पति की बेरुखी ने ली इस लड़की की जान, सुसाइड से पहले पिता को बोला Sorry
नई दिल्ली.सोमवार को सुसाइड करने वाली ललिता चिल्लर के मामले में नया अपडेट सामने आया है। बता दें कि सुसाइड से ठीक पहले का ऑडियो टेप सामने आया है। जिसमें रोते हुए अपने पापा से उसने कई बाते कहीं है। ललिता नेशनल कबड्डी प्लेयर रोहित चिल्लर की पत्नी थी। क्या है ऑडियो टेप में...
पुलिस के मुताबिक, वीडियो में ललिता ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए मेंटल और फिजिकल टॉर्चर के आरोप लगाए हैं। ललिता ने पिता के घर सुसाइड किया था और एक नोट भी छोड़ा था। इसमें लिखा- ''रोहित ने मुझे बहुत परेशान किया, दुख दिया। वो कहता था कि मेरी खुशी के लिए जिंदगी से चली जाओ।'' दहेज की वजह से ही टूटी थी पहली शादी..
- पुलिस के मुताबिक, ललिता डिप्रेशन में थी, क्योंकि उसकी पहली शादी भी दहेज की वजह से ही टूटी थी। रोहित और ललिता की मुलाकात कॉलेज में हुई थी। रोहित से फिलहाल पुलिस पूछताछ नहीं कर सकी है।
- डीसीपी वेस्ट विजय कुमार ने dainikbhaskar.com को बताया, ''दोनों की शादी इसी साल मार्च में हुई थी। सुसाइड नोट में ललिता (27) ने लिखा है कि पति और ससुराल वाले उसके साथ मारपीट करते थे। मजिस्ट्रेट के सामने बयान के बाद आगे की कार्रवाई होगी।''
- बता दें कि रोहित नेवी में स्पोर्ट्स कोटे से एजीपीओ (हेड कॉन्स्टेबल) है। सुसाइड के वक्त वो मुंबई में था।
ललिता को पीटता था रोहित: जीजा
- लड़की के पिता कर्ण सिंह का कहना है कि तीन बेटियों में ललिता की शादी में हैसियत से कहीं ज्यादा खर्च किया था।
- ''दोनों ने लव मैरिज की थी, लेकिन इसके बाद रोहित और उसका परिवार लगातार बेटी को परेशान कर रहा था।''
- ''रोहित ने एक बार ललिता को घर से बाहर छोड़कर कहा था कि मेरी जिंदगी से चली जाओ। वह बेटी को छोड़ना चाहता था।''
- जीजा सुशील का आरोप है कि रोहित कई लड़कियों से सोशल मीडिया पर चैटिंग करता था, ललिता इसका विरोध करती थी।
- ''इसके चलते रोहित ने ललिता की पिटाई भी की थी। ललिता काफी परेशान थी, हमने उसकी काउंसलिंग करवाई थी।''
प्रो कबड्डी की टीम में है शामिल
- फिलहाल, नेशनल लेवल कबड्डी के साथ रोहित प्रो कबड्डी लीग में भी खेल रहा है। वह बेंगलुरु बुल्स की टीम से खेलता है।
- रोहित ने प्रो कबड्डी के तीसरे सीजन में अपना डेब्यू किया और बेहतरीन खेल से सबको चौंका दिया था।
- पटना पाइरेट्स की ओर से खेलते हुए उसे तीसरे सीजन का MVP प्लेयर चुना गया था। कजिन मंजीत चिल्लर फिलहाल पुणेरी पल्टन टीम का कैप्टन है।
- रोहित सैफ खेलों में हिस्सा लेने वाली इंडियन टीम का हिस्सा थे। भारत ने यहां गोल्ड मेडल जीता था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें