गुरुवार, 20 अक्टूबर 2016

बाड़मेर 10 वर्शो से फरार ईनामी उदघोशित अपराधी गिरफतार करने में सफलता



बाड़मेर 10 वर्शो से फरार ईनामी उदघोशित अपराधी गिरफतार करने में सफलता
बाड़मेर डाॅ गगनदीप सिंगला पुलिस अधीक्षक के निर्देषनुसार वांछित आरोपियो की धरपकड अभियान के तहत श्री अमरसिंह थानाधिकारी पुलिस थाना गुडामालानी द्वारा थाना के उद्घोशित अपराधी रामदेव पुत्र श्री कुम्भाराम जाति जाट निवासी मालासी उम्र 42 साल पुलिस थाना सालासर जिला चूरू जो वर्श 2006 से फरार था जिसकी गिरफतारी पर पुलिस अधीक्षक द्वारा 2000 रूपये का ईनाम घोशित किय था, की सूचना चूरू ,सालासर होने की खबर मिलने पर लोकषन लेकर थाना गुड़ामालानी से श्री कमलसिंह कानि0 721 व नारणाराम कानि0 890 भेजे गय। जिस टीम ने उक्त मुलजिम को सालासर से दस्तयाब करने मे सफलता हासिल की। आज थाना पर लाकर पेष करने पर मुलजिम को गिरफ्तार कर बाद अनुसंधान न्यायालय एसीजेएम बाडमेर को पेष किया ।

उक्त मुलजिमान के विरूद्व 2006 मे सुरेषचन्द्र गिल 1133 जी गुरूजम्भेष्वर नगर क्वीन्स रोड जयपुर ने करीब 4 हजार लीटर डीजल बेचने संबन्धी प्रकरण दर्ज करवाया था प्रकरण दर्ज होने के बाद से ही मुलजिम फरार हो गया था जो सऊदी अरब चला गया था। जिस मुलजिम की चूरू आने की सूचना होने पर उक्त टीम द्वारा दस्तयाब कर थाना लाया गया। जिसके विरूद्व एसीजेएम कोर्ट बाडमेर से स्थाईवारंट जारी करते हुऐ उद्घोशित अपराधी घोशित किया गया था एवं वर्श 2011 में तत्कालीन पुलिस अधीक्षक द्वारा गिरफ्तार करने व करवाने पर 2000 रूपये के पुरश्कार की घाोशणा की थी ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें