गुरुवार, 20 अक्टूबर 2016

जिला नागोर मे षहीद हुए पुलिस कर्मीयो की मुर्ती का अनावरण किया जायेगा



जिला नागोर मे षहीद हुए पुलिस कर्मीयो की मुर्ती का अनावरण किया जायेगा
राजस्थान पुलिस द्वारा जिला नागौर के षहीद हुए 2 जवानों की सच्ची श्रद्धाजंलि देने के लिए स्मरणोत्सव दिवस मनाया जायेगा, जिसमें दोनों षहीदों की मुर्ति का अनावरण किया जायेगा। कल दिनांक 21.10.16 को षहीद जनाब फैज मोहम्मद हैड कानि पुलिस थाना कुचामन सीटी की मुर्ति का जवाहर स्कुल के सामने कुचामन सिटी तथा षहीद खुमाराम कानि पुलिस लाईन नागौर की मुर्ति का रेल्वे स्टेषन के सामने नागौर में श्रीमान् सी.आर.चैधरी मंत्री, भारत सरकार के कर कमलों द्वारा अनावरण किया जायेगा। इस मौके पर जिला पुलिस अधीक्षक नागौर के साथ-साथ षहीद के परिवारजन एवं पुलिस व आमजन उपस्थित रहेगें।

बाड़मेर पुलिस लाईन में षहीद दिवस का आयोजन आज



बाड़मेर पुलिस लाईन में षहीद दिवस का आयोजन आज
डाॅ गगनदीप सिंगला पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्श की भांति इस वर्श कल दिनांक 21.10.16 को प्रातः 8 बजे पुलिस लाईन बाड़मेर मे षहीद दिवस मनाया जायेगा जिसमे भव्य परेड का आयोजन होगा तथा षहीद हुए अधिकारियो व जवानो को पुश्पचक्र व फुल चढाये जाकर श्रद्वाजंलि अर्पित की जायेगी एवं इस वर्श षहीद हुए अधिकारियों व जवानों के नामों का पठन किया जायेगा। साथ ही जिले के पुर्व मे षहीदो के नाम पर मार्ग का नामकरण कर उनके परिवार के सदस्यो द्वारा मार्ग पटिटका का अनावरण किया जाकर सच्ची श्रद्वाजंली दी जायेगी। इसी अवसर पर पुलिस लाईन रक्तदान षिविर का आयोजन किया जायेगा।


राजस्थान पुलिस का षहीद दिवस राजस्थान पुलिस अकादमी, जयपुर मे आयोजन
राजस्थान पुलिस का मुख्य षहीद दिवस समारोह राजस्थान पुलिस अकादमी, जयपुर में मनाया जायेगा जिसमें भव्य परेड का आयोजन होगा जिसमें श्रीमान् महानिदेषक पुलिस, राज.जयपुर द्वारा सलामी ली जायेगी। दिनांक 01.09.15 से 31.8.16 तक कर्तव्य निर्वहन के दौरान विभिन्न सुरक्षा बलों के षहीद हुए अधिकारियो व जवानो को पुश्पचक्र व फुल चढाये जाकर श्रद्वाजंलि अर्पित की जायेगी एवं षहीद हुए अधिकारियों व जवानों के नामों का पठन किया जायेगा। इस अवसर पर रक्तदान एवं वृक्षारोपण सहित परिसर की सफाई का भी कार्यक्रम होगा। षहीद दिवस आज से लगभग 56 साल पहले 21 अक्टूबंर 1959 को डियूटी पर चीनी सीमा पर पुलिस कर्मियों का एक छोटा सा दल लद्धाख के दूरदराज के इलाके मंे हमारी मातृभूमि के खातिर अपने प्राणों की आहूति दी थी उसके बाद से सभी पुलिस/सुरक्षा बलों द्वारा 21 अक्टूबंर को षहीद दिवस मनाया जाता है।

बाड़मेर 10 वर्शो से फरार ईनामी उदघोशित अपराधी गिरफतार करने में सफलता



बाड़मेर 10 वर्शो से फरार ईनामी उदघोशित अपराधी गिरफतार करने में सफलता
बाड़मेर डाॅ गगनदीप सिंगला पुलिस अधीक्षक के निर्देषनुसार वांछित आरोपियो की धरपकड अभियान के तहत श्री अमरसिंह थानाधिकारी पुलिस थाना गुडामालानी द्वारा थाना के उद्घोशित अपराधी रामदेव पुत्र श्री कुम्भाराम जाति जाट निवासी मालासी उम्र 42 साल पुलिस थाना सालासर जिला चूरू जो वर्श 2006 से फरार था जिसकी गिरफतारी पर पुलिस अधीक्षक द्वारा 2000 रूपये का ईनाम घोशित किय था, की सूचना चूरू ,सालासर होने की खबर मिलने पर लोकषन लेकर थाना गुड़ामालानी से श्री कमलसिंह कानि0 721 व नारणाराम कानि0 890 भेजे गय। जिस टीम ने उक्त मुलजिम को सालासर से दस्तयाब करने मे सफलता हासिल की। आज थाना पर लाकर पेष करने पर मुलजिम को गिरफ्तार कर बाद अनुसंधान न्यायालय एसीजेएम बाडमेर को पेष किया ।

उक्त मुलजिमान के विरूद्व 2006 मे सुरेषचन्द्र गिल 1133 जी गुरूजम्भेष्वर नगर क्वीन्स रोड जयपुर ने करीब 4 हजार लीटर डीजल बेचने संबन्धी प्रकरण दर्ज करवाया था प्रकरण दर्ज होने के बाद से ही मुलजिम फरार हो गया था जो सऊदी अरब चला गया था। जिस मुलजिम की चूरू आने की सूचना होने पर उक्त टीम द्वारा दस्तयाब कर थाना लाया गया। जिसके विरूद्व एसीजेएम कोर्ट बाडमेर से स्थाईवारंट जारी करते हुऐ उद्घोशित अपराधी घोशित किया गया था एवं वर्श 2011 में तत्कालीन पुलिस अधीक्षक द्वारा गिरफ्तार करने व करवाने पर 2000 रूपये के पुरश्कार की घाोशणा की थी ।

बाड़मेर। कारेली नाडी वाटर टैंक पर हादसा, एक कार्मिक की डूबने से मौत

बाड़मेर। कारेली नाडी वाटर टैंक पर हादसा, एक कार्मिक की डूबने से मौत

बाड़मेर। शहर के अम्बेडकर सर्किल के पास जलदाय विभाग के कारेली नाड़ी के पास स्थित वाटर टैंक में गुरुवार को सफाई करते समय पाइप में फसने से एक कार्मिक मौके पर ही डूबने से मौत हो गई। जुगताराम पुत्र जेठाराम वाटर टैंक की सफाई करने अंदर उतरा और सफाई करते दौरान पाइप से फसने पानी में गिर गया और डूबने से मोके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही विभाग के अधिकारियों सहित कोतवाली पुलिस मौके पर पहुुंची।



 


पति की बेरुखी ने ली इस लड़की की जान, सुसाइड से पहले पिता को बोला Sorry

पति की बेरुखी ने ली इस लड़की की जान, सुसाइड से पहले पिता को बोला Sorry


नई दिल्ली.सोमवार को सुसाइड करने वाली ललिता चिल्लर के मामले में नया अपडेट सामने आया है। बता दें कि सुसाइड से ठीक पहले का ऑडियो टेप सामने आया है। जिसमें रोते हुए अपने पापा से उसने कई बाते कहीं है। ललिता नेशनल कबड्डी प्लेयर रोहित चिल्लर की पत्नी थी। क्या है ऑडियो टेप में...

पुलिस के मुताबिक, वीडियो में ललिता ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए मेंटल और फिजिकल टॉर्चर के आरोप लगाए हैं। ललिता ने पिता के घर सुसाइड किया था और एक नोट भी छोड़ा था। इसमें लिखा- ''रोहित ने मुझे बहुत परेशान किया, दुख दिया। वो कहता था कि मेरी खुशी के लिए जिंदगी से चली जाओ।'' दहेज की वजह से ही टूटी थी पहली शादी..

- पुलिस के मुताबिक, ललिता डिप्रेशन में थी, क्योंकि उसकी पहली शादी भी दहेज की वजह से ही टूटी थी। रोहित और ललिता की मुलाकात कॉलेज में हुई थी। रोहित से फिलहाल पुलिस पूछताछ नहीं कर सकी है।

- डीसीपी वेस्ट विजय कुमार ने dainikbhaskar.com को बताया, ''दोनों की शादी इसी साल मार्च में हुई थी। सुसाइड नोट में ललिता (27) ने लिखा है कि पति और ससुराल वाले उसके साथ मारपीट करते थे। मजिस्ट्रेट के सामने बयान के बाद आगे की कार्रवाई होगी।''

- बता दें कि रोहित नेवी में स्पोर्ट्स कोटे से एजीपीओ (हेड कॉन्स्टेबल) है। सुसाइड के वक्त वो मुंबई में था।

ललिता को पीटता था रोहित: जीजा

- लड़की के पिता कर्ण सिंह का कहना है कि तीन बेटियों में ललिता की शादी में हैसियत से कहीं ज्यादा खर्च किया था।

- ''दोनों ने लव मैरिज की थी, लेकिन इसके बाद रोहित और उसका परिवार लगातार बेटी को परेशान कर रहा था।''

- ''रोहित ने एक बार ललिता को घर से बाहर छोड़कर कहा था कि मेरी जिंदगी से चली जाओ। वह बेटी को छोड़ना चाहता था।''

- जीजा सुशील का आरोप है कि रोहित कई लड़कियों से सोशल मीडिया पर चैटिंग करता था, ललिता इसका विरोध करती थी।

- ''इसके चलते रोहित ने ललिता की पिटाई भी की थी। ललिता काफी परेशान थी, हमने उसकी काउंसलिंग करवाई थी।''

प्रो कबड्डी की टीम में है शामिल

- फिलहाल, नेशनल लेवल कबड्डी के साथ रोहित प्रो कबड्डी लीग में भी खेल रहा है। वह बेंगलुरु बुल्स की टीम से खेलता है।

- रोहित ने प्रो कबड्डी के तीसरे सीजन में अपना डेब्यू किया और बेहतरीन खेल से सबको चौंका दिया था।

- पटना पाइरेट्स की ओर से खेलते हुए उसे तीसरे सीजन का MVP प्लेयर चुना गया था। कजिन मंजीत चिल्लर फिलहाल पुणेरी पल्टन टीम का कैप्टन है।

- रोहित सैफ खेलों में हिस्सा लेने वाली इंडियन टीम का हिस्सा थे। भारत ने यहां गोल्ड मेडल जीता था।

ससुर ने दोस्तों के साथ मिलकर किया बहू से रेप, मर्डर बाद जंगल में ऐसे मिली लाश

ससुर ने दोस्तों के साथ मिलकर किया बहू से रेप, मर्डर बाद जंगल में ऐसे मिली लाश
गुड़गांव।हरियाणा के मेवात में रिश्तों को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि ससुर ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपनी बहू के साथ पहले रेप किया और फिर उसकी हत्या कर लाश को जंगल में फेंककर फरार हो गया। मौके से ससुर के स्कॉर्पियो गाड़ी में महिला की लाश मिली। पुलिस ने महिला की फैमिलीवालों के बयान पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जानें कैसे दिया वारदात को अंजाम...

ससुर ने दोस्तों के साथ मिलकर किया बहू से रेप, मर्डर बाद जंगल में ऐसे मिली लाश


- मृतका के फैमिली वालों ने बताया कि लड़की का पति साहुन गाड़ी चलाता है। वह ज्यादातर घर से बाहर रहता है।

- उन्होंने बताया कि उनकी बेटी 4 बच्चे है और 8 दिन पहले वह बच्चों को छोड़कर अपने मायके आई थी। सोमवार को लड़की का ससुर मुबारिक लेने आया था।

- मायके वालों ने मुबारिक को रात रूकने के लिए कहा गया था। लेकिन वह नहीं माना और रात 8 बजे लड़की को गाड़ी में बिठाकर ससुराल के लिए रीठट से चला था।

- फैमिली वालों का आरोप है कि लड़की के साथ ससुर मुबारिक ने अपने साथियों के साथ मिल कर जबरन रेप कर पता लगने के डर से लड़की को मौत के घाट उतार दिया है।

- नगीना पुलिस ने सूचना मिलने पर लड़की के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम करवा कर अंतिम संस्कार के लिए उसके परिजनों को सौंप दिया है।




लाश के पास से बरामद हुई बीयर की बोतलें

- नगीना थाना प्रभारी शमसेर सिंह ने बताया कि लड़की के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है।

मामले की शुरुआती जांच शुरू में पाया कि कार में एक सीट पर करीब 35 साल की महिला की डेड बॉडी पड़ी थी, वहीं गाड़ी में बीयर की बोतलें वगैरह भी पड़ी थी। हत्या से पहले महिला के साथ रेप जैसी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता।

- मामलें की सच्चाई जानने के लिए मौके पर एस.एफ.एल. की टीम बुलाई गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

सेक्स रैकेट में पकड़ाई DSP की बहन, रूम में मिले कंडोम, बोली-TI से भी संबंध

सेक्स रैकेट में पकड़ाई DSP की बहन, रूम में मिले कंडोम, बोली-TI से भी संबंधसेक्स रैकेट में पकड़ाई DSP की बहन, रूम में मिले कंडोम, बोली-TI से भी संबंध
रायपुर।राजधानी के बेहद पॉश इलाके शंकर नगर के एक मकान में सेक्स रैकेट की सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर तीन लड़कियों और दो युवकों को पकड़ा है। पूछताछ में लड़कियों ने किसी तरह के "गलत काम" से इनकार करते हुए जब अपना प्रोफाइल बताया तो पुलिस भी चौंक गई। सभी संभ्रांत घरों की लड़कियां हैं। ये है प्रोफाइल...

- पूछताछ में पता चला है कि कमरे में चार लड़कियां थीं लेकिन एक पुलिस के पहुंचने के पहले फरार हो चुकी थी।

- पकड़ी गई लड़कियों में से एक निशा माड़वी (काल्पनिक नाम) राजनांदगांव की रहनेवाली है। उसके चचेरे भाई डीएसपी हैं।

- बीए पार्ट-2 की स्टूडेंट निशा एक हॉकी प्लेयर है और मॉडलिंग करती है।

- दूसरी लड़की नम्रता साहू (काल्पनिक नाम) भी राजनांदगांव की रहने वाली है। 23 वर्षीया नम्रता रायपुर में एक प्रॉपर्टी फर्म की मैनेजर है।

- नम्रता के मम्मी-पापा राजनांदगांव में ही स्कूल टीचर हैं।

- तीसरी लड़की 22 वर्षीया रुचि ठाकुर (काल्पनिक नाम) शहर के ही पचपेड़ी नाका की रहने वाली है और वह भी ग्रेजुएशन की स्टूडेंट है।

- मौके से फरार हुई चौथी लड़की सुनीता के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल सकी है।

कहने लगीं- 'भाई है'

- पुलिस ने रात दो बजे वकील के घऱ में छापा मारा और फ्लैट से लड़के-लड़कियों को पकड़कर थाने ले गई।

- लड़कों के नाम देवेंद्र निर्मलकर (25) और इकलाख कुरैशी (24) हैं। देवेंद्र शहर के ही न्यू शांति नगर का रहनेवाला है।

- वहां पूछताछ में लड़कियां बरगलाने की कोशिश करने लगीं। एक ने अपना भाई और उसका दोस्त बताया लेकिन बाकी लड़कियों की बातचीत से उसकी पुष्टि नहीं हुई।

- फ्लैट से कंडोम, शराब-बीयर की बोतलें, कंडोम आदि आपत्तिजनक सामान भी पुलिस ने जब्त किए हैं।

करियर के लिए साथ रहने का बहाना

- तीनों लड़कियों का कहना है कि वे पढ़ाई और करियर के लिए एक साथ फ्लैट में रहती हैं।

- निशा का कहना है कि वह यहां मॉडलिंग और हॉकी की प्रैक्टिस के लिए रहती है। राज्योत्सव के बाद उसका ट्रायल होना है।

- शहर में घर होने के बावजूद किराए से रहने वाली रुचि ठाकुर भी ऐसा ही तर्क दे रही है।

टीआई से संबंध का दावा

- रुचि ठाकुर ने मीडिया के सामने शहर के एक थाना इंचार्ज पर गंभीर आरोप लगा डाला।

- उसका कहना है कि उक्त टीआई से उसके संबंध हैं और वह उसका अश्लील वीडियो व वॉयस रिकॉर्डिंग पेश कर सकती है।

कॉलोनी से मिली थी शिकायत

- पुलिस ने कॉलोनी वालो की शिकायत पर मकान में दबिश दी थी।

- लोगों का कहना है कि फ्लैट में लड़के आते रहते हैं और रात को रुकते भी हैं।

बुधवार, 19 अक्टूबर 2016

जैसलमेर जिला कलक्टर शर्मा ने रमसा गतिविधियों की समीक्षा की षिक्षा के गुणवता में सुधार लाने एवं विकास कार्यो की गुणवता पर विषेष ध्यान देने के दिए निर्देष



जैसलमेर जिला कलक्टर शर्मा ने रमसा गतिविधियों की समीक्षा की

षिक्षा के गुणवता में सुधार लाने एवं विकास कार्यो की गुणवता पर विषेष ध्यान देने के दिए निर्देष


जैसलमेर, 19 अक्टूबर। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने जिला स्तरीय निष्पादक समिति में राष्ट्रीय माध्यमिक षिक्षा अभियान की गतिविधियों की विस्तार से समीक्षा की एवं अधिकारियों को निर्देष दिए की वे विद्यालयों में षिक्षा की गुणवता पर विषेष ध्यान देवें। उन्होंने रमसा के तहत विधालयों में हो रहे विकास कार्यो की गुणवता एंव समय सीमा में कार्य करानें पर विषेष ध्यान देने के निर्देेष दिए एवं इसकी प्रभावी माॅनेटरिंग करने पर जोर दिया। उन्होंने निर्देष दिए कि विकास कार्यो का अधिकारी भौतिक सत्यापन करें एवं उसके दौरान किसी प्रकार की गुणवता में कमी पाई जावें तो संबंधित के खिलाफ कार्यवाही अमल में लावें। बैठक में जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल,उपखंड अधिकारी फतेहगढ रणसिंह के साथ ही अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

जिला कलक्टर शर्मा ने बैठक में रमसा के अधिकारियों को निर्देष दिए की जो भी गतिविधियां की जा रहीं है उनमंे आंबटित बजट का शत प्रतिषत सही उपयोग समय पर हो इस बात का पूरा ध्यान रखें। उन्हांेने बैठक में व्यावसायिक षिक्षा के अन्तर्गत विषेष जोर देने एवं इसकी भी प्रभावी माॅनेटरिंग करने, रेमेडियल टींचिग में कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए अतिरिक्त कक्षा आयोजित कराने के निर्देष दिए।

जिला कलक्टर ने अधिषाषी अभियंता सार्वजनिक निमार्ण विभाग को निर्देष दिए कि वे माॅडल स्कूलों में चल रहें द्वितीय चरण के निमार्ण कार्यों को शीघ्र पूरा करावें। उन्होंने चिन्हित बालिकाओं को ट्रंासपोर्ट बाउचर का लाभ समय पर प्रदान करने के निर्देष दिए।

उन्होंने आदर्ष विधालयों में खेल मैदानों को विकसित करने के लिए जिला परिषद के माध्यम से समय पर आवष्यक कार्यवाही करानें के निर्देष दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री सहभागिता योजना में जन सहयोग से विधालयों में विकास कार्य कराने के लिए प्रधानाध्यापकों को विषेष रुप से कार्य करने के निर्देष दिए एवं कहा कि जिन विद्यालयों से इस योजना के संबंध में कार्य प्रस्तावित किए है उनकी शीघ्र ही तकनीकी एवं वित्तीय स्वीकृति जारी करावें। उन्होंने सभी विद्यालयों में जन सहयोग से ग्रीन बोर्ड की व्यवस्था करानें पर विषेष जोर दिया।

बैठक में एडीपीसी रमसा दलपतसिंह ने विभागीय गतिविधियों की प्रगति पर विस्तार से प्रकाष डाला। बैठक में जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक श्रीमती लक्ष्मीदेवी, जिला साक्षरता एवं सतत् षिक्षा अधिकारी राजकुमार विष्नोई, एडीपीसी सर्व षिक्षा कानसिंह, अधिषाषी पीडब्ल्यूडी हरिसिंह के साथ ही अन्य समिति सदस्य उपस्थित थे।

-----00000-----

श्रमिकों के पंजीयन मंे बढोतरी लावें एवं योजनाओं से लाभान्वित करें-जिला कलक्टर
जैसलमेर, 19 अक्टूबर। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने श्रम कल्याण अधिकारी को निर्देष दिए कि वे जिले में श्रमिकों के पंजीयन में बढोतरी लाने के लिए विषेष प्रयास करें एवं उन्हें श्रम हिताधिकारी बनावें। उन्होंने श्रमिकों को श्रम कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित करनें के निर्देष दिए एवं कहा कि इसमें निर्माण से जुडे विभागों का भी सहयोग लेकर पात्र श्रमिकों का पंजीयन कराने में किसी प्रकार की कमी नहीं रखें।

जिला कलक्टर शर्मा बुधवार को जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक में यह निर्देष दिए। उन्होंनें संबधित अधिकारियांे को निर्देष दिए कि वे निर्माण ढेकेदारों से समय-समय पर सैस कर की वसूली करने की कार्यवाही करें। उन्होंने शहरी क्षेत्रों मंे निर्माण कार्यों की सैस कर वसूली करने पर विषेष जोर दिया। उन्होंनें जिले में चल रहें पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत षिविरों में भी श्रम विभाग का काउण्टर लगा कर पंचायत में पंजीयन से शेष रहें श्रमिकों का पंजीयन अनिवार्य रूप से करावें।

बैठक में श्रम कल्याण अधिकारी भवानीप्रताप चारण ने बताया कि अब तक 2 करोड, 50 लाख के विरूद्व 3 करोड 8 लाख 5 हजार 544 रुपये सैस कर के रुप में वसूले गए है। उन्हांेने बताया कि इस अवधि में तीनों पंचायत समितियों द्वारा 13678 श्रमिकांे का, श्रम विभाग द्वारा 20517 तथा निमार्ण विभागों द्वारा 246 श्रमिकों का पंजीयन किया गया। इस प्रकार कुल 34441 श्रमिकों का पंजीयन किया गया।

-----00000-----

जिला स्कूल सलाहकार समिति की बैठक में शैक्षणिक गतिविधियों पर विस्तार से समीक्षा
जैसलमेर, 19 अक्टूबर। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में जिला स्कूल सलाहकार समिति की बैठक आयोजित हुई जिसमें प्रारंभिक षिक्षा के तहत शैक्षणिक गतिविधियों, आरटीई अधिनियम के तहत निजी विद्यालयों में निःषुल्क प्रवेषित बच्चों के साथ ही अन्य गतिविधियों पर विस्तार से समीक्षा की गई। जिला कलक्टर ने षिक्षा विभाग के अधिकारी को निर्देष दिए कि वे शैक्षिक स्तर में सुधार की योजना के तहत 15 दिवस में माहवार कार्य योजना बना कर उसकी क्रियान्विति सुनिष्चित करावें। बैठक में जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल,जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक श्रीमती लक्ष्मी देवी, समिति सदस्य बृजमोहन रामदेव,टीकमचन्द जीनगर, डूंगराराम ओड के साथ ही षिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

जिला कलक्टर शर्मा ने निर्देष दिए कि जो विद्यालय पानी एवं बिजली सुविधा से वंचित है उनमें संबंधित विभागों से सम्पर्क कर आवष्यक कार्यवाही सुनिष्चित करें। उन्होंनंे विद्यालय की गतिविधियांे में ग्राम वासियों का सहयोग लेने, निरीक्षण के दौरान जो विद्यालय बंद पाएं जाते है उनके संबंधित षिक्षकों के विरूद्व नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देष दिए।

जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने बताया कि उनके द्वारा 2 बार किए गए निरीक्षण के दौरान राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय काठोडा बन्द पाया गया। इस संबंध में जिला कलक्टर ने इसकी जांच करने के निर्देष दिए। उन्होंनें शैक्षणिक व्यवस्था के संबंध में अध्यापकों की गलत प्रतिनियुक्ति नहीं करने के निर्देष दिए एवं कहा कि इस प्रकार का कोई मामला हो तो प्रतिनियुक्ति निरस्त करावें।

अतिरिक्त जिला षिक्षा अधिकारी मनोहर लाल ने बैठक में एजेण्डेवार जानकारी प्रस्तुत की वहीं शैक्षणिक एवं अन्य गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाष डाला।

----000--

21 अक्टूबर को इन पंचायतों में लगेगें पण्डित दीनदयाल उपाध्याय

जन कल्याणकारी पंचायत षिविर


जैसलमेर, 21 अक्टूबर। राज्य सरकार के निर्देषानुसार जिले में चल रहें पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याणकारी षिविर कार्यक्रम के अनुसार 21 अक्टूबर,शुक्रवार को तीनों पंचायत समितियों के 6 ग्राम पंचायतों में पंचायत षिविरों का आयोजन होगा।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद एवं षिविर नोडल अधिकारी नारायणसिंह चारण ने बताया कि 21 अक्टूबर को पंचायत समिति जैसलमेर की ग्राम पंचायत भू, डाबला में पंचायत षिविर लगेगा। इसी प्रकार पंचायत समिति सम की ग्राम पंचायत राघवा व सोनू तथा पंचायत समिति सांकडा की ग्राम पंचायत छायण व लोहारकी में पंचायत षिविर लगेगा। उन्होंनें इन ग्राम पंचायत मुख्यालयों के ग्रामीणजनो से विषेष आग्रह किया है कि वे इन पंचायत षिविरों में अधिकाधिक संख्या में पंहुचकर इस सुअवसर का भरपूर लाभ उठावें एवं अपनी समस्या का निराकरण करावें।

----000----

बाड़मेरसतर्कता जागरूकता सप्ताह 31 अक्टूबर से 5 नवंबर तक



बाड़मेरसतर्कता जागरूकता सप्ताह 31 अक्टूबर से 5 नवंबर तक
बाड़मेर, 19 अक्टूबर। प्रदेश में भ्रष्टाचार रोकने और उस पर नियंत्रण के लिए सभी हितधारकों को सहभागी बनाने के लिए 31 अक्टूबर से 5 नवंबर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2016 का आयोजन किया जाएगा। इस वर्ष इस सप्ताह की थीम-सत्यनिष्ठा एवं भ्रष्टाचार को समाप्त करने में आमजन की सहभागिता रखी गयी है।

केन्द्रीय सतर्कता आयोग द्वारा जारी परिपत्र की अनुपालना में राज्य में इस दौरान विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान पैम्पलेट, पर्चे आदि वितरित कर भ्रष्टाचार निरोधी उपायों एवं निवारक सतर्कता गतिविधियों की जानकारी देने के साथ सतर्कता संबंधी मुद्दों, प्रणालीगत सुधार और अच्छी प्रथाओं के परिपालन के संबंध में पत्रिकाओं एवं समाचार पत्रकों के विशेष अंकों का प्रकाशन करवाया जाएगा। इसी तरह संगठन की नीतियों एवं प्रतिक्रियाओं और निरोधक सतर्कता उपायों के बारे में संगठन के कार्मिकों एवं अन्य हितधारकों की कार्यशालाएं एवं संवेदीकरण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। भ्रष्टाचार निरोधक मुद्दों के सम्बन्ध में कर्मचारियों और उनके परिवारों के लिए वाद-विवाद, प्रश्नोतरी आदि का आयोजन किया जाएगा। संगठन की वेबसाइट के माध्यम से कर्मचारियों एवं उपभोक्ता संबंधित सूचना और शिकायत निवारण की प्रक्रियाओं की जानकारी दी जाएगी। सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान आमजन को जागरूक करने के लिए सार्वजनिक सम्पर्क स्थलों जैसे बैंक की शाखाओं, पैट्रोल पम्प, रेल्वे स्टेशन आदि पर होर्डिंग, बैनर, पोस्टर आदि लगाये जाएंगे। संगठन के मुख्यालय तथा क्षेत्रीय कार्यालयों में ग्राहक शिकायत निवारण कैम्पों तथा शैक्षिक संस्थाओं में वाद-विवाद प्रतियोतिगताओं, संभाषण, निम्बन्ध, लेखन, कार्टून, पोस्टर लेखन आदि का आयोजन करने के निर्देश दिए गए है। इस दौरान ग्रामीण और अर्द्धशहरी क्षेत्रों के लिए ग्राम पंचायतों में नागरिकों को भ्रष्टाचार के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करने के लिए जागरूक ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा। केन्द्रीय सतर्कता आयोग द्वारा जारी परिपत्र के निर्देशानुसार समस्त मंत्रालयों, विभागों, सार्वजनिक निगमों और संस्थाओं के समस्त जनसेवकों द्वारा 31 अक्टूबर, 2016 को प्रातः 11 बजे प्रतिज्ञा के पाठन से सतर्कता जागरूकता सप्ताह को प्रारंभ किया जाएगा।

बाड़मेर दुर्घटना होने पर तीन परिचितों, स्थानीय पुलिस और अस्पताल को मिलेगी सूचना


बाड़मेर दुर्घटना होने पर तीन परिचितों, स्थानीय पुलिस और अस्पताल को मिलेगी सूचना

-वाहन चालक के लिए उपयोगी निःशुल्क एप ‘आईड्राइव‘ लांच

बाड़मेर,19 अक्टूबर। सड़क दुर्घटना और किसी अन्य संकट की स्थिति में किसी व्यक्ति, विशेषकर महिला के लिए उसका छोटा सा स्मार्टफोन बड़ा मददगार साबित हो सकता है। इसके लिए तैयार किए गए आईड्राइव एप में यह सुविधा है कि सड़क दुर्घटना की स्थिति में यह एप दो बार क्लिक करते ही दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति के 3 परिचितों को अलर्ट मैसेज के साथ-साथ स्थानीय अस्पताल और पुलिस स्टेशन की जानकारी नंबर सहित देगा और स्थानीय पुलिस और अस्पताल को भी सूचित करेगा। इसी प्रकार किसी संकट की स्थिति से घिरी महिला अपने स्मार्टफोन में डाउनलोडेड आई ड्राइव एप के पैनिक बटन पर जैसे ही तीन बार क्लिक करेगी, उसका स्मार्टफोन सीधे आई ड्राइव के मेन सर्वर से जुड़ जाएगा और उसका कैमरा अपने आप ऑन हो कर रिकॉर्डिंग फोन और सर्वर पर शुरू हो जाएगी। साथ ही पुलिस और उस महिला के तीन परिचितों को भी उसकी लोकेशन सहित अलर्ट मैसेज पहुंच जाएगा। परिवहन मंत्री और सड़क सुरक्षा पर गठित मंत्री समूह के अध्यक्षयूनुस खान ने राज्य में सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन और जागरूकता की पहल की है। इसी से प्रेरणा पाकर कई एनजीओ, सामाजिक संगठन और आईटी कम्पनियां भी इस मुहिम का हिस्सा बन रही हैं। रोडवेज में भी महिलाओं के लिए पैनिक बटन की शुरूआत की जा चुकी है। एप विकसित करने वाली कम्पनी के सूरज नेहरा का दावा है कि यह एप ड्राइविंग को न केवल केवल सुरक्षित करेगा बल्कि सुविधाजनक भी बनायेगा। नेहरा के अनुसार अगर किसी गाड़ी का एक्सीडेंट हो जाता है तो दुर्घटनाग्रस्त चालक के 3 परिचितों, स्थानीय पुलिस और अस्पताल को सूचना उपलब्ध कराने के साथ ही यह एप अपने ब्लैक स्पॉट फीचर के जरिये 300 मीटर पूर्व ही उन्हें एक्सीडेंट प्वाइंट की भी जानकारी देता रहेगा। एप सिटी रोड मेप के जरिये लाइव टे्रफिक अपडेट भी देता रहेगा। आई ड्राईव के फीचर व्हीकल रिपोर्ट में वाहन से संबंधित जानकारियां जैसे सर्विस, इन्श्यारेंस पॉलिसी की डेट की सूचना समय पूर्व ही उपलब्ध होती रहेगी। फीचर सेफ ड्राइविंग में यातायात नियमों एवं सरकार द्वारा समय-समय पर जारी नियमों की भी विस्तृत सूचना भी उपलब्ध होती रहेगी। अगर यातायात पुलिस कोई गाड़ी टोह कर ले जाते है तो संबधित थाने की लोकेशन सहित पूरी सूचना उपलब्ध हो जायेगी। एप के फीचर माई डॉक्यूमेंट में गाड़ी से संबंधित जरूरी कागजातों को अपलोड कर सुरक्षित रखा जा सकता है। इसके लिए एक 24 घंटे संचालित होने वाला कॉल सेंटर भी खोला जा रहा है। यह एप गूगल के प्ले स्टोर पर निःशुल्क उपलब्ध है।

बाड़मेर, विशेष स्वच्छ नगर अभियान स्वच्छता को अपनी आदत मंे शुमार करेंः त्रिभुवन









बाड़मेर, विशेष स्वच्छ नगर अभियान  स्वच्छता को अपनी आदत मंे शुमार करेंः त्रिभुवन
बाड़मेर, 19 अक्टूबर। सामाजिक सरोकार एवं नवाचार के प्रतीक गु्रप फोर पीपुल्स द्वारा जिला प्रशासन एवं नगर परिषद बाड़मेर के तत्वावधान मंे धारा संस्थान, महिला मंडल बाड़मेर आगोर, कृष्णा संस्थान, किरण सेवा संस्थान और लक्ष्मीपुरा मौहल्ला विकास समिति के सहयोग से विशेष स्वच्छ नगर अभियान के तहत लक्ष्मीपुरा मंे रावत त्रिभुवनसिंह राठौड़ के मुख्य आतिथ्य, यूआईटी चैयरमैन डा.प्रियंका चैधरी की अध्यक्षता और तनसुख शर्मा, डा.लक्ष्मीनारायण जोशी, अधिशाषी अधिकारी ओमप्रकाश ढ़ीढवाल, पार्षद बादलसिंह दैया और कालू जांगिड़ के विशिष्ट आतिथ्य मंे आयोजित हुआ।

जागरूकता कार्यक्रम मंे स्वच्छता शपथ दिलाने के पश्चात संबोधित करते हुए रावत त्रिभुवनसिंह राठौड़ ने कहा कि स्वच्छता को अपनी आदत मंे शामिल करें ताकि घर के बच्चे भी आपसे प्रेरणा लेकर स्वच्छता को अपनाएं। डा.प्रियंका चैधरी ने कहा कि महिलाएं स्वच्छता के प्रति बड़ी जागरूक रहती है मगर थोड़ी सी लापरवाही के कारण किए कराए पर पानी फिर जाता है। उन्हांेने कहा कि कचरा साफ कर सड़क एवं नाली मंे डालने के बजाय कचरा संग्रहण स्थल पर डाले। उन्हांेने कहा कि हमारा मौहल्ला साफ सुथरा रहे, यह हमारी जवाबदेही है। इस दौरान डा.लक्ष्मीनारायण जोशी ने कहा कि स्वच्छता के बारे मंे बात करने के बजाय अपने से इसकी पालना की आदत डाले। अधिशाषी अभियंता ओमप्रकाश ढ़िढवाल ने कहा कि नगर परिषद व्यवस्थाआंे मंे सुधार कर रही है। पार्षद बादलसिंह दैया, कालू जांगिड़ ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम संयोजक चंदनसिंह भाटी ने कहा कि मौहल्ला समिति अपने-अपने मौहल्ले मंे श्रमदान कर स्वच्छता को अपनाएं।

डा.प्रियंका चैधरी का साफा पहनाकर किया सम्मानः अमुनन कार्यक्रमांे मंे महिला अतिथियांे का शाल ओढ़ाकर सम्मान किया जाता है। मगर गु्रप फोर पीपुल्स के इस कार्यक्रम मंे बेटा-बेटी एक सम्मान और महिलाआंे को सम्मान अधिकार को चरितार्थ करते हुए थार की परंपरा का निर्वहन करते हुए यूआईटी चैयरमैन डा.प्रियंका चैधरी का साफा पहनाकर सम्मान किया गया।

होगा सामूहिक श्रमदानः अभियान की मौहल्ला समिति ने गु्रप फोर पीपुल्स के साथ साझा श्रमदान की इच्छा जताई। जिस पर तय किया कि मौहल्ला समिति और गु्रप फोर पीपुल्स लक्ष्मीपुरा मंे एक दिन विशेष श्रमदान करेगी।

डस्टबीन और पौधे लगेंगेः सभा मंे पार्षद बादलसिंह दैया ने लक्ष्मीपुरा वार्ड मंे सड़क के दोनांे ओर पौधे लगाने तथा पूरे वार्ड मंे 100 डस्ट बीन लगाने का निर्णय लिया।

कार्यक्रम मंे ये थे उपस्थितः जागरूकता सभा मंे मुरलीधर वासू, महेश पनपालिया, आदिल भाई, सराना अख्तर, जस परमार, स्वरूप वासु, रमेशसिंह इंदा, संजय शर्मा, महेश दादाणी, खेतमल तातेड़, दुर्गाप्रसाद खत्री, पार्षद बांकाराम, महेन्द्रसिंह तारातरा, तेजगिरी, रेखा शारदा, पुष्पा, दरिया कंवर, धनवंती दवे, रमेश शर्मा, राणसिंह राठौड़, हितेश मूंदड़ा, नाथूसिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

स्वच्छता मित्रांे का सम्मानः स्वच्छता जागरूकता मंे सक्रिय सहयोग के लिए अतिथियांे ने रमेश सिंह इंदा एवं स्वरूप वासु का साफा पहनाकर सम्मान किया। वहीं बेहतरीन स्वच्छता गीत लोक गायिकी के लिए लोक कलाकार जमाल खान एंड पार्टी को पुरस्कृत किया। समारोह का संचालन चंदनसिंह भाटी ने किया।

बाड़मेर,पौधारोपण के साथ सीवरेज लाइन शुरू करवाएंःशर्मा



बाड़मेर,पौधारोपण के साथ सीवरेज लाइन शुरू करवाएंःशर्मा
-जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने दीपावली से पूर्व शहर मंे सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बाड़मेर, 19 अक्टूबर। शहर मंे अधिकाधिक पौधारोपण करवाने के साथ सीवरेज लाइन प्रारंभ करवाएं। दीपावली से पूर्व शहर मंे सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बुधवार को बिजली,पानी संबंधित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बिजली,पानी संबंधित व्यवस्थाआंे की समीक्षा करते हुए कहा कि दीपावली के अवसर पर शहर के मुख्य चैराहांे एवं सरकारी भवनांे पर रोशनी की पुख्ता इंतजाम किए जाए। जिला कलक्टर शर्मा ने इस दौरान नगर परिषद के आयुक्त श्रवण विश्नोई को शहर मंे मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत कराए जाने वाले कार्याें के प्रस्ताव तैयार कर भिजवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि डीपीआर मंे सरकारी भवनांे से बारिश के पानी के संग्रहण, पौधारोपण एवं टांका निर्माण के कार्याें को प्राथमिकता से शामिल किया जाए। जिला कलक्टर शर्मा ने समस्त विभागीय अधिकारियांे को राजस्थान जनसंपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणांे को भी प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने आवारा पशुआंे की धरपकड़ करने एवं क्षतिग्रस्त सड़कांे की मरम्मत करवाने को कहा। रूडिप के अधिशाषी अभियंता बंशीधर पुरोहित ने बताया कि सीवरेज लाइन को प्रारंभ करने की तैयारी चल रही है। पापर्टी चेम्बर के लिए संबंधित प्लम्बर को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। बैठक के दौरान जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता जे.आर.जीनगर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.एस.के.एस.बिष्ट, डिस्काम के सहायक अभियंता अश्विनी कुमार जैन उपस्थित थे।

बालोतरा.दिन दहाड़े पिस्टल की नोंक पर ज्वैलरी लूट की नाकाम कोशिश



बालोतरा.दिन दहाड़े पिस्टल की नोंक पर ज्वैलरी लूट की नाकाम कोशिश



राजस्थान के बाड़मेर ज़िले के बालोतरा शहर के मोती मार्केट पर स्थित एमजी गोल्ड ज्वैलरी शोरूम पर बुधवार दोपहर हथिहारबंद पांच बदमाशों ने नकदी,जेवरात लूटने व डकैती का प्रयास किया लेकिन दुकानदार की सूझबूझ के चलते असफल होकर मौके भाग गए। घटना की जानकारी पर पुलिस उपअधीक्षक राजेश माथुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाशदान रतनू, बालोतरा थानाधिकारी सहित पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा। नाकाबंदी करवाकर फरार आरोपितों की तलाश में पुलिस जुटी है।

जानकारी अनुसार ज्वैलरी शॉप पर बुधवार दोपहर पांच बदमाश हथिहारों से लेंश होकर पहुंचे। इस दौरान बदमाशों ने दुकानदार को पिस्तौल दिखाकर लूट व डकैती का प्रयास किया लेकिन वे असफल रहेे। इस दौरान एक बदमाश लोगों के हत्थे चढ गए। लोगों ने उसकी जमकर धूनाई की।




स्कॉपियों में सवार होकर आए थे पांच बदमाश

जानकारी अनुसार दोपहर करीब 12.30 बजे स्कॉपियो में सवार होकर पांच बदमाश दुकान में आए। बदमाश दुकान के अंदर घुस दुकानदार का पट्टी से मुंह बांध दिया, इस वारदात की सूचना इंटरनेट के जरिए दुकानदार के बेटे ने देख लिया। जिस पर वह मौके पर पहुंचा ओर चिल्लाना शुरू कर दिया। इतने में लोग इक्कठा हो गए। जिससे चार बदमाश मौके से फरार हो गए। एक लोगों के हत्थे चढ गया।

बड़ा हाथ मारने में हो गई चूक

जानकारी अनुसार बदमाश डकैती की फिराक में आए थे, कुछ देर से शोरूम की रेंकी कर रहे थे। उन्हें इस बात का अंदाजा था कि यहां वारदात को अंजाम देने से नकदी व जेवरात के बड़े आइटम हाथ लग सकते है। लेकिन वह इस वारदात को अंजाम देने में असफल रहे।

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई पूरी वारदात

ज्वैलरी की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में डकैतों की पूरी करतूत कैद हुई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के सहारे बदमाशों की पहचान करने की कोशिश करने के साथ ही उनकी तलाश में जुट गई है।

केयर्न को नहीं मिली बाड़मेर से क्रूड के एक्सपोर्ट की अनुमति



केयर्न को नहीं मिली बाड़मेर से क्रूड के एक्सपोर्ट की अनुमति
नई दिल्ली

देश में प्राइवेट सेक्टर की बड़ी ऑयल कंपनियों में शामिल केयर्न इंडिया लिमिटेड को राजस्थान में बाड़मेर ऑयलफील्ड से उसके हिस्से के क्रूड ऑयल का एक्सपोर्ट करने की अनुमति दिल्ली हाई कोर्ट ने उसे नहीं दी। कोर्ट ने मंगलवार को कहा कि जब तक भारत क्रूड के मामले में 'आत्मनिर्भरता' हासिल नहीं कर लेता तब तक देश में प्रॉडक्शन वाले क्रूड का एक्सपोर्ट नहीं किया जा सकता।

जस्टिस मनमोहन ने कहा कि इस मामले में केयर्न ऑयलफील्ड से अपने हिस्से के क्रूड ऑयल को न उठाने के लिए सरकार से मुआवजे की मांग कर सकती है।

केयर्न और केंद्र सरकार के बीच प्रॉडक्शन शेयरिंग कॉन्ट्रैक्ट (PSC) के तहत कंपनी को बाड़मेर ऑयलफील्ड से क्रूड के प्रॉडक्शन में से 70 पर्सेंट मिलता है, जबकि बाकी सरकार के पास जाता है।

केयर्न की ओर से दी गई दलीलों में कहा गया था कि सरकार या उसका नॉमिनी क्रूड के कंपनी के हिस्से को ले सकते हैं और जिसे नहीं लिया जाता उसे प्राइवेट कंपनियों को बेचा या एक्सपोर्ट किया जा सकता है।

सरकार की ओर से पेश हुए एडिशनल सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता और केंद्र के स्थायी वकील अनुराग अहलूवालिया ने केयर्न की इस याचिका का विरोध करते हुए कहा कि एक एम्पावर्ड कमेटी ने फैसला किया है कि देश से क्रूड ऑयल के एक्सपोर्ट की अनुमति नहीं दी जा सकती क्योंकि इससे देश की एनर्जी सिक्योरिटी को नुकसान होगा।

अदालत ने सेक्रेटरीज की एम्पावर्ड कमेटी के इस फैसले से सहमति जताई कि केयर्न को उसके हिस्से के क्रूड ऑयल के एक्सपोर्ट की अनुमति नहीं दी जाएगी। अदालत का कहना था कि कमेटी की ओर से दिए गए कारण कानूनी और वैध आधारों पर हैं।

कोर्ट का यह भी मानना था कि इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) जैसी कोई सरकारी ट्रेडिंग कंपनी क्रूड ऑयल का इम्पोर्ट या एक्सपोर्ट कर सकती है और किसी अन्य को ऐसा करने के लिए IOC को आवेदन देना होगा।

अदालत ने केयर्न की इस दलील को भी खारिज कर दिया कि अतिरिक्त क्रूड ऑयल के एक्सपोर्ट की अनुमति न देने से सरकारी खजाने को बड़ा नुकसान होगा।

कंपनी ने दावा किया था कि रिलायंस या एस्सार जैसी देश की प्राइवेट कंपनियों को इंटरनेशनल प्राइसेज से कम पर अतिरिक्त क्रूड ऑयल बेचने से सरकार को प्रतिदिन लगभग 4.5 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है।

केयर्न का कहना था कि उसने डायरेक्टरेट जनरल ऑफ फॉरेन ट्रेड को क्रूड के एक्सपोर्ट की अनुमति देने के लिए कई ज्ञापन दिए थे, लेकिन कंपनी को कोई जवाब नहीं मिला।

अजमेर पं. दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर शुक्रवार को 18 स्थानों पर



अजमेर पं. दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर शुक्रवार को 18 स्थानों पर
अजमेर 19 अक्टूबर। जिले में पं. दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण शिविर शुक्रवार 21 अक्टूबर को 18 ग्राम पंचायतों पर आयोजित किए जाएंगे। इनमें आमजन की विभिन्न विभागों से संबंधित कार्य को करवाकर राहत प्रदान की जाएगी।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कमल राम मीना ने बताया कि पंचायत समिति अरांई में दादियां, छोटालाम्बा, भिनाय में रामामलियों, धातौल, जवाजा में अतीतमण्ड, नून्द्री मालदेव, मसूदा में बाड़ी, बरल द्वितीय, श्रीनगर में भूडोल, रसुलपुरा, किशनगढ़ में भदुण, सिनोदिया, केकड़ी में बघेरा, मेवदाकलां, सरवाड़ में बिड़ला, स्यार तथा पीसांगन में कडैल एवं नांद में पंचायत शिविर आयोजित किए जाएंगे।




जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक एवं जनसुनवाई गुरूवार को
अजमेर 19 अक्टूबर। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल सेवा केन्द्र में प्रातः 10 बजे जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक आयोजित होगी। इसमें नागरिक अपनी समस्याओं के निस्तारण के लिए जनसुनवाई में परिवेदना भी प्रस्तुत कर सकेंगे।




जिला स्तरीय शान्ति समिति की बैठक 27 अक्टूबर को
अजमेर 19 अक्टूबर। जिला मजिस्ट्रेट गौरव गोयल की अध्यक्षता में शान्ति समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में गुरूवार 27 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे आयोजित होगी। इसमें जिले की कानून एवं शान्ति व्यवस्था के संबंध में विचार विमर्श किया जाएगा।