बाड़मेर
मार्षल गाड़ी की छत में व सीटो के
निचे छिपा कर अवैध अंग्रेजी शराब गुजरात ले जाते कुल 35 कार्टून बरामद करने
मे सफलता तथा 1 ड्राईवर (मुलजिम) गिरफतार
मार्षल गाड़ी की छत में व सीटो के निचे छिपा कर अवैध अंग्रेजी शराब गुजरात ले जाते कुल 35 कार्टून बरामद करने मे सफलता तथा 1 ड्राईवर (मुलजिम) गिरफतार
डाॅ गगनदीप सिंगला पुलिस अधाीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी त्यौहारी सीजन को देखते हुए अवैध शराब व मादक पदार्थो की तस्करी की सम्भावना के मध्यनजर जिले के समस्त थानाधिकारीयो को अवैध शराब व मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम के लिए अभियान स्वरूप कार्यवाही करने के निर्देष दिये गये। इस अभियान के अन्तर्गत दिनांक 18.10.16 को श्री अमरसिंह उ.नि. थानाधिकारी गुड़ामालानी मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद रामजी का गोल नेषनल हाईवे नं0 15 पर नाकाबंदी की जा रही थी। दौराने नाकाबंदी एक मार्षल वाहन संख्या ळश्र2 ज्ञ 8338 मे भारी मात्रा मे अवैध अंग्रेजी शराब भरकर बाडमेर की तरफ से आने की मुखबीर द्वारा सूचना मिली जिसपर पुलिस पार्टी द्वारा चैकसी से नाकाबंदी की गई थोडी ही देर मे एक मार्षल गाडी आती दिखाई दी जिसको थानाधिकारी मय जाब्ता द्वारा हाथ का ईषारा देकर रूकवाने की कोषिष की गई तो गाडी नही रोककर तेज गति से भागने लगा गाड़ी पास आने पर नम्बर देखे गये तो ळश्र2 ज्ञ 8338 नम्बर होने से तुरन्त ही गाडी का पिछा किया शुरू किय गया तथा गांधव पुल पर लगी गार्ड को जरिये टेलीफोन सूचना देकर नाकाबंदी करवाई गई। गांधव पुल तक पिछा कर वाहन सं0 ळश्र2 ज्ञ 8338 को रूकवाकर ड्राईवर को दस्तयाब कर नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम रूपसिह पुत्र उम्मेदसिह राजपूत निवासी मीठडी पुलिस थाना बाडमेर ग्रामिण होना बताया तथा वाहन के छत पर खाली जगह बनाकर तथा अन्दर पिछे की सीटों के निचे जगह बनाकर अवैध अंग्रेजी शराब छुपाकर राजकोट गुजरात बेचने हेतु जाना बताया तथा शराब से भरी हुई गाडी राणसिह पुत्र देवीसिह जाति राजपूत निवासी परो की होना बताया जिस पर गाडी की छत को खोलकर चैक किया तो अन्दर प्लास्टीक की बोतलो मे अवैध शराब की भरी हुई रखी पाई गई जो कुल 29 कार्टुन अवैध अंग्रेजी शराब ळवं ैच्म्ब्प्।स् च्तमउपनउ ॅीपेाल थ्व्त् ै।स्म् प्छ ।त्न्छ।ब्भ्।स् च्त्।क्म्ैभ् व्छस्ल् पाया गया। तथा वाहन मे पिछे वाली सीटों के निचे जगह बनाकर 6 कार्टुन अवैध अंग्रेजी शराब छुपाकर रखा हुआ पाया गया। उक्त अवैध शराब रोड पर निकाल कर जब्त करने की स्थिति मे नही होने से मुलजिम व वाहन को थाना गुड़ामालानी लाकर रूबरू मौतबीरान गाडी के ऊपर छत को खोलकर व पिछे वाले सीटों की निचे बनी जगह से कुल 35 कार्टुन मे 420 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद कर मुलजिम रूपसिह को गिरफतार कर मुकदमा नम्बर 162 दिनांक 18.10.2016 धारा 19/54, 14/57 आबकारी अधिनियम मे किया गया। मुलजिम से गहन पुछताछ की जा रही है।
पी.आर.ओ.
चूरू अवैध शराब से भरा ट्रक जप्त
थानाधिकारी पुलिस थाना रतनगढ श्री अरविन्दकुमार ब्प्मय श्री हरफूलसिंह भ्ब्56, श्री सुरेश कुमार भ्ब्2028, श्री अजीतपाल थ्ब्1049, श्री रामचन्द्र कानि. 265, श्री लेखराम थ्ब् 466, श्री अशोक कुमार थ्ब्174, व ड्राईवर श्रीओमप्रकाश न. 866 द्वारा वक्त 4.15 च्ड पर संगम चैराहा पहुंचकर नाकाबन्दी शुरू की गई। दौराने नाकाबन्दी वक्त 4.35 च्डपर सरदारशहर की तरफ से एक ट्रक 10 चक्का आता हुआ दिखाई दिया, ड्राईवर नाकाबन्दी एवं पुलिस पार्टी को देखकर करीब 50 मीटर दूर ही ट्रक को रोक कर पश्चिम दिशा में एवं कन्डेक्टर पूर्वी दिशा में भागने लगा। जिन पर संदेह होने पर एक की तरफ थानाधिकारी मय मुलाजमान अजीतपाल थ्ब् एवं दूसरे की तरफ अशोक कुमार थ्ब्174 को पिछे दौडाया किन्तु दोनों ही झाडियों की आड़ लेकर भागने में सफल रहे जिस पर उक्त ट्रक को साईड में करवाया जाकर ट्रक 10 चक्का नम्बर च्ठ13।त्1424 था जिस पर तीरपाल बन्धा हुआ था। रस्सों को जाप्ते की मदद से खुलवाया जाकर तीरपाल को उतरवाया एवं चैक किया तो ट्रक के अन्दर निले कार्टुन भरे हुए थे जिनमें से शराब की बु आ रही थी एवं कार्टुनों पर त्व्ल्।स् ैज्ल्स्म् च्त्म्डप्न्ड ॅभ्प्ैज्ञल् लिखा हुआ था। जिसको हमराही जाप्ते को चैक करवाया एवं सुंघाया तो शराब भरी होना बताया । ट्रक के ड्राईवर एवं कन्डेक्टर पुलिस पार्टी को देखकर भागे हैं ट्रक में अवैध शराब भारी मात्रा में भरी हुई है इससे स्पष्ट है कि ड्राईवर एवं कन्डेक्टर के पास इतनी भारी मात्रा में शराब अपने कब्जे में रखने एवं परिवहन करने का कोई लाईसेंस एवं परमीट नहीं है। सभी कार्टनों को पु.नि ने मय जाप्ता की सहायता से सभी कार्टनों को ट्रक से निचे उतारकर गिना गया तो कुल 655 कार्टुन पाये गये। सभी कार्टन निले रंग के हैं जिनको चैक किया तो त्व्ल्।स् ैज्ल्स्म् च्त्म्डप्न्ड ॅभ्प्ैज्ञल् लिखा हुआ था । सभी कार्टुनों को खोलकर देखा गया तो प्रत्येक कार्टुन में 12-12 कांच की बोतल शराब से भरी हुई थी। उक्त ट्रक 10 चक्का को व उक्त ट्रक 10 चक्का को व उक्त ट्रक पर रखे तिरपाल व रस्सा को जरिये फर्द बतौर वजह सबुत कब्जा पुलिस में लिया जाकर जप्त किया गया । ट्रक की केबिन को चैक किया तो एक काला रंग की फायल जिसमें उक्त ट्रक की त्ब्मिली त्ब् संजीव कुमारैध्व्सतपाल निवासी वार्ड नम्बर 16 हाउस नम्बर 457 तहसील सुनम जिला संगरूर के नाम से हैं। त्ब्में अंकित चैसिस नम्बर ट्रक पर अंकित चेचिस नम्बर से मिलान हुए है। त्ब्में इंजन नम्बर 02080क्62670516हैं व रजिस्ट्रेशन नम्बर च्ठ13।त्1424अंकित है । अतः ट्रक की त्ब्को बतौर वजह सबुत जप्त किया गया । फर्द पर मु. न. 302ध्16 धारा 19ध्54ए 54क म्ग्. ।ब्ज् में दर्ज कर अनुसंधान थानाधिकारी पुलिस थाना हमीरवास के द्वारा प्रारम्भ किया गया। जप्तषुदा शराब की अनुमानित कीमत 23 लाख 58 हजार रूपये है।
ये क्या... बेटी को जन्म दिया तो ससुराल वालों ने तोड़ दिया रिश्तापाली. शहर के बजरंग बाडी स्थित शास्त्री नगर-सी में रहने वाली महिला ने ससुराल पक्ष पर बेटी के जन्म पर रिश्ता तोडने सहित मारपीट कर लज्जा भंग करने के आरोप लगाए है। पीडि़त महिला मंगलवार को अपनी मासूम बच्ची के साथ जिला कलक्टर से गुहार लगाने पहुंची। महिला ने पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने का भी आरोप लगाया।
तब्बसुम पत्नी उमराव सैय्यद ने कलक्टर से न्याय की गुहार लगाते हुए बताया कि डेढ़ वर्ष पूर्व दोनों परिवारों की सहमति से निकाह हुआ। इसके बाद पहली डिलेवरी के लिए मेरे ससुराल पक्ष ने मुझे पीहर भेज दिया। बेटी का जन्म होने के तीन माह बीत जाने के बाद भी मेरे पति व ससुराल वाले मुझे लेने नहीं आए। इसके बाद मैं खुद ससुराल गई तो मुझ पर बेटी को जन्म देने से रिश्ता तोडऩे की बात कही। ससुराल के सदस्यों ने कहा कि तेरा पति गोवा गया हुआ है और अब तुमसे कोई रिश्ता नहीं है। इसके बाद मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीडि़ता ने पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का भी आरोप लगाया।
भीलवाड़ा।साड़ी व्यवसायी के साथ हुई 15 लाख की डकैती का राजफाश आजादचौक के निकट साड़ी व्यवसायी प्रवीण नाहर के साथ हुई 15 लाख की डकैती के मामले में मंगलवार को भीलवाड़ा पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी। पुलिस ने 11 दिन में वारदात का राजफाश कर छह जनों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें चार जनों को बापर्दा रखा है। वारदात में शामिल दस में चार जने फरार हैं। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपितों ने भीलवाड़ा के अलावा, उदयपुर, चित्तौडग़ढ़ में भी लूट की वारदात करना कबूल की है।
पुलिस अधीक्षक प्रदीपमोहन शर्मा ने बताया कि आरसी व्यास कॉलोनी निवासी प्रवीण नाहर का आजाद चौक में साड़ी का शोरूम है। गत 7 अक्टूबर की रात को वह दुकान बंद कर मोपेड से घर जा रह थे। वाहन के आगे 15 लाख रुपए से भरा बैग रखा था। आर्य समाज रोड पर दो मोटरसाइकिलों पर आए छह जने उनको टक्कर मारकर बैग छीन ले गए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्योतिस्वरूप शर्मा की अगुवाई में विशेष टीम का गठन हुआ।
टीम में पुलिस उपाधीक्षक विमलसिंह, कोतवाली प्रभारी वृद्धिचंद गुर्जर, उपनिरीक्षक सुनील चौधरी, मेघना त्रिपाठी, दीवान सत्यनारायण शर्मा समेत कई पुलिसकर्मियों को शामिल किया। टीम ने अनुसंधान के बाद डकैती के आरोप में उमरी (रायपुर) निवासी सुनील कुमार, लदाना थाना फतहनगर (उदयपुर) निवासी जितेन्द्रसिंह राजपूत, मनोहर वैष्णव, मुकेश जाट, पुर निवासी देवेन्द्र कुमार उर्फ सांवरमल विश्नोई तथा बीलियाखुर्द निवासी शंकर गाडरी को गिरफ्तार किया। इनमें सुनील, जितेन्द्र, मनोहर व मुकेश को बापर्दा रखा गया है। इनके अन्य साथियों की तलाश है। पूछताछ में सामने आया कि वारदात के बाद सभी ने लूटी गई राशि बराबर बांट ली। आरोपितों ने हाल ही में उदयपुर जिले के वल्भनगर में डेयरी की गाड़ी को रोककर चालक से 35 हजार रुपए की लूट के मामले का खुलासा किया है।
राजस्थानी भाषा को संवैधानिक मान्यता नवम्बर में संभव
संसद का अगले महीने शुरू हो रहा शीतकालीन सत्र राजस्थानियों के
लिए बड़ी खुशखबरी दे सकता है। केन्द्र सरकार ने राजस्थानी, भोजपुरी और भोटी
भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने के लिए के लिए कार्रवाई
तेज कर दी है।
सरकार तीनों
भाषाओं को सवैधानिक मान्यता देने के लिए नोट तैयार करवा रही है। जिसे
शीतकालीन सत्र से पहले केबिनेट में पास करने के प्रयास में है। इसके लिए
सरकार ने 24 अक्टूबर को राजस्थानी भाषा और साहित्य से जुड़े कुछ विशेषज्ञों
को दिल्ली भी बुलाया है।
केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री
अर्जुनराम मेघवाल ने बताया कि सैद्धांतिक तौर पर सभी एकराय है कि
राजस्थानी, भोजपुरी और भोटी को मान्यता मिलनी चाहिए। इस संदर्भ में एक
मापदंड बनाया गया है कि ऐसी कोई भाषा जो भारत के अलावा किसी अन्य देश में
प्रमुखता से बोली जाती हो और किसी देश ने उसे संवैधानिक मान्यता प्रदान की
है तो उसे आठवीं अनुसूची में शामिल किया जा सकता है।
मेघवाल ने
बताया कि राजस्थानी को नेपाल में, भोजपुरी को मारिशस में तथा भोटी को
भूटान की सरकार ने मान्यता दी है। संसद के 100 से अधिक सांसदों ने तीनों को
भाषा की मान्यता दिलाने के लिए एक संकल्प बनाया हुआ है। जिसके वे संयोजक
भी है। इसे लेकर संकल्प से जुड़े सांसद प्रधानमंत्री और गृहमंत्री राजनाथ
से भी मिल चुके हैं।
नवम्बर
में शुरू हो रहे शीतकालीन सत्र में राजस्थानी सहित तीनों भाषाओं पर
सवैधानिक मोहर लगाने के लिए सरकार के स्तर पर काम चल रहा है जो काफी एडवांस
स्थिति में है। सब कुछ ठीक रहा तो शीघ्र ही इसका नोट केबिनेट अप्रुवल के
लिए केबिनेट के पास भेज दिया जाएगा। इसके बाद शीतकालीन सत्र में इसे रखे
जाने की पूरी संभावना है।
38 भाषाओं की मांग लम्बित
संविधान की आठवीं अनुसूची में
शामिल करने के लिए देश में बोली जाने वाली 38 भाषाओं की मांग लम्बित है।
इनमें सबसे मजबूत पक्ष राजस्थान और भोजपुरी का है। सीताकांत महापात्र समिति
की रिपोर्ट भी दस साल पहले आने के बाद अभी तक दोनों भाषाओं को संवैधानिक
मान्यता देने का मामला लम्बित है।
तीन भाषाओं का बड़ा दायरा
राजस्थानी
भाषा राजस्थान के साथ ही देशभर में फैले प्रवासी राजस्थानी बोलते हैं।
राजस्थान से बाहर मारवाड़ी कहकर पुकारते है। इसे आठवीं अनुसूची में शामिल
करने के लिए राजस्थानी भाषा एवं साहित्य से जुड़े लोग लम्बे समय से संघर्ष
कर रहे है।
भोजपुरी बिहार, पूर्वी उत्तरप्रदेश
तथा उत्तरी झारखण्ड में बोली जाती है। हिन्दी की उपभाषा अथवा बोली होने से
इसके शब्द उत्तर भारत के हिन्दी बेल्ट में सुनने को मिलते है। करीब सवा तीन
करोड़ लोग इसे बोलने का दावा भी किया जाता है।
भोटी भाषा जम्मू, लेह लदाख, अरूणाचल, नेपाल और भुटान तक फैली हुई है। भुटान सरकार ने तो इसे बकायदा संवैधानिक मान्यता तक दे रखी है।
उपनिरीक्षक व दलाल को जेल भेजासुजानगढ़ में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने मंथली रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार जिला परिवहन कार्यालय के उपनिरीक्षक करणाराम बिस्सु व दलाल विजेन्द्रसिंह को मंगलवार को विशिष्ट न्यायालय में मजिस्टे्रट अरुण अग्रवाल के समक्ष पेश किया। जहां से दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। एसीबी के एएसपी पर्वतसिंह ने बताया कि करणाराम के सुजानगढ़ स्थित घर की तलाशी में कोई खास बरामद नहीं हुआ। उन्होंने यह भी बताया कि पूछताछ के बाद तीनो गार्ड ओमसिंह, रामकुमार, चौथाराम को छोड़ दिया गया। गौरतलब रहे कि सरदारशहर के भोजासर निवासी राजकुमार के दो डम्परों के ओवरलोडिंग के चालान न काटने की एवज में आठ हजार रुपए की मंथली बंधी लेते समय दोनों को एसीबी की बीकानेर की टीम ने सोमवार शाम गिरफ्तार किया था।
रिपोर्ट भेजी फिर भी निलम्बित नहींजिला परिवहन अधिकारी देवेन्द्र सुण्डा का कहना है कि आरोपी उप निरीक्षक को अभी निलम्बि नहीं किया है। उसकी गिरफ्तारी की अधिकृत सूचना हमने सीकर स्थित प्रादेशिक परिवहन कार्यालय को दे दी है।
जोधपुरवहशी की हवस एेसी कि संबंध बनाने के लिए मांग में भरा सिंदूर, फिर अपनाने से किया इंकार
दोस्ती का हाथ बढ़ाने के बाद झांसे में लेकर एक युवक ने आयुर्वेद विश्वविद्यालय से नर्सिंग करने वाली एक छात्रा का यौन शोषण किया। आहत पीडि़ता ने मण्डोर थाना पुलिस की शरण लेकर युवक के खिलाफ छेड़छाड़ व यौन शोषण का मामला दर्ज कराया है।
पुलिस के अनुसार झुंझुनूं जिले की एक युवती आयुर्वेदिक नर्सिंग के साथ ही फार्मेसी का कोर्स कर रही थी। गत जुलाई में उसकी पहचान हनुमानगढ़ में भादरा तहसील के मलसीसर निवासी सरजीत सिंह पुत्र रामस्वरूप पूनिया से हुई। युवक ने उससे दोस्ती का हाथ बढ़ाया। दोनों साथ-साथ घूमने लगे।
आरोपी युवक उसे मण्डोर गार्डन ले जाता, जहां शादी का झांसा देकर उससे छेड़छाड़ करता था। आरोप है कि युवक ने उसके साथ जबरन अप्राकृतिक संबंध बनाए। इसके बाद गत 12 जनवरी को युवती अपने कमरे में बैठी थी। तब आरोपी वहां आया और जेब से सिन्दूर निकालकर उसकी मांग में लगा दिया। उसे पत्नी मानकर झांसे में लिया और दुष्कर्म किया।
जोधपुर
शहर व आस-पास के क्षेत्रों में मकान तथा प्रतिष्ठानों की सुरक्षा तो पहले से ही राम-भरोसे चल रही है, लेकिन अब पुलिस कमिश्नर कार्यालय भी चोरों से सुरक्षित नहीं रहा है। कार्यालय से कांस्टेबल से हैड कांस्टेबल पदोन्नति परीक्षा की एक फाइल किसी ने चुरा ली। विभागीय जांच के बाद सरदारपुरा थाने में अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कराया गया है।
जोधपुर में पुलिस कमिश्नर का ऑफिस भी नहीं सुरक्षित, पदोन्नति परीक्षा की फाइल हुई चोरी
पुलिस के अनुसार वर्ष 2014-15 के लिए कांस्टेबल से हैड कांस्टेबल की तकनीकी पोस्ट के लिए गत सितम्बर में पदोन्नति परीक्षा हुई थी। कार्यालय के वरिष्ठ गणपत सिंह के चार्ज में पदोन्नति संबंधी पत्रावली थी। जिसमें पदोन्नति की विज्ञप्ति से लेकर आवेदनकर्ताओं के सभी आवेदन पत्र तथा अन्य संबंधित दस्तावेज थे। गत 22 सितम्बर को हैड कांस्टेबल के लिए लिखित परीक्षा और फिर पुलिस लाइन में ही आउट डोर हुआ। उस समय पत्रावली वहां टेबल पर थी। दूसरे दिन यानि 23 सितम्बर को भी पत्रावली मौजूद थी।
26 सितम्बर को किसी कार्यवश पत्रावली की आवश्यकता हुई, लेकिन फाइल नहीं मिली। कार्यालय में काफी तलाशी के बाद भी पत्रावली का कोई पता नहीं लग पाया। कार्यालय के संस्थापन प्रभारी अरविंद शर्मा ने आला अधिकारियों को अवगत कराया। सहायक पुलिस आयुक्त भगवत सिंह ने मामले की जांच की। तब पता लगा कि किसी ने यह फाइल कार्यालय से चुरा ली है। पुलिस को विभाग के किसी जवान पर चोरी का संदेह है। अरविंद शर्मा की तरफ से पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया है।
इस्लामाबाद।PAK एयरफोर्स का फाइटर प्लेन हुआ क्रेश, ट्रेनिंग के लिए भरी थी उड़ान
पाकिस्तान की वायुसेना का एक मिराज विमान कराची की मुदार्रफ कॉलोनी के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गया। कराची के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने विमान दुर्घटना की पुष्टि की है।
वायुसेना के स्क्वाडर्न लीडर बकीर अली ने बताया कि विमान मसरार वायु सैनिक अड्डे से रवाना हुआ था और वह प्रशिक्षण उड़ान पर था। विमान दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारणों की जांच की जा रही है
शिक्षक भर्ती 2012 व 13 सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर जताई ख़ुशी , दीवाली की तरह मनाया जश्न
जिला परिषदों द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती 2012 व 13 में चयनित शिक्षकों के लिए
मंगलवार का दिन दीवाली से कम नही था ।
जिला शिक्षक संघर्ष समिति 2012-13 के मीडिया प्रवक्ता कैलाश गर्ग रातड़ी ने
बताया कि शिक्षक भर्ती में चयनित प्रदेश के 40000 शिक्षकों को आर टेट पर
माननीय सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का इंतजार था । हालाँकि इस याचिका पर
सुनवाई करीब 2 माह पहले पूरी हो गई थी, तथा फैसला सुरक्षित रखा गया था ।
बहुप्रतीक्षित फैसले की आखिरी समय ज्योंही फैसला विज्ञप्ति के अनुसार सुनाया
गया, अभ्यर्थियों में ख़ुशी की लहर दौड़ गई । कई शिक्षक साथी एक दूसरे को फोन पर
बधाई देते नजर आये तो कुछ एक दूसरे को मुँह मीठा करवाकर पटाखे फोड़कर ख़ुशी का
इजहार किया ।
गौरतलब है कि वर्ष 2011 में आयोजित आरटेट में राज्य सरकार की और से आरक्षित
वर्ग के साथ साथ महिलाओं को भी अतिरिक्त छूट दी गई थी । इस मसले को लेकर विकास
अग्रवाल बनाम राज्य सरकार की याचिका में आरटेट में छूट को लेकर चुनोती दी गई ।
अंततः फैसला विज्ञप्ति के अनुसार आया ।
संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष सुमेरमल सुखाङिया ने बताया की
फैसला नही आने के कारण शिक्षक भर्ती 2012 में चयनित शिक्षको का स्थायीकरण नही
किया जा रहा था । अब फैसला आने के बाद इन शिक्षको को स्थायीकरण के साथ साथ
अन्य सेवा परिलाभ भी मिलेंगे वहीँ 2013 शिक्षक भर्ती में आरटेट में साठ
प्रतिशत से कम चयनित शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर भी आस बंधी है ।
जिलाध्यक्ष बाडमेर
सुमेरमल सुखाङिया
On 18 Oct 2016 17:04, "sumer mal" <sumesmr@gmail.com> wrote:
> सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर जताई ख़ुशी , दीवाली की तरह मनाया जश्न
>
> जिला परिषदों द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती 2012 व 13 में चयनित शिक्षकों के
> लिए मंगलवार का दिन दीवाली से कम नही था ।
> जिला शिक्षक संघर्ष समिति 2012-13 के मीडिया प्रवक्ता कैलाश गर्ग रातड़ी ने
> बताया कि शिक्षक भर्ती में चयनित प्रदेश के 40000 शिक्षकों को आर टेट पर
> माननीय सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का इंतजार था । हालाँकि इस याचिका पर
> सुनवाई करीब 2 माह पहले पूरी हो गई थी, तथा फैसला सुरक्षित रखा गया था ।
> बहुप्रतीक्षित फैसले की आखिरी समय ज्योंही फैसला विज्ञप्ति के अनुसार सुनाया
> गया, अभ्यर्थियों में ख़ुशी की लहर दौड़ गई । कई शिक्षक साथी एक दूसरे को फोन पर
> बधाई देते नजर आये तो कुछ एक दूसरे को मुँह मीठा करवाकर पटाखे फोड़कर ख़ुशी का
> इजहार किया ।
> गौरतलब है कि वर्ष 2011 में आयोजित आरटेट में राज्य सरकार की और से आरक्षित
> वर्ग के साथ साथ महिलाओं को भी अतिरिक्त छूट दी गई थी । इस मसले को लेकर विकास
> अग्रवाल बनाम राज्य सरकार की याचिका में आरटेट में छूट को लेकर चुनोती दी गई ।
> अंततः फैसला विज्ञप्ति के अनुसार आया ।
>
> संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष सुमेरमल सुखाङिया ने बताया की
> फैसला नही आने के कारण शिक्षक भर्ती 2012 में चयनित शिक्षको का स्थायीकरण नही
> किया जा रहा था । अब फैसला आने के बाद इन शिक्षको को स्थायीकरण के साथ साथ
> अन्य सेवा परिलाभ भी मिलेंगे वहीँ 2013 शिक्षक भर्ती में आरटेट में साठ
> प्रतिशत से कम चयनित शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर भी आस बंधी है ।
>
> जिलाध्यक्ष सुमेरमल सुखाङिया
विशेष स्वच्छ नगर अभियान जोगियों की दड़ी में आयोजितबाड़मेर,बचपन से ही बच्चों को स्वच्छता के संस्कार दे माताऐं-ढिढवाल
बाड़मेर, 18 अक्टूबर। बाड़मेर सामाजिक सरोकार एवं नवाचार के प्रतीक ग्रुप फोर पीपुल्स बाड़मेर द्वारा जिला प्रशासन और नगर परिषद बाड़मेर के तत्वाधान में धारा संस्थान, महिला मण्डल बाड़मेर आगोर, कृष्णा संस्थान और किरण सेवा संस्थान के सहयोग से जोगियों की दड़ी रामदेव नगर में विशेष स्वच्छता नगर अभियान “आच्छो बाढाणों“ के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन नगर परिषद के अधिशाषी अभियन्ता ओम प्रकाश ढिढवाल के मुख्य अतिथ्य, महेश पनपालिया, आदिल भाई, रमेशसिंह ईन्दा, दौलत दैथा तथा पार्षद सुआदेवी के विशिष्ठ अतिथ्य में आयोजित किया गया।
जागरूकता कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए ओम प्रकाश ढिढवाल ने कहा कि कच्ची बस्तीयों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता कार्यक्रमों की अधिक आवश्यकता है। पण्डाल मंे उपस्थित सैकड़ों महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता अपनाकर हम अस्सी फीसदी बीमारियों को रोक सकतें है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक परिवार स्वच्छता से जुड़े। उन्होंने कहा कि हम अपने शरीर और घर की स्वस्थ सुन्दर रख सकतें है तो अपने गली मौहले को क्यों नहीं। कार्यक्रम सयोजक चन्दनसिंह भाटी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मासूम बच्चों को स्वस्थ वातावरण देने के लिए स्वच्छता का जो सपना देखा है वो हमारे सामुहिक प्रयासों से ही सम्भव है। महेश पनपालिया ने कहा कि शरीर की सुन्दरता साफ सुथरा रहने से जैसे बढती है। हमारे गली मौहल्लों की सुन्दरता भी स्वच्छता से बढेगी। रमेशसिंह इन्दा ने कहा कि हमें पोलिथीन के उपयोग को पूर्ण रूप से बन्द कर कागज या कपड़े की थैली का प्रयोग करना होगा। आदिल भाई ने कहा कि बच्चों को बचपन से ही स्वच्छता के संस्कार दिए जाने चाहिए। उन्होंने अभिभावकों से कहा कि आपका बच्चा सभ्य समाज का हिस्सा बने यह आपकी जिम्मेदारी है।
इस अवसर पर पार्षद सुआदेवी, मुलाराम, राजाराम, दौलत दैथा, सोनाराम, आसाराम, नारायण गिरी, आदिल खां, ठाकराराम मेघवाल, ओमप्रकाश सहित सैकड़ों महिलाएंे, पुरूष उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान लोक कलाकार जमाल खां ने लोक गीतों पर आधारित ”स्वच्छता सन्देश गीतों की शान घर” प्रस्तुतियां देकर वाह वाही लूटी। कार्यक्रम का संचालन स्वरूपसिंह भाटी ने किया।
-0-
विशेष स्वच्छता नगर अभियान
बुधवार को नेहरू नगर में जागरूकता शिविर
बाड़मेर, 18 अक्टूबर। ग्रुप फोर पीपुल्स बाड़मेर द्वारा नगर परिषद के तत्वधान में विशेष स्वच्छता नगर अभियान के तहत बुधवार को नेहरू नगर में रामदेव मन्दिर लौहार बस्ती में जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा।
आयुक्त श्रवण विश्नोई ने बताया कि नेहरू नगर में भील बस्ती और लौहार बस्ती में जागरूकता शिविर का आयोेजन किया जाएगा।
नेग में 51 हजार नहीं दिए तो मार्केट में उतारे किन्नरों ने कपड़े, उसके बाद हुआ ये
इंदौर।एक सुपर मार्केट की ओपनिंग में नेग लेने पहुंचे किन्नरों ने विवाद के बाद जमकर पत्थर बरसाए और मारपीट भी की। मारपीट के बाद किन्नरों की भीड़ ने थाने पर भी कब्जा जमा लिया। मार्केट संचालक की रिपोर्ट पर पुलिस ने छह किन्नरों को हिरासत में लिया है।
- स्नेहलतागंज के रघुवंशी अपार्टमेंट में एक सुपर मार्केट शुरू हुआ है। मार्केट की ओपनिंग के समारोह में काफी गेस्ट मौजूद थे।
- इसी बीच किन्नरों का एक समूह वहां पहुंचा। समूह में 15 -20 किन्नर शामिल थे। बधाई के बाद इन्होंने मार्केट के संचालक से नई दुकान और दिवाली का नेग मांगा।
- मार्केट के संचालक संजय शाह ने जब उन्हें नेग के रूप में 11 सौ रुपए दिए तो किन्नरों ने अनाप-शनाप बकना शुरू कर दिया है।
- किन्नरों ने संजय द्वारा दिए गए पैसे फेंक दिए। वे उससे 51 हजार रुपए का नेग लेने पर अड़े हुए थे। उसके द्वारा इंकार करने पर उन्होंने अभद्रता शुरू कर दी।
- कुछ किन्नर ने वहीं अपने कपडे़ उतार दिए, जबकि कुछ किन्नर गाली-गलौज पर उत्तर आए। विवाद बढ़ता देख बिल्डिंग और आस-पास के लोगों ने जब उन्हें समझाने की कोशिश की तो वे हाथापाई पर उतर आए और मारपीट करने लगे।
- इसी बीच किन्नरों के कुछ और साथी भी वहां पहुंच गए। इन्होंने वहां मौजूद लोगों से मारपीट की और बाद में पत्थरबाजी करते हुए मौके से चले गए। इसमें राघवेंद्र रघुवंशी और राजू जांगिड सहित कुछ और लोगों को चोट आई।
- घटना के बाद बिल्डिंग के रहवासी और कॉलोनी के लोग थाने पहुंचे। पुलिस ने सभी घायलों को मेडिकल के लिए अस्पताल भिजवाया।
- दुकानदारों का आरोप था कि दो साल पहले भी नेग मांगने को लेकर किन्नर मारपीट कर चुके हैं। उधर, किन्नरों ने आरोप लगाया कि दुकानदारों ने लाठी और पत्थरों से वार किया है।
- सीएसपी प्रभा चौहान ने बताया कि दोनों पक्षों ने अपनी अपनी शिकायत दर्ज कराई है। जांच के आधार पर अभी छह किन्नरों को हिरासत में लिया गया है। दोषी पाए जाने पर और भी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
दोस्तों के साथ बहन का ही रेप कर डाला इस दरिंदे ने, फिर हाथ पांव बांध नहर में फेंका
श्रीविजयनगर-गंगानगर। एक विवाहिता के साथ उसके भाई ने दो अन्य के साथ मिलकर सामूहिक दुष्कर्म के बाद हाथ पैर बांधकर नहर में फेंक दिया। बकरी चराने वाले एक व्यक्ति ने उसे देखा और आस-पास के लोगों को बुलाकर तैराक की मदद से बाहर निकाला। यह है पूरा मामला....
- मामला सुखचैनपुरा गांव का है। जहां गैंगरेप किया गया।
- इसके बाद दरिंदों ने युवती को गांव सुखचैनपुरा के पास ही अनूपगढ़ मुख्य शाखा नहर में फेंक दिया।
- पुलिस सूचना के बाद तुरंत मौके पर पंहुची और उसे अस्पताल में भर्ती करवाया।
- युवती के बयान के आधार पर दुष्कर्म और हत्या के प्रयास के आरोप में तीन जनों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
- इसकी जांच रायसिंह नगर डिप्टी एसपी आनंद प्रकाश स्वामी को सौंपी गई है।
- युवती करीब दो घंटे तक नहर में रही। इसके बाद उसे निकाल लिया गया।
यह है पूरा घटनाक्रम, जो युवती ने पुलिस को बताया
- पुलिस को दिए बयानों के अनुसार युवती को उसी के गांव की बिरादरी के ही किसी व्यक्ति ने गोद लिया था।
- गोद लेने के बाद उसे बेटी मानकर कन्या दान कर अनूपगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी कर दी।
- जेठ के घर में कलह से परेशान होकर पीड़िता के पति ने उसे कुछ समय अपनी बहन के पास भटिंडा जाने की बात कही और माहौल शांत हाेने पर वापस लाना तय किया।
- सोमवार को वह अपने भाई के साथ सुबह 11 बजे अपने ससुराल से रवाना हुई।
- भाई ने बाइक मोड़ ली और बाइक घर छोड़कर शाम की ट्रेन से भटिंडा जाने का बहाना बनाया।
- गांव के पास जाने पर उसने फोन कर अर्जुन सांसी और एक अन्य व्यक्ति को बुलाया।
- तीनों ने उसे बाइक पर बीच में बैठा लिया और बाइक वापस कच्चे रास्ते की तरफ मोड़ दी।
फिर जो हुआ, वैसा कोई सोच भी नहीं सकता
- अनूपगढ़ शाखा के पटड़े पर दो किमी चलाने के बाद बाइक रोकी और चुन्नी से मुंह बांधकर झाड़ियों में बारी-बारी से तीनों ने दुष्कर्म किया।
- इसके बाद दोनों हाथों को पीछे पैरों से बांधकर नहर में फेंक दिया।
- पुलिस ने पीड़िता के बयान लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बकरी चराने वाले की वजह से बची जान
- बकरी चराने वाले सोहनलाल को एक महिला नहर में तैरती और मदद के लिए चिल्लाती दिखाई दी।
- सोहनलाल ने आस-पास की ढाणियों के लोगों को इकट्ठा किया, लेकिन 2300 क्यूसेक जल प्रवाह के बीच किसी की भी हिम्मत नहर में उतरने की नहीं हुई। रस्से आदि लाए गए।
- तैराक दानाराम को तुरंत बुलाया गया, लेकिन तब तक महिला बहते हुए एक किमी आगे चुकी थी।
- दानाराम सांसी ने रस्से की मदद से 22 वर्षीय महिला को नहर से निकाला।
- उसके दानों हाथ पैरों से चुन्नी से बांधे हुए थे।
- पुलिस मौके पर पंहुची और युवती को अस्पताल पहुंचाया गया।
- युवती होश में थी, लेकिन सर्दी के कारण तबीयत बेहद खराब हो गई थी।
2 कार में 3 लड़कों के साथ थीं 4 Girls, पुलिस ने पकड़ा तो सामने आई ये कहानी
पुष्कर।राजस्थान के पुष्कर में 4 लड़कियों को 3 लड़कों के साथ संदिग्ध हालत में पकड़ा गया है। पुलिस ने जब इन लोगों को पकड़ा तो वे कार में संदिग्ध अवस्था में थीं। पुलिस को देह व्यापार के लिए इनके यहां आने की सूचना थी। सूचना के आधार पर देर रात बूढ़ा पुष्कर बाईपास मार्ग पर दो लग्जरी कारों में सवार इन लोगों को संदिग्ध अवस्था में धर-दबोचा। फिर क्या-क्या हुआ...
- पुलिस के मुताबिक चारों लड़कियों को होटलों में सप्लाई करने के लिए लाया गया था।
- पुलिस ने सातों को गिरफ्तार कर उनकी दोनों कार जब्त कर ली है।
- बूढ़ा पुष्कर बाईपास मार्ग पर खड़ी इन दोनों लग्जरी कारों की तलाशी के दौरान आरोपियों से पूछताछ की गई।
- इनमें से एक भी पुलिस को संतोषजनक जवाब नहीं दे पाई।
दिल्ली-कोलकाता की रहने वाली हैं लड़कियां
- गिरफ्तार की गई लड़कियों में एक दिल्ली की रहने वाली है।
- जबकि दो लड़कियां पश्चिम बंगाल की हैं। इनके अलावा एक लड़की नागौर के परबतसर की है।
- दो युवक पुष्कर के हैं। इनमें एक अधेड़ व्यक्ति है वो भी परबतसर का रहने वाला है।
- फिलहाल पुलिस से पूछताछ में लड़कियां यह नहीं बता पाई हैं कि इन लड़कों से उनके क्या संबंध हैं।
इन्हें किया गिरफ्तार- पुष्कर निवासी पिंटू उर्फ महेंद्र नाथ, इमरान मोहम्मद, परबतसर निवासी राजेंद्र माली को गिरफ्तार किया गया है।
- इसके अलावा दिल्ली, कोलकाता और परबतसर, नागौर निवासी चार लड़कियों को भी हिरासत में लिया गया।
- प्रारंभिक पूछताछ में सामने आ रहा है कि परबतसर की रहने वाली लड़की और वहीं का अधेड़ व्यक्ति दलाल की भूमिका में काम करते हैं।
पति को छोड़ प्रेमी के साथ रह रही थी गर्लफ्रेंड, प्रेग्नेंट हुई तो किया ऐसा हाल
सिरसा (हरियाणा). हरियाणा के सिरसा में एक किसान के खेत से मिली प्रेग्नेंट महिला की लाश बरामद होने के मामले को पुलिस ने दूसरे दिन ही सुलझा लिया है। हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि मामले शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि लव- अफेयर के चलते 25 साल की महिला की हत्या की गई है। कुत्तों ने खोदकर निकाली महिला की लाश....
- सुशील मजदूरों को कटाई के लिए ग्वार की फसल दिखाने के लिए रविवार सुबह अपने खेत में लेकर जा रहा था।
- रास्ते में पड़ने वाले जमींदार दानाराम के खेत में खड़ी नरमा की फसल के बीचों बीच बनी पगडंडी से जब वे गुजर रहे थे। उसी समय उन्हें बदबू आई।
- इतनी भयानक बदबू आने का कारण जानने के लिए उन्होंने इधर उधर नरमा में देखा तो उन्हें कुत्ते दिखाई दिए। उन्होंने गड्ढा खोद रखा था।
- सुशील और उसके साथ आए मजदूर जब गड्ढे के पास गए तो वे डर गए। गड्ढे में से एक हाथ निकला हुआ था।
- उन्होंने तुरंत इसकी सूचना गांव के सरपंच और खेत मालिक को दी। बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए और पुलिस का इंतजार करने लगे।
पीछा छुड़ाने के लिए प्रेमी ने किया था मर्डर
- पुलिस ने मामले शुरुआती पड़ताल की तो पता चला कि खेत मालिक का बेटा यहां नहीं बल्कि पहले से शादीशुदा महिला के साथ प्रेम-प्रसंग के चलते डबवाली में रहता है।
- पुलिस युवक के घर डबवाली पहुंची लेकिन दोनों वहां नहीं थे। बाद में पुलिस ने खेत मालिक के बेटे जगतपाल को पकड़ लिया।
- सख्ती से पूछताछ की तो खुलासा हो गया। पुलिस पूछताछ में हत्यारोपी जगतपाल ने बताया कि उसका और पंजाब में शादीशुदा महिला अमृत कौर के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था।
- तीन बच्चों की मां अमृत कौर अपने पति को छोड़कर प्रेमी जगतपाल के साथ डबवाली में ही रहने लगी। इस दौरान वह प्रेग्नेंट हो गई तो उसने शादी के लिए जगतपाल पर दबाव बनाना शुरू कर दिया।
- जगतपाल ने पुलिस के सामने स्वीकार किया कि वह 28 सितंबर को अमृत कौर को अपने गांव में खेत दिखाने के बहाने ले आया।
- यहां उसने मुंह पर कपड़ा बांधकर ईंट मार कर हत्या कर दी। चेहरा पहचान न हो, इसलिए मुंह पर भी ईंटों से वार किए और शव गड्ढे में दबा दिया।
- थाना प्रभारी दले राम ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अब उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा ताकि घटना की बारीकी से जांच की जा सके।