ऑनर किलिंग में गई प्रेमी की जान, लड़की के घर बुलाने पर पहुंचा था लड़का
रांची(झारखंड).राजधानी के सिल्ली थाना इलाके में ऑनर कीलिंग का मामला सामने आया है। जिसमें प्रेमिका के पिता और भाइयों ने 22 साल के प्रेमी की हत्या पीट-पीटकर कर दी। इसके बाद वे लड़की को भी मार डालना चाहते थे, लेकिन इसमें वे कामयाब नहीं हो सके। पुलिस को आसपास के लोगों से पूछताछ में पता चला है कि लड़की के घरवालों को दोनों का मिलना-जुलना पसंद नहीं था। दाेनों एक-दूसरे से करते थे बेहद प्यार...
- रांची से 65 किलोमीटर दूर मुरी के कुटाम गांव में प्रेमिका संजोती से मिलने आए कुटाम के ही अमित महतो की हत्या कर दी गई थी।
- वहीं, प्रेमिका के बयान पर लड़की के पिता नारायण मांझी, सगे भाई संजय मांझी, राजू मांझी और चचेरे भाई परमेश्वर मांझी को गिरफ्तार कर लाश को गांव में धान की खेत से बरामद कर लिया है।
- मृतक के भाई राजेश महतो के बयान पर 302, 201 व 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। लड़की से भी पूछताछ जारी है।
- लाश का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दी गई है। वारदात के बाद लड़की को सुरक्षा कारणों से थाने में रखा गया है।
- एक ग्रामीण ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि युवती के भाई राजू मांझी के साथ अमित की गहरी दोस्ती थी। घटना की रात अमित के साथ कई युवकों ने मुर्गा बना कर शराब भी पी थी।
दाेनों एक-दूसरे से करते थे बेहद प्यार
- संजोती ने भास्कर को बताया कि अमित को खोने का गम मुझे काफी सता रहा है। फिलहाल मैं कुछ समझ नहीं पा रही हूं। वह 22 अक्टूबर को छुट्टी में कुटाम गांव आए थे।
- मुझे क्या पता था कि मुझसे मिलने आने पर इतना बड़ा कांड हो जाएगा। अगर मैं जानती कि मेरे अपनेे ही उसे मार डालेंगे तो मैं भी साथ रहती। चाहे क्यों न मुझे अपनी जान गंवानी पड़ती।
- हम शादीशुदा नहीं थे, पर अमित पत्नी से कम मेरा ख्याल नहीं रखते थे। मैं भी उनसे बेइंतहा प्यार करती थी। वे कर्नाटक में ठेकेदारी करते थे।
- रोज सुबह से देर रात तक समय निकाल कर फोन पर मेरा हाल-चाल लेते थे। जब मैं कहती कि खाना खा रही हूं तो कहते खाना बाद में खा लेना। पहले मुझसे बात करो और मैं भी ऐसा ही करती थी।
- मैं अपने रिश्तेदार के घर या त्योहार पर घूमने जाने की बात कहती तो वे मुझे जाने से मना करते थे और मैं मान भी जाती थी।
- इधर, सिल्ली पुलिस ने बताया कि संजोती बार-बार अपने घर जाने की बात कह रही है।
मामला ऑनर किलिंग का
- अमित का अंतिम संस्कार मंगलवार की देर शाम किया गया। अमित के भाई राजेश महतो और मां-बाप के मुताबिक, वे इंसाफ के लिए आखिरी दम तक लड़ेंगे।
- इधर, इस केस की जांच कर रहे पुलिस अफसर सूर्य प्रसाद सिंह ने बताया कि यह मामला ऑनर किलिंग है। चार्जशीट बनाई जा रही है। गुरुवार को भी युवती का बयान लिया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें