बुधवार, 19 अक्टूबर 2016

चूरू अवैध शराब से भरा ट्रक जप्त

चूरू अवैध शराब से भरा ट्रक जप्त

थानाधिकारी पुलिस थाना रतनगढ श्री अरविन्दकुमार ब्प्मय श्री हरफूलसिंह भ्ब्56, श्री सुरेश कुमार भ्ब्2028, श्री अजीतपाल थ्ब्1049, श्री रामचन्द्र कानि. 265, श्री लेखराम थ्ब् 466, श्री अशोक कुमार थ्ब्174, व ड्राईवर श्रीओमप्रकाश न. 866 द्वारा वक्त 4.15 च्ड पर संगम चैराहा पहुंचकर नाकाबन्दी शुरू की गई। दौराने नाकाबन्दी वक्त 4.35 च्डपर सरदारशहर की तरफ से एक ट्रक 10 चक्का आता हुआ दिखाई दिया, ड्राईवर नाकाबन्दी एवं पुलिस पार्टी को देखकर करीब 50 मीटर दूर ही ट्रक को रोक कर पश्चिम दिशा में एवं कन्डेक्टर पूर्वी दिशा में भागने लगा। जिन पर संदेह होने पर एक की तरफ थानाधिकारी मय मुलाजमान अजीतपाल थ्ब् एवं दूसरे की तरफ अशोक कुमार थ्ब्174 को पिछे दौडाया किन्तु दोनों ही झाडियों की आड़ लेकर भागने में सफल रहे जिस पर उक्त ट्रक को साईड में करवाया जाकर ट्रक 10 चक्का नम्बर च्ठ13।त्1424 था जिस पर तीरपाल बन्धा हुआ था। रस्सों को जाप्ते की मदद से खुलवाया जाकर तीरपाल को उतरवाया एवं चैक किया तो ट्रक के अन्दर निले कार्टुन भरे हुए थे जिनमें से शराब की बु आ रही थी एवं कार्टुनों पर त्व्ल्।स् ैज्ल्स्म् च्त्म्डप्न्ड ॅभ्प्ैज्ञल् लिखा हुआ था। जिसको हमराही जाप्ते को चैक करवाया एवं सुंघाया तो शराब भरी होना बताया । ट्रक के ड्राईवर एवं कन्डेक्टर पुलिस पार्टी को देखकर भागे हैं ट्रक में अवैध शराब भारी मात्रा में भरी हुई है इससे स्पष्ट है कि ड्राईवर एवं कन्डेक्टर के पास इतनी भारी मात्रा में शराब अपने कब्जे में रखने एवं परिवहन करने का कोई लाईसेंस एवं परमीट नहीं है। सभी कार्टनों को पु.नि ने मय जाप्ता की सहायता से सभी कार्टनों को ट्रक से निचे उतारकर गिना गया तो कुल 655 कार्टुन पाये गये। सभी कार्टन निले रंग के हैं जिनको चैक किया तो त्व्ल्।स् ैज्ल्स्म् च्त्म्डप्न्ड ॅभ्प्ैज्ञल् लिखा हुआ था । सभी कार्टुनों को खोलकर देखा गया तो प्रत्येक कार्टुन में 12-12 कांच की बोतल शराब से भरी हुई थी। उक्त ट्रक 10 चक्का को व उक्त ट्रक 10 चक्का को व उक्त ट्रक पर रखे तिरपाल व रस्सा को जरिये फर्द बतौर वजह सबुत कब्जा पुलिस में लिया जाकर जप्त किया गया । ट्रक की केबिन को चैक किया तो एक काला रंग की फायल जिसमें उक्त ट्रक की त्ब्मिली त्ब् संजीव कुमारैध्व्सतपाल निवासी वार्ड नम्बर 16 हाउस नम्बर 457 तहसील सुनम जिला संगरूर के नाम से हैं। त्ब्में अंकित चैसिस नम्बर ट्रक पर अंकित चेचिस नम्बर से मिलान हुए है। त्ब्में इंजन नम्बर 02080क्62670516हैं व रजिस्ट्रेशन नम्बर च्ठ13।त्1424अंकित है । अतः ट्रक की त्ब्को बतौर वजह सबुत जप्त किया गया । फर्द पर मु. न. 302ध्16 धारा 19ध्54ए 54क म्ग्. ।ब्ज् में दर्ज कर अनुसंधान थानाधिकारी पुलिस थाना हमीरवास के द्वारा प्रारम्भ किया गया। जप्तषुदा शराब की अनुमानित कीमत 23 लाख 58 हजार रूपये है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें