गुरुवार, 3 नवंबर 2016

1 लड़की को किया प्रेग्नेंट, दूसरी से शादी और तीसरी के साथ गायब, कौन है ये शख्स

1 लड़की को किया प्रेग्नेंट, दूसरी से शादी और तीसरी के साथ गायब, कौन है ये शख्स

भोपाल. शादी के पहले 35 साल के युवक ने एक से प्रेम किया और उसके बच्चे का बाप बना। इसके बाद घर वालों की मर्जी से दूसरी लड़की से शादी कर ली। शादी के 9 साल बाद वह 21 साल की नई प्रेमिका के साथ गायब हो गया।रंगीन मिजाज पति की ऐसी है कहानी...

-इस वजह से पत्नी बेहद परेशान है। पत्नी का कहना है कि मैं अपने पति को समझ नहीं सकी।

-इस गलती की वजह से मेरा वैवाहिक जीवन बर्बाद हो गया है।

मां बनी तो छोड़कर दूसरी से शादी कर ली

-पत्नी का आरोप है कि 9 साल पहले जब मेरे सात फेरे पूरे हुए थे तब एक लड़की बच्चे को लेकर आई थी।

-लड़की का आरोप था कि जिससे तुम शादी कर रही हो वह धोखेबाज है। मेरे साथ रहा और जब मैं मां बनी तो मुझे छोड़कर तुमसे शादी कर ली है।

-लड़की के आरोप के बाद पति का कहना था कि मैं जिंदगीभर तुम्हारे साथ रहूंगा।

-मैं पति की बातों में आ गई लेकिन अब शादी के सालों बाद पति एक अन्य लड़की के साथ रहने लगे।

विवाद में कई बार समझाइश दी गई

-ये मामला बुधवार को परिवार परामर्श केंद्र में पहुंचा।

-काउंसलर किरण निगम ने पत्नी को कानूनी सलाह दी है।

-वहीं, परिवार परामर्श केंद्र प्रभारी रानी निंदा ने और रुचिसिंह ने बताया कि पति-पत्नी के इस विवाद में कई बार समझाइश दी गई थी लेकिन अब पति प्रेमिका के साथ रहना चाहता है।

समझाइश नहीं आई काम

-परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर कई बार लड़की को समझा चुके हैं कि जिस युवक के साथ रहना चाहती हो वह पहले से ही शादीशुदा है।

-इससे उसकी पत्नी की जिंदगी प्रभावित होगी। काफी समझाइश के बाद भी लड़की उसी युवक के साथ रहना चाहती है।

बाड़मेर झोंपे में संदिग्धवस्था में मिला युवक का शव


बाड़मेर झोंपे में संदिग्धवस्था में मिला युवक का शव
बाड़मेर

शिवथाना क्षेत्र के आकली गांव में बुधवार शाम को 30 वर्षीय एक युवक की उसके झोंपे में संदिग्धावस्था में शव मिला।

पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लिया। थानाधिकारी मानाराम गर्ग ने बताया कि सूचना मिली थी कि अाकली गांव में एक युवक का शव पड़ा है। इस पर मौके पर पहुंचे युवक की शिनाख्त टिकमाराम पुत्र उदाराम भील के रूप में की।

युवक का शव झोंपे में फर्श पर पड़ा था। युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम होगा। इसके बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा।

बाड़मेर .मिट्टी में दबने से दो बच्चों की मौत

बाड़मेर .मिट्टी में दबने से दो बच्चों की मौत

क्षेत्र के मायलावास की पहाडिय़ों के समीप धोरे की मिट्टी में दबने से बुधवार को दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार यहां टीले से रेत खनन के चलते काफी बड़ा गड्ढा बन गया है। यहां चचेरे भाई ओमप्रकाश (12) पुत्र गजाराम व ओमप्रकाश (11) पुत्र मलाराम जोगी निवासी महिलावास साथियों के साथ बकरियां चरा रहे थे। इस दौरान अचानक रेत धंसने से वे दोनों रेत के नीचे दब गए। 



इस दौरान वहां खड़े एक बालक ने दौड़ते हुए इनके परिजन को सूचना दी। इस पर इनके माता-पिता व ग्रामीण वहां पहुंचे तथा फावड़ों व तगारियों से रेत हटाई। दोनों को बाहर निकालने में काफी समय लगने से उनकी मौत हो गई। मोकलसर पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया। निसं.

लाहौर पाकिस्तान में बेटी के अपहरण के शक में भाइयों ने चाकू से निकाली बहन की आंखें



लाहौर पाकिस्तान में बेटी के अपहरण के शक में भाइयों ने चाकू से निकाली बहन की आंखें
पाकिस्तान में बेटी के अपहरण के शक में भाइयों ने चाकू से निकाली बहन की आंखें

पंजाब प्रांत से 400 किमी दूर मुजफ्फरगढ़ में भाइयों ने एक धारदार चाकू से अपनी बहन की आंखें निकाल लीं और पैर काट डाले।




पुलिस के अनुसार भाइयों ने इस खौफनाक वारदात को इसलिए अंजाम दिया क्‍योंकि उनको शक था कि बहन ने उनकी एक बेटी का अपहरण कर लिया है।




पुलिस के मुताबिक एक भाई ने इससे पहले महिला के खिलाफ कथित रूप से उसकी बेटी के अपहरण संबंधी एफआईआर भी दर्ज कराई थी।




महिला की बेटी ने बताया कि उसके मामाओं ने इस खौफनाक कृत्‍य को अंजाम दिया। अपनी बेटी के गायब होने का महिला पर आरोप लगाते हुए उससे बदला लेने के लिए उन्‍होंने ऐसा किया।गंभीर रूप से घायल महिला को मुलतान के एक अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।




पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

🔴राज्य में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल,62 आइएएस(IAS) अधिकारियों के तबादले।

🔴राज्य में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल,62 आइएएस(IAS) अधिकारियों के तबादले।




................................................
🔵जयपुर(राज) राजस्थान सरकार में राज्य में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया।जिसमे 62 आइएएस(IAS) अधिकारियों तबादले किये।
🔴जिसमे 9 जिलो के कलक्टर बदले गये,नेहा गिरी प्रतापगढ़ की नई जिला कलक्टर होंगी।
🔵गालरिया को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली; वैभव गालरिया को मुख्यमंत्री महोदया ने बड़ी जिम्मेदारी दी,उनको जयपुर विकास प्राधिकरण का आयुक्त(जेडिसी) बनाकर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी। जिसमे स्मार्ट सिटी को आगे बढाना,प्रथ्विराज नगर में नियमन का शिविर लगाना,जयपुर रिंग रोड को गति से आगे बढाना कई महत्वपूर्ण कार्य है। श्री गालरिया अभी विआईपी विभाग में एवं श्रीगंगानगर जिले प्रभारी थे।
श्री गालरिया अजमेर के जिला कलक्टर के पद रहते हुए कई विकास के पंख लगाये।
श्री गालरिया ने तीर्थ गुरु पुष्कर में भी विकास के कार्य किए।जेसे पुष्कर-खरेकड़ी बाईपास मार्ग को मंजूरी देना, कई महत्वपूर्ण कार्य किए।
श्री गालरिया अजमेर विकास प्राधिकरण के पहले चेयरमेन बने। उनको राज्य सरकार ने मनोनीत किया।
आइएएस(IAS) अधिकारी की तबादला सूचि जारी,👆🏻👆

बुधवार, 2 नवंबर 2016

पाकिस्‍तान: गैंगरेप के बाद कराई थी नग्न परेड, अब मिला ये सम्मान

पाकिस्‍तान: गैंगरेप के बाद कराई थी नग्न परेड, अब मिला ये सम्मान


इस्‍लामाबाद: 14 साल पहले उसके साथ कुछ लोगों ने हैवानियत की और गैंगरेप करने के बाद उसे नग्‍न परेड भी करवाई गई। उस जिल्‍लत को वो आज तक नहीं भूली है लेकिन उसे उसका सम्‍मान लौटाने की कोशिश में अब फैशन शो का हिस्‍सा बनाया गया। मामला पाकिस्‍तान का है जहां हाल ही में हुए एक फैशन शो में 14 साल पहले गैंगरेप का दंश झेल चुकी महिला ने रैंप पर वॉक की। मुख्‍तार माई नाम की इस महिला ने यह साहस भरे कदम के पीछे मकसद है उन औरतों की मदद करना जिन्‍होंने उन्‍हीं की तरह बदनामी झेल चुकी महिलाओं की मदद कर सकें।

कराची में हुए फैशन शो में हिस्‍सा लेने के बाद मुख्‍तार माई ने कहा कि अगर मेरे एक कदम से किसी एक महिला की भी मदद होती है तो मुझे खुशी मिलेगी। जब मुख्‍तार माई के साथ यह घटना हुई तो उन्‍होंने अन्‍य महिलाओं की तरह दूसरा रास्‍ता चुनने की बजाय आरोपियों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।सभी 14 आरोपियों के खिलाफ ट्रायल चला और उनमें से 6 को मौत की सजा हुई लेकिन बाद में सभी को जमानत पर रिहा कर दिया गया। इसके बावजूद माई ने हार नहीं मानी और महिलाओं के अधिकार के लिए एक अंतर्राष्‍ट्रीय एडवोकेट बनीं। उन्‍होंने एक चैरिटी भी शुरू की जो इस दंश को झेल चुकी महिलाओं की मदद करता है।




मंगलवार को फैशन शो के रैंप में थोड़ा शर्माते हुए माई ने कदम रखा। उनके अनुसार मैं उन महिलाओं की आवाज बनना चा‍हती हूं जो इसी तरह के हालात झेल चुकी हैं। मेरी बहनों के लिए मेरा संदेश है कि हम कमजोर नहीं है, हमारे पास दिल और दिमाग है और हम सोच सकते हैं। अन्‍याय के चलते उम्‍मीद ना खोएं क्‍योंकि हमें एक दिन न्‍याय मिलेगा।

जाेधुपरः बेटी काे जन्म देने पर बीच सड़क तलाक, तलाक, तलाक

जाेधुपरः बेटी काे जन्म देने पर बीच सड़क तलाक, तलाक, तलाक


जोधपुरः तीन बार तलाक के मुद्दे पर पूरे देश में बहस जारी है। इसी बीच राजस्थान के जाेधपुर में पति-पत्नी के पवित्र रिश्ते को बीच सड़क तार-तार होते देखा गया। पति के मुंह से तीन बार तलाक,तलाक, तलाक निकला और शादी का 9 साल पुराना रिश्ता मंगलवार शाम काे खत्म हाे गया।




बेटी हाेने पर बिगड़े रिश्ते

जानकारी के मुताबिक, जोधपुर के शास्त्री नगर क्षेत्र में रहने वाले इरफान की शादी 9 साल पहले जोधपुर की ही फरहा नाम की युवती के साथ हुई। बरसों तक साथ में रहने के बावजूद दोनों के कोई बच्चा नहीं हुआ। सात साल पश्चात दोनों के एक लड़की हुई। यहीं से दोनों के रिश्तों में खटास पैदा होना शुरू हो गई। इरफान को लड़के की चाह थी, लेकिन पैदा हो गई लड़की। इसके बाद दोनों के रिश्तों में तनाव बढ़ने लगा, कई बार झगड़े भी हुए।




ससुराल के बाहर खड़ी रही फरहा

कुछ दिन पूर्व ससुराल वालों ने फरहा को एक शादी में भेजा। शादी से वापस आने पर उसके लिए ससुराल के दरवाजे बंद कर दिए। साथ ही फरहा से कह दिया गया कि वापस आने का प्रयास किया तो तीन बार तलाक बोल रिश्ता समाप्त कर दिया जाएगा। इसके बावजूद गोद में अपनी बेटी को उठा फरहा आज अपने ससुराल पहुंच गई। ससुराल वालों ने घर के बाहर ताला लगा उसे निकाल दिया।




सरेअाम पति ने दिया तलाक

फरहा भी अपनी बच्ची को लेकर वहीं जम गई कि माफी मांग लूंगी लेकिन वापस नहीं जाऊंगी। ससुराल के बाहर फरहा व पति के परिजनों के बीच काफी देर घरेलू ड्रामा चला। थोड़ी देर बाद उसका पति इरफान मौके पर पहुंचा और अपनी मां को साथ लेकर सरेराह फरहा को तीन बार तलाक, तलाक, तलाक बोल पीछा छुड़ा लिया। फरहा ने साफ कह दिया कि वह इस तरह दिए गए तलाक को स्वीकार नहीं कर सकती। उसने कहा कि वह यहीं पर डटी रहेगी और इस तरह तलाक देने के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करेगी।

भीलवाड़ा।मौसा ने किया रिश्तों को शर्मसार, भांजी से दुष्कर्म



भीलवाड़ा।मौसा ने किया रिश्तों को शर्मसार, भांजी से दुष्कर्म


रिश्तों को तार-तार करते हुए मौसा ने शराब के नशे में अपनी भांजी से दुष्कर्म किया। पीडि़ता ने आरोपित मौसा के खिलाफ बुधवार को दुष्कर्म का मामला सदर थाने में दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


मौसा ने किया रिश्तों को शर्मसार, भांजी से दुष्कर्म




पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती मौसा और मौसी के साथ बचपन से रह रही थी। गत 8 अक्टूबर को उसकी मौसी बाहर गई थी। इस दौरान मौसा नशे में धुत होकर घर पहुंचा। युवती को अकेली पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। उने किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके चलते युवती उत्तरप्रदेश स्थित अपने ससुराल चली गई।







वहां सास को आपबीती बताई। इस पर सास पीडि़ता को साथ लेकर भीलवाड़ा पहुंची और सदर थाने में मामला दर्ज कराया।

करेड़ा।पहले साथ जीने-मरने की कसम, फिर प्रेमिका को जहर देकर मारा



करेड़ा।पहले साथ जीने-मरने की कसम, फिर प्रेमिका को जहर देकर मारा
क्षेत्र के मनोहरपुरा गांव में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु का मामला प्रेम प्रसंग का निकला। प्रेमी ने महिला को जहर देकर मारा था। उसके बाद मृत हालत में छोड़कर भाग गया। वारदात से पहले प्रेमी ने साथ जीने-मरने की कसम खाई थी। लेकिन बाद में जहर प्रेमिका पिला दिया। मृतका के पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने हत्या के मामला दर्ज कर आरोप प्रेमी को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। उसे अदालत में पेश करके चार दिन के रिमाण्ड पर लिया गया है।


थानाप्रभारी सुरेन्द्र मिश्रा के अनुसार विमला कालबेलिया (22) का विवाह चार साल पूर्व लसाणी गांव में हुआ था। लम्बे समय से वह मनोहरपुरा स्थित पीहर में रह रही थी। रविवार सुबह घर के निकट विमला मृत हालत में मिली। उसके मुंह से झाग निकल रहा था।


करेड़ा पुलिस वहां पहुंची और एफएसएल टीम को बुलाया गया। जांच में सामने आया कि गांव के ही लक्ष्मण बलाई से विमला का प्रेम प्रसंग था। इसी के चलते वह ससुराल जाने को तैयार नहीं थी। पीहर में ही पिता के पास रह रही थी।

भागने की जिद्द, रखना नहीं चाहता था

आरोपित लक्ष्मण से पूछताछ में सामने आया कि विमला साथ रहने की जिद्द कर रही थी, जबकि लक्ष्मण उसे रखना नहीं चाहता था। विमला गांव से दूर भागने के लिए तैयार थी। इसी के चलते वह 30 अक्टूबर की रात लक्ष्मण के बाड़े के पास पहुंची। वहां लक्ष्मण को बुलाकर साथ जीने-मरने की कसम चााई। विमला ने लक्ष्मण को भागने के लिए कहा, लेकिन लक्ष्मण ने मना कर दिया। विमला साथ मारने को तैयार हो गई।




विमला से छूटकारा पाने के लिए लक्ष्मण ने साथ लाए कीटनाशक दवा को पहले यह कहकर विमला को पिला दिया कि बाद वह भी पीकर जान दे देगा। कीटनाशक पिलाने के बाद विमला को चक्कर आने लगे। उसकी हालत बिगड़ी तो रास्ते में छोड़कर लक्ष्मण भाग गया। अगले दिन सुबह विमला मृत हालत में मिली। मृतका के पिता ने लक्ष्मण के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

बाड़मेर उपचार के दौरान युवक की मौत, शिनाख्त नहीं

 बाड़मेर उपचार के दौरान युवक की मौत, शिनाख्त नहीं
young man died during treatment, not identified - News in Hindi


बाड़मेर। बाड़मेर के लंगेरा रोड पर मंगलवार रात्रि को नशे में मिले युवक को बेहोशी की हालत में ग्रामीण थाना पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया लेकिन, उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। मृतक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। जानकारी के मुताबित बाड़मेर से मुनाबाव जाने वाली सडक़ पर राहगीरों ने मंगलवार देर रात पुलिस को एक युवक के सडक़ पर पड़े होने की सूचना दी थी। जिस पर पुलिस ने उसे राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन, उपचार के दौरान बुधवार तडक़े उसकी मौत हो गई।

बाड़मेर संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणांे को निस्तारित करने के निर्देश



बाड़मेर संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणांे को निस्तारित करने के निर्देश

-जिला कलक्टर स्वंय निस्तारित शिकायतांे का सत्यापन करेंगे

बाड़मेर, 02 नवंबर। आमजन को राहत पहुंचाने के लिए जनसंपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणांे को प्राथमिकता से निस्तारित किया जाए। इसमंे किसी तरह की कौताही बरतने पर संबंधित अधिकारियांे के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बुधवार को बिजली,पानी संबंधित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।

जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप संपर्क पोर्टल पर दर्ज होने वाली परिवेदनाआंे को प्राथमिकता से निस्तारित किया जाना है। उन्हांेने विभागवार निस्तारित किए गए प्रकरणांे की समीक्षा करते हुए निस्तारित प्रकरणांे के सत्यापन मंे ढि़लाई बरतने वाले एडोप्टर्स को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान अनुपस्थित रहने पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता, रूडिप के अधिशाषी अभियंता एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। साथ ही साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान अनुपस्थित रहने पर बालोतरा नगर परिषद के आयुक्त के संबंध मंे निदेशक एवं सचिव स्वायत शासन विभाग को अवगत कराने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर शर्मा ने राज्य सरकार की तीन साल की उपलब्धियांे तथा आगामी दो वर्ष की अवधि मंे पूर्ण होने वाली परियोजना के बारे मंे विवरण उपलब्ध कराने को कहा। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.एस.के.एस.बिष्ट को मौसमी बीमारियांे की रोकथाम के लिए पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि जनसंपर्क पोर्टल पर निस्तारित किए गए कुछ प्रकरणांे को वे स्वयं सत्यापन करेंगे, ताकि वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो सके। बैठक के दौरान कोषाधिकारी जसराज चौहान ने विभागवार लंबित प्रकरणांे की जानकारी दी। इस दौरान जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता सोनाराम चौधरी, हजारीराम बालवा, डिस्काम के अधिशाषी अभियंता भेराराम चौधरी, अश्विनी कुमार जैन, सहायक अभियंता महेश शर्मा उपस्थित रहे।

जिला कलक्टर की बाटाडू मंे रात्रि चौपाल कल

-नवंबर माह मंे आयोजित होने वाली रात्रि चौपालांेे का कार्यक्रम घोषित


बाड़मेर, 02 नवंबर। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा 4 नवंबर शुक्रवार को बायतू पंचायत समिति की बाटाडू ग्राम पंचायत मंे रात्रि चौपाल के दौरान आमजन की समस्याएं सुनेंगे। नवंबर माह मंे आयोजित होने वाली रात्रि चौपालांे का कार्यक्रम घोषित किया गया है।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 4 नवंबर को खींपसर कलस्टर की बाटाडू एवं भीमड़ा ग्राम पंचायत के लिए बाटाडू मंे रात्रि चौपाल आयोजित होगी। इसी दिन बायतू पंचायत समिति की बायतू चिमनजी एवं बायतू भोपजी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण शिविर का आयोजन होगा। जिला कलक्टर शर्मा ने बताया कि 11 नवंबर को सड़ा कलस्टर की सड़ा एवं पायलाकला ग्राम पंचायत के लिए पायला कला मंे रात्रि चौपाल आयोजित होगी। इसी दिन ग्राम पंचायत सिणधरी चौसीरा एवं सिणधरी चारणान मंे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण शिविर आयोजित होंगे। उन्हांेने बताया कि 15 नवंबर को मालपुरा कलस्टर की छोटू एवं राणासर खुर्द के लिए छोटू ग्राम पंचायत तथा 18 नवंबर को राजड़ाल कलस्टर की गूंगा एवं हड़वा ग्राम पंचायत के लिए गूंगा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल का आयोजन होगा। इसी दिन शिव पंचायत समिति मंे शिव एवं निंबला ग्राम पंचायत मुख्यालय पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण शिविर का आयोजन होगा।

जिला कलक्टर शर्मा ने बताया कि 25 नवंबर को जसोल कलस्टर की ग्राम पंचायत जसोल एवं मेवानगर के लिए जसोल ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल तथा किटनोद एवं आसोतरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण शिविर का आयोजन होगा। उन्हांेने बताया कि 29 नवंबर को बीजराड़ कलस्टर की ग्राम पंचायत बीजराड़ एवं देदूसर के लिए बीजराड़ ग्राम पंचायत मंे रात्रि चौपाल का आयोजन होगा। उन्हांेने बताया कि प्रत्येक रात्रि चौपाल मंे संबंधित ग्राम पंचायत के ग्रामीणांे की समस्याआंे एवं अभियोगांे का मौके पर ही निपटाने के लिए ग्रामीण विकास विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, डिस्काम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, पशु पालन, कृषि विभाग, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, रसद विभाग के साथ संबंधित उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं भू अभिलेख निरीक्षक, पटवारी एवं ग्रामसेवकांे को आवश्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। संबंधित तहसीलदार एवं विकास अधिकारियांे को चौपाल कार्यक्रम का अधिकाधिक प्रचार एवं प्रसार करने के निर्देश दिए गए है। ताकि इसका लाभ क्षेत्र के प्रत्येक ग्रामीण को मौके पर मिल सके। जिला कलक्टर शर्मा ने बताया कि चौपाल मंे प्रत्येक ग्रामवार समस्याआंे पर चर्चा की जाएगी। चौपाल की समाप्ति पर खुली चौपाल मंे जन सुनवाई आयोजित होगी।

नवंबर माह मंे आयोजित होने वाली बैठकों का कार्यक्रम घोषित
बाड़मेर, 02 नवंबर। जिला मुख्यालय पर नवंबर माह मंे आयोजित होने वाली बैठकांे का कार्यक्रम घोषित किया गया है। संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि जिला पर्यावरण समिति की बैठक 9 नवंबर को दोपहर 12.30 बजे एवं दोपहर 2.30 बजे जिला पर्यटन समिति, द्वितीय गुरूवार को जिला मुख्यालय पर अटल सेवा केन्द्र मंे जिला स्तरीय जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक आयोजित होगी। उन्हांेने बताया कि 16 नवंबर को दोपहर 12 बजे राष्ट्रीय पोषाहार योजना, दोपहर 12.30 बजे सर्व शिक्षा अभियान एवं राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान की समीक्षा बैठक, दोपहर 4 बजे कौशल विकास एवं आजीविका मिशन के लिए गठित टास्क फोर्स की बैठक तथा 17 नवंबर को प्रातः 11 बजे बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति, दोपहर 12 बजे जिला परिषद द्वारा संचालित समस्त विकास योजनाएं, संपूर्ण स्वच्छता, सांसद एवं विधायक क्षेत्र विकास योजना मार्गदर्शन क्रियान्वयन एवं पर्यवेक्षण संबंधित बैठक आयोजित होगी। जिला कलक्टर शर्मा ने बताया कि 23 नवंबर को दोपहर 12.30 बजे जिला पैरोल सलाहकार समिति, दोपहर 3 बजे जिला स्वास्थ्य समिति एवं जिला सलाहकार समिति, दोपहर 4 बजे राजस्थान मेडिकल रिलीफ सोसायटी एवं सायं 5 बजे निःशक्त कल्याण योजना लोकल लेवल कमेटी की बैठक आयोजित होगी। इसी तरह दोपहर 12 बजे आतंरिक सुरक्षा संबंधित बैठक, दोपहर 3 बजे 15 सूत्री आर्थिक एवं सामाजिक कार्यक्रम एवं दोपहर 4 बजे जिला औद्योगिक सलाहकार समिति, जिला स्तरीय सर्वाधिकार समिति तथा जिला स्तरीय संवीक्षा समिति की बैठक आयोजित होगी।

सांसद आदर्श ग्राम योजना की बैठक 5 को

बाड़मेर, 02 नवंबर। सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत बायतू भोपजी आदर्श ग्राम पंचायत मंे विकास योजनाआंे की क्रियान्वयन की समीक्षा के संबंध मंे 5 नवंबर को बायतू पंचायत समिति के सभागार मंे दोपहर 12.15 बजे बैठक रखी गई है।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी की अध्यक्षता मंे होने वाली इस बैठक मंे 29 अगस्त को दिए गए निर्देशांे की पालना, नवीनतम स्थिति एवं अन्य आवश्यक बिन्दूआंे पर विचार-विमर्श किया जाएगा। संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ बैठक मंे उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

शिवकर में दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर कल

-प्रत्येक पंचायत समिति की दो ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर आयोजित होंगे शिविर


बाड़मेर, 2 नवंबर। ग्रामीण जनता की पंचायत स्तरीय समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक शुक्रवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर लगाए जाएंगे। इसमें ग्रामीण जनता की विभिन्न विभागों से सम्बन्धित समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जाएगा।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि प्रत्येक पंचायत समिति के दो समीपस्थ ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण शिविर माह के प्रत्येक शुक्रवार को नियमित रूप से प्रातः 9.30 बजे से प्रारम्भ होकर कार्य समाप्ति तक अटल सेवा केन्द्र, ग्राम पंचायत भवन पर आयोजित किये जाएंगे। उन्हांेने बताया कि दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविरांे में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास, राजस्व, वन, आयोजना, श्रम, कृषि, पशुपालन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, सार्वजनिक निर्माण विभाग तथा जनजाति क्षेत्रीय विभाग के अधिकारी शिविर में भाग लेकर आम जनता की पंचायत स्तरीय समस्याओं का समाधान करेंगे।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार 4 नवंबर को बाड़मेर पंचायत समिति की शिवकर एवं गालाबेरी ग्राम पंचायत, बालोतरा मंे जागसा एवं बुडीवाडा, बायतु में बायतु चिमनजी एवं बायतु भोपजी, सिणधरी में चाडों की ढाणी एवं अरनियाली महेचान, सिवाना में गुडा एवं नाल, चौहटन में आकोडा एवं उपरला, शिव में आकली एवं जुनेजो की बस्ती, धोरीमना में लुखु एवं रोहिला, पाटोदी में पाटोदी एवं भाखरसर, कल्याणपुर में मूल की ढाणी एवं कोरणा, गुडामालानी में अणखिया एवं नोखडा, गिडा में जाजवा एवं कानोड, रामसर में बबुगुलेरिया एवं रामसर, गडरारोड में रोहिडी एवं सुन्दरा, सेडवा में सोनडी एवं शौभाला दर्शान, धनाउ में ईशरोल एवं बाछडाउ, समदडी में जेठन्तरी एवं सिलोर ग्राम पंचायत मंे दीन दयाल उपाध्याय जन कल्याण शिविर आयोजित होंगे।

मतदाता सूचियों का पुनःसंशोधित विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम घोषित

बाड़मेर, 02 नवंबर। निर्वाचन आयोग ने विधानसभा र्निवाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में संशोधन किया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि मतदाता सूचियों को प्रारूप का प्रकाशन 18 नवंबर को होगा तथा दावे एवं आपत्तियां 18 नवंबर से 9 दिसंबर 2016 तक प्राप्त की जाएगी। उन्होंने बताया कि संशोधित विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण र्कायक्रम के अनुसार 26 नवंबर एवं 03 दिसंबर को मतदाता सूचियों के संबंधित भाग की प्रविष्टियों का पठन एवं सत्यापन किया जाएगा। राजनीतिक दलों के बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं के साथ दावे एवं आपत्तियों के आवेदन पत्र प्राप्त करने की विशेष तिथियां 27 नवंबर एवं 04 दिसंबर, 2016 निर्धारित की गई हैं। उन्होंने बताया कि दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण 26 दिसंबर, 2016 तक किया जाएगा। डेटाबेस अपडेट, फोटोग्राफर्मज, कन्ट्रोल टेबलस् एवं पूरक की तैयारी एवं मुद्रण 10 जनवरी, 2017 तक किया जाएगा। मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 16 जनवरी, 2017 को होगा।

अजमेरपुष्कर मेले में रहेगी चाकचैबंद सुरक्षा व्यवस्था- पुलिस अधीक्षक घाटों पर फोटोग्राफी रहेगी प्रतिबंधित



अजमेरपुष्कर मेले में रहेगी चाकचैबंद सुरक्षा व्यवस्था- पुलिस अधीक्षक

घाटों पर फोटोग्राफी रहेगी प्रतिबंधित


अजमेर, 2 नवम्बर। अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर पशु मेले के दौरान चाकचैबंद सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध करवायी जाएगी। पुलिस और प्रशासन के सम्मिलित सहयोग से तीर्थ यात्राी एवं पर्यटकों को बेहतर तीर्थाटन का अनुभव करवाया जाएगा। पुलिस अधीक्षक डाॅ. नितीनदीप ब्ल्लग्गन ने बुधवार को मेले की कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आयोजित बैठक के दौरान ये बात कही।

उन्होंने कहा कि पुष्कर पशु मेले में समय से पूर्व बैरिकेटिंग करके विभिन्न स्थानों की आवाजाही को सुचारू किया जाएगा। पुष्कर में सड़कों पर वाहनों का ठहराव प्रतिबंधित किया गया है। साथ ही कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस जाब्ते की व्यवस्था की गई है। मेला क्षेत्रा के बाजारों, घाटों की क्लोज सर्किट कैमरों के माध्यम से प्रभावी माॅनिटरिंग की जाएगी। जहरखुरानी, जैबतराशी, ठगी, छेड़खानी एवं अन्य अपराधों की रोकथाम के लिए सम्पूर्ण मेला क्षेत्रा पर निगाह रखी जाएगी। वर्दीधारी के साथ-साथ सादा कपड़ों में भी पुलिस जाब्ता राउंड दा क्लाॅक कार्यरत रहेगा। मेला अवधि के दौरान सरोवर के समस्त घाटों पर मूविंग एवं स्टील फोटोग्राफी प्रतिबंधित रहेगी। इसमें पुलिस का सहयोग करने के लिए स्काउंटिंग एवं नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवकों को तैनात किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि पशु पालन विभाग द्वारा आयोजित होने वाली गीर प्रदर्शनी एवं जजिंग रिंग पर वर्दीधारी एवं सादा वस्त्रों में पुलिसकर्मी प्रतियोगिताओं के दौरान ड्यूटी पर रहेंगे। हाॅट एयर बलून की सवारी करने वाले विदेशी पर्यटकों से पासपोर्ट तथा देशी पर्यटकों से पहचान पत्रा की प्रति ली जाएगी। पुष्कर सरोवर पर बलून राइडिंग प्रतिबंधित रहेगी। पुष्कर के होटन एवं गेस्ट हाउस संचालकों को रहने वाले यात्रियों के परिचय पत्रा एवं मोबाइल के वैरिफीकेशन के पश्चात ही ठहराया जाएगा। ब्रह्मा मन्दिर के प्रवेश द्वार एवं निकास द्वार पर जूतों के स्टैण्ड की व्यवस्था निरन्तर रहेगी। प्रवेश द्वार पर जमा कराए गए जुतों को तुरन्त नियमित रूप से निकास द्वार पर उपलब्ध करवाया जाएगा। मेला क्षेत्रा में संदिग्घ अवस्था में घ्ूमते अथवा हथियारों के साथ भ्रमण करते व्यक्ति की सूचना ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी अथवा कंट्रोल रूम में दी जानी चाहिए।

इस अवसर पर पुष्कर नगर पालिका अध्यक्ष कमल पाठक, उपखण्ड अधिकारी पुष्कर मनमोहन व्यास, पशु विभाग के उपनिदेशक डाॅ. चन्द्रप्रकाश सिंह, नगर निगम के उपायुक्त गजेन्द्र सिंह रलावता, पुष्कर तहसीलदार प्रदीप चैमाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थ्ति थे।










पुष्कर मेले दीपदान की व्यवस्थाओं के लिए बैठक 5 नवम्बर को

अजमेर, 2 नवम्बर। अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर पशु मेले के दौरान सरोवर के समस्त 52 घाटों पर दीपदान करने की व्यवस्थाओं के समंबंध में बैठक शनिवार 5 नवम्बर को पुष्कर में आयोजित होगी। यह जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रथम ने दी।




पुष्कर मेले में मिलेगा सस्ती दरों पर फूड पैकेट एवं आवश्यक वस्तुएं

अजमेर, 2 नवम्बर। अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर मेले के दौरान श्रद्धालूओं की सुविधा के लिए अम्बेडकर सर्किल, बस स्टैण्ड, धौला दड़ा एवं ऊंट दड़ा पर सस्ती दरों पर फूड पैकेट तथा निर्धरित दरों पर आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध करवायी जाएगी।

जिला रसद अधिकारी दीप्ति शर्मा ने बताया कि अम्बेडकर सर्किल पर उचित मूल्य दुकानदार सुरेन्द्र उबाणा द्वारा फूड पैकेट उपलब्ध करवाए जाएंगे। इसी प्रकार हनुमान फूड किशनगढ़ अमित शर्मा द्वारा बस स्टैण्ड, धौला दड़ा एवं ऊंट दड़ा पर फूड पैकट तथा आवश्यक किराना वस्तुएं उपलब्ध करवायी जाएगी। फूड पैकेट कीमत 30 रूपए अधिकृत की गई है। इस पैकेट में 8 पूड़ी, आलू सब्जी सूखी वनज 100 ग्राम तली हुई हरी मीर्च शामिल होगी। समान के विक्रय से पूर्व खाद निरीक्षक द्वारा जांच की जाएगी।




बूबानी, गोडियावास,नारेली, सेंन्दरीया, देवनगर और तिलोरा में पंचायत शिविर स्थगित
अजमेर, 2 नवम्बर। पीसांगन पंचायत समिति के देवनगर में 4 नवम्बर एवं तिलोरा में 12 नवम्बर को, श्रीनगर पंचायत समिति की बूबानी एवं गोडियावास में 4 नवम्बर तथा नारेली एवं सेंन्दरीया में 12 नवम्बर को आयोजित होने वाले पं.दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर को स्थगित किया गया है।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि पुष्कर मेले के कारण देवनगर एवं तिलोरा के पंचायत शिविर शनिवार 19 नवम्बर को, बूबानी एवं गोडियावास में 17 मार्च 2017 तथा नारेली एवं सेंन्दरीया में 12 नवम्बर को आयोजित होंगे।




4 नवम्बर को 15 स्थानों पर पंचायत शिविर

अजमेर, 2 नवम्बर। जिले में 15 स्थानों पर शुक्रवार 4 नवम्बर को पं. दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि 4 नवम्बर को अरांई में कालानाडा, सिरांेज, भिनाय में बांदनवाडा़, कुम्हारियों, जवाजा में काबरा, किशनपुरा, मसूदा में सथाना, शिखरानी, किशनगढ़ में रूपनगढ़, नंवा, केकड़ी में भराई, खवास, सरवाड़ में टांटोटी, गोयला तथा पीसांगन में जसवंतपुरा ग्राम पंचायतों पर पंचायत शिविर आयोजित कर ग्रामीणों को राहत प्रदान की जाएगी।










मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुर्नरीक्षण का संशोधित कार्यक्रम

अजमेर, 2 नवम्बर। अजमेर जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुर्नरीक्षण संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी किशोर कुमार ने बताया कि एक जनवरी 2017 के संदर्भ में जिले की मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुर्नरीक्षण के संशोधित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार 18 नवम्बर को मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन किया जाएगा। इन सुचियों पर शुक्रवार 9 दिसम्बर तक दावे एवं आपत्तिया प्राप्त की जाएगी। मतदाता सूचियों के संबंधित भाग की प्रविष्टियों का ग्राम सभा, स्थानीय निकाय एवं आवासीय वैलफेयर सोसायटी के साथ बैठक आयोजित कर शनिवार 26 नवम्बर एवं 3 दिसम्बर को पठन कर सत्यापित किया जाएगा। राजनितीक दलों के बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं के साथ दावे एवं आपत्तियों के आवेदन पत्रा प्राप्त करने के लिए विशेष तिथियां रविवार 27 नवम्बर एवं 4 नवम्बर को निर्धारित की गई है। सोमवार 26 दिसम्बर तक दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। मंगलवार 10 जनवरी तक डेटाबेस अपडेट करने, फोटोग्राफ मर्ज करने, कंट्रोल टेबलस को अपडेट करने , पूरक की तैयारी एवं मुद्रण करके सोमवार 16 जनवरी को मतदाता सूचियों का अन्तिम प्रकाशन किया जाएगा।

मामी को लेकर फरार हुआ भांजा, मामा ने लिया इसका बदला तो मिली मौत -

मामी को लेकर फरार हुआ भांजा, मामा ने लिया इसका बदला तो मिली मौत - 
मधुबनी जिले के मधेपुर थाना क्षेत्र में एक अजीबोगरीब हत्या का मामला प्रकाश में आया है जिसमें मृतक को उसी के भांजे ने गोली मार दी है। इस हत्या का कारण भी एेसा है कि पुलिस भी हैरान है। एक युवक अपनी मामी जिसके तीन बच्चे थे उसे लेकर फरार हो गया। इस गुस्से से उसके मामा ने उसकी बुआ से ही रचा ली।

अपनी बुआ से शादी की बात सुनकर भांजा अपने ही मामा का दुश्मन हो गया और उसे गोली मारकर उसकी हत्या कर दी।

पढ़ेंः ये हैं बिहार की डॉन सिस्टर्स, कारोबारी के अपहरण में दिया डॉन का साथ

यह पेंचीदा और उलझी प्रेम कहानी है मधुबनी जिले के मधेपुर थानाक्षेत्र बाबूजीवन गांव की जहां मंगलवार की रात एक चालीस वर्षीय व्यक्ति दिनेश महतो की उसके भांजे ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना रात दस बजे के लगभग की बताई जाती है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनेश की अबतक तीन शादियां हो चुकी थी। पहली पत्नी उसे छोड़कर भाग गई तो उसने उसने दूसरी शादी खोजरा गांव की एक महिला से की। दोनों साथ वैवाहिक जीवन जी रहे थे, जिसमें उनके तीन बच्चे भी हैं।

पढ़ेंः SIMI आतंकियों की मुठभेड़ में मौत पर लालू ने उठाए सवाल

दिनेश के घर उसका भांजा आता-जाता रहता था। उसे अपनी मामी से प्यार हो गया औ वह मामी को लेकर फरार हो गया और उससे शादी रचा ली। इस से खिन्न होकर दिनेश महतो ने अपने भांजा की बुआ रेणु देवी से तीसरी शादी रचा ली। इस महिला की दिनेश के साथ यह दूसरी शादी थी।

इस बात को चार साल बीत गए। लेकिन शादी के बाद से ही इस बात को लेकर मामा - भांजे में अदावत चली आ रही थी। मंगलवार रात इसी बात को लेकर दोनों मामा-भांजे में बहस हुई और भांजे ने मामा की गोली मारकर हत्या कर दी। भांजे की बुआ और दिनेश की पत्नी रेणु देवी ने बताया कि भांजा प्रदीप अक्सर मामा को धमकी देता था और मंगलवार रात तीन लोगों के साथ आकर उसने दिनेश की हत्या कर दी।

न्‍यूजीलैंड जाकर गायब हो गई दुल्‍हन, और अब पति मल रहा हाथ -

न्‍यूजीलैंड जाकर गायब हो गई दुल्‍हन, और अब पति मल रहा हाथ -
फिरोजपुर। पंजाब में अब तक एनआरआइ दूल्हों द्वारा शादी के बाद अपनी दुल्हन को छोड़ने के मामले सामने आते रहे हैं, लेकिन जिले के एक गांव में उलटा ही मामला सामने अाया है। एक युवती ने न्यूजीलैंड जाने के लिए पहले एक युवक से शादी रचाई और फिर वहां जाने के बाद पति के साथ रहने से इन्कार कर दिया। इस धोखे से परेशान पति की शिकायत पर थाना सदर जीरा पुलिस ने मामला दर्ज किया गया है। पूरी मामले में दुल्हन के माता-पिता की मिलीभगत भी बताई जाती है।

यह पूरी कहानी बेहद दिलचस्प और चौंकाने वाली है। हुआ यूं कि लड़की के माता-पिता ने कहा था कि उसकी बेटी की स्टडी वीजा मंजूर है अौर वे उसकी उसे विदेश भेजने से उसकी शादी कराना चाहते हैं।लड़की उस लड़के से शादी करेगी जो उसक साथ विदेश में रहना चाहता हो। एक बार विदेश पहुंचे कर वह पति को भी वहां बुला लेगी। लड़की और परिवार वालों की बातों में गांव महीया कलां का अवतार सिंह फंस गया और धोखे का शिकार हो गया।

पढ़ें : लड़की काम ढ़ूंढने घर से निकली थी, फिर फंस गई शिकंजे में

अवतार सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी 2013 में गांव शाहवाला की रहने वाले अंग्रेज सिंह की बेटी राजविंदर कौर के साथ हुई। शादी के समय लड़की के पिता ओर परिजनों ने कहा कि लड़की न्यूजीलैंड जाना चाहती है और वह वहां पढ़ाई व काम करना चाहती है। वहां पहुंच कर वह पति काे भी बुला लेगी और दोनों वहीं रहेंगे। अवतार भी विदेश जाकर कमाना चाहता था, इसलिए शादी पर सहमति बन गई।

अवतार ने बताया कि उनके परिवार व उसके ससुराल पक्ष की आपसी सहमति बनी कि राजविंदर कौर के विदेश जाने का सारा खर्च उसका परिवार उठाएगा। शादी के बाद ससुराल वालों ने उसे जनवरी 2015 में न्यूजीलैंड भेज दिया। इसमें करीब 15 लाख रुपये खर्च आए। इतना ही नहीं ससुराल वालों ने राजविंदर के न्यूजीलैंड में रहने का इंतजाम भी कर दिया गया। बाद में राजविंदर स्टडी व वर्क वीजा पर न्यूजीलैंड पहुंच गई और वहां पति की एक रिश्तेदार वीरपाल कौर के यहां रहने लगी।

-

जासूसी कांड: पाकिस्तान ने अपने 6 अधिकारियों को वापस बुलाया -

जासूसी कांड: पाकिस्तान ने अपने 6 अधिकारियों को वापस बुलाया - 


नई दिल्ली, पाकिस्तान ने आज नई दिल्ली में मौजूद अपने उच्चायोग से 6 अधिकारियों को वापस बुला लिया है। पाकिस्तानी उच्चायोग के एक अधिकारी महमूद अख्तर को जासूसी मामले में हिरासत में लिए जाने के बाद पाकिस्तान ने ये कदम उठाया है। जानकारी के मुताबिक पाक उच्चायोग के 6 अधिकारी आज वाघा सीमा से होते हुए पाकिस्तान पहुंच गए हैं। कहा जा रहा है कि महमूद अख्तर ने जासूसी मामले में इन अधिकारियों के नाम लिए थे। गौरतलब है कि पाकिस्तान उच्चायोग में काम करने वाले महमूद अख्तर को पिछले हफ्ते ही भारत ने अवांछित करार कर दिया था जिसके बाद उसे पाकिस्तान लौटना पड़ा था। कहा जा रहा है महमूद अख्तर पाकिस्तानी उच्चायोग से संचालित बड़े जासूसी रैकेट का हिस्सा था। पूछताछ में महमूद अख्तर ने दी जानकारी- पाक उच्चायोग में हैं 16 और जासूस पाकिस्तानी हाईकमीशन के वीजा विभाग में काम करने वाला महमूद अख्तर पहले आइएसआइ का अधिकारी रह चुका है। दिल्ली पुलिस ने महमूद अख्तर के अलावा दो भारतीयों सुभाष जांगीर और मौलाना रमजान को पिछले सप्ताह चिड़ियाघर से गिरफ्तार किया था। राजनयिक छूट प्राप्त होने की वजह से दिल्ली पुलिस ने महमूद अख्तर से 3 घंटे तक पूछताछ करने के बाद उसे रिहा कर दिया था