बुधवार, 2 नवंबर 2016

बाड़मेर संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणांे को निस्तारित करने के निर्देश



बाड़मेर संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणांे को निस्तारित करने के निर्देश

-जिला कलक्टर स्वंय निस्तारित शिकायतांे का सत्यापन करेंगे

बाड़मेर, 02 नवंबर। आमजन को राहत पहुंचाने के लिए जनसंपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणांे को प्राथमिकता से निस्तारित किया जाए। इसमंे किसी तरह की कौताही बरतने पर संबंधित अधिकारियांे के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बुधवार को बिजली,पानी संबंधित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।

जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप संपर्क पोर्टल पर दर्ज होने वाली परिवेदनाआंे को प्राथमिकता से निस्तारित किया जाना है। उन्हांेने विभागवार निस्तारित किए गए प्रकरणांे की समीक्षा करते हुए निस्तारित प्रकरणांे के सत्यापन मंे ढि़लाई बरतने वाले एडोप्टर्स को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान अनुपस्थित रहने पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता, रूडिप के अधिशाषी अभियंता एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। साथ ही साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान अनुपस्थित रहने पर बालोतरा नगर परिषद के आयुक्त के संबंध मंे निदेशक एवं सचिव स्वायत शासन विभाग को अवगत कराने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर शर्मा ने राज्य सरकार की तीन साल की उपलब्धियांे तथा आगामी दो वर्ष की अवधि मंे पूर्ण होने वाली परियोजना के बारे मंे विवरण उपलब्ध कराने को कहा। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.एस.के.एस.बिष्ट को मौसमी बीमारियांे की रोकथाम के लिए पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि जनसंपर्क पोर्टल पर निस्तारित किए गए कुछ प्रकरणांे को वे स्वयं सत्यापन करेंगे, ताकि वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो सके। बैठक के दौरान कोषाधिकारी जसराज चौहान ने विभागवार लंबित प्रकरणांे की जानकारी दी। इस दौरान जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता सोनाराम चौधरी, हजारीराम बालवा, डिस्काम के अधिशाषी अभियंता भेराराम चौधरी, अश्विनी कुमार जैन, सहायक अभियंता महेश शर्मा उपस्थित रहे।

जिला कलक्टर की बाटाडू मंे रात्रि चौपाल कल

-नवंबर माह मंे आयोजित होने वाली रात्रि चौपालांेे का कार्यक्रम घोषित


बाड़मेर, 02 नवंबर। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा 4 नवंबर शुक्रवार को बायतू पंचायत समिति की बाटाडू ग्राम पंचायत मंे रात्रि चौपाल के दौरान आमजन की समस्याएं सुनेंगे। नवंबर माह मंे आयोजित होने वाली रात्रि चौपालांे का कार्यक्रम घोषित किया गया है।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 4 नवंबर को खींपसर कलस्टर की बाटाडू एवं भीमड़ा ग्राम पंचायत के लिए बाटाडू मंे रात्रि चौपाल आयोजित होगी। इसी दिन बायतू पंचायत समिति की बायतू चिमनजी एवं बायतू भोपजी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण शिविर का आयोजन होगा। जिला कलक्टर शर्मा ने बताया कि 11 नवंबर को सड़ा कलस्टर की सड़ा एवं पायलाकला ग्राम पंचायत के लिए पायला कला मंे रात्रि चौपाल आयोजित होगी। इसी दिन ग्राम पंचायत सिणधरी चौसीरा एवं सिणधरी चारणान मंे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण शिविर आयोजित होंगे। उन्हांेने बताया कि 15 नवंबर को मालपुरा कलस्टर की छोटू एवं राणासर खुर्द के लिए छोटू ग्राम पंचायत तथा 18 नवंबर को राजड़ाल कलस्टर की गूंगा एवं हड़वा ग्राम पंचायत के लिए गूंगा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल का आयोजन होगा। इसी दिन शिव पंचायत समिति मंे शिव एवं निंबला ग्राम पंचायत मुख्यालय पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण शिविर का आयोजन होगा।

जिला कलक्टर शर्मा ने बताया कि 25 नवंबर को जसोल कलस्टर की ग्राम पंचायत जसोल एवं मेवानगर के लिए जसोल ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल तथा किटनोद एवं आसोतरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण शिविर का आयोजन होगा। उन्हांेने बताया कि 29 नवंबर को बीजराड़ कलस्टर की ग्राम पंचायत बीजराड़ एवं देदूसर के लिए बीजराड़ ग्राम पंचायत मंे रात्रि चौपाल का आयोजन होगा। उन्हांेने बताया कि प्रत्येक रात्रि चौपाल मंे संबंधित ग्राम पंचायत के ग्रामीणांे की समस्याआंे एवं अभियोगांे का मौके पर ही निपटाने के लिए ग्रामीण विकास विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, डिस्काम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, पशु पालन, कृषि विभाग, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, रसद विभाग के साथ संबंधित उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं भू अभिलेख निरीक्षक, पटवारी एवं ग्रामसेवकांे को आवश्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। संबंधित तहसीलदार एवं विकास अधिकारियांे को चौपाल कार्यक्रम का अधिकाधिक प्रचार एवं प्रसार करने के निर्देश दिए गए है। ताकि इसका लाभ क्षेत्र के प्रत्येक ग्रामीण को मौके पर मिल सके। जिला कलक्टर शर्मा ने बताया कि चौपाल मंे प्रत्येक ग्रामवार समस्याआंे पर चर्चा की जाएगी। चौपाल की समाप्ति पर खुली चौपाल मंे जन सुनवाई आयोजित होगी।

नवंबर माह मंे आयोजित होने वाली बैठकों का कार्यक्रम घोषित
बाड़मेर, 02 नवंबर। जिला मुख्यालय पर नवंबर माह मंे आयोजित होने वाली बैठकांे का कार्यक्रम घोषित किया गया है। संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि जिला पर्यावरण समिति की बैठक 9 नवंबर को दोपहर 12.30 बजे एवं दोपहर 2.30 बजे जिला पर्यटन समिति, द्वितीय गुरूवार को जिला मुख्यालय पर अटल सेवा केन्द्र मंे जिला स्तरीय जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक आयोजित होगी। उन्हांेने बताया कि 16 नवंबर को दोपहर 12 बजे राष्ट्रीय पोषाहार योजना, दोपहर 12.30 बजे सर्व शिक्षा अभियान एवं राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान की समीक्षा बैठक, दोपहर 4 बजे कौशल विकास एवं आजीविका मिशन के लिए गठित टास्क फोर्स की बैठक तथा 17 नवंबर को प्रातः 11 बजे बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति, दोपहर 12 बजे जिला परिषद द्वारा संचालित समस्त विकास योजनाएं, संपूर्ण स्वच्छता, सांसद एवं विधायक क्षेत्र विकास योजना मार्गदर्शन क्रियान्वयन एवं पर्यवेक्षण संबंधित बैठक आयोजित होगी। जिला कलक्टर शर्मा ने बताया कि 23 नवंबर को दोपहर 12.30 बजे जिला पैरोल सलाहकार समिति, दोपहर 3 बजे जिला स्वास्थ्य समिति एवं जिला सलाहकार समिति, दोपहर 4 बजे राजस्थान मेडिकल रिलीफ सोसायटी एवं सायं 5 बजे निःशक्त कल्याण योजना लोकल लेवल कमेटी की बैठक आयोजित होगी। इसी तरह दोपहर 12 बजे आतंरिक सुरक्षा संबंधित बैठक, दोपहर 3 बजे 15 सूत्री आर्थिक एवं सामाजिक कार्यक्रम एवं दोपहर 4 बजे जिला औद्योगिक सलाहकार समिति, जिला स्तरीय सर्वाधिकार समिति तथा जिला स्तरीय संवीक्षा समिति की बैठक आयोजित होगी।

सांसद आदर्श ग्राम योजना की बैठक 5 को

बाड़मेर, 02 नवंबर। सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत बायतू भोपजी आदर्श ग्राम पंचायत मंे विकास योजनाआंे की क्रियान्वयन की समीक्षा के संबंध मंे 5 नवंबर को बायतू पंचायत समिति के सभागार मंे दोपहर 12.15 बजे बैठक रखी गई है।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी की अध्यक्षता मंे होने वाली इस बैठक मंे 29 अगस्त को दिए गए निर्देशांे की पालना, नवीनतम स्थिति एवं अन्य आवश्यक बिन्दूआंे पर विचार-विमर्श किया जाएगा। संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ बैठक मंे उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

शिवकर में दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर कल

-प्रत्येक पंचायत समिति की दो ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर आयोजित होंगे शिविर


बाड़मेर, 2 नवंबर। ग्रामीण जनता की पंचायत स्तरीय समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक शुक्रवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर लगाए जाएंगे। इसमें ग्रामीण जनता की विभिन्न विभागों से सम्बन्धित समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जाएगा।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि प्रत्येक पंचायत समिति के दो समीपस्थ ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण शिविर माह के प्रत्येक शुक्रवार को नियमित रूप से प्रातः 9.30 बजे से प्रारम्भ होकर कार्य समाप्ति तक अटल सेवा केन्द्र, ग्राम पंचायत भवन पर आयोजित किये जाएंगे। उन्हांेने बताया कि दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविरांे में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास, राजस्व, वन, आयोजना, श्रम, कृषि, पशुपालन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, सार्वजनिक निर्माण विभाग तथा जनजाति क्षेत्रीय विभाग के अधिकारी शिविर में भाग लेकर आम जनता की पंचायत स्तरीय समस्याओं का समाधान करेंगे।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार 4 नवंबर को बाड़मेर पंचायत समिति की शिवकर एवं गालाबेरी ग्राम पंचायत, बालोतरा मंे जागसा एवं बुडीवाडा, बायतु में बायतु चिमनजी एवं बायतु भोपजी, सिणधरी में चाडों की ढाणी एवं अरनियाली महेचान, सिवाना में गुडा एवं नाल, चौहटन में आकोडा एवं उपरला, शिव में आकली एवं जुनेजो की बस्ती, धोरीमना में लुखु एवं रोहिला, पाटोदी में पाटोदी एवं भाखरसर, कल्याणपुर में मूल की ढाणी एवं कोरणा, गुडामालानी में अणखिया एवं नोखडा, गिडा में जाजवा एवं कानोड, रामसर में बबुगुलेरिया एवं रामसर, गडरारोड में रोहिडी एवं सुन्दरा, सेडवा में सोनडी एवं शौभाला दर्शान, धनाउ में ईशरोल एवं बाछडाउ, समदडी में जेठन्तरी एवं सिलोर ग्राम पंचायत मंे दीन दयाल उपाध्याय जन कल्याण शिविर आयोजित होंगे।

मतदाता सूचियों का पुनःसंशोधित विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम घोषित

बाड़मेर, 02 नवंबर। निर्वाचन आयोग ने विधानसभा र्निवाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में संशोधन किया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि मतदाता सूचियों को प्रारूप का प्रकाशन 18 नवंबर को होगा तथा दावे एवं आपत्तियां 18 नवंबर से 9 दिसंबर 2016 तक प्राप्त की जाएगी। उन्होंने बताया कि संशोधित विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण र्कायक्रम के अनुसार 26 नवंबर एवं 03 दिसंबर को मतदाता सूचियों के संबंधित भाग की प्रविष्टियों का पठन एवं सत्यापन किया जाएगा। राजनीतिक दलों के बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं के साथ दावे एवं आपत्तियों के आवेदन पत्र प्राप्त करने की विशेष तिथियां 27 नवंबर एवं 04 दिसंबर, 2016 निर्धारित की गई हैं। उन्होंने बताया कि दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण 26 दिसंबर, 2016 तक किया जाएगा। डेटाबेस अपडेट, फोटोग्राफर्मज, कन्ट्रोल टेबलस् एवं पूरक की तैयारी एवं मुद्रण 10 जनवरी, 2017 तक किया जाएगा। मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 16 जनवरी, 2017 को होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें