल्ली पुलिस ने बताया कि संजोती बार-बार अपने घर जाने की बात कह रही है।

मामला ऑनर किलिंग का

- अमित का अंतिम संस्कार मंगलवार की देर शाम किया गया। अमित के भाई राजेश महतो और मां-बाप के मुताबिक, वे इंसाफ के लिए आखिरी दम तक लड़ेंगे।

- इधर, इस केस की जांच कर रहे पुलिस अफसर सूर्य प्रसाद सिंह ने बताया कि यह मामला ऑनर किलिंग है। चार्जशीट बनाई जा रही है। गुरुवार को भी युवती का बयान लिया जाएगा।

किराए के घर में महिला चला रही थी सेक्स रैकेट, पुलिस ने ऐसे पकड़ी लड़कियां

किराए के घर में महिला चला रही थी सेक्स रैकेट, पुलिस ने ऐसे पकड़ी लड़कियां
किराए के घर में महिला चला रही थी सेक्स रैकेट, पुलिस ने ऐसे पकड़ी लड़कियां

दौसा (राजस्थान).पुलिस ने दौसा की नई मंडी रोड पर एक मकान से गुरुवार को देह व्यापार में लिप्त दो महिलाओं समेत चार युवकों को अरेस्ट किया है। गिरफ्तार आरोपियों में दो कस्टमर भी शामिल हैं। लोकल्स की जानकारी के मुताबिक यहां देह व्यापार का अड्डा लंबे वक्त से चल रहा था। किराए के घर में चल रहा था सैक्स रैकेट...

- किराए के घर में चल रहे देह व्यापार की सूचना पुलिस को लंबे वक्त से मिल रही थी। गुरुवार को मुखबिर ने सूचना दी कि इस घर में रैकेट चल रहा है।

- पुख्ता सूचना मिलने पर एसपी योगेश यादव के निर्देश पर लालसोट डीएसपी मोहनलाल वर्मा ने रैकेट को पकड़ने के लिए टीम बनाई।

- यह मकान बजरंग लाल शर्मा का है। जिसको एक महिला ने किराए पर ले रखा है।

ऐसे पकड़े गए दो कस्टमर

- आरआई मोहनलाल शर्मा, डीएसबी के छुट्टन लाल शर्मा आदि की टीम ने नई मंडी रोड पर एक मकान पर पहुंची।

- वहां से दो महिलाओं के साथ रमेश मीणा निवासी मोरोली व गफ्फार उर्फ बबलू निवासी बहरावंडा को अरेस्ट कर लिया।

- रमेश व गफ्फार दोनों कस्टमर हैं। पुलिस ने आरोपियों की मोटर साइकिल जब्त कर ली। मामले की जांच कर रही है।

एक के ऊपर एक दफन थे लड़का-लड़की, एक्स गर्लफ्रेंड ने ऐसे लिया बदला

एक के ऊपर एक दफन थे लड़का-लड़की, एक्स गर्लफ्रेंड ने ऐसे लिया बदला
एक के ऊपर एक दफन थे लड़का-लड़की, एक्स गर्लफ्रेंड ने ऐसे लिया बदला

खूंटी(झारखंड)। यहां 12 मई को एक प्रेमी जोड़े की हत्या के आरोप में पुलिस ने एक लड़की और उसके 3 दोस्तों को अरेस्ट किया है। लड़की ही इस मर्डर की मास्टर माइंड निकली। वो मृतक लड़के की पूर्व प्रेमिका थी और लड़के द्वारा प्यार में धोखा देने से खफा थी। पुलिस ने मृतकों का शव एक गड्‌ढ़े से बरामद किया था। ऐसे चला था पता कि यहां कोई दफन है.....

-12 मई को जब ग्रामीणों ने जंगल के बीच खून के धब्बे देखे तो पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने देखा कि खून के धब्बे के साथ ही किसी के घसीटे जाने के भी निशान थे।

-पुलिस उस निशान का पीछा करते हुए जब कुछ दूर पहुंची तो वहां जमीन पर गीली मिट्‌टी नजर आई। पुलिस को शक हुआ और वहां खुदाई शुरू करवाई गई।

-जमीन खोदने पर पहले लड़के की लाश मिली और उसे उठाते ही नीचे लड़की का शव दिखा। पुलिस ने लड़के की पहचान तिनतुस बोदरा और उसकी होने वाली पत्नी व प्रेमिका के रूप में की।

ऐसे दिया घटना को अंजाम

-एसडीपीओ रणवीर सिंह के अनुसार आरोपी लड़की ने घटना से कुछ दिन पूर्व अपने नए ब्वॉयफ्रेंड को अपने पूर्व प्रेमी तिनतुस द्वारा धोखा देने की बात बताई।

-इसके बाद आरोपियों ने योजना बनाकर तिनतुस बोदरा और उसकी होने वाली पत्नी को जंगल के पास बुलाया। जैसे ही तिनतुस वहां पहुंचा, दोनों को आरोपियों ने पेड़ से बांध दिया।

-आरोपियों ने दोनों की लाठी-डंडे से खूब पिटाई की और फिर गोली मारकर उनकी हत्या कर दी।इसके बाद आरोपियों ने पोकला जंगल में दोनों के शव को एक के ऊपर एक रख दफना दिया।

-दोनों के शव अर्धनग्न अवस्था में बरामद किए गए थे। तिनतुस के पिता ने युवती की पहचान की और बताया कि दोनों की सगाई हो चुकी थी।

-इस हत्याकांड में कुल 6 लोग शामिल थे, जिसमें से चार को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। बाकि दो की तलाश जारी है।

सड़क पर पति ने कपड़े फाड़ घुमाया था ऐसे, पढ़ें- Rape victim की पूरी कहानी

सड़क पर पति ने कपड़े फाड़ घुमाया था ऐसे, पढ़ें- Rape victim की पूरी कहानी
सड़क पर पति ने कपड़े फाड़ घुमाया था ऐसे, पढ़ें- Rape victim की पूरी कहानी

रतलाम/इंदौर। रावटी के पास मेघलाखाली में निर्वस्त्र घुमाए जाने वाली महिला के साथ उस दिन पति सहित अन्य लोगों ने क्रूरता की इंतहा कर दी थी। उसने बताया कि उस दिन लाठी और धारदार हथियार लिए लोगों ने उसे करीब एक घंटे तक सड़कों पर घुमाते रहे थे। इस दौरान लोग मदद की बजाय मोबाइल पर वीडियो बना रहे थे। पढ़ें, पीड़िता की कहानी...




उस दिन ऐसी जानकारी आई थी सामने

- 23 वर्षीय विवाहिता के मेघलाखाली निवासी 24 वर्षीय बहादुर मईड़ा से प्रेम संबंध थे।

- अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में वह रतलाम के पास धभाईपाड़ा में रिश्तेदार के यहां आई थी।

- 28 अक्टूबर को प्रेमी के साथ भाग गई तो परिजन ने दीनदयाल नगर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई।

- महिला को पति व ससुराल वाले तलाश रहे थे। वह मऊड़ीपाड़ा में बहादुर मईड़ा के साथ मिल गई।

- पति, ससुर तथा अन्य रिश्तेदारों ने वहीं दोनों की पिटाई की और पकड़कर गांव ले गए।

- गांव में एक बार फिर दोनों की पिटाई की और युवक के घर के सामने ले जाकर दोनों के कपड़े फाड़ दिए।

- इसके बाद लाठी और हथियारों के बल पर निर्वस्त्र दोनों काे करीब एक घंटे तक जुलूस निकाला गया।

- इसके बाद दोनों को एक कमरे में बंद कर दिया गया और लकड़ी से जमकर पीटा गया।




पति के साथ ही रहना है- महिला ने बताया उसकी तीन बहनें और दो भाई हैं। चार साल पहले उसकी शादी हुई थी। पति मारपीट करता है, परंतु इस घटना के बाद भी वह उसी के साथ रहना चाहती है।
- आरोपी सालिया गामड़, गुड्डू गामड़, कालू गामड़, सोहन गामड़ व मोहन गामड़ को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है, जहां से उन्हें 23 नवंबर तक न्यायिक हिरासत भेज दिया गया।
- वहीं बहादुर को कोर्ट ने 25 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बहादुर की रिपोर्ट पर 13 आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।
- मामले में थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया। एसपी अविनाश शर्मा ने इसे सूचना संकलन में लापरवाही माना।

गर्लफ्रेंड से दो साल तक बनाता रहा संबंध, लाइफ में आई दूसरी तो किया ये हाल

गर्लफ्रेंड से दो साल तक बनाता रहा संबंध, लाइफ में आई दूसरी तो किया ये हाल
गर्लफ्रेंड से दो साल तक बनाता रहा संबंध, लाइफ में आई दूसरी तो किया ये हाल

रांची। देश में आये दिन युवतियों व महिलाओ से शादी का झासा देकर यौन शोषण की घटनाएं सामने आ रही है। ऐसा ही एक मामला राजधानी रांची में सामने आया है। सुख-शांति नगर की रहने वाली एक लड़की (23) ने बांधगाड़ी के युवक करण उर्फ कन्हैया पर भी ऐसा ही आरोप लगाया है। लाइफ में आई दूसरी लड़की तो गर्लफ्रेंड से किया ये हाल...

- रांची की रहने वाली लड़की ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है।

- युवती ने महिला थाना में जाकर कन्हैया समेत उसके परिजनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

- युवती ने अपनी शिकायत में कहा है कि कन्हैया ने शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ दो साल तक उसका यौन शोषण किया।

घर वाले भी देते थे लड़के साथ

- लड़की ने बताया की पहले कन्हैया मुझसे मीठी-मीठे बातें करता और जिंदगी भर साथ रहने का वादा करता था।

- कन्हैया कि लाइफ में जब दूसरी लड़की आ गई तो उसने मुझे छोड़ उससे शादी कर ली।

- लड़की कहा की जब कभी भी में कन्हैया से शादी की बात करती तो वह हमेशा टाल जाता था।

- लड़की ने पुलिस को बताया कि इस मामले में कन्हैया के घर वालें ने भी उसका साथ दिया है।