बुधवार, 16 नवंबर 2016

जालोर गोपालन राज्य मंत्राी देवासी गुरूवार को बैठक लेगें



जालोर गोपालन राज्य मंत्राी देवासी गुरूवार को बैठक लेगें

जालोर 16 नवम्बर - राज्य के गोपालन एवं देवस्थान राज्य मंत्राी ओटाराम देवासी 17 नवम्बर गुरूवार को सांचैर में नन्दीशाला के सम्बन्ध में प्रशासनिक अधिकारियों व गौशाला प्रबन्धन समिति के साथ बैठक करेंगे।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि राज्य के गोपालन एवं देवस्थान राज्य मंत्राी ओटाराम देवासी 17 नवम्बर गुरूवार को प्रातः 8 बजे सिरोही से प्रस्थान कर वाया मण्डार-रानीवाडा होते हुए प्रातः 11 बजे श्री हनुमान नंदीशाला सांचैर पहुंचेंगे जहां वे श्री हनुमान नंदीशाला गोलासन के सम्बन्ध में प्रशासनिक अधिकारियांे एवं गौशाला प्रबन्धन समिति के साथ बैठक में भाग लेंगे तत्पश्चात् वहां से प्रस्थान कर वाया रानीवाडा-भीनमालन-जालोर-आहोर होते हुए मुण्डारा (पाली) जायेंगे।

---000---

जिला परिषद सदस्य उप चुनाव के लिए दो नामांकन प्रस्तुत

जालोर 16 नवम्बर - जालोर जिला परिषद के निर्वाचन क्षेत्रा संख्या 31 के लिए होने वाले उप चुनाव के नाम निर्देशन की प्रक्रिया के अन्तर्गत बुधवार को एक अभ्यर्थी ने अपने दो नामांकन पत्रा रिटर्निग आफिसर के समक्ष प्रस्तुत किये।

रिटर्निग आफिसर अनिल गुप्ता ने बताया कि जिले में पंचायती राज संस्थाओं के रिक्त पदों के तहत जिला परिषद के निर्वाचन क्षेत्रा संख्या 31 (अजा महिला) के उप चुनाव के लिए बुधवार को प्यारेश्वरी पत्नि मंगलाराम निवासी अरणाय ने इंडियन नेशनल कांग्रेस की तरफ से अपने 2 नामांकन पत्रा प्रस्तुत किये।

---000---

तीन वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक सम्पन्न
जालोर 16 नवम्बर - जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में साप्ताहिक समीक्षा बैठक एवं राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए बैठक सम्पन्न हुई जिसमें जिले में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं एवं विकास कार्यो आदि की भी समीक्षा की गई।

जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि वे राज्य सरकार द्वारा संचालित विकासात्मक कार्यो एवं योजनाओं का समयबद्वता के साथ निस्तारण करना सुनिश्चित करें वही राजस्थान सम्पर्क पोर्टल के तहत 60 दिवस से अधिक अवधि के लम्बित मामलों का प्रथम प्राथमिकता से शत प्रतिशत निस्तारण करें। उन्होनें जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि जन हित से सम्बन्धित परिवेदनाओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की शिथिलता नही बरतें।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने पी.एस. नागा ने राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों की जानकारी देते हुए कहा कि जिला स्तरीय अधिकारी जिला दर्शन पुस्तिका के लिए तीन वर्ष में अर्जित उपलब्धियों की जानकारी आगामी 21 नवम्बर तक हार्ड एवं साफ्ट काॅपी में भिजवाना सुनिश्चित करें वही रोजगार मेले, स्वास्थ्य जांच शिविर एवं मोबाईल वेन आदि के लिए पूर्व तैयारियाॅं कर लेवे। उन्होनें उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि राजस्थान सम्पर्क पोर्टल एवं जिला स्तरीय तथा उपखण्ड स्तरीय सुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायतों के निस्तारणों के मामलों का भी क्रास वेरिफिकेशन अवश्य ही करें साथ ही राज्य सरकार के निर्देशानुसार सभी राजकीय कार्यालयों में सद्श्य स्थानों पर सूचना पट्टों का अंकन भी अनिवार्य रूप से करें।

बैठक में समाज कल्याण विभाग, रसद विभाग, शिक्षा विभाग, जालोर नगर परिषद, पशुपालन, आबकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं एमजेएसए आदि से सम्बन्धित कार्यो की समीक्षा भी की गई। बैठक में जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता कमलजीत, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता एन.के. माथुर, वाटर शेड के अधीक्षण अभियन्ता के.एल. मीना व रामचन्द्र चैटरानी, उप पुलिस अधीक्षक शैतान सिंह, जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियन्ता आशिष द्विवेदी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.एस.पी. शर्मा एवं जिला रसद अधिकारी सम्पतराज वढेरा सहित विभिन्न विभागों अधिकारी उपस्थित थें।

----000---

अल्पसंख्यक समुदाय से ऋण के लिए आवेदन आमन्त्रिात
जालोर 16 नवम्बर - अल्पसंख्यक मामलात विभाग द्वारा जिले के अल्पसंख्यक समुदाय के आर्थिक रूप से कमजोर आशार्थियों को कारोबारी एवं शैक्षिक ऋण उपलब्ध करवाने के लिए आवेदन आमन्त्रिात किये गये है।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहनलाल ने बताया कि अल्पसंख्यक समुदाय (मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई, जैन, बौद्ध, पारसी) के पात्रा आशार्थी जिन्होंने पूर्व में किसी बैंक अथवा सोसाईटी से कोई ऋण नहीं ले रखा हैं वे ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऋण आवेदन पत्रा जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय नर्मदा काॅलोनी जालोर से निःशुल्क प्राप्त कर सम्पूर्ण पूर्ति पश्चात् आवश्यक दस्तावेज सहित 30 नवम्बर तक कार्यालय में जमा करवा सकेंगे।

उन्होंने बताया कि ऋण आवेदकों के लिए जीवन बीमा करवाना तथा नाॅमिनेशन जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जालोर के नाम से होना अनिवार्य हैं साथ ही जिन ऋणियों द्वारा बिना सीटीएस की चैक बुक जमा की गई हैं वे नवीनतम सीटीएस चैक बुक कार्यालय में शीघ्र जमा करवा देवे तथा अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस को कार्यालय समय में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी व प्रोग्राम अधिकारी से सम्पर्क किया जा सकता है।

---000---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें