गुरुवार, 20 अक्टूबर 2016

बाड़मेर। कारेली नाडी वाटर टैंक पर हादसा, एक कार्मिक की डूबने से मौत

बाड़मेर। कारेली नाडी वाटर टैंक पर हादसा, एक कार्मिक की डूबने से मौत

बाड़मेर। शहर के अम्बेडकर सर्किल के पास जलदाय विभाग के कारेली नाड़ी के पास स्थित वाटर टैंक में गुरुवार को सफाई करते समय पाइप में फसने से एक कार्मिक मौके पर ही डूबने से मौत हो गई। जुगताराम पुत्र जेठाराम वाटर टैंक की सफाई करने अंदर उतरा और सफाई करते दौरान पाइप से फसने पानी में गिर गया और डूबने से मोके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही विभाग के अधिकारियों सहित कोतवाली पुलिस मौके पर पहुुंची।



 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें