बुधवार, 16 नवंबर 2016

19 डॉक्टरों के रजिस्ट्रेशन 3 माह के लिए निलम्बित करने के निर्देश

19 डॉक्टरों के रजिस्ट्रेशन 3 माह के लिए निलम्बित करने के निर्देश
19 डॉक्टरों के रजिस्ट्रेशन 3 माह के लिए निलम्बित करने के निर्देश

जयपुर।चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र राठौड़ के निर्देश पर निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. बी.आर. मीणा ने बुधवार को राजस्थान मेडिकल काउंसिल के रजिस्ट्रार को पत्र लिखकर पीजी करने के बाद पदस्थापित स्थान पर ड्यूटी जॉइन नहीं करने वाले 19 डाॅक्टरों का रजिस्ट्रेशन निलंबित कर दिया है। यह निलंबन तीन माह के लिए होगा। क्यों हुआ निलंबन...




- डॉ. मीणा ने बताया कि निदेशालय के आदेश क्रमांक 526, 17 अगस्त व 465, 21 सितंबर के तहत पीजी के बाद व अन्य कारणों से चिकित्सकों का आदेशों की प्रतीक्षा से पदस्थापन किया था।

- अब 19 चिकित्सकों ने इन आदेशों की पालना में अब तक मूल पदस्थापन स्थान पर कार्यग्रहण नहीं किया है।

- कार्यग्रहण नहीं करने वाले 19 चिकित्सकों के एमबीबीएस, पीजी के रजिस्ट्रेशन आगामी 3 माह के लिए निलम्बित करने की कार्रवाई तुरंत ही करने के निर्देश दिए हैं।




इनके पंजीयन किए निलंबित

उन्होंने बताया कि इन 19 चिकित्सकों में डा. महेश कुमार, चिकित्सा अधिकारी (मनोरोग), डॉ. मनोहर लाल मीणा (मेडिसिन), डॉ. राजेंद्र बेड़ा (टीबी), डॉ. राघवेन्द्र सिंह (निश्चेतन), डॉ. जयपाल, डॉ. हंसराज मीणा (गायनी),डॉ. लक्ष्मीकांत मीणा (अस्थिरोग), डॉ. राजीव कुमार प्रजापति (निश्चेतन), डॉ. बजरंग सोनी (चर्मरोग), डॉ. सुनीता कुमावत (नेत्र रोग), डॉ. विक्रम मीणा (रेडियो-डायग्नोसिस), डॉ. संगीत चौधरी, डॉ. हितेश कुमार शर्मा (डीएमआरडी), डा. राधाकृष्ण मीणा, डॉ. अक्षिता अग्रवाल, डॉ. अमित मंगल, डॉ. पुनीत कुमार अवस्थी (रेडियो-डायग्नोसिस), डॉ. मंजू सैनी (गायनी) व डॉ. कमलेश कुमार शर्मा (निश्चेतन) शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें