बाड़मेर पुलिस लाईन में षहीद दिवस का आयोजन आज
डाॅ गगनदीप सिंगला पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्श की भांति इस वर्श कल दिनांक 21.10.16 को प्रातः 8 बजे पुलिस लाईन बाड़मेर मे षहीद दिवस मनाया जायेगा जिसमे भव्य परेड का आयोजन होगा तथा षहीद हुए अधिकारियो व जवानो को पुश्पचक्र व फुल चढाये जाकर श्रद्वाजंलि अर्पित की जायेगी एवं इस वर्श षहीद हुए अधिकारियों व जवानों के नामों का पठन किया जायेगा। साथ ही जिले के पुर्व मे षहीदो के नाम पर मार्ग का नामकरण कर उनके परिवार के सदस्यो द्वारा मार्ग पटिटका का अनावरण किया जाकर सच्ची श्रद्वाजंली दी जायेगी। इसी अवसर पर पुलिस लाईन रक्तदान षिविर का आयोजन किया जायेगा।
राजस्थान पुलिस का षहीद दिवस राजस्थान पुलिस अकादमी, जयपुर मे आयोजन
राजस्थान पुलिस का मुख्य षहीद दिवस समारोह राजस्थान पुलिस अकादमी, जयपुर में मनाया जायेगा जिसमें भव्य परेड का आयोजन होगा जिसमें श्रीमान् महानिदेषक पुलिस, राज.जयपुर द्वारा सलामी ली जायेगी। दिनांक 01.09.15 से 31.8.16 तक कर्तव्य निर्वहन के दौरान विभिन्न सुरक्षा बलों के षहीद हुए अधिकारियो व जवानो को पुश्पचक्र व फुल चढाये जाकर श्रद्वाजंलि अर्पित की जायेगी एवं षहीद हुए अधिकारियों व जवानों के नामों का पठन किया जायेगा। इस अवसर पर रक्तदान एवं वृक्षारोपण सहित परिसर की सफाई का भी कार्यक्रम होगा। षहीद दिवस आज से लगभग 56 साल पहले 21 अक्टूबंर 1959 को डियूटी पर चीनी सीमा पर पुलिस कर्मियों का एक छोटा सा दल लद्धाख के दूरदराज के इलाके मंे हमारी मातृभूमि के खातिर अपने प्राणों की आहूति दी थी उसके बाद से सभी पुलिस/सुरक्षा बलों द्वारा 21 अक्टूबंर को षहीद दिवस मनाया जाता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें