बुधवार, 16 नवंबर 2016

जैसलमेर, चिकित्सा विभाग की 5 ईण्डीकेटर योजनाओं में गुणात्मक कार्यवाही कर रेकिंग सुधारें -जिला कलक्टर



जैसलमेर, चिकित्सा विभाग की 5 ईण्डीकेटर योजनाओं में गुणात्मक

कार्यवाही कर रेकिंग सुधारें -जिला कलक्टर

चिकित्सा अधिकारी आमजन को बेहतर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं

से करें लाभान्वित, जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक आयोजित


जैसलमेर, 16 नवंबर । जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने चिकित्सा अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे चिकित्सा विभाग की योजनाओं एवं कार्यक्रमों जैसे-टीकाकरण,परिवार कल्याण, भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजनाओं,मुख्यमंत्री राजश्री योजना, जननी सुरक्षा योजना का प्रभावी क्रियान्वयन कर आमजन को बेहतर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं से लाभान्वित करें। उन्होंनें विभाग की 5 ईण्डीकेटर योजनाओं में गुणात्मक कार्यवाही करते हुए रेंकिंग में सुधार लावें। उन्होंनें विभाग की योजनाओं एवं कार्यक्रमों में किसी प्रकार की षिथिलता नहीं बरतनें के निर्देष दिए।

जिला कलक्टर शर्मा ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में यह निर्देष दिए। बैठक में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ.जे.आर.पंवार, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (प.क.) डाॅ.आर.पी.गर्ग, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य) डाॅ.मुरलीधर सोनी, खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. प्रकाष चैधरी, उपनिदेषक महिला एवं बाल विकास विभाग स्नेहलता चैहान एवं जिले के सामुदायिक एवं प्राथमिक चिकित्सा केन्द्रांे के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे।

फील्ड में भ्रमण कर प्रभावी करें माॅनेटरिंग

उन्होंनंे आरसीएचओं, उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, ब्लाॅक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को निर्देष दिए कि वे फील्ड मंे अधिक से अधिक भ्रमण करके स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लावें एवं सभी योजनाओं में शत-प्रतिषत उपलब्धि अर्जित करें। उन्होंनें कहा कि जिस अधिकारी का जो ड्यूटी चार्ट है उसी अनुरूप कार्य कर बेहतर परिणाम दें एवं जिलें को अच्छे अंक दिलावें। उन्होंनें यह भी निर्देष दिए कि जिन सीएससी एव पीएससी की रंेकिंग कम है उनकों 7 दिवस में नोटिस जारी करें एवं प्रगति नहीं लानें पर चार्जसीट प्रस्तावित करें।

झोलाछाप चिकित्सकों के विरूद्व करें आवष्यक कार्यवाही

जिला कलक्टर शर्मा ने चिकित्सा अधिकारियों को अपने क्षेत्र में झोलाछाप चिकित्सकों के विरूद्व आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिए। उन्होंनें आरसीएचओं को जिले में पीसीपीएनडीटी एक्ट की पालना सुनिष्चित करानें के निर्देष दिए। उन्होंनें महिला एंव बाल विकास विभाग एवं षिक्षा विभाग के अधिकारियों को विद्यालय एवं आंगनवाडी केन्द्रांे पर आयरन फोलिकएसिड गोलियों वितरण की रिपोर्टिंग प्रतिमाह चिकित्सा विभाग को उपलब्ध करानें के निर्देष दिए।

एक अंक में जिले की रेकिंग लावें

जिला कलक्टर ने बैठक के दौरान जननी सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री राजश्री योजना, भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना, जननी षिषु सुरक्षा कार्यक्रम, एफबीएनसी, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस, प्रसूति नियोजन दिवस,टीकाकरण कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि यह जिला रेटिंग में 24-25 से नीचे की रेकिंग में है जो बहुत ही चिन्तनीय बात है। उन्होंने सभी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे सभी योजनाओं में एक अंक में जिले को रेकिंग श्रेणी में लाएगंे।

लाभार्थियों को प्रोत्साहन राषि का समय पर करें भुगतान

जिला कलक्टर शर्मा ने जननी सुरक्षा योजना एवं मुख्यमंत्री राजश्री योजना के अन्तर्गत पात्र समस्त लाभार्थियों को प्रोत्साहन राषि का समय पर भुगतान करने के निर्देष दिए।

इन्ट्रीगेटेड एम्बुलेंस योजना की करें प्रभावी माॅनिटरिंग

जिला कलक्टर शर्मा ने चिकित्सा अधिकारियों को जिले में इन्ट्रीगेटेड एम्बुलेंस योजना अन्तर्गत संचालित 108 एवं 104 एम्बुलेंसों की माॅनिटरिंग करें एवं उनकी सेवाएं सन्तोषजनक नहीं होनंे पर आॅनलाईन एवं जिला स्तर पर समय पर रिपोर्ट प्रेषित ताकि उसकी सेवा में सुधार लाया जा सकें। उन्होंने भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना के पात्र लाभार्थियों को योजना अन्तर्गत केसलेस चिकित्सा सुविधा प्रदान करने तथा जिले के आदर्ष प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर गुणवता पूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के निर्देष दिए।

मौसमी बीमारियों के उपचार पर विषेष ध्यान दें

उन्होंनंे समस्त चिकित्सा अधिकारियांे को निर्देष दिए कि वे क्षेत्र में मौसमी बीमारियों के प्रति सजग रहें एवं समय पर उपचार की व्यवस्था सुनिष्चित करें। उन्होंनें यह भी हिदायत दी कि सभी चिकित्सा अधिकारी मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार रखें एवं चिकित्सालय के साफ-सफाई व्यवस्था पर विषेष ध्यान दें। उन्होंनें कहा कि जो दिषा-निर्देष बैठक में दिए गए है उसकी पालना समय पर सुनिष्चित करावें। उन्होंनंे ब्लाॅक मुख्य चिकित्सा अधिकारी पोकरण को निर्देष दिए कि वे फोगिंग मषीन को सही करवाकर नगरपालिका के सहयोग से पोकरण शहर में फोगिंग स्पे्र की कार्यवाही करावें।

आरसीएचओं डाॅ0.गर्ग नें बैठक में विभागीय योजनाओं की प्रगति पर प्रकाष डाला एवं जिला कलक्टर ने चिकित्सा अधिकारियों को टीम भावना से कार्य कर चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के निर्देष दिए। जिला कार्यक्रम पं्रबंधक एनएचएम आषीष खण्डेलवाल द्वारा जननी सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री राजश्री योजना, भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना, जननी षिषु सुरक्षा कार्यक्रम, एफबीएनसी, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस, प्रसूति नियोजन दिवस की प्रगति रिपोर्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

----000----

जिला गुणवता आष्वासन समिति की हुई पहली बैठक

एजेण्डे अनुरूप चिकित्सालयों में गुणात्मक सुधार लानें की कार्यवाही करंे-जिला कलक्टर


जैसलमेर, 16 नवंबर । जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता मंे जिला गुणवता आष्वासन समिति की प्रथम बैठक आयोजित हुई जिसमें उन्होंनें आरसीएचओं एवं डीपीएम को निर्देष दिए कि वे इस समिति के मुख्य एजेण्डे को सभी सदस्यों को प्रेषित करें एवं इसी अनुरूप कार्यवाही सुनिष्चित करावें। उन्होंनंे कहा कि इस समिति का मुख्य उद्देष्य जिला एवं सामुदायिक अस्पतालों में क्वालिटि एस्योरेन्ष की समीक्षा करनी है। बैठक में समिति सदस्य जुगतसिंह सोढा के साथ ही अन्य समिति सदस्य उपस्थित थें।

जिला कलक्टर नें संबंधित चिकित्सा अधिकारियों को निर्देष दिए कि चिकित्सा विभाग द्वारा इसके तहत जो मापदण्ड निर्धारित किए गए है उन सभी में आवष्यक कार्यवाही कर आॅनलाईन रिपोर्ट अपलोड करावें। उन्होंनें आरसीएचओं को निर्देष दिए कि वे अगली बैठक में पूर्ण तैयारी के साथ उपस्थित रहें एवं संबंधित चिकित्सालयों से प्रगति रिपोर्ट प्राप्त कर प्रस्तुत करें।

----000----

शुक्रवार को इन 6 पंचायतों में लगेंगें पंचायत षिविर
जैसलमेर ,16 नवंबर। राज्य सरकार के निर्देषानुसार जिले में चल रहें पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याणकारी षिविर कार्यक्रम के अनुसार 18 नवंबर,शुक्रवार को तीनों पंचायत समितियों के 6 ग्राम पंचायतों में पंचायत षिविर आयोजित होंगंे।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद एवं षिविर नोडल अधिकारी नारायणसिंह चारण ने बताया कि 18 नवंबर को पंचायत समिति जैसलमेर की ग्राम पंचायत हमीरा व काठोडी में पंचायत षिविर लगेगा। इसी प्रकार पंचायत समिति सम की ग्राम पंचायत खुईयाला व बांधा तथा पंचायत समिति सांकडा की ग्राम पंचायत गोमट व खेतोलाई में पंचायत षिविर रखे गए हैं। उन्होंनें इन ग्राम पंचायत क्षेत्र के ग्रामीणजनो से विषेष आग्रह किया है कि वे इन पंचायत षिविरों में अधिकाधिक संख्या में पंहुचकर इस सुअवसर का भरपूर लाभ उठावें एवं अपनी समस्या का निराकरण करावें।

----000----

राष्ट्रीय कौमी एकता सप्ताह 19 से 25 नवंबर तक, विविध कार्यक्रमों का आयोजन
जैसलमेर ,16 नवंबर। राज्य सरकार के निर्देषानुसार जिलंे में 19 नवंबर से कौमी एकता सप्ताह(राष्ट्रीय अखण्डता सप्ताह) के रूप में मनाया जाएगा। इस सप्ताह में विविध कार्यक्रम आयोजित होंगें एवं राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई जाएगी। सप्ताह के आयोजन के लिए आयोजन प्रभारी नियुक्त कर दिये है एवं उन्हें निर्देष दिए कि वे सफलता पूर्वक सप्ताह के दौरान निर्धारित कार्यक्रमों का आयोजन करें।

जिला कलक्टर मातादीन शर्मा बताया कि 19 नवंबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाएगा इस दिवस पर धर्मनिरपेक्षता, साम्प्रदायिकता विरोधी और अंहिंसा विषयांे को महत्व देते हुए विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा जिसके प्रभारी सहायक निदेषक सूचना एवं जन सम्पर्क होंगें। इसी प्रकार 20 नवंबर को अल्पसंख्यक कल्याण दिवस के रूप में मनाया जाएगा इस दिवस पर 15 सूत्री कार्यक्रमों पर जोर दिया जाएगा इसके प्रभारी सहायक निदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग होंगंे, 21 नवंबर को भाषाई सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जाएगा इसमें विद्यालयों में भाषाई सद्भावना से ओत-प्रोत कार्यक्रम आयोजित होंगें वहीं 22 नवंबर को कमजोर वर्ग दिवस के रूप में मनाया जाएगा इस दिन अनुसूचित जाति-जन जाति, कमजोर वर्ग के लोगों की सहायता के मदों का प्रचार-प्रसार किया जाएगा जिसके प्रभारी जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक एवं प्रारम्भिक होंगें।

इसी प्रकार 23 नवंबर को सांस्कृतिक एकता दिवस के रूप में मनाया जाएगा इस दिन विविधिता में एकता सांस्कृतिक संरक्षण एवं अखण्डता संबंधी कार्यक्रम आयोजित होगा। जिसके प्रभारी सचिव जिला साक्षरता समिति, जिला परियोजना समन्वय सर्व षिक्षा, युवा समन्वय नेहरू युवा केन्द्र होंगंे। 24 नवंबर को महिला दिवस के रूप में मनाया जाएगा इस दिवस पर महिलाओं के महत्व और राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका पर विचार विमर्ष किया जाएगा जिसके प्रभारी उपनिदेषक महिला एवं बाल विकास होंगें। 25 नवंबर को संरक्षण दिवस के रूप मंे मनाया जाएगा इस दिवस पर पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए जागरूकता पर बल दिया जाएगा जिसके प्रभारी उप वन संरक्षक डी0डी0पी होंगंे।

----000----

जिलें में 17 ग्रामदानी ग्रामांे की ग्राम सभा के अध्यक्षों एव कार्यपालिका सतितियों के सदस्यांे के निर्वाचन के लिए तहसीलदार जैसलमेर को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया

जैसलमेर ,16 नवंबर। निदेषक राजस्थान ग्रामदानी बोर्ड जयपुर के निर्देषो की पालना में जैसलमेर जिले के ग्रामीण ग्रामों के ग्राम सभाओं के अध्यक्षों एवं ग्राम सभा की कार्यपालिका समितियों का चुनाव करवाया जाना है। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने एक आदेष जारी कर इस निर्वाचन के लिए तहसीलदार जैसलमेर को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है।

जिला कलक्टर के आदेषानुसार तहसीलदार जैसलमेर को निर्देषित किया है कि वे 17 ग्रामदानी ग्राम तहसील जैसलमेर की ग्राम सभी की शीघ्र बैठक आयोजित कर निर्देषानुसार निर्वाचन प्रक्रिया अपनाते हुए मतपत्रों के माध्यम से चुनाव सम्पन्न कराए जाने की व्यवस्था सुनिष्चित करें। इसमें ग्रामदानी गांव लाणेला, कबीरबस्ती, देवा, सांवला, काठोडी, झाबरा मजरा भैरवा, भागू का गांव, जसुराना, चैधरिया, रिदवा, आकल, थईयात, हेमा, देउंगा, भादासार, डेलासर व भैरवा है।

----000----

कृषि उपज मण्डी जैसलमेर के चुनाव के लिए निर्वाचन नामावली का अस्थाई प्रकाषन

मतदाता सूची पर सुझाव एवं आपत्तियां आमन्त्रित

जैसलमेर ,16 नवंबर। प्राधिकृत अधिकारी निर्वाचन कृषि उपज मण्डी समिति(एसडीएम)जैसलमेर कैलाष चन्द्र शर्मा ने बताया कि कृषि उपज मण्डी जैसलमेर के सदस्यांे के चुनाव के लिए अस्थाई मतदाता सूची का प्रकाषन कर दिया गया है। उन्होंनें बताया कि अस्थाई मतदाता सूची कार्यालय समय में निर्वाचन अधिकारी प्राधिकारी तथा कृषि उपज मण्डी जैसलमेर के कार्यालय तथा पंचायत समिति जैसलमेर, सम, सांकडा के कार्यालय में निरीक्षण के लिए उपलब्ध है। व्यापाली/दलालों एवं इनकी मतदाता सूची का अस्थाई प्रकाषन गौण मण्डी कार्यालय एवं व्यापार संघ व संबंधित संघ को प्रति देकर किया जाना चाहिए।

उन्होंनें बताया कि सूचियों के नाम का समावेष करने के लिए कोई दावा करना चाहता हो तो या समावेष किए जाने की आपत्ति हो या किसी प्रविष्टि की विवरणियों पर कोई आपत्ति हो तो इसे 18 नवंबर से 2 दिसंबर 2016 सांय 5 बजे तक या इसके पूर्व दाखिल कर देनी है। देसा दावा या आपत्ति लिखित में की जा सकेगी।

----000----

बेटी बचाओ बटी बढाओ के लिए जागरूकता रैली निकाल दिया संदेष

मुख्य कार्यकारी अधिकारी चारण ने रैली को दिखाई हरी झण्डी



जैसलमेर ,16 नवंबर। बेटी बचाओ बटी बढाओ योजना के अन्तर्गत जैसलमेर जिले मेे महिलाओ के घटते लिंगानुपात तथा बेटीयो को पढाने एवं आगे बढाने के लिए जिला स्तर पर अमर शहीद सागरमल गोपा उच्च माध्यमिक विधालय से बालक-बालिकाओ की जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिह चारण ने बेटी बचाओ बेटी पढाओ की बालक बालिकाओ को शपथ दिलाई। इस जागरूकता रैली को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नारायणसिह चारण हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उपनिदेषक महिला बाल विकास अधिकारी स्नेहलता चैहान, प्रधानाचार्य नवलकिषोर गोयल, प्राध्यापक नरेन्द्र वासु तथा जिला समन्वयक किषोर बिस्सा के साथ ही अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

यह जागरूकता रैली अमर शहीद सागरमल गोपा उच्च माध्यमिक विधालय से गोपा चैक, मुख्य बाजार तक बेटी बचाओं-बेटी पढाओं के विभिन्न नारे लगाते हुए आमजन का संदेष दिया। इस रैली मे शहर की विभिन्न विधालयो के बालक बालिकाओ ने भाग लिया।

----000----

पोकरण में रोजगार षिविर शुक्रवार को

जैसलमेर ,16 नवंबर। पंचायत समिति सांकडा मुख्यालय पोकरण के परिसर में रोजगार षिविर का आयोजन 18 नवंबर, शुक्रवार को रखा गया है। जिला रोजगार अधिकारी भवानी प्रताप चारण ने बताया कि इस षिविर में जिले के होनहार नवयुवकों की सुरक्षा गार्ड, सुपरवाईजर के पद पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक बेरोजगार नवयुवक अपने साथ 10वीं पास की अंकतालिका व आवष्यक दस्तावेज साथ लेकर आवंे। भर्ती के लिए आयु 18 से 35 वर्ष है व शारीरिक फिट होना आवष्यक है।

----000-----

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें