उपनिरीक्षक व दलाल को जेल भेजा
सुजानगढ़ में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने मंथली रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार जिला परिवहन कार्यालय के उपनिरीक्षक करणाराम बिस्सु व दलाल विजेन्द्रसिंह को मंगलवार को विशिष्ट न्यायालय में मजिस्टे्रट अरुण अग्रवाल के समक्ष पेश किया। जहां से दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। एसीबी के एएसपी पर्वतसिंह ने बताया कि करणाराम के सुजानगढ़ स्थित घर की तलाशी में कोई खास बरामद नहीं हुआ। उन्होंने यह भी बताया कि पूछताछ के बाद तीनो गार्ड ओमसिंह, रामकुमार, चौथाराम को छोड़ दिया गया। गौरतलब रहे कि सरदारशहर के भोजासर निवासी राजकुमार के दो डम्परों के ओवरलोडिंग के चालान न काटने की एवज में आठ हजार रुपए की मंथली बंधी लेते समय दोनों को एसीबी की बीकानेर की टीम ने सोमवार शाम गिरफ्तार किया था।
रिपोर्ट भेजी फिर भी निलम्बित नहींजिला परिवहन अधिकारी देवेन्द्र सुण्डा का कहना है कि आरोपी उप निरीक्षक को अभी निलम्बि नहीं किया है। उसकी गिरफ्तारी की अधिकृत सूचना हमने सीकर स्थित प्रादेशिक परिवहन कार्यालय को दे दी है।
सुजानगढ़ में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने मंथली रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार जिला परिवहन कार्यालय के उपनिरीक्षक करणाराम बिस्सु व दलाल विजेन्द्रसिंह को मंगलवार को विशिष्ट न्यायालय में मजिस्टे्रट अरुण अग्रवाल के समक्ष पेश किया। जहां से दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। एसीबी के एएसपी पर्वतसिंह ने बताया कि करणाराम के सुजानगढ़ स्थित घर की तलाशी में कोई खास बरामद नहीं हुआ। उन्होंने यह भी बताया कि पूछताछ के बाद तीनो गार्ड ओमसिंह, रामकुमार, चौथाराम को छोड़ दिया गया। गौरतलब रहे कि सरदारशहर के भोजासर निवासी राजकुमार के दो डम्परों के ओवरलोडिंग के चालान न काटने की एवज में आठ हजार रुपए की मंथली बंधी लेते समय दोनों को एसीबी की बीकानेर की टीम ने सोमवार शाम गिरफ्तार किया था।
रिपोर्ट भेजी फिर भी निलम्बित नहींजिला परिवहन अधिकारी देवेन्द्र सुण्डा का कहना है कि आरोपी उप निरीक्षक को अभी निलम्बि नहीं किया है। उसकी गिरफ्तारी की अधिकृत सूचना हमने सीकर स्थित प्रादेशिक परिवहन कार्यालय को दे दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें