बुधवार, 16 नवंबर 2016

बालोतरा आई फोन की चाहत ने बनाया ‘‘लुटेरा’’ ‘‘बालोतरा में व्यापारी से हुई लूट का खुलासा’’



बालोतरा आई फोन की चाहत ने बनाया ‘‘लुटेरा’’

‘‘बालोतरा में व्यापारी से हुई लूट का खुलासा’’


कस्बा बालोतरा में दिनांक 26.07.2016 को किराणा व्यापारी श्री थानाराम पुत्र श्री डायाराम जाति चैधरी (पटेल) निवासी संजय कोलोनी गांधीपुरा बालोतरा शाम के समय अपनी किराणा दुकान को बन्द कर प्रत्येक रोज की तरह दिन के रूपयों का कलेक्शन लेकर घर जाते वक्त आबादी कोलोनी गांधीपुरा बालोतरा में मोटरसाईकिल पर सवार दो अज्ञात शक्स द्वारा श्री थानाराम के हाथ में ली हुई 3 लाख 40 हजार रूपयों व लेखा जोखा की डायरीयों से भरी कपड़े की थेली को झपट्टा मारकर लूट कर ले जाने की घटना पर प्रकरण संख्या 303/2016 धारा 392 भादसं पुलिस थाना बालोतरा में पंजिबद्ध कर अज्ञात मुलजिमान की तलाश शुरू की गई।

प्रकरण पंजिबद्ध होने के एक-दो माह तक अज्ञात मुलजिमान की दस्तयाबी नहीं होने पर किराणा एवं व्यापारिक वर्ग द्वारा ज्ञापन देकर विरोध प्रकट करने एवं कस्बा में व्यापारी वर्ग में रोष को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, जिला बाड़मेर द्वारा श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय, बालोतरा व श्रीमान वृताधिकारी महोदय, वृत बालोतरा के निर्देशन में श्री पुष्पेन्द्र वर्मा नि.पु. थानाधिकारी बालोतरा के नेतृत्व में श्री शेराराम स.उ.नि. तथा कानि0 चेतनराम 909 व उदयसिंह 1002 की एक विशेष टीम गठित कर लूट की वारदात करने वाले अज्ञात शक्सान की दस्तयाबी के प्रयास किये गये।

दौराने तलाश पतारसी कानि0 चेतनराम व उदयसिंह द्वारा अज्ञात शक्सान के सम्बन्ध में विश्वशनीय सूत्रों एवं मुखबीरान से सम्पर्क किया जाकर अज्ञात शक्सान की पहचान कर उन पर लगातार निगरानी रखी जाकर उनकी हर गतिविधि पर नजर रखी गई। ताबाद संदिग्ध मदन पुत्र सांवलराम जाति माली, उम्र 20 साल, निवासी गांधीपुरा, बालोतरा, समीर पुत्र रोशनखां जाति मुसलमान, उम्र 20 साल, निवासी मेघवालों का धोरा, बालोतरा व श्रवण उर्फ शिवीया पुत्र नरपतराम जाति मेघवाल, उम्र 21 साल, निवासी मेघवालों का धोरा, बालोतरा की गतिविधियों एवं उक्त वारदात में शरीकता होने की पूर्ण सम्भावना होने के सन्बन्ध में उच्च अधिकारीयों को निवेदन करने पर उक्त संदिग्ध मदन, समीर व श्रवण उर्फ शिवीया को दस्तयाब कर गहनता पूर्वक पुछताछ की गई तो उक्त तीनों द्वारा आपस में योजना बनाकर उक्त लूट की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया गया। जिस पर मुलजिमान को हस्ब कायदा गिरफ्तार कर गम्भीरता से पुछताछ की गई। वारदात में प्रयुक्त वाहन मोटरसाईकिल समीर पुत्र रोशनखां की होना बताया। मुलजिमान ने पूछताछ पर बताया कि उनके द्वारा घटना के पूर्व 6 दिन रैकी की एंव व्यापारी के दूकान को बन्द कर जाने का समय, व्यापारी की थैली पकड़ने की स्टाईल देखी, पश्चात लूट की घटना को अंजाम दिया। लूट की रकम से मुलजिमान आई फोन खरीदना चाहते थे। मुलजिमानो को बापर्दा रखा गया है जिनकी षिनाख्तगी परेड कराई जावेगी। मुलजिमान की निशादेही से लूटे गये 3 लाख 40 हजार रूपये की बरामदगी के प्रयास जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें