बाड़मेर,पौधारोपण के साथ सीवरेज लाइन शुरू करवाएंःशर्मा
-जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने दीपावली से पूर्व शहर मंे सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बाड़मेर, 19 अक्टूबर। शहर मंे अधिकाधिक पौधारोपण करवाने के साथ सीवरेज लाइन प्रारंभ करवाएं। दीपावली से पूर्व शहर मंे सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बुधवार को बिजली,पानी संबंधित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बिजली,पानी संबंधित व्यवस्थाआंे की समीक्षा करते हुए कहा कि दीपावली के अवसर पर शहर के मुख्य चैराहांे एवं सरकारी भवनांे पर रोशनी की पुख्ता इंतजाम किए जाए। जिला कलक्टर शर्मा ने इस दौरान नगर परिषद के आयुक्त श्रवण विश्नोई को शहर मंे मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत कराए जाने वाले कार्याें के प्रस्ताव तैयार कर भिजवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि डीपीआर मंे सरकारी भवनांे से बारिश के पानी के संग्रहण, पौधारोपण एवं टांका निर्माण के कार्याें को प्राथमिकता से शामिल किया जाए। जिला कलक्टर शर्मा ने समस्त विभागीय अधिकारियांे को राजस्थान जनसंपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणांे को भी प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने आवारा पशुआंे की धरपकड़ करने एवं क्षतिग्रस्त सड़कांे की मरम्मत करवाने को कहा। रूडिप के अधिशाषी अभियंता बंशीधर पुरोहित ने बताया कि सीवरेज लाइन को प्रारंभ करने की तैयारी चल रही है। पापर्टी चेम्बर के लिए संबंधित प्लम्बर को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। बैठक के दौरान जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता जे.आर.जीनगर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.एस.के.एस.बिष्ट, डिस्काम के सहायक अभियंता अश्विनी कुमार जैन उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें