बुधवार, 16 नवंबर 2016

बाड़मेर, मानवाधिकार आयोग अध्यक्ष आज समीक्षा बैठक लेंगे



बाड़मेर, मानवाधिकार आयोग अध्यक्ष आज समीक्षा बैठक लेंगे
बाड़मेर, 16 नवंबर। राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष प्रकाश टाटिया गुरूवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर बैठक के दौरान मानवाधिकार से संबंधित विषयांे एवं परिवादांे की समीक्षा करेंगे।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष प्रकाश टाटिया कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे प्रातः 11.30 बजे राज्य मानवाधिकार आयोग से संबंधित विषयांे एवं परिवादांे के संबंध मंे बैठक लेंगे। इस दौरान संबंधित अधिकारियांे को मानवाधिकार आयोग से संबंधित प्रकरणांे एवं अन्य सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है। उन्हांेने बताया कि इसके उपरांत मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष प्रकाश टाटिया बाड़मेर कारागृह का निरीक्षण करेंगे।

अष्टम् वार्षिक परीक्षा 2017

आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 20 नवम्बर निर्धारित
बाडमेर, 16 नवम्बर। अष्टम् वार्षिक परीक्षा 2017 अर्थात प्रारम्भिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा 2017 के आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है। आवेदन पत्र भरने की अन्तिम तिथि 20 नवम्बर,2016 निर्धारित है।

डाईट के प्रधानाचार्य खेताराम चौधरी ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर द्वारा प्राप्त लोगिन आईडी एवं पासवर्ड संबंधित बीईईओ कार्यालय बाडमेर, बालोतरा, बायतु, चौहटन, धोरीमना, शिव, सिणधरी, सिवाना, गडरारोड, धनाउ, सेडवा, गुडामालानी, समदडी, कल्याणपुर, पाटोदी, गिडा एवं रामसर को उपलब्ध करा दिए गए है। इन बीईईओ कार्यालयों द्वारा अपने परिक्षेत्र में आने वाली समस्त राजकीय, निजी (अंग्रेजी/हिन्दी माध्यम), संस्कृत, मदरसा व कस्तुरबा गांधी विद्यालयों को लोगिन आईडी व पासवर्ड उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित कर दिया गया है। उन्होने बताया कि जिन विद्यालयों के लोगिन आईडी एवं पासवर्ड माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर से प्राप्त नहीं हुए है वे विद्यालय संबंधित बीईईओ कार्यालय से प्रार्थना पत्र मय डाइस कोर्ड के अग्रेषित करवाकर जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा बाडमेर कार्यालय एवं डाइट कार्यालय बाडमेर को भी प्रेषित करें।

उन्होने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार इस परीक्षा में सभी विद्यालयों को भाग लेना अनिवार्य है। इस संबंध में जिले की समस्त विद्यालयों के संस्था प्रधानों को निर्देशित किया गया है कि वे माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर की वेबसाइट के आठवी परीक्षा 2017 के लिंक पर जाकर आवेदन पत्र भरने की कार्यवाही करेंगे। आवेदन पत्र लॉक करने से पहले चैक लिस्ट प्रिन्ट कर विद्यालय के परीक्षा प्रभारी, कक्षाध्यापक अथवा जानकार अध्यापक द्वारा चैक लिस्ट का प्रवेशांक रजिस्टर से नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्मतिथि इत्यादि का मिलान करने के साथ ही विद्यार्थी के फोटो, हस्ताक्षर एवं तृतीय भाषा आदि का सत्यापन करेंगे तथा त्रुटि होने पर संबंेिधत सूचनाओं को अपडेट कर पूर्णतः सन्तुष्ट होने के उपरान्त आवेदन पत्रों को लॉक करने की कार्यवाही करेंगे। आवेदन पत्रों में त्रुटि रहने पर समस्त जिम्मेवारी संबंधित संस्था प्रधान की रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें