रविवार, 6 नवंबर 2016

राजस्थान धीर, वीर और पीर की भूमि - मुरारी बापू रामदेवरा में रामकथा का आयोजन



राजस्थान धीर, वीर और पीर की भूमि - मुरारी बापू

रामदेवरा में रामकथा का आयोजन

बाबा रामदेव की चैखट पर रखा पहला कदम

रामकथा को नाम दिया - मानस रामदेव पीर


रामदेवरा 5 नवम्बर। बाबा रामदेव मानस के आधार है। उन्होने हमेषा जनमानस में आपसी सामंजस्य और सेतु का संदेष दिया है इसलिए बाबा को पीर कहा गया है। रामा पीर को कृश्ण का अवतार भी माना गया है। यह विचार मुरारी बापू ने संत कृपा सनातन संस्थान की ओर से आयोजित रामकथा के प्रथम दिन जन समुदाय को व्यास पीठ से संबोधित करते हुए कहें।

षनिवार को रामापीर की नगरी रामदेवरा प्रवेष द्वार के निकट स्थित जाट धर्मषाला के ग्राउण्ड में हजारों की संख्या में मौजूद जन समुदाय को व्यास पीठ से संबोधित किया।

नौ दिवसीय रामकथा के तहत प्रथम दिन बापू चार बजें व्यासपीठ पर पहुंचे। कथा को तथा अपने गुरू को नमन किया तथा जनमानस का अभिवादन स्वीकार करते हुए कहा कि मेरा सौभाग्य है कि रामदेवरा की पावन स्थली, वीरों एवं धीरों की धरती पर कथा करने का मौका मिला है। यह राम कथा आध्यात्मिक एवं प्रेम यज्ञ है।

राजस्थान धीर, वीर और पीर की भूमि है

मुरारी बापू ने कहा कि राजस्थान धीर, वीर और पीर की पावन धरती है। छोटे बड़े चमत्कार तो विज्ञान भी कर रहा है लेकिन यहां जो ज्योति अवतरित हुई और उसने जो अस्पृष्ता को खत्म किया, वो चमत्कार आज पूजनीय बन गये है। बापू ने प्रथम दिन विष्व दर्षन से लेकर रामदेवरा दर्षन तक पीर को परिभाशित किया। बापू ने कहा कि रामचरित मानस में राम और देव षब्द कई बार आये है और पीर षब्द 18 बार आया है। इसी को ध्यान में रखते हुए बापू ने इस रामकथा का नाम मानस रामदेव पीर दिया। उन्होने कहा कि सार्वभौम की चर्चा पीर षब्द है। जो हमें डूबोंये नही बल्कि तारे, जो नख षीख से पवित्र व्यक्ति हो, उसे और साधू संत को भी पीर कहते है। उन्होने कहा कि आठो प्रहर उत्सव में रहने वाले, क्षमा करने वाले, निरन्तर सत्य के पथ पर चलने वाले तथा प्रत्येक व्यक्ति को मौहब्बत करने वाले को भी पीर की संज्ञा दी गई है। अच्छे मार्ग पर ले जाकर मार्गदर्षक करने वाले को पीर कहते है। बापू ने पाण्डाल में मौजूद भारतीय सेना के जवानों को इंगित करते हुए कहा कि ये नौजवान जो सब कुछ न्यौछावर करने को हर समय तैयार रहते है ये भी मेरे लिए पीर है। उन्होने कहा कि पीर की कोई गणवेष नही होती है और पीर का अर्थ संवेदना होता है। अखण्ड संयम का प्रतीक पीर होता है।

पृथ्वी पर जो भी है वह तीर्थ समान है

बापू ने मानस रामदेव पीर पर चर्चा करते हुए कहा कि मेरे मानस में रामदेव पीर कौन है और मेरे हद्य में रामदेव पीर कौन है इन्ही पर चर्चा की जायेगी। बापू ने कहा कि पृथ्वी को षास्त्र में गौ कहा गया है और गाय को तीर्थ कहते है और पृथ्वी पर जो भी है वह तीर्थ है क्योंकि पृथ्वी के कई ऐसे स्थानों एवं समुद्र की गहराई में जाना मुष्किल होता है। पृथ्वी पर कई तीर्थ है और सबका अपना तीर्थत्क है और उसकी तीर्थता है।

हनुमान विष्वास के प्रतीक है

मुरारी बापू ने कहा कि बिना विष्वास आदमी की बंदगी नही हो सकती है और भगवान हनुमान विष्वास के प्रतीक है। बापू ने पंच देव की पूजा की पद्धति बताते हुए कहा कि विवेक और विनय से जीना प्रतिदिन गणेष पूजा के समान है। हद्य को विषाल रखे यहीं विश्णु पूजा है। अश्रद्धा एवं अंध श्रद्धा ना हो और श्रद्धामय जीवन जीना दुर्गा पूजा है। जहां तक संभव हो उजाले में जिये और यही सूर्य पूजा है। मन, वचन एवं कर्म से दूसरों का कल्याण की भावना षिव पूजा है।

रामजन्म एवं राम चरित मानस का प्राकट्य रामनवमी के दिन

राम का प्राकट्य राम जन्म एवं राम चरित मानस का प्राकटय भी रामनवमी के दिन ही हुआ है। राम नवमी के दिन ही राम चरित मानस का प्राकट्य हुआ है। राम कथायें आपातकाल में भी होती रही है। बापू ने बताया कि रामचरित मानस में बालकाण्ड, अयोध्या काण्ड, अरण्य काण्ड, किश्किन्धा काण्ड, सुन्दर काण्ड, लंका काण्ड और उत्तर काण्ड है और सातों सोपान अपनी विषेशता रखते है। रामचरित मानस में एक एक षब्द परम विषेशता रखता है। मुरारी बापू ने कहा कि रामकथा सात प्रकार के बल प्रदान करती है। रामकथा से व्यक्ति में दैहिक, दृश्टि, दिल, दिमाग, दैव्य तथा दिव्य बल आता है। गुरू महिमा पर बोलते हुए उन्होने कहा कि गुरू मार्ग होता है और व्यक्ति उसके माध्यम से पार प्राप्त कर सकता है।

संत कृपा सनातन संस्थान की ओर से आयोजित रामकथा के पहले दिन कथा स्थल पर कथा से पूर्व राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अषोक गहलोत, रासासिंह रावत, कथा संयोजक मदन पालीवाल, प्रकाष पुरोहित, रविन्द्र जोषी, रूपेष व्यास, विकास पुरोहित सहित कई गणमान्य अतिथियों ने व्यासपीठ पर पुश्प अर्पित किये तथा कथा श्रवण का लाभ लिया।

बाबा रामदेव की चैखट पर पहला कदम

बाबा रामदेव की नगरी में आयोजित रामकथा के लिए मुरारी बापू षनिवार दोपहर को फलौदी एयरबेस पहुंचे जहां आयोजन समिति की ओर से मदन पालीवाल ने अगवानी की। एयरबेस से बापू सीधे बाबा के समाधि स्थल पहुंचे तथा आस्था के पुश्प अर्पित किये व चादर चढ़ाई।




सांस्कृतिक कार्यक्रम

कल होगा कवि सम्मेलन

रामदेवरा में आयोजित मुरारी बापू की रामकथा के आयोजन की श्रृंखला में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत सोमवार षाम को कवि सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। इसमें देष के सुप्रसिद्ध हास्य कवि डाॅ. सुरेन्द्र षर्मा, प्रसिद्ध गीतकार दुर्गादानसिंह गौड, अरूण जैमिनी, भगवान मकरन्द, महेन्द्र अजनबी, बुद्धिप्रकाष दाधीच सहित कई कविगण हिस्सा लेंगे।



बाड़मेर पुलिस सिवाना में महिला की गोली मारकर हत्या करने के आरोप में 1 गिरफ्तार, उपयोग में ली गई बंदुक बरामद करने में सफलता



बाड़मेर पुलिस सिवाना में महिला की गोली मारकर हत्या करने के आरोप में 1 गिरफ्तार, उ
पयोग में ली गई बंदुक बरामद करने में सफलता


बाड़मेर पुलिस थाना सिवाना क्षेत्र मे श्रीमति संगीता पत्नि स्व0श्री छगनाराम जाति भील निवासी आवलोज पुलिस थाना कोतवाली जालोर हाल पीहर सरहद सिवाना की नृषंष हत्या की गयी थी। उक्त घटना के सम्बन्ध मे थाना सिवाना पर प्रकरण संख्या 175/16 दर्ज हुआ था। प्रथम सुचना रिर्पोट मे हत्या का आरोप पड़ौस मे रहने वाले हाजीखाॅ उर्फ हड़मंतखाॅ, अब्दुलखाॅ, युसुफखाॅ व आसीनखाॅ जातिगण मोयला मुसलमान निवासीयान सरहद सिवाना पर लगाया गया था। उक्त घटना के उपरान्त श्री जुल्फिकार थानाधिकारी सिवाना, श्री राजेष कुमार माथुर वृताधिकारी बालोतरा, व श्री कैलाषदान रतनू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा द्वारा घटनास्थल पर पहुॅच कर मौका मुआईना कर अनुसंधान शुरू किया गया तथा प्रकरण मे पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा सिवाना पहुॅच घटना से संबंधित बारिकी से जानकारी लेकर अनुसंधान करने के आवष्यक निर्देष दिये जाकर गांव सिवाना मे किसी प्रकार का तनाव न हो इस कारण प्रर्याप्त पुलिस जाप्ता लगाया गया है। प्रकरण में गहनता से अनुसंधान करने के पष्चात् प्रकरण मे आरोपी आसीनखाॅ पुत्र हाजीखाॅ उर्फ हड़मतखाॅ जाति मोयला मुसलमान उम्र 20 साल निवासी देवन्दी रोड़ सिवाना को जुर्म धारा 354, 302 भादस व 3(1) ब(1), (2)(अ) एससी एसटी एक्ट 3/25 आम्र्स एक्ट मे गिरफतार किया जाकर अदालत से पीसी रिमाण्ड पर लिया गया है जिससे पुछताछ कर उसकी निषानदेही से वारदात में प्रयुक्त टोपीदार बंदुक को बरादम कर कब्जा पुलिस लिया गया है तथा प्रकरण में अन्य मुल्जिमान की भुमिका के सम्बन्ध मे गहन पुछताछ की जा रही है।


शनिवार, 5 नवंबर 2016

मेनार/खरसाण.हत्या का खुलासा: परिवार को ठुकरा जिस प्रेमी को अपनाया, उसी ने उतारा मौत के घाट



मेनार/खरसाण.हत्या का खुलासा: परिवार को ठुकरा जिस प्रेमी को अपनाया, उसी ने उतारा मौत के घाट
हत्या का खुलासा: परिवार को ठुकरा जिस प्रेमी को अपनाया, उसी ने उतारा मौत के घाट

करणपुर से गुजरती नदी में मिला महिला का शव हत्या कर डाला गया था। आरोपी उसका प्रेमी ही निकला, जिसे वल्लभनगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे शनिवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

डीएसपी घनश्याम शर्मा ने बताया कि करणपुर निवासी नाथू पुत्र वेणा भील की पत्नी दुर्गा का शव 2 नवंबर की शाम बेड़च नदी में मिला था। पोस्टमार्टम में महिला के पेट व ऊपरी हिस्से में गंभीर चोटों के निशान मिले। पुलिस ने पड़ताल की तो सामने आया कि हत्या उसके प्रेमी मांगीलाल पुत्र भैरा भील ने की थी, जो करणपुर का ही रहने वाला है। असल में नाथू की दिमागी हालत ठीक नहीं होने से दुर्गा अपने बच्चों के साथ ज्यादातर पीहर में ही रहती थी। इसी बीच मांगीलाल से उसका मेलजोल बढ़ा।



मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने करणपुर में बीड़े से मांगीलाल को पकड़ा। पूछताछ में उसने हत्या करना कबूल कर लिया। उसके मुताबिक कुछ दिन पहले दुर्गा से उसका झगड़ा हो गया था। तब कुछ लोगों ने मांगीलाल को पीट दिया था। इसी का बदला लेने के लिए उसने वापस दुर्गा से नजदीकी बढ़ाई और 1 नवम्बर की रात उसे दरोली मार्ग पर काटका का कुआं के पास बेड़च नदी पर ले गया। धारदार हथियार से वारकर हत्या के बाद उसने शव नदी में फेंक दिया।

पांच बच्चों की मां थी दुर्गा

सीआई घनश्याम सिंह ने बताया कि दुर्गा पांच बच्चों की मां थी। दूसरी ओर, मांगीलाल भी विवाहित था। उसकी शादी नाहरमगरा क्षेत्र में हुई थी। आए दिन मारपीट पर पत्नी ने कुएं में कूदकर जान देने की कोशिश की थी, लेकिन मांगीलाल ने ही बचा भी लिया था। तब लंबे विवाद के बाद जाति रिवाज के अनुसार उसकी पत्नी ने रिश्ता तोड़ दिया था। तब से वह जब-तब दूसरी महिलाओं से मेलजोल बढ़ाने लगा। उसने वर्ष 2010 में प्रेमिका भगुड़ी की हत्या कर शव विशनपुरा मोड़ पर फेंक दिया था। इस मामले में भी उसे एक साल की जेल हुई थी।

8 थानों के 80 सिपाही पहुंचे तो हुआ इस रैकेट का पर्दाफाश; पकड़ में आईं 25 युवतियां कोर्ट में होंगी पेश

8 थानों के 80 सिपाही पहुंचे तो हुआ इस रैकेट का पर्दाफाश; पकड़ में आईं 25 युवतियां कोर्ट में होंगी पेश

8 थानों के 80 सिपाही पहुंचे तो हुआ इस रैकेट का पर्दाफाश; पकड़ में आईं 25 युवतियां कोर्ट में होंगी पेश
दिल्ली जैसे रेड लाइट एरिया राजस्थान में भी पनप रहे हैं। राजधानी जयपुर में शहरी बसावट से दूर पुलिस ने नंदलालपुरा गांव में जिस सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है, अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। 8 थानों की पुलिस के योजनाबद्ध छापे में मुंबई-अजमेर तक की युवतियां पकड़ी गईं। जबकि, देह व्यापार के संचालकों में कुछ ही पकड़ में आ पाए.....




पीटा एक्ट में गिरफ्तार, आज कोर्ट में होंगे पेश

एडिशनल एसीपी रतन सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार रात को बगरू थाना इलाके में अजमेर एक्सप्रेस हाइवे के नजदीक नंदलालपुरा में इस गोरखधंधे का पर्दाफाश हुआ। आठ थानों के करीब 8 पुलिसकर्मियों ने छापा मारकर वेश्यावृत्ति में लिप्त 25 युवतियों सहित 45 लोगों को पकड़ा। कार्रवाई के दौरान पुलिस भी शॉक्ड रह गई, यहां ऐसे परिसर में सेक्स रैकेट के संचालन की ग्रामीणों को जानकारी नहीं थी। पुलिस ने बताया कि पकड़ गए सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर सजा दिलवाई जाएगी।




शुशिक्षित परिवारों के लड़के आते थे, गिरफ्त में चढ़े ये नाम....

बगरू, भांकरोटा, सेज, करणी विहार, करधनी, जोबनेर, दूदू व फागी की पुलिस के जिन सिपाहियों को इस कार्रवाई के लिए चुना गया, दरअसल एसीपी रतन सिंह की प्लानिंग थी। वहीं, डीसीपी (वेस्ट) अशोक कुमार गुप्ता के मुताबिक, नन्दलालपुरा में वेश्यावृत्ति कराए जाने की सूचना काफी पहले ही मिल चुकी थी।




गिरफ्तार ज्यादातर आरोपी पढ़े-लिखे हैं - इनमें माधोराजपुरा फागी निवासी ओमप्रकाश, कुशाल, विजय, जितेन्द्र सिंह, संजय बाजार रामगंज निवासी समीर खान, संजय खारोल, आर्दश नगर निवासी बलवीर धानका, हरीश, लाडनूं निवासी मानसिंह, रामदेवराम जाट, फुलेरा के ड्योढ़ी निवासी अधिराज सिंह, अभिषेक, लक्ष्मीपुरा निवासी नोरत्न आदि शामिल हैं।




हालांकि, पुलिस इस रैकेट के मुख्य संचालक को सबक सिखाने की कोशिश में हैं। चूंकि, प्रदेश में उनके सेफ हैवन और भी हो सकते हैं। शहर में छोटी-मोटी कार्रवाई से गोरखधंधा नहीं पनप पाता, इसलिए अब देहाती इलाकों में पैठ बना रहे हैं।

अजमेर, स्कूलों में भी होंगे जल स्वावलम्बन के कार्य - प्रो.देवनानी



अजमेर, स्कूलों में भी होंगे जल स्वावलम्बन के कार्य - प्रो.देवनानी
पानी की कमी वाले स्कूलों में जल संग्रहण के लिए बनेंगे स्टोरेज टेंक, भामाशाहों के सहयोग से कराया जाएगा कार्य

अजमेर, 5 नवम्बर। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे द्वारा प्रदेश को जल के क्षेत्रा में आत्मनिर्भर बनाने के लिए शुरू किया गया मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान अब प्रदेश के स्कूलों में भी चलाया जाएगा। जल की कमी वाले क्षेत्रों में स्कूलों में भामाशाहों के सहयोग से जल संग्रहण के लिए स्टोरेज टेंक बनवाए जाएंगे।

शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे द्वारा राजस्थान को जल के क्षेत्रा में आत्मनिर्भर बनाने के लिए शुरू किए गए जल स्वावलम्बन अभियान के शानदार परिणाम सामने आए हैं। इसी वर्ष मानसून में प्रदेश के सैंकड़ों जलाशय लबालब भर गए एवं भूमि का जल स्तर भी बढ़ा। खेत का पानी खेत में और गांव का पानी गांव में रहने से किसानों को भी फायदा हुआ है।

उन्होंने बताया कि राजस्थान के विभिन्न जिलों में शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के कई स्कूल पानी की कमी वाले क्षेत्रों में है। इन स्कूलों में पानी की उपलब्घता सुनिश्चित करने के लिए वाटर स्टोरेज टेंक एवं अन्य उपकरण भामाशाहों के सहयोग से जुटाए जाएंगे। इसके लिए शीघ्र ही कार्यवाही कर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया जा रहा है।



शीघ्र शुरू होगा शहर की प्रमुख सड़कों का निर्माण कार्य - प्रो. देवनानी

शिक्षा राज्य मंत्राी ने जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल से की मुलाकात, शहर के विकास पर हुई चर्चा

अजमेर, 5 नवम्बर। अजमेर शहर में विभिन्न प्रमुख मार्गों पर सड़क निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करवाए जाएंगे। नया बाजार स्थित पशु चिकित्सालय में पार्किंग के लिए बहुमंजिला भवन का निर्माण तथा दरगाह सम्पर्क सड़क पर पहाड़ी पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही भी शीघ्र शुरू होगी।

शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने आज जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल से उनके कार्यालय में मुलाकात कर शहर के विकास पर चर्चा की। प्रो. देवनानी ने बताया कि अजमेर शहर में विभिन्न मार्गों पर सड़कों का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होगा। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं अन्य विभागों को निर्देशित किया जा रहा है। इसी तरह नया बाजार स्थित पशु चिकित्सालय भवन को बहुमंजिला पार्किंग स्थल के रूप में विकसित करने के लिए भी कार्यवाही की जाएगी। हाल ही में विभिन्न विभागों के बीच समन्वय स्थापित कर कार्यवाही शुरू की गई है ।

शिक्षा राज्य मंत्राी ने जानकारी दी कि दरगाह सम्पर्क सड़क सहित शहर की विभिन्न पहाड़ियों पर बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हो रहे हैं। इनके खिलाफ कार्यवाही के लिए विभिन्न विभागों में समन्वय स्थापित कर कार्यवाही की जाएगी। जयपुर रोड स्थित शैक्षिक प्रौद्योगिकी विभाग के विकास पर भी चर्चा की गई। प्रो. देवनानी एवं जिला कलक्टर श्री गोयल ने अजमेर को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने के लिए किए जा रहे प्रयासों पर भी चर्चा की।

जैसलमेर, ग्राम पंचायत लाठी व चांधन में ग्रामीणों के लिए लाभदायी रहें, पंचायत षिविर मौके पर हुए अनेकों कार्य



जैसलमेर, ग्राम पंचायत लाठी व चांधन में ग्रामीणों के लिए लाभदायी रहें, पंचायत षिविर मौके पर हुए अनेकों कार्य
जैसलमेर, 5 नवंबर। जिजें में चल रहें पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण कारी षिविर ग्रामीणों के लिए लाभदायी सिद्व हो रहे है। वहीं षिविर में विभिन्न विभागों द्वारा कार्य किये जाकर मौके पर ग्रामीणों को राहत प्रदान की जा रही है। शुक्रवार को ग्राम पंचायत लाठी, चांधन, ओढाणिया में आयोजित हुआ षिविर का पोकरण विघायक शैतानसिंह राठौड, जिला कलक्टर मातादीन शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण ने अवलोकन किया एवं वहां विभागों द्वारा किये जा रहें कार्यो की जानकारी ली।

जिला कलक्टर शर्मा ने अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे षिविर के दौरान ग्रामीणों को अधिक से अधिक समस्याओं को मौके पर निराकरण कर उनकों राहत प्रदान करावें।

ग्राम पंचायत लाठी में तहसीलदार नारायण गिरी के निर्देषन में आयोजित षिविर के दौरान पंचायत भवन परिसर में 10 पौधे लगाऐ गए। तहसीलदार नारायण गिरी ने बताया कि लाठी षिविर में एसएफसी व एफएफसी के तहत 82 लाख रूपये लागत के कार्यो की स्वीकृति की गई वहीं स्वच्छ भारत मिषन के तहत 48 शौचालय निर्माण की स्वीकृति जारी की गई व जन्म प्रमाण पत्र जारी किये गये। इसी प्रकार श्रम कल्याण विभाग द्वारा 20 श्रमिकों का मौके पर पंजीयन किया गया। षिविर में सामाजिक सुरक्षा के तहत 2 पंेषन की स्वीकृति की गई वहीं चिकित्सा विभाग द्वारा 59 रोगियांे के स्वास्थ्य की जांच की जाकर उनका उपचार किया व निःषुल्क दवाईयां प्रदा की। पशुपालन विभाग द्वारा 50 भेड-बकरी व 14 गायों का उपचार किया गया। कृषि विभाग द्वारा 204 सोईल हेल्थ कार्ड बनाए गये। राजस्व विभाग द्वारा 25 नामान्तकरण खोले गए एवं 25 राजस्व नकलें लोगों को प्रदान की गई। रसद विभाग द्वारा 4 राषन कार्ड संषोधित किये व 15 आवेदन शुद्विकरण किये गये।

चांधन पंचायत षिविर में ये हुए कार्य

ग्राम पंचायत चांधन के अटल सेवा केन्द्र में उपखंड अधिकारी कैलाष चन्द्र शर्मा व विकास अधिकारी धनदान देथा के निर्देषन में आयोजित षिविर में 10 पौधे लगाए गये वहीं 7 कचरा पात्र वितरण किये गए।

विकास अधिकारी देथा ने बताया कि षिविर में 14 जन्म प्रमाण-पत्र व 3 मृत्यु प्रमाण-पत्र जारी किये गये वहीं 7 अदेय प्रमाण-पत्र जारी किये गये। षिविर में प्रधानमंत्री आवास योजना में 35 आवास के आवेदन पत्र तैयार किये गये।

षिविर में चिकित्सा द्वारा 80 मरीजों की जांच की जाकर उनका उपचार किया गया। राजस्व विभाग द्वारा एक नामान्तकरण खोला गया। वहीं एक रास्ते का प्रकरण निस्तारित किया गया। षिविर में 6 भामाषाह नामांकन किये गए वहीं श्रम कल्याण विभाग द्वारा 67 श्रमिकों का मौके पर श्रम पंजीयन किया गया।

षिविर में पशुपालन विभाग द्वारा 601 बीमार पशुओं का उपचार किया गया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा 14 वृद्वावस्था व एक विधवा पेंषन का आवेदन पत्र तैयार करवाया गया। आयुर्वेद विभाग द्वारा 50 रोगियों की जांच की गई। विद्युत विभाग द्वारा सिंगल फेस मीटर बंद के 2 प्रकरण निस्तारित किये गए।

जैसलमेर, ग्राम पंचायत केलावा में खुब जमीं रात्रि चैपाल जिला कलक्टर शर्मा ने सुनी ग्रामीणों की परिवेदनाएं केलावा में पेयजल आपूर्ति सुचारू करने के दिए निर्देष



जैसलमेर, ग्राम पंचायत केलावा में खुब जमीं रात्रि चैपाल

जिला कलक्टर शर्मा ने सुनी ग्रामीणों की परिवेदनाएं

केलावा में पेयजल आपूर्ति सुचारू करने के दिए निर्देष




जैसलमेर, 5 नवंबर। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत केलावा के अटल सेवा केन्द्र प्रांगण में आयोजित रात्रि चैपाल के दौरान ग्रामीणों की परिवेदनाएं सुनी एवं उनकी समस्याओं के प्रार्थना-पत्र प्राप्त कर संबंधित अधिकारियों को 15 दिवस में निराकरण करने के निर्देष दिए। रात्रि चैपाल में अधिकांषत ग्रामीणों ने पेयजल की समस्याएं से अवगत कराया तो जिला कलक्टर ने मौके पर जलदाय विभाग के अभियंता को निर्देष दिये कि केलावा मे पेयजल आपूर्ति सुचारू करावें एवं पाईप लाईन लीकेज को तत्काल दुरस्थ करावें साथ ही जिन ढाणियों में हैण्डपम्प व जीएलआर की मांग ग्रामीणों ने की उसकी जांच कर नियमानुसार इनके प्रस्ताव तैयार करावें।

एक माह में कर देंगें केलावा को ओडीएुफ

रात्रि चैपाल के दौरान जिला कलक्टर ने स्वच्छ भारत मिषन कार्यक्रम की जानकारी दी एंव स्वच्छता अभियान के लिए सभी ग्रामीणों को सहयोग देने एवं वंचित घरांे में शौचालय का निर्माण करने का आग्रह किया। चैपाल में जिला कलक्टर की प्रेरणा पर सरपंच केलावा शहाबुदीन एवं सभी ग्रामीणों ने एक ही स्वर में विष्वास दिलाया कि वे पूरी पंचायत को एक माह में ओडीएफ बना देंगें एवं जिन घरों में शौचालय नहीं बने है। उनके घरों में शौचालय का निर्माण करा देंगें।

बेटी बचाओं बेटी पढाओ की दी सीख

चैपाल में जिला कलक्टर ने ग्रामीणों को अपनी बेटीयों को बचाने व उसके बाद उन्हें उच्च षिक्षा अर्जित कराने की सीख दी एवं बताया कि जैसलमेर जिले में पुरूष व महिला का लिंगानुपात 1000 के विरूद्व 854 है जो बहुत कम है। महिलाओं का पुरूषों की तुलना में लिंगानुपात होना समाज के लिए घातक है। ग्रामीणों ने बेटी को पढाने व बचाने का भी विष्वास दिलाया।

वंचित ढाणियों की विद्युतीकरण करावें

चैपाल में ग्रामीणों ने केलावा पंचायत में जो ढाणियां विद्युतीकरण से वंचित रह गई उनको विद्युतीकरण कराने के संबंध में मांग की तो जिला कलक्टर ने अधिषाषी अभियंता विद्युत को पण्डित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना में ढाणियों को विद्युतीकरण कराने के निर्देष दिए।

इन्होंनें रखी परिवेदनाएं

चैपाल के दौरान सरपंच शहाबुदीन के साथ रावलसिंह व अन्य ग्रामीणों ने सडक के किनारे अंग्रेजी बबूल की कटाई कराने महानरेगा के तहत बनाई गई ग्रेवल सडक तालाब व नाडी का राजस्व रिकाॅर्ड में दर्ज कराने, विद्यालय में लगे प्रधानाध्यापक का स्थानान्तरण रद्द कराने के संबंध में प्रार्थना-पत्र दिये।

इसी प्रकार शकील मोहम्मद, निजाम खां, रउफ खां, शरीफ खां, रहीम खां, दोस्त मोहम्मद व खींवसिंह ने उनकी ढाणियों में जीएलआर बनाने, हैण्डपंप खुदवाने के संबंध में प्रार्थना-पत्र दिये। रतनाराम भील ने ढाणियों के पास लगे विद्युत ट्रांसफोर्मर की तार सही कराने की बात कही तो विद्युत अधिकारी ने बताया कि 5-6 दिवस में तार सही करवा देंगंे। नखतसिंह एवं अन्य ग्रांमीणों ने गौचर व ओरण भूमि पर अतिक्रमरण हटाने के संबंध में प्रार्थना-पत्र दिया तो कार्यवाहक उपखंड अधिकारी रवीन्द्र कुमार ने बताया कि इसकी जांच कर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करा दी जाएगी।

रात्रि चैपाल में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नारायणसिंह चारण, उपवन सरंक्षक डाॅ.ख्याति माथुर, उपखंड अधिकारी रवीन्द्र कुमार, उप अधीक्षक पुलिस नानकसिंह, तहसीलदार नारायण गिरी, विकास अधिकारी टीकमाराम चैधरी, सरपंच केलावा शहाबुदीन के साथ ही जिला अधिकारी एवं अच्छी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

योजनाओं का उठावें लाभ

रात्रि चैपाल के दौरान जिला अधिकारियांे ने उनके विभाग में संचालित राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी एवं ग्रामीणों को उसका पूरा लाभ उठानें का आग्रह किया।

----000----

बाड़मेर,बेटियांे को बचाने की अनुकरणीय पहलः शर्मा -जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने की बेटी बचाओ अभियान की शुरूआत



बाड़मेर,बेटियांे को बचाने की अनुकरणीय पहलः शर्मा

-जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने की बेटी बचाओ अभियान की शुरूआत

बाड़मेर, 04 नवंबर। ब्रह्माकुमारीज की ओर से बेटियांे को बचाने के लिए जागरूकता अभियान के जरिए अनुकरणीय पहल की जा रही है। इससे आमजन मंे बेटियांे को बचाने के प्रति जागरूकता आएगी। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने शनिवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर महिला प्रभाग, राजयोग एज्यूकेशन एवं रिचर्स फाउंडेशन तथा प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की ओर से बेटी बचाओ, सशक्त बनाओ जागरूकता रथ को झंडी दिखाकर रवाना करते हुए यह बात कही।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि आज बेटियां किसी भी क्षेत्र मंे पीछे नहीं है। ओलंपिक मंे पदक जीतने के साथ सेना, वायुसेना के अलावा हर क्षेत्र मंे सेवाएं दे रहे है। देश के विकास मंे बेटियांे का महत्वपूर्ण योगदान है। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने इस दौरान बाड़मेर जिले मंे आगामी दो माह तक बेटियांे को बचाने के लिए चलने वाले जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर बाड़मेर ब्रह्माकुमारी कार्यालय की बबिता बेन, हरवीर भाई, विजय भाई, डा.राधा रामावत, समाजसेवी भगवानदास ठारवानी, राजवेस्ट के विनोद विटठल, धारा संस्थान के महेश पनपालिया, सुरेश जाटोल, जगदीश सोनी, स्वरूप पंवार समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। बबिता बेन ने बताया कि जागरूकता अभियान के तहत पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत मुख्यालय पर पहुंचकर आमजन को बेटियांे को बचाने के बारे मंे विभिन्न प्रतियोगिताआंे, फिल्म प्रदर्शन, विचार गोष्ठी आयोजन के अलावा ग्रामीणांे के साथ सीधी बातचीत के जरिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया।

आदर्ष ग्राम के विकास कार्य प्राथमिकता से पूर्ण करवाएंः चौधरी
-सांसद चौधरी ने विभागीय अधिकारियांे की बैठक लेकर सांसद आदर्ष ग्राम योजना के तहत प्रस्तावित एवं प्रगतिरत कार्याें की समीक्षा की।

बाड़मेर, 04 नवंबर। सांसद आदर्श ग्राम मंे प्रगतिरत एवं प्रस्तावित कार्याें को प्राथमिकता से पूर्ण करवाया जाए। इसमंे किसी तरह की कौताही नहीं बरती जाए। बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने शनिवार को बायतू पंचायत समिति सभागार मंे सांसद आदर्श ग्राम योजना संबंधित समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।

इस दौरान सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत बायतू भोपजी ग्राम पंचायत मंे हुए विकास कार्याें की विभागवार समीक्षा करते हुए कहा कि विकास कार्याें को धरातल पर अमलीजामा पहनाया जाए। उन्हांेने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप आदर्श ग्राम मंे अतिशीघ्र विकास कार्य पूर्ण करवाए जाए। सांसद चौधरी ने बायतू कस्बे मंे हाइवे निर्माण के दौरान दोनों तरफ बनाए गए नालांे के पास रेलिंग लगवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने अतिक्रमण हटवाने एवं वाहनांे की पार्किग व्यवस्था सृदृढ़ करने के निर्देश दिए। सांसद चौधरी ने चौराहों के विस्तार के साथ इनका सौन्दर्यकरण करवाने के निर्देश संबंधित कार्यकारी एजेंसी के प्रतिनिधि को दिए। उन्हांेने कहा कि सड़क के किनारे एवं मुख्य स्थानांे पर रोड लाइटें लगाई जाए। उन्हांेने संबंधित विभागीय अधिकारियांे को निर्देश दिए कि विकास कार्याें मंे किसी तरह की कौताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इस अवसर पर जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने अब तक हुए विकास कार्याें की प्रगति की जानकारी लेने के साथ संबंधित कार्यकारी एजेंसियांे को निर्धारित समयावधि मंे कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक मनरेगा सुरेश कुमार दाधीच, डिस्काम के अधीक्षण अभियंता जी.आर.सिरवी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.एस.के.एस.बिष्ट,बायतू पंचायत समिति के विकास अधिकारी गौतम चौधरी, बायतू भोपजी सरपंच आसूराम समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी के साथ जिला कलक्टर सुधीर शर्मा एवं अन्य अधिकारियांे ने अस्पताल, बस स्टेण्ड एवं अन्य स्थानांे पर पहुंचकर विकास कार्याें का जायजा लिया। साथ ही संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक निर्देश दिए।

विशेष योग्यजन पुरस्कार के लिए आवेदन 7 तक

बाड़मेर, 05 नवंबर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से अर्न्तराष्ट्रीय विकलांग दिवस 3 दिसम्बर के अवसर पर राज्य स्तरीय पुरस्कार समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस समारोह में विशेष योग्यजनों के कल्याण के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले व्यक्तियों, संस्थाओं एवं नियोक्ताओं को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि इन पुरस्कारों के लिए 7 नवंबर 2016 तक प्रस्ताव आमंत्रित किए गए है। उन्होंने बताया कि विशेष योग्यजनों के लिए कार्य करने वाले व्यक्ति या संस्थाएं अपना आवेदन आवश्यक दस्तावेजों के साथ आगामी 7 नवंबर तक व्यक्तिशः कार्यालय सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में जमा करा सकते हैं। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी विभागीय वेब साईट lkbZV http://sje-rajasthan.gov.in

पर उपलब्ध है।

झुंझुनूं.पति-पत्नी और ये महिला दलाल मिलकर शेखावाटी में करते थे घिनौना काम, पकड़े गए तो खुले इनके कई राज



झुंझुनूं.पति-पत्नी और ये महिला दलाल मिलकर शेखावाटी में करते थे घिनौना काम, पकड़े गए तो खुले इनके कई राज
पति-पत्नी और ये महिला दलाल मिलकर शेखावाटी में करते थे घिनौना काम, पकड़े गए तो खुले इनके कई राज

स्वास्थ्य विभाग के मिशन निदेशक नवीन जैन के निर्देशानुसार शुक्रवार को मुकुंदगढ कस्बे में अवैध सोनोग्राफी मशीन से लिंग जांच करने के आरोप में पति-पत्नी सहित एएनएम दलाल को गिरफ्तार किया है। जयपुर से आई पीसीपीएनडीटी सैल की टीम ने तथाकथित नर्सिंग कर्मी रिटायर्ड सैना के कम्पाउडर रामवतार डूडी व सहयोग करने वाली उसकी पत्नी नीता डूडी तथा दलाल की भूमिका निभाने वाली सोनू विश्वास उर्फ सग्रामी को गिरफ्तार किया गया है।




दलाल सोनू विश्वास उर्फ सग्रामी पश्चिम बंगाल निवासी है जो सीकर जिले के दादिया गांव में अवैध गर्भपात करने का कार्य पिछले 15 वर्षों से वहीं रहकर कर रही हैं।

मिशन निदेशक ने बताया कि गत कई वर्षों से रामवतार डूडी अवैध सोनोग्राफी प्रोटेबल मशीन से लिंग जांच करने का कार्य कर रहा था। उन्होंने बताया कि कई दिनों सेे तिरूपति डेंटल हास्पीटल में अवैध रूप से लिंग जांच व गर्भपात करने की सूचना मुखबीर द्वारा मिल रही थी। सूचना मिलने के बाद पुष्टि करवाई गई थी।




इस दौरान पाया कि आरोपी डूडी द्वारा अवैध रूप से लिंग जांच करने के कार्य में करीब दो दर्जन दलाल गर्भवती महिलाओं को लिंग जांच के लिए लेकर आते हैं। उन्होंने बताया कि गर्भवती महिला व सहयोगी महिला को 25 हजार रुपए की राशि देकर दादिया निवासी दलाल सोनू विश्वास उर्फ सग्रामी के पास भेजा गया जो दादिया से दोनों महिलाओं को मुकुन्दगढ़ लेकर गई।




मुकुन्दगढ़ में तिरूपति डेंटल के संचालक रामवतार डूडी ने गर्भवती व सहयोगी महिला व दलाल को बैठाकर कुछ ही देर में लिंग जांच करने की बात कही। शाम 6 बजे गर्भवती महिला को लिंग जांच के लिए बुलाया गया जिसे 8 बजे तक बैठाए रखा।




उससे पहले डूडी ने अस्पताल के बाहर आकर अपने अस्पताल के शटर व घर के गेट को बंद किया। डूडी पूर्णतया सुनिश्चित होने के बाद अस्पताल के ऊपर अपने स्वयं के आवास में गर्भवती महिला को ऊपर ले गया तथा स्वयं के बैड रूम में अपनी पत्नी की उपस्थित में प्रोटेबल मशीन से लिंग जांच की।




गर्भवती महिला द्वारा इशारा करते ही राज्य




पीसीपीएनडीटी सैल की टीम अस्पताल के अंदर पहुंची। टीम को देखकर रामवतार डूडी घर से बाहर कार लेकर भागने लगा तथा उसकी पत्नी ने प्रोटेबल सोनोग्राफी मशीन को ऊपर से नीचे फैंक दिया। टीम के सदस्यों ने लिंग जांच करने के काम में ली गई मशीन व काम में ली गई जैल को जब्त किया। आरोपीयों से राशि भी बरामद की गई।

17 साल के लड़के ने 10 साल की लड़की के साथ की दरिंदगी, फिर.....

17 साल के लड़के ने 10 साल की लड़की के साथ की दरिंदगी, फिर.....

17 साल के लड़के ने 10 साल की लड़की के साथ की दरिंदगी, फिर.....
रामपुर बुशहर: रामपुर थाना के तहत बहाली पंचायत के नेहरा में 10 वर्ष की नाबालिग बच्ची से एक नाबालिग लड़के द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने उक्त लड़के को गिरफ्तार कर लिया है तथा पूछताछ की जारी है। उक्त लड़का जमा दो का छात्र बताया जा रहा है।



प्राप्त जानकारी के अनुसार शिमला जिला के रामपुर थाना के तहत बाहली पंचायत के नेहरा गाव में 10 वर्ष की नाबालिग बच्ची से जमा दो में पढऩे वाले 17 वर्षीय नाबालिग लड़के ने गऊशाला में बुधवार को कथित रूप से दुष्कर्म किया। बताया जा रहा है कि नाबालिग लड़की अपने 5 वर्षीय भाई के साथ गांव में ही सार्वजनिक नल से पानी लाने गई थी। उक्त लड़के की गऊशाला भी सार्वजनिक नल के साथ ही होने के कारण मौका पाकर वह उसे गऊशाला में ले गया तथा उसके साथ यह दरिंदगी कर डाली।



शिकायत में बच्ची के पिता ने पुलिस को बताया है कि उक्त छात्र ने दुष्कर्म के बाद बच्ची को गऊशाला में ही बंद कर के रखा था। इस बात का पता चलते ही परिजनों ने बच्ची को गऊशाला से बाहर निकाला। वहीं रामपुर पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छात्र को हिरासत में ले लिया है। पुलिस छात्र और बच्ची की सही उम्र का पता लगाने के लिए पंचायत रिकार्ड से भी मिलान करने का प्रयास कर रही है।

बलात्कार आरोपी को दी भयानक मौत, गुप्तांग काटकर शव को पेड़ पर लटकाया

बलात्कार आरोपी को दी भयानक मौत, गुप्तांग काटकर शव को पेड़ पर लटकाया

बलात्कार आरोपी को दी भयानक मौत, गुप्तांग काटकर शव को पेड़ पर लटकाया
बाराबंकी: बाराबंकी के कोठी थाना क्षेत्र के मंझियावा गांव से भयानक मर्डर होने का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया। दरअसल यहां के रहने वाले बलात्कार आरोपी मुकेश रावत का गुप्तांग काटकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद युवक के शव को पेड़ पर लटका दिया गया। मृत युवक के घर वालों ने खुलासा किया है कि जिस लड़की पर बलात्कार का आरोप लगा है उसका मुकेश के साथ अफेयर था।




गांववासियों के अनुसार जिस लड़की पर बलात्कार का आरोप लगा था उससे मिलता रहता था। दोनों के बीच करीब एकत साल से चक्कर चल रहा था। कुछ दिनों पहले लजड़की की शादी कहीं ओर करवा दी गई जब वह ससुराल से वापस घर आई तो मुकेश उस से मिलने के लिए आया था। 29 सितंबर को जब वह मिले तो लड़की के परिवार वालों ने उन्हें एक साथ देख लिया। लड़की ने बचने के लिए मुकेश पर बलात्कार का आरोप लगा दिया और उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी। जिसके बाद 30 सितंबर को लड़की परिवार वालों ने मुकेश की बहरमी से हत्या कर उसका शव पेड़ से लटतका दिया।




परिजनों का आरोप है कि मुकेश की हत्‍या से पहले उसके साथ मार पीट की गई। इतना ही नहीं, हत्‍यारों ने मुकेश के नाखून भी कुचल दिए और गुप्तांग भी काट दिया। इसके बाद मुकेश के शव को पेड़ से लटका दिया गया। जिस लड़की ने मुकेश पर बलात्‍कार का आरोप लगाया था उसके परिजन फरार हैं। लड़की के घर पर ताला लटका हुआ है। पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

17 साल की लड़की ने ठुकराया प्यार, ताे युवक ने मां के सामने दी बेरहम माैत!

17 साल की लड़की ने ठुकराया प्यार, ताे युवक ने मां के सामने दी बेरहम माैत!

17 साल की लड़की ने ठुकराया प्यार, ताे युवक ने मां के सामने दी बेरहम माैत!
रायपुरः छत्तीसगढ़ के बोरियाकलां में एक 17 साल की लड़की की हत्या का मामला सामने अाया है। हत्या के पीछे प्रेम-प्रसंग की बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि उसने लड़की को प्रपोज किया था, लेकिन उसके मना करने से नाराज होकर उसे मार डाला। आरोपी पहले से शादीशुदा है और मर्डर के बाद से फरार है।




क्या है मामला?

जानकारी के मुताबिक, मृतका धनेश्वरी धृतलहरे 11वीं की स्टूडेंट थी। गुरुवार सुबह 6 बजे के करीब लड़की शौच के बाद घर लौट रही थी। तभी शादीशुदा लालाराम वर्मा ने चाकुओं से उस पर अनगिनत वार कर दिए। उसने लड़की की पीठ, सीने और कई जगह चाकू मारा। घटना की चश्मदीद मृतका की मां है।




परिजनाें ने पुलिस पर लगाया अाराेप

बताया जा रहा है कि युवक द्वारा परेशान किए जाने की शिकायत लड़की के परिजनों ने पुलिस से पहले भी की थी। लेकिन पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया। एक्शन ले लेती तो शायद यह घटना नहीं होता। पुलिस अब युवक की तलाश में जुटी हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। इलाके में उपजे तनाव को कंट्रोल में रखने के लिए भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

'पाकिस्तानी पत्नी' के लिए सुषमा की 'दरियादिली'!

'पाकिस्तानी पत्नी' के लिए सुषमा की 'दरियादिली'!


नई दिल्लीः दुबई में रहने वाले एक भारतीय नागरिक ने अपनी पाकिस्तानी पत्नी के लिए मुंबई का वीजा लेने में परेशानी होने के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से संपर्क किया। इस शख्स ने ट्वीट करके विदेश मंत्री को मामले की जानकारी दी, जिसके बाद सुषमा ने उसे मदद का भरोसा दिलाया।


'पाकिस्तानी पत्नी' के लिए सुषमा की 'दरियादिली'!

पाकिस्तानी पत्नी के लए मांगा वीजा

दुबई में रहने वाले भारतीय नागरिक यासीन ने 26 अक्टूबर को ट्वीट कर सुषमा को बताया कि वह एक भारतीय नागरिक है और बेटे के मुंबई में इलाज के लिए उसकी पाकिस्तानी पत्नी को मेडिकल अटेंडेंट वीजा की जरूरत है। यासीन ने यह भी बताया कि उसने सितम्बर महीने में अपनी पत्नी के लिए मुंबई जाने का वीजा हासिल करने के लिए आवेदन किया था।




बच्चे के उपचार का मांगा ब्यौरा

यासीन के ट्वीट का जवाब देते हुए सुषमा ने कहा कि आपने अपनी पाकिस्तानी पत्नी के लिए वीजा का आवेदन कहां किया है? कृपया मुंबई में अपने बच्चे के उपचार का ब्यौरा भी दीजिए।' इसके अलावा विदेश मंत्री ने एक अन्य व्यक्ति को भी मदद का आश्वासन दिया, जिसने यूक्रेन का वीजा प्राप्त करने के लिए उनकी मदद मांगी थी। नमुदरी वेंकट राव नाम का यह शख्स यूक्रेन के अस्पताल में पिछले 10 दिन से भर्ती अपने पुत्र की देखरेख के लिए वहां जाना चाहता था। सुषमा ने वेंकट राव के ट्वीट के जवाब में कहा कि उनके कार्यालय की ओर से जल्द ही राव से संपर्क किया जाएगा।

मानवता शर्मसारः खाेया मोबाइल ढूंढने के लिए तांत्रिक ने दे दी 4 साल की बच्ची की बलि!

मानवता शर्मसारः खाेया मोबाइल ढूंढने के लिए तांत्रिक ने दे दी 4 साल की बच्ची की बलि!
मानवता शर्मसारः खाेया मोबाइल ढूंढने के लिए तांत्रिक ने दे दी 4 साल की बच्ची की बलि!

नई दिल्लीः देश में अंधविश्वास की नई सीमाएं तोड़ता एक दर्दनाक मामला सामने आया है। असम में एक चार साल की आदिवासी लड़की की केवल इसलिए बलि चढ़ा दी गई, क्योंकि चार लोगों का मानना था कि इससे उनका एक खोया मोबाइल फ़ोन वापस आ जाएगा। ये भयानक घटना आदिवासियों की मेजॉरिटी वाले चराईद्यो ज़िले के रत्नपुर गांव में हुई। यहां एक भूत भगाने वाले तांत्रिक पर आरोप है कि उसने इस लड़की को न केवल टॉर्चर किया, बल्कि भगवान को लुभाने के लिए उसके हाथों को भी काट दिया।




अंधविश्वास में दी बलि

इस बलि की आज्ञा चार आरोपियों में से एक आरोपी हनुमान भुमीज ने दी थी। इस अंधभक्त को विश्वास था कि चार साल की इस लड़की की बलि चढ़ाने के बाद उसकी बेटी का खोया मोबाइल उसे वापस मिल जाएगा। इस घटना का खुलासा तब हुआ जब 24 अक्टूबर को लापता हुई 4 साल की सुनु गोदबा की लाश मिली।




खास पूजा को दिया गया अंजाम

पुलिस को शक था कि शरीर से जिस तरह से अंगों को अलग किया गया है, वह पूरी तरह से एक बलि का ही उदाहरण है। शक तब यकीन में बदला, जब उन्हें पता चला कि हनुमान भुमिज के घर एक खास पूजा को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने इस कांड काे अंजाम देने के अाराेप में आरीफउद्दीन अली और हनुमान भुमीज को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि गब्बर सिंह और आरीफ के भाई जलालुद्दीन की तलाश अभी जारी है।

पंजाब में पहली बार हुई एेसी शादी,पढ़ कर अाप भी करेंगे लड़की को Appreciate

पंजाब में पहली बार हुई एेसी शादी,पढ़ कर अाप भी करेंगे लड़की को Appreciate


रूपनगर : जिला जेल में बंद एक हवालाती का जिला व सत्र न्यायाधीश बलविन्द्र सिंह संधू के निर्देशों पर पूरे रीति-रिवाजों के साथ विवाह करवाया गया।

जानकारी के अनुसार युवक बलविन्द्र पाल (26 ) पुत्र हुसन लाल निवासी गांव बिलगा नीलों वाली पट्टी जिला जालंधर को 23-9-2016 को एक लूटपाट के मामले में गिरफ्तार करने के बाद रूपनगर जेल लाया गया था।

उक्त हवालाती की शादी अाज केदिन तय थी इसलिए हवालाती ने जिला व सैशन जज की अदालत में 25 अक्तूबर को अपनी जमानत के लिए एक याचिका दायर की थी लेकिन जिला व सत्र न्यायाधीश द्वारा उक्त हवालाती को जमानत देने की बजाए 1 नवम्बर को जिला जेल अधिकारियों को निर्देश जारी किए कि उसकी शादी की व्यवस्था जेल में ही कर दी जाए।

वर्णनीय है कि विवाह के दौरान वर व वधु पक्ष से सिर्फ 5-5 अतिथि ही शादी में शामिल हो सकते थे। इस दौरान पूरे धार्मिक रीति रिवाजों के अनुसार उक्त हवालाती का विवाह नीरू पुत्री अमरचंद निवासी ऊना के साथ सम्पन्न हुआ।



शादी समारोह के बाद बलविन्द्रपाल तथा नीरू ने गुरुद्वारा साहिब से लावां लेने के बाद बाहर आकर बरामदे में एक दूसरे को नाई । इस अवसर पर लड़के के पिता हुसन लाल ने कहा कि उन्होंने लड़के की शादी की तिथि लगभग चार माह पूर्व तय परंतु एक लूयपाट मामले में उसका नाम अा गया । उन्होंने बताया कि उनका लड़का ऊना में डी.एडीक्शन सैंटर चलाता था और लड़की नीरू बतौर टीचर ऊना में सरकारी नौकरी कर रही है।



जानकारी के अनुसार जिला जेल में शादी का आयोजन जिला व सत्र न्यायाधीश बी.एस. संधू के निर्देशों पर जिला जेल प्रशासन द्वारा किया गया, जिसकी देखरेख जिला जेल सुपरिंटेंडेंट गुरपाल सिंह सरोआ स्वयं कर रहे थे। इस अवसर पर पता चला है कि इस प्रकार की शादी पहले पंजाब की किसी भी जेल में नहीं हुई है। इस अवसर पर जेल के एक कर्मचारी ने बताया कि वह 31 वर्ष से जिला जेल की डयूटी करते आ रहे हैं लेकिन उन्होंने पहली बार जिला जेल में किसी जोड़े की शादी देखी है।